X

सपने में गुलाब का फूल देखना Sapne me gulab ka phool dekhna(Sapne mein gulab ke phool dekhna)

नमस्कार दोस्तों sapnemein.com ब्लॉग में आपका स्वागत है । आज हम इस पोस्ट में सपने में गुलाब का फूल देखना, सपने के बारे में बात करेंगे की Sapne me gulab ka phool dekhna kaisa hota hai, दोस्तो जरूरी नहीं की सुंदर दिखने वाले सपने का अर्थ सुंदर ही हो । कई बार इतने सुंदर सपने आते है की हम उस सपने का अर्थ जाने बिना ही उसे शुभ मान लेते है । गुलाब के फूल को कौन नहीं जानता है । गुलाब के फूल का नाम लेते है हमे गुलाब के फूल की आकर्ति के साथ-साथ उसकी गंध भी याद आती है । गुलाब का सभी फूलों मे सबसे प्यारा फूल माना जाता है गुलाब के फूल को फूलों का राजा कहा जाता है । गुलाब के फूल को प्यार की निशानी माना जाता है । जब कोई प्रेमिका या प्रेमी अपने प्यार का इजहार करने के लिए गुलाब का फूल काम में लेते है । ऐसा माना जाता है की अगर आप किसी को गुलाब का फूल भेंट करते है तो सामने वाला चाहकर आपके ऑफर को नहीं ठुकराएगा

साधारण अर्थ में सपने में गुलाब का फूल देखना शुभ संकेत माना जाता है जबकि कई स्थिति में सपने में गुलाब का फूल देखना अशुभ संकेत भी माना जाता है । जैसे मुझाए हुए गुलाब के फूल या सूखे हुए गुलाब के फूल , कांटे लगे हुए गुलाब के फूल । दोस्तों हमे सपने में गुलाब का फूल देखने से संबन्धित कई प्रकार के सपने देखने को मिलते है । जैस सपने में लाल गुलाब का फूल देखना, सपने में पीला गुयाल्ब का फूल देखना, गुलाब का गुल्दस्ता देखना, गुलाब के फूल के कांटे देखना, सफ़ेद गुलाब का फूल देखना, बहुत सारे गुलाब, गुलाब के फूल तोड़ना, गुलाब के फूल का पौधा, गुलाब के फूल का पेड़ देखना इस प्रकार बहुत सारे सपने गुलाब के फूल से संबन्धित देखने को मिलते है । तो चलिये दोस्तों एक-एक सपने को विस्तार से जानते है –

सपने में गुलाब का फूल देखना Sapne me gulab ka phool dekhna

दोस्तों सपने में अगर आपको गुलाब का फूल दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है साधारण अर्थ में ये सपना मान-समान व कार्यक्षेत्र में बढ़ोतरी का संकेत देता है । जिस प्रकार गुलाब के फूल की खुशबू को आप हजारों फूलों की खुशबू के बीच पहचान लेते है और आपको जिस प्रकार गुलाब का फूल आकर्षित करता है उसी प्रकार आने वाले दिनों में आप भी कुछ ऐसा काम करने वाले है । जिसके कारण लोग आपकी तरफ आकर्षित होंगे और आपके साथ कुछ बात करने की कौशिश करेगे । आने वाले दिनों में आप ऐसा कार्य करने वाले है जो सार्वजनिक होगा । जिससे आपका और आपके खानदान का पूरे समाज और गाँव में नाम रोसन होगा ।

अगर निर्दयी या सनकी इंसान सपने में अपने हाथ में गुलाब का फूल लिए हुए दिखाई देता है तो ये सपना उसके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है , इस सपने के बाद उसके जीवन में सकारात्मक बदलाव होंगे , उससे पहले बात-बात पर गुस्सा आता था । या पहले वो निर्दयी इंसान था तो आने वाले दिनों में उसके मन में भी कोमल गुलाब की पंखुड़ियों की तरह कोमल और दया के भाव भर जाएँगे । जिससे वह एक दयालु और कोमल ह्रदय वाला इंसान बन जाएगा । जिससे आने वाले दिनों में आंतरिक और आध्यात्मिक शांती की अनुभूती होगी ।

