सपने में कंगन देखना Seeing bangle in dream in Hindi, Sapne me kangan dekhna-नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग सपनेमेडॉटकॉम में आपका स्वागत है । आज हम बात करने वाले है सपने में कंगन देखना कैसा होता है या सपने में बेंगल देखना क्या है । दोस्तों कंगन का नाम लेते है हमारी आँखों के सामने दुल्हन की तस्वीर आती है । दोस्तों कंगन सोलह सिंगर में एक है । कंगन के बिना दुल्हन अधूरी मानी जाती है, एक सुहागन के लिए कंगन का बहुत बड़ा महत्व है । जब एक लड़की कि शादी होती है तो उसे कंगन पहनाकर विद्या किया जाता है और उसकी अंतिस सांस तक कंगन वह अपने कंगन को नहीं उतारती है । जब एक महिला के पती की मौत हो जाती है तभी वह अपने कंगन उतारती है । सोचो एक विवाहित महिला के जीवन कंगन का क्या महताव है । दोस्तों जब किसी औरत को कंगन से संबन्धित सपना आता है तो उसके दिल का क्या हाल होता होगा । दोस्तो आज हम इस आर्टिकल में है बात करने वाले है की सपने में कंगन देखना कैसा होता है , किस स्थित में शुभ होता है और किस स्थिति में अशुभ होता है ।
साधारण अर्थ में सपने में कंगन देखना शुभ संकेत माना जाता है की आने वाले दिनों में आपके वैवाहिक जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे जिसके चलते हुए आपका प्यार और घरा होता चला जाएगा । जबकि सपने में कंगन का टूटना सबसे अशुभ संकेत माना गया है जिसके चलते पति को शारीरक क्षति हो सकती है । दोस्तों हमे कंगन से संबन्धित कई प्रकार के सपने आते है जैसे सपने में कंगन को देखना, सपने में कंगन टूटना, सपने में कंगन खरीदना, सपने में कंगन बेचना, सपने में नए कंगन बनवाना, सपने में सोने के कंगन देखना, सपने में कंगन पहनना, सपने में कंगन उतारना, सपने में काँच के कंगन देखना, सपने में कंगन उपहार में मिलना, सपने में कंगन चोरी होना, सपने में डायमंड का कंगन देखना आदि । तो चलिये दोस्तों एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है ।
सपने में कंगन देखना शुभ या अशुभ Sapne me kangan dekhna
दोस्तों स्व्पन शास्त्र के अनुसार हर सपने का कुछ ना कुछ अर्थ जरूर होता है चाहे वो डरावना सपना हो या कोई सधरना सपना । दोस्तों सपने में कोई चीज दिखाई देती है तो वो किस स्थिति में उसके साथ है , उस चीज के साथ आपके क्या संबंध है ये सभी माने रेख़ती है । दोस्तों हर सपने के कम से कम दो संकट तो जरूर होते है शुभ और अशुभ । सपने में कंगन देखना शुभ संकेत माना जाता है जबकि सपने में कंगन टूटना या सपने में कंगन उतारना अशुभ संकेत देता है । इस प्रकार हमे सपने में कंगन देखने से संबन्धित बहुत प्रकार के सपने देखने को मिलते है जो निम्न है –
सपने में कंगन देखना Seeing bangle in dream in Hindi
आपको सपने में कंगन दिखाइ देते है तो ज्योतिष विज्ञान के अनुसार ये सपना बहुत ही शुभ माना जाता है। ये सपना बताता है की जल्द ही आपको कोइ शुभ समाचार सुनने को मिलने वाला है । कंगन शुभ अवसर मिलने का संकेत भी देता है । अगर नई नवेली दुल्हन सपने में कंगन देखती है तो इसका अर्थ है की उसके जीवन में वर्तमान समय में सुख शांती और प्यार भरपूर मात्र में । इसके अलावा अगर यही सपना कोई अविवाहित लड्की देखती है तो ये सपना बताता है की जल्द ही उसकी शादी किसी ऐसे लड़के से होने वाली है जो उसे खूब प्यार करने के साथ साथ हर ख्वाहिस को भी पूरा करें । अतः संपने में कंगन देखना शुभ संकेत माना जाता है ।
सपने में काँच के कंगन देखना Sapne me kaanch ki chudiyan dekhna
काँच के कंगन कंगन जिनहे चुड़ियाँ भी कहा जाता है । बचपन के अंदर जब हम मेले में जाया करते थे तो अपनी छोटी बहिन और माँ के लिए काँच की चूड़ियाँ खरीदकर लाया करते थे । मेरे छोटी बहिन काँच की चूड़ियाँ पहनकर बहुत खुश होती थी । आजकल जमाना बदल गया है । आजकल तो जब चाहे तब कितनी भी चूड़ियाँ लेलों , पहेल तो केवल मेलों में ही चूड़ियाँ मिलती थे । वैसे भी आजकल लोगों को चूड़ियाँ पहनना कम पसंद है आजकल नई-नई डिजाइन के ब्रासलेट बाज़ारों में आ गये है ।
