सपने में खंडहर देखना का अर्थ और मतलब है Seeing Abandoned in dream meaning in hindu
सपने में खंडहर देखना ,Sapne mein khandhar dekhna , Sapne me khandar dekhna -खंडहर का अर्थ होता है कोई पुराना घर जहां पर कोई आता-जाता ना हो यानि बुरी तरह से उजड़ा हुआ घर जहां इन्सानो की जगह भूत-प्रेत कौआ,चमगादड़ रहते है और एकदम सुन्सान घर जिसे खंडहर कहते है।
लेकिन दोस्तों खंडहर का नाम लेते ही हमारे मन मे एक भयानक सी image बन जाती है और हम खंडहर के नाम से ही डर जाते है और हम खंडहर मे जाना बिलकुल पसंद नहीं करते है, हम देखते है की खंडहर हमेशा डरावना और अशुभ जगह भी मानी जाती है क्योंकि खंडहर मे नकारात्मक शक्तियों का वास होता है।
सपने में काली बिल्ली देखना यानि अपनी ….
सपने में खंडहर देखना Sapne me khandar dekhna
क्या सपने मे खंडहर का देखना अशुभ होता है तो भले ही वास्तविक ज़िंदगी मे खंडर बुरा संकेत हो लेकिन सपने में खंडर को देखना अशुभ संकेत नहीं माना जाता है सपने मे खंडहर देखने पर आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है सपने में खंडहर देखना स्व्पन पुराण के अनुशार शुभ संकेत माना जाता है ।
सपने मे खंडहर देखना एक लाभ वाला सपना माना जाता है ज्योतिष और सव्प्न शस्त्र के अनुसार सपने मे खंडहर देखना धंन-संपति मे बदोतरी और लाभ का सूचक माना जाता है अथार्थ सपने में कोई इंसान खंडहर को देख लेता है तो इसका मतलब है की वो अपने आने वाले भविष्य मे धन-संपाती से संबन्धित लाभ होगा।
इसके अलावा ये सपना अपने पुराने घर को त्यागने का भी संकेत देता है की आप अपने अतीत को बहुत पीछे छोड़ आए है आप अपने जीवन मे पुराने विचारों और पुराने जमाने को पीछे छोड़ आए है और आपने नवाचार को अपना लिया है, आप अपने जीवन में पुराने ख़यालों को पीछे छोड़कर न्ये विचारों के साथ अपने जीवन मे लगातार आगे बदने की कौशिश कर रहे है,
ये सपने अपने जीवन मे नई जीवन शैली को भी संकेत करता है ये सपना एक प्रकार से आने वाले जीवन मे आपके लिये शुभा संकेत माना जाता है, सपने मे खंडहर से संबंधी कई कई चीजे दिखाई देती है ।
आइये इसके बारे मे जानते है ।
अपना घर खंडहर के रूप में देखना Sapne mein ghar ka khandar dekhna
आप जिस घर में रह रहे है वो घर आपको सपने में खंडर के रूप में दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए जीवन में होने वाले विशेष परिवर्तन को दर्शाता है। की आपके जीवन में एसी परिस्थिति देखने को मिल सकती है। जिसके चलते हुए आपके सभी दुख अपने आप ही खतम हो जाएगा। अगर आप अपने पुराने मंकान को खंडहर के रूप में देखते है तो ये सपना जीवन में लापरवाही होने का संकेत देता है । तो आपको इस सपने के बाद सतर्क और सचेत होना पड़ेगा।
सपने में पुरानी हवेली देखना Seeing old mansion in the dream
अगर दोसतों आप गहरी नींद मे सो रहे होते है और सपने मे आप देखते हो की कोई पुरानी हवेली आपके सपने में आ रही है तो ये सपना आपके लिए एक प्रकार का शुभ संकेत माना जाता है इसका मतलब है की आप आने वाले भविष्य मे अपने भूत ने निजात पाएंगे और एक नए जीवन की शुरुवात करेंगे।
सपने में खाली खंडर देखना Sapne me darawna khandar dekhna
