सपने में जेल जाना,जेल से भागना,जेल देखना Dreams about jail
दोस्तो आज हम सपने में जेल जाना और जेल देखने के बारे में बात करेंगे । की सपने में जैल जाना कैसा होता है ।हमारे दिमाग में जेल का नाम आता है तो हमारे दिल में एक अजीब सा डर बैठ जाता है । वो जेल की उंची-ऊंची दिवारे ,जेल की काल कोठरी,जेल की चक्की ,रोटी और जेल की यातना आती है । जेल का मान से हमारे मन में चिंता उत्पन्न होने लगती है । की मेरे जैल जाने के बाद मेरे बीवी बच्चों और मेरे बूढ़े माँ-बाप का क्या होगा, पता नहीं की वो अपना गुजारा कैसे करेंगे , पता नहीं उन्हे लोगों की कैसे-कैसे तानों का सामना करना पड़ेगा । जिस प्रकार वास्तविक जीवन में जेल जाना और जेल देखना दुखदायक होता है, उसी प्रकार अगर सपने में आप खुद को जेल जाते देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है तो दोस्तों विस्तारे से जानते है की सपने में जेल जाना और सपने में जैल देखना कैसा होता है ।
सपने में जेल जाना sapne me jail jana
जेल जाना जितना अशुभ हमारे वास्तविक जीवन में होता है , उतना ही अशुभ अर्थ हमारे सपने का है । सपने में देखते है की police वालों ने आपके हाथ में हतकड़ी लगा रखी है । आपको जेल के बड़े से गेट के अंदर धकेल रहे है । तो दोस्तों ये सपना आपके लिए दुख भरा संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपके घर वालों और आपकी इज्जत पर दाग लग्ने वाला है। हो सकता है की आपके हाथों से कुछ गैरकानूनी काम हो जाये ,जिसके चलते आपका मान-सम्मान और प्रतिष्ठा सब मिट्टी में मिल जाएगा ।
सपने में जेल को देखना Dreams about seeing jail
सपने में आप जेल देखते है , तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना आपके लिए जग हँसाई का संकेत देता है , ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से ऐसी गलती होने वली है । जिसके कारण आपके ऊपर लोग हँसेंगे। और दुनिया की नजर में आप एक मजाख बन जाओगे । अगर आपको सपने में खाली जेल दिखाई देती है। तो इस सपने का अर्थ है की जल्द ही आपकी मान-मर्यादा और प्रतिष्ठा मिट्टी में मिलने वाली है । अगर आपको मुजरिमों से भरी जेल दिखाई देती है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको कोई बड़ा इनाम या सम्मान मिल सकता ।
सपने में जेल से छूटना Release from jail in dreams
वैसे तो जेल किसी को भी पसंद नहीं है । लेकिन कई बार ऐसे हालात बन जाते है की हमको जेल की रोटी भी खानी पड़ सकती है । सपने में आप खुद को कैदी के रूप में देखते है । आप देखते है की आज आपकी जेल का अंतिम दिन है ,और आपको जेल से छुट्टी मिलने वाली है । तो दोस्तों छुट्टी मिलने की खुशी आप अपने कैदी दोस्तों को शेर कर रहे है। इतने में जेलर साहब का आदेश आता है और आपको जेल से छुट्टी मिल जाती है । तो दोस्तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है । अगर आप जेल से छूटते हुए बहुत खुश है तो ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपके मन की सभी इच्छयाये पूर्ण होने वाली है । अगर सपने में खुद को जल से छूट्टी मिलते समय आपके साथ कोई दोस्त भी है तो ये सपना सफलता और विजय का संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको एक जबर्दस्त सफलता मिलने वाली है । अगर आप जेल से कुछ दिन की छुट्टी पर छोड़े जाते है तो इसका अर्थ है की आप जिस चीज को पाना चाहते थे । वो चीज जल्द ही आपको मिलने वाली है ।
सपने में जेल से भागना Escape from prison in a dream