दोस्तों वैसे काँच की चूड़ियाँ हमारे लिए बहुत शुभ मानी जाती है । काँच की चुड़ियाँ पति के बढ़ाने का काम करती है बात करते है सपने की अगर आप सपने में काँच की चूड़ियाँ या सपने में काँच के कंगन देखते है तो ये सपना आपके लिए ज्योतिष विज्ञान के अनुसार शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बाट का संकेत देता है की आने वाले समय में आपका अपने प्रेमी के साथ झगड़ा हो सकता है । अगर आप एक पुरुष है सपने में आपको काँच की चूड़ियाँ दिखाई देती है तो य ए सपना अपने बहपन के प्यार की याद दिलाता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में एक बार फिर से आपका सामना अपने भूतपूर्व प्यारा से होने वाला है ।
सपने मे बहुत सारे कंगन देखना Sapne me bahut sare jabgan dekhna
अगर आप एक महिला और आप सपने में बहुत सारे कंगन देखती है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है , स्व्पन शास्त्र के अनुसार ये सपना इस बात का संकेत देया है की आने वाले दिनों में आपके घर में एक साथ बहुत सारी खुशियाँ आने वाली है , आपके घर में त्योंहार जैसा माहोल होने वाला है । हो सकता है की आपके घर में कोई धार्मिक कार्यकर्म का आयोजन हो ,या आपके घर मे कोई नन्हा महमान आने वाला हो या किसी की शादी हो सकती है ।
अगर आप एक पुरुष है और आप सपने में बहुत सारे कंगन देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके दांपत्य जीवन में खुशिया भरने वाली है। इसके साथ ही ये सपना आर्थिक लाभ का भी संकेत देता है ।
सपने में बाहों वाले कंगन देखना Sapne me bajuband dekhna
दोस्तों बाहों पर पहने वाले गहनों में अणंत, बाजूबन्द, हारपान, ठ्डडा, गजरा, आरत, तकमा, चूड़ला, नवरतन आदि सामील है । बाजूबंद हाथ की बाहों पर बंधी जाती है । आप सपने में अपने बाजू पर तड़िया या बाजूबंद बंधी हुई देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको विरासत के रूप में बहुत सारी धन-दौलत मिलने वाली है । तो आपको इस सपने से खुश हो जाना चाहिए ।
सपने मे कंगन पहनना Sapne me kangan pahanna
अगर आप एक वैवाहिक महिला है और आप सपने में खुद को कंगन पहनते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात को दर्शाता है की आने वाले दिनों में आपका पती आपके हाथ से निकल्ने वाला है । हो सकता हा की आपके अलावा आपके के किसी के साथ नाजायज रिसते हो । या हम कह सपने के की आने वाले दिनों में अपके पती किसी दूसरी महिला के चक्कर में पड़ने वाले है । देखते ही देखते है आपका हरा-भरा परिवार उजाड़ जाएगा । तो इस सपने के बाद आप अपने पति का पूरा ख्याल रखें । आप अपने पति को इतना मान-सम्मान और प्यार दें की दूसरी औरत का प्यार आपके प्यार के आगे कम पड़ जाये । आप अपने पति की छोटी से छोटी ख्वाहिस का पूरा ध्यान रखें ।
अगर यही सपना किसी अविवाहित महिला को आता हैट ओ ये सपना उसके लिए शुभ संकेत देता है की आने वाले दिनों उसको मनपसंद वर मिलने वाला है । जिससे उसको दुनिया भर की खुशी एक ही इंसान से मिल जाएगी ।
सपने में मेरे मृत माँ ने सोने का कंगन भेंट किया What does mean if my dead mom give me bangle in dream
नमस्कार दोस्तों यदि आपकी माताजी इस दुनियाँ में नहीं और आपके सपने में मृत माताजी आती है और खुश होकर आपको कंगन भेंट करके जाती है तो तो ये सपना आपके लिए बहुत ही सुखद माना जाता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन ढेर सारी खुशियाँ आने वाली है और जो खुशियाँ होगी वो अल्पकालिक नहीं होगी । वो खुशियाँ आपके लिए जीवन भर के लिए होगी ।
सपने मे कंगन टूटना Sapne me kangan ka tutna
