बंदर को डार्विन ने मनुष्य का जनक माना है डार्विन के अनूसार बात करें तो डार्विन ने अपने सिदन्तों से स्पस्ट किया था की हमारे पूर्वज बंदर थे। उन बंदर का आगे विकाश होते-होते आज हमने इनशान का रूप ले लिया है, जमीन पर चलने वाले जानवर मे से सबसे बुद्धिमानी जानवर बंदर को माना जाता है ।
और हम बंदर की श्रेणी की बात करें तो काला बंदर सबसे बुद्धिमानी जानवर को माना जाता है। काला बंदर को चिम्पांजी भी कहते है ये तो बात रही काले बंदर की। बात करे सपनों की तो
सपनें मे काले बंदर को देखने के कई अर्थ होते है ये अर्थ बंदर के किर्या कलाप पर निर्भर करते है की सपनें में बंदर क्या कर रहा है ।
सपने में काला बंदर देखना sapne me kala bandar dekhna
साधारण अर्थ की बात करें तो सपनें नें अगर आपको काला बंदर दिख जाए तो इसका अर्थ होता है की आप बुद्धिमानी तो है लेकिन आप अपनी बुद्धि का सही उपयोग नहीं कर रहे हो ,आप को सबसे बड़े बुद्धिमानी जानवर काले बंदर से भी ज्यादा आप मे बुद्धि है इस बुद्धि उपयाग आप सही काम के लिए करें अगर आप इस बुद्धि का सही उपयोग करेंगे तो ये आप को जीवन मे बहुत आगे ले जा सकती है ।
इस प्रकार का सपना इस बात का संकेत देता है की आप के अंदर काबिलियत है लेकिन आप इस काबिलियत का सही उपयोग नहीं कर रहे हो इस कारण आप अपने जीवन मे सबकुछ होने के बाद भी अपने लक्षय तक नही पहुँच सकते है क्योंकि आप अपनी बुद्धि को सही कामों मे उपयोग नहीं ले रहे हो। काले बंदर की तरह आप के अंदर चंचलता भरी है।
तो दोस्तों इस प्रकार का सपना इस बात का संकेत देता है आपमे किसी भी प्रकार के काम को करने की क्षमता है लेकिन आप सफल नहीं हो सकते। दोस्तों इस प्रकार के सपने आने पर आप अपने काम को एक बार जरूर निरीक्षण करे और देखे मेरे द्वारा किया गया काम सही है या गलत अगर गलत है।
तो ये सपना आप को एक चेतावनी देता है की आप सही रास्ते पर लॉट आयें नहीं तो आप का काम असफल हो जायेगा और बहुत ज्यादा गलत काम होने पर आपको जैल तक जाना पड़ सकता है । तो दोस्तों अब हम जानेंगे की सपनें मे काले बंदर देखने के संकेत वो भी काले बंदर की स्थिति पर यानि काला बंदर आपके सपनें में क्या कर रहा है ।
तो चलिये दोस्तों शुरुआत करते है –
विशालकाय काला बंदर देखना
आप गहरी नींद मे सो रहे होते है और आप को सपना आता है, सपने मे आप को एक काला बंदर देखाई देता है आप देखते हो की इस बंदर का आकार बहुत ही बड़ा है इसका शारीर बड़ा ही विशालकाय है ये देखने मे आपको चट्टान के समान दिखाई देता है
तो दोस्तो इस प्रकार का सपना इस बात का संकेत देता है की आप के जीवने मे आने वाले कुछ ही समय मे एक एसी समस्या आने वाली है जिसको हल करना नामुमकिन सा होगा, ये समस्या इतनी बड़ी होगी की आप इस समस्या को जितनी हल करने की कोशिश करेंगे उतनी ही बड़ी समस्या होती जाएगी ,
यानि आप इस समस्या को हल करने मे असफल होने वाले हैयानि एक उलझन को सुलझाने की कौशीस करेंगे तो दूसरी समस्या अपने आप ही आपके जीवन मे आ जाएगी और ये समस्या पेसों से संबन्धित भी हो सकती है।
ये सपने होते है बीमारी के वाहक जाने कोनसे.