अगर सपने में आप पुलिस को चकमा देकर या जेल तोड़कर भाग रहे है । तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है । ये सपना आपको इस बात के लिए सचेत करता है की । आप अपने जीवन में आप परिवार के किसी रिस्ते से डरे हुए, तो आप इसकी की जांच करें की वो रिस्ता है जिससे आप डरे हुए है । अगर आप सपने किसी को मारकर भाग रहे है तो इसका अर्थ है। की आप अपने जीवन में किसी बात से डरे हुए है । जो बात आपके बीते समय की है । आप उस बात को याद करें और उस डर को अपने दिलों-दिमाग से निकाल दे ताकि । आप अपने जीवन में डर को त्याग कर अपने काम पर ध्यान दे सकों । इस प्रकार के सपने आने पर किसी भी काम में जल्दबाजी ना करें , आप भूतकाल में की हुई गलती को याद करें और उसे सुधारने की कौशिश करें ।
सपने में खुद को जेल में देखना sapne me khud ko jail me dekhna
आप गहरी नींद में सो रहे होते है और सोते हुए आप सपने में खुद को एक जेल के अंदर कैदी के रूप में देखते है । तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपके हाथों से कोई बहुत बड़ी भूल होने वाली है । जिसके कारण आपको जेल का मुह देखना भी पड़ सकता है । तो इस सपने के बाद आपको हर काम धीरजाई और सावधानी से करना चाहिए । हर काम को करने से पहले उस काम के नकारात्मक पहलू को एक बार अवश्य ही जान लें । अगर दोस्तों आप बहुत बड़ी जेल में अपने आप को अकेले मुजरिम के रूप में देखते हो। आप देखते है की जेल तो बहुत बड़ी है लेकिन उस जैल में केवल एक ही मुजरिम है वो भी केवल आप । तो ये सपना भी आपके लिए अशुभ संकेत देता है, ये सपना इस बात का संकेत देता है की आगे चलकर आप एक खूंखार अपराधी बनने वाले है ।
सपने में जेल में खाना खाना prison dreams meaning
सपने आप खुद को कैदी के रूप में जैल के अंदर कैदियों वाला खाना खाते हुए देखते है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय आपके जीवन में वित्तीय संकट आने वाला है। इसके अलावा अगर आपस आने में में कैदियों को सपने में खाना परोसते है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय समय में आपकी पददोनती होने वाली है ।
इन्हे भी जाने …
क्या सपने में सफेद साँप देखना शुभ होता है ?
खुद को पाठ-पूजा करते देखना क्या अशुभ संकेत देता है ?
केला देखने का क्या मतलब है जाने ।
सपने में किसी को जेल जाते देखना sapne mein jel jate dekhna
सपने में खुद को जैल जाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है । की आने वाले समय में आपके जीवन में सामाजिक और आर्थिक समस्याएँ बढ़ सकती है । जिससे आपको लोग बुरी नजर दे देखना शुरू कर देगे । इस सभी का परिणाम आपके घर वालों को भुगतना पड़ सकता है । इसके अलागा आप सपने में किसी अन्य इंसान को जैल में जाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपन्ना बताता है की जल्द ही आपकी सफलता के बीच आने वाला रोड़ा हटने वाला है । कहने का मतलब है की जल्द ही आपके दुशमन खत्म होने वाले है ।
सपने में जेल में रहना sapne mein jail me rahna
सपने में आप देखते है की आप और आपका पूरा परिवार किसी घर में नहीं रहते है , आप एक खंडर पड़ी हुई जैल में रहते है , उस जैल में कोई आता जाता नहीं है । आपण उस जैल को ही अपना घर बना लिया है । तो ये सपना आपके सहस को बया करती है । की आने वाले दिनों में आपके अंदर साहस और निडरता भरने वाली है । जिसके चलते आप अपने लक्षय को जलद ही प्राप्त कर लेंगे । आप भूतकाल में जिन चीजों से डरते थे। इस सपने के बाद आप डरना छोड़ देंगे ।
सपने में पिता को जेल में देखना sapne me pita ko jail me dekhna