दोस्तों महिलाओं के सोलह सिंगार के अंदर कंगन भी सामील है। एक लड़की अपना सबकुछ छोडकर अंजान लकड़े के नाम अपनी पूरी ज़िंदगी कर देती है तो उसके लिए वह लड़का ही सबकुछ होता है । वह कोई भी ऐसा काम नहीं करती जिससे लड़के को ठेस पहुंचे । वह अपने पति के लिए सोलह सिंगार करती है। अपने पति की लंबी आयु के लिए मांग बिंदी और चूड़ी धारण करती है , वह इन सभी श्रंगार के प्रति बहुत ही सहनशील होती है । जब विवाहित महिला की किसी कारण वंश चूड़िया टूट जाती है या मांग की डीबी से मांग बिखर जाती है तो वह उसे बहुत बड़ा अपसगुण मानती और अपने पती के बारे में चिंतित हो जाती है।
आप चाहे कितनी भी पढ़ी-लिखी क्यों ना हो या आप इन सभी में विसवास ना करती हो । लेकिन शादी के बाद आप अपने पति के सभी ऐसे कार्य करोगी जिससे आपके पति की आयु लंबी हो या आपके पति को सुख मिले । क्योकि यह चीजें बहुत ही भावनात्मक होती है और कोई भी पत्नी इसे फालतू बताकर रिस्क नहीं लेना चाहती है । आपने सुना होगा के अगर सच्चे मन से आप किसी पत्थर को भी पूजोगे तो वो आपके लिए भगवान होगा ।
बात करते है सपने की दोस्तों आप सपने में देखते है की आपके कंगन किसी कारण से टूट जाते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अपसगुण माना जाता है ये सपना आपके लिए बहुत बड़ा अशुभ संकेत देता है । कंगन से जुड़ा हुआ ये सबसे बड़ा अशुभ संकेत है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन साथी के साथ बहुत बड़ी दुर्घटना होने वाली है उनकी जान को भी खतरा हो सकता है । इस सपने के बाद आप सपने साथ की लापरवाही का पूर्ण ध्यान रखें । जब भी घर से निकले तो हस्ते हुए निकल्ने चाहिए । दोस्तों इस सपने के बाद आप नारायण की पाठ-पूजा करनी शुरू कर दें। ताकी आप पर नारायण की कृपा बनी रहे और आपके पति बड़े खतरे से बचे रहे ।
सपने में काले कंगन देखना Sapne me kale moti wale kangan dekhna
नमस्कार दोस्तों जब हमे या हमारे बच्चे को बार-बार नजर लगती है तो उसे काली चूड़ी या कड़े पहना दिये जाते है जिससे नजर नहीं लगती है । कला हमारे लिए शुभ होता है क्योकि कला रंग सारी नकारात्मक ऊर्जा को न्यूट्रल कर देता है । लेकिन दोस्तों सपने में काले कंगन देखना या सपने में काले मोती जड़े कंगन देखना पूर्ण रूप से अशुभ संकेत देता है । काला कंगन अफसोस को दर्शाता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से ऐसी गलती होने वाली है जिससे आपको इन गलतियों पर अफसोस होगा लेकिन आप उन गलतियों को चाहकर भी ठीक नहीं कर पाओगे । इसके साथ ही ये सपना आँसू छलक़ने का संकेत भी देता है की आने वाले दिनों में आप अंदर से दुखी होने वाले है ।
सपने में कंगन खरीदना Sapne me kangan kharidna
अगर आप एक विवाहित महिला है और आप सपने में खुद को सोने के कंगन खरीदते हुए देखती है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ स्नाकेट देता है की आने वाले दिनों में आपकी खूब प्रगति होने वाली है । आप जिस काम के सफल होने का वर्षों से इंतजार कर रहे थे वो इंतजार अब खतम हो जाएगा । इसके अलावा अगर कोई विवाहित पुरुष सपने में सोने के कंगन खरीदते हुए देखता ही तो ये सपना इस बात को दर्शाता है की आप अपनी पत्नी से बहुत ज्यादा प्यार करते है । अपनी पत्नी की इच्छा पूर्ण करने के लिए आपके पास समय पर पैसे अपने आप ही आ जाएँगे ।
अगर आप एक अविवाहित लड़की और सपने में आप खुद को कंगन खरीदते हुए देखती है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका पहला प्यार सफल होने वाला है । आपका प्यार रिसतेदारी में बदल जाएगा । इस सपने के बाद आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा । अगर आप अविवाहित पुरुष है सपने में खुड़ को सोने के कंगन खरीदते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जलध ही आप शादी के बंधन में बधने वाले है ।
इन सपनों के बारे में भी जानें ….
