X

Sapne Me Kachhua Dekhna – सपने में कछुआ देखना

कछूए को हिन्दू धर्म के अनुसार भगवान विष्णु से जोड़कर देखा जाता है । इसलिए लोग कछुए का बहुत ज्यादा मान-सम्मान करते है। बहुत से लोग तो अपने घर में शुभ प्रतिकों के रूप में कछूए को रखते है । ताकी उनके घरों में भगवान विष्णु जी की कृपा बनी रहे । इसलिए हिन्दू धर्म को मान-सम्मना देने वाला कछूए को खाना तो दूर की बात उसे हानी पहुंचाने तक की नहीं सोचेगा। सपने मेँ कछुआ देखना

दोस्तों हिन्दू धर्म के अंदर कछुए को बहुत ही शुभ प्रतिको मेँ से एक माना गया है । ऐसा माना जाता है जिसके घर मेँ कछुआ रहता है या जिसके घर कछुय की मूर्ती रखी होती है उस घर मेँ सदा ही भगवान विष्णु जी कृपा बनी रहती है और उस घर मेँ सदा ही खुशिया बनी रहती है । हिन्दू धर्म मेँ कछूए को भगवान विष्णु से जोड़कर देखा गया है । क्योकि धार्मिक कहानियों के आदार पर कछुए को भगवान विष्णु का प्रिय मानते है जब समुद्र मंथन चल रहा था तो उस समय भगवान विष्णु जी ने कछुए का रूप धरण करके मन्द्राचल पर्वत को अपने कवच पर थमा लिया था । और मन्द्राचल पर्वत पर निवास करने वाले सभी जीवों की रखा की थी। दोस्तों इस प्रकर कछुआ शुभ संकेत माना जाता है उसी प्रकर सपने मेँ कछुआ देखना भी शुभ संकेत माना जाता है । आज हम सपने मेँ कछुआ देखने से संबन्धित सपनों के बारे मेँ विस्तार से जानने की कौशिश करेंगे ।

सपने मेँ कछुआ देखना शुभ या अशुभ Sapne me kachhua dekhna shubh ya ashubh

दोस्तों ये प्रकर्ति का नियम है की हर चीज का सदुपयोग और दुर्पयोग होता है । दुनियाँ मेँ दोनों प्रकार की शक्तियाँ मौजूद होती है । जहां सकारात्मक शक्ति मौजूद होती है वहाँ नकारात्मक शक्तीयां भी होती है । इसी प्रकार सपने मेँ कछुआ देखना शुभ और अशुभ दोनों अर्थों को देता है । शुभ और अशुभ सपने के प्रकार पर निर्भर है की सपना हमे किस प्रकार से आता है । अगर सपने मेँ हम कछुए को अपने घर मेँ देखते है , सपने मेँ कछुए के बचके देखते है तो ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत देता है । इसके विपरीत अगर सपने हैं हम एक कछुए को मार रहे होते है या सपने मेँ कछुए का मीट खा रहे होते है तो ये स्पना अशुभ संकेत देता है । दोस्तों हमे कछुए से संबन्धित बहुत प्रकार के सपने देखने को मिलते है जिनका शुभ और अशुभ अर्थ होता है । जैसे सपने मेँ कछुआ देखना, सपने में कछुए को पानी मेँ तैरते देखना, सपने मेँ कछुआ का पीछा करना, सपने मेँ कछुए का काटना, सपने मेँ छोटे कछुए देखना आदि । तो चलिये मित्रों एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है ।

सपने में कछूआ देखना Sapne me kachhua dekhna in Hindi

दोस्तों कछूए को हिन्दू धर्म के अनुसार भगवान विष्णु से जोड़कर देखा जाता है । इसलिए कछुए का बहुत ज्यादा मान-सम्मान करते है। बहुत से लोग तो अपने घर में कछूए को शुभ प्रतिकों के रूप में रखते है । ताकी उनके घरों में भगवान विष्णु जी की कृपा बनी रहे ।

बात करते है सपने की तो दोस्तों सपने मेँ कछुआ देखना किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है । ये सपना सभ सपनों मेँ से उतम सपना माना जाता है । ऐसा माना जाता है सफ़ेद साँप, कछुआ और सफ़ेद चूहे से संबन्धित सपने केवल किस्मत वालों को ही आते है ।