आपको सपने में ये news मिलती है की आपके घर पर पुलिस आई थी । और आपके परिवार के किसी सदस्य को पकड़कर ले गई । ये खबर सुनते है आप पुलिस स्टेशन जाते है तो बता चलता है उसको तो जेल भेज दिया गया है , आप जल में जाते है आपका सामना अपने पिता से होता है । आपके पिता जेल में एक मुजरिम के भेस में है । तो दोस्तों ये सपना आपकी लाचारी का संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपके परिवार के साथ अशुभ होने वाला है । आप चाहकर भी अपने घर वालों की मदद नहीं कर पाएंगे । इसके अलावा ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले समय में आपके ऊपर कुछ ऐसे इल्जाम लग सकते है की आप अपने पापा की नजर में गिर जाओगे , लेकिन वो सारे आरोप झूठे होंगे ।
सपने में खाली जेल देखना Empty prison in the dream meaning
दोस्तों आप सपने में polish station जाते है । और आप पोलिश स्टेशन में जाकर पास में ही बने हुए जेल में देखते की एक बहुत बड़ा जेल एकदम खाली पड़ा है । उसमे एक ही मुजरिम नहीं है । आप इससे पहले कई बार आए थे तब आपने इस जेल में बहुत सारे मुजरिम देखे थे । तो दोस्तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपका मान-सम्मान की प्रापती होने वाली है । दोस्तो अगर आपकी समाज में कोई भी इजजत नहीं करता है उस आपकी बात को कोई भी इनसान serious नहीं लेता है । उस दौरान सपने में आप को खाली जेल दिखाई देती है । तो ये सपना आपके लिए शुभ माना जाता है जिसके चलते आपके जीवन में ऐसा कुछ होने वाला है । जिसके बाद आपको हर कोई मान-समान की नजर से देखेगा ।
सपने में महिला खुद को जैल में देखती है a woman sees herself imprisoned in a dream
अगर आप एक महिला है और सपने में खुद को एक जैल में बढ़ देखती हो तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना धोके का संकेत देता है। की आप जिस को प्यार समझ रही हो । वो प्यार नहीं है । बल्कि लाभ के लिए आपसे रिस्ता जोड़ा गया है । तो ये सपना इस बात प्यार के नाम पर धोके का संकेत देता है । की आपका प्रेमी आपसे धोका कर सकता है । अगर आप किसी लड़के के प्यार में है । तो आप उस लड़के से रिसते को आगे बढ़ाने से पहले उस लड़के के बारे में अच्छी तरीके से छान-बीन कर लें ।
सपने में अपने प्रेमी को जैल में देखना Dream about your boyfriend being in jail
सपने में आप अपने प्रेमी को किसी जैल के अंदर बंद देखती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है , ये सपना किसी पुरानी मुसीबत का पुनः जाग्रह होने का संकेत देता है । ये सपना बताता है की आप अपने भूतकाम में जिस समस्या को खतम कर चुके है । वो समस्या कुछ ही दिनों में वापिस आने वाली है । इसलिए आपको पुरानी समस्या को फिर से याद करने की जरूरत है। साथ में ये भी यार रखना जरूरी है की आपने पहले उस समस्या का कैसे निपटारा किया था । और अब तो वो समस्या विकराल रूप लेकर आने वाली है । तो आपको सचेत रहने की जरूरत है ।
सपने में जैलर देखना dream of a jailer
सपने में आप खुद को एक जैलर के रूप में या warden के रूप में देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में कोई आपको शारीरिक और मानशिक चोट पहुंचाने वाला है , तो आपको आने वाले समय अपने दोस्तों और मित्रों से बहुत ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है । अगर यही सपना कोई महिला देखती है तो इसका अर्थ की आने वाले दिनों में आप बहुत ज्यादा आसवस्त होने वाली हो ।
सपने में आपको किसी ने जैल भेज दिया Someone sent you jail in your dream
सपने मेँ आप देखते है की आपको किसी पड़ोसी ने आरोप लगाकर सीधे जैल भेज दिया । आपको अपनी सफाई मेँ कुछ कहने का मौका अक नहीं दिया । तो ये सपना आपके लिए खतरे का संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों मेँ आपके ऊपर खतरा आने वाला है । इस खतरे से आपको संभल्ने का मौका तक नहीं मिलेगा । क्योकि ये खतरा बिना कुछ संकेत दिये है आयेगा ।
सपने मेँ बिना कसूर जैल मेँ डालना someone send you in jail without any reason