- सपने में तुरई देखना
- आईना देखना कैसा होता है
- सपने में कछुआ देखना
- सपने में चींटी देखना
- खुद पर हमला होते देखना
- कटहल की सब्जी देखना
- सिंदूर भरी मांग देखना
- खुद को लेट्रिन करते देखना
सपने में कंगन चोरी होना Sapne me kangan ki chori hona
आप सपने में देखते है की आपके घर में चोरी हो जाती है और चोर आपके घर से आपके सोने चांदी के कंगन चुराकर ले जाता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ,ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी मेहनत या सफलता का श्रेय किसी और को मिलने वाला है ।
आप जिस कार को सफल करने के लिए दिन रात एक कर दिया था या आप किसी काम को तन-मन से करते है लेकिन उस कार्य का फल किसी दूसरे इंसान को मिलता है । आपको मेहनत करने के बाद भी वो नहीं मिलेगा जिसके आप हकदार है । तो दोस्तों ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ।
अगर कोई आपके लाख या काँच के कंगन चुराकर ले जाता है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन मै ऐसा इनसा प्रवेश करेगा जो आपकी भावनाओ को आहात करके आपको दुखी करेगा । तो इस सपने के बाद ऐसे लोगों से संभाकर रहना होगा ।
सपने में टूटा हुआ कंगन पहनना Sapne me tuta hua kangan pahanna
साइड ही कोई ऐसी महिला होगी जो टूटे हुए कंगन पहने , क्योकि टूटे हुए कंगन शुभ नहीं माने जाते है क्योकि कंगन को सुहाग की सबसे बड़ी निशानी माना जाता है व कंगन को पति की लंबी आयु से जोड़कर भी देता जाता है । आप सपने में खुद को टूटा हुआ कंगन पहनते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके परिवार में लड़ाई झगड़े बढ्ने वाले है । इसके साथ ही ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी सारी खुशियाँ छीनी जाएगी । इसके अलावा ये सपना पारिवारिक रिस्तो में दरार पड़ने का संकेत भी देता है ।
सपने में सोने के कंगन देखना Sapne me sone ke kangan dekhna
‘नमसकर दोस्तों हमारे ब्लॉग सपनेमेडॉटकॉम में आपका स्वागत है आज हम जानने वाले है की सपने में कंगन देखना कैसा होता है? शुभ होता है या अशुभ । दोस्तों हर महिला की यही इच्छा होती है की उसके पास भी सोने के कंगन हो लेकिन ये संभव नहीं हो सकता है । दोस्तों बात करते है सपने की अगर आपको सपने में सोने के कंगन दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपकी प्रगती होने वाली है ।
अगर आप एक व्यापारी और लंबे समय से आपका व्यापार स्थिर सा चल रहा है । व्यापार में कोई विशेष वर्धी देखने को नहीं मिल रही उस दौरान आपको इस प्रकार का सपना आता है तो ये सपना बताता है की जल्द ही निश्चित तौर पर आपके प्यापार में वर्धी होने वाली है ।
अगर आप किसी सरकारी या गैर सकारी विभाग में नौकरी करते है उस दौरान आपको ये सपना आता है तो ये बताता है की निश्चित ही आपको ऊंचा औधा मिलने वाला है साथ में आपकी आर्थिक स्थिति और ज्यादा सुधरने का संकेत देता है । अगर आप एक स्टूडेंट है और आपको सोने के कंगन दिखाइ देते है तो इसका अर्थ है की जलद ही आप पर भोलेनाथ की कृपा होने वाली है जिसके चलते हुए आपको बहुत अच्छा परिणाम देखने को मिलेगा
