सपने में खेत देखना sapne me khet dekhna – दोस्तों आपको ये जानकार हैरानी होगी की आज से लगभग हजारों साप पहले इंसाने भेड़,बकरियों और गाय भेंस आदि को अपना पालतू बनाया था और उसी समय इंसान ने खेती करना सीख लिया था पहले इंसान खेती खुद के लिए करता था । आजकल खेती एक रोजगार बन गया है । खुद के खाने के बाद जो अनाज बचता है उसे निर्यात कर दिया जाता है । जितनी पुरानी खेती है उससे भी ज्यादा पुराना हमारा स्व्पन विज्ञान है ।
स्व्पन विज्ञान के अनुसार हर एक सपने का अपना अर्थ होता है चाहे वो सपना कितना भी साधारण क्यों ना हो । दोस्तो आज हम सपने में खेत देखना सपने का अर्थ जानने वाले है की सपने में खेत देखना क्या अर्थ देता है ।, सपने में खेत देखना शुभ होता है या अशुभ । दोस्तों हमे खेत से संबन्धित कई प्रकार के सपने देखने को मिलते है । जैसे सपने खेत देखना, सपने में अपना खेत देखना, सपने में खाली खेत देखना, सपने में बंजर खेत देखना, सपने में हरा-भरा खेत देखना, सपने में खेत में बाढ़ आना, सपने में खेत में आग लगना आदि तो दोस्तों चलिये एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है –
सपने में खेत देखना शुभ या अशुभ संकेत sapne me khet dekhna shubh ya ashubh
Seeing Farmland in Dream Meaning in Hindi -दोस्तो जिस प्रकार एक सिक्के के दो पहलू होते है उसी प्रकार हर सपने के कम से कम दो अर्थ तो होते है । जहां पर सकारात्मक शक्ति का वास होता है वहाँ पर नकारात्मक शक्ति भी देखने को मिलेगी । आपको सपने में खुद का खेत दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है जिसके चलते हुए आने वाले दिनों में आप कुछ ऐसा करने वाले है जिससे आपको बहूत ज्यादा खुशी मिलेगी । इसके अलावा अगर आपको बंजर खेत, सूखा खेत, उजड़ा हुआ खेत या खेत में बाढ़ देखना अशुभ संकेत माना जाता है ।
सपने में खेत देखना Sapne mein khet dekhna
सपने में अपना खेत देखना sapne me khud ka khet dekhna – दोस्तों आपको सपने में अपना पुराना या पुसतेनी खेत दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना आपके लिए शुख प्राप्ति को दर्शाता है । ये सपना इस बात को बताता है की आने वाले दिनों में आपके दुख के दिन खतम होने वाले है । अगर कोई विवाहित स्त्री इस सपने को देखती है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपको पुत्र रत्न की प्रापती होने वाली है ।
अगर यह सपना किसी अविवाहित इंसान को दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की आपको जीवन साथी की तलाश खतम होने वाली है । कहने का अर्थ है की आप जल्द ही शादी के पवित्र रिस्ते में बांधने वाले है । इसके अलावा अगर सपने में किसी अंजान खेत को देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके जीवन में किसी ऐसे इंसान का प्रवेश होने वाला है जो आपके दामन में ढेर सारी खुशिया लाकर थाम देगा । इस परकार सपने में खेत देखना शुभ संकेत देता है । दोस्तो हमे खेत से संबन्धित कई प्रकार के सपने देखने को मिलते है जो निम्न प्रकार है –
सपने में किसान को खेत में देखना Sapne me kisan ko khet me dekhna
आप सपने में देखते है की एक किसान अपने खेत में काम कर रहा है तो ये सपना आपके व्यवहार और स्व्भाव को बताता है । ये सपना बताता है की आप लगातार दिन-प्रतिदिन आलशी होते जा रहे है । ये सपना आपको जगाने का काम करता है, की आप कुछ शारीरिक मेहनत कारों आपको किसानो से सबक लेना चाहिए और उससे कुछ सीखना चाहिए। की किसान किस प्रकार खेत में शारीरिक मेहनत करके खेत में अन्न उगाता है और उसे फिट रहें के लिए व्यायाम की भी जरूरत नहीं पड़ती है । यानी आपको कैसा काम करना चाहिए जिससे आपको रोजगार भी मिले और आपका शरीर भी स्वस्थ रहे ।
सपने में आप कई किसानों को एक साथ काम करते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आने वाले दिनों में ऐसा बदलाव होने वाला है जिससे आप और ज्यादा आलसी हो जाओगे । आपको ये सपना आलशय त्यागने के लिए प्रेरित करता है जबकि आपका आलस्य और ज्यादा बढ्ने वाला है । तो आपको इन बुरे प्रभावो से लड़ना होगा तब जाकर आप सफल बने रहोगे नहीं तो आप आलशी के गर्त में चलते जाओगे ।
सपने में लहराते खेत देखना Sapne me lahrate khet dekhna
जब आप हरे-भरे लहराते हुए खेत में जाते है तो आपका तन और मन खुशी से गदगद हो जाता है । एक किसान को वास्तविक खुशी तभी मिलती है तभी मेहनत करने का मन करता है जब खेत फसलों से भरा हुआ हो , चारों तरफ हरियाली हो । आप सपने में लहराते हुए खेत देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ सपना माना जाता है ।
इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपके घर में धन-धान्य की वर्धी होने वाली है । जिससे आने वाले दिनों में आपका तन और मन दोनों खुशी से झूम उठेंगे । दोस्तों यही सपना कोई स्त्री देखती है तो ये सपना उसके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में खुशियाँ भरने वाली है ।
अगर कोई अविवाहित लड़की इस सपने को देखते है तो इसका अर्थ है जल्द ही उकसी शादी किसी ऐसे इंसान से होने वाली है जो आपको बहुत ज्यादा खुश रखेगा । अगर यही सपना किसी विवाहित महिला को आता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही उसे जीवन शारीरिक सुख मिलने वाला है । या जल्द ही वही अपने पती के बाहों में होने वाली है कहने का अर्थ है की आपका पती घर आने वाला है ।
सपने में खेत में खेत में हरियाली देखना Sapne me khet me hariyali dekhna
दोस्तों अगर आपके पास खेत है तो आप बहुत ही किस्मत वाले इंसान है क्योकि आज के समय में कई ऐसे लोग भी है जिनने पास रहने की लिए भी जगह नहीं है । आप सपने में देखते है की आप अपने खेत का दौरा करते है और आप खेत के दौरे के दौरान आपको आप अपना हरा-भरा खेत देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत को दर्शाता है की जल्द ही आपके व्यापार में रोमांचित मोड आने वाला है । पहले जिस काम को आप काम समझकर किया करते थे अब आप उसी काम को खेल समझकर करने वाले हो । आप कठीण से कठीण काम को भी खेलते-कूदते करने लग जाओगे ।
सपने में खेत में काम करना Sapne me khet me kaam karna
सपने में खेत में काम करना या सपने में खेत में काम करते देखना- अगर आप एक किसान नहीं है और आप खुद को सपने में किसी खेत में काम करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप किसी न्ये कार्य की शुरुआत करने वाले है । यही सपना कोई स्त्री देखती है तो ये सपना उसके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है ।
इस सपने के दौरान आप कुछ ही दिनों में ऐसा कार्य करने वाली है जिससे आप अपने जीवन साथी के बराबर पैसा कमाने लग जाओगी। तो दोस्तों इस प्रकार का सपना आप्के लिये मौका मिलने का संकेत देता है। की जल्द ही आपके जीवन में एक ऐसा मौका मिलने वाला है जिसके चलते हुए आप खुद को काबिल बना सकती है । तो इस सपने के बाद आपको सतर्क होने की जरूरत है ।
अगर आप सपने में एक बंजर खेत में काम करते हुए दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में वो सफलता मिलने वाली है जिसकी आपनी उम्मीद तक नहीं की थी, जिस काम को आप नामुमकिन मान रहे थे। वही कार्य आपके लिए मुमकिन हो जाएगा ।
सपने में खेत में आग लगना देखना Sapne me khet me aag lagna
दोस्तों ज़्यादातर किसानों को साने में ओले पड़ना, मूसलाधार बारिश होना, सूखा पड़ना , खेत में आग लगना इस प्रकार के सपने आते है । क्योकि किसानो का घर खर्चा खेती की कमाई से ही चलता है । इसके अलावा उनके पास और कोई कमाई का जरीया नहीं होता है । जब किसान एक-एक दाने को अपने खून-पसीने से सींचता है तब जाकर हमारी थाली में रोटी पहुँचती है । इसलिए कभी भी किसी किसान का अपमान मत करना । हम भौतिकता वाली चीजों के बिना तो रह सकते है लेकिन खाने बिना नहीं रह सकते ।
अगर किस दिन किसान अपनी पर आ गया तो हमे लेने के देने पड़ जाएँगे । किसान तो अपना जीवन चला लेगा क्योकि उसके पास तो खाने के लिए अनाज है । शहर वालों को क्या होगा । क्या वो मोबाइल, लेप टॉप , गाड़ी या सोना चाँदी खायेगे । किसान सभी किसान ये ठान ले की हमे गेहूं की बोरी बीस हजार में बेचनी है तो बेचकर दिखा देगा । क्योकि अगर वही माल बाजार में सप्लाइ करना बंद कर दे तो क्या होगा ।
माफ करना दोस्तो हम बात कर रहे थे सपने की और में किसानो पर ज्ञान झाड़ने लगे। दोस्तों आप यदि एक किसान है और आपका खेत फालसों से हरा भरा है । आप सपने में देखते है की आपके खेत में आग लग गई है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अशुभ सपना माना जाता है।
ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में ऐसे इंसान का प्रवेश होने वाला है जो जानबूझकर आपको परेशानी में डालेगा । जानबूझकर आपके रास्ते में मूषिबत के कांटे बिछाएगा। आप उस इंसान का पता भी लगा लेगे तो आप उसका कुछ नहीं कर पाएंगे । क्योकि वो आपका सबसे ज्यादा निजी इंसान होगा ।