सपने में आप देखते हो की कोई कोई खंडहर मे कोई ईमारत है और उस ईमारत मे कोई भी समान नहीं है जिस किसी ने इस ईमारत को छोड़ा है उसने इस ईमारत को खाली कर दिया है और सपने में आप इस ईमारत मे आवाज लगाकर देखि तो ये आवाज बड़े ही भयानक तरीके से गूंज रही थी ।
तो इस प्रकार का सपना आपको इस बात का संकेत देता है की आपको अपनी पुरानी ज़िंदगी से मोह अभी छूटा नहीं है आप आज भी उन पुराने जीवन के बारे मे सोचकर अपने आपको पुरानी यादों मे ले जाते है ये सपना आपको आपके जीवन मे बीते हुए पुराने दिनो को याद दिलाने की और संकेत देता है,
की आप उस समय क्या थे, मुख्य रूप से ये सपना आपको अपनी भावना और अपनी समस्याओं व परिवर्तनों का प्रतिनिधितत्व करना है,तो इस प्रकार का सपना आने पर आपको एक बार देखलें की आप के अंदर कोई बुरा बदलाव तो नहीं आ गया है अगर आ गया है तो आप इस बुरे बदलाव को जल्दी से ठीक करें।
सपने में प्राचीन खंडहर देखना
आपको सपने में पुराना राजा-महाराजा द्वारा निर्मित या कोई ऐतिहासिक खंडर दिखाई देता है या आप सपने में किसी पुराने किले पर घूमने जाते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है। इस सपने के अनुसार आप किसी ऐसी यात्रा पीआर जा सटकते है जिससे आपको बहुत बड़ा आर्थिक लाभ मिलेगा। इसके साथ ही ये सपना मान-समान और प्रसिद्धि बढ्ने का संकेत भी देता है। अतः आपको इस सपने के बाद खुश होना चाहिए।
सपने में सफ़ेद साँप धन देता है जाने कोनसी स्थिति मे
टूटे हुए खंडहर की ईंटें दिखाई देना Bricks of broken
सपने में आप किसी इमारत या किसी पुराने खंडहर को उजड़े हुई अवस्था में इस खंडहर की ईंटें दिखाई देती है तो ये सपना आपको अपने ब्लॉक को इंगित करता है ये आपको सुझाव देना चाहता है की आप अपने जीवन मे किसी दूर वाली जगह पर छिपना चाहतें है आप को ये इमारत की ईंटें अपने आप से नजर छुपाने की और संकेत देते है की आप अपनी वास्तविकता से भागना चाहते है ।
आपको पता है की मैं कौन हु लेकिन झूठा दिखावा करके अपने अतीत से पीछा छुड़ाना चाहते है दो दोस्तों इस प्रकार का सपना आपने पर आपको अपने अतीति को याद करने की जरूरत है की आप कोण है और अपने वास्तविक वजूद को याद करके जीवन मे आगे बढ़े।
सपने में खंडर में घूमना Sapne me khandar me ghoomna
सपने में अपने काप को पुराने टूटे हुए घर या खंडहर में घूमते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है । जल्द ही आपको सभी अवसरों का आपको लाभ मिलेगा। आपने वर्तमान समय में जो लक्ष्य निर्धारित कर रखे है। उन लक्ष्यों की प्रापती शीघ्र हो जाएगी।
अगर आप एक एक व्यापारी है तो इस सपने के बाद व्यापार में लाभ बढ्ने के साथ आपको आराम भी मिलेगा। आप जिस जगह पर घूमने के लिए प्लानिंग कर रहे थे। वो प्लानिंग सफल होने वाली है।
सपने मे सजा हुआ घर देखना अशुभ संकेत
दोस्तों सपने में आप अपने घर को सजा हुआ देखते हो तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता है इस प्रकार का सपना देखना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनो मे आपका कोई बहुत ही बड़ा संपति का नुकसान होने वाला है,आपके व्यापार मे घाटा लग सकता है ,संपती जल सकती है, घर मे आग लग सकती है ।