दोस्तो सपने मेँ आप देखते है की अचानक आपके घर में पुलिस आती है। आते है आपको गाड़ी मेँ बैठाकर बिना किसी कारण सीधे बड़ी वाली जैल मेँ डाल देती है । आपको ये तक पता नहीं चलता की मैरा कसूर क्या है । तो मित्रों ये सपना देखने मेँ ऐसा लगता है की बुरा सपना है । लेकिन ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देया है । ये सपना इस बात का संकेत देता है । आने वाले समय मे आपकी शादी वाली है। अगर आप पहले से ही विवाहित है तो ये सपना दर्शाता है की जल्द ही आपके घर मेँ बचा पैदा होने वाला है ।
सपने मैं बहुत बड़ा और डरावना जैल देखना seeing a huge and horror jail in dream
सपने मेँ आप खुद को एक पुरानी खंडरनूमा भूतिया जैल मे पाते है । आप देखते है की जैल पूरी तरह से काली पद चुकी है उस जल की ऊंची-ऊंची दीवारें, उपच कंटीला तारे बंधा हुआ है । जैल मेँ बहुत ज्यादा अंधेरा है, रोसनी के लिए बहुत महीन छिद्र छोड़े हुए है । दीवारों पर मकड़ी के जाले चिपके है, दीवारों बार हजारों चमगादड़ चिपके हुए है। दीवारों पर केदियो को बांधने के लिए बड़ी-बड़ी जंजीरे लगी हुई। और उन जंजीरों के पास मेँ इंसानी खून के छींटे है । तो दोस्तों ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों मेँ आपके परिवार पर आर्थिक संकट आ सकता है । अगर आप पहले अमीर है तो इस सपने के बाद आप जलद ही कंगाल बन जाओगे ।
सपने मेँ खुद को जैल की कल कोठरी मेँ देखना Dreaming of myself in a prison room
आप खुद को एक बहुत बड़े मुजरिम के रूप मेँ देखते है आप देखते है । की आपको कठोर सजा देने के लिए आपको काल कोठरी में बंद कर दिया है । वह काल कोठरी इतनी छोटी है की आदमी उसके अंदर पैर मोड़कर भी नहीं सो सकता है । उस काल कोठरी में बिलकुल ही अंधेरा है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय मेँ आपको को बहादुरी का काम करें वाले है । अगर सपने मेँ आपको कोई कलकोठरी के अंदर टोर्चर करता है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय मेँ आपके ऊपर कोई सरकारी दबाव आ सकता है ।
सपने मेँ जैल के पास खड़े होना sapne mein jail ke pas khada hona dekhna
सपने में खुद को एक बड़ी से जैल के दरवाजे के पास खड़ा हुआ पाते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना बताता हही की आने वाले समय मेँ आप अपने लापरवाह व्यवहार के कारण किसी बहुत बड़ी मूषिबत मेँ फसने वाले हो । इस सपने के बाद आप ऐसी जगह ना जाये जो संदिग्ध हो , ऐसी जगह के पास से भी ना गुजरे जो की गैर कानुनी हो ।
सपने में जैल की खिड़की से बाहर देखना sapne me jail ki khidki se bahar dekhna
सपने मेँ आप खुद को जैल के कमरे मेँ बंद देखते है आप केवल एक छोड़ी सी खिड़की से ही बाहर देख पाते है । तो ये सपना आपकी शक्तिहीनता और आपके वर्तमान मेँ चल रही प्रेसानियों से बाहर निकालने मेँ असमर्थता को दर्शाता है। ये सपना दर्शाता आप आने वाले दिनों मेँ ऐसी मूषिबत मेँ फासोगे जिससे बाहर निकालने के बारे में सोचोगे लेकिन बाहर नहीं निकाल पाओगे ।
सपने मेँ जैल से बाहर निकालने की कौशिश करना try to get out of gels in dreams
सपने मेँ आप खुद को जैल मेँ कैदी के रूप में देखते है । और आपकी लंबी सजा होने के कारें आप जल्द से निकालने की कौशिश कर रहे होते है । तो ये सपना अपने आप मेँ बदलाव का संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों मेँ आप खुद मेँ बदलाव करोगे । आराम की कुर्सी छोड़कर कुछ नया करोगे जिसके कारण आपको लोग जानने लगेंगे । इसके अलावा अगर आप सपने मेँ जैल तोड़कर भाग जाते है तो इसका मतलब है की आप रिसते से डरे हुए है । जिसको आप पूर्ण रूप से निभाना नहीं चाहते है ।
सपने में रिसतेदार को जेल जाते देखना