ज्योतिस विज्ञान के अनुसार ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों मेँ आपको धन लाभ होने वाला है । इसके अलावा कछुए को अपने घर के अंदर देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपके घर मे सुख-शांती बनी रहगी। इसके अलावा जीवन में चल रही सभी प्रकार की तकलीफ़ें कम होंने का संकेत भी देता है ये सपना।  तो दोस्तों साधारण रूप मेँ कछुआ देखना शुभ संकेत ही माना जाता है । इसके अलावा अगर आप सपने मेँ कछुए को काहते हो मारते हो तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है ।

class="wp-block-heading">सपने में कछूए को खाना Sapne me kachhua ko khana

दोस्तों आप सपने में एक कछूए को अपने भोजन के रूप में खाते हुए देखते है । या आप सपने में कछूए का मांस खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अशुभ संकेत देता है । अगर आप एक व्यापारी है और आपको ये सपना आता है तो इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपको बहुत बड़ा नुकसान होने वाला है । और ये नुकसान आपके नीचे काम करने वाले लोग आपको पहुंचाने वाले है । या आपका पार्टनर आपको बहुत बड़ा धोका दे सकता है ।

इसके अलावा अगर आप किसी सरकारी या गैर सरकारी विभाग में नौकरी करते है तो आने वाले दिनों में आपकी मेहनत पर पानी फिरने वाला है । कहने का अर्थ मेहनत आप करेंगे और उस मेहनत का फाइदा कोई और ही उठाएगा । आपकी मेहनत पर किसी दूसरे इंसान का परमोसन होगा । तो इस सपने के बाद आपको ये ध्यान रखना होगा की कोई आपकी मेहनत का फायदा तो नहीं उठा रहा है । दोस्तों इस प्रकार का सपना आने पर आप तुरंत अपने घर में बने मंदिर मे जाएँ और माफी मांगे । की हे भगवान अगर मेरे हाथों से गलती से भी कोई अपराध हो गया है तो आप हमे क्षमा कर दीजिये ।

सपने में कछुए की जोड़ी देखना Sapne me kachhue ki Jodi dekhna

नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग सपने मेंने डॉट कॉम में आपका स्वागत है आज हम इस सपने में कछुए की जोड़ी देखने के बारे में जानने वाले है । दोस्तों स्व्पन शास्त्र के अनुसार सपने में कछूए की जोड़ी देखना प्रेम प्यार का संकेत देता है । जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आपकी सम्बन्धों में मधूरता देखने को मिलेगी। अगर यही सपना कोई विवाहित पुरुष या औरत देखती है तो ये सपना उसके दांपत्य जीवन में मधूर संबंध का संकेत देता है । अगर किसी ऐसे इसना को ये सपना आ जाता है जिसको लंबे समय तक कोई संतान नहीं है तो इस सपने के बाद उन्हे अवशय ही संतान की प्रापती हो सकती है ।

अगर आप एक ऐसे इनसान है जिसका कोई पुरुष मित्र या कोई महिला मित्र नहीं है। तो इस सपने के बाद आपके जीवन और स्वभाव में ऐसे बदलाव देखने को मिलेंग जिसके चलते हुए जल्द ही आपके किसी महिला या पुरुष के साथ जोड़ा बन जाएगा इस प्रकार ये जोड़ा कुछ ही दिनों में शादी तक पहुँच जाएगा।

तो दोस्तों ये सपना दो साथियों के लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना प्रेम और प्यार बढ़ें का संकेत भी देता है । तो ये सपना ज़्यादातर प्रेमियों के लिए भी शुभ संकेत देता है । आप अगली बार अपने प्यारे साथी को उपहार के रूप में एक कछूआ देकर देखें । तो आपको पता चल जाएगा की कछूआशुभ होता है या अशुभ ।

सपने में कछुए को मारना Sapne me kachhue ko marna

दोस्तों कचूया धीरे चलने वाली जीवो में सामील है । अगर कछूए के ऊपर छट रूपी कवच नहीं होता तो इसका हर कोई शिकार कल लेता है । दोस्तों प्रकर्ति किसी के साथ नाइसाफ़ी नहीं करती है । कछुए के अंदर एक कमी धीमी चल दी है तो दूसरी और उसे अपनी जान की रक्षा करने के लिए एक मजबूत रक्षा कवच दिया है ।

लेकिन ऐसा काम नहीं है जो इंसान नहीं कर सकते है। हमारे लिए इस धरती पर प्रायप्त रूप से खाना उपलब्ध है फिर भी लोग पता नहीं जानवर को क्यों खाते है । दोस्तों बात करते है सपने की तो आप सपने में एक कछूए को मारते हुए देखते है । आप सपने में अपने सोक पूरे करने के लिए कछुए को तड़फाकर मारते है । तो ये सपना आपके जीवन में नकारात्मक परिवर्तन होने का संकेत देता है । चाहे आप कितने ही अमीर क्यों ना हो अगर अगर आपको ये सपना आता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप गरीबी रेखा की लाइन से भी नीचे जाने वाले है ।

