सपने में कंघी देखना Sapne me kanghi dekhna,Seeing comb in dream meanign- नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग Sapnemein.com में आपका स्वागत है। आज हम जानने वाले है की सपने में कंघी देखना कैसा होता है? शुभ होता है या अशुभ होता है । कंघी से संबन्धित किस प्रकार के सपने हमारे लिए लाभदायक होते है और किस प्रकार का हमारे लिए अपसगुण का काम करता है । और इन सपनों से हमारे जीवन में क्या प्रभाव पड़ता है । दोस्तों कोई भी ऐसा घर नहीं मिलेगा जहां पर कंघी ना हो । कंघी हर इंसान के घर में देखने को मिलती है इससे हर स्नान करने के बाद अपने बालों को सेट करते है । कंघी को इंग्लिश में comb कहा जाता है । इसके अलावा कंघी जैसी वस्तु को pectin भी कहा जाता है । दोस्तों कंघी का इतिहास आज कल का नहीं है । आज से 5000 साल पहले के लोग भी अपने बालों में कंघी किया करते है। पुरातात्विकों द्वारा प्राचीन संस्कारों में 5000 साल पुरानी कंघी देखी गई जो की प्राचीन मिस्र की सभ्यता एन देखने को मिली थी । लेकिन उस कंघी की बनावट आज की कंघी से थोड़ी अलग थी । प्राचीन काल में लकड़ी और हाथी दाँत की कंघी होती थी। आधुनिक युग के शुरुआती दिनों में दोनों साइड दांतों वाली पियानो जैसी आपकार की कंघी होती थी।
दोस्तों आजकल कंघी करना या कंघी देखना कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन जब आपको सपने में कंघी दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है। जानने के लिए इस आर्टिकल को पढे की कंघी से संबन्धित कौनसा सपना अशुभ संकेत देता है-
सपने में कंघी देखना कैसा होता है? Sapne me kanghi dekhna
नमस्कार दोस्तों आपका स्वगत है हमारे ब्लॉग में आज हम कंघी से संबन्धित सपने के बारे में जानेंगे। अगर आपको सपने में एक कंघी दिखाई देती है तो स्व्पन विज्ञान के अनुसार ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको शारीरिक चोट लग सकती है । या आपके साथ कोई दुर्घटना हो सकती है जिसके कारण आप्प चोटिल हो सकते है ।
इसके साथ ही ये सपना शारीरक पीड़ा जैसे दाँत दर्द, कान दर्द, आँख दुखना आदि बीमारी होने का संकेत देता है । तो इस सपने के बाद आपको बीमारियों के प्रति अधिक सतर्क होने की जरूरत है। नहीं तो आने वाले दिनों में आपको एक साथ इतनी बीमारियाँ घेर लेगी की आपको समझ नहीं आएगी की कौसनी बीमारी का इलाज किया जाये।
सपने में टूटी हुई कंघी देखना Sapne me tuti hui kanghi dekhna
दोस्तों हमे पता है की सपनी में टूटी हुई या खंडित चीजों को देखना शुभ नहीं माना जाता है। हम खंडित चीजों को घर पर रकना भी अपसगुण माना जाता है। जब हमारे घर में कोई मटका या कोई पात्र फूट जाता है तो हम उसे घर में नहीं रखते है। यहाँ तक की हमारे भगवान की मूर्ती खंडित होने पर भी हम उस मूर्ती को पीपल के पेड़ के निछे छोड़कर आते है । या उसे साफ जल में विसर्जन करते है। जरूरी नहीं है की सपने में टूटी हुई चीज दिखाइ देना अशुभ संकेत हो।
अगर आपको सपने में एक टूटी हुई कंघी दिखाइ देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अपने परिवार के साथ किसी यात्रा पर जाना पड़ेगा । वह यात्रा किसी भी प्रकार की हो सकता है हो सकता है की इस यात्रा से आपके टूटे हुए संबंध फिर से जुड़ जाये। वैसे ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है।
सपने में कंघी खरीदना Sapne me kanghi kharidna
आप सपने में खुद को बाजार एक एक सुंदर कंघी खरीदते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है आने वाले दिनों मै आप अपने हाथों से जानबूझकर मूषिबत मौल लेने वाले है । वैसे ये सपना आपको सचेत करने का काम करता है । अगर आप सपने में किसी दूसरे इंसान को कंघी खरीदते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने व्लाए दिनों में आप बिना किसी कारण दूसरों के झमेले में पड़ने वाले है।