अगर कोई राजनीति से जुड़ा हुआ इंसान सपने में खुद के हाथ में उलब के फूल लिए हुए दिखाई देते है तो ये सपना उसके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में उसे राजनीति के क्षेत्र में खूब तरक्की मिलने वाली है । सपने में अपने हाथ में गुलाब के फूल लिए हुए देखना प्रेम संबंध को भी दर्शाता है ।

यदि आप एक अविवाहित इंसान सपने में देखता है की उसके हाथ में बहुत सारे गुलाब के फूल है तो ये सपना प्रेम

या लगाव को संबोधित करता है , की आने वाले दिनों में आपको किसी के साथ दिल से लगाव हो सकता है। वो लगाव किसी इंसान से ही जरूरी नहीं है । वो लगाव अपने करियर को लेकर भी हो सकता है ,या वो लगाव देश प्रेम के जज्बे को लेकर भी हो सकता है । कहने का अर्थ की आने वाले दिनों में आप किसी कार्य में पूर्ण समाहित होकर कार्य करने वाले हो । आप खुद को उस कार्य में पूर्ण रूप से स्मर्पित करने वाले हो । अगर आप पहले से किसी रोजगार में लगे हुए है और आपको सपने में गुलाब के फूल दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शादी का संकेत देता है की जल्द ही आप शादी करने वाले है ।

सपने में गुलाब का पौधा लगाना Sapne me gualab ka paudha dekhna

अगर आप आने वाले दिनों में किसी नए कार्य का स्टार्ट उप करने जा रहे है उस दौरान सपने में आपको एक गुलाब का पौधा दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ समय के संकेत को दर्शाता है । ये सपना इस बात को दर्शाता है की आपके लिए नए बिजनेस के लिए ये सबसे अच्छा समय है । अगर आप अभी कुछ नया कार्य शुरू करते है तो आने वाले समय में आपको इसी कार्ये से आपको खूब सारा धन मिलेगा । इसके अलावा ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आप एक रोजगार का ऐसा साधन चुनने वाले है जो आगे चलकर आपको खूब सारा धन देगा।

सपने में बहुत सारे गुलाब के फूल देखना Sapne me bahut sare gualb ke phool dekhna

आपको सपने में बहुत सारे गुलाब के फूल दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका भाग्य जागने वाला है । जिसके चलते आप कठीन से कठीन कार्य को भी आसानी से कर पाएंगे ।

अगर आप खुद को अकेला महसूस कर रहे है उस दौरान आपको ये सपना आता है जिसमे आप को ढेर सारे फूल दिखाई देते है तो आने वाले समय में आपको खूब सारे दोस्तों का साथ मिलेगा । आप किसी नौकरी या किसी बड़े बिजनेस की प्लानिंग कर रहे है उस दौरान आपको सपने में बहुत सारे फूल दिखाई देते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके लिए सफलता के द्वार खुलने वाले है ।

सपने में आपको कोई इंसान बहुत सारे फूल एक साथ भेंट कर रहा है तो ये सपना मित्रों से मिलने वाली सहाता को दर्शाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको बहुर सारे मित्रों का सहयोग मिलेगा । जिनमे से आपको एक ऐसा मित्र मिलेगा जो आपको सफलता के उस शिखर पर लेकर जाएगा । जहां पर आपको खूब मानसम्मान और इज्जत्त मिलेगी ।

सपने में गुलाब का फूल गिफ्ट करना Sapne me gualab ke phool se purpose karna

दोस्तों आपने फिल्मों या हर जगह आप प्रेमी या प्रेमिका को एक दूसरे को गुलाब का फूल ही क्यों भेंट करते है और किसी का फूल भेंट क्यो नही करते है। क्योकि गुलाब का फूल प्यार की निशानी मानी जाती है इसलिए हर एक प्यार करने वाला जोड़ा एक दूसरे को गुलाब का फूल देकर अपने प्यार का इजहार करता है । स्व्पन विज्ञान के औसारे सपने में गुलाब का फूल गिफ्ट करना इस बात का संकेत देता है की की आने वाले समय में आप किसी के प्यार में गिरफ होने वाले है । अगर आप किसी से प्यार करते है और सपने में अपने प्यार को ही गुलाब का फूल भेंट करते हुए नजर आते है तो इसका अर्थ है की आपका साथी आप पर पहले से ज्यादा विसवास करने लग जाएगा ।

इन सपनों को भी जाने ….