अगर सपने में आपको अंजान व्यक्ति सोने के कंगन भेंट करता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप बहुत बड़े खोके के शिकार होने वाले है । इसके साथ ये सपना बताता है की आप लालच के कारण उस धन को भी खो देंगे जो आपने अभी तक बचाकर रखा था । तो इस प्रकार के सपने के बाद आपको थोड़ा सावधान हो जाना चाहिए ।
सपने में कंगन उतारना Sapne me kangan utarna
दोस्तों आप अगर एक शादी शुदा महिला और आप सपने में खुद को कंगन उतारते हुए दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके वैवाहिक जीवन में प्यार कम होने वाला है । अगर आपको ये सपना बार-बार आता है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आप दोनों के बीच तलाक जैसी स्थिती बन जाएगी ।
अगर आप सपने में पुराने कंगन को उतारकर नए कंगन धारण करती है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके दांपत्य जीवन में कुछ नया होने वाला है । जिसके चलते आपके जीवन में प्रेम प्यार बढ्ने लग जाएगा ।
सपने में डायमंड के कंगन देखना Sapne me diamond ka kangan dekhna
दोस्तों आपको सपने में डायमंड का कीमती कंगन दिखाई देता है या आपको सपने में कहीं पर पड़ा हुआ चमकदार कंगन मिलता है तो ये सपना आपके और आपके परिवार वालों के लिए अति शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको कोई बड़ी उपलब्धि हासिल होने वाली है । अगर आप किसी प्रकार के रोजगार में लगे हुए है तो जल्द ही आप एक बड़ी छ्लांग मारने वाले है जिससे आप रातों-रात धनवान बन जाओगे और इसके चलते कुछ ही महीनों में आप लोगों के दिल पर छा जाओगे
जो लोग आपको पहले मान-सम्मान से वंचित रखते थे, आपको महत्व नहीं देते थे । इस सपने के बाद आपकी दुश्मन तक इज्जत करने लगेंगे । इस प्रकार सपने में कीमती या डायमंड लगा हुआ कंगन देखना अति शुभ संकेत देता है । इस सपने के बाद आपको अपने कुल देवता का धनयाद करना चाहिए , क्योकि ऐसा सपना हर किसी इंसान को नहीं आता है । जो लोग किस्मत वाले होते है उनही को ऐसा सपना आता है ।
सपने मे रंगीन मोतियों से बना हुआ कंगन देखना Sapne me rangeen montiyon se bana kangan dekhna
आप सपने में देख्त है की आपने अपने हाथों में रंग-बिरंगी मोतियों से जड़ा हुआ कंगन धारण कर रहा है । तो ये सपना नए बदलाव होने का संकेत देता है की नए बदलाव आपकी प्रतीक्षा कर रहे है । जो आने वाले जीवन में आपके लिए बहुत ही सुखद क्षण लाएँगे जिससे आपकी पूरा जीवन खुशियों से भर जाएगा
सपने में पैरों में कंगन पहनना Sapne me pairon me kangan pahanna
नमस्कार दोस्तों आप सपने में देखते है की आपने हाथ में पहनने वाले कंगन को अपने पैरों में पहन रखा है तो ये सपना आपके लिए देखने में भले बुरा संकेत लगता हो । लेकिन ये सपना आपके लिए एक शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है । वर्तमान समय में आप एकदम सही लाइन पर है अगर आप थोड़ी और ज्यादा मेहनत करते है तो आप अपने सभी सपने आसानी से पूर्ण कर पाओगे । इसके साथ ये सपना उचित मार्गदर्शन से लक्ष्यों की प्रपती का संकेत भी देता है ।
सपने में कंगन गिफ्ट देना Sapne me kangan gift karna kaisa hota hai
दोस्तों उपहार देने की परंपरा बहुत ही पुरानी है , आप किसी के काम से प्रभावित होते है या आप अपने चाहने वाले के दिल में अपनी विशेष जगह रहते है और आप चाहते है की वो मुझे भीड़ में भी याद करता रहे है । तो हम उसे एक गिफ्ट दे देते है । जब भी वह उपहार को देखेगा तो उसे उपहार नहीं उपहार देने वाले की याद दिलाएगा । की ये गिफ्ट उस दिन उस इंसान ने दिया था ।