इन सपनों के अर्थ भी जाने…
सपने में भालू देखना कैसा होता है।
सपने में घोडा देखना कैसा होता है ।
सपनें में काले बंदर का काटना,पीछा करना,या हमला करना
सापने मे देखते हो की कोई काला बंदर आप का पीछा कर रहा है या काला बंदर आपको काट रहा है, आप पर हमला कर रहा है तो इस प्रकार के सपने का मतलब है की आप के आस-पास जो भी आपके दोस्त है वो कपटी हो सकते है
आपको लगता है की आपके जो सबसे प्यारे दोस्त आप पर महेरबान है या आप को कितना महतव या आपको कितना प्यार करते है। लेकिन वो आपके सचे दोस्त नहीं है, वो मौका देखकर आप पर हमला बोला सकते है या आपको किसी बुरे काम के इल्जाम मे आप को फंसा सकते है
तो दोस्तों इस प्रकार का सपना आने पर आप को सावधान हो जाना चाइए । अगर आप को इस प्रकार के सपने आते है तो आप को अपने दोस्तों से सतर्क रहने की आवशकता है, आपको ध्यान रखना है की कोई आपका दोस्त आप को किसी उलझन मे ना फंसा दें ।
सपने में काले बंदर से लड़ना Sapne me kale Bandar se ladna in Hinidi
अगर आप सपने में खुद को काले बंदर के साथ लड़ते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके रिसतेदार आपसे नाराज होने वाले है। या आने वाले दिनों में आपका झगड़ा आपके रिसतेदारों से होने वाला है। ज्सिएक चलते कुछ ही दिनों में आपके प्यारे रिसते खतम होने वाले है। आप जिस इंसान से प्यार करते है वो इंसान आपके साथ-बात-बात पर झगड़ा करने लग जाएगा। तो दोस्तों इस सपने के नकारात्मक प्रभाव को कम करने के लिए आपको हनुमानजी का चालिसा करना चाहिए। ताकी आपके संकट कम हो सके।
काले बंदर को अपने घर के अंदर देखना
सपनें मे आप किसी काले बंदर को अपने घर के अंदर देखते हो है तो इसका मतलब है की आप अपने मन की शांती खो चुके है आप के मन की प्रवर्ती एसी हो गई है की आप किसी चीज को उखाड़ फेंकने की परवर्ती को बढ़ावा दे रहे हो और आप को स्वभाव झगड़ालू होने वाला है
आप छोटी-छोटी बातो को लेकर घर मे से झगड़ सकते है और इस प्रकार आप अपने पारिवारिक रिश्ते अपने मन की आंतरिक अशांति के कारण को सकते है या आपके परिवारिक रिस्ते मे अशुंतलन पैदा हो सकता है ।
इस प्रकार आपके व्यवहार के कारण आप के अपने परिवार वाले आपके दुश्मन बन सकते है। तो दोस्तों इस प्रकार का सपना आने पर आप को इस बात का ध्यान रखना है की आपके जीवन में चाहे कैसी भी परिस्थिति आए आप को अपने मन की शांती को नहीं खोना है ।
यह सपनें दर्शाते है सुंदर प्रेमिका व दुल्हन मिलने के संकेत
Black Monkey symbol of cheating
सपने में काले बंदर अक्सर छल और विश्वासघात का प्रतीक माना जाता हैं। वे आपके किसी करीबी या आप के अपमान का संकेत देते हैं आपका कोई आपको धोका दे सकता है कुछ मामलों में काले बंदरों के बारे में सपना देखने से आपकी चंचलता और खुशहाल,व्यक्तित्व,सहजता का पता चलता है।
सपने में काले बंदर को मारना
दोस्तों सपने मे आप देखते हो की आप किसी काले बंदर को मार रहे हो तो दोस्तों हमे पता है की सपने मे काले बंदर का काटना,पीछा करना ,व आप पर काले बंदर का हमला करने का अर्थ है की आप पर कोई मुसीबत आने वाली है और सपने में काले बंदर का दिखना अपने दुसमान का दिखना माना जाता है और आपका दुश्मन भी बड़ा शातिर है।