सपने में गुलाब का फूल तोड़ना sapne me gulab ke phool todna

आप सपने में खुद को एक बाग में फूल तोड़ते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है , ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में कुछ ऐसे काम होने वाले है जिसकी आपने कभी उम्मीद नहीं की थी ,। जैसे लोटरी निकालना , अचानक से खूब सारा धन मिलना, पिसे कमाने का सीक्रेट हाथ लगना, या आपको कोई ट्रिक हाथ लग सकती है । जिससे आप कम मेहनत से अधिक धन अर्जित कर पाओगे ।

इसके साथ आप सपने में आप खुद को फूल तोड़ते हुए देखते है साथ में आप देखते है की आप फूलों को तोड़कर उनकी खुशबू ले रहे है । तो ये सपना आपके आत्मचित की खुशी को दर्शाता है । की आने वाले दिनों में आपको मन की खुशी मिलने वाली है , आपके मन में पहले से पैदा हुए बुरे विचार खतम हो जाएँगे , और जीतने नकारात्मक विचार खत्तम होकर आपका मन एकदम शुद्ध हो जाएगा । तो दोस्तों इस प्रकार सपने में फूल तोड़ना या सपने में फूल तोड़कर उनकी खुशबू लेना शुभ संकेत को दर्शाता है ।

सपने में मुरझाया हुआ गुलाब का फूल देखना Sapne me sukha gulab ka fool dekhna

दोस्तो सपने में गुलाब का फूल देखना शुभ संकेत माना जाता है लेकिन वही फूल आपको मुरझाया हुआ या सूखा हुआ गुलाब का फूल दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । इस सपने के अनुसार आने वाले समय में आपके जीवन में नकारात्मक समय का आगमन होगा जिसके चलते आपके जीवन में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो जाएगा जिससे आपके जीवन की स्थिति या जीवन की सभी चीजें उलट-पुलट हो जाएगी । आपके विचारों में नकारात्मकता भर जाएगी । जिससे आपके दिमाग में अच्छे विचार आने बंद हो जाएँगे । आप चाहकर भी सकारात्मक विचारों को नहीं सोच पाओगे ।

अगर आपको सपने में गलती से ही मुरझाया हुआ या सूखा हुआ फूल दिखाई देता है तो आपको इस सपने को सिरियस लेना चाहये । इस सपने के बाद आपके मन में आने वाले नकारात्मक विचाओं को कम करने की कौशिश करनी चाहिए ताकी आप सही से सोच सकें और वर्तमान समय में चल रही दुविधा को खत्म कर सके ।

सपने में गुलाब के फूल पर चलना Spane me gulab ke fool par chalna

सपने में आप देखते है की आपके पैरों के नीचे खूब सारे फूल बिछाये गए है। आप एक रास्ते पर चल रहे है वो रास्ता फूलों से भरा हुआ है। आपको सपने में ऐसा लगता है की में एक राजा हूँ। तो दोस्तों ये सपना सांसारिक सुख के आनंद लेने के संकेत को दर्शाता है ,ये सपना बताता है की आप आने वाले समय में सांसारिक मोह माया का जमकर आनंद लेने वाले है। आप जिस चीज की इच्छा करेंगे वो चीज आपके पास हाजिर हो जाएगी। इसके साथ ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप आने वाले समय में अपना ज्यादा से ज्यादा समय काम वासना में बिताएँगे ।

सपने में लाल गुलाब का फूल देखना Sapne me lal gulab ka phool dekhna

दोस्तों हमे पता है की गुलाब के फूल का रंग गुलाबी होता है । जब्की सपने में आप को गुलाब के फूल गुलाबी रंग के दिखाई ना देकर गहरे लाल रंग के दिखाई देते है तो ये सपना प्रेम भाव जागृत करने का संकेत देता है । अगर आपको लाल रंग का गुलाबी फूल दिखाई देता है तो आपको ये समझ जाना चाहिय की आप किसी के प्यार में पड़ चुके है । और आने वाले समय मे आपका प्यार और ज्यादा मजबूत होने वाला है ।