कहने का अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से ऐसी गलतियाँ होने वाली है जिसके चलते हुए आप आने वाले दिनों अपने लिए खाना जुटाने में भी असक्षम होंगे । इस सपने से आपकी नौकरी , घर-बार और सभी रिसतेदार छूट जायेगे । कुछ ही दिनों में आपकी आर्थिक स्थिति बहुत ही ज्यादा खराब हो जाएगी । तो इस प्रकार का सपना आने आप एक बार अपने आपका मुआइना अवशय ही कल लें । जिससे आप कोई बड़ी गलती करने से बच सकें ।

सपने में कछुओं की लड़ाई देखना Sapne me kachhue ki ladai dekhna

दोस्तों सपने में आपको दो कछूए लड़ते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपका उस इन्सान से वाद विवाद हो सकता है । जिससे आपकी रोजी रोटी चलती है । हम कह सकते है की आने वाले दिनों में आपकी रोजी-रोटी बंद हो सकती है । जिसके चलते आपकी जीवन में कुछ ही दिनों में बहुत बड़ा आर्थिक संकट आ सकता है । तो इस सपने के बाद आपको छोटे-मोटे विवादों से बचकर रहना होगा । क्योकि ये छोटे मोटे विवाद आपकी नौकरी छीन सकते है । इसके साथ ही अपने गुस्से पर भी नियंत्रण रखने की जरूरत है । तो ये सपना आपके लिए अशुभ ही है । हम भगवान से ये ही दुआ करते है की इस प्रकार का सपना किसी को भी ना आए और कोई भी इंसान बेरोजगारी का शिकार ना हो ।

सपने में कछुए का काटना Sapne me kachhhuaka ka katna

सपने में कछुआ का काटते देखना (sapne me kachhuye ka katte dekhna)दोस्तों वैसे कछुए दो प्रकार के होते है एक सकाहारी और दूसरे मशाहरी । माशाहारी काछये भी कछुए अपने से छोटी मछली और आँय जीवों को खाकर अपना भोजन बनाते है । ये इस प्रकार इन्सानों को नहीं काटते है । सपने में आप देखते है की एक कछुआ आपको काट लेता है तो ये सपना ज्योतिस विज्ञान के अनुसार शुभ सपना नहीं माना जाता है । ये सपना बताता है की जल्द ही आपको धन हानी का सामना करना पड़ सकता है । जिससे आपके परिवार में कई प्रकार के कष्ट आ जाएँगे । इस प्रकार का सपना आपके लिए नकारात्मक भाव को दर्शताता है तो आपको इस प्रकार के सपने के तुरंत बाद एक बार अपने बारे में अछी तरह जांच करने की में क्या कर रहा हूँ या में जो कर रहा हूँ वो सही है या गलत । अगर गलत है तो उसके शीघ्र ही बदलाव करें । और इस सपने के बाद आपको अपने कुलदेवा की उपासना करनी चाहिए ताकी आपके जीवन से नकारात्मक शक्तियों का अंत हो सकें। इसके साथ ही दान-पुण्य भी करें ।

सपने में कछुआ पकड़ते देखना Sapne me kachhua pakadte dekhna

मित्रों सपने में आप अपने आपको कछुए को पकड़ते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना बताता है की जल्द ही ही आपको बहुत बड़ा दुख मिलने वाला है जिसके चलते हुए आपके हर काम नाकामयाब होंगे और पहले से बने हुए काम भी बिगड़ जाएँगे ।

इसके विपरीत अगर आप सपने में किसी और इंसान को किसी कछुए को पकड़ते हुए देखते है तो ये सपना भी आपके लिए अशुभ संकेत देता है जिसके चलते हुए आपके जीवन में ऐसे इंसान का प्रवेस होने वाला है जो आपकी जिंदगी बुरी तरीके से तबाह करके रख देगा और आप चाहकर भी उसे दूर नहीं कर पाएंगे । तो इस सपने के बाद आपको विशेष ध्यान रखने की जरूरत है की कौन आपका दोस्त है और कोण मित्र है आपको वास्तविकता जानने के लिए आज़माकर देखना पड़ेगा।

सपने में कछुए के अंडे देखना Sapne me kachhuye ke ande dekhna

Sapne  me kachhua ke egg dekhna– जिस प्रकार पक्षी अंडे देते है उसी प्रकार कछूआ भी अंडे देता है , मादा कछुआ एक साथ लगभग 30 अंडे दे सकती है । अंडे देखने के बाद मादा इसे मिट्टी में दबा देती है । अंडों से लगभग 60 से 120 दिनों के अंदर बच्चे बाहर आ जाते है । दोस्तों जिस प्रकार कछुए को शुभ संकेत की निशानी माना जाता है उसी प्रकार सपने में आपको कछूए के अंडे दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है ।

इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपको छोटी-छोटी बहुत सारी सफलता मिलने वाली है । अगर आप पैसे से एक व्यापारी है उस दौरान आपको सपने में कछुआ के अंडे दिखाई देते है तो इसका ये अर्थ है की आने वाले दिनों आपको छोटे-छोटे बहुत सारे लाभ देखने को मिलेंगे । इस प्रकार आपको अनय दिनों से ज्यादा लाभ मिलेगा इसके अलावा अगर आपकी बाजार में उधार है तो वो जल्द ही चुकता हो जाएगी ।

आप किसी नौकरी करते है तो ये सपना कई सारी इनसेनटिव मिलने का संकेत देता है । तो दोस्तों आपको कछूए के अंडे के सपने से घबराने की जरूरत नहीं है । यही सपना कोई महिला देखती है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके घर में नन्हा मेहमान आने वाला है ।

सपने में कछुए का शिकार करना देख्नना Sapne me kachhue ka shikar karna dekhna

दोस्तों शिकार करना बारी बात नहीं हो सकते ऐसे जानवरों के लिए जो मासाहारी होते है । लेकिन जब एक सकाहारी इंसान अपने शोक के लिए किसी जानवर का शिकार करता है तो उसके लिए जीव हत्या है । दोस्तों बता करें सपने की तो सपने में आप खुद को एक शिकारी के रूप में देखते है । आप देखते है की आप एक जंगल में बने हुए तलब में एक कछूए का शिकार कर रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ।

ये सपना बताता है की आप वर्तमान समय में मेहनत बहुत कर रहे है लेकिन आपको मेहनत का फाइदा नहीं मिल रहा है । तो अगर आप इसी प्रकार चलते रहे तो आने वाले दिनो में आपको बुरे दिन देखने को मिल सकते है । तो ये सपना आपके लिए एक सलाह का काम करता है । तो सपना इस बात की सलाह दे रहा है की आप जितनी भी मेहनत कर रहे है वो मेहनत तो सही है लेकिन आपकी दिशा बिलकुल गलत है ।

तो दोस्तों इस सपने के बाद एक बार खुद को अवश्य जांच ले की आप किस दिशा में मेहनत कर रहे है । और आपको मेहनत करने के बाद भी लाभ क्यों नहीं मिल रहा है । तो इस सपने के बाद आप अपना रोजगार का फील्ड बदल लें या फिर अपने रोजगार के क्षेत्र में कुछ नया बदलाव करें ।

सपने में कछूए को काँच के घर में देखना Spane me kachhye ko aquarium me dekhna

दोस्तों आप कभी बैंक मोल या किसी गिफ्टसेंटर गए है । वहाँ पर आपको एक बड़ा सा काँच का घर दिखाई देता है उसके अंदर कई सारी रंग-बिरंगी मछलिया होती है जो उधर-इधर घूमती रहती है । और उसके अंदर पानी भरा रहता है और उसमे लगातार बुलबुले उठते रहते है । दोस्तों  उस पात्र को मछली घर या aquarium बोलते है । आप सपने में एक कछूए को एक काँच के छोटे घर के अंदर देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ।  ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपका डेमोसन होने वाला है । जिसके चलते हुए अगर आप एक ऊंची पोस्ट पर है तो आपके हाथों से ऐसा काम हो सकता है जिससे आपका डेमोसन हो। इसके साथ ये सपना इस बात को भी बताता है की आने वाले दिनों में आपको अपना बड़ा घर छोडकर एक छोटे घर में रहना पड़ेगा । आपको अपना पुसतेनी घर त्यागना पड़ सकता है । तो ये सपना आपके लिए पूर्ण रूप से अशुभ संकेत देता है ।

सपने में कछुए को जमीन पर चलते देखना Sapne me kachhua zamin par chalna

दोस्तों अगर आप किसी कछुए को जमीन पर चलते देखते है तो इसमे कोई चोकने वाली बात नहीं है । क्योकि कछुए सामान्य दो प्रकार के होते है एक जो जल में रहते है और दूसरे जो जल और स्थल दोनों पर रह सकते है । वैसे इस दुनियाँ के अंदर कछुए की 326 प्रकार की प्रजातियाँ पाई जाती है ।

दोस्तों सपने में आप को जमीन पर चलता हुआ कछुआ दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपको एक बड़ी आर्थिक हानी का सामना करना पड़ सकता है । या आप जल्द ही कीसी ऐसे कार्य में फँसने वाले है जिससे बाहर निकालने के लिए आपको खूब पैसा बहाना पद सकता है । अगर कछूआ जमीन पर बहूत ही मंद चाल से चल रहा होता है तो ये सपना मानसिक तनाव का संकेत देता है।

दोस्तों कछुए को जमीन अपर रहना कम पसंद है जमीन पर वह अपना भोजन बनाने में इतने ज्यादा सक्षम नहीं है जितना की पानी में । अगर आप सपने में एक कछुए को जल के अंदर देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके जीवन में खुशियाँ आने वाली है ।

