X

सपने में रुई देखना, कपास तोड़ना Sapne mein kapas dekhna/Dream about cotton

दोस्तों आज हम सपने में कपास देखना/ सपने में रुई देखना सपने के बारे में बात करेंगे की सपने में रुई या कपास देखना क्या संकेत देता है । कई लोग रुई को मृत इंसान से जोड़ देते चिंता के मारे बीमार हो जाते है । दोस्तों आप किसी सपने का अर्थ जाने बिना उसके बारे में चिंता ना करें । sapne me kapas dekhna अशुभ संकेत नहीं देता है । sapne me rui dekhna शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके परिवार में सुख-शांती का वास होने वाला है । इसके अलावा ये सपना घर से बुरी आत्माओं के प्रवेश के निषेध को दर्शाता है। दोस्तो हर बार सपने में रुई देखना शुभ संकेत नहीं देता है  सपने में कपास का पौधा देखना, कपास या रुई का फटा हुआ तकिया देखना अशुभ संकेत देता है । सपन में कपास से संबंधीत कई प्रकार के सपने होते है । जैसे सपने में कपास का खेत देखना, सपने में कपास का पेड़ देखना , सपने में रुई का बिस्तर देखना, खून से रंगी हुई रुई देखना, काली रुई देखना, कपास या रुई के बीज, फूल ,व कली देखना । तो चलिये दोस्तों एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है ।

सपने में रुई देखना Sapne mein rui dekhna/Dream about cotton

सपने में अगर आपको सफ़ेद रुई दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत की और इसारे करता है । सपने में रुई देखना इस बात का संकेत देतता है की आने वाले समय में आपके परिवार को पहले से ज्यादा सुख-स्मृधी मिलने वाली है । तो आपको इस सपने को किसी नकारात्मक चीज से जोड़कर नहीं देखना है । एक महिला के लिए ये सपना मन की शुद्धिकरण को बताता है की आने वाले वाले समय में आपके मन में भरी हुई सारी कड़वाहट अपने आप ही खतम हो जाएगी। ये सपना आपके लिए एक शुभ संकेत है ।

सपने में कपास या रुई देखना इन हिन्दी Sapne me kapas dekhna in Hindi / sapne mein rui dekhna in Hindi

 दोस्तों हमे पता है की रुई का हमारे जीवन में बहुत बड़ा योगदान है । जब हम भगवान की पूजा करते है तब हम रुई की बत्ती बनाकर भगवान का दीपक जलाते है । जब आपके घर में कोई खत्म हो जाता है तो उसके ऊपर से रुई उछाली जाती है । इसके अलावा रुई का उपयोग कपड़े बनाने , रज़ाई और गद्दे बनाने में रुई का बहुत ज्यादा उपयोग लिया जाता है । रुई का उपयोग हम शुभ और अशुभ दोनों कार्यों के लिए किया जाता है । जब सपने में हमे रुई दिखाई देती है तो हमरे मन में चिंता के भाव उत्पन्न हो जाते है क्योकि रुई का उपयोग मृत इंसान के ऊपर उछाली जाती है । इसलिए लोग सपने में रुई देखने पर बहुत ज्यादा डर जाते है ।

सपने में रुई या कपास का खेत देखना Sapne me kapas dekhna

भारत की कई राज्यों में रुई की खेती की जाती है , जिसे हम कपास की खेती कहते है । दोस्तों सपने में अगर आपको रुई का खेत दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाटा है । कपाश का खेत देखना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके व्यापार-धंधे में फाइदा होने वाला है । अगर आपके घर में लंबे समय से लड़ाई-झगड़ा और कलह चल रही होती है । उस दौरान सपने में आपको रुई का खेत दिखाई देता है तो ये इसका अर्थ है की जल्द ही आपके परिवार में सुख शांती का महोल बनने वाला है ।

अगर आप एक महिला है शहरी महिला है और सपने में आपको रुई का खेत दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको रोजगार मिलने वाला है । आप आने वाले दिनों में अपने husband की सैलरी के बराबर पैसे कमाने वाले है । आपको घर बैठे रोजगार मिलने वाला है । इसलिए ये सपना सबसे ज्यादा महिलाओ के लिए शुभ संकेत देता है ।

रुई
और ऊन को एक साथ देखना Dream about cotton and wool

दोस्तों अगर आपको सपने में रुई और ऊन दोनों साथ दिखाई देते है तो ये सपना दो विकल्पों के बीच एक कठिन निर्णय का संकेत है। आप आगे बढ़ने के लिए तैयार नहीं हैं और एक कदम पीछे हटने की जरूरत है। आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण रखने की जरूरत है और अपनी भावनाओं को आप पर हावी नहीं होने देना चाहिए।

आपका सपना दुर्भाग्य से उस स्थिति के लिए एक चेतावनी है जहां आप अपने आप को अधिक संख्या में महसूस करते हैं या ऐसी स्थिति जो आपके डर पर खेल रही है। आप खुद को कम बेच रहे हैं और अपनी क्षमता को कम आंक रहे हैं। तो दोस्तों इस सपने के बाद आपको बहुत ज्यादा संभालने की जरूरत है ।

सपने में रुई की बत्ती या रुई के दिये बनाते देखना Sapne mein rui ki batti banate dekhna

जब हमारे घर में पाठ-पूजा के लिए दिये जलाते जाते है तब दिये के अंदर रुई से बनी हुई बत्ती लगाई जाती है। सपने में अगर आप भगवान की पूजा के लिए रुई से बत्ती बना रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत की और इशारा करता है । सपने में रुई के दिये या रुई की बत्ती बनाते हुए देखना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में सुख शांती बनी रहगी । आप पर कोई संकट नहीं आएगा ।

इसके अलावा अगर आप पढ़ाई-लिखाई करके किसी सरकारी या गैर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे होते है तो इस सपने का अर्थ है की जल्द ही आपको मनचाही नौकरी मिलने वाली है । अगर आप किसी बीजनेस में है तो इस सपने का अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको व्यापार में फाइदा मिलने वाला है । इसलिए आपको इस सपने के बिलकुल भी घबराने की जरूरत नहीं है । ये सपना आपके लिय शुभ संकेत मात्र देता है ।

दोस्तों प्राय देखा जाता है। किया जब किसी इंसान की मौत हो जाती है। तो उस समय उसके अंदर बाहर की कोई वायू न घुस सके। इसलिए उसके नाक कान में रुई डाल दी जाती है। तो दोस्तों अगर हमे इस प्रकार का सपना आता है। तो हम इस प्रकार के सपने से बहुत ज्यादा डर जाते है। क्योकि हम इस प्रकार के सपने को मौत से जोड़कर देखते है। लेकिन इस सपने के अर्थ मौत नहीं है। ये सपना आपको सलाह देने का काम करता है । ये सपना बताता है, की आप वास्तविकता से डरते अहि। आप झूठे लोगों की बातों में हो, और आपको वासविकता पता है। फिर भी आप जानबूझकर अंजाने बन रहे है। तो इस सपने के बाद आप कोई नया निर्णय खुद लें। ताकी आप् झूठी दुनिया से बाहर निकल सके।