अगर आप पहले से किसी महिला या पुरुष से प्यार करते है उस दौरान आपको सपने में लाल रंग का गुलाब का फूल दिखाई देता है ओ ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपका प्यार सफल हो जाएगा और आप जिस से प्रेम करते है आपकी शादी उसी से होने वाली है । यानी आपका प्रेम-प्यार रिसतेदारी में बदलने वाला है ।

इसके अलावा अगर आप अपने प्रेमी या प्रेमिका को सपने में लाल गुलाब का फूल भेंट कर रहे है तो आने वाले दिनों में जल्द ही उसकी शादी हो जाएगी । और शादी से संबन्धित सभी सपने आसानी से पूर्ण हो जायंगे । तो इस प्रकार सपने में लाल रंग का गुलाब का फूल देखना अती शुभ संकेत देता है ।

सपने मे पीला गुलाब का फूल देखना Sapne mein pila gulab ka phool dekhna

गुलाब का पीला फूल मित्रता से जुड़ा हुआ है । सपने में आपको लाल गुलाबी की जगह पीले रंग का गुलाब का फूल नजर  आता है तो ये सपना आपके लिए कुछ नए दोस्त बनने का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके कई सारे नये दोस्त बनने वाले है ।

 वो आपकी दोस्तों को अच्छी तरह से निभाएंगे । आपके हर काम में आपका साथ देंगे , चाहे खुशी हो या दुख । हर कदम पर आपके साथ कदम मिलकर चलेंगे । अगर हमारा दोस्तो किसी कारणवंश हमसे नाजार हो जाता है । उस दौरान आपको सपने में गुलाब के पिले फूल दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपका रूठा हुआ दोस्त मान जाएगा और आपको पुराने वाला दोस्त फिर से मिल जाएगा ।

अगर आप सपने में किसी को पीला फूल देते है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपका हर प्रस्ताव स्वीकार होने वाला है । आप के साथ कोई समझोता करते है तो वो समझोता आसानी से हो जाएगा । मित्रों इस प्रकार सपने में पीला गुलाब का फूल देखना शुभ संकेत होता है ।  

सपने में फूलों का बाग देखना Sapne me gulab ke fulon ka bagicha dekhna

हर किसी की इच्छा होती है की वो एक ऐसी जगह जाये जहां पर घूमने जाये जहां पर खूब सारे गुलाब के फूल होते है । अगर आप फूलो वाली जगह पर घूमने जाते है तो उस समय आपका मन पूरी तरह से मस्त हो जाएगा । अगर सपने में आपको गुलाब के फूलो से भरा हुआ एक खेत या बगीचा दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की जल्ध ही आप घूमने का प्लान बनाने वाले है , जहां पर आपको आध्यात्मिक खुशी और मानसिक खुशी मिलेगी । लेकिन मानसिक खुशी के लिए आपके कुछ पैसे खर्च हो सकते है ।

सपने में गुलाब के फूल के कांटे देखना Sapne me gualb ke kante dekhna

दोस्तों इस दुनिया में हर जीव पेड़ -पौधे और जानवर को अपनी सुरक्षा के लिए या अपनी जीवन शैली चलाने के लिए कुछ ना कुछ गुण जरूर दिये है । जैसे मनुष्य का जीवन कठीन होता है उसे अपने जीवन में कई काम करने पडते है । इसलिए मनुष्य के हाथ इस प्रकार से बने गए है की हर कठीण से कठीण कम को कर सके । जिस प्रकार इंसान के हाथ होते है उस प्रकार से किसी जीव के हाथ नहीं होते है । आंपने कई छोटे जीव को देखा होता की कई जीव की दौड़ने की क्षमता ज्यादा होती है जिससे वो अपने प्राणों की रक्षा करते है ।

कुछ जीव का रंग घास फूस के पत्तों जैसा होता है । वो जब घास में छूप जाते तो किसी को दिखाई नहीं देते है । इसी प्रकार बहुत से फल वाले पेड़ पर साथ में कांटे लगते है । वो कांटे उस्की सुरक्षा करते है । गुलाब के फूल में भी कांटे होते है । यानी हर खूबसूरत चीज को अपनी सुरक्षा के लिए प्रकर्ती ने कुछ ना कुछ दिया जरूर है । गुलाब के फूल के कांटे गुलाब की सुरक्षा के साथ-साथ गुलाब में पानी का संतुलन बनाए रखते है ।

