कटहल या जेक फ्रूट जिसका वानस्पतिक नाम औनतिआरिस टोक्सिकारीआ (Aantiaris Toxicaria) है । कटहल एक बहुवर्षीय वृक्ष है। भारत में यह केरल और तमिलनाडू राज्य में पाया जाता है और इन राज्यों में इस फल को राज्य फल का दर्जा भी मिला हुआ है । कटहल विशव में पेड़ पर लगने वाला सबसे बड़ा फल है । इस फल के चारों और कांटे जैने दाने होते है । कटहल का फल फल 20 किलो तक हो सकता है। कट हल ऐसा फल है जिसकी सब्जी भी बनाई जाती है । कटहल का फल immunity buster का काम करता है । ये फल गुणों से भरा हुआ है इसमे vitamin-A, vitamin-B6 , vitamin-C , कैल्शियम, आयरन, पोटैशियम, मैग्निशियम, फोलिक एसिड, थायामिन और नियासि आदि भरपूर मात्रा में पाये जाते है जो हमारी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है, ये फल आँखों के लिए स्वाश के लिए चरम रोग के लिए , संकरमन के लिए, कब्जी के लिए, आँखों के लिए, एनर्जि के लिए , और पुरुषों के लिय वीर्यवर्धक का काम करता है । इस फल को वेज-मीट भी कहा गया है । सपने में कटहल देखना ।
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग sapnemein.com में । आज हम सपने में कटहल देखना सपने के बारे में जानेंगे। कटहल को इंगलिश में जैक फ्रूट के नाम से जाना जाता है । कटहल का फल सेवन करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है । कटहल का फल वास्तविक जीवन में तो देखना और खाना शुभ संकेत माना जाता है । दोस्तों क्या सपने में कटहल का फल देखना या खाना शुभ होता है । तो चलिये दोस्तों इसीके बारे में विस्तार से जानने की कौशिश करते है-
सपने में कटहल देखना शुभ या अशुभ संकेत Sapne me kathal dekhna shubh ya ashubh
बहुत से लोग सोचते है की कटहल आज की जेनेरेशन का फल है लेकिन ये गलत है कटहल की खेती भारत में लगभग 3000 से 6000 साल पहले भी की जाती थी। स्व्पन विज्ञान के अनुसार सपने सोई हुई आँख का पानी नहीं है और ना ही कोई कल्पना मात्र है । सपने वर्तमान और भविष्य के बीच एक पूल का काम करता है । आज के समय आपके पास अपना भूतकाल को जानने के लिए कोई जरिया नहीं है । लेकिन स्व्पन विज्ञान के अंदर भविष्य जानने का जरिया सपना है । सपने हमे भविष्य में होने वाली घटना से अवगत कराते है । लेकिन ये बात भी सते है की आपको सपने में दिखाई देने वाले सभी ड्रिसय आपके भूतकाल से जुड़े होते है । जिसका आपको भविष्य में भूगतान करना होता है ।
हर सपने के शुभ और अशुभ अर्थ होते है चाहे वो सपने किसी भी प्रकार के क्यों ना हो । शुभ या शुभ आपके सपने की स्थिति पर निर्भर करता है । की आप सपने में किस स्थिति में है , दिखाई देने वाली वस्तु की स्थिति क्या है । तो दोस्तों कटहल से जुड़े सभी सपनों को विस्तार से जानने की कौशिश करते है –
सपने में कटहल देखना Sapne me kathal dekhna, sapne me jack fruit dekhna
दोस्तों कटहल का फल हमारे लिए बहुत ही अच्छा और स्वास्थ्यवर्धक माना जाता है । उसी प्रकार अगर आपको सपने में कटहल का फल दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए स्व्पन विज्ञान के अनुसार शुभ संकेत माना जाता हिय ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में सुख शांती मिलने वाली है । अगर सपना देखने वाला एक गरीब इंसान है तो इस सपने के बाद कुछ ही दिनों में वह एक अमीर इंसान बन जाएगा । अगर आप किसी बीमारी से परेशान चल रहे होते है उस दौरना आपको सपने में कट हल का फल दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको उस बीमारी से भी निजात मिलने वाली है । इसके अलावा ये सपना इस बात को भी बताता है की इस सपने के बाद आपके दिमाग में बड़े विचार आने शुरू हो जाएँगे । जिससे जल्द ही आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार
सपने में कटहल की सब्जी खाते देखना Sapne me kathal ki sabji khana
जिस प्रकार सपने में कटहल की सब्जी बनाते देखना शुभ संकेत देता है उसी प्रकर सपने में खुद को कटहल की सब्जी खाते देखना ही शुभ संकेत माना जाता है । ज्योतिष विज्ञान के अनुसार कटहल की सब्जी खाना बहुत ही शुभ सूचक माना जाता है ,। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप के साथ नए लगो जुडने वाले है जो आपको सफलती की नई ऊंचाई तक लेकर जाएँगे । जिससे आप कुछ ही दिनों में इतने ज्यादा फ़ेमस हो जाओगे । जितनी आपने कल्पना तक नहीं की थी।
सपने में कटहल तोड़ना Sapne me kathal todna dekhna
सपने में कटहल तोड़ते देखना(sapne me kathal ka fal todte dekhna)- एक विजिटर का सपना सर मेरा नाम हितेश अग्रवाल है में काशी का रहने वाला हूँ में motorcycle का काम करता हूँ । कल की बात है मेरा ज़ोरों से सरदर्द कर रहा था । जिसके कारण मेरा काम करने का मन बिलकुल नहीं था । तभी मेंने अपने भाई को कहा । की मेरा सरदर्द कर रहा है । तभी मेरे भाई ने मेरे को सरदर्द की गोली दे दी । तभी गोली लेकर में अपनी घूमने वाली चेयर पर बैठा था । तभी बैठे-बैठे की कब आँख लग गई पता तक नहीं चला। तभी नींद में मेरे को एक सपना आता है । सपने में में देखता हूँ की में अपने खेतों में एक बड़ा सा ठेला लेकर जाता हूँ । और एक बड़े से कटहल के पेड़ पर चढ़कर कटहल तोड़ने लग जाता हूँ । मेंने पेड़ के नीचे कटहल का ढेर लगा दिया । तभी मेरे को बाइक का हॉर्न सुनाई देता है और मेरे आँख खुल जाती है । तो सर मेरे को कटहल का फल पसंद नहीं है तो मेरे को ये सपना कैसे आया । और ये सपना क्या संकेत देता है कृपा करके मेरे सपने का अर्थ बताएं ।
Ans.हितेश जी आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग sapnemein.com में । हमारा काम है आपको अपने सपने का अर्थ बताना ही चाहे वो अर्थ शुभ हो या अशुभ । हितेश जी हर एक सपना किसी ना किसी कारण आता है । या तो आपके लिए कोई चेतावनी का संकेत होता है या आपके लिए खुशी का संकेत हो सकता है या आपके लिए सलाह हो सकती है । तो दोस्तों ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की जल्द ही आपका लंबे समय से रुकी हुई उधारी मिलने वाली है । या हम कह सकते है की आपको जल्द ही आपका रुका हुआ धन मिलने वाला है । तो दो-चार दिनों तक आप अपनी दुकान जल्दी बंद ना करें ।
सपने में कटहल बेचना Sapne me kathal bechna
आप सपने में खुद को कटहल का फल बेचते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए ज्योतिष विज्ञान के अनुसार अशुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके परिवार को किसी की नजर लग सकती है। जिसके चलते हुए आपके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटने वाला है । आपके परिवार में आने वाले दिनों में इतने संकट आएंगे के आप छोटी से छोटी खुशी के लिए ही तरस जाओगे । तो दोस्तों इस सपने के बाद आपको अपने घर में सत्यनारायन भगवान की पूजा रखनी होगी जिससे आपके परिवार के दुखों का खात्मा हो सके। तो दोस्तों हम ये दुआ करते है की ऐसे सपने किसी को ना आयें ।