खंडहर का टूटा हुआ फर्नीचर दिखाई देना Seeing Broken furniture in dream
सपने में आप किसी खंडहर मे प्रवेश करते हो और आप प्रवेश करने के बाद आप केवल खंडहर मे टूटे हु किवाड़, आलमोरी,दरवाजा,कुर्सी,खाट,बोर्ड व name plate आदि को खंडहर मे चारों और बिखरा हुआ देखते हो तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप आने वाले भविष्य मे आपको अव्यवस्था या गंदगी का सामना करना पड़ सकता है।
ये सपना आपको दर्शाता है की आने वाले समय मे आप गंदगी की समस्या मे फँसने वाले है। इस प्रकार का सपना आने पर आपको सफाई के प्रती एकदम सचेत होने की जरूरत है नहीं तो आपको जीवन मे कुछ बुरे नतीजे नीकलकर सामने आएंगे।
सपने में खंडर की सफाई करना Cleaning the abandoned
सपने में अपने आप को किसी खंडहर या अपने किए पुराने घर की सफाई,पुराने खंडहर से धूल मिट्टी कंकड पथ्थर,मकड़ी के जाले को हटाते हुए दिखाई देत है तो इस प्रकार का सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात की और संकेत देता है।
की आपके पास एक अनसुलझा एक अतीत था आप अपने जीवन मे सुलझाने की कौशिश कर रहे है जिसे भूलना मुसकिल लग रहा था। ये सपना अपने अतीत, विशेष रूप से आदतों और कठिनाइयों को भूलने की आवश्यकता का सुझाव देता है।
सपने में खंडर में फसना Sapne mein khandhar ka dah jana
सपने में आप खुद को खंडर में घूमते हुए देखते है । तभी अचानक से खंडर आपके ऊपर गिर जाता है और आप खंडर के नीचे दब जाते है तो ये सपना भविष्य में होने वाली बाड़ी निराशा को दर्शाता है। इसके साथ ही ये सपना काम अधूरा रहने का संकेत भी देता है। अगर मकान गिरने से आपकी मौत हो जाती है तो इसका अर्थ है की भविष्य में आपके साथ कुछ ऐसा होने वाला है। जिसकी आपने कल्पना तक नहीं की थी। हो सकता है की आपके साथ कोई हादसा हो जाये और आप शरीर से विकलांग हो जाओ।
अगर आपके ऊपर खंडहर गिरता है और आप मरने से बच जाते है। तो ये सपना आपके लिए शुभ और अशुभ दोनों प्रकार के संकेत देता है। शुभ संकेत तो ये है की आने वाले दिनों में आप पर कोई छोटी मूषिबत आएगी जबकि वो मूषिबत कुछ ही दिनों में अपने आप ही खतम हो जाएगी।
बुरे सपनों से बचने के तरीके और उपाय
सपने मे खंडहर का बंद दरवाजा खोलना close door
दोस्तों आप सपने मे किसी खंडहर के बंद दरवाजे को खोलते है तो इस प्रकार का सपना आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता है ये सपना आपको अपने व्यापार मे कठिनाई आने की सूचना देता है इस प्रकार का सपना आपको व्यापार मे जोखिम का सामना करने का संकेत देता है ।
सपने में खंडहर का बड़ा दरवाजा देखना Seeing largest door of abandoned in dream
आप स्व्पन में किसी पुराने खंडहर ,हवेली या मकान का बड़ासा दरवाजा देखते हो तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत होता है इस सपने का मतलब है की आने वाले दिनो मे आपको आश्चर्यजनक सफलता मिलने वाली है और आप अचनाक से धनवान बनने वाले है ।
सपने में खंडहर देखना सकारात्मक परिवर्तन