लेकिन आजकल लोग उपहार की परंपरा को गलत दिशा में लेकर जाने लगे है । लोग उपहार के अंदर बेस कीमती चीज देकर दूसरे इंसान को नीचा दिखाने की कौशिश करते है । की मेंने तेरे से अच्छा गिफ्ट दिया । जबकि गिफ्ट की कीमत मायने नहीं रखती । गिफ्ट देने वाले की कीमत मायने रखती है ।
दोस्तों कई गिफ्ट ऐसे होते है जो विशेष इंसान को ही दिये जाते है जैसे कंगन , कंगन हम उसी इनशान को देते है जिसे हम चाहते है या जिसे अपना बनाना चाहते है । दोस्तों बात करते है सपने की आप यदि विवाहित पुरुष है और सपने में अपने अपनी पत्नी को उपहार के रूप में कंगन देते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके दांपत्य जीवन में और ज्यादा खुशियाँ बढ्ने वाली है । आपके साथी का आपके प्रति और गहरा प्यार होने वाला है । अगर आप अविवाहित है और सपने में आप अपने प्यार को गिफ्ट के रूप में कंगन भेंट करते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपका प्यार रिसतेदारी में अदलने वाला है ।
सपने में कोई महिला किसी पुरुष को उपहार में कंगन भेंट करती हुई नजर आती है तो ये सपना अपकी शक्ति को बताता है की आपके अंदर भी शक्ति की कमी नहीं है । आप भी ऐसे काम कर सकती है जो पुरुष करते है । इस प्रकार ये सपना आपकी शक्ति को जगाने का काम करता है ।
अगर आप पुरुष है और आपको सपने में कोई औरत गिफ्ट के रूप में कंगन दे रही है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों मे आपके स्वभाव में प्रेम-भाव बढ्ने वाला है । आप कठोरता से नरमी और जाने वाले है । कई लोग इस सपने को मान लेते है की ये पुरुष को कायर बनाता है । जबकि पुरुष का कंगन गिफ्ट में मिलना कोई कायरता नहीं ।
आपने कई बार सुना होगा जब कोई डरपोक पुरुष होता है तो उसे चुड़ियाँ पहनने का ताना दे दिया जाता है । जबकि ये ताना बेबुनियाद है क्योकि चूड़ियाँ कायरता की निशानी नहीं बलकी प्रेम की निशानी है , आप अपने हाथों में जिसके नाम की चूड़ियाँ पहनते है उसे आप हर समय खुश देखा चाहते है । कई शादीशुदा बेवकूफ़ औरत तो चूड़ियों को कायरता की निशानी मान लेती और अपने आपको मोर्डन बताकर चुड़ियाँ नहीं पहनती ।
सपने मे लाल कंगन देखना Sapne me lal kangan dekhna
दोस्तों लाल और गुलाबी रंग महिलाओं को सबसे ज्यादा अच्छा लगने वाला रंग है । इसलिए महिलाएं ज़्यादातर लाल रंग की साड़ी, चपल व कंगन खरीदती है। महिलाओं के लिए लाल रंग बहुत अछा रहता है लाल रंग से उनके शरीर में तेज और प्रेम भावना का संचार होता रहता । लेकिन दोस्तो अगर आपको सपने में लाल रंग के कंगन दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप किसी जादूगर या तांत्रिक के जाल में फसने वाली हो , या आप किसी के प्रति मोहित हो सकती हो , तो ये सपना आपको ऐसे लोगों से सावधान करने का काम करता है ।
सपने में चाँदी के कंगन देखना Sapne me silver ke kangan dekhna
यदि कोई व्यक्ति चांदी के कंगन का सपना देखता है, तो इसका मतलब है कि उसके पास एक समृद्ध कल्पना और दृढ़ता है। ऐसा व्यक्ति ठीक-ठीक जानता है कि वह क्या चाहता है और किस तरह से वह हासिल करना चाहता है।