आप दूसरों का काम सुधारने के लिए खुद का काम बिगाड़ लेंगे । तो इस सपने के बाद किसी की भलाई करने से चार बार सोचें की आपको इससे कोई नुकसान तो नहीं है। इसके अलावा अगर आप खुद को ढेर सारी कंघी खरीदते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको हैयर फाल जैसी समस्या का सामना करना पड़ेगा । आप चाहकर भी इस बीमारी से निजात नहीं पा सकेंगे।
सपने में हाथी दाँत से बनी कंघी देखना Sapne me hathi dant se bani kanghi dekhna
सपने में आपको हाथी दाँत से बनी हुई कंघी दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए अप्रत्यासित लाभ का प्रतीक माना जाता है। आने वाले दिनों में आपको कोई खजाना मिल सकता है। या आपको अपने पुरखों की जायदाद विरासत में मिल सकती है। जिसमे जमीन जायदाद, गहने, सोना, चाँदी और जागीरदारी सामील है। इस सपने के बाद आपको एक बार अपने पूर्वजों के बारे में जान लेना चाहिए। हो सकता है की ये सपना आपको राजसाही होने का एहसास दिलाता हो।
सपने में लोहे का कंघा देखना Sapne me lohe ki kanghi dekhna
दोस्तो आपने ज़्यादातर पलास्टिक या रबर की बनी हुई कांची देखी होगी । लेकिन क्या आपने कभी लोहे की बानी कंघी देखी होगी। वैसे लोहे की कंघी बहुत ही कम बनाई जाती है ।इसके जगह सिल्वर की भी देखने को मिल जाती है। लेकिन दोस्तों सपनों की दुनिया ही कुछ ऐसी है जिसमे आपको किसी रंग की कंघी दिखाई दे सकती है। आप सपने में देखते है की आपको एक लोहे की कंघी दिखाई देती है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप में विपरीत लिंगी वाले लक्षण देखने को मिलेगे । अगर आप एक महिला है तो आने वाले दिनों में आपमें कुछ पुरुष के गुण आने लग जाएँगे। जबकि यदि आप एक पुरुष है तो आपका नेचर महिला के जैसा होने लगेगाई। इस सपने के बाद आपको थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है । अगर अपमे कुछ ऐसे बदलाव आते है तो आपको इन बदलाओं के बाद सचेत होने की जरूरत है।
सपने में कंघी करना Sapne me bal banana
Sapne me kanghi karna-आप सपने में खुद के बालों में कंघी करते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए कोई बुरा संकेत नहीं देता हिय ये सपना आपको इस बात का संकेत देता है की आप वर्तमान समय में एक परेशानी में फांसे हुए है और आप इस परेशानी से निकालना चाहते है । अगर आप थोड़ा सा और ज्यादा प्रयाश करते है तो आप निश्चित ही इस परेशानी से बाहर निकल पाएंगे। वैसे ये सपना आपको मोटीवेसन देने का काम करता है। अगर आप सपने में किसी दूसरे व्यक्ति को कंघी करते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप किसी आकर्षण के शिकार होने वाले है।
सपने में कंघी में बाल उलझना Sapne me bal uljhna
आप सपने में देखती है की आप किसी कंघी से अपने बालों को स्वार रही होती है । तभी आप देखती है की अपेक बाल बहुत ज्यादा उलझे हुए है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आपने जिस समस्या को भूतकाल में भुला दिया था। आपने जिस मेटर को कई सालों पहले खतम कर दिया था। आने वाले दिनों में फिर से वो मेटर ताजा होने वाला है। जिससे आपको वही पुरानी वाली समयाओं को झेलना पड़ेगा। इस बार समस्या का विकराल रूप होगा। तो दोस्तों इस सपने के बाद आपको सावधान और सतर्क होने की जरूरत है। अगर आपको लगे हमने भूतकाल में कोई बड़ी गलती की है तो समय रहते हुए उस गलती पर विचार करके उस गलती को सुधारने का प्रयाश करे। नहीं तो आने वाले दिनों में आपके साथ कोई अनहोनी घटना घटित हो सकती है।