सपने में कछुए को खाना खिलाना Sapne me kachhue ko khana khilana

मित्रों हिन्दू धर्म के अनुसार कछुए को भगवान विष्णु जी से जोड़कर देखना जाता है । जिस समय समुद्र मंथन हुआ था उस समय भगवान विष्णु जी ने कछुए का रूप धारण कर लिया था । और उसी समय मन्द्राचल पर्व्र्त को अपने कवच पर उठा लिया था । जिससे समुद् मंथन के बुरे परिणाम को टाला गया था।

 आज के समय बहुत से लोग कछुए के आकार की अंगूठी धारण करते है और कई लोग अपने घर व ऑफिस में कछुए की मूर्ती रखते है जिससे व्यापार में बरकत होती है व आपके घर में सुख-शांती बनी रहती है । मित्रों वैसे हमारे धर्म के अंदर भूखे को भोजन और प्यासे को जल पिलाना बहुत ही पुण्य का काम माना गया है । अगर ऊपर से वो कछूआ हो तो क्या कहना। आप सपने में खुद के हाथों से एक कछूए को खाना खिलाते हुए देखते है तो येसपना आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है ।

इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपके ऊपर भगवान विष्णु जी की कृपा होने वाली है । जिसके चलते हुए आपको कुछ ही दिनों में बहुत सारा धन मिलने वाला है । अगर आप सपने में एक मादा कछूए को सहलाते हुए देखते है तो इसका आर्ट है की आपके ऊपर माँ लक्ष्मी की कृपा होने वाली है । जिसके चलते हुए आपके घर में कुछ ही समय में आपार खुसिया बरसने वाली है ।

सपने में कछुया आपका पीछा करता है Sapne me kachhua ka piche bhagna

दोस्तों कछुआ धीरे चलने जीवों में सामील है । कछुआ एक घंटे के अंदर अधिकतम 270 मीटर चल सकता है । बात करें एक दिन की तो , मछुआ एक दिन में औसतन 6.4km दूरी चल सकता है । इसलिए अगर एक कछुया एक इंसान का पीछा करता है तो वो इंसान को नहीं पकड़ सकता है । दोस्तों सपनों का क्या सपने तो सपने ही होते है किसी प्रकार के हो सकते है । सपने में आप देखते है की आप किसी जंगल में गए हुए है और एक कछुआ आपका पीछा कर है । वो कछुआ अलग परिवार का है । जिसकी चाल समान्य चाल से अधिक है । वो आपका पीछा कर रहा है और इतना तेज आपके पीछे दौड़ रहा की आपको पसीने-पसीने कर देता है । तो ये सपना दर्शाता है की जल्द ही आपके जीवने में बहुत सारी परेशानी आने वाली है । वर्तमान समय में भी कई परेसानी है । आप परेशानी का हल ढूँढने की जगह परेशानी से दूर भाग रहे है ।  तो मित्रों आपको इस सपने के बाद हिम्मत और साहस से काम लेने की जरूरत है । नहीं तो आने वाले आपको इस सपने के दुसप्रभाव से कोई नहीं बचा पाएगा ।

ये सपने का कहते है जानें …

सपने में कछुए को तैरते देखना Sapne me kachhuye ko pani me tairte dekhna

कछुए को जल की तुलना में जमीन पर चलने में ज्यादा कठिनाई होती है और वह जमीन पर वह अपना भोजन बनाने में इतने ज्यादा सक्षम नहीं है जितना की पानी में । अगर आप सपने में एक कछुए को जल के अंदर देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके जीवन में खुशियाँ आने वाली है।

इसके अलावा अगर आप सपने मै एक कछुए को पानी में तैरते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत की और इशारा करता है । जिसके चलते हुए आने वाले दिनों में आपके व्यवसायी कार्यो में आपको पहले के मुक़ाबले ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। ये सपना आपके लिए शुभ और अशुभ दोनों प्रकार के संकेत देता है अशुभ संकेत तो ये की आपको आने वाले दिनों में पहले के मुक़ाबले कई गुना ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी और शुभ संकेत ये है की आपको इस मेहनत के बाद जबर्दस्त सफलता मिलेगी ।

सपने में कछुए को कुए के पानी में तैरते हुए देखना Sapne  mein kua ke pani me kachhua ko dekhna