सपने में कटहल खाना Sapne me kathal khana
सपने में काथल को खाते देखना(Sapne me kathal khate dekhan)- जिस प्रकार कटहल खाना लाभ प्रध होता है । उसी प्रकार सपने में आप काथल खाते हुए देखते है तो ये सपना भी आपके लिए शुभ संकेत देता है । जिसके अनुसार आने वाले दिनों आपको बहूत बड़ी सफलता मिलने वाली है। इसके अलावा ये सपना व्यापार में उछाल के संकेत भी देता है , जिससे आपको कुछ दिनों में लाखों का फाइदा होगा ।
इसेक विपरीत अगर आप सपने में कटहल को छीलके के साथ खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है जिसके चलते हुए आने वाले दिनों में आपका स्वास्थय खराब हो सकता है । तो इस सपने के बाद आपको कुछ भी खाने से पहले उसके बारे में जानकारी लेना आवशयक है ।
सपने में कटहल काटना Sapne me kathal katna
कटहल के फल का वजन 20 किलो तक हो सकता है । भूलकर भी आप कटहल के पेड़ के नीचे ना सोएँ । क्योकि अगर एक फल आपके उपर गिर गया तो आपका काम-तमाम हो गया समझो। लाल किताब के अनुसार आप खुद को किसी धारदार चाकू से कटहल के फल को काटते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना दर्शाता है की आने वाले दिनों में आपको नई प्रॉपर्टी मिलने वाली है । ये अपना आपके दुश्मनों के लिए हार का संकेत भी देता है । आप जो भी करेंगे जिससे आपके दुश्मनॉ का नुकसान होगा । तो दोस्तों ये सपना एक तरफ शुभ संकेत देता है । लेकिन एक तरफ ये सपना डर का संकेत देता है । क्योकि इस प्रकार लगातार आपके काम से आपके दुश्मनों का नुकसान होता जाएगा तो आपके दुश्मन आपसे और ज्यादा चिड़ जाएँगे । तो इस सपने के बाद सफलता के साथ-साथ आपको अपने दुश्मनों पर भी कड़ी नजर रखनी होगी ।
सपने में कटहल का पेड़ देखना Sapne me kathal ka ped dekhna
लाल किताब के अनुसार सपने में आपको एक बड़ा सा कटहल का पेड़ दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। जिसके चलते हुए आने वाले दिनों में आपकी उन्नती होनी शुरू हो जाएगी । इस सपने के बाद आपकी लगातार दिन-प्रतिदिन उन्नती होती ही जाएगी । इस प्रकार ये सपना आपके लिए सकारात्मक विचार और उन्नती के दिन शुरू होने का संकेत देता है । तो इस सपने के बाद में आपके बिजनेस में अगर कोई बदलाव आए तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है । क्योकि ये बदलाव उन्नती के लिए है ।
सपने में कटहल छीलना Sapne me kathal chilte dekhna
दोस्तों हमे पता की हर फल का अलग-अलग भाग खाया जाता है जिनमे बीज, आंतरिक भाग, जड़, तना, फूल, और खखाएं आदि । कई फल ऐसे होते है जिसका भाहरी आवरण बहुत ज्यादा कठोर होता है । उसे हमें छीलकर ही खाना होता है । आप कटहल का फल बिना छीले नहीं खा सनके, क्योकि उसके भाहरी हिस्से पर सालक जैसे कठोर दाने होते है और इसे छीलकर ही खाना चाहिए ये आपके सेहत के लिए अच्छा माना जाता है । अगर आप सपने मे में किसी कटहल को छीलते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में भरपूर खुशियाँ आने वाली है । तो आपको इस सपने से किसी प्रकार से घबराने की जरूरत नहीं है । अगर आप सपने में कटहल को छीलके के साथ खाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपका स्वास्थय खराब होने वाला है ।
इन सपनों का क्या अर्थ होता है जानें…..