सपने में आप अपने किसी खास रिसतेदार को जेल जाते हुए देखते है । तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अशुभ संकेत देता है। अगर आप सपने में अपने किसी रिसतेदार या परिवर्जन को जेल जाते हुए देखते है । तो ये सपना आपके लिए सलाह का काम कर रहा है। ये सपना बताता है की वर्तमान समय में आप अपर्ने परिवारजनों का अछे से ख्याल नहीं रख रहे है। वो आपके व्यवहार से खुश नहीं है।
आपको इस बात का क्याल रखना चहाइए की कोई अनहोनी आकार आपके परिवार को अलग ना करे दे । अगर आप रिसतेदार के साथ खुद को जेल जाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको मानसिक असंतुलन का भी सामना करना पड़ सकता है। अगर वर्तमान समय में आपके घर में शांती हाइटों वो कलह में बादल सकती है । आप छोटे –छोटे मुद्दों को इगनोर ना करें।
सपने में जेल की ऊंची उंची दीवारों को देखना
आप सपने में एक ऐसी जगह पर घूमने के लिए जाते है। जहां पर आपको जेल की उंची ऊंची दीवारों के साथ काँटेदार तार बंधा हुआ नजर आता है। दीवार इतनी ऊंची है की आपकी नजर भी ऊंची तक नहीं पहुँच रही है। इसके साथ ही आपको एक बड़ा सा लकड़ी का गेट दिखाई देता है । तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है । की भविष्य में आप इतने बड़े संकट में फसने वाले है। लाख कौशिश के बावजूद भी आप उससे बाहर नहीं निकल पाएंगे।
सपने में खून से लथपथ कैदी देखना
इस प्रकार का सपना बहुत ही कम लोगों को दिखाई देता है। जो लोग गलत काम करने जा रहे होते है। और उनहे गलत काम के अंजाम का डर लगता है। तो उस दौरान बुरे सपने आने शुरू हो जाते है। आपको सपने में एक ऐसा कैदी दिखाई देता है जो अभी –अभी रिमाइड से लौटा है। उसके शरीर पर बड़े बड़े घाव बने हुए है। और उसका शरीर खून से लथपथ हुआ है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना आपका होसला तोड़ने का काम काम करता है। की आने वाले दिनों में आपको हर काम में नकारातमकता नजर आने लग जाएगी। आप जो भी काम शुरू करेंगे, नकारात्मक विचार आपको चारों और से घेर लेंगे।
सपने में खुद को जेल में चक्की चलाते हुए देखना
दोस्तों आज के समय तो जेल में चक्की नहीं चलवाते है। लेकिन पुराने समय में केदियों से आता पिसवाने के लिए चक्की कहलवाई जाती थी। आप सपने में देखते है की आप जेल के अंदर अपने हाथों से चक्की चलाकर अनाज पीस रहे है। तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके बुरे दिन शुरू होने वाले है। आप जिस काम को लीगल समझते थे। वो काम गैर कानूनी साबित होने वाला है। इस सपने के बाद एक बार अपने काम पर जरूर ध्यान दें, नहीं तो आपको वास्तविक जीवन में भी जेल जाना पड़ सकता है। अगर आप समय रहते संभल जाते है तो बड़ी हानी से बच पायेगे।
दोस्तों आज हमने बात की सपने में जेल जाना सपने के बारे में । तो हमने देखा की सपने में जेल जाना शुभ और अशुभ दोनों अर्थ देता है । जेल से संबंधीत कई ऐसे सपने है जो शुभ संकेत देते है । और कई अशुभ संकेत देते है । आज की हमारी पोस्ट सपने में जेल जाना आपको कैसी लगी आप हमे comment करके बताए । अगर हमारी पोस्ट में से आपका कोई सपना मेच हुआ है , तो और आपको अपने सपने के अर्थ मालूम हुआ है । तो आप इस सपने की लिंक को अपने दोस्तों में शेरे करें ताकि वो भी अपने सपने का सही अर्थ जान सकें, और भविष्य में आने वाले संकटों से लड़ने के लिए अपने आपको पहले से ही तैयार रहें । अगर आपको सपने में जेल जाने या सपने में जेल देखने से संबन्धित कोई भी सपना आता है । तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अपना सपना भेजें । ताकि हम अपने आध्यात्मिक गुरुजी से आपके सपने के बारे में आपको सही-सही जानकारी दे सकें ।
धन्यवाद दोस्तों ।