नमस्कार दोस्तों सपने में आप किसी कछुए को पानी में तैरते हुए देखते है तो ये आपके लिए कोई बड़ी बात नहीं है क्योकि कछुआ एक जलीय जीव है जो की जल में रहता है  । अगर एक कछुए को कुए के अंदर छोड़ दिया जाये तो क्या होगा। सपने में आप एक कछुए को कुए के पानी के अंदर तैरते हुए देख्त है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपके जीवन में उन्नती और सफलता मिलने वाली है । इसके अलावा अगर आपके जीवन में परेशानी चल रही होती है तो कुछ ही दिनों में आपको सभी प्रकर की परेशानी से मुक्ती मिल जाएगी । इसके अलावा आप बीजनेस के क्षेत्र में खूब तरक्की करने वाले है । अगर आप नौकरी करते है तो आपको साथ में कोई बिजनेस भी शुरू कर देना चाहिए ।

सपने में सूखा कुआ मे कछूआ को देखना Sapne me sukha hua kua me kachhua dekhna

सपने में आप एक कछूए को कुए के अंदर देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है जिसके चलते हुए आने वाले दिनों में आपके व्यापर में उन्नती और प्रगती का संकेत देता है । इसके अलावा अगर सपने में आप एक कछुए को कुवे में पड़ा हुआ देखते है और कौवा पूर्ण रूप से सूखा हुआ है तो ये सपना आपके लिए इस बात की सलाह देता है की जलध आपकी जीवन में ऐसा मोड आने वाला है जिसके चलते हुए आपकी स्थिति ऐसी हो जाएगी । जिससे आप मेहनत तो खूब करेंगे लेकिन उस मेहनत का परिणाम कुछ नहीं निकलेगा । आपको ऐसा लगेगा की आप तो बिना किसी कारण फालतू में ही मेहनत कर रहे है । लेकिन कुछ समय अगर आप अपने रास्ते पर डेट रहे तो आपको बहुत अच्छी सफलता देखने को मिलेगी । इस सपने के बाद आपको कसी बुदीमान इंसान से सलाह लेने की जरूरत होगी और साथ में धीरज रखने की जरूरत भी है ।

सपने में खुद को कछुए का पीछा करते हुए देखना Spane me kachhua ka picha karna

सर मेरा नाम प्रिया देवर्षि है हम अमरोली की रहने वाली हूँ । में एक एमबीए की स्टूडेंट हूँ । कल में रात को लगभग 2 बजे तक पढ़ाई कर रही थी,पढ़ते-पढ़ते हुए पता नहीं कब मेरे आँख लग गई । तभी नींद में मेरे को एक सपना आता है जिसमे में देखती हूँ की में एक समुद्र के किनारे जाती हूँ । तब अचानक से एक बड़ा सा कछूया पानी से निकालकर जमीन पर चलने लग जाता है ।

में उसे दूर से देख रहा था । तभी कछूआ लगातार कहलकर मेरे तरफ ही बढ़ रहा था । तभी मैंने देखा की कछूआ धीरे-धीरे चल रहा है लेकिन कछूए का आकार बहुत बड़ा था इसलिए में में जब पाँच कदम उठाता कछूआ एक कदम उठाता। लेकिन मेरे आठ कदम जितना कछूए का एक कदम था । कैसे कछुआ मेरे पीछे दौड़ने लगा तो मैंने भी अपनी रफ्तार बढ़ा दी लेकिन पता नहीं कछूआ मेरा पीछा कर रहा था । कछूआ पीछे-पीछे  और में आगे-आगे । तभी कछुआ अचानक से मेरे पास आ गया । में ऊपर लपकने लगा ।

तभी मेरे मुंह से ज़ोरों से चीख निकलती है और मेरी आँखे खुल जाती है । तभी में देखती हूँ की मेरे बेड के चारों तरफ मेरे परिवार के सदस्य है । तभी सभी ने बारी-बारी मेरे से पूछने की कौशिश करने लगे की क्या हुआ । मेरे को इस सपने से बहुत ज्यादा डर लगा। में सभी को नहीं डराना चाहती थी इसलिए मेंने ये सपना किसी को भी नहीं बताया । गुप्ता जी इस सपने का क्या अर्थ है मेरे को जल्द ही बताने की कृपा करें क्योकि में पहले से ही डिप्रेसन में हूँ ।

Ans- नमस्कार प्रिया जी आपका हमारे ब्लॉग sapnemein.com में स्वागत है । आप सपने में देखती है की कोई बड़ा कछुआ आपका पीछा कर रहा है तो ये सपना आपके व्यवहार और आपकी कमीयो को बताने का काम करता है । जिसके अनुसार वर्तमान समय में आपके आपके जीवन में कैस आरी प्रेषाणी है लेकिन आपके अंदर इन परेशानीयों को हल करनी की हिम्मत नहीं है । आप चाहते है की सभी परेशानी एक साथ हल हो जाये ऐसा संभव नहि है । क्योकि आपको एक-एक परेशानी के लिए काम करना पड़ेगा जब आपकी एक परेहसानी हल हो जाये तो दूसरी परेसानी को हल करने के बारे में विचार करें । और इसके साथ ही ये सपना आपको निजी इन्सानों से सतर्क रहने का संकेत देता है ।