सपने में सड़ा हुआ कटहल देखना Sapne me sada hua kathal dekhna
वैसे दोस्तों हम अगर सड़ी हुई किसी चीज को खा लेते है तो शीघ्र ही हमारा स्वस्थय खराब हो जाता है। सड़ी हुई चीज किसी को भी पसंद नहीं है । दोस्तों सपने में अगर आपको सड़ा हुआ कटहल का फल दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए एक सलाह का काम करता है । ये सपना बताता है की आने वाले कई सालों में आपकी हालत यही बनी रहेगी जब तक आप अपनी वर्तमान में चल रही नौकरी को नही छोड़ेंगे । आपको मेहनत करने के बाद भी कोई परमोसन नहीं मिलने वाला है । दिन प्रतिदिन आपके ऊपर कार्यभार बढ़ता ही रहेगा। और आपकी आर्थिक स्थिति दिन प्रतिदिन कमजोर होती चली जाएगी। वर्तमान नौकरी को करते-करते कुछ ही सालों में आपकी शारीरिक स्थिति भी खराब हो जाएगी । अभी आपके पास समय है आप अपनी नौकरी बदल सकते है । अगर अभी समय रहते आप अपनी नौकरी नहीं बदलते है तो आपको ज़िंदगी भर यूं ही रोना पड़ेगा । तो ये सपना आपको सलाह देने का काम करता है ।
सपने में बहुत सारे कटहल देखना Sapne me bahut sare kathal dekhna
सपने में कटहल का ढेरे देखना- आप सपने में एक जगह पर बहुत सारे कटहलों का ढेर लगा हुआ देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ज्योतिष विज्ञान के अनुसार ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । ये अपना आपके बीजनेस पार्टनर से सावधान रहने की सलाह देता है । ये सपना बताता है की आपको अपने बीजनेस पार्टनर पर जरूरत से ज्यादा भरोषा नहीं करना चाहिए । क्योकि आने वाले दिनों में आपका बिजनेस पार्टनर आपके साथ धोका कर सकता है । और आपके व्यापार के अंदर बहुत बड़ा गोलमाल कर सकता है । आने वाले समय में आपको उकसी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है । तो दोस्तों इस प्रकर के सपने के बाद आपको अपने पार्टनर की चोरी-छीपे जाशूसी करनी चाहिए जिससे उसके बारे में आपको सब-कुछ पता चलता रहे की उसके दिमाग में मेरे खिलाफ क्या चल रहा है ।
सपने में कटहल की सब्जी बनाना Sapne me kathal ki sabji banana
दोस्तों कटहल एक ऐसा फल है जिसकी सब्जी भी बनती है । इसलिए कटहल की पहचान सभी फलों में अलग ही होती है । दोस्तों कटहल एक ऐसा फ्रूट है जिसमें डेयरी प्रॉडक्ट के गुण मौजूद है । सपने में आप खुद को अपने घर में कटहल यानी जेकफ्रूट की सब्जी बनाते हुए देखते है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आप इतने ज्यादा प्रशिद होने वाले है की लोग आपकी मिशाल देना शुरू कर देंगे । आने वाले दिनों में आप लोगों के दिलों पर राज करने वाले है । इस सपने के बाद आपको ऐसे सभी कार्य बंद कर देने चाहिए जो अनुचित हो । क्योकि आप लोगो आने वाले दिनों में लोगो के दिलों पर राज करने वाले है । आप लोगों के लिए प्रेरणा के स्त्रोत होंगे ।
सपने में कटहल खरीदना Sapne me kathal kharidna dekhna
सपने में कटहल खरीदते देखना sapne me kathal kharidna- दोस्तों आप सपने में खुद को बाजार की मंडी में कटहल का फल खरीदते हुए देखते है तो ये सपना आधे-अधूरे रहे कार्यों के समपन होने का संकेत देता है। की आने वाले दिनों में आपके अधूरे रह काम संपन होने वाले है । इसके अलावा आप सपने में बहुत सारे कटहल खरेते हुये देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपकी सारी परेशानी खतम होने वाली है । तो दोस्तों सपने में कटहल खरीदते हुए देखना एक शुभ सकारात्मक अर्थ को प्रकट करता है । इसके अलावा अगर आप किसी दूसरे इंसान को सपने में कटहल खरीदते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके जीवन में ऐसा इंसान आयेगा जो आपकी सारी मूषिबतों को खतम कर देगा और बीच में अटके हुए सभी कार्यों को पूरा करने में आपकी भरपूर मदद करेगा ।
कटहल को वेज-मीट क्यों कहा गया है ? क्या इसके अंदर चेतना का स्तर ज्यादा है ?