दोस्तों हमे पता है की फूल सभी को अच्छे लगते है लेकिन कांटे किसी को भी अच्छे नहीं लगते है । सपने में आपको गुलाब के फूल के कांटे दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है , ये सपना इस बात का स्नाकेट देता है की आने वाले समय में आपको अपने जीवन में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है । जिसके चलते आप अगर सफलता के बिलकुल भी नजदीक है तो लमबे समय के लिए एक बार सफलता आपसे दूर चली जाएगी । आप जिस फील्ड में सफलता प्रापती करना चाहते है उस मार्ग में आपको बहुत प्रकार की बाधाओं और अड़चनों का सामना करना पड़ेगा । जिस प्रकार गुलाब में कांटे है उसी प्रकार आने वाला आपका जीवन काँटों से भरा होगा ।

सपने में नीला गुलाब का फूल देखना Sapne me blue rose dekhna

जिस प्रकार आप सपने में नीला रंग देखते है तो यह सपना संकेत करता है कि पहले आपको मेहनत करनी पड़ेगी, यानी आपको मेहनत करने के बाद ही सफलता मिलेगी। इस सपने के बाद आपको ये नहीं करना है की ये सपना तो शुभ संकेत देता है की आब मेरे पास धन आ जाएगा । सबसे बड़ी सच्चाई हिय कर्म  यदि आप किसी एग्जाम की तैयारी कर रहें है या किसी इंटरव्यू की तैयारी कर रहें है तो आपको अपनी तैयारी करते रहना चाहिए, मेहनत करने के बाद आपको सफलता जरूर मिलने वाली हैं। सपने में नीला रंग देखने का एक अर्थ यह भी होता है कि आने वाले समय में आपको आध्यात्मिक मार्गदर्शन मिलने वाला हैं।

दोस्तों अगर सपने में आपको नीले रंग की जगह नीला गुलाब का फूल दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी खूब तरक्की होने वाली है । तरक्की के साथ आपको बड़े-बड़े मान-सम्मान से नवाजा जाने वाला है । तो दोस्तों सपने में गुलाब का नीला फूल देखना शुभ संकेत को दर्शाता है ।

सपने में गुलाब का सफ़ेद फूल देखना Sapne me gulab ka safed fool dekhna

सफ़ेद रंग निर्मलता और आध्यात्मिकता का प्रतीक माना जाता है । और सफ़ेद रंग का गुलाब का फूल पवित्रता और मन की शांती को दर्शाता है । दोस्तों आपने सफ़ेद रंग की कपड़े पहने हुए पुरुष को देखा होगा । हम सभी में से वो अलग ही दिखेगा और उनसे आप दो मिंट बातें करके देखिएगा आपको बहुत कुछ अलग लगेगा। पहली बात तो वो बातों से मेच्योर लगेगा, उनकी बातों से सत्यता छलकेगी।

वो कभी भी आपसे झूठ नहीं बोलेगा , और उसका मन एकदम शांत होगा । आप कभी भी कौशिश करके देख लेना । ये सब सफ़ेद रंग का ही प्रभाव है । बात कर रहे थे सपने की तो सपने में आपको येदी सफ़ेद रंग का गुलाब का फूल दिखाई देता है तो आपको ये सपना झूठ मार्ग से निकालकर सतमार्ग पर ले आयेगा । आपने अपने जीवन में पहले कुछ गलत काम किए है आपको उनके लिए पछतावा होगा ।

आपके अंदर क्रोध का भाव भी खतम हो जाएगा । आप हर काम को शांतीपूर्ण बातचीत से निपटाने में विसवश करने लग जाएँगे । आपके अंदर लोगों के प्रती द्वेष की भावना खत्म हो जाएगी है । हर एक इंसान को अपनी तरह ही आदर्श समझने लग जाएँगे । इस प्रकार आने वाले दिनों में आपके अंदर जितनी भी नकारात्मक चीजें है वो खतम हो जाएगी और आपका मन एकदम साफ हो जाएगा ।