सपने में बंजर खेत देखना Sapne me banjar khet dekhna
नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग सपने में डॉट कॉम में में आपका स्वागत है । दोस्तों आज हम सपने में बंजर खेत देखने के बारे में जानने वाले है की सपने में बंजर खेत देखना कैसा है । हर कोई चाहता है की उनके खेत की भूमि उपयाऊ हो। आपके पास हरे-भरे खेत है और आप सपने में बंजर खेत देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही डरावना लगता है । क्योकि किसान के लिए उसके खेत ही उसकी जिंदगी होती है ।
दोस्तों आप सपने में अपने खेतों को बंजर हालत में देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको नई परेशानी का सामना करना पड़ सकता है जिसमे मानसिक और शारीरिक परेशानी सामील है । अगर आप एक महिला और सपने में आप को बंजर खेत दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देती है की आने वाले दिनों में आपकी संतान पर बहुत बड़ा कष्ट आने वाला ।
अगर यही सपना किसी अविवाहित महिला को दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप माँ बनने से वंचित रह सकती है । या आपको लंबे समय तक निसंतान रहना पड़ सकता है । तो एक महिला के लिए ये सपना सबसे डरावना माना जाता है । क्योकि एक महिला कुछ भी बरदास कर सकती है जब उसे कोई बांझ कहे तो ये बात वो कभी बरदास नही कर सकती है ।
एक औरत को तभी पूर्ण माना जाता है जब वह माँ बन जाये । एक औरत चाहे कितनी भी पढ़ी लिखी हो कितनी भी पैसे वाली हो । उसकी सबसे बड़ी खुशी माँ बनने में है । अगर आप वासत्व में जानना चाहते है की एक बांझ का दुख क्या होता है तो एक बांझ औरत से पूछो । दोस्तों इस प्रकार का सपना आने पर आपको इस सपने के बार में अपने दोस्तों को बताएं इस सपने को फैलाये ताकी इस सपने का नकारात्मक प्रभाव कम हो सकें ।
हो सकता है की आपके दोस्त आपका मजाख उढ़ाये । आपको अपनी सलामती के लिए मजाख भी सहन करना पड़ेगा। आपके दोस्त कहेंगे की तुम किस अंध विसवास के चक्कर पड़े हो । लेकिन कोई इनाज उन चीजों में तभी विसवास करता है जब उसकी आत्मा उस चीज को स्वीकार करें । इस सपने से आप घबराएँ नहीं , इस सपने के बाद आपको सात सोमवार के वर्त करने पड़ेंगे जिससे आपके सभी कष्ट दूर हो जाएँगे ।
सपने में खेत की फसल खराब होना Seeing crop damage in dream meaning
आप सपने में खुद को अपने खेत में जाते हुए देखते है । आप देखते है की जब आप खेत में प्रवेश करते है तो आपको अपना खेत पूर्ण रूप से उजड़ा हुआ मिलता है। सारी फसल गिरि हुई दिखाई देती है । आधी फसल काली हो जाती है तो ये सपना जितना देखने में भयानक है उतना ही ये सपना बुरा भी है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके साथ कोई ऐसी घटना घटित होने वाली है जिसका आपको अंदाजा नहीं था। कहने का अर्थ है की आने वाले दिनों में आप पर को प्राकर्तिक आपदा आने वाली है। जिसके चलते आपको बहुत बड़ी आर्थिक हानी से गुजरना पड़ेगा। अगर आप एक किसान है तो आपके लिए ये सपना किसी काल से कम नहीं है।
अगर यही सपना किसी शहरी व्यक्ति को या किसी नौकरी करने वाले व्यक्ति को आता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है । इस सपने के बाद आपको नया काम मिलना बहुत ज्यादा मुसकिल हो जाएगा। तो इस सपने के बाद आपको प्राकर्तिक आपदा और झूठे दोस्तों से सावधान रहने की जरूरत है।
सपने में खाली खेत देखना Sapne me khali khet dekhna
दोस्तों आप सपने में देखते है की आपके खेत के चारों और सभी खेत में हरियाली है और केवल आपका ही खेत खाली पड़ा है तो ये सपना आपके लिए ज्योतिष विज्ञान के अनुसार शुभ संकेत नहीं माना जाता । ये सपना आपके लिए एक सलाह का काम करता है की आपके पास साधन है फिर भी आप उन साधनों का उपयोग नहीं कर रहे है । आप अपने काम से बचने के बहाने ढूंढ रहे है । इसके साथ ये सपना आपके आलसी स्वभाव को भी बताता है की आप दिन-प्रतिदिन आलसी बनते जा रहे है ।
आप इतने आलसी हो रहे है की आप अपना दिमाग तक खर्च नहीं करना चाहते है । तो दोस्तों ये सपना आपको इस बात का सुझाव देता है की आप जागें और नए काम की शुरुआत करें । आप ये सोचते है की मेरे बस का नहीं है बस आपको कार्य की शुरुआत करने की ही देरी है । आप शांत रहकर नए कार्य के बारे में सोचे और नए काम को अंजाम दें । तो दोस्तों ये सपना आपको जगाने का काम करता है ।