सपने में खुद को कछुआ पकड़ते देखना Sapne me khud ko kachhua pakadte dekhna

दोस्तों कछुये को मारना, खाना, शिकार करना ये सपने शुभ संकेत नहीं होते है क्योकि काछूए को हम भगवान विष्णु का प्रिय मानते है। दोस्तों सपने में मासूमियत के साथ आप एक कछूए को अपने हाथों में पकड़ लेते है । या सपने में आप एक कछूए को अपने हाथों में उठाए हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । इसके अनुसार जल्द ही आपके बिगड़े हुए सभी काम बनने वाले है अरु लंबे समय से अटका हुआ काम भी बनने वाला है । इसके विपरीत अगर सपने में आप एक कचूए को शिकार के लिए क्रूरता से जालसाजी करके पकड़ते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप पर दुखों का पहाड़ टूटने वाला है जिसके चलते हुए आपके बने हुए काम भी बिगड़ जाएँगे ।

सपने में छोटे-छोटे कछुए देखना Sapne me chhota kachhua dekhna

मित्रों आप सपने में देखते है की आप किसी समुद्र के किनारे पर जाते है या आप किसी चिड़ियाघर के अंदर बहुत सारे छोटे कछुओं को देखते है तो ये सपना लाल किताब के अनुसार शुभ संकेत देता है । इस सपने के अनुसार जल्द  ही आपके जीवन में  कई सारी छोटी-छोटी खुशियाँ आने वाली है जो आपको बड़ी खुशी से भी ज्यादा मजे देगी। इसके अलावा ये सपना खुश-खबरी मिलने का संकेत भी देता है । हो सकता है की आपके घर में कोई नन्हा मेहमान आ जाये । तो दोस्तों आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।

अगर आप सपने में एक छोटे कछुए के साथ खेल रहे होते है तो ये सपना आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है । ये सपना बताता है की जल्द ही आपको इतना पैसा मिलने वाला है की आपका सारा कष्ट दूर हो जाएगा । तो आप इस सपने के बाद अपने इष्ट देव को अपनी इचानुसार प्रसाद चढ़ाएँ ताकी आपकी मनोकामना जल्द ही पूर्ण हो जाएँ ।

लोग हमारे धर्म के कुछ पढे लिए लोग में उन्हे ज्ञानी नहीं मानता जो कहेंगे की प्रसाद चढ़ाने से क्या होता है । क्या भगवान प्रसाद खाते है । आपको ज्ञान भी वही इंसान देंगे जिनको ज्ञान का आता पता नहीं । तो बतादु की प्रसाद भगवान खाते नहीं है । लेकिन हमारी एक आस्था का मार्ग है जिसके द्वारा हम हम अपनी इछका को प्रसाद के रूप में जाहीर करते है और वो इच्छा भगवान तक पहुँच जाती है । जब हम भगवान को प्रसाद चढ़ाते है तो वो आत्मिक रूप से भगवान को अर्पण हो जाता है और हमारी अर्पण की भावना की तिर्वता बढ़ जाती है । ये जरूरी नहीं है भगवान को प्रसाद ज्यादा रुपयों का हो ।

My चाचा मिस्टर ज्ञानपेलू (वाद-विवाद)

दोस्तों हमारे आस-पास ऐसे बहुत से लोग मिल जाएँगे जिनहे ज्ञान बांटने का बड़ा ही शोक है । उंकी इच्छा होती है की हर कोई मेरे से ज्ञान लें । लेकिन दुर्भाग्य ये है की उनके पास ज्ञान है नहीं वो सिर्फ अपनी थ्योरी बांटते है । वो लोगो इधर-उधर से सुनी-सुनाई बातों को बताते रहते है । उनके पास अपना कोई विवेक नहीं होता है। कल की ही बात लेलों हमारे घर के सामने एक अंकल है उन्हे ज्ञान पेलने का बड़ा ही शोक है लेकिन लोग उन्हे महतव नहीं देते है और उन्हे वही लोग पसंद है जो उनकी हाँ मे हाँ मिलाये । अगर कोई सवाल पूछ लेता है तो वो झट से भड़क जाते है । कल ही की बात ले लेलो मेरे अंकल अपने गेट से बाहर आए और मेरी तरफ देखने लगे में भी अपने गेट से बाहर खड़ा था ।