क्योंकि काला बंदर सबसे समझदार व चालाक होता है तो दोस्तों आप किसी काले बंदर को सपने मे मार रहे हो तो इसका मतलब है की आप आने वाले समय मे अपनी किसी मुसीबत को दूर करेंगे और आप को अपनी मुसीबत दूर करते समय ये ध्यान देना है की आप उस मुसीबत को कैसे दूर कर सकते है, क्योंकी आपका दुसमन आप से दो कदम आगे है ।
तो दोस्तों सपनें मे काला बंदर दिखना इस बात का संकेत देता है की आप आने वाले समय मे किसी मुसीबत से छुटकारा पाने वाले है। और आप के दुश्मन बड़े ही चालक है तो साथ मे आपको भी सावधान रहना है और आपको अपने दुसमानों का मुक़ाबला करते समय दिमाग को भी काम में लेना है।
काले बंदर को कार से टकर लगते हुए देखना
कार हमारे जीवन की दिशा होती है ये हमे जीवन मे एक दिशा प्रदान करती है, सपने में आप किसी काले बंदर को कार से टकर लगते हुए देखते है तो इसका मतलब होता है की आप अपनी जीवन मे किसी गलत काम या किसी गलत आदमी को मात देने वाले है।
यानि आप आने वाले समय मे एक ऐसा काम करने वाले हो या व्यवसाय को करने से बच जाते है जो बिलकुल गलत है या एक एसे आदमी से बच जाते हो जो बुरा हो या गलत है । अगर एसा आदमी आपकी जींदगी मे आगया या उससे आपकी दोस्ती हो गई तो वो आपको बर्बाद कर सकता है ।
सपने में काले बंदर के बच्चे को देखना क्या
दोस्तों सापने मे अगर आप किसी काले बंदर के बचे को देखते हो तो इसका मतलब है की आप के जीवन मे कोई problem चल रही है आप इस problem को छोटी सी दिक्कत समझकर छोड़ देते है आप सोचते है की ये तो बस छोटी सी ही तो दिक्कत है लेकिन आप को पता नहीं ये ही छोटी सी दिक्कत आगे चल कर बड़ी बनने वाली है।
हम देखते है की छोटे बच्चे बड़े ही प्यारे होते है हमे अच्छे लगते हैअगर छोटे बच्चे कोई गलत हरकत भी करें तो भी हम उसे कुछ नहीं कहतें है क्योंकी हम सोचते है की चलो कोई बात ना बच्चे ही तो है,
इस प्रकार हमारे आस-पास हम अपने दोस्तों की छोटी-छोटी गलतियों पर पर्दा डाल देते है और हम सोचते है की कोई बात ना दोस्त ही तो है आगे चलकर ये गलतियाँ बड़ी बनने वाली है। और आप को इन गलतियों की बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है।
तो दोस्तो सापने मे काले बंदर का छोटा बच्चा देखना इस बात का संकेत देता है की आप केवल बड़ी गलतिया ही देखते हो आप छोटी गल्तियो की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हो तो दोस्तों ये सपना संकेत देता है की आप छोटी गलती की तरफ भी ध्यान दें ताकि आने वाले समय मे आप पर कोई मुसीबत ना आ सके।
सपने में काला लगूर देखना Sapne me kala langur dekhna in Hinduism
दोस्तों वैसे लंगूर और बंदर एक ही प्रजाती के जीव होते है। बंदर खासकरके भूरे और लाल रंग के होते है। जबकि लगूर काले रंग के होते है। लंगूर से ज्यादा सरारती बंदर होते है। लगूर इन्सानों को देखते ही डर जाते है जबकी बंदर डरते नहीं है। आपको सपने में एक काला लंगूर दिखाइ देता है जिसके हाथ और मुंहे बहुत ज्यादा काले होते है और इसकी पुंछ तो अनय बंदरों से लंबी होती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है की जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आपकी नए लोगों से मुलाक़ात होने वली है। जिससे आपकी दफ्तर में इज्जत बढ़ सकती है। इसके अलावा ये सपने रिस्टोन में नयापन आने का संकेत भी देता है।