सपने में खेत में सिंचाई करना Sapne me khet ki sinchai karna
दोस्तों आप सपने में देखते है है की आपके हरे-भरे खेत है आप बहुत खुश है आप अपने खेतों में पानी के फंवारों से खेत की सिंचाई कर रहे है । तो तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलने वाले है ।
जिसके चलते आप आने वाले दिनों में जिस किसी काम को हाथ में लोगे वो काम सफल हो जाएगा । कहने का अर्थ है की आपकी किस्मत आप पर मेहरबान होगी । आपकी हर काम में अपने आप रुचि हो जाएगी । अगर आपसे कोई गलती भी हो जाएगी तो आपको उस गलती का भी बेहतर परिणाम देखने को मिलेगा ।
अगर आप एक किसान है और आपको इस प्रकार का सपना आता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके खेत में बहुत अच्छा अनाज होने वाला है । इस सपने के बाद आप इस बात का ध्यान रखें की आप जब खेत जोते तो एक ही प्रकर का बीज डाले यानी पूरे खेत में एक ही चीज की फलस होनी चाहिए । अगर इस प्रकार से आप खेती करेंगे तो आने वाले दिनों में आपको इतनी ज्यादा फसल होगी की पिछले सारे रेकॉर्ड टूट जायेंगे । तो दोस्तों इस प्रकार सपने में खेत की सिचाई करते हुए देखना एक अच्छा और शुभ संकेत देने वाला सपना है ।
सपने में खेत में घूमना Sapne me khet me ghumna
दोस्तों हर किसी को हरियाली पसंद है चाहे वो कैसा ही इंसान हो । जब आप हरे भरे खेत में जाते है तो आपका मन खुशी से गदगद हो जाता है । क्योकि इंसान पंचतत्वों से मिलकर बना है जिसमे अग्नि हवा जल्द पृथ्वी और आकाश सामील है ।
जब भी इंसान अपने किसी तत्व से मिलता है तो उसका शरीर खिल उठाता है । दोस्तों हमे पता है की हमारे शरीर का अधिकतर हिसा पानी है लेकिन जब हम अपने शरीर पर पानी डालते है तो हमे ताजगी महसूस होती है । जब हमे गरमी लगती है उस दौरान अगर एक हवा का झोंका आता है तो हमारा शरीर एकदम मस्त हो जाता है । उसी प्रकार जब हमे शर्दी लगती है उस दौरान हम आग के पास जाते है तो हमारे शरीर को आनंद की अनुभूती होती है ।
इसके अलावा हमे मिट्टी में खेलना भी बहुत अच्छा लगता है । कहने का अर्थ है की हमे वही चीजें अपनी और खींचती है जिससे हमारा शरीर बना हुआ है । दोस्तों बात करते है सपने में आप खुद को खेत में घूमते हुए हरी-भारी फसलों का आनंद लेते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात को बताता है की आने वाल दिनों में आप किसी नई योजना की प्लानिंग करने वाले है ।
हो सकता है की आप किसी आलीशान टूर पर जाओ। या फिर आप घूमने के लिए किसी टूर पर जा सकते है । इस प्रकार ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । जिसके दौरान ये सपना बताता है की जल्द ही आपको जीवन की वास्तविक खुशी मिलने वाली है ।
सपने में खेत में पानी देखना Sapne me khet me pani dekhna
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग सपने में डॉट कॉम में आज हम सपने में खेत में पानी देखना सपने के बारे में जानेगे की सपने में पानी भरा हुआ देखना कैसा सपना है और ये सपना क्या संकेत देता है । आप सपने में देखते है की अपके खेत में तेज मूसलाधार बारिस हुई थे बारिस इतनी हुई की अब जमीन ने पानी सोखना भी बंद कर दिया ।
आपके खेत में जगह-जगह पानी भरा पड़ा है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में ऐसी परिस्थिति आने वाली है जिसके बारे में आपने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा। कहने का अर्थ है की आपके ऊपर संभावनाओं के विपरीत वाली मूषिबत आने वाली है । तो दोस्तो आपको इस सपने से ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है ।
क्योकि इस सपने का प्रभाव कुछ ही दिनों में अपने आप ही खतम हो जाएगा । इस सपने के बाद आपको अपने कुल देवता का नाम लेकर खेत में एक पेड़ के नीचे घी का दीपक जला दें। जिससे आपके जीवन में आने वाली सभी नकारात्मक शक्तियाँ दूर हो जाएगी। खेत में दीपक जलाने का अर्थ ये नहीं है की खेत से संबन्धित नकारात्मक शक्तियाँ दूर होगी इसका अर्थ ये की नकारात्मक शक्तियाँ खेत से जुड़ी है । तो दूर करने का उपाय भी तो वहाँ से शुरू करें ।
सपने में खेत तबाह होना Sapne me khet tabah hona
आप सपने में देखते है की किसी कारण से आपका खेत तबाह हो जाता है। आपको जीतने की उम्मीद थे वो सब मिट्टी में मिल जाती है तो ये सपना आपके लिए बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके परिवार में एक साथ कई मतभेद बढ्ने वाले है। हो सकता है की आपके परिवारजनों के रिस्टोन में कोई दरार उत्पन्न हो सकती है । जिसके चलते आपका परिवार कई खंडों में बिखर सकता है।