खुद को कपास इकठ्ठा करते देखना Collect cotton in dream meaning

दोस्तों आज आप एकदम सुखी इंसान है आपके घर में सभी राजी खुशी है आपके पास पैसे की कोई कमी नहीं है आपका वर्तमान बहुत अच्छा चल रहा है । इस दौरान सपने मे आप खुद को कपास को एक जगह इकट्ठे करते हुए देख लेते है । आप देखते है की आप कपास को एक झोले में इकट्ठा करके एक जगह ढेर लगा रहे है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना पुरानी मूषिबत का फिर से आपके जीवन में आने का संकेत देता है ।

कई साल पहले आपके जीवन में जो संकट आया था आज उस संकट को आप भूल चुके है । आने वाले दिनों में वही संकट आपके जीवन में वापिस आने वाला है । तो आपको इससे सावधान होने का मौका मिल जाता है । जिस प्रकार आप पहले वाले संकट से निपटे थे । आपको उस संकट से बचने की लिए मौका मिल जाता है । वैसे देखने तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है ।  क्योकि आपको समस्या से निपटने के लिए समय मिल जाता है।

अगर आप सपने में अपनी क्षमता से ज्यादा रुई उठा रहे है तो ये सपना आपके लिए अच्छा संकेत माना जाता है की आप जिसके बारे में भूल गए हो या जीके बारे में आप उम्मीद खो चुके हो। आपके जीवन में आपको फिर से मौका मिलने वाला है जिसके चलते आप खोई हुई उम्मीद को वापिस सफलता में बादल सकते है । कहने का अर्थ है की आपको फिर से वही मौका मिलने वाला है । आपको थोड़ी सी कौशिश करने की जरूरत है ।

सपने में कपास देखना Sapne me kapas dekhna

मित्रों कई लोग रुई और कपास को एक ही मान लेते है । वैसा नहीं है कपास और रुई एक ही चीज के स्वरूप है । कपास की खेती की जाती है जिसके अंदर रुई और बीज दोनों सामील हो वो कपास या बिंडोले कहते है  लेकिन जब कपास के अंदर से बीज अलग कर लिए जाते है तो उसे रुई कहते है ।

सपने में आपको रुई के साथ रुई के बीज यानी कपास दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत की और इशारा करता है । सपने में कपास देखना इस बात का संकट देता है की की आपको निकट भविष्य में धन की प्रापती हो सकती है । आपके परिवार में इस सपने के बाद शुख शांती लगातार बनी रहगी । आपकी सफलता के बीज किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं आएगी ।

अगर आप सपने में खुद को कपास के खेत में कपास को चुगते हुए हुए देखते है या सपने में खुद को नरमा चुगते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको आपकी मेहनत के कई गुना ज्यादा फाइदा मिलने वाला है । जिससे आपका आने वाला कल बहुत ही शुखदायक होने वाला है ।

रुई को धूप में फैलाना या सुखाना Dream about cotton interpretation

 आप सपने में देखते है की आपके पास बहुत सारे कपास के टिंड है या आपने रुई के बोल तो रखे है  लेकिन वो पूर्ण रूप से सूखे नहीं आप रुई को सुखाने के लिए उन्हे धूप में फैला रहे होते है तो ये साना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है । ये सपना निवेश का संकेत देता है की आने वाले समय में अपने पैसे बिजनेस में निवेश करने वाले है । जिसके चलते आने वाले समय में आपको नया वातावरण और नया सामाजिक प्रवेश मिलेगा । आप आने वाले समय मैं खुद तो रोजगार पायेंगे । साथ-साथ में आप कई लोगों को रोजगार देने में सफल होंगे ।

सपने में एक कपास का पौधा देखना Sapne mein kapas ka paudha dekhna

एक विजिटर का सपना सर मेरा नाम सोमवीर चौधरी है में हरियाणा के रोहतक जिले से बिलोंग करता हूँ। कल रात को में अपने खेत में कपास की फसल को पाने दे रहा था पानी देते-देते कुछ समय के लिए में अपनी खाट पर आराम करने के लिए बैठा कर लेट गया। लेटते ही मेरे आँख लग गई । तभी मेरे को एक सपना आता है सपने में देखता हूँ की मेरा खेत खाली पड़ा है और एक ऊंचे से टीले पर केवल एक कपास का पौधा उग रहा है ।

सपने में अपने आपको बहुत ज्यादा परेशान देखता हूँ । में साथ वाले को कहता हूँ की थोड़ी देर पहले मेरा खेत फसलों से पूरा भरा हुआ था । अचानक ये क्या हो गया है की मेरे खेत में केवल एक कपास का पौधा मात्र बच्चा है । तभी लाइट चली जाती है और जब मेरे को गर्मी लगती है तब मेरे आंखे खुल जाती है ।

 जब आँखें खुलती है तो में देखता हूँ की मेरा खेत एक जगह से पूरी तरह से पानी से लबालब हो जाता है । में अपने खेत को अच्छी तरह से देखता हूँ । मेरे को मेरा खेत हरा-भरा नजर आता है तब जाकर सांस में सांस आती है । तो सर इस सपने से मे बहुत ज्यादा डर गया था । तो सर मेरे इस सपने का अर्थ बताने की कृपा करे । मुझे इस बात का डर लग रहा है की क्या आने वाले दिनों में मेरे फसल तो खराब नहीं होने वाली है ।

Ans-नमस्कार सोमवीर जी ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके ऊपर इतने ज्यादा कष्ट एक साथ आ सकते है । जिसके कारण आपकी असामयिक मौत हो सकती है ।

 सोमवीर जी इस सपने से आपको ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है । अगर आप सही समय में सही समस्या का इलाज करते हुए चलेंगे तो आपके संकट निश्चित ही तौर पर कम हो जायेगे । इसके साथ-साथ आपको अपने इष्टदेव को याद करते रहना है ।

सपने में खूनी रुई देखना Bloody cotton in dream meaning

मेरा नाम मोहित शर्मा है में बिकानेर का रहने वाला हूँ । मेरी कपड़े की दुकान है कल दोपहर जब में अपने काम से घर को किसी काम के लिए जल्दी ही आ गया । तभी मेंने खाना खाया और खाना खाने के बाद में कुर्सी पर बैठकर आराम करने लगा इतने में ही मेरे आँख लग गई । तभी मेरे को सपना आता है सपना इतना डरावना होता है की मेरे नींदों में ही चीख निकाल जाती है । सपन में अपने आप को ऐसी जगह पाता है जहां पर चारो तरफ रुई ही रुई बिखरी पड़ी है । लेकीण सबसे डरावनी चीज ये है की ये जो रुई है वो पूर्ण रूप से खून से लाल हो चुकी है। में इस दृश्य को देख कर ज़ोर-ज़ोर से रो रहा हूँ ।