बंदरों को लड़ते हुए देखना
सापने मे अगर आप दो काले बंदरों को लड़ते हुए देखते हो तो इसका मतलब है की आपके जीवन मे एक समस्या आने वाली है और इस समस्या को हल करने पर आपको एक और नई समस्या का सामना करना पड़ा सकता है। वेसे देखेँ तो ये एक प्रकार की गंभीत समस्या है या दुविधा है की हम एक समस्या का निदान करने के कौशिस करेंगे तो हमे एक और नई समस्या का सामना करना पड़गा
जैसे उदाहरण के लिए आप अपनी नौकरी छोडने के बारे मे सोच रहे हो आपको इस नौकरी से परेशानी हो रही है क्योकी आपकी और आपके बॉस की आपस मे बिलकुल नहीं बनती है यानि आप को बॉस के साथ समस्या है
लेकिन ये सपना इस बात से भी अवगात है की आपको नौकरी मिलना भी कठिन है आपको दुसरी नौकरी खोजने मे भी आपको बहुत ही कठनाई का सामना करना पड़ेगा।
सपने में बहुत सारे काले बंदर देखना Sapne me bahut sare kale Bandar dekhna
दोस्तों आप सपने में खुद को किसी पहाड़ी पर जाते हुए देखते है। वहाँ पर आपको बहुत सारे काले बंदर देखने को मिलते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आप किसी लंबी यात्रा पर जाने वाले है। अगर आप बहुत सारे काले बंदरों के साथ आप खेल रहे होते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप ऐसी मौज मसती करने वाले है जैसी छोटे बच्चे करते है, यानी आप मसती की सारी हदें पार कर देंगे। तो आपको इस प्रकार के सपने से खुश होना चाहिए।
काला बंदर आप पर कुछ फेंक जाता है
सापने में आप किसी काले बंदर को अपने ऊपर कुछ फेंकने का सपना देखते हो तो इसका मतलब है की आप कुछ गलत फहमी के कारण आप अपने प्यार को खो सकते हो और आपको इस गलत फहमी के कारण धोखा भी होने वाला है,
तो दोस्तों अगर सपने मे आप को कुछ इस प्रकार दिखाई देता है तो आप किसी भी प्रकार के फेसले पर जल्दीबाजी नहीं करनी है आप कोई भी काम करें तो अपनी शुझ-भूज काम में लेवे किसी के बहकावे मे आकार कोई गलत निर्णय ना लेंवे ,अपने प्यार पर पूरा भरोसा करें किसी के बहकावे मे आकार निर्णय ना लेवे कोई भी फैसला लेने से पहले इस कर्ये की छान-बीन करें।
सपने में काले बंदरों का समूह देखना
यदि आप काले बंदरों के समूह का सपना देखते हैं, तो यह सपना एक अच्छा संकेत नहीं माना जाता है। यह अक्सर जल्द ही कुछ कठिनाइयों का सामना करने की घोषणा करता है। कभी कभार ये सपना इस बात् का संकेत देता है
कि आपके जीवन में कोई व्यक्ति या कोई स्थिति ऐसा नहीं है जैसी आपको लग रही है, हो सकता है कि की कोई व्यकती आपके साथ होने का नाटक कर रहा हो, और आपको धोका देकर आपके साथ भी लाभ उठाने की कोशिश कर सकता है।
अपने आपको काले बंदर के साथ लड़ते हुए देखना
दोस्तों आप सपनें में अपने आप को किसी काले बंदर के साथ लड़ते हुए देखते हो तो इसका मतलब है की आने वाले समय मे आपके मान समान को ठेस पहुँचने वाली है। आपके सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला आपका कोई करीबी होगा,