बांह पर चांदी का ब्रेसलेट देखें न्यूनतम नुकसान और प्रयासों के साथ समस्याओं का त्वरित समाधान प्रस्तुत करता है… उपहार के रूप में चांदी का कंगन प्राप्त करने का अर्थ है किसी व्यक्ति की ओर से सपने देखने वाले के लिए गुप्त प्रेम। एक आदमी के हाथ पर चांदी के कंगन का सपना देखने के लिए इसका मतलब है कि उसके परिजन की जल्द ही शादी हो जाएगी…
ऐसा सपना एक महिला को अपनी अलमारी को अपडेट करने और कुछ लक्जरी सामान खरीदने का अवसर देने का वादा करता है। अगर सपने में चांदी का कंगन टूटा हो तो वास्तव में, सपने देखने वाले को कठिनाइयों और कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा, अधिकांश आय का नुकसान। एक युवा लड़की के लिए, एक सपना सगाई में एक विराम का संकेत देता है, कि नियोजित शादी नहीं हो सकती है।
सपने में सोने के कंगन बेचना Sapne me sone ke kangan bechna
दोस्तों कई सपने बहुत ज्यादा डरावने होते है जैसे सपने में सोने के कंगन बेचना । दोस्तों एक सुहागन के गहनों की कीमत वह जानती है जिसने अपने पती के लिए अपने सोने के सारे गहने बेच दिये हो । दोस्तों हर इंसान यही दुआ करता है की हमारी ज़िंदगी में ऐसे दिन कभी ना आए की हमे अपने सोने के कंगन या घहने बेचना पड़ जाये । आप सपने में देखते है की आप अपने गहने बेच रहे है तो ये सपना ज्योतिष विज्ञान के अंसौर अशुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने वाली है । और आपको इस सपने का असर वर्तमान समय में देखने को मिल जाएगा ।
अगर आपको बार-बार एक ही सपना आता है जिसमे आप खुद को अपने सोने के कंगन बेचते हुए देखते है तो ये सपना बताता की आप फालतू की चीजों के लिए अपने कीमती रिस्तेदारॉ कीमती समान को बर्बाद करने वाले है इसके अलावा ये सपना बताता है की इस सपने के बाद लगातार आपकी आर्थिक स्थिति नीची होती चली जाएगी । आपकी स्थिति इतनी गिर जाएगी की आपको कर्जा चुकाने के लिए घर तक बेचना पद सकता है । तो इस प्रकार सपने में कंगन बेचना पूर्ण रूप से अशुभ संकेत देता है । इस सपने के बाद आपको अपनी फिजूलखर्ची पूर्ण रूप से बंद कर देनी चाहिए। ताकी आप पर इस सपने का कम प्रभाव पड़े ।
नमस्कार दोस्तों आज की हमारी पोस्ट सपने में कंगन देखना सपने के बारे में विस्तार से जाना । हमने देखा की सपने में कंगन देखना शुभ संकेत माना जाता है जबकि सपने में कंगन टूटना अशुभ संकेत होता है । दोस्तों आपको हमारी पोस्ट सपने में कंगन देखना आपको कैसी लगी , अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो आप इस आर्टिकल की लिंक अपने दोस्तों को भेजें ताकि वो भी अपने सपने का सही अर्थ जान सकें । दोस्तों क्या आपको इस आर्टिकल में कंगना से संबन्धित संपना मिला अगर मिला तो हमे धन्यवाद लिखें। अगर आपको कंगन से संबन्धित अपना सपना नहीं मिला तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अपना सपना टाइप करके भेजें ताकी हम आपेक सपने का जल से जल्द स्टिक जवाब दे सकें ।
धन्यवाद दोस्तों ।
View Comments (3)
Sapne mein mouth ka apne aap hilna aur false awakening Jaisi chize roz hona ka arth kya hota hai ?
पाण्डे जी ये सपना आपके जीवन में परिवर्तन को दर्शाता है की आपको उस परिवर्तन के लिए खुद को तैयार रखने की जरूरत है
I’m not sure where you’re getting your information, but great topic.