अचानक मेरे आँखों के सामना खूण से लथपथ एक गद्दा आकार गिरता है। इस गद्दे को देखकर मेरी ज़ोर से चीख निकाल जाती है । जिसके कारण मेरे माँ दौड़कर मेरे पास आती है । तभी मेरे को नींद से जगाती है और पूछती है की क्या हुआ कोई बुरा सपना था क्या । फिर मैंने मेरी माँ को पूरा सपना बताया । सर मेरे को इस सपने से बहुत ज्यादा डर लग रहा है । क्या मेरे सामने कोई मौत होने वाली है । कृपा करेके मेरे सपने का अर्थ बताने की कृपा करें ।

Ans, नमस्कार मोहित जी आपको सपने में खून से सनी हुई रुई दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए बुरा संकेत नहीं है आपको इस सपने से किसी प्रकार से घबराने की जरूरत नहीं है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी मुलाक़ात ऐसे विदेशी इंसान से होने वाली है । जिससे आपकी जिंदगे पूर्ण रूप से बदल जाएगी । आने वाले समय में आपे परिवार में कोई विदेश से एक इंसान आयेगा ।

जिसके आने से आपको बहुत ज्यादा आर्थिक फाइदा होगा । तो दोस्तों कई सपने बहुत ज्यादा डरावने होते है लेकिन इनसा अर्थ डरावना नहीं होता है बल्कि शुभ होता है तो दोस्तों आपको कैसा भी सपना आए आप उस सपने को गूगल में सर्च करके देखें । ताकी मन का भ्रम दूर हो सके ।

रुई की शाखा दिखाई देना Cotton on branches in dream meaning

आपको सपने में रुई के पोधे की शाखा दिखाई देती है । आप देखते है की शाखा पूरी तरह से रुई से भरी हुई है । तो ये सपना समय की कमी को दर्शाता है । की आपके पास बहुत ही कम समय आप समय रहते अपने काम कर लें या आप समय पर अपना नहीं करेंगे तो आपसे सुनहरी घड़ी निकाल जाएगी । जिसके कारण आपको कई दिनों तक शुभ घड़ी का इंतजार करना पड़ेगा।

अगर आप लंबे समय से किसी के प्यार में है और सपने में आपको रुई की शाखा दिखाई देती है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप जल्द ही अपने प्यार का इजहार कर दे , और शादी के लिए अपने होने वाले जीवन साथी के सामने शादी का प्रस्ताव रख दें । क्योकि ये सपना समय की कमी को दर्शाता है । अगर आपने अपने दिल के जज़बात बताने में जल्दी नहीं की तो आपका प्यार आपके हाथ से निकाल जाएगा ।

अगर आप किसी सरकारी या गैर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो ये सपना आपके लिए सतर्क रहने का संकेत देता है । की जल्द ही आपके पास करियर में आगे बढ्ने का अवसर मिलने वाला है । आपको इन अवसरों को पहचानकर जल्द से इन शुभ अवसर का फाइदा उठना है । अगर एक बार अवसर से चूक जाते है । उसके बाद लंबे समय तक आपके जीवन में कोई शुभ अवसर नहीं आयेगा ।

सपने में परिपक्व कपास देखना Sapne me paripakw kapas dekhna

दोस्तों अगर आप सपने में कपास के खेत में खुद को देखते है आप देखते है की आपके खेत में पक्की हुई कपास है आप कपास चुगने की तैयारी में हिय तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत को दर्शाता है । ये सपना बताता है की आप आने वाले समय में एक बड़ा आयोजन करने वाले है । आपको उस आयोजन से ऐसी उपलबध्या मिलेगी की आप इन आयोजनों से बहुत ज्यादा लाभवन्वित होंगे ।

इसके अलावा ये सपना बाले लक्ष्य का वादा करता है की आने वाले दिनों में आपके वो लक्षय पूर्ण होने वाले है जिन लक्षयों को पूर्ण करने में आपने पूरी जान लगा डी थी लेकिन पूर्ण नहीं हो पाये थे , इस सपने के बाद आपके सभी लक्षय पूर्ण होंगे । इसके साथ ये सपना बड़े लाभ का भी वादा करता  है ।

इन सपनों को भी जानें-

फटे हुए तकिये से रुई निकली हुई देखना Dream about cotton pillow

आजकल के समय में सायद ही लोगो के घर में फटा हुई तकिया मिलता है । क्योकि फटे हुए तकिये को हिन्दू रीतिरिवाजों में शुभ नहीं माना जाता है । आपको सपने में फटा हुआ तकिया या बिस्तर दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए एक राज खोल्ने का संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपकी गैरमौजूद्गी में आपके समान को कोई दूसरा इंसान उपयोग करता है ।

अगर आप सपने में फटा हुआ तकिया किसी अंजान इंसान के हाथ में देखते है और वो इंसान आपके घर में है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आपकी आय संपती और आपके साथी को कोई दूसरा इंसान उपयोग में ले रहा है और आपको इनके बारे में बिलकुल भी भनक भी नही है । इस प्रकार देखें तो ये सपना आपके साथ होने वाले सिसवासघात होने का संकेत देता है की आपकी गैरमौजूदगी में आपके साथ बहुत बड़ा विसवासघात हो रहा है ।

तो इस सपने के बाद आपको अपनी घरेलू ज़िंदगी में ध्यान देने की जरूरत है । नहीं तो आने वाले दिनों में आपका मान-सम्मान सब कुछ मिट्टी में मिल जाएगा ।

सपने में रुई का ढेर देखना Sapne mein kapas ka dher dekhna

सपने में आप देखते है की आपने सपने में अपने खेत मे काम करते हुए बड़ा सा कपास का ढेर ढेर लगा दिया है , आपने कपास को अपने हाथों से चुन- चुन कर ढेर लगाया है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता हिय की आने वाले समय में आपका भविष्य बहुत उज्ज्वल होने वाला है ।

इसके विपरीत सपने में आप देखते है की आपने कई लोगों के साथ मिलकर हरी-भरी कपास के पौधों को ढेर के रूप में बादल दिया है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना आपके लिए नुकसान का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको रोजगार के क्षेत्र में बहुत बड़ा नुकसान होने वाला है । इस सपने से आपको बहुत ज्यादा संभलकर रहने की जरूरत है ।