दोस्तों वेज मीट नाम लेते है हमारे मन मे सवाल उठा है की एक फल वेज मीट कैसे हो है ? क्या इसके अंदर चेतना का स्तर तो ज्यादा नहीं है । तो दोस्तों ऐसा कुछ नहीं है कटहल को इसलिए वेज मीट कहा जाता है की कटहल हमारे शरीर को सभी गुण प्रदान करता है जो फल और सब्जी से हमे मिलते है । इसके अलावा कटहल के अंदर वो गुण भी भरपूर मात्रा मैं मौजूद है जो डेयरी प्रॉडक्ट में हॉते है । जैस दूध में कैल्शियम होता है उसी प्रकार कटहल में भी कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है । आपको तो पता है सभी डेयरी प्रॉडक्ट नोनवेज पर निर्भर करते है ।
विज्ञान के अनुसार सपने आने कब बंद होंगे ?
दोस्तों डार्विन के विकासवाद के अनुसार सपने आने बंद हो जाने चाहिए । डार्विन का विकाशवाद का सिदाँत कहता है की जीव के अंदर समय के साथ अनुवनसिक और भौतिक या व्यवहार संबंधी लक्षण समय के साथ बदलते रहते रहते है । डार्विन ने माना की हमारे पूर्वज बंदर थे और धीरे-धीरे विकाश वाद की प्रकिया के चलते बंदर का शारीरिक ढांचा बदलता गया और अनावशय छीजे लुप्त होती गई जैस पहले इन्सानो के भी पूछ हुआ करती थी । इंसान के पूरे शरीर पर बाल हुआ करते थे । इंसान भी चार पैरों पर चलता था ।
तो दोस्तों में कहना चाहता हूँ की डार्विन के अनुसार अनवशक चीजें धीरे-धीरे लुप्त हो जाती है । तो जो लोग विज्ञान की बात करते है में उनसे कहना चाहता है । अगर इंसान के सपने का कोई अर्थ नहीं है तो इसनानों को सपने क्यों आते है । समय के साथ इंसान को सपने आने बंद कब होंगे । आप चाहे कितना भी पुराना इतिहास उठाकर देख लीजिए आपको सभी में कहीं ना कहीं पर सपनों का जिक्र अवशय देखने को मिल जाएगा । जिस दिन आपको सपने आने बंद हो जाये , या आप जिस दिन सपनों पर अपना नियंत्रण स्थापित कर लो, या आप सपनों अपनी इच्छा के अनुसार सपने देख लो उस दिन आप कह देना की सपने कुछ नहीं होते है ।
दोस्तों एक सवाल और है की हमारे पूर्वज बंदर थे तो आजकल के समय जो बंदर है उनके अंदर बदलाव क्यों नहीं आए, इतने बड़े बदलाव से या बंदर वंचित कैसे रह गए, क्या ये हमारे पूर्वज है । अगर ये हमारे पूर्वज है तो ये बंदर इंसान कब बनेंगे । और जिस दिन बंदर इंसान बन जाएगा उस दिन इंसान क्या बन बनेंगे ।
दोस्तों आज हमने सपने में कटहल देखना सपने के बारे में जाना । हमने देखना की सपने में कटहल देखना सुख-समृद्धि का संकेत है । इसके अलावा ये सपना बीमारी और दरिद्रता दूर करने का संकेत देता है । अगर सपने में आपको सड़ा -गला कटहल दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । दोस्तों आजकी हमारी पोस्ट आपको कैसी लगी । अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो आप हमे कमेंट बॉक्स में धन्यवाद लिख सकते है । दोस्तों ये भी बताएं की आपको इस आर्टिकल में अपना कोनसा सपना मिला । अगर आपको इस आर्टिकल में अपना सपना नहीं मिलता तो आप हमे comment box में अपना सपना लिखकर हमे भेजें ताकी हम आपके सपने का जवाब जल्द से जल्द आपको दे सकें ।
धन्यवाद दोस्तों ।