जो ईर्ष्या वंश आप पर झूठे इल्जाम लगाकर या आपको किसी झूठे मामले मे फंसा सकता है जिससे आपकी छ्वी खराब हो ।तो दोस्तों इस प्रकार सापने मे दो काले बंदरों की लड़ाई देखते हो तो आपको अपने किसी दोस्त या किसी निजी परिचित से सावधान रहने की आवशकता है, आप किसी अपने निजी पर आँख मूँद कर विसवश ना करें, हर समय सतर्क रहें ।
विशालकाय काला बंदर देखना Seeing huge monkey in dream in Hinduism
आप गहरी नींद मे सो रहे होते है और आप को सपना आता है, सपने मे आप को एक काला बंदर देखाई देता है आप देखते हो की इस बंदर का आकार बहुत ही बड़ा है इसका शारीर बड़ा ही विशालकाय है ये देखने मे आपको चट्टान के समान दिखाई देता है
तो दोस्तो इस प्रकार का सपना इस बात का संकेत देता है की आप के जीवने मे आने वाले कुछ ही समय मे एक एसी समस्या आने वाली है जिसको हल करना नामुमकिन सा होगा, ये समस्या इतनी बड़ी होगी की आप इस समस्या को जितनी हल करने की कोशिश करेंगे उतनी ही बड़ी समस्या होती जाएगी ,
यानि आप इस समस्या को हल करने मे असफल होने वाले हैयानि एक उलझन को सुलझाने की कौशीस करेंगे तो दूसरी समस्या अपने आप ही आपके जीवन मे आ जाएगी और ये समस्या पेसों से संबन्धित भी हो सकती है।
सपने में काले बंदर को खाना खिलना Sapne me kale Bandar ko khana khilna meaning in Hindi
दोस्तों हमे पता है की बंदर को भगवान का रूप माना जाता है। जब हम किसी धार्मिक यात्रा पर जाते है तो हमे वहाँ पर बंदर देखने को मिल जाते है। लोग बंदर को फलात्यादी देना शुभ मानते है। क्योकि बंदर को हम हनुमानजी का रूप मानते है। जब भी हमारे घर कोई बंदर आता है तो हमे उसे खाने के लिए कुछ ना कुछ जरूर देते है। बात करें सपने की अगर आपको सपने में एक काला बंदर दिखाइ देता है। आप उस बंदर को कुछ खिला रहे होते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ स्नाकेट माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप पर भगवान की कृपा होने वाली है। जिसके चलते हुए आप बड़ी से बड़ी मूषिबत से भीड़ जाएगे और आपको उस मूषिबत से जीत हासिल होगी। इसके अलावा ये सपना बड़ी कामयाबी और आत्मसम्मान का संकेत भी देता है।
दोस्तों sapne me kala bandar dekhna क्या होता है और सपने में काले बंदर देखने की कोनसे संकेत शुभ एंव कोनसे अशुभ संकेत होते है हमने पाया की काला बंदर बुद्धि का सूचक तो होता ही है लेकिन काला बंदर कई स्थितियों मे विश्वाश का भी संकेत देता है दोस्तों आपको हमारी post कैसी लगी आप हमे comment करके बताए और और आपको ये जानकारी अछि लगे तो इस post की link अपने मित्रों को भेजें ताकि उनको भी कुछ सपने से जुड़ी हुई बात का पता चल सके ।
धन्यवाद दोस्तों
important dream
पानी में डूबने का क्या मतलब होता है
स पीला साँप देखने के 8 रोचक संकेत
सपने मे सफ़ेद साँप देखना शुभ होता है जानें क्यों ?
View Comments (1)
Sapne me bandar ki puch aur peetha dekhane ka kya matlab hota hai pls sir tell me