सपने में कपास से कपड़े बुनते देखना Sapne mein kapas se kapde bunte dekhna

अगर आप एक व्यापारी है और सपने में आप खुद को किसी कपड़े की मील में कपड़ा बुनते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके व्यवसाय में बहुत तेजी आने वाली है । अगर आप लंबे समय से कोई नौकरी कर रहे है। उस दौरान आपको एक सपना आता है जिसमे आप को कपास से कपड़े बनते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको एक नए रोजगार का अवसर मिलने वाला है । इस नए रोजगार में आपके पास कई प्रकार की पसंद होगी । इस सपने के बाद निश्चित तौर पर आप अपना धंधा बदलेंगे ।

हरे रंग की कपास देखना Hare rang ki kapas ka sapna dekhna

दोस्तों ज़्यादातर चाहे कोनसी ही फसल हो हरे रंग की ही होती है बाद में सूखने के बाद उसका रंग बदल जाता है । अगर आप एक किसान है और सपने में आप देखते है की आपके खेत कपास से फुल्ल भरे हुए है , आपके खेत में अधकची कपास है । आपका खेत देखने में पूरा हरा-भरा दिखाई देता है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में किसानों को यानी आपको फसल से संबन्धित बहुत ज्यादा लाभ मिलने वाला है । ये सपना कपास की खेती करने वाले किसान के लिए किसी वरदान से कम नहीं है ।

सपने में कपास के बिनोले देखना Cotton ball in dream meaning

सपने में आपको अगर रुई की बनी हुई गेंद या कपास के बिंडोले दिखाइ देते है तो ये सपना एक सलाह का काम करता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको खुद में सुधार करने की जरूरत है । आप किसी भी कार्य को जब करो तो पूर्ण रूप से उस कार्य में मन लगाकर करें । आप अगर साथ में एक दूसरा ऑप्शन लेकर चलते है तो आप दोनों में किसी भी कार्य में अपना सत प्रतिसत नई दे पाओगे ।

अगर आप सपने में कपास की बोल टिंड या कपास के बिनोले को हवा में उछलकर उसके साथ खेल रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना आपको समझाने का काम करता है ये सपना बताता है की आने वाले समय में आप कुछ मूर्खतापूर्वक काम करने वाले है । जिसके चलते आप बहुत से कामों को एक साथ बिगाड़ सकते है ।

सपने में रुई या कॉटन का रोल दिखाई देना Sapne me cotton ka roll dekhna

दोस्तों हमे पता है की ज़्यादातर कॉटन का रोल अस्पतालों मे खून पोंछन के लिए काम में लिया जाता है । तो दोस्त्न हमे जब सपने में रुई का roll दिखाई देता है तो हम इस सपने से बहुत ज्यादा डर जाते है । दोस्तो सपने में रुई का रोल का अस्पताल और बीमारी से कोई संबंध नहीं है । वैसे रुई का रोल पवित्रता और कोमलता का प्रतीक माना जाता है । आने वाले समय में आपके सामने पुराने मुद्दे फिर से आ सकते है तो आपको इन पुराने मुद्दों को सुलझने के लिए आपको नए दृष्टीकोण से काम करना होगा । तब जाकर पुराने मुद्दों से आप आसानी से निपट पाएगे ।

कॉटन की रील का सपना देखना Sapne mein cotton real dekhna

सपने में आपको कॉटन की रील दिखाई देती है तो ये सपना आपके मन के कोमल भाव को बताता है की  आप दिल के बहुत ही अच्छे इंसान है लोग जानने को बेताब है की आप इतने ज्यादा अच्छे कैसे है । आने वाले समय में आपको इस अछाई का भरपूर फाइदा मिलने वाला है । आपके कोमल भावों के कारण आप आने वाले समय में बहुत से लोगों को अपने साथ जोड़ लेंगे । जिसके कारण आपको बहुत ही ज्यादा आत्मिक खुशी का अनुभव होगा ।

सपने में कपास की झाड़ू देखना Dream about cotton swab

दोस्तों सपने में आप देखते है की आप कपास काटते है और काटने के बाद जो नीचे का हिसा बचता है उसकी झाड़ू हाथ में लिए हुए दिखाई देते है तो ये सपना उचित उपचार या सफाई की आवशयकता को प्रतिनिधित्व करता है । आपको सफाई पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है । अगर आप सपने में कपास की झाड़ू से सफाई कर रहे है तो ये सपना आपको सफाई के लिए उत्तजित करता है ये सपना बताता है की आपको अपने शरीर को साफ रखने की जरूरत है ।

अगर आप सपने में कॉटन की झाड़ू को अपने सिर पर घूमा रहे है तो ये सपन्ना आपके मानसिक विचारों को बदलने और न्ये साफ सुधते विचारों के आगमन का संकेत देता है।

सपने में कॉटन पेंट या कॉटन शर्ट देखना Dream about cotton pent or shirt

सपने में आप देखते है की आप खुद को प्योर सूती कपड़े पहने हुए देखते है आप देखते है की आपने खड़ी की पेंट पहन रखनी है और सूती कपड़े की ही पेंट पहन रखी है तो ये सपना आपके सादगी भरे जीवन को बताता है की आने वाले दिनों के अंदर आपके अंदर आने वाली दिखावटी चीजें कम होने वाली है । आप दिखावटीपन से दूर हो जाएँगे । इस प्रकार आप आने वाले समय में आप विकर्षणों और अशुद्धियों से दूर हो सकेंगे । इस पकार ये सपना आके सादगी भरे जीवन को बताता है ।

सपने में रुई का तकिया देखना या सपने में तकिये में रुई भरते देखना Sapne mein rui ka takiya dekhna

सपने में रुई का तकिया दिमागी आराम को दर्शाता है । की आने वाले समय में आपकी सभी दिमागी समस्या खत्म हो जाएगी । इसके अलावा सपने में आप खुद को तकिये के अंदर रुई भरते हुए देखते है तो ये सपना अल्पकालिक अवकाश का प्रतिनिधित्व करता है की आने वाले समय में आपको कुछ समय के लिए छूट्टी मिलने वाली है । इन छूट्टी से आपकी तंख्वाह नहीं कटेगी । इसके अलावा अगर सपने में आप खुद को एक रज़ाई में रुई भरते हुए देखते है तया रुई के बिस्तर पर कवर चढ़ाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आप एक लंबी छूट्टी पर जाने वाले है वो भी बिना किसी वित्तीय नुकसान के । इस प्रकार ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ।

रुई धोने का सपना देखना Washing cotton in dream meaning

जब आप सपने में खुद को रुई को पानी से धोते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप गलत तरीके से या गैरकानूनी तरीके से खूब सारा धन कमाने वाले है । लेकिन ये धन आपके लिए बुरा साबित होगा क्योकि आप चाहकर भी इस धन से खुशिया नहीं खरीद पाएंगे । इसके अलावा ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले समय में आप पहले के मुकाबले कई गुना ज्यादा धन कमाने वाले है ।