सपने में हाथ में कंघी पकड़े देखना Sapne me haath me kanghi dekhna
सपने में आप खुद को अपने ही हाथ में कंघी पकड़े हुए दिखाइ देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से कई अवसर छूटने वाले है। लेकिन बाद में आपको इन छूटे अवसरों के कारण बहुत बड़ा नुकसान होने वाला है। इसके साथ ही ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप किसी बुरे काम में फसने वाले है।
अगर आप किसी और को सपने में कंघी पकड़े हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप बिना गलती किए हुए लोगो की गलतियों से सबक लेकर बड़ी गलती करने से बच जाएँगे।
सपने में काली कंघी देखना Sapne me kali kanghi dekhna
सपने में आप को काले रंग की कंघी दिखाई देती है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप अपने पूरे परिवार को बहुत बड़ी मूषिबत में डालने वाले है । आपकी अपेक्षाए बहुत ज्यादा बढ्ने वाली है। आप चाहकर भी अपनी अपेक्षाओं को नियंत्रण में नई कर पाएंगे । इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से ऐसी गलती हो सकती है जिसका समाधान कानून ही कर सकता है। अगर आप काली कांगी से अपने बाल संवार रहे है तो ये सपना आपको सचेत करने की कौशिश करता है की आप जीन लोगों से उम्मीद कर रहे है । वो लोग आपके कोई काम नहीं आने वाले है। वो आपके दुश्मनों से भी घातक है।
सपने में उपहार के रूप में कंघी मिलना Sapne gift me kanghi milna
दोस्तों पुराने समय में तो उपयार एक निशानी के तौर पर दिया जाता था की जब भी वो इस उपयार को देखे उसे मेरे याद आती रह । लेकिन आजकल उपयार का कोई मतलब है। क्योकि लोग अपने आपको सर्वश्रेष्ठ साबित करने के लिए उपहार देते है। आपने उपहार के रूप में सुपये पैसे , सोना चाँदी और अनय कीमती चीजों को देते हुए सुना है। लेकिन क्या अपने किसी को उपयार के रूप में कंघा दिया है। दोस्तो ये सपनों की दुनिया है इसमे आपको किसी प्रकार के सपने आ सकते है। सपने में आप देखते है की आपके घर में कोई आयोजन चल रहा होता है। लगो आपको डिब्बो में बंद गिफ्ट दे रहे है ।
लेकिन तभी एक इंसान आपके लिए गिफ्ट के रूप में कंघा लेकर आता है। तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप भावनात्मक रूप से दुक्खी होने वाले है। इसके अलावा अगर आप सपने में कीसी को गिफ्ट के रूप में कंघी देते हैट ओ तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपका दोस्तों आपको अपनी बातों से दुखी करेगा। आपको ऐसी चुभती हुई बातें बोलेगा जो आपसे सहन नहीं होगी।
सपने में लड़की को कंघी करते देखना Sapne me lakdi ka kanghi karna
नमस्कार सर मेरा नाम ऋषभ भार्गव है । में राजस्थान के जोधपुर में एक पुरानी हवेली में रहता हूँ। उस हवेली के मालिक कोलकाता में रहते है उस पुरानी हवेली की देख-रेख मेरे अंडर में है। में दिन में इसी हवेली के आगे एक सांस्कृतिक कपड़े की दुकान लगाता हु। जिससे मेरा दिन अच्छी तरह से गुजर जाता है । कल रात को हमारे मोहले में लाइट नहीं थी। क्योकी हवेली के पास में रखा ट्रान्स्फ़ोर्मर शॉर्ट हो गया था। में लाइट का इंतजार करते-करते सो गया । तभी नींद में मेरे को सपना आता है। जिसमे में देखती हूँ की रात के समय हवेली के तीसरी मंजिल पर एक दीपक जल रहा होता है।
दीपक की रोसनी में एक सुंदर से लड़की कंघी कर रही है। वो अपने हाथो के इशारे से मेरे को बुला रही है । लेकिन में डर के मारे वहाँ जा नहीं पाता हूँ । क्योकि हवेले तक पाहुचने के लिए कई लोगो के पास से गुजरना होता है। तभी खड्की में से एक बर्तन गिरता है । तभी सारे पहरेदार दौड़कर खिड़की के पास आ जाते है । इतने में ही में एक खंडर में छीप जाता हु। तभी मेरे आंखे खुल जाती है। तो ये मेरे लिए क्या संकेत देता है। सर पहले मेरे को इस हवेली में डर नहीं लगता है । अब रात होते ही मेरा ध्यान उस खिड़की की तरफ चला जाता है।