सपने में खंडहर देखना सकारात्मक परिवर्तन तब माना जाता है जब आप सपने में अपने खंडहर घर की सफाई कर रहे हैं और जिस घर को आपने छोड़ दिया गया था लेकिन अब आप इस घर में वापस आ गए हैं और वापिस आकर इस घर को साफ कर दिया है, इस प्रकार के सपने का मतलब है कि आपको अपने मन के विचारों को स्पष्ट करने की आवश्यकता है। इसके अलावा ये सपना यह भी दर्शाता है कि आपको अपने बीते हुए कल को भूलने और जीवन के अपने पुराने तरीकों का परित्याग करने की आवश्यकता है।
ये सपना न्ये घर मे जाने के लिए पुराने घर को त्यागने की और संकेत देता है आपने नए जीवन की सुरुवाट की जहां आपको अपने पृपक्व के साथ अपने निर्णय लेने की क्षमता है, अपने पुराने घर को छोड़ने के दौरान आपके द्वारा महशुश की गई भावनायें जैसे उदास,चिंता,चिड़चिड़ाहट, चिंताजनक भावना को त्यागने का संकेत देता है ।
सपने में किसी को बचाना Sapne me khandar se kisi ko bachana
आप सपने में देखते है की की किसी व्यक्ति पर खंडर गिर गया है । खडर के मलबे के नीचे से बचाने के लिए आवाज आ रही है। तभी आप खंडर का मलबा हटाते है और किसी अंजान व्यक्ति की जान बचते है। तो ये सपना आपके लिए खोई खुई खुशियों के वापिस मिलने का संकेत देता है। ये सपना बताता है की आप जिस चीज को कई साल पहले खो चुके थे। या आप उस चीज को भूल चुके थे। वही चीज आपके जीवन में फिर से आने वाली है। जिससे आपको बहुत ज्यादा खुशी मिलेगी।
सपने में बहुमंजिला खंडहर देखना Multi-storey ruins
सपने मे आप किसी बहुमंजिला खंडहर को देखते हो तो इस प्रकार का सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है की आपकी बहुत ही बड़ी इच्छा अधूरी रहने वाली है और आप इस इच्छा को चाहकर भी पूरी नहीं कर पाओगे ।
सपने में बहुमंजिल को गिरते हुए देखना Sapne me khandhar girna
जब सपने में आप किसी बहुमंजिल खंडहर की building को गिरते हुए देखते हो तो ये सपना आपकी उम्मीदों को खतम करने का संकेत देता है । ये सपना आपको इस बात का संकेत देता है की आप आप ने जो मेहनत करके अपनी बुनियाद या व्यापार विकशीत किया है वो आने वाले दिनो मे तहस-महश होने वाला है, तो दोस्तों इस प्रकार के सपने आने पर आपको अपनी life मे सतर्क हो जाना चाहिए ।
सपने खंडहर तोड़ते हुए देखना
यदि सपने में आप खुद को पुराना खंडहर तोड़ते हुए देखते है। आप देखते है की आप अपने पुराने घर को तोड़कर नए घर बनाने की प्लानिंग कर रहे है। तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप अपने व्यापार और अपने जीवन की दिशा इस कदर मोड़ने वाले है। जिसके चलते आपको बड़ा लाभ देखने को मिलेगा और आपके प्रतिसपरदक आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगे।
अगर आप पैसे के लिए पुराना घर या पूराना खंडहर तोड़ रहे होते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से बुजुर्गों का अपमान होने वाला है। जिसके बाद आपकी इज्जत मिट्टी में मिल जाएगी।
सपने में पुराना घर देखना Purana gahar dekhna kaisa hota hai