सपने में कपास का पेड़ देखना Sapne me kapas ka ped dekhna

नमस्ते सर मेरा नाम कैलाश दिवेदी है में यूपी के मथुरा से बिलोंग करता है । सर मेरे को पता है की कपास के झड़ी नुमा पौधे होते है कपास का पेड़ नहीं होता है लेकिन कल मेरे को कपास के पेड़ के बारे में सपना आया । कल रात को मेरे को एक सपना आया जिसमे मैंने देखना की में अपने पुसतेनी खेत में जाता हूँ । आज तो हमारे पास कोई खेत नहीं है । पहले मेरे दादा के पास बहुत बड़ा खेत था। सपने में अपने दादा के खेत जाता हूँ । वहाँ पर मेरे को एक कपास का बड़ा सा पेड़ दिखाई देता है । में और मेंरा दादा कपास के पेड़ के नीचे बैठकर आराम करते है ।

जब तेज आँधी आने लगी तो हम भागने लगे इतने में ही एक पेड़ का झाड आंधी में लुड़कता हुआ हमारे ऊपर आता है । तब में ज़ोर से चिल्लाता हूँ इतने में ही मेरी आँख खूल जाती है । तो सर मेरे को ये सपना अजीब सा लग रहा है । क्योंकि आज तक मैंने अपने जीवन में पीपल के पेड़ जितना बड़ा कपास का पेड़ नहीं देखा। तो सर मेरे इस सपने का क्या अर्थ है कृपा करके मेरे सपने का अर्थ बताने की कृपा करें ।

Ans. नमस्कार कैलाश जी, कैलाश जी कई बार हमे ऐसा सपना आता है जो हमे लगता है ये तो बकवास सपना है जैसे कपास का पेड़ , आपको भी पता है की कपास का पेड़ नहीं होता है। फिर भी आपको ऐसा सपना क्यों आया । इस दुनिया में कोई भी चीज फालतू नहीं है है । हर एक चीज का कोई ना कोई मतलब जरूर होता । इस प्रकार सपने भी हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है ।

अगर हम किसी चीज के बारे में सपने नहीं देखनेगे तब तक हम उसस चीज को प्राप्त नहीं कर सकते है । हम जिस चीज के बारे में सपने देखेगे फिर उन सपनों को पूरा करने के लिए खूब मेहनत करणी पड़ेगी तब जाकर वो सपने पूर्ण होंगे । एक बात और बता दूँ की हर एक मकसद या सपने के पीछे हमारा लाभ छुपा होता है तभी है सपने पूर्ण करने के लिए मेहनत कर पाते है ।

सपने में हमें किसी चीज का बड़ा रूप दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपको अधीक इन्सानों की जरूरत पड़ेगी । आप जिस किसी फील्ड में काम करते है आने वाले समय में आपके पास बहुत बड़ा असवार होगा लेकिन आप उस अवसर का तभी फाइदा उठा पाएंगे जब आपके पास उचित लोगों की संख्या हो । तो ये आने वाले समय में आपको अपने व्यवसाय में खेत में मजदूरों की संख्या में बढोतरी करनी होगी। तभी जाकर आप उचित अवसर का लाभ उठा पाएगे।

आपके मन में आता है की कपास का पेड़ नहीं होता है लेकिन आपसे पूछूं की क्या पहाड़ जीतने बड़े बालाजी होते है तो आप कहंगे हा होते है । दुनिया में बहुत से ऐसे जीव और साधन है जहां तक इन्सानो की पहुँच नहीं है । आप्को जो भी चीज सपने में दिखाई देती है वैसी चीज इस दुनिया में कहीं ना कहीं जरूर है । बस वो चीज आपकी पहुँच से बाहर है ।

सपने में कपास के बीज अंकुरित होना Sapne mein kapas ke beej ankurit hona

सपने में आप देखते है की आपने कपास के बीज खेत में बोये है बोने के बाद धीरे-धीरे कपास के बीज अंकुरित हो रहे है आप खेत के अंदर बैठकर कपास के पौधो को देख रहे है तो ये सपना आपे लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी । तभी आप अपने जीवन में आगे बढ़ पाएंगे । आने वाला समय बहुत ज्यादा कठीण होगा आपको बस उस कठीण समय में डटकर रहना होगा ।

अगर आप कुश स्माय तक उस कठीण समय में डटे रह गए तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक पाएगा । इसके साथ ये सपना शुभ संकेत भी देता है की आने वाले समय में आपके जीवन में कठीन समय आयेगा लेकिन कठीण समय खतम होने के बाद आपको अपनी सफलता का फल मिलेगा जो की आपके लिए बहुत ही आनद दायक होगा ।

सपने में कपास के फूल देखना Sapne mein rui ke fool dekhna

सपने में आपको यदि कपास या रुई के फूल नजर आते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपका शुभ और अनुकूल समय आने वाला है । आपको कई सालों की तपस्या का फल जल्द ही मिलने वाला है । आपने भविष्य को लेकर जो भी योजना बनाई आने वाले दिनों में वो सभी योजनाए सफल होने वाली है ।

आपको इस सपने के बाद भी आफ्ना काम लगातार जारी रखना है । क्योकि हमेसा कर्म का जिंदा रहता आपकी किस्मत कितनी भी अच्छी हो या आपके पास कितना भी धन हो आपको उसको बनाए रखने के लिए कमर के सिदांत पर तो चलना ही पड़ेगा ।

रुई चुनने के बारे में सपना Sapne me kapas chunna

सपने में आप देखते है की आपने अपने खेत में कपास बो रखी है आप अपने परिवर्जन के साथ खेत में अपने हाथों से कपास के डोडे तोड़ रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना दर्शाता है की आने वाले समय मे आपको सफल होने के लिए बहुत ही कम मेहनत करनी पड़ेगी।

इस सपने के बाद आपको इस बात का ध्यान देने की जरूरत है की आप जो भी काम करते है आपको कुशलता के साथ करना होगा । नहीं तो आपको वो सफलता नहीं मिल पाएगी जिसकी आप उम्मीद कर रहे है । अगर आप एक विधारथी है और सपने में आप देखते है की आप अपने हाथों से कपास के बिंदोले तोड़ रहे है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आप अपनी पढ़ाई का समय बर्बाद करने वाले है । जिसके कारण आपका परिणाम बहुत बुरा रहेगा ।