सपने में गुलाब के फूल चढाना Sapne mein gulabi phool chadhana

हमारे हिन्दू धर्म के अंदर फूलों का बड़ा महत्व है । हम जब भी हमारे घर या मंदिर में भगवान की पूजा अर्चना करते है तो पहले हम भगवान के चरणों में अपने हदय रूपी फूल को चढ़ाते है । ताकि भगवान हम पर अपनी करुणा बनाए रखें । और गुलाब के फूलों से हमरे नकारात्मक भाव भी खतम हो जाएँ और हम भगवान में अपना ध्यान लगातार केंदत्रित कर सकें ।

 सपन में हम किसी भगवान के चरणों में गुलाब के फूल चढ़ाते हुए देखते है तो ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप पर भग्वान का आश्रिवाद बना रहेगा । आप जो कुछ भी करेंगे तो भगवान आपकी पूरी सहायता करेंगे । सपने में फूल चढ़ाने का सपना पूर्ण रूप से भगवान को समर्पित है ।

सपने में गुलाब का पौधा देखना Sapne me gualab ka paudha dekhna

सपने में आपको एक गुलाब का पौधा दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आप खूब उन्नती करने वाले है । वो उन्नती आपके रोजगार ,व्यापार और नौकरी पैसे से संबन्धित हो सकती है ।

अगर आपको सपने में गुलाब का पौधा गुलाब के फूल के साथ दिखाई देता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता अहि की आने वाले समय में आपको खूब मान-सम्मान मिलने वाला है जैसी आपने उम्मीद नहीं कर रखी थी उससे कई गुना आपका मान-सम्मान होगा । साथ में आपका के पद की एक खास गरिमा होगी जिसे लोग सलाम करेंगे । तो इस प्रकार सपने में गुलाब का पौधा देखा पूर्ण रूप से शुभ संकेत देता है ।

इन सपनों को भी जाने ……..

सपने में गुलाब का गुलदस्ता Rose flower bouquet in dream meaning

सपने में आपको अगर गुलाब के फूल का गुलदस्ता या बहुत सारे गुलाब के फूल को एक रस्से से बंधे हुए देखते है तो ये सपना हमारे लिए खुसियों के आगमन का संकेत देता है । की आने वाले दिनों में आपको ऐसी खबर मिलने वाली है जिससे आपको बहुत बड़ी खुशी मिलेगी । जिसमे आने वाले समय मे आपके घर में एक ऐसे इंसान का आगमन हो सकता है जो आपके घर में खुसियों की सौगात लेकर आए । या  जल्द ही आपके घर के किसी सदस्य की शादी की डेट फिक्स सकती है । तो दोस्तों सपन में गुलाब के फूल के बुके दिखाई देते है तो ये सपना शुभ संकेत देता है ।

सपने में गुलाब का पेड़ देखना Sapne me gualb ka ped lagana

एक विजिटर का सपना, नमस्कार गुप्ताजी सर हमने बहुत बार sapnemein.com साइट को विजिट किया है। कई सपनों का फल आपके बताए अनुसार मिला है । मेरा नाम सुरेश तेंदुलकर है । में मुंबई का रहने वाला हूँ । में network market का काम करता हूँ । कल साम को में एक क्लाइंट के घर गया। उसे पलने समझाते-समझाते मेरे को रात हो गई । इस प्रकार वो पलान समझाकर में जब अपने फलाट पर पहुंचा तो हमको काफी देर हो गई । आते ही मैंने एक दूध का गिलाश पिया और सो गया । तभे मेरे को सपना आता है । वो सपना बहुत ही अजीब सा है ।

सायद मेरे सपने जैसी चीज आज तक वास्तव में मैंने नहीं देखी । वो सायद संभव ही नहीं हो सकता । जहां तक मुझे पता है गुलाब का पौधा होता है पेड़ नहीं होता है । मैने एक गुलाब का पेड़ देखा वो पूरी तरह से गुलाब के फूलो से लदा हुआ था ।इस सपने का क्या अर्थ है । इस सपने को लेकर मे थोड़ा असमंजस में हूँ । की इस सपने का क्या अर्थ है ?