मैं – चाचा राम-राम ।

चाचा – कैसा राम किसका राम में नहीं मानता किसी भगवान को ।

मैं –  हा हा हा  मेरे को हंसी आ गई तभी मैंने कहा चाचा आज कोनसा TV चेनल देखा था ।

चाचा -मैंने कह दिया ना नहीं होते तो नहीं होते ।

मैं -मेंने कहा आप इतने बड़े ज्ञानी कैसे हो गये ।

चाचा – में कह रहा हूँ ना नहीं होते, और मे नहीं मानता किसी भगवान को ।

मैं – आप के मानने या ना मानने से क्या फर्क पड़ता है । क्या इससे हकीकत छीप जाएगी।

चाचा – तू सिखयेगा मेरे को भगवांन के बारे में ।

मैं – (मेंने हस्ते हुए मजाख के रूप में उन्हे चिड़ाने के लिया कह दिया) हाँ में सिखाऊंगा। आप नहीं मानोगे की हवा होती है क्योकि हवा हमे दिखाइ नहीं देती है ।

चाचा – हाँ हवा होती है मेंने कहा आपने कभी देखि है ।

मैं – आपको कैसे मालूम क्या आपने कभी हवा देखी है ?

चाचा –  बस मैंने कह दिया ना होती है ,ये तो सब को पता है की हवा होती है ।

मैं –  लेकिन मेरे को पता नहीं मेरे को बताओं ।

चाचा – यार ये बेतुका सवाल क्यो पूछ रहे हो ।

मैं – जल्दी बताओं ।

चचा – (तभी मेरे चाचा को आदिया आया और कहा की हवा होती)-  हाँ होती है मेंने किताबों में पढा था।

मैं –  भगवान भी होते है, मैंने किताबों में पढ़ा था ।

चाचा – कोनसी किताब में ये लिखा है ।

मैं – मेने धार्मिक किताओं में लिखा है ।

चाचा –  हा हा हा … तो सब बकवास किताबे होती है ।

मैं – आपको कैसे पता आपने कभी पढ़ी है ।

चाचा – नहीं तो ।

मैं – तो आपको कैसे पता की ये सब बकवास किताबें है। 

चाचा – बस मैंने कह दिया ना

मैं – आपके कहने से क्या होता है ?, अज्ञानी कहीं के पहले पढ़ाकर बात किया कारों । ऐसे हवा में मत फेंका करो

चाचा – मैंने MSC कर राखी है , मेरे को सब पता है ।

मैं – (मेंने चाचा की खिंचाई करते हुए कहा) आपने तो बस रटा-बाजी की है ,आपको विज्ञान के बारे में जानकारी है ज्ञान नहीं है । अगर ज्ञान होता हो किसी चीज को बिना पढे-देखे गलत नहीं बताते

चाचा – में दिन में तेरे जैसे ज्ञानी 420 देखता हूँ ।

इतना कहकर वो अपने घर में दूम दबाकर भाग गए ।

तो मित्रों बहुत लोग ऐसे मिलेंगे जो किसी चीज को जाने बिना ही घमंड स्वरूप उसको गलत बताएँगे। लेकिन जिसने वास्तविकता में जिस चीज को पढ़ा है वो उसे गलत बता ही नहीं सकता । हाँ ऐसा है वो किसी चीज को गलत बता सकता है की इसमे ये चीज गलत है । सायद उस चीज को वह सही समझ नहीं पाया हो इसलिए उसे गलत बता रहा हो ।

तो आपको बहुत से ऐसे ज्ञानी भी मिलेंगे जो बिना कुछ जाने सभी लोगों को गलत बताएगे । कहनेगे ये भी बुरा आदमी है , ये भी गलत है , ये भी गलत है । अगर कोई इंसान सभी को गलत बताने लग जाता है तो इसका अर्थ ये है की वो खुद ही गलत है । इसलिए वो सही चीज को भी नहीं देख पाता है ।

नमस्कार दोस्तों आज हमने सपने मेँ कछुआ देखना सपने के बारे मेँ जाना हमने देखना की सामनय रूप से सपने मेँ कछूआ देखना बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है । जिसके जिसके चलते हुए आपके घर मेँ किसी चीज की कोई कमी नहीं रहेगी और आपके घर मेँ अपार खुशियाँ बनी रहेगी। दोस्तों इस आर्टिकल मेँ आपको अपना कोनसा सपना मिला आप हमे कमेंट बॉक्स मेँ लिख कर भेजें । अगर आपको सपने मेँ कछुआ देखना सपने मेँ अपना सपना नहीं मिला तो आप हमे कमेंट बॉक्स मेँ अपना सपना टाइप करके भेज सकते है । जिससे हम आपके सपने का अर्थ जल्द से जल्द आपको बताने की कौशिश करेंगे । अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो आप हमारी पोस्ट की लिंक अपने दोस्तों मेँ शेर करें । ताकि वो भी अपने सपने का सही अर्थ जान सकें ।

धन्यवाद दोस्तों ।

View Comments (2)

    • राजकुमार जी ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके परिवार में धन-धान्य की कोई कमी नहीं होगी। इसके साथ आपकी प्रगती भी धीरे-डीरे होने वाली है।