सपने में कॉटन फेक्टरी देखना Dream about cotton factory

दोस्तों अगर आप एक व्यापार है और सपने में आप को एक रुई निर्माण या कॉटन सोध वाली कंपनी दिखाई देती है । या आपो कपास कारख्ना या निर्माता को देखते है तो ये सपना आपके लिए तेज और आसान तरीके को खोजने का सुझाव देता है । आने वाले समय में आपके व्यापार में बहुत बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले है जिनके चलते आपको अपनी दैनिक दिनचर्या में सुधार करने पड़ेंगे , आप जब अपने जीवन में सुधार कर लेंगे तब जाकर आपके जीवन की समग्र उत्पादता में सुधार होगा ।

अगर आप किसी गैरसरकारी नौकरी में काम कर रहे होते है उस दौरान आपको ये सपना आता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके ऊपर वर्क लोड बहुत ज्यादा बढ्ने वाला है । इस वर्क लोड को आप झेल नही पाएंगे और आप नौकरी से इस्तीफा दे देंगे । लेकिन आपको बता दूँ दोस्तों ये वर्क लोड कुछ ही समय के लिए होगा । अगर आप इस वर्क लोड को झेल लेते है तो आपको बहुत बड़ी सफलता देखने को मिल सकती है ।

सपने में कपास के बीज Sapne mein rui ke beej dekhna

सपने मैं आपको कपास के बीजों का ढेर दिखाई देता है या कपास के फल दिखाई देते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले स्माय में आपके पास व्यवसायिक प्रयासों या परियोजनाओ के लिए नए विचार होंगे । जो की आपके जागने वाले जीवन के बारे में होंगे । ये विचार आपके दावरा सोची गई हर सोच पर कब्जा का लेंगे ।

अगर आप सपने में किसी खेत में कपास के बीज छिड़कते हुए देखते है तो इसका अर्थ है तो इसका अर्थ है की आप आने वाले समय में गलत लाइन पर जाने वाले है । आप ज्यादा धन प्रापती की लिए गलत रास्ता चुनने वाले है ।

रुई से कुछ साफ करते देखना Sapne me rui se kuch saaf karna

आप सपने में किसी चीज को साफ करने के लिए झाड़ू-पोचे की जगह आप सफ़ेद रुई का इस्तेमाल कर रहे है तो इसका अर्थ है की आप आने वाले दिनों में मनमाने ढंग से व्यर्थ की राशि खर्च करेंगे । आप आने वाले दिनों में खुद को एक आलसी व्यक्ति के रूप में देखोगे ।तो मित्रों इस प्रकार का सपना आने पर आपको व्यर्थ के खर्चों को कम कर देना चाहिए । आप अपने शौक की एक निश्चित सीमा निर्धारित करें ।

सपने में रुई का बिस्तर देखना Sapne mein rui ke bistar dekhna

आप गहरी नींद में सो रहे होते है उस दौरान सपने में आप देखते है की आप एक बड़े से रुई के बिस्तर पर सोने का आनंद ले रहे होते है । तो ये सपना बताता है की आप लंबी मेहनत के बाद आराम करने वाले है आप आपको आनंद मिलने वाला है । अगर आप सपने में खुड़ को रुई की रजाइ औढते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप खुद को दुश्मनों से सुरक्षित महसूस करेगे । अगर आप सपने में रुई से बने हुए टेडी बीयर के साथ खेल रहे है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप छोटे बचचों के साथ मजे करने वाले है ।

आपको सपने में सूती चादर दिखाई देती है तो ये सपना आपकी आपकी निर्णय लेने की क्षमता को बताता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके अंदर निर्णय लेने की क्षमता का विकाश होने वाला है ।तो दोस्तों इस प्रकार का सपना आने पर आपको भगवान को धनव्याद देना चाहिए ताकी हमारे अच्छे सपने पूर्ण हो सके और बुरे सपनों के हमारा बचाव हो सके । अगर सपने में आप कॉटन के कपड़े को अपने शरीर पर लीपटा हुआ देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके घर में आपकी शादी से संबन्धित डिस्कशन होने वाला है ।

सपने में कपास के बादलों में खेलना Dream about cotton cloud

एक विजिटर का सपना सर मेरा नाम कमलजीत महिया है में दिल्ली के मयूर विहार का रहने वाला हु। दोस्तों मे एक डांस कोरियोग्राफर हूँ में बच्चों को डांस सिखाता हूँ । कल दोपहर की बात है जब में दोपहर का खाना खाकर थोड़ा आराम करने लगा तभी मेरी आँख लग जाती है । उस दौरान मेरे को सपना आता है जिसमे में देखता हु की में आपने दोस्तों के साथ बादल में हूँ । मेरे को बादल ऐसे लग रहे है की जैसे आसमान में रुई या कॉटन बिखरी है । में अपने दोस्तों के साथ नाच रहा हूँ । साथ-साथ हम दोस्त मिलकर खूब मस्ती का रहे है । तो ये सपना क्या कहना चाहता है । आज का समय विज्ञान का युग है इस बात पर यकीन करना मुसकिल है की कोई इंसान बादलों पर कैसे ठहर सकता है । तो मेरे को इस सपने का अर्थ जल्द से जल्द बताने की कृपा करें ।

Ans. सपने में आप देखते है की आप कॉटन या रुई के बादलो में खुद को खेलते हुए देखता है । तो कमलजीत जी सपनों की दुनिया भी कुछ ऐसी है जिसमे  हमे कुछ  भी दिखाई दे सकता है सपनो पर हमारा कोई भी नियंत्रण नहीं है । सपने की किसी चीज को आप नकार नहीं सकते है , जैसा आप सपने में कुछ चीज देखते है वो चीज सायद आपने नहीं देखी है लेकिन वास्तव में वो चीज दुनिया में कहीं ना कहीं जरूर है । वो चीज हमारे सामने नहीं है इसलिए उस चीज पर यकीन होना मुसकिल होता है ।

कमलजीत सपने में आप खुद को रुई के बादलों पर मौज-मस्ती करते हुए देखते है तो इस सपने का अर्थ है की आने वाले समय में आप गंभीर से गंभीर समस्या को खुशी-खुई निपट लेंगे । इसके साथ ये सपना नए जीवन की शुरुआत करने की भविष्यवाणी कर्त्ता है ।

सिर पर कपास की गंठरी उठाना Sapne me kapas ki ganthari uthana

आप सपने में देखते है की आपके पास बहुत सारे परिवहन के साधन है फीर भी आप अपने खेत से कपास की गांठरी अपने सर पर लाद कर आपने घर लाते है। देखने में ऐसा लगता है की हम कठिनाई का सामना कर रहे है लेकिन इस सपने का अर्थ उल्टा है। ये सपना इस बात को बताता है की आने वाले दिनों में आपका शुभ समय शुरू होने वाला है । आने वाले समय में आपकी वो सभी मनोकामनाए पूर्ण होगी जो भौतिकता से नहीं जुड़ी है ।