Ans- नमस्कार ऋषभ जी आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आपने सपने में देखा की एक सुंदर लड़की अपने बालों में कंघी कर रही है तो और आपको इशारे करके बुला रही है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप किसी स्त्री के समोहन में पड़ने वाले है। जिसके बाद आप्क जीवन में कभी सुख-शांती से जीवन यापन नहीं कर पाओगे।
सपने में लकड़ी की कंघी देखना Sapne me lakdi ki kanghi dekhna
दोस्तों क्या आपने रियल लाइफ में लकड़ी की कंघी देखी है। अगर देखी है तो कमेंट करके बताए । अगर अपके पस्स लकड़ी की कंघी है तो आप हमे उसकी पिक्चर भी भेजें। आपको सपने में एक लकड़ी की कंघी दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ और अशुभ संकेत देता है । अशुभ संकेत तो ये है की आने वाले दिनों में आपकी सर्जरी होने वाली है । इस सर्जरी से आपको सभी प्रकार के रोगों से मुक्ती मिल जाएगी । यदि आप खुद को लकड़ी की कंघी से बाल बनाते हुए देखती है तो ये सपना बताता है की आएँ वाले दिनों में आप अपनी शारीरिक मेहनत से अपनी शारीरिक और मानसिक परेशानियों को दूर कर लेगे।
इन सपनों के बारे में भी जाने…
सपने में सेव देखने का क्या अर्थ है
टूटा हुआ मोबाइल देखने का क्या अर्थ है
लोकी का सपना क्या संकेत देता है
हनुमान जी का सपना क्या अर्थ देता है
बाल बनाते समय कंघी टूटना Sapne me kanghi tutna
नमकसार दोस्तों हमारे ब्लॉग में आपका स्वागत है यदि सपने में आप खुद को बाल बनाते हुए देखते है । बाल बनाते समय बालों में उलझकर कंघी टूट जाती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना सपना आपके लिए एक सलाह का काम करता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी जिद्द के कारण आपकी दोस्ती टूटने वाली है। इस सपने के बाद अपने पर इमोसनल द्बाव ना बनाएँ। अगर आप खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित करने की कौशिश करते है तो निश्चित ई आपकी दोस्ती टूटने वाली है। अगर आप सपने में आप जानबूझकर एक कंघी दौड़ देते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप अपनी मोती बुद्दि के दोस्तों और दुश्मनों मे फर्क करना भूल जाओगे।
सपने में नाई को कंघी करते देखना Sapne me nai ko kanghi karte dekhna
नमस्कार दोस्तों जी आपका स्वागत ही हमरे ब्लॉग में आप सपने में देखते है की आप खुद को एक नाई की दुकान पर बैठ हुए देखते है । तभी नाई आपके बालों को कंघी से सुलझा रहा होता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में एक साथ ऐसे कई लोग आएगे । जो आपकी मदद करेंगे जिससे आपका पूरा जीवन ही बदल जाएगा। इस प्रकार आने व्लाए दिनों में आप एक महान इंसान होंगे ।
सपने में कंघी देना कैसा होता है
आप सपने में देखते है की आप उपहार के रूप में किसी को कंघी भेंट करते है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में ऐसा व्यक्ति आने वाला है। जो जरूरत के अनुसार अपकी इछा पूर्ति करेगा। हो सकता है को आदमी आपको देखने में अनुपयोगी लगे । लेकिन वो आपके लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी होगा। अगर आपको कोई उपहार के रूप में कंघी देता है। तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत माना जाता है। ये बताता है जल्द ही आपकी मुलाक़ात ऐसे व्यक्ति से होगी जो आपकी सची प्रसंसा का मालिक होगा।
सपने में राजसाही कंघी देखना कैसा होता है Sapne mein royal kanghi dekhna