नमस्कार दोस्तों कई सपने ऐसे होते है की हम उन सपनों के बारे में ज्यादा नहीं सोचते है। क्योकि ये सपने न तो ज्यादा डरावने होते है और ना ही दुख देने वाले। लेकिन हर सपने का अपना एक अर्थ होता है। जैसे अगर आपको सपने में पुराना घर दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आप जिन परेशानियों से छूटकारा पाना चाहते है । वो परेशानी और ज्यादा बढ्ने वाली है। आपके द्वारा की गई मेहनत बेकार होने वली है। तो आपको इस सपने के बाद हतासा और निराशा का भी सामना करना पड़ सकता है।
सपने में नया घर बनते देखना Sapne me naya ghar bante dekhna
दोस्तों हर व्यक्ति का सपना होता है की उसके पास भी अपना खुद का घर हो । जब व्यक्ति अपने घर के बारे में सोचने लगता है तो उस दौराना उसे सपने में अपना घर बंनता हुआ दिखाइ दे सकता है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आप वर्तमान समय में सही दिशा में अग्रसर हो रहे है। आप जिस मस्कद के लिए मेहनत कर रहे थे। वो मकसद पूर्ण होने वाला है।
अगर आपकी एक अविवाहित महिला है और आप सपने में नया मकान बनते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको जीवन साथी के रूप में बहुत ही अच्छा व्यक्ति मिलेगा। जो अपकी सभी इच्छा को पूर्ण कर देगा।
सपने में भूत बंगला देखना Seeing a devil bungalow in a dream
दोस्तों सपने मे आप किसी साफ-सुथरे भूत बंगले को देखते है तो इसका मतलब है की आप अपने नकारात्मक जीवन से बाहर निकल्ने की कौशिश कर रहे है इसके विपरीत सपने मे अगर आप बहुत ही गंदा टूटा-फूटा घास-फुस्स बिखरा हुआ,मकड़ी के जालो से भरा हुआ भूत बंगला देखते हो तो ये सपना अपने आप मे कुच्छ सकारात्मक बदलाव करने की और दर्शाता है की आपको अपने आए वाले जीवन मे सकारात्मक बदलाव करने की जरूरत है।
सपने में खंधर की टूटी हुई चीजें देखना Sapne mein khadahar me tuti hui chije dekhna
दोस्तों आप सपने में घूमते हुए एक ऐसी जगह पर पहुँच जाते है। जहां मकान खंडर में तबील हो गए है। आप जैसे ही खंडर में प्रवेश करते है । वैसे ही आप देखते है की खंडर में एक भी चीज साबत नहीं है । हर चीज तूती हुई है , सारा रानीचर, दीवारें, गमला और अलमारी सब कुछ बिखरा हुआ है तो ये सपना आपके लिए चेतावनी का काम करता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप किसी बड़ी मूषिबत में फसने वाले हे। तो ये सपना आपकोपहले ही सचेत कर देता है ताकी आप भविष्य के लिए खुद को तैयार कर सको।
सपने में काला बंदर देखना का अर्थ
दोस्तों आज हमने sapne me khandar dekhna के संकेत जानें की सपने में खंडहर देखना कैसा होता है हमने पाया की सपने में खंडहर देखना जा अर्थ शुभ ही माना गया है दोस्तों अगर आपको कोई खंडहर से संबन्धित सपना आया है तो आप हमे comment करके बता सकते है और हम आपके लिए उससे संबन्धित पोस्ट डालेंगे,आप हमे कमेंट करके बताएं की sapne me khandar dekhna वाली पोस्ट कैसी लगी ,अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो आप हमे कमेंट करके बताए और इस पोस्ट की link को अपने दोस्तों मे share करें ताकि वो भी अपने सपने का सही अर्थ जान सके।
धन्यवास दोस्तों
important dreams …….
नदी देखने का मतलब : नदी मे तैरना , नहाना, डुबना, नदी का किनारा
सपने में बारिश देखना कैसा होता है : 27 मतलब पानी में गीला होंना,नहाना,खेलना,गुजरना,पानी की बुँदे
स्व्पन में बिल्ली देखने का अर्थ(101)
स्व्पन में गुलाबी सांप देखना