अगर आप सपने मे अपने सर पर कपास की गंठरी रखकर भाग रहे है तो इसका अर्थ है की आप आपने दुश्मनों को हल्के में ले रहे है, आप को इस स्पने के बाद चौकन्ना हो जाना चाहिए ।

सपने में कपास जालना Sapne me kapas jalana

दोस्तों आप लंबे समय से किसी प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे है आप सफलता के बिलकुल ही नजदीक है उस दौरान सपने में आपको जलती हुई कपास दिखिया देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके द्वारा बनाई गई सभी योजनाओं पर पानी फिरने वाला है । आपने जितनी भी  योजनाए बनाई है वो सभी योजना विफल होने वाली है ।

आप सपने में खुद को रुई में आग लगते देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आप बुरी पृस्थिथी को नियंत्रण करने में असफल होंगे । और आपने हाथों से काम बिगड़ेंगे और उन सभी बिगड़े कामों का जिम्मेदार आपको ठहराया जाएगा । तो इस  सपने से आपको बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है । हो सके तो आपको जल्द से जल्द अपने द्वारा बनाई गई योजना को एक बार अच्छी तरीके से जांच लें की मेरे द्वारा बनाई गई योजनाओं में कोई कमी तो नहीं रह गई है ।

सपने में अपरिपक्व कपास देखना Sapne me unmature kapas dekhna

यदि सपने में आपको खेत कपास से हरा-भरा दिखाई देता है आप देखते है की कपास ना तो पूर्ण रूप से पकी है और ना पूर्ण रूक से कच्ची है कपास की फसल अर्ध परिपक्व है तो सपने में अर्ध परिपक्व कपास देखना शुभ संकेत की और इशारा करता है ये सपना बताता है की आपने अपने जीवन में जो श्रम और शक्ती निवेश की हौ उसका आपको जलड़ ही फाइदा मिलने वाला है या हम कह सकते है की जिस श्रम और शक्ति को हम भूल चुके है ।

आने वाले दिनों में वह श्रम और श्क्ती आपको वित्तीय लाभ दिलाएगी । या आने वाले समय में आपकी मेहनत और शक्ति रुपयों में बादल जाएगी । अगर आप सपने में अर्ध परिपक्व फसल की रखवाली रखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपके जीवन में कोई ऐसा इनशान आने वाला है जिसके आने वाले आपके वित्तीय स्थिति सुधार जाएगी ।

खुद को कपास के खेत के मलिक के रूप में देखना Sapne me kapas ke khet ke ke malik ke roop me dekhna

सपने में आप देखते है की आप एक बड़े जममीदार है आपके पास बहुत सारी जमीन है आप जहां पर खेड़े होकर नजर फैलाते है और जहां तक नजर जाती है वहाँ तक आपका ही खेत नजर आता है । उसके साथ आपके खेता में कपास की फसल उगी हुई है । आप कपास की फसल के मालिक है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आप बड़ी संपत्ती के मालिक बनने वाले है ।

सपने में रुई या कपास देखना निम्न संकेत देता है –

हवा में उड़ती हुई कपास देखना

मित्रों वैसे तो कपास बहुत ही हल्की होती है लेकिन जब तेज हवाएँ चलने लग जाती है तो कपास हवा में उड़ने लग जाती है । सपने में आप देखते है की आपके खेत में तेज आंधी चल रही है । तेज आंधी में आपके खेत की रुई बिंडोले में से निकालकर उड़ने लगी है । देखते ही देखते पूरा आसमान रुई से सफ़ेद

हो जाता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको बहुत बड़ा नुकसान झेलना पड सकता है । जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आपको अप्रत्याशित आर्थिक नुकसान झेलना झेलना पड़ सकता है ।

धनी महिला से शादी होगी

दोस्तों अगर सपने में आपको सफ़ेद रुई दिखाई ना देकर पीले रंग की रुई दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए इच्छा पूर्ण होने का संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपकी शादी एक ऐसी महीला से होने वाली है जो की बहुत ही धनवान होगी। अगर यही सपना कोई शादी शुदा पुरुष या महिला देखती है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में उसके जीवन साथी का प्रमोसन होने वाला है । इसके साथ-साथ आपके जीवन साथी का औधा भी ऊंचा होने वाला है ।

बुढ़ापे में सुखी जीवन गुजारेंगे

बड़े कपास के खेत को देखना आपके लिए शुभ संकेत देता है इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप बहुत ज्यादा धनवान बनने वाले है । अगर सपन में कोई वृद्ध इंसान कपास के बड़े खेत देख लेता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में उसका बुढ़ापा आसान हो जाएगा और आप बुढ़ापे में भी एक जवान इंसान की भांती अपना जीवन व्यतीत कर पाएंगे ।

आप अपनी नौकरी अपने मित्र को सोंप देंगे

सपने में आप अपने मित्र को कपास इकठ्ठा करते हुए देखते है । आप देखते है की आप कपास को एक बड़ी चादर में इकठ्ठा करके एक खेत मे बड़ा सा ढेर लगा रहे है  तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आप किसी विदेशी यात्रा पर जाने वाले है , विदेश जाने के दौरान आप अपनी नौकरी अल्पावधि के लिए किसी दूसरे दोस्त को सोंपने वाले है । आपको इस बात की फिक्र करने की जरूरत है आपकी अनुपस्थिती में आपकी नौकरी के साथ क्या करेगा ।

मूल्यवर्धित लाभ होगा

सपने में आप खुद को किसी कपास वाली factory में काम करते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको मूल्यवर्धीत लाभ मिलने वाला है । आप जिस चीज को बहुत सस्ते में खरीदे हो। वही वस्तु आप आने वाले दिनों में बहुत ही महंगी बेचोगे ।

बेहतर बदलाव को दर्शाता है

सपने में आप देखते है की आप एक कपास के विक्रेता हो आप सपने में खुद की कपास को बनियों को बेचते हुए देखते  है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपके जीवन में बहुत ही बेहतर बदलाव आने वाले है । इन बदलाओं के कारण आप अपने करियर में बहुत आगे बढ़ोगे । अगर यही सपना कोई महिला देखती है तो इकसा अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको खूब सारा धन मिलेगा । जिसके चलते आप अपने जीवन के सभी सोक पूर्ण कर पाओगे ।

बिन बुलाये मेहमान आने को द्ढ़ाता है ये सपना

सपने में आपको रुई का बड़ा सा पहाड़ दिखाई देता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके घर में कई सारे बिन बुलाये मेहमान आने वाले है ।अगर आप खुद को रुई के पहाड़ पर छड़ते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आप जानबूझकर बेवकूफ़ बन रहे है । आपको पता है इस काम को करने पर आपको कोई लाभ नहीं है आप ये सब जानने के बावजूद ही ऐसा काम क्यो कर रहे है । आपको ऐसे काम छोड़ देना चाहिए जिससे केवल समय की बरबादी मात्र होती है ।