सपने में सूखा खेत देखना Sapne me khet me sukha dekhna
दोस्तों सूखा खेत और बंजर खेत देखने में एक जैसा लगता है लेकिन सूखा खेत और बंजर खेत दोनों में अंतर है बंजर खेत वह होता है जिसमे किसी प्रकर की फसल नहीं उगती है जमीन या तो पथरीली होती है या रेगिस्तानी होती है । जबकि सुखी खेत वह होता है जिसमे अनजा तो उगता है लेकिन बारिश ना होने के कारण वह खेती के लाइक नहीं होता है ।
सूखे खेत में बारिश हो जाती है तो वो खेत उपजाउ बन जाता है । सपने में अगर आपको बंजर खेत दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप पर मानिसक और शारीरिक कष्ट आने वाला है । इसके साथ ही यह सपना महिलाओं के लिए संतान संकट या निसंतान के दुख को बताता है ।
अगर आपको सपने में ऐसा खेत दिखाई देता है जो वर्षा की किलत के कारण सूखा पड़ा है तो ये सपना आपकी वर्तमान स्थिति को बताता है । की भविष्य में आपके घर में पैसों की किल्लत आने वाली है जिसके चलते आपकी आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो सकती है की आप शाम का खाना जुटाने में भी असमर्थ होंगे ।
अगर आपकी वर्तमान स्थिति बहुत अछी है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपकी स्थिति खराब हो जाएगी आज जो आप विलासिता का जीवन जी रहे है आने वाले दिनों में आपको खाने तक के लाले पड़ जाएँगे ।
आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो जाएगी की आपको कोई इंसान कर्ज देने के लिए भी तैयार नहीं होगा । तो दोस्तो जिस प्रकर सपने में बंजर जमीन देखना अशुभ संकेत होता है उसी प्रकार सपने में सूखा खेत देखना भी अशुभ संकेत है । तो इस सपने के बाद आपको भगवान इन्द्र देव की उपासना करनी चाहिए ताकी आपको कष्टों से थोड़ी रियायत मिल सकें । इसके साथ भी आपको अपनी फिजूल खर्ची पर भी नियंत्रण रखने की जरूरत है ।
इन सपनों को भी जाने …..
सपने में खेत में बाढ़ आना Sapne me khet me baadh aana
एक किसान के लिए सबसे दुख भरा पल वो होता है जिस समय किसान फसल काटने वाला होता है और उसी समय बाढ़ जा जाती है उकसी बनी-बनाई फसल उसकी आँखों के सामने बर्बाद हो जाती है और वो अपनी बरबादी को अपनी आँखों के सामने देखने के बाद भी कुछ नहीं कर पाता है । उस समय किसान अंदर से टूट जाता है । इसी प्रकार अगर आप एक किसान है है और आपको इस प्रकार का सपना आ जाता है जिसमे आप देखते है की आपके खेत पानी से भरे पड़े है ।
तो ये सपना आपको अंदर से तोड़ देता है । लेकिन जब आपका सपना टूटता है तब आप भगवान को धन्यवाद देते है की । हे भगवान आपका शुक्र है की ये मात्र के सपना ही था । लेकिन ज्योतिस विज्ञान के अनुसार हर सपने का कुछ ना कुछ अर्थ जरूर होता है वो सकारात्मक या नकारात्मक हो सकता है । सपने में खुद के खेतों में बाढ का पानी भरा हुआ देखना अशुभ संकेत माना जाता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको असफलता का सामना करना पड़ सकता है ।
अगर आप खेत में सपने में पानी दे रहे है तो ये अच्छा सपना है क्योकि पानी देने से फसल फलती-फूलती है । लेकिन बाढ का पानी आने पर फसल पूर्ण रूप से बर्बाद हो जाती है । जिस प्रकार बाद वास्तविक जीवन में हमारा नुकसान पहुंचता है उसी प्रकार सपने में बाद का पानी खेत में देखना भी बरबादी को दर्शाता है । दोस्तों इस प्रकर के सपने से हमे संभलने का समय मिल जाता है । जिससे हम आने वाले खतरे के लिए पहले से तैयार रहते है ।
सपने में खेती करते समय चोट लगना Sapne me kheti karte samay chot lagna
दोस्तों अगर आप एक किसान है और आपने में खुद को अपने खेत में काम करते हुए देखते है। काम करने के दौरान आप चोटग्रस्त हो जाते है तो ये सपना आपने लिए बुरा सपना माना जाता है। इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपका स्वस्थय खराब हो सकता है। अगर आपको अपने ही हाथ से चोट लग जाती है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको कोई दुखद सूचना मिल सकती है। या आपका स्वस्थय तेजी से खराब हो सकता है।
सपने में खेत में ट्रैक्टर देखना Dream about tractor in Hindi