दोस्तों पुराने जमाने में राजा रानियों के पास राजसाही कंघी हुआ करती थी। क्योकि पूरा राजय पर उनका हक होता था। इसलिए विशेष चीजों पर उनका हक हुआ करता था। दोस्तों आपको सपने में राजसही कंगन दिखाई देता है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है। की आने वाले दिनों में आपकी वो इच्छा पूर्ण होने वाली जो संसारीक हो। इस सपने के बाद आपकी वो लालसा पूर्ण होने वाली है। जो बचपन से अधूरी पड़ी थी। अतः आपको इस सपने के बाद खुश होना चाहिए।
सपने में कंघी में उलझे हुए बाल देखना Sapne mein kanghi mein baal fase dekhna
दोस्तों आपको सपने में कंघी और बाल एकसाथ दिखाई देता है। आप देखते है की आपके घर की अलमोरी में एक कंघी पड़ी है। उस कंघी में बहुत सारे टूटे हुए बाल उलझे हुए है। तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की वर्तमान समय में आपके पास ऐसी चीज है । जिसकी आपको कदर नई है। लेकिन दोस्तों ये चीज कुछ ही दिनों में खतम हो जाएगी। वो चीज चली जाने के बाद आपको उस चीज का एहसास होगा। तो इस सपने के बाद आप देखना की आपके पास कौनसी चीज है जिसकी आप कदर नहीं कर रहे है। तो जल्द से उसकी कदर करना शुरू कर देंगे।
सपने में कंघी में फंसे हुए जूं देखना Sapne mein kanghi mein joo dekhna
आप सपने में देखते है की कंघी में बहुत सारी जू दिखाई देती है। तो ये सपना बताता है की वर्तमान समय में आप अपने व्यापार के प्रति लापरवाह हो रहे है। आपको साफ साफ दिखाई दे रहा है। की आप अपने काम के प्रति लापरवाह है। फिर भी आप झूठी तसली देकर खुद को झूठा बहला फुसला रहे है। अगर आप बालों में फंसे हुए जुओं को देखते है तो इसका अर्थ ही की जल्द ही आपको छोटी छोटी कई परेशानी आने वाली है।
सपने में सफ़ेद कंघी देखना Sapne me white kanghi dekhna
दोस्तो कई सपने देखने में बहुत ही साधारण होते है लेकिन उन सपनों का अर्थ बहुत बुरा होता है। जैसे सपने में आपको एक सफड़ कंघा दिखाई देता है तो ये सपना देखने में एकदम साधारन सपना है लेकिन ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके परिवार में किसी व्यक्ति का देहांत हो सकता है। या कोई परिवर्जन गंभीर रूप से बीमार हो सकता है। आप अपनी माता या बहिन को सफ़ेद कांगी से बाल बनाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी माता या आपकी बहिन की खुशियो की किसी की नजर लाग्ने वाली है । जिसके चलते उनका जीवन नरक से बदतर हो जाएगा। इस प्रकार का सपना आने पर आपको तुरंत अपने कुलदेवता को याद करके एक दीपक जालना चाहिए। और अंजाने में हुई किसी भूल के लिए माफी मांगनी चाहिए। ताकी आप पर इस नकारात्मक सपने का प्रभाव कम से कम पड़ सके। कुलदेवता को इसलिए याद करना चाहिए की ये हमारे सबसे करीबी होते है। जिनको याद करते है हमारा काम बन जाता है।
सपने में कंघी साफ करना Sapne me kanghi saf karna
आप सपने में देखते है की आपके पास एक पुराने जमाने की कीमती कंघी होती है । लेकिन वह बहुत ज्यादा मेली होती है। आप उस मेली कंघी को पानी और ब्रुश से साफ कर रहे होते है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके अंदर से सारी नकारात्मक शक्तियाँ कम हो जाएगी। वर्तमान समय में आपके अंदर जितनी भी बुराई है वो बुराई अपने आप ही खतम हो जाएगी। अगर आप भूतकाल में बहुत अमीर थी किसी कारणवश आप गरीब हो गए है उस दौरान आपको इस प्रकार का सपना आता है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी खोई हुई प्रतिष्ठा फिर से लोटने वाली है। तो दोस्तों इस प्रकार के सपने से आपको खुश होना चाहिए।
सपने में कंघी बेचना Sapne me kanghi bechna
नमस्कार दोस्तों आप आपने में खुद को बाजार में कंघी बचते हुए देखे है या सपने में खुद को एक फेरीवाले के रूप में देखते है जो घूम-घूमकर कंघी बेच रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप किसी आर्थिक यात्रा पर जाने वाले है। उस यात्रा में आपको अपने पुराणे दोस्तो फिर से मिल जागे । जिससे आपके व्यापार और व्यवसाय में दस गुना तक लाभ देखने को मिलने वाला है। अगर आप सपन मे किसी और को कंघी बेचते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवन मै ऐसे इंसान आएगे जो आपकी ही आँखों के सामने आप्को बर्बाद कर देंगे और आप उनके सामने कुछ भी नहीं कर पाएंगे। इस सपने के बाद आपको किसी पर भी जरूरत से ज्यादा भरोषा नहीं करना है। चाहे वो कोई भी हो।
सपने में बालों में कंघी करवाना koi apke balon me kanghi kar rha hai
आप सपने में देखते है की आपके बालो को कोई इंसान पहले तो तेल लगाता है रुआ बाद में आपके बालों को कंघी से सुलझा रहा होता है । बाल सुलझाने वाला व्यक्ति अंजान होता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में कोई ऐसा व्यक्ति आने वाला है जो आपके परिवार का ऋण उतार देगा। अगर आप एक गरीब इंसान है तो इस सपने के बाद आप कुछ ही दिनों में आप एक धनवान इंसान बन जाओगे। अगर सपने में आपके बालों की चंपी करने वाली आपकी माता या आपके पिता है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको अपने माता पिता का प्यार मिलने वाला है।
सपने में सोने की कंघी देखना Dreaming of gold comb
आज से कई साल पहले लोग सोने-चांदी, हाथी दाँत और हीरे मोतियों से जड़ी हुई कंघी का इस्तेमाल किया करते है। कई लोग तो कंघी को आज का आविष्कार मानते है। लेकिन सत्य ये है की कांगी का को लोग आज से 5000 हजार साल पहले ही काम में लिया करते थे । लेकिन आजकल इसका चलन बहुत ज्यादा बढ़ गया है। आजकल आपको बाजार में कई प्रकार की कंघी देखने को मिल जाएगी। यहाँ तक की सोने चांदी की कंघी भी देखने को मिल जाएगी । सोने की कंघी हमारे लिए बहुत अच्छी मानी जाती है। दोस्तों बात करें सपने की , अगर आपको सपने में सोने की कंघी दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको आर्थिक लाभ मिलने वाला है। अगर आप एक व्यापारी या व्यव्साई है तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है । ये सपना बताता है की आप इस सपने के बाद निवेश ना करें । इस सपने के तीन दिन बाद आप किसी प्रकार का निवेश कर सकते है। अगर आप सपने के तुरंत बाद निवेश करते है तो आपको बहतू बड़ा घाटा लगेगा। लेकिन तीन दिनों बाद निवेश करने पर आपको जबर्दस्त लाभ मिलेगा।
सपने में दाढ़ी को कंघी करना Sapne mein dadi much kanghi karna
आप सपने में खुद को अपनी दाढ़ी के बालों को कंघी करते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके अहंकार को दिखाता है। की आने वाले दिनों में आपका अहंकार बढ्ने वाला है । जिसके चलते हुए आप अपने ही हाथों से अपने सारे-रिसते नातों को तोड़ देंगे। इसके साथ ही आपका व्यवहार दिन-प्रतिदिन अहंकारी होता चला जाएगा। तो इस सपने से आपको सीख लेकर अपने आपको एक निश्चित सीमा में रखने की कौशिश करें ताकी आपको किसी प्रकार का कोई नुकसान ना हो सके।
सपने में कंघी खो जाना Sapne me kanghi khona
आप सपने में देखते है की आपकी कंघी कहीं पर खो जाती है और ढूँढने पर भी आपको कंघी नहीं मिल पाती है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके साथ कुछ गलत होने वाला है। अगर आप एक सरकारी या गैरसरकारी नौकरी करते है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में अपको नौकरी से निकाला जा सकता है। अगर आप किराए के मकान में रह रहे है तो इस सपने के बाद आपको घर से निकाला जा सकता है । तो आप इस सपने के बाद पहले से किसी ऐसे आदमी को तैयार रखे जो जरूरत पड़ने पर आपकी जरूरत को पूरा कर सके। नहीं तो आप अचानक रोड पर आ सकते है। अगर नौकरी करते है तो आपको साइड बिजनेस पर भी काम करना चाहिए।