पैसा और नाम कमाने का संकेत देता है ये सपना

सपने में आपको एकदम सफ़ेद रुई दिखाई देती है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आप कानूनी तरीके से खूब सारा पैसा कमाने वाले है । आप पैसे के साथ नाम और रुतबा भी कमाने वाले है । रुई सफ़ेद होने के साथ चमकीली भी है तो इसका अर्थ अहि की आने वाले समय मे में आप बहुत सारी उपयोगी वस्तुओं का संग्रहण कर लेंगे । जिन वस्तुओं के बारे में आपने सपने देखे थे ।

जागरूकता को बढ़ाने का संकेत देता है सपने में ऊनी रुई देखना

दोस्तों अगर आपको चमकदार रुई यानी ऊनी रुई दिखाई देती है तो ये सपना इस बात का संकेत देता ही की आने वाले समय में आप की जागरूकता बढ्ने वाली है । आपका दिमाग पहले से ज्यादा चलने वाला है ।

चिंताए बढ़ाता है सपने में किसी चीज को रुई में लपेटना

यदी सपने में आप देखते है की आप एक वस्तु को जल्दी-जल्दी रुई में लपेट रहे है तो यह सपना बताता है की आपको आने वाले दिनों में अपनी संपती और बर्तमान मुद्दों के बारे में बहुत अधिक ध्यान रखने की जरूरत है । नहीं तो आपको आने वाले समय में आपको चिंताए चैन से जीने नहीं देगी । आपको हर चीज को सहजता से लेना चाहिए । तो इस सपने के बाद आपको सतर्कता बर्तनी होगी ।

आय में हानी का संकेत है काली रुई देखना

जिस प्रकार सफ़ेद रुई शुभ संकेत देता है इसके विपरीत काली रुई अशुभ संकेत देता है । काली रुई इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको बहुत बड़ा आर्थिक संकट आने वाला है । या यूं कह सकते है की आने वाले समय में आपको आर्थिक हानी उठानी पड़ सकती है ।  

सपने में कपास की कली देखना Dream about cotton buds

आपको सपने में कपास की कलियाँ दिखाई देती है तो ये सपना माँ की शांती और शांती के लिए एक पूर्वाभास है कुछ ऐसा है जिसे आप सुनने से इंकार कर रहे है । आप उन सभी समस्या को बड़े ही आसानी से दूर लार लेंगे जो जिन समस्याओं से आपको बहुत ज्यादा चिंता हो रही है । आपका सपना उपचार ,क्षमता पवित्रता का पूर्वाभास करवाता है । इसके साथ ही ये पाना नए अनुभवों के प्रती ग्रहणशील को दर्शाता है ।

गर्भवती महिला का सपने में कपास देखना Seeing cotton in dream by pregnant lady

अगर आप एक गर्भवती महिला है और सपने में आप को साफ और सफ़ेद रुई दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए वरदान स्वरूप है ये सपना भोले बाबा का आश्रिवाद है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप एक सुंदर शुशील और कोमल बच्चे को जन्म देने वाली है । जो की शरीर से हष्ट-पुष्ट होगा । ये सपना माता के स्वस्थय के लिए भी अच्छा संकेत है की आपकी होने वली डीलीवरी भी नेचुरल होगी । आपको किसी प्रकार की पीड़ा को सहना नहीं पड़ेगा ।

इसके विपरीत सपने में आपको सफ़ेद कपास की जगह गंदी कपास दिखाई देती है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको पुत्र रत्न की प्रापती होगी , लेकिन पैदा होने वाला बच्चा विकलांग होगा । तो इस सपने से आपको घबराने की जरूरत नहीं है , इस सपने के बाद आप सात सोमवार तक शिवलिंग पर कच्चा दूध अर्पित करोगे तो आपके बच्चे पर आने वाली सारी विपत्ती अपने आप दूर हो जाएगी ।

सपने में गंदी रुई देखना Sapne me gandi rui dekhna

आप सपने में देखते है की सड़क पर बहुत सारी रुई बिखरी पड़ी है लेकिन वो रुई एकदम साफ नहीं है । वो रुई देखने में बहुत ज्यादा गंदी लगती है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आप दो नंबर का धंधा करने वाले है । जिससे आप गैरकानूनी तरीके से पैसे कमाने वाले है आप जिस प्रकार गैर कानूनी तरीके से ज्यादा पैसे कामायेंगे वैसे है आप उस पैसे को गलत कामों के अंदर लगा देंगे । आप जितना भी पैसा कमाएंगे वो पैसा काला धन माना जाएगा । इस पैसे से आपको बिलकुल भी खुशी नहीं मिलेगी ।

सपने में सूत का धागा देखना Dream about cotton thread

यदि सपने में देखते है की आपने अपने हाथ में सूत का धागा ले रखा है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय मे आप बहुत ही नेक कार्य करने वाले है । जिसके दौरान आप तो टूटे हुए दिल को जोड़ने का कार्य करने वाले है । दिलों को जोड़ने के लिए साथ आप दोनों के रिस्तो में रोमांस भी भरने वाले है । अगर आपका शरीर सूती धागों से घिरा है या आप सूती धागों से बंधे हुए है तो यह आपके लिए एक नए उद्यम की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है ।

दोस्तों आज हमें सपने में कपास देखना/ सपने में रुई देखना सपने के बारे में जाना हमने देखा की सपने में सपने में कपास देखना/ सपने में रुई देखना साधारण अर्थ में शुभ संकेत देता है , ये सपना पारिवारिक शुख-स्मृधी और आर्थिक स्थिति में सुधार का संकेत देता है । दोस्तों आपको इस पोस्ट में आपका सपना मिला या नहीं । अगर आपको सपने में कपास देखना/ सपने में रुई देखना पोस्ट में अपना सपना नही मिला तो आप अपने सपने को कमेंट बॉक्स में अपना सपना टाइप करके हमे भेजे हम आपके सपने का अर्थ जल्द से जल्द आपको बताने की कौशिश करेंगे । आपको हमारे पोस्ट कैसी लगी अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अपने सुझाव भैजे , आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो आप इस पोस्ट की लिंक अपने दोस्तों और परिवरजनों को भेजें ताकी वो भी अपने सपने का सही अर्थ जान सकें ।

धन्यवाद दोस्तों ।

View Comments (2)

    • ममोद गिल जी ये स्वागत है हमारे ब्लॉग में आपने सपने में रुई का पेड़ देखा तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके नामुमकिन दिखने वाले कार्य भी जल्द ही पूर्ण होने वाले है ।

Related Post