यदि आप सपने में एक ट्रैक्टर चलते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। आप इस सपने के बाद किसी भी प्रकार का काम करेगे आपको हर काम में पूर्ण फायदा होने वाला है। धन प्रपती हेतू ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। इस सपने के बाद में आप जो भी काम करेंगे आपको निश्चित ही लाभ मिलेगा। अगर आप सपने में खुद को अपने खेत जोतते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की माँ लखमी आपके घर में विराजमान होने वाली है।
सपने में खेत खरीदना Sapne me khet khridna
सपने में आप खुद को खेत खरीदते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात को दर्शाता है की आने वाले समय में आपको अपार सफलता मिलने वाली है इतना ही नहीं ये सपना ज्योतिष विज्ञान के अनुसा इस बात को दर्शता है की जल्द ही आपके हाथ से ऐसा कार्य होने वाला है जिसके चलते हुए आपको खूब मान-सम्मना मिलने वाला है ।
आपको साथ में कई प्रकार के पुरुषकारों से भी नवाजा जाएगा । आप ये मत सोचिए की में तो ऐसा कोई काम भी नहीं करता जिसमे पुरुर्षकार मिलने की संभावना हो । इसके साथ आने वाले दिनों में आपका परमोसन भी हो सकता है तो ये सपना आपके लिए पूर्ण रूप से शुभ सपना माना जाता है । इसलिए आपको इस सपने से खुश हो जाना चाहिए । वैसे वास्तविक जीवन में भी खेत खरीदना शुभ होता है ।
सपने में खेत बेचना sapne me khet bechna
हमे पता है की सायद ही कोई इंसान ऐसा होगा जो अपने पुरखों की प्रॉपर्टी को बेचता होगा है । अगर किसी की पास खेत है तो वो और खेत खरीदने के बारे में सोचता है । हर इसना खेत पुराने घर को अपने पुरखों की निशानी के रूप में रखना चाहता है ।
हम अपनी आने वाली पीढ़ी को ये दिखा सकें की मेरे दादा मेरे लिए ये छोड़कर गए थे । कोई इनसान अपना खेत गहने और घर तभी बेचता है जब उसके जीवन में ऐसा मोड आए की उसे बेचना ही बदेगा इसके अलावा उसके पास और कोई चारा ना हो । अपने पुरखों की जमीन बेचना अपने स्वाभिमान को बेचने के बराबर माना जाता है । जो इंसान अपने पुरखों की जमीन बेचते है वो आतमीक रूप से सर्मसार होते है ।
दोस्तों जमीन बेचना शुभ नहीं माना जाता है । बात करते है सपने की, तो दोस्तों सपने में आप देखते है की आप सपने में आप अपनी जमीन बेच रहे होते है तो ये सपना आपके लिय अशुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात को बताता है की आने वाले दिनों में आप अपना स्वाभिमान खोने वाले है । या आपके जीवन में ऐसा पल आने वाला है व आपके हाथों से कोई ऐसी गलती होने वाली है जिसके चलते हुए आप लोगों की नजरों में गिर जाएगे ।
हो सकता है की वो गलती आपके हाथों से उस समय हुई हो जब आप नादान थे । या वो गलती आपके अंजाने में हुई हो । आने वाले दिनों में आपके हालात ऐसे होने वाले है की आपको अपने आप पर ही शर्म आनी शुरु हो जाएगी ।
दोस्तों आपको इस स्थिति में घबराना नहीं है दोस्तो आप कहेंगे की ऐसा बोलना आसान है लेकिन घबराहट अपने आप ही हो जाती है घबराहट को रोका नहीं जा सकता । तो बतादु की घबराहट को रोका तो नहीं जा सकता है लेकिन घबराहट को कम किया जा सकता है । इस स्थिति में आपको उस भगवान का सहारा लेना पड़ेगा जिस पर आप सबसे ज्यादा विसवास करते हो ।
आपको उस भगवान का नाम लेकर आगे बढ़ना है इसके साथ ही खुद के विचारों में सकारात्मक रखनी होगी और अपने व्यवहार को हमेशा शांत ही रखना है । आपको कोई भी ऐसी गलती नहीं करनी है जिससे आपको शर्मिंदा होना पड़े । आपका स्वाभिमान आपके ही हाथ में है आप इसे बनाए रखे या खो दें।
सपने में खेत की जुताई देखना Sapne me khet ki jutai dekhna
सपने में आप खुद को खेत की जुताई करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है ये सपना आपके वर्तमान को बताता है की आपका वर्तमान अच्छा चल रहा है । इसके आपको वर्तमान समय में कोई बड़ी परेसानी नहीं है । सपने में यदि आप खेत की जुताई के साथ अन्य खेती के कार्य करते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अपने कार्यक्षेत्र में बहुत लाभ मिलने वाला है ।
अगर आप अपने खेत की जुताई नए साधनों से कर रहे है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके व्यापार में नवीनीकरन आने वाला है । तो आपको हर एक नवीनीकरण के लिए सतर्क रहना पड़ेगा नहीं तो आने वाले समय में आपका व्यापार ठप पड़ सकता है । तो आपको इस सपने के बाद थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है । क्योकि नवीनीकरण के क्षेत्र में लोग आगे बढ़ जाएँगे और आप पुराने तरीको के साथ लोगों से बिछड़ जाएँगे ।
सपने में खुद को खेती करते हुए देखना Sapne me khud ko kheti karte dekhna
दोस्तों आप अगर वास्तविक जीवन में एक किसान नही है फिर भी आप सपने में खुद को खेती करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप किसी भी प्रकार के कार्य में विफल नहीं होगे । आप आने वाले समय में हर किसी कार्य को करने में सफल होगे । अगर आप एक व्यापारी है और सपने में खुद को खेती करते हुए देख लेते है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आप किस भी प्रकार का बिज़नस करने में सफल होने ।
आपको ये सोचने की जरूरत नहीं है ये बिजनेस मेरी फील्ड का है या नहीं । इस सपने के बाद आप किसी प्रकार का बिजनेस शुरू करेंगे वो निश्चित ही रूप से सफल होगा । यही सपना अगर कोई किसना देखता है तो इसका अर्थ है की उसको अपनी खेती पर और ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है । तो इस सपने के बाद आपको थोड़ा सतर्क हो जाने की जरूरत है अगर आप सतर्क हो गए तो आप और ज्यादा लाभ अर्जित कर पाओगे ।
सपने में खेत में दौड़ना Sapne me khet me daudna
खुद को खेत में दौड़ते देखना- दोस्तों ये सपना देखने में शुभ संकेत लगता है। लेकिन दोस्तों आपको जानकार हैरानी होगी की ये सपना आपके लिए शुभ संकेत के स्थान पर अशुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप जान-बूझकर खुद का ही नुकसान करने वाले है । तो दोस्तों इस सपने के बाद आपको अपने स्वभाव में बदलाव करने की जरूरत है । क्योकि इंसान खुद का नुकसान तभी करता है जब वह जरूरत से ज्यादा डेड स्याणा(दिमागी) होता है । या फिर अपने आपको तीसमार खाँ समझने लगता है। तो मित्रों इस सपने के बाद आपको वही काम करना चाहिए जिसके बारे में आपको ज्ञान है । उस काम को हाथ में नहीं लेना चाहिए जिसके बारे में आपको ज्ञान ना हो ।
सपने में खेत में बीज बोना Sapne me beej bona
खेत में बीज बोना आपकी सामर्थ्यता और अकलमंदी को दर्शता है। की जल्द ही आप मानसिक रूप से विकसित हो जाएगे। पहले आपको जिन कामों को करने से डर लगता था । इस सपने के बाद डर लगना बंद हो जाएगा। इसके साथ ही ये सपना बताता है की जल्द ही आप कोई नई शुरुआत करने वाले है । जिसका लाभ आपको दो या तीन सालों बाद मिलेगा। आपको इस सपने के बाद धीरज रखें की जरुरत है।
सपने में मजदूरों को खेत में काम करते देखना Sapne me majduron ko khet me kam karte dekhna
आप सपने में अपने खेत में बहुत सारे मजदूरों को खेती करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए सफलता प्रापती का संकेत देता है। आपको इस सपने के बाद अपने परिवार की हेल्प लेने की जरूरत पड़ती है तो आप निसंकोच परिवार की सहायता ले सकते है। अगर आपके परिवार वाले आपसे नाराज है तो आपको बात करनी चाहिए । अगर आप मजदूरों के साथ खुद भी काम कर रहे है तो इसका अर्थ अहि की आने वाले दिनों में आप एक ऐसे इंसान बनने वाले है जो हर गरीब और लाचार व्यक्ति के दुख को समझेंगे और भगवान आपको इस काबिल बनाएगा की आप बहतू से गरीबों की मदद कर सकेंगे।
सपने में खेत में पानी लगाना sapne me khet me pani lagana
आप सपने में खुद को एक किसान के रूप देखते है । आप देखते है या अपने खेत में फसल में नहर द्वारा या फवारों द्वारा फसल में पानी लगा रहे होते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके नाराज हुए घर वाले फिर से राजी होने वाले है। अगर आपका जीवन साथ लंबे समय से आपसे नाराज चल रहा है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपका साथी हा करने का इंतजार कर रहा है। यानी ये सपना दोनों तरफ प्यार की ज्वाला को दर्शाता है।
सपने में खेत में चोरी होना khet se anaj chori hona
दोस्तों जरूरी नहीं है की हर बार सोना चांदी और पैसों को चोरी हो। कई बार ऐसा होता है की हम अपने खेत में फसल निकलते है जब हम ध्यान नहीं देते है तो रात के समय चोर सारा अनाज चुराकर ले जाते है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी मेहनत खराब होने वाली है। आप इस सपने के बाद किसी व्यक्ति को अपने राज ना बताएं। अगर आप बताते है तो आप खुद अपनी बरबादी के जिम्मेदार होंगे।
सपने में खेत में जानवर घुसना Animal in farmland in dream meaning in Hindi
अगर आप एक किसान है और आपने जमीन बो रखी है। और अच्छी फसल है । आप सपने में देखते है की आपके उस खेत में बहुत सारे पालतू जानवर घुस जाते है । जिसके कारण आपका पूरा खेत तहस-महस कर देते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी वर्षों से इकठ्टी की हुई दौलत फालतू कामों में खर्च हो जाएगी। जिसका आपको बहुत ज्यादा दुक्ख होगा। तो इस सपने के बाद में आपको अपनी फिजूर्ल खर्ची को बिलकुल बंद कर देनी होगी । ताकी आपको भविष्य में बुरे दिन देखने को ना मिले।
know these dream
सपने में खेत में धन प्राप्ती होना कैसा होता है Sapne me khet me dhan prapti hona
एक विजिटर का सपना – सर मेरा नाम शंकर गुड्डेसरा है, में गुजरात के अहमदाबाद से बिलोंग करता हूँ । एक बैंक में क्लार्क हूँ । कल बैन क्में बहुत ज्यादा काम था इसलिए मेरे को स्टाफ का काम निपटाने में भी हेल्प करणी पड़ी । में रात उस काम को घर पर ले आया और में रात के तकरीबन 2 बजे तक काम कर रही था ।
इसके बाद मैंने अपना लेपटोप बंद किया और सो गया । तभी मेरे को नींद में एक सपना आता है जिसमे में देखता हूँ की अपने खेत में में एक पेड़ की जड़ खोद रहा हूँ । में जैसे ही एक फावड़ा पेड़ के नीचे वाली जड़ो में मारा तो मेरा फावड़ा जमीन में आसानी से घुस गया मेरे को लगा की जमीन नीचे से खोखली है । इसके बाद मैंने एक बार फिर से फावड़ा माता तो मुझे किसी बर्तन के बजने जैसी आवाज सुनाई दी जैसे कोई बर्तन हो ।
तभी तभी में उस पेड़ के के चारों और जी जमीन को धीरे-धीरे खोद लेता हूँ । तभी में देखता हु की पेड़ की जड़ों में उलझा हुआ एक बड़ा का पीतल का टोकना यानी बड़ा सा घड़ा दिखाई देता है । में उस घड़े को देखते ही खुश हो जाता हूँ । में अपने चारों और देखता है की कोई देख तो नहीं रहा है । तभी में उस कलश को बाहर निकलता हूँ और जब में उस कलश का ढक्कन खोल्ने की कौशिश करता हूँ तो वो नहीं खुलता है जैसे तभी में टोकने के मुह पर कससी से ज़ोर से मारता हूँ ।
इतने में ढक्कन दूर जाकर गिरता है । जैसे ही में कलश के अंदर झाँकर देखता हूँ मेरे आँखें हककि-भककी रह जाती है । में देखता हूँ की कलश में सोने और चाँदी के सिक्के भरे है । मैं जैसे ही इन सिक्कों को छूने की कौशिस करता हूँ । तभी मेरे को एक कांटा चुभ जाता है । कांटा चुबते है में ज़ोर से चिल्लाता हु । इतने में ही मेरी आँख खूल जाती है । तभी में घड़ी की तरफ देखता हूँ तो सुबह के नो बज चुके थे ।
मेरे को बैंक जाने में देरी हो गई थी । और दूरी तरफ मेरे को इस बात का दुख हो रहा था की यार कितना अच्छा सपना था टूट गया । आज में बैंक लेट गया फिर भी में खुश था । सर क्या ये सपना मेरे लिए शुभ है । क्या मेरे को वासत्व में धन मिलने वाला है । क्या में अपने खेत में जाकर उस पेड़ को खोदूँ ,कृपया मेरा मार्गदर्शन कीजिये ।
Ans- नमस्कार शंकर जी आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग sapnemein.com में आपको सपने में अपने खेत में धन मिलता है या खेत में गड़ा हुआ खजाना मिलता है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है । आपको अपने खेत में जाकर पेड़ खोदने की जरूरत नहीं है । ये सपना बताता है की जल्द ही आपको पैसे कमाने की एक ट्रिक हाथ लग्ने वाली है ।
आपको एक्स्ट्रा इंकम प्रापती का सोर्स मिलने वाला है । आपको बैंक की नौकरी से पैसे मिल रहे है । इसके साथ ही आपको भाहरी सोर्स से ज्यादा इंकम होने वाली है । तो आपको इस सपने से खुश होना चाहिए । बस आपको इस बात का ध्यान रखना है की आपको उस मौके को हाथ से नहीं जाने देना है ।
सपन में फार्म हाउस देखना Sapne me farmhouse dekhna
आप सपने में खुद का फ़ार्महाउस देखते है तो ये सपना आपके लिए अछा सपना माना गया है ज्योतिष विज्ञान के अनुसार सपने में किसी इंसान को फार्म हाउस दिखाई देता है तो उसके लिए ये सपना किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत माना जाता है की आने वाले दिनों में आपको अपने कार्य क्षेत्र में खूब उन्नती मिलने वाली है । अगर है सपना किसी औरत को आता है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में उसके घर में शांती का महोल होंने वाला है । तो दोस्तों इस प्रकार फार्म हाउस का सपना एक शुभ सपना माना जाता है ।
नमस्कार दोस्तों आज हमने सपने में खेत देखना सपने के बारे में जाना । हमने देखा की सपने में खेत देखना हमारे लिए शुभ संकेत देता है । इसके अलावा सपने में खेत में बाढ़ देखना, सपने में सूखा खेत देखना, सपने में बंजर खेत देखना, आपको इस आर्टिकल में अपना सपना मिला या नहीं । अगर आपको इस आर्टिकल में अपना सपना नहीं मिला तो आप अपना सपना कमेंट बॉक्स मै लिखकर भेजें ताकि हम आपके सपने का जवाब जल्द से जल्द दे सकें ।
धन्यवाद दोस्तो ।