सपने में बिना दांतों की कंघी देखना Dream about toothless comb
सपने में आपको एक ऐसा कंघा दिखाइ देता है । जिसके सारे दाँत झड़ चुके होते है । यानी आपको सपने में बिना दांतों का कंघा दिखाइ देता है । तो ये सपना हमे इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप व्यर्थ की चिंता डूबने वाले है। आप अपने परिवारजनों और अपने बच्चों को लेकर व्यर्थ की चिंता करेंगे जिससे आपका स्वास्थ्य भी खराब हो जाएगा । इस सपने के बाद आप फालतू की चिंता करनी छोड़ दें।
कांगी से जुड़े कई सपने—
सपने में कंघी के दांते गिनना-
सपने में आप खुद को कंघे के दांतों को गिनते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके काम और करियर में आपको निराशा और परेशानियाँ एक साथ मिलने वाली है। इसके साथ ही आने वाले दिनों में आप जीवन की भागदौड़ से काफी ज्यादा परेशान होने वाले है।
सपने में कंघी थमाना-
अगर आप एक अविवाहित महिला या पुरुष और सपने में आप किसी के हाथ में कंघी थमा रहे है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी जीवन में कोई ऐसा व्यक्ति आने वाला है जो आपके लिए बहुत अधिक महत्व रखेगा। अगर आप पहेल से विवाहित है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में पती-पत्नी के बीच प्यार बढ्ने वाला है।
सपने में हैयर ब्रुश देखना–
दोस्तों आपको सपने में एक हैयर ब्रुश दिखाइ देता हिय तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अपने परिजनों का साथ मिलने वाला है। जिसके चलते हुए आप बड़ी से बड़ी परेशानियों को चुटकी में हल कर लेंगे।
सपने में छोटे बच्चे को कंघी करना-
सपनेमें आप एक छोटे नवजात बचके को कंघी करते हुए देखते है तो ये सपना आपको भावयवान मानता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको जबर्दस्त सफलता मिलने वाली है। जिसके चालते हुए । आपके वो सपने भी पूर्ण हो जाएगे जो बचपन में अधूरे रह गए थे ।
अधिक दाँतो वाली कंघी देखना-
नमस्कार हमे पता है समान्य कंघी के अंदर सौ के दांते होते है। लेकिन दोस्तों सपने में आपको एक बहुत बड़ी कंघी दिखाई देती है जिसमे एक हजार के आस पास दांते है तो ये सपना आपके लिए सलाह का काम करता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके विचारों में से अनकारात्मकता खतम करने की जरूरत है । और साथ में आप इस सपने के बाद अधिक देखभाल करें।
नमस्कार दोस्तों आज हमने जाना की सपने में कंघी देखना कैसा होता है। हमने देखा की सपने में कंघी देखना सधरना अर्थ में अशुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको कोई शारीरिक चोट लग सकती है। आपको हमारी पोस्ट सपने में कंघी देखना आपको कैसी लगी । अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो आप हमारी पोस्ट की लिंक अपने दोस्तों को भेजे ताकी आपके दोस्त भी अपने सपने का वास्तविक अर्थ जान सके। क्या आपको इस पोस्ट मैं कंघी से संबन्धित अपना सपना मिला । अगर आपको इस पोस्ट में कंघी से संबन्धित अपना सपना नहीं मिला तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अपना सपना टाइप करके भेज सकते है। हम आपके सपने का जल्द से जल्द जवाब देने की कौशिश करेंगे।
ध्नयवाद दोस्तों ।
View Comments (3)
Sir mene sapne me apne chote bhai chacha ke ladkeko kangi kr rha tha sapne me please reply
नमकसार आयुष जी ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको घर वालों से खूब प्यार मिलने वाला है।
Sir aaj meri mammi apne sapne me hamri badi di ko apne dato se kanghi ko kutarate huye dekha hai to please batayiye na isaka kya sanket hai?