Ans. नमस्कार सुरेश जी आपका स्वगात है हमरे ब्लॉग sanemein.com पर ।आपको सपने में गुलाब का पेड़ दिखाई देता है वो भी गुलाब के फूलों से लदा हुआ तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके बिजनेस की परफ़ोर्मेंस पहले के मुक़ाबले बहुत ज्यादा सुधरने वाली है । आप अपने क्षेत्र में उच्च सम्मान हासिल करने वाले है । और आपने जो गोल या टार्गेट डिसाइड कर रखा है । वो जल्द ही पूर्ण होने वाला है ।

अगर आपको सपने में गुलाब का पेड़ दिखाई देता है उस पर सूखे हुए फूल दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ,ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों आपको चापलूसी दोस्तों से सावधान हो जाना चाहिए । क्योकि वो दोस्त आपको आर्थिक मानसिक नुकसान पहुंचाने वाले है ।  

सपने में गुलाब की पंखुड़ियाँ देखना Sapne me gulab ki pankhdiyan dekhna

दोस्तों हम देखते है की गुलाब की पंखुड़ियों का उपयोग मुखय रूप से खुशी के मौके पर उछालने के लिए किया जाता है इसके साथ भगवान के चरणों में चढ़ाने के लिय भी गुलाब की पंखुड़ियों आ उपयोग किया जाता है । इसलिए दोस्तो अगर सपने में आपको गुलाब की पंखड़िया नजर आती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत को दर्शाता है ।

ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके विचारों में कोमलता आने वाली है । जिसके चलते आपके स्वभाव में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा । इस सपने के बाद आपकी ज़िंदगी में चाहे कितनी भी बड़ी मुसीबत क्यो ना आए आप उस मूषिबत को खुशी-खुशी झेल लेंगे । आप मुसीबत से बिलकुल भी नहीं घबराएँगे ।

सपने में गुलाबी रंग का गुलाब का फूल देखना Sapne mein gulab ka phool dekhna

जिस प्रकार हम सभी जानते हैं कि खास करके गुलाब के फूल का रंग गुलाबी होगा है इसलिए इसका नाम गुलाब रखा गया है और ये गुलाबी रंग का गुलाब का फूल दोस्ती की निसानी माना जाता है या दोस्तो का प्रतीक होता है | यदि आपको सपने में गुलाबी रंग का गुलाब का फूल दिखाई देता है तो इसका अर्थ यह है कि आने वाले समय में आपको नया मित्र मिलने वाला है |

आप दोनों की मित्रता बहुत चलेगी और आप एक दूसरे को बहुत ज्यादा पसंद करने लगे जाओगे और आपके बीच प्यार हो जाएगा | इस सपने के बाद आपको एक बात का ख्याल रखना चाहिए कि आपकी दोस्ती तक ही यह सपना काफी अच्छा है | अगर आप अपनी दोस्ती को प्यार में बदल देते है आपके दोस्त को आपसे प्यार हो जाता है तो ये आपके लिए अछा नहीं होगा । क्योकि इस प्रकार आप एक अच्छा दोस्त खो देंगे ।

सपने में गुलाब का फूल देखना क्या होता है (Sapne Mein Gulab Ka Phool Dekhna Kya Hota Hai)

दोस्तों आज की हमारी पोस्ट सपने में गुलाब का फूल देखना आपको कैसी लगी । अगर आपको हमारी पोस्ट सपने में गुलाब का फूल देखना अछी लगी तो आप इस पोस्ट की लिंक अपने दोस्तों को भेजें ताकि आपके दोस्त भी अपने सपने का सही अर्थ जान सके । क्या आपको इस पोस्ट मैं आपका सपना मिला । अगर आपको इस पोस्ट में अपना सपना नहीं मिलता है तो आप अपना सपना कमेंट बॉक्स में लिखकर हमे भेजें ।

धन्यवाद दोस्तों ।

View Comments (3)

  • Sapne me khud ko gulab ke kalam kaatate dekhana wo bhi kisi aur khet se lete hue.kya arth hai.

    • ज्योति जी सपने में फूल के कांटे दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा ।