सपने में खुद पर हमला होते हुए देखना Sapne me khud par hamla hote dekhna
नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग sapnemein.com में आपका स्वागत है । आज हम Sapne me khud par hamla hote dekhna सपने में खुद पर हमला होते हुए देखना कैसा होता है के बारे में जानेगे । की सपने में हमला होते देखना शुभ संकेत होता है या शुभ संकेत । हमे हमले से संबन्धित कई प्रकार के सपने देखने को मिलते है । तो चलिये दोस्तों एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है –
सपने में खुद पर हमला होते हुए देखना Sapne me khud par hamla hote dekhna
दोस्तों दुनिया में दो तरह के इंसान होते है एक वो इंसान जिनहे एकदम शांती का वातावरण अच्छा लगता है और दूसरे इंसान वो होते है जिनहे सोर-सराबा और लड़ाई-झगड़े पसंद होते है । और वो हर दिन किसी के साथ नहीं उलझ लेते उनको चेन नहीं मिलता है । दोस्तों आप अगर एक झगड़ालू स्वभाव के इंसान है गुंडागर्दी करते है और आप सपने में देखते है की आप पर कोई इंसान हमला कर रहा है तो ये सपना आपके लिए कोई मायने नहीं रखता है । क्योकि ये सपने आपके मन के भय के कारण आते है । आपको अपने दुश्मनों का भय लगा रहता है की कोई मेरे पर आक्रमण ना कर दे ।
आप एक शांत स्वभाव के इंसान है आपको लड़ाई-झगड़ा बिलकुल पसंद नहीं है आप कभी किसी से लड़ना-झगड़ना नहीं चाहते है । आपका कोई बड़ा दुश्मन भी नहीं है फिर भी आपको सपने में हमला होते हुए दिखाई देता है । सपने में आप देखते है की आप पर कोई इंसान शारीरिक चोट पहुंचाने के लिए हमला कर रहा है तो ये सपना एक चेतावनी का काम करता है । की आने वाले दिनों में आपके मुंह से वह राज की बात निकालने वाली है जिसे आप लंबे समय से छुपाते आए हो । वो सच्चाई आपके परिवारजन के सामने आते ही आपके जीतने भी प्यारे रिसते सभी टूट के चकनाचूर हो जाएँगे ।
दोस्तों कई लोग सपने में हमला होते हुए देखना उम्र बढ्ने का संकेत देते है जो की सही नहीं है । तो दोस्तों अगर आपको इस प्रकार का सपना आता है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए । आपको हर समय अपने आप पर नियंत्रण रखने की जरूरत है क्योकि आपके मुंह से आपके राज की बात निकल सकती है । तो आप जितना ही बोले जितनी आपको आवशयता है । एक बात ध्यान रहे आप इस सपने के बाद शराब पीकर दोस्तों और परिवार वालो के साथ कभी ना बैठे । नहीं तो आपका राज खुलने से आपको कोई नहीं बचा पाएगा ।
सपने में किसी पागल को हमला करते देखना Sapne mein koi pagal aap par hamla karta hai
आप सपने में देखते है की आप सड़क पर चल रहे होते है उर अचानक से एक फट्टे हुए कपड़ों वाला पागल इंसान आप पर हमला बोल देता है तो ये सपना तो ये सपना भी इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपा रहस्य खुलने वाला है । आपने जो भूतकाल में पाप किए थे उसका भाँडा फूटने वाला है । आप चाहकर भी अपने पापों को छिपा नहीं पाओगे ।
इसके अलावा आप पर पागल हमला करता है और आप पगले के हमले से बच जाते है । तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप पर संकट तो आयेगा लेकिन परिवार्जन और दोस्तों की मदद से आप जल्द ही संकट से बाहर आ जाएँगे ।
सपने में आतंकवादी हमला देखना Sapne me terrorist attack dekhna
सपने में आप एक आतंकवादी हमला देखते है । आप देखते है की एक आतंकवादी का गिरोह आप पर हमला कर रहा है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में ऐसे बुरे पल आने वाले है जिसे आप चाहकर भी ठीक नहीं कर पाएंगे । इसके अलावा ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की जलध ही आपको उन सभी योजनाओं को स्थगित करना पड़ेगा जिस पर आपका वर्तमान और भविष्य टीका है ।
अगर सपने में आप पर आतंकी हमला कर रहा है और आप एक सैनिक के रूप में है और आप आतंकी हमले को रोकने में सक्षम हो जाते है तो ये सपना इस बात को बताता है की जलद ही आपको बहुत ज्यादा प्रसंसा मिलने वाली है । अगर आपको लोकप्रियता हासिल करने का मौका नहीं मिला है तो जल्द ही आप ऐसा करेंगे जिससे आपको लोकप्रियता हासिल हो जाएगी ।
सपने में हिजड़े को हमला करते देखना Sapne mein kinnar ko hamla karte dekhna
आप सपने में देखते है की आप कहीं पर जा रहे होते तभी आपको एक सपना आता है जिसमे आप देखते की आप किसी बाजार से गुजरा रहे होते है तभी अचानक से चार-पाँच हिजड़े आपको घेर लेते है और आप पर हमला करने लग जाता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों आपके जीवन में कोई ऐसा बदलाव आने वाला है जिसके कारन आपको खुद पर लजा होने लगेगी। इस सपने के बाद खुस को संभालने की जरूरत है ।
सपने में काँच की बोतल से हमला करना Attack with bottle in dream meaning
आप सपने में देखते है की कोई अंजान व्यक्ति आप पर काँच की बोतल से हमला करता है । जिससे काच की बोतल पूर्ण रूप से टूटकर बिखर जाती है। साथ में आपको चोट भी लगती है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों काँच की बोतल की तरह ही आपके सारे सपने चकनाचूर होने वाले है। हो सकता है की आपको प्यार करने वाला आपसे कोई ऐसी बात बोल सकता है जिससे आपके दिल को ज़ोरों का धक्का लग सके ।
इसके साथ ही ये सपना उम्मीद के टूटने का संकेत भी देता है। अगर कोई व्यक्ति सपने में आप पर पीछे से वार करता है तो इसका अर्थ ही की आने वाले दिनों में आपके साथ कोई बड़ा धोका हो सकता है। तो आपको इस सेपने से सबक लेना चाहिए । और हो सके तो इस सपने के बाद में आपको अपने पित्रदेव को याद करें ताकी आपके बुरे सपने का प्रभाव आप पर कम से कम पड़े ।
अगर आपके सर पर कोई बोतल से वार करता है और आपको कुछ नहीं होता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है जिसके चलते हुए आने वाले दिनों में आपको कोई आत्मिक मन से दुखी करने की कौशिश करेगा लेकिन आपको चाहकर भी दुखी नहीं कर पाएगा। आपको नुकसान करने की जगह वह खुद का ही नुकसान कर बैठेगा।
सपने में पुरुष का महिला पर हमला करते देखना Sapne me purush ko hamla karte dekhna
अगर आप एक महिला है और सपने में आप किसी पुरुष को अपने ऊपर हमला करते हुए देखते है तो ये सपना आपके विवेक को जगाने का काम करता है। ये बताता है की आप भूतकाल में हुई गलतियों के लिए शर्मिंदा है । आप पुरानी गलतियों का प्रहश्चित करके शांती से रहना चाहते है । अब आपको महसूस हो जाएगा की आपसे जो गलती हुई उसके जिम्मेदार आप खुद है । तो इस सपने के बाद अपनी गलतियों का जल्द से जल्द निपटारा करे । अगर आपकी गलती के कारण आपके परिवारजन आपसे नाराज है तो जल्द ही आप उनसे उस गलती के लिए माफी मांगे । जिससे आपके मन को शांती मिल सकें ।
सपने में ओले से हमला Hail falling in dreams.
आप सपने में देखते है की आप कहीं पर जा रहे होते है तभी अचानक से बादल बन जाते है। मौसम खराब हो जाता है दिन में भी रात जैसा सन्नता पसर जाता है। तेज हवाओं के साथ-मंद मंद बारिश आने लग जाती है। तभी अचानक से बरसान के साथ छोटे छोटे ओले आने लगते है। धीरे-धीरे ओलो की रफ्तार बढ़ जाती है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है आने वाले दिन्न मे प्रकारती आप से रुष्ट होने वली है। आज इस सपने के बाद जब भी किसी शुभ काम के लिए जाओगे तो आपको रास्ते मे से वापिस लोटकर आना पड़ेगा। क्योकि इस सपने के बाद आपके हर काम में प्रकर्ति का प्रकोप छीपा होगा।
अगर ओलों के अंदर आपका भारी नुकसान होता हाइटों ये सपना इस बात का संकेत भी देता है की आने वाले दिनों में आपको भारी नुकसान का सामना करना भी पद सकता है। अगर पहले से भी आपकी किस्मत कहराब चल रही होती है उस दौरान आपको इस प्रकार का सपना आता है तो इस सपने के बाद आपकी किस्मत और खराब हो जाएगा। इस सपने के बाद आज जब भी अपने घर से निकालकर बाहर जाओ पहले इसकी जांच कर लेकिन की मौसम तो खराब नहीं है। अगर आपको मौसम खराब होने का अंदेशा हो तब आप उस यात्रा को रोक दें। आप यात्रा को किसी दूसरे दिन होने दें। तो दोस्तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है।
सपने में खुद पर महिला को हमला करते देखना Sapne me mahila ko hamla karte dekhna
अगर आप एक पुरुष है है और सपने में आप खुद पर किसी महिला को हमला करते हुए देखते है तो ये सपना आपको हैरान कर देगा । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके रिसतेदारी में दो पक्षों में झगड़ा होगा । आपका इस झगड़े से कुछ भी लेना देना नहीं होगा फिर भी आपको इस झगड़े में घँसीटा जाएगा । झगड़ा दो पक्षों के बीच होगा लेकिन जब आप उन दोने के झगड़े को सुलझाने की कौशिश करोगे तो ये झगड़ा आप पर आ जाएगा और वो दोनों पक्ष मिलकर आपको नुकसान पहुंचाएंगे। तो इस सपने के बाद आपको इस बात का ध्यान रखना है की आपको दो पक्षों में चल रहे झगड़े से दूर रहना है ।
सपने में भगदड़ में हमला होना Sapne me bhagdad ka hamla dekhna
सपने में आप देखते है की आप किसी मेले या किसी भीड़ भाड़ वली जगह जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टेसन, मंदिर या सघन बाजार से गुजर रहे होते है। उस समय अचानक से भगदड़ मच जाती है। भगदड़ में गिरकर आप जख्मी हो जाते हैट ओए सपना आपके लिए एक सलाह का काम करने वाला है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको बहुत बड़ा नुकसान होने वाला है। उस नुकसान की मुख्य वजह आपका क्रोध होगा। अगर आप इस सपने के बाद अपने क्रोध को नियंत्रण रख पाते है तो आने वाले दिनों में आप ऐसी मूषिबत से बच पाएगे । इस सपने के बाद आपको सीमित मात्र में ही बात करनी है। आप किसी के साथ बहस करने से बच्चे। अगर आप अधिक बहस करते है तो आने वाले दिनों में यही बहस लड़ाई में बदल जाएगी ।
अगर सपने में देखते है की भगदड़ के कारण पुलिश द्वारा लाठी चार्ज हो जाती है। जिससे आपको काफी नुकसान होता है। जिसमे आपको चोट भी लगी हो तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप किसी दूसरे की मूषिबत को दूर ना समझे। आप ये ना समझे की ऐसी मूषिबत मेरे अंदर नहीं आ सकती है। ऐसी मूषिबत किसी में भी आ सकती है। तो इस सपने के बाद को सतर्क और सावधान होने की जरूरत है।
सपने में भालू को हमला करते हुए देखना Sapne me bhalu ka hamla dekhna
सपने में देखते है की आप किसी जंगल से जा रहे होते है और अचानक से एक जंगली भालू आप पर हमला बोल देता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपके परिवार पर कोई भारी संकट आने वाला है । और आप हर कीमत पर अपने परिवार की रखा करना चाहते है । अगर आप सपने में भालू के हमले से बच जाते है तो इसका अर्थ है की आप हर कीमत पर अपने परिवार की रक्षा करने में सक्षम हो पाओगे ।
इसके अलावा अगर आप भालू के हमले से नहीं बच पाते है । आप अपनी रक्षा करने में असक्षम होते है तो इसका अर्थ है की आप लाख कौसिस करने के बाद भी अपने परिवार को संकट से नहीं उबार पाओगे । तो उस समय आपको अपने आराध्य को याद करें और पूर्ण विसवाश के साथ कौशिश कारते रहे । ताकी आपके अंदर कष्टों को झेलने की शक्ति मिल सकें ।
सपने में नेता या सरपंच का हमला Dream bout politician attack
दोस्तों हमे पता है की ताकतवर वर्ग हमेंशान निम्न वर्ग को दबाने की कौशिश करता है। ये आज से नहीं सदियों से चली आ र्ही प्रथा है। इसे कोई बदल नहीं सकता है। अगर किसी की पास राजनैतिक शक्ति आ जाती है तो वो इंसान सभी को डराने लग जाता है। बात करते है सपने की अगर आप एक निम्न व्यक्ति है सपने में आप देखते है की आज अपने रास्ते-रास्ते जा रहे होते है तभी अचानक से सरपंच के आदमी या राजनैतिक दल के इंसान आप पर हमला कर देते है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना मारपीट का संकेत तो नहीं देता है।
जबकि ये सपना आपके लिए बदनामी का संकेत देता है। की आने वाले दिनों में आपकी बदनामी हो सकती है। यापके हाथों से कोई ऐसा काम हो सकता है। जिसके कारण आपकी पूरे गाँव और समाज में थू-थू होने लगेगी। तो आपको इस सपने के बाद कुछ सबक लेना चाहिए। आपको ऐसे राजनित्क लोगों से दूर रहना चाहिए। आप कोई ऐसा निर्णय ना ले जिसके कारण आपका लोग विरोध करने लगे।
सपने में वकील का हमला Sapne me gakil ka hamla
दोस्तों हमे पता है वकील का काम है वकालत करना। लेकिन दोस्तों ये सपनों की दुनिया है । इसमें आपको किसी प्रकार के सपने देखने को मिल सकते है। आप सपने में देखते है की अचानक से एक काले कपड़ों वाला व्यक्ति जिसके हाथ में एक मोटी सी फाइल होती है। दो देखने में एक वकील लगता है। वो अचानक से आप पर हमला करके आपको जख्मी करने की कौशिश करता हितो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है।
ये सपना इस बात का संकेत देता ही की आने वाले दिनों में आप किसी गलत राते पर जाने वाले है। आप कोई ऐसा गलत काम करने वाले जिसके कारण आपको कोर्ट और पुलिस के चक्कर काटने पड़ सकते है। अगर आपको सपने में एक वकील धमकाता हुए नजर आता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप पर कानूनी दबाव आने वाला है। तो आपको इस सपने से खुश होना चाहिए। क्योकि इस सपने से आपको लाइफलाइन मिल जाती है। आप मूषिबत से लड़ने के लिए खुद को तैयार कर लेते है।
सपने में हमले का प्रतिकार करना Sapne me hamle ka pratikar karna
दोस्तों आप सपने में अपने दुश्मन को देखते है आपका दुश्मन आप पर हमला कर रहा है आप उसके प्रतिस्पर्दक है आप भी हमले का जी-जान से जवाब दे रहे होते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप खुद का बचाव करने में पूर्ण रूप से कामयाब बन जाओगे । इस सपने के बादमे आपके सामने चाहे कितनी भी बड़ी समस्या क्यों ना हो आप उस स्मयसा का आसानी से हल ढूंढ लेंगे ।
अगर दुश्मन आपके ऊपर लगातार हमला कर रहा है और आप अपनी रखा करने में सक्षम नहीं ही आटो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी मूषिबत बहुत ज्यादा बढ़ सकती है आप छोटी-मोटी समस्या को नजरअंदाज ना करें।
सपने में सुदर्शन चक्र से हमला करते देखना Atting by sudarshan chakr in dream meaning
दोस्तो जैसे ही सुदर्शन चक्र का नाम आता है तो हमे भगवान विष्णु का अंश तथा शस्त्र याद आ जाता है इस चक्र को भगवान विष्णु जी के अवतार श्री कृष्ण जिन ने धारण किया था। इस चक्र से भगवान श्री कृष्ण के कई सारे राक्षसो दानवों का वध किया था। बात करते है सपने की । अगर आपको सपने में सुदर्शन चक्र दिखाई देता है। या आप सपने में देखतेही भगवान स्वय अपने हाथों से सुदर्शन चक्र चला हे । लाखों दानवों का अपने चक्र से वध कर रहे है। आप खुद को इस मैदान में खड़े देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ सपना माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप मोक्ष के मार्ग पर चलने वाले है।
वर्तमान समय में आपमें जीतने भी प्रकार के एब है आप उन सभी से पार हो जाएगे। इसके साथ ये सपना आपके मन की इच्छा पूर्ण होंने का संकेत भी देता है। अगर भगवान कापकी रक्षा हेतु सुदर्शन चक्र को चला रहे होते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको जन्म-जन्मों से छूटकारा मिल जाएगा। वर्तमान समय में आपके जीवन में जीतने भी दुख चर रहे है आने वाले दिनों में आपके दुखखो का निवारण भी हो जाएगा। पहले जिस काम में आपका मन नहीं लगता था। आपको लगता था की आपको मजबूरी में काम करना पड़ रहा है। इस सपने के बाद आप हर काम को एंजॉय के साथ करने लग जाएगे। आप हर काम को मौज मस्ती के साथ करेंगे।
अगर सपने में आप खुद को भगवान के हाथों से सुदर्शन चक्र के द्वारा मरते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ सनकेत माना जाता है। इस सपने का अर्थ है की जल्द ही आपकी और भगवान की निकलता बढ्ने वाली है। आप ईश्वर के सबसे नजदीक होंगे । और आपको मोक्ष की प्रापती होगी।
सपने में भाले से हमला होना या करना Seeing spear in dream meaning in Hindi
दोस्तों आज से सेंकड़ों साल पहले लोग हथियार के रूप में भाले का उपयोग किया करते थे। जब इंसान जंगली स्वभाव के थे तो उस समय में भी अपन्से शिकार का हमला करने के लिए तेज-तरार भला रखा करते थे। युद्ध में लड़ने वाले हर सैनिक के पास तलवार या भला हुआ करता था। जिसके बल पर सेना जंग जीतती थी। लकीन आज के समय नई टेक्नोलोजी आ चुकी है। भाले का उपयोग कोई नहीं करता है। दोस्तों बात करते है सपने की तो ये सपने की दुनिया है इसमे आपको कितनी भी पुरानी बातें सुनने और पुरानी चीजें दिखाई दे सकती है। तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । जिस्क चलते हुए आने वाले दिनों में आपके अपने मन के भाव निकल्ने वाले है। कहने का मतलब है की यदि आप चाकू से डरने लगेंगे तो आप सब्जी कैसे काटेंगे ।
आपको सभी कार्यों में कुछ ना कुछ ऐसा मिलेगा जिससे आप डरने लग जाएगे। तो इस सपने के बाद आपको हर चीज को नकारात्मक नजरिए दे देखना बंद करना पड़ेगा। इसके साथ ही ये सपना हार का सामना करने का संकेत भी देता हिय की आने वाले दिनों में आपको हार का सामना करना पड़ेगा। कुछ लोग आप पर हावी होने वाले है। आपको इस सपने के बाद ऐसे लोगों से भी निपटना पड़ सकता है। तो आपके लिए ये सपना एक चेतावनी या सीख हो सकती है।
सपने में बच्चे पर हमला होते देखना Sapne me bache par hamla hona
दोस्तों आप सपने में देखते है की आपके पदोष में एक आंटी अपने बच्चे को बुरी तरीके से पीट रही होती है और बच्चका मासूमियत से ज़ोर -ज़ोर से चिल्ला रहा है । तो ये सपना आपकी मन की स्थिति और व्यवहार को बताता है की आप आने वाले दिनों में लोगों की खूब मदद करने है । लेकिन दोस्तों आपको मदद के बदले कुछ नहीं मिलने वाला है। तो दोस्तों अगर आप वर्तमान में किसी की मदद कर रहे है और उससे उम्मीद लगाए बैठे है तो आपको ये उम्मीद छोड़ देनी चाहिए ।
तो दोस्तों इस सपने के बाद आपको अपने मन को समझाने की कौशिश करनी होगी की आपको हेल्प के बदले कुछ नहीं मिलेगा। अगर आपकी उम्मीदें टूटती है तो आपको बहुत ज्यादा मानसिक पीड़ा होगी। तो ये सपना मन को कठोर करने का संकेत भी देता है । तो मित्रों इस प्रकर सपने में किसी बच्चे पर हमला होते हुए देखना खुद को बदलाव के लिए प्रेरित करने का संकेत देता है ।
सपने में जानवरों का हमला करते देखना-
सपने में कुत्ते का हमला देखना Dog attack in the dream
स्व्पन में आप देखते हो की सपने मे कला कुत्ता हमला करके आपको काट रहा है तो इस प्रकार के सपने आपके लिए बहुत ही बड़ा अशुभ संकेत माना जाता है ये सपने संघर्ष,निराशा ,झगड़ा,धोके को दर्शाता है.
ये सपना इस बात का साकेत देता है की आप का आने वाला समय संघर्षशील होने वाला है हो सकता है आपके मित्र सहकर्मी या आपका सहपाठी आपके साथ झाड़ा कर सकता है, या कोई आपका परिवार वाला आपको धोका दे सकता है इसके कारण आपके जीवन मे आपको निराशा ही हाथ लगनी है ।
सपने में नाव से हमला करते देखना Spane me nav se hamla dekhna
आप सपने में देखते है की आप एक सेनिक है और आपके पास एक नाव है आप आपकी नाव पर अचानक से हमला हो जाता है । आप अपने बोट के नागरिको की जान बचाने के लिए दुश्मनों के साथ युद्ध लड़ते है । तो ये सपना आपके जीवन के कठीन दौर को दर्शाता है की आप जल्द ही जीवन के कठीन दौर से गुजरने वाले है । अगर आप सपने मे अपने दुश्मनों को मौत के घाट उतार रहे है तो इसका अर्थ है की आपको जल्द ही विजय मिलने वाली है । आने वाले समय में आप अपने बड़े से बड़े दुश्मन को आसानी से मात दे देंगे । सपने में खुद पर हमला होते हुए देखना ।
इन सपनों का अर्थ क्या है जानें…..
खुद को सरकारी नौकरी लगते देखना
सपने में ब्रह्मास्त्र से हमला होना या करना sapne me brahmastr se hamla
दोस्तों आपने ब्रह्मास्त्र के बारे में सुना होगा की ब्रह्मास्त्र एक शक्तिशाली यंत्र है । आपने रामायण और महाभारत में भी नकरत्मक लोगो द्वारा ब्रह्मास्त्र चलते हुए देखा होगा। ये इतना शक्तिशाली यंत्र है की इसका कोई तोड़ नहीं है। वीर पुरुषों की निशानी होती है की ऐसे अस्त्रों का मान-समान के साथ जवाब देते है। उसनेक सामने अपने अस्त्र नहीं चलते है। ये अस्त्र केवल ब्रह्मा जी के पास ही होता है। वो किसी को वरदान में भी दे सकते है। दोस्तों ऐसे अस्त्रों के बारे में बहुत ही कम लोगो को सपना आता है। कई लोगो ने हमसे ये सवाल पूछा था की मेरे सपने में ब्रह्मास्त्र आया है तो इसका क्या अर्थ है। सपने में आप देखते है की कोई इंसान दूसरे इंसान से आकरमन कर रहा है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है ।
ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको कड़ी महेनत के बावजूद भी उचित फल नहीं मिलेगा। आपको खुद में बदलाव करने की जरूरत है। आपको वर्तमान समय में जो कमी लगे । आप उन कमियों को जल्द से जल्द दूर करें। अगर भूतकाल में आपने कोई लापरवाही की है तो आने वाले दिनों में आपको इस लापरवाही का भुगतान करना पड़ेगा । तो इस सपने के बाद आप जल्द ही जल्द भवन शिव की भक्ति करना प्रारम्भ कर दें ताकी आपके जीवन से कष्ट खतम हो सके।
सपने में धनुष से हमला Attacking by bow in dream meaning and interpretation
सपने में आप देखते है की कोई अंजान व्यक्ति आपके ऊपर धनुष और तीर से हमला कर देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है। हमे पता है की धनुष एक ऐसा यंत्र है जिसे भगवान शरीर राम ने चलाया था। धनुष और बान के बल पर उन्होने पूरी लंका पर विजय प्राप्त की थी। आज हम जब भी धनुष और बान के बारे में सोचते है तो हमारे दिमाग में राम और लक्षमण की छवि उभरकर सामने आती है। यदि सपने में आप पर को धनुष से हमला कर रहा होता हैट ओए सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप किसी बुरी संगत में फसने वाले है।
आप किसी लालच में आकार कोई ऐसा काम करने वाले है जिसके कारण आने वाले दिनों में आपको बहुत बड़ा परिणाम झलना पड़ेगा। अगर आपको सपने में भगवान खुद तीर चलते हुए दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की भगवान आने वाले दिनों में आपकके राह में पड़े सभी कांटे दूर कर देंगे। और आपको भगवान खुद सही मार्ग पर ले आएंगे। अगर आप बिना हिमत हारे अपने लक्षय की तरफ बढ़ते जाते है तो आने वाले दिनों में आप इतने ज्यादा बुरे नहीं होंगे।
सपने में सांप का हमला देखना Sapne mein saap ka hamla dekhna
अगर सपने में कोई सांप आप के ऊपर हमला करता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है , ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके ऊपर कोई भारी संकट आने वाला है , जिसके तहत कोई पुराना दुशमन आपके ऊपर हमला बोल सकता है । या कोई दुश्मन किसी रंजिस के चलते आपसे पुरानी दुश्मनी का बदला निकाल सकता है ।
अगर सपने में सांप किसी दूसरे इंसान पर हमला करता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके ऊपर कोई संकट आने वाला था। लेकिन इस सपने के बाद वो संकट निसक्रिय हो जाएगा । यदी सपने में कोई सांप आपके ऊपर हमला करता है । आप उसे एक लड़की से मार देते है या आप उस सांप को वहाँ से भागा देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ और अशुभ दोनों संकेत देते है । अशुभ संकेत तो यह की आपके ऊपर कोई मूषिबत आने वली है , शुभ संकेत ये है की आप अपनी मेहनत से जल्द ही उस मूषिबत को दूर कर लेंगे ।
सपने में भूत का हमला What does it mean when a ghost attacking you
सपने में यदि आप एक भूत को देखते है। और वो भूत आप पर हमला कर देता है तो ये सपना आपको बहुत डरावना लगता है । इस सपने को देखने मात्र से हमरी रूह काँप जाती है। दोस्तों आप सपने में देखते है की एक भूत आपके ऊपर हमला कर देता है यत जिसके कारण आपकी बुद्धि में विकार आने लगता है, आप अपने नियंत्रण से बाहर हो जाते है तो ये सपन आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है।
ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके शरीर में नकारात्मक शक्ति का प्रवेश होने वाला है। जिसके चलते हुए आपका मन और आपका तन पूर्ण रूप से अपवित हो जाएगा । देखते है देखते आप अपना पूरा जीवन भोग विलासिता में झोक देंगे। ओसे सा[मे ले नाद आपको अपने मन पर भी नियंत्र रखना होगा। क्योकि इस प्रकार के सपने से आपके मन पर बुरा असर पड़ेगा, आप हर किसी से दुश्मनी मोल ले सकती है।
इस सपने के बाद आप अपना ध्यान रखें किसी अंजान व्यक्ति द्वारा दी गई चीज को बिना जांच-पड़ताल के ना खाये। अगर खाते है तो आने वाले दिनों इसके आप खुद जिम्मेदार होंगे। इस सपने के बुरे प्रभावों से बचने के लिए आपको हर रोज हनुमान जी के नाम का एक दीपक जालना होगा । और साथ में आपको हनुमान चालीसा भी करना होगा। क्योकि हनुमान चालीसा में कहा गया है की भूत प्रेत निकट नहीं आवे जब हनुमत नाम सुनवे । यानी हनुमान जी का नाम लेते है की सकारात्मक शक्तियाँ आपसे दूर हो जाएगी।
सपने में अंडे से हमला करना Attack by ags in dream meaning
दोस्तों अगर हम कीसी की अपमानित करना चाहते है। या किसी अपने व्यक्ति को सबक सीखना चाहते है तो हम उस पर एसी चीजों से हमला करते है जिससे उसको कोई शारीरिक चोट ना पहुँचें। जैसे जूतों से हमला टमाटर से हमला और अंडों से हमला। अगर आप सपने में खुद को किसी पर अंडे से हमला करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से कोई गलत काम हो सकता है। इस सपने के बाद आपको पहले की तुलना में और ज्यादा सावधानी रखने की जरूरत है । जितना हो सके अपने गुस्से पर नियंत्रण रखें। जो व्यक्ति आपको अपने ही परिवार वालों के खिलाफ भड़काने का प्रयास करें। उनके प्रति आपको सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है।
सपने में चूड़ेल का हमला देखना Sapne me chudel ka hamla
दोस्तों वैसे चूड़ेल और भूत दोनों एक जैसे ही होते है। भूत पुरुष भूत को कहा जाता है जबकि खून पीने वाली ऐसे श्त्री आत्मा जिसकी मौत किसी दुर्घटना या आग में जलकर हो गई । मरने के बाद भी उसकी आत्मा को घाव लगे है। इसके कारण वो चिल्लाती रहती है। डोसोत्न बात करते है सपने की अगर आपको सपने में एक चूड़ेल दिखाई देता है। जब आप चूड़ेल की तरफ बढ़ते है वो अचानक आप पर हमला कर देता है तो ये सपना यह संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका स्वभाव नास्तिक जैसा हो सकता है।
आप अपने साथी और अपने परिवर्जन को प्यार नहीं कर पाओगे । क्योकि इस सपने के प्रबहव से आपके अंदर की फिल्लिंग एकदम खतम हो जाएगी। आप भावनात्मक रूप से खाली हो चुके होंगे। आपके परिवार वाले आपको कहने आप उनके कहने के बिलकुल विपरीत चलने लग जाएगे आप की अपनी खुद को अलग से प्रकर्ती होगी। इसेक साथ अगर आपको चूड़ेल हमला करते समय आपको काट लेती है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके अंदर दानवों के गुण आने लगेंगे। आप खुद को एक राक्षस जैसा महसूस करोगे।
अगर चूड़ेल आपको अपना खून पीला रही होती है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप पूर्ण रूप से बीमार पड़ने वाले है । आपका स्वास्थ्य पहले की तुलना में और ज्यादा गिर जाएगा। इस सपने के बाद में आपको भगवान विष्णु जी की तपस्या करणी शुरू कर देनी होगी। क्योकि भगवान विषय इस श्रीस्टी के पालन हार है । इसलैये अगर आप भगवाण से विनती करते है तो निश्चित ही आपके कष्ट दूर हो जाएगी।
सपने में सांड का हमला करते देखना Sapne mein sand ka hamla karte dekhna
सपना सर मेरा नाम राकेश दहिया है । में कनाडा में रहता हूँ कल मेरे को एक सपना आया सपने में मैने देखा की में अपने गाँव के चोक पर बैठा हूँ । में अपने मित्रों के साथ बातें कर रहा था। अचानक एक खूंखार सा सांड मेरे ऊपर हमला बोल देता है । में उससे बचने की खूब कौशिश करता हूँ । इस प्रकार लड़ते-लड़ते सांड मेरे सीने पर अपने दोनों सींगो से वार करता है । में ज़ोर से चिल्लाता हूँ । वो चीख मेरी वास्तविक चीख थी । इसलिए मेरा सपना टूट जाता है ।
मेरे को कनाडा में रहते हुए बीस साल हो गया जब में सात साल का था तब तब से हम कनाडा में रह रहे है । सपने में मेंने देखा की जब मेरे पर वो सांड हमला कर रहा था तब में लगभाग बीस साल का था । ये कैसे संभव हो सकता है । इस सपने को लेकर में थोड़ा असमंजस्य में हूँ , कृपा करके मेरा मार्गदर्शन कीजिये ।
Ans. राकेश जी ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये संपना आपको चेताने का काम करता है , ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने आले वमय में आपके ऊपर बहुत बड़ी मुसीबत आने वाली है । वो मुसीबत किसी पुराने दुश्मन के सड्यंत्र के हमले से उत्पन्न होगी । इसलिए आपको इस सपने के बाद बहुत ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है ।
इस सपने के बाद आपको अपने दुश्मनों से तो सावधान रहना है साथ में अपने दोस्तों में छूपे हुए दुश्मनो से भी सावधान रहना होगा । आपको किसी भी अंजान व्यक्ति पर भरोसा नहीं करना है । चाहे आपका कितना ही सचा मित्र ही क्यों ना हो सभी राज की बात उसे ना बताए ।
सपने में गधा से हमला करना Sapne me gada de attack karna
दोस्तो गदा का नाम लेते है हमारे दिमाग में हनुमान जी का घोटा या गदा आता है। ऐसा माना जाता है की हनुमान जी के समय में हनुमान जी के अलावा सुग्रीव और बाली भी गदा का इस्म्तेमाल किया करते थे। हनुमान जी ने जब भी युद्ध किया है उनके साथ उनकी गदा रेही है। गधा के बल पर हनुमान जी ने बड़े बड़े असुरों को धूल चटाई है। बात करते है सपने की अगर सपने में कोई अंजान व्यक्ति आप पर गदा से हमला करता है तो ये स्पना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है।
ये सपना इस बात का संकेत देता ही की आने वाले डीनो में आपके साथ कुछ ऐसा होने वाला है जो नहीं होना चाहिए। तो इस सपने से आप अपना भ्विशय देख सकते है। अगर आप पर हनुमान जी गदा से हमला करते है तो इसका अर्थ है की वर्तमान समय में आप कोई गलत काम कर रहे है । और हनुमान जी चाहते है की आप उस गलत काम को आगे ना बढ़ाए। इस सपने के बाद आप गलत काम करना छोड़ दें।
सपने में तलवार से हमला करना Sapne me talwar se hamla karna
आप सपने में देखते है की आप किसी युद्ध में लड़ रहे होते है। और अचानक से कोई आप पर तलवार से हमला कर देता है जिससे आपको असहनीय दर्द होता है तो तो ये सपना आपके लिए शास्त्रों के अनुसार शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आम मानसिक रूप से तनवग्रस्त होने वाले है। इसके साथ ही ये सपना इस बात का संकेत भी देता है की आने वाले दिनों में आपके साथ कुछ गलत होने वाला है।
अगर आप इस सपने के बाद अपने आराध्य देव की पूजा अर्चना करते है तो आने वाले दिनों में आपको इस मानसिक तनाव से काफी ज्यादा राहत मिल जाएगी। अगर आप किसी प्रकार की सरकारी या गैर सकारी नौकरी करते है । उस दौरान आपको सपने में कोई तलवार से हमला करता हुआ दिखाई देता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी पुरानी नौकरी छूट जाएगी। लेकिन आपको पुरानी नौकरी की जगह नई नौकरी मिल जाएगी।
सपने में भेंस का हमला देखना sapne me buffalo attack dekhna
अगर सपने में कोई भैंस आपका पीछा कर रही है । और आपको मारने के लिए आपको दौड़ा रही है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना दर्शाता है की आने वाले दिनों में लोग आपकी छ्तर-छाया में रहेंगे । आप लोगों पर राज करने वाले है ।
आपके पस्स आने वाले दिनों में राजनैतिक पावर बढ्ने वाली है , इसलिए ये सपना शक्ति आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है ।अगर सपने में कोई भैंस आप पर हमला करती है तो ये सपना आपके लिए चेतावनी का काम करता है ।
ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपको कई सारी चुनोतियों का सामना एक साथ करना पड़ सकता है । अगर आप सपने हमले में जख्मी हो जाते है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में कोई competitor आपके साथ छल करके आपको हरा देगा ।
सपने में किसानों का हमला Sapne me kisano ka hamla
दोस्तों ऐसे सपने बहुत ही कम लोगो को आते है। क्योकि कोई किसान कभी किसी पर हमला नहीं करता है । लेकिन दोस्तों ये सपनों की दुनिया है इसमे आपको किसी भी प्रकार का सपना आ सकता है। किसान हमारे लिए एक वरदान के समान होता है। अगर किसान खेती करना छोड़ दे सब कुछ धरा का धारा रह जाएगा। ये सारे ऑफिस बंगले और सारी चीजें धारी की धरी रह जाएगी। किसान अन उगाकर लाखो लोगों का पेट भर्ता है । अगर आप सपने में देखते है की कोई किसान आपके ऊपर डंडे से हमला करता है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है।
ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से कोई ऐसी गलती होने वाली है जैसी नहीं होनी चाहिए थी। आपके हाथों से किसी ऐसे व्यक्ति का अपमान होने वाला है । जिसने आपके लिए बहुत बलिदान दिया है। तो इस सपने के बाद ऐसे इन्सानो का खसकरके ध्यान रखने की जरूरत है। अगर ऐसे इंसान पर आपको गुस्सा भी आ जाता है तो आपको अपने गुस्से को पी जाना चाहिए। इसके साथ ही ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको आर्थिक झटका लाग्ने वाला है। जिससे वर्षो से कमाई हुई दौलत भी व्यय हो जाएगी।
सपने में नर्स का हा हमला Dreaming of nurse attacking
दोस्तों आपने कभी सुना की किसी नर्स ने हमला कर दिया और किसी पेसेंट को घायल कर दिया। कई बार आईसी बात सुनने को जरूर मिलती की डॉक्टर किसी मरीज को नहीं बचा पाया इसलिए परिवारजन ने डॉक्टर की पिटाई कर दी। आप सपने में देखते है की आप किसी अस्पताल में एड्मिट है। तभी एक सुनहरे बालो वाली नर्ष आती है । आते ही आप पर धारदार हथियार से हमला कर देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ।
ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको वो लोग कम चाहने लगेंगे जो वर्तमान समय में आपसे बहुत ज्यादा प्यार करते है। अचानक से उनका व्यवहार आपके प्रति क्रूरता को हो जाएगा । हो सकता की आपको चाहने वाले किसी बात को लेकर आपसे नाराज हो जाये। तो सी सपने के बाद आपको ऐसी बातों का ध्यान रखने की जरूरत है। आपको ऐसा लगे की मेरे चाहने वाले मुझ से दूर हो रहे है । आपको अपने व्यवहार में बदलाव करने की जरूरत है। अगर आप अपने व्यवहार में बदलाव करने लग जाएगे तो इस सपने का नकारात्मक प्रबहव कम देखने को मिलेगा।
अगर एक नर्ष आप अपर हमला करके आपको मार देती है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपका प्यार नफरत में बदलने वाला है। पहले जिस इंसान के लिए आप जान से प्यारे थे तो इस सपने के बाद वही इंसान आपके खून का प्यासा बन जाएगा।
सपने में टमाटर से हमला करते देखना Sapne mein tamatar se hamla karte dekhna
दुनिया में कई जगह एसी होती है जहां अपर टमाटर हमले का एक उत्सव भी मनाया जाता है। एक दूसरे पर सड़े-गले टमाटर फेंककर मोज-मस्ती की जाती है। अगर हमे अपने ही लोगो को मोज मसती के लिए लिये परेशान करना होता है तो हमे उन पर टमाटर पर हमला करके मौज-मसती करते है। आप सपने में देखते है की आप किसी व्यक्ति पर टमाटर से हमला कर रहे होते हैट ओ ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ सपना माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी जीत सुनिश्चित हो जाएगी । अगर आपका विवाह नहीं हो रहा है तो इस सपने के बाद आपका विवाह जल्द ही हो जाएगा। अतः आपको इस सपने से खुश होना चाहिए।
सपने में आपकी कार पर हमला होते देखना sapne me car par hamla hona
सपने में आप किसी मोल में समान खरीदने के लिए जाते है । आप गाड़ी को पार्किंग करके थोड़ी ही दूर जाते है । अचानक एक आदमी रोड से आपकी कार पर हमला बोल देता है । गाड़ी की head light, mirror, और काँच तोड़ देता है ।
तो ये सपना relation खराब होने का संकेत देता है। इसके अलावा ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी रिसतेदारों के साथ लड़ाई हो सकती है । सपने में खुद पर हमला होते हुए देखना।
सपने में घोड़े का हमला देखना sapne mein ghode ka hamla dekhna
आप किसी घोड़े को खुद पर हमला करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिये भ्रम और भय को इंगित करती है । इसके अलावा ये सपना आपके बुरे आचरण का संकेत भी करता है । ये सपना बताता है की आप दिल के बहुत बुरे इंसान है आप अपने दोस्तों के खिलाफ साजिस रच रहे है। जो की आपके लिए अच्छा संकेत नहीं है। क्योकि आप कुछ ही दिनों में अपने बनाए जाल में खुद ही फसने वाले हो । आपके द्वारा बनाई गई बुरी योजना सफल नहीं होगी ।
सपने में डॉक्टर का हमला A doctor attack me in dream what does it mean
नमस्कार दोस्तों डॉक्टर हमारे लिए दूसरा भगवान होता है। अगर हमारी आस भगवान से टूट जाती है तो हमारी आप डॉक्टर पर होती है। डॉक्टर अपनी मेहनत से हमे नया जीवन दान देता है। आप सपने में देखते है आप जैसे ही डॉक्टर के कमरे में जाते है। डॉक्टर आप पर हमला बोल देता है। वो आपकी जान लेने की कौशिश करता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। यस अपना आपके परिवार में कसी बड़े बुजुर्ग के स्वास्थय खराब होने का संकेत देता है।
इस सपने के बाद आपको विशेषकर इस बात का ध्यान रखने की जरुरत है की अगर आने वाले दिनों में आपको अपने माता-पिता के लिए डॉक्टर बदलने की जरूरत है। इस सपने के बाद अगर आपको लगे की आपके माता पिता की तबीयत ज्यादा खराब हो रही है तो इसका अर्थ है की वर्तमान समय में जो इलाज चल रहा है वो काफी नहीं है। इसके अलावा ये सपना आर्थिक हानी होने का संकेत भी देता है। वैसे वास्तविक ज़िंदगी में कोई भी इंसान हो उसे सफलता चाहिए। कोई भी व्यक्ति नहीं है जिसे असफलता चाहिए। जिस प्रकार वकील की सफलता केस जीतने में है उसी प्रकार डॉक्टर की सफलता मरीज को बचाने में होती है।
अगर आपको डॉक्टर डांट रहा है तो इसका अर्थ है की वर्तमान समय में आप एक बहतू बड़ी गलती कर रहे है। आपको भी अभी तक इस गलती का एहसास नहीं है। तो इस सपने के बाद एक बार अपनी गलती को जरूर जाँचे। जरूरी नहीं है की वो गलती आपके सेहत से जुडी हो।
सपने में बर्तनों से हमला करना Someone attack me with pot in dream meaning
दोस्तों यदि आप सपने में देखते की कोई आप पर बर्तनों से हमला कर देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका किसी के साथ लड़ाई झगड़ा होने वाला है। इसके साथ ही ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके परिवार एन कोई बड़ा विवाद हो सकता है। इस सपने के बाद आप किसि से बात करते समय अपने क्रोध को दूर रखे । अगर आप अपने गुस्से पर नियंत्रण नहीं करते है तो आने वाले दिनों में आपके हाथ से कोई ऐसा काम होने वाला है जिसके कारण आपको कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने पड़ सकते है। तो दोस्तों इस प्रकार के सपने आने पर आपको बहुत सावधानी से कदम उठाने चाहिए।
अगर आप पर बर्तन धोने वाली महिला बर्तन से हमला करती है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके हाथो से कोई ऐसा काम होने वाला जिसके कारण समाज में आपकी बेजती हो सकती है।
सपने में सूअर का हमला sapne mein saur ka hamla
यदि आप सपने में है और आप देखते है की एक सूअर अचानक आपके पासा आता है । और अचानक आपके ऊपर हमला कर देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना आपके लालची मन को नियंत्रण में रखने का संकेत देता है । ये सपना आपको इस बात के लिए चेतावनी देता है । की आप जल्द ही अपने मन के लालच को जल्द ही खतम कर लेवे वरना आपको बहुत बड़े संकट का सामना करना पड़ सकता है । अगर हमला करने वाला सूअर लंबे दांतों वाला जंगली सूअर हो तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है । आने वाले दिनों में आपके जीवन में सुरक्षा का अभाव होने वाला है ।
सपने में जिराफ को हमला करते देखना Sapne mein jiraf ko hamla karte dekhna
सपने में जिराफ का हमला करते हुए देखना हमारे लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपके घर में कोई खुश खबरी मिल सकती है या आप ऐसे मोके से गुजरेंगे जहां पर आपको एक साथ ढेर सारी खुशियाँ मिलेगी । अगर आप जिराफ के हमले से खुश है वो आपके साथ अठखेलियाँ कर रहा है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके पुराने मित्र फिर से आपकी ज़िंदगी में आने व्लाए है। अगर एक सुंदर जिराफ आप पर हमला करने की कौशिश करता है। लेकिन फिर वापिस लौट जाता है तो ये सपना आपके लिए शुभ और अशुभ संकेत देता है। इस सपने के अनुसार आपके दुश्मन भी आप पर दया कर सकते है। आपको जो व्यक्ति नुकसान पहुँचने आयेगा सही व्यक्ति कुछ ही समय में आपका दोस्त बन जाएगा। अतः आपको इस सपने से सतर्क और सावधान होने की आवशकयकता है।
सपने में नेवले को हमला करते देखना Sapne me newle ka hamla dekhna
सपने में यदि आप देखते है की आप पर एक नेवला हमला कर रहा है तो यापको यस संकेत मिलता है की आप के मन में बहुत ही जलन की भावना पनप रहा है। आपको इस जलन की भावना के कारण बहुत बड़ा नुकसान होगा। आप अपनी सफलता की चिंता छोडकर लोगों को बर्बाद करने में अपना समय खराब करने लगोगे। इस सपने के बाद आपको दूसरों की जगह अपने परिवरा और अपने माता-पिता के बारे में सोचें। अपनी नकारात्मक दृशीट्कोण को सकारात्मक दृस्टिकोन में बदलें। अगर आपका मन एक जगह स्थायी नहीं रह रहा है तो इस सपने के बाद आप खुद के मन को एकाग्र करने का प्रयाश करें।
सपने में झाड़ू से हमला करना Beating with groom in dream meaning
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आज हम जानने वाले है की अगर सपने में आपको कोई झाड़ू से मार रहा है तो ये सपना आपके लिए क्या संकेत देता है। आपके लिए ये सपना अशुभ संकेत देता है। अगर आप पर कोई झाड़ू से हमला करता है । आप झाड़ू के हमले से बच जाते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके इतने बुरे दिन आने वाले है की आपको अपना घर छोडकर जाना पड़ सकता है।
यदि कोई महिला सपने में पिटाई करती हुई नजर आती है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने व्लाए दिनों में आपके घर में दूसरे लोगों का हाथ होगा। जिसके कारण आके घर में कलेश बना रहेगी। इस प्रकार के सपने के बाद अगर आपके में कोई बाहर वाला पंचायत करने तो उसे ऐसा करने से रोके। अगर आप पहेल से किसी बाहर वाले को ज्यादा महताव देते है तो उसको कम महत्व देना शुरू करें। अगर आप सपने में अपने घर वालों के साथ झूड़ लिए हुए हमला करते है। आपके घर वाले भी आपके साथ झाड़ू से हमला करते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में जमीनी विवाद बढ्ने वाले है।
सपने में साधू का हमला देखना A holly person attack mi in dream in Hindi
दोस्तों आप सपने में देखते है की आप किसी गली से गुजर रहे होते है । तभी आपके पास से एक साधू गुजरता है । उसके हाथ में बड़ा सा डंडा होता है। और वो साधू अचानक से आप पर हमला कर देता है तो ये सपना आपके लिए आंखे खोलने का काम करता है। ये सपना बताना चाहता है की ये साधू कोई साधारण साधू नहीं है। क्योकि साधारण साधू किसी पर हमला नहीं करता है। ये सपना आपके अंदर होने वाले असाधारण बदलाव को दर्शाता है। जिसके चलते हुए आपको एसी सच्चाई का सामना करना पड़ सकता है। जिससे आपका पूरा करियर बर्बाद हो जाएगा।
लेकिन आप आध्यात्मिक रूप से एक सफल इंसान बन जाएगे। इस सपने के बाद आपको कोई भी इंसान चाहकर भी दुखी नहीं कर पाएगा। ना ही आप किसी व्यक्ति को दोस्त बना पाएगे । क्योकि आपको भाति रस में मिठास आने लगेगा। ऐसा मिठास आने के बाद आप कोई साधारण इंसान नहीं रहेंगे। आपका मन एकदम कोमल हो जाएगा। आपको गुस्सा नहीं आयेगा। आप एक सन्यासी की तरह व्यवहार करने लगेगे। ये आप पर निर्भर करता है की आप ऐसा व्यवहार चाहते है या नहीं।
सपने में ट्रक से हमला करना A truck attack me in dream meaning in Hinduism
सपने मे आप देखते है की आप सुनी सड़क से जा रहे होते है तभी अचानक से सड़क पर एक फुल लोडेड ट्रक आ जाता है। ट्रक ड्राइवर जान-बूझकर आप पर हमला बोल देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना आपको चोकन्ना होने की सलाह देता है। की आने वाले समय में आपके साथ विसवासघात हो सकता है। इस सपने के बाद अगर आप किसी यात्रा पर जा रहे होते है उस समय अगर आपको असहज महूस हो तो आप शिग्रह ही उस यात्रा को रोक दें।
क्योकि ये सपना यात्रा रोकने की चेतावनी है। इसके साथ ही ये सपना आपको सलाह देता ही की आप जब गाड़ी चलाये तो बड़ी ही सावधानी से चलाये। इसके साथ ही ये सपना स्वास्थ्य खराब होने का संकेत भी देता है। जिससे आप लंबे समय तक मानिसिक तनाव में भी रह सकते है। तो डोसोत्न इस प्रकार ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। इस सपने के बाद आप यात्रा के प्रति सतर्क रहे ।
सपने में मछली का हमला देखना fish attack in dream meaning
सपने में आप देखते है की कोई बड़ी सी मछली अचानक आपके ऊपर हमला कर देती है तो इसका अर्थ है की आप आने वाले समय में बहुत ज्यादा अच्छा महसूश करने वाले हो । और आपले अंदर से नकारात्मक भावना खतम होने वाली है और आपके अंदर सकारात्मक भावना पैदा होने वाली है ।
इसके अलावा अगर सपने में आपके ऊपर कोई छोटी मछली हमला कर देती है तो इसका अर्थ है की आपको एक छोटा सा कष्ट होने वाला है यानि आपको किसी छोटे से दुख के कारण बहुत ज्यादा प्रेसान होने वाले हो।
सपने में लड़ाकू जहाज से हमला करना Attack with fighter jet in dream what does it mean
आप सपने में खुद को लड़ाकू विमान चलते हुए देखते है। आप देखते है की आप दुश्मनों पर विमान से लगातार हमला कर रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके पास दुश्मनों को मात देने के लिए उचित साधन होंगे। आप जिन लोगो से प्रतिसपरदा करता है उंनसे ज्यादा टूल होंगे आपके पास। अगर सपने मे कोई दूसरा इंसान हवाई हमला कर रहा है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप कोई जोखिम भरा काम करने वाले है।
इसक्से साथ ही ये आप आने वाले दिनों में कठीण परिश्रम करेंगे लेकिन आपको इस कठीण परिश्रम का लाभ अभी नहीं मिलेगा। अगर लड़ाकू विमान से आपको कोई दराने की कौशिश कर रहा है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में अपकी अपने परिवर के प्रति चिंता बढ़ने वाली है। फिर भी आप मुसकिल काम करने में आप पीछे नहीं हटेंगे।
सपने में बम से हमला देखना Sapne me bomb se hamla dekhna
सपने में आप देखते है की आपके पास एक बॉम्ब ब्लास्ट होता है । कोई इंसान आपको टार्गेट बनाना चाहता है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की वर्तमान समय में खतरा है । आपके पुराने दुश्मन आपके खिलाफ सजिस रच रहे है। यदि आप किसी जगह काम करते है तो आपको नोकरी से निकाला जा सकता है। अगर यही सपना किसी धनी व्यक्ति को आता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप गरीब होने वाले है। हो सकता है की आप पर कोई झूठे आरोप लगा दें।
जिसके कारण आपका सारा धन पुलिस और वकीलों में लग जाये। अगर सपने में कोई आपके घर पर बॉम्ब से हमला करता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके परिवार या आपके भाई बहाईं में विवाद हो सकता है। इस सपने के बाद आप किसी ऐसे व्यक्ति पर भरोषा ना करें जो जायदा अपनापन जताने की कौशिश करें। क्योकि जो अपना होता है वो बार-बार जताता नहीं है की वो अपना है।
सपने में परमाणु हमला होते देखना Seeing atom bomb attack in dream meaning
दोस्तों कई बार सपने के इतने प्रकार हो जाते है की विजिटर को विसवास नहीं होता है। क्योकि विजिटर इस बात पर विचार करता है की जब स्व्पन शास्त्र लिखा गया था तो उस स्माय एटम बम की खोज भी नहीं हुई थी। सही बात है दोस्तों उस समय एटोम बंब की खोज नहीं हुई थी लेकिन उससे मिलता जुलता विनसक विस्फोट था । ज्सिके आधार पर स्व्पन शास्त्र की व्याख्या की जा सकती है। स्व्पन शास्त्र के अर्थ सांकेतिक होता है। बात करते है परमाणु हमले की तो अगर आप सपने में परमाणु बम के हमले को देखते है तो ये सपना आपके लिए बड़ी मूषिबत में फसने का संकेत देता है।
ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको किसी ऐसे विनास का सामना करना पड़ेगा जिसको नियंत्रित करना इसनान के हाथ में नहीं होगा। इस सपने के तुरंत बाद आप किसी यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे है तो आप उस यात्रा को दाल दें । अगर आपके मन में बुरे विचार आते है तभी आपको अपने काम को कुछ स्मय के लिए रोक देना चाहिए। ताकी वो अशुभ घड़ी निकल सके। अगर आप किसी को प्यार करते है। उसको लेकर आपके मन में अगर बुरे विचार आते है तो आपको बुरे विचारों से ध्यान हटाने के लिए आपको भगवान की भकती शुरू करणी होगी।
सपने में गेंडे का हमला देखना Sapne me gende ka hamla
दोस्तों गेंडा देखने में बड़ा खूंखार लगता है। उसे देखने मात्र से ही डर लगने लगता है। आप सपने में देखते है की आप पर कोई गेंडा हमला कर देता है तो तो आपको इस सपने से सावधान हो जाना चाहिए। इस सपने के बाद आप्क किसी ऐसी मूषिबत में फंस सकते है जिसकी आपने कल्पना तक नहीं की थी। अगर कोई गेंदा आपको सर से टककर मार देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप् किसी हादसे के शिकार हो सकते है। आपको बिना गलती के ऐसी सजा मिल सकती है। जिसके कारण आपको बहुत बड़ा पचाता होगा।
सपने में टीचर का हमला देखना Sapne me teacher ko hamla karte dekhna
दोस्तों हमे पता है की अध्यापक और अध्यापिका अपने स्टूडेंट्स पर हमला नहीं करते है। वो केवल गलती के लिए सजा देते है। अध्यापक एक न्यायप्रिय व्यक्ति है। बात करते है सपने की । अगर सपने में आपका अध्यापक या अध्यापिका आप पर हमला करके आपको जख्मी कर देते है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप कोई बड़ी गलती करने से चूक जाएगे। जिसके कारण आप जीवन के एक सुनिचित रास्ते पर चल पाएगे। और आपके अंदर जितनी भी शक्तियाँ वो एकाग्र होकर काम करने लगेगी। जिससे आप अपने घर वालों और अपने पूरे परिवार वालो का नाम रोशन करने लगोगे।
सपने में छिपकली का हमला Lizard attack in dream meaning
सपने में एक बड़ी सी छिपकली आपके ऊपर हमला कर रही है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत को दर्शाता है ये सपना इस बात को दर्शाता है की जल्द ही आपको उस विषय का ज्ञान प्राप्त होने वाला है जिसके बारे में आप इछूक थे लेकिन आपको वो ज्ञान प्राप्त करना कठिन लगता था ,यानि आने वाले दिनों में आपका दिमाग इतना सक्षम होने वाला है की आपको किसी भी ज्ञान को समझने में समय नही लगेगा यानि आप एक चुटकी में उस ज्ञान को समझ लोगे । कहने का साफ-साफ मतलब है की जल्द ही आपका दिमाग विक्षित होने वाला है ।
यही छिपकली सपने में आपके दुश्मन पर हमला कर रही है तो इसका मतलब है की आपको अपने दुश्मनों से सावधान रहें क्योकि आपके दुश्मन आप पर कभी भी हमला बोला सकता है आपका दुश्मन आपकी किसी बड़ी गलती का इंतजार कर रहा है ।
सपने में कमांडो का हमला देखना Attacking NSG commando in dream meaning
दोस्तों सपने में आप देखते है की कमांडो की स्पेशल टीम NSG यानी national special guard आप पर अचानक से हमला कर देती है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको अपने कार्यों में बहुत बडी सफलता मिलने वाली है। इसके साथ ही आप अपने देश में अपना नाम करने के साथ-साथ में दूसरे देश में जाकर भी अपने देश का नाम करने वाले है। अगर आप खुद को एक कमांडो के रूप में देखते है। आप किसी संगठन पर हमला कर रहे होते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपका कोई नुकसान होने वाला है। हो सकता है की आप अपने गुस्से को काबू मे ना रख पाये। जिसके कारण आपके हाथों से कोई गैर कानूनी काम हो जाये।
सपने में पुलिस का हमला Police attack in dream in Hindi
दोस्तों पुलिस हमारी दुश्मन नहीं है वो हमारी सहायक है । पुलिस किसी को दराने धमकाने या किसी को मारने के लिए नहीं होती है। ये हमारे अधिकारों के लिए होती है। पुलिस चोर डाकुओं के लिए घातक होती है। बात करें सपने की तो अगर आप सपने में देखते है की पुलिस आप पर हमला करती है तो इस सपने से आपको सावधान होंने की जरूरत है। क्योकि ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप पर गैरकानूनी कामों के चलते हुए कोई कारवाही हो सकती है।
इसके चलते अगर आपके अंदर कोई गलत आदत है । या आप कोई ऐसा गलत काम कर रहे है जो कानून की ड्रिसती से गलत है तो इस सपने के बाद में वो आपको बंद कर देना चाहिए। अगर आपको पता होने के बाद भी उस काम को आप जारी रखते हैट ओ भविष्य में आपको कई मूषिबतों का सामना करनेया पड़ेगा। अगर आप किसी से धन उधार लेने की सोच रहे है तो आने वाले दिनों में आपको इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा। आपको कर्ज चुकने के लिए बहुत बड़ा संघर्ष करना पड़ेगा । हो सकता की वह आपसे कर्जे की कई शर्ते छुपा रहा हो। जिससे आपको कर्जे के रूप में कई गुना धन चुकाना पड़ सकता है।
सपने में चोर का हमला Sapne me chor ko hamla karte dekhna
सपने में चोर को हमला करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप पर झूते आरोप लग सकते है। आप अपने आपको सही साबित करने का जितना प्रयाश करेगे उतना ही आप गर्त में फसते चले जाएगे। इस सपने के बाद आपको व्यापार में धन हानी भी हो सकती है। अगर आप एक व्यापारी है तो आने व्लाए इनोन में आपको व्यवसाय में मंदी देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही उधर के पैसे डूबने वाले है। इस सपने के बाद आप किसी को पैसे उधार ना दें। । अगर आपको मगरमच्छ दाँत दिखा रहा है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके परिवार में जमीन को लेकर झगड़ा हो सकता है। अतः आपको इस सपने से सावधान और सतर्क होने की आवशयकता है।
सपने में हाथी का हमला देखना Elephant attack in dream meaning
अगर सपने में आप किसी गाव से गुजर रहे होते है और आपको सपने में बहुत बड़ा एक हाथियो का झुंड दिखाई देता है और और वो अचानक आपके रास्ते पर खड़ा हो जाता है और आप उन हाथियों को हटाने की कौशिश करते है तब वो हाथी अचानक आपके पिच्छे दोड्कर आपको मारने की कौशिश करते है आप डर के मारे हाथियों के झुंड के आगे-आगे दोड़ते है तो ये सपना आपके अंदर व्याप्त होने वाले भय को बताता है की आने वाले जीवन में आपको अपने भय से निजात पाने की जरूरत है नहीं तो आपने जीवन में खूब सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है ।
इसके साथ-साथ ये सपना इस बात की और संकेत करता है की हमला करता हुआ हाथी आपके जीवन में बुरे संकेतों को न्योता देता है ये नकारात्मक प्रभाव को ज्यादा प्रभावित करता है तो इस सपने के बाद आपको इस बात का ध्यान रखना है की क्योकि मूसिबत कभी भी आ सकती है आपको मूसिबत से लड़ने के लिए हर दम तैयार रहने की जरूरात है नहीं तो आपके हाथ में पछतावे के अलावा कुछ नहीं बचेगा।
सपने में शेर का हमला करते देखना Lion attack in dream
अगर सपने में आप कुछ एसा दृशय देखते है की एक जंगली शेर आपके पीछे दोड्ता है और दोड्कर आपके ऊपर हमला बोल देता है जिससे आपकी मौत हो जाती है तो इस सपने का अर्थ है की कोई आपका पुराना दुश्मन आपके खिलाफ बहुत बड़ा सड्यंत्र रच रहा है ताकि आप अपने जीवन में आगे ना बढ़ सको और आप अपनी ज़िंदगी में हार जाओ ।
अगर आपके ऊपर शेर हमला करता है जिससे आप जख्मी हो जाते है तो इसका मतलब है की आपके दुश्मन आप पर हावी होंगे और आप को लगातार नुकसान पाहुचाने की कौशिश करेंगे तो आपको इस प्रकार के सपने से सावधान रहने की जरूरत है ताकि आप अपने जीवन में एक अच्छा जीवन जी सकें ।
सपने में जल सेना को हमला करते देखना Sapne me navy ka hamla dekhna
नमस्कार दोस्तों आप सपने में जल सेना यानी नावी को किसी पर हमला करते हुए देखते है तो ये सपना जल से संबन्धित खतरे को बताता है ,की आने वाले दिनों में आपको जल से संबन्धित खतरा पैदा होने वाला है। हो सकता है की आप पर जल सेना द्वारा हमला हो। अगर आप पहाड़ी जगहो पर जाने का विहार बना रहे है तो आपको उस विचार को बदने ली जरूरत है। आप जाना ही चाहते है तो कुछ दिनों में लिए रुककर जाये ।
क्योकि ये सपना प्राकर्तिक आपदा आने का सनकेत भी देता है। जिसके चलते हुए आने वाले दिनों में आपको इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा। जिससे आपको जान-माल की हानी होने लगेगी । तो दोस्तों इस सपने के बुरे प्रभाव को रोकने के लिए आपको हर रोक भगवान शिव के मंदिर में जाकर हर रोझ फल और दूध अर्पित करना चाहिए ताकी आपके बुरे सपनों का प्रभाव कम हो सके।
इन सपनों के अर्थ भी जाने…
सपने में भालू देखना कैसा होता है।
सपने में घोडा देखना कैसा होता है ।
सपने में तीर कमान से हमला Sapne me teer Kaman se hamla
सपने में आप देखते है आप पर कोई तीर कमान से हमला कर रहा है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिन आपके लिए बहुत ज्यादा कठीण होने वाले है। आपका जीवन कई दुखों से घीर जाएगा । आपको परेसानियों से गुजरना पड़ेगा । तो आप इस् सपने के बाद अपना काम खुद करने की कौशिश करें। आप किसी से उम्मीद ना रखें। क्योकि जब हमारी उम्मीद टूटती है तो हमे बहुत ज्यादा तकलीफ होती है।
आप दूसरों को खुश करने की कौशिश ना करें। क्योकि आप दूसरे को खुश करने के लिए अपने आपको नहीं मिटा देओगे लेकिन दूसरे को आप खुश नहीं कर सकते है। आपसे कोई दूसरा व्यक्ति खुश हो सकता है। ये एक अलग बात है। यदि आप को जंगली व्यक्ति तीर कमान से हमला करके जख्मी करता है तो तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी कार्यक्षमता धीमी होने वली है। देखते है देखते आपका आलशी इतना ज्यादा बढ़ जाएगा की आप चारों और से आलाशय में दब जाओगे। फिर आपके अंदर हिम्मत नहीं रहेगी की आप इस आलशय से मुकल्ब्ला कर सको।
सपने में जूते चप्पल से हमला Someone beating me in dream with shoes and sleeper
दोस्तों हमारे समाज में मार खाना या लड़ाई मई जख्मी होना कोई ज्यादा अपमान जनक बात नहीं है। अगर कोई लकड़ी आपको पीटती है, कोई कमजोर व्यक्ति किस शक्तिशाली व्यक्ति को पीट देता है। या फिर आपकी पिटाई जुततों चपल से हो जाती ह तो ये हमारे लिए बहुत अपमानजनक माना जाता है। क्योकि किसी इंसान की जुततों चप्पल से पिटाई तभी होती है जब वह कोई घिनोना काम करता हिय। लोग उससे नफरत करने लग जाते है। उसे जान से भी नहीं मारना चाहते है। उसे मात्र सबक सिखाना चाहते है की भविष्य में कोई ऐसा अपमानजनक कृतय करें। इसे देखकर लोग भी इससे डरने लगे।
हमारे समाज में अगर किसी व्यक्ति की चपल जुततो से पिटाई हो जाती है तो उसके बाद वह कितना भी अमीर क्यों आ बन जाये। कितना भी बड़ा काम क्यों ना कर दें। लॉग उसे मान-समान नहीं देते है। दोस्तों हम सपने में खुद को जुततों से पीटते हुए देखते है तो हम इस सपने मात्र से डर जाते है। क्योकि इससे इससे हमे दिमाग में ये आता है मेरे हाथों से कोई ऐसा काम ना हो जाये की मेरी इज्जत मिट्टी में मिल जाये । और लोग मेरे को अपमानजनक नजर से देखने लग जाये। बात करते है सपने में अगर आप पर कोई जूतों और चप्पल से हमला बोल देता है । या कई लोग मिलकर आपकी चपलों से पिटाई करते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की वर्तमान समय में आप बहुत से लोगों का अपमान सहन कर हरहे है।
आपका जीवन बहुत कष्टों में चल रहा है। आप अन्तर्मन से बहुत ज्यादा दिखी है। आने व्ले दिनों में आप अपनी ऑफिस मे और लोगों की प्रताड़णा सहन करणी पड़ सकती है। इसके साथ ही ये इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से कोई ऐसी गलती हो सकती है । बाद में उस गलती का आपको बहुत ज्यादा पछतावा होगा। लेकिन बाद में देर हो चुकी होगी। अगर आपको अपने ही घर वाले चपलो से मार रहे है तो इसका अर्थ है की आपके हाथों से कई घरेलू काम बिगड़ने वाले है । आप इस सपने के बाद अपने काम का बहुत ज्यादा ध्यान रखे । किसी भी काम को करने से पहले उसके अंजाम के बारे में पहेल ही सोच लें।
सपने में वायुसेना का हमला Attacking by air force in dream meaning and interpretation
आप सपने में देखते है की आप पर एयर फोर्स हमला कर रही है। आप लगातार इन हमलों से बचने की कौशिश कर रहे है तो ये सपना आपको इस बात का संकेत देता है की वर्तमान समय में आपकी जान खतरे में है । आप पर कोई पुराना दुश्मन बिना चेतावनी के हमला कर सकता है। इस सपने के बाद आप पुराने दुश्मनों को नजरअंदाज ना करे। क्योकि ये पुराने दुशमन आपके लिए बहुत नकारात्मक हो सकते है। इस सपने के बाद आपको भोलेनाथ की पूजा आरंभ कर देनी चाहिए। क्योकि भोले बाबा खासकके भोले लोगों की मदद ज्यादा करते है।
क्योकि बाबा को सछे और भोले भक्त ज्यादा पसंद है। अगर आप सपने में खुद को वायुसेना के सैनिक के रूप में देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप एक देश भक्त बनने वाले है। हो सकता है की आप पिछले जन्म में आप सच्चे देशभक्त थी । या आपका रिस्ता किसी ऐसे परिवर से था जो देश के लिये आन-बान और शान थे । तो इस सपने से ज्यादा खुश भी होने की जरूरत नहीं है । क्योकि ये सपना कर्म पर आधारित है। अगर आप कर्म करने के लिए राजी है तो आपको इसका निश्चित ही लाभ होगा।
सपने में चमगादड़ देखना Sapne me chamgadad ka hamla dekhna
सपने में चमगादड़ आप पर हमला करते है तो इसका मतलब है की आने वाले दिनों में आपको बहुत बड़ी सफलता हाथ लाग्ने वाली है और साथ-साथ में आप अपने दुश्मनों को आसानी से मात दे सकोगे । सपने में खुद पर हमला होते हुए देखना।
सपने में रिसतेदार का हमला देखना Sapne mein ristedar ko hamla karte dekhna
स्व्पन शास्त्र के अंसौर आप सपने में देखते है की आपके रिसतेदार आप पर हमला कर रहे होते हैट ओ ये आपको यस सपना इस बात का संकेत देता है की आपके रिस्टोन में दरार आ सकती है । आपके और आपके रिसतेदारों में किसी न किसी बात को लेकर विवाद बढ्ने वाला है। ये विवाद इतना ज्यादा बढ़ सकता है। जिससे आपकी अर्थिक प्रकिरया प्रभवित हो जाएगी। इस सपने एक बाद आपको पानी वाणी पर संयम रखना होगा। नहीं तो आपको जेल तक जाना पड़ सकता है।
चाकू के हमले से खुद की मौत देखना Someone attack me with knife in dream meaning
सपने में आप देखते हो की कोई अचानक कोई आप पर चाकुओं से हमला बोल देता है और उस हमले में आपकी मौत हो जाती है तो मित्रों एसे सपने से आपको जरा भी घबराने की जरूरत नहीं है क्योकी ये सपना आपके दुश्मनों की हार को दर्शाता है ।
ये सपना बताता है की अगर आपके अपनी वास्तविक ज़िंदगी में कुछ मतभेद है तो वो मतभेत आने वाले दिनों में हट जाएँगे आपको जो व्यक्ति जाने-अंजाने में आपको दुखी कर रहे थे वो प्राणी आपको किसी भी प्रकार का दुख नहीं पाहुचा पाएंगे,आपके दुश्मन स्वतः ही आपके रास्ते से हट जाएँगा ।
सपने में थल सेना का हमला देखना Seeing military attack on me in dream in Hindi
आप सपने में देखते है की आप कहीं पर जा रहे होते है तभी अचानक से थल सेना की कुछ गाडियाँ आती आपको आतंकवादी की तरह घेर लेती है। आपको चारों और से बंदूक ही बंदूक दिखाती है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी लड़ाई झगड़ा या महामारी आ सकती है । इसके अलावा ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपका परिवार फिर से दो गुटों में बाँट सकता है।
उन दो गुटों में आपको गंभीर झगड़ा देखने को मिलने वाला है। अगर आप खुद को आर्मी के अंदर सामील हुए देखहट है ओट ये सपना आपके लिए लिए शुभ संकेत देता है। जिसके चलते आप किसी ऐसे इंसान की मदद करेंगे जो कानूनी रूप से समर्थ नहीं हो । हो सकता है की आप किसी को एसी सलाह दे दो । जिसके कारन वह इंसान सफलता की बुलंदियों को छूने लगे। अगर अगर थल सेना सपने में आपको पकड़ने और धमकाने के लिए हमला करती है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप किसी दुर्घटना के शिकार हो सकते है या फिर आप कोई ऐसा इलजा झेल सकते है जो बहुत ज्यादा कलंकित हो।
Sapne me magarmacch ka hamla dekhna सपने में मगरमच्छ का हमला
स्व्पन शास्त्र के अनुसर अगर सपने में कोई मगरमच्छ आप पर हमला कर देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में कोई ऐसा व्यक्ति आ सकता है जो आपकी गल्तियो का गलत लाभ उठाएगा। आपको ब्लेकमेल करके आपको एठने का काम करेगा। इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके रिसतेदार आपक्सा साथियों और आपके ग्राहकों को भड़काणे का काम करेगे। अगर आपको मगरमच्छ आपको जबड़े में दबा लेता है और ना तो निगलता है और ना छोडता है तो इसका अर्थ है की आने व्लाए दिनों में आपसे कोई पैसा उधर माँगेगा ।
सपने में नाजलेवा हमला होना Sapne me janlewa hamla dekhna
यदि सपने में आप किसी को धारदार हथियार से जानलेवा हमला करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। जिसके अनुसार आने व्लाए दिनों एन आपके जीवन मैना इसी घटना घटित होने वली है जिसके चलते आपको लोग प्यार करना बंद कर देंगे। पहले जो लोग आपको चाहते थे। इस सपने के बाद आपको कम चाहने लगेंगे। जो पहले आपको जान से ज्यादा चाहते थे इस सपने के बाद वह आपको बुरा दुष्टाचार और दुराचारी मानने लगेंगे ।
तो इस सपके के बाद आप कोई बाई ऐसा काम ना करें । जो आपके बुरा इंसान बनाए। इसके अलावा अगर आप पर एक साथ बहुत सारे व्यक्ति हमला करते है तो ये सपना बिना किसी काम के मूषिबत मोल लेने और महोल खराब होने का संकेत देता है। अगर आप एक ड्राइवर है तो इस सपने के बाद आपको कुछ दिन्न की छुट्टी कर लेनी चाहिए। क्योकि यह सपना यात्रा से संबन्धित हादसे का साकेत भी देता है।
सपने में अघोरी का हमला Sapne me aghori ka hamla
दोस्तों ये देश हमेशा से ही साधु संतों का रहा है। इस देश मै ऐसे ऐसे लोग हुए है जो दुनिया के किसी कोने में आपको देखने के लिए नहीं मिलनेगे। आध्यात्मिक जागता में भारत आज भी दुनिया को रास्ता दिखाने का काम करता है। अधोरी बाबा ऐसे होते है जो दुनिया के अपना संबंध तोड़ चूके होते है। वो अपने भगवान की मौज-मसती में रहते है। अगर उनको कोई छेड़ देता है तो ये उनको गालियां देने लगते है। और उन पर टूट पड़ते है ।
आप सपने में देखते है की रास्ते से एक अघोरी बाबा चला जा रहा था ॥ आप उस अघोरी को छेड़ देते है इतने में बाबा आप पर हमला कर देता है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप कोई गलत काम करने जा रहे है। इस प्क्रार का सपना आपके लिए विनाश का कारण बनेगा । इस सपने के बाद आप ध्यान दे की आप किसी भावना साधू या मंदिर के देवताओं का अपमान ना करें। आपके अंदर चाहे किनती भी विपरीत स्थिति क्यों ना आ जाये। अघोरी खासकरके शिव भक्त होते है। इसलिए आप्को भी प्रतिदिन भगवान शिव की भकती करनी पड़ेगी।
सपने में कबूतर का हमला करना Seeing pigeon attack in dream meaning
सपने में आप देखते है की कोई कबूतर आप पर हमला कर देता है तो ये सपना बताता है की जल्द ही आपको कोई बुरी खबर मिल सकती है । जिससे आपको बाड़ी निराशा हाथ लगेगी । अगर आप किसी कोंपिटिसन की तैयारी कर रहे है या किसी नौकरी का इंटरव्यू देने जा रहे है तो आपको इसकी बड़ी हानी देखने को मिलेगी । जिसके चलते आपको साक्षात्काटकार में फिफालता मिल सकती है । आपको उचित काबिलियत होने के बाद भी उचित नौकरी नहीं मिल पाएगी।
इसके साथ ही आपको कड़े अपमान का सामना भी करना पड़ सकता है। अगर आप पहले से कोई नौकरी कर रहे है तो आने वाले दिनों में आपकी नौकरी पर आंच आ सकता है। जिसके चलते हुए आपकी नौकरी किसी दूसरे व्यक्ति को मिल सकता है। अगर आप पर एक विशाल कबूतर हमला करता है तो इसका अर्थ है की आप पर गलत आरोप लगेंगे जिससे आपकी नौकरी छूट जाएगी।
सपन में जंगली बिल्ली का हमला करते देखना Sapne me jangali billi aap par hamla karti hai
यदि जगली बिल्ली ने सपने में आप पर हमला किया है, तो यह इंगित करता है कि आपको अपने प्राकृतिक वातावरण को देखने की आवश्यकता है और शायद छुट्टी ले लें या अपने पर्यावरण को कुछ हद तक बदल दें। सपने में खुद पर हमला होते हुए देखना।
सपन में बिल्ली आप पर हमला कर देती है Sapne me billi ka hamla dekhna
दोस्तों अगर आप इस प्रकार का सपना देखते हो की काई बिल्ली आप पर हमला कर रही है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है। की आपके आस-पास बहुत से बुरे दुश्मनों का संकेत देता है ये बहूत सारे आपके दुसमन आपकी प्रतिस्ठा ओर इजत को बर्बाद कर सकते है । तो दोस्तों अपने आस-पास के दुश्मनों से बचकर रहे ताकि आप को कोई बड़ा नुकसाहन ना कर सके । सपने में खुद पर हमला होते हुए देखना ।
सपने में छ्छूंदर का हमला देखना Sapne me chachundar ka hamla in Hindi
छछूंदर एक बड़ा चूहा होता है। जिसका मुंह बहुत तीखा होता है। वह इतना खतरनाक होता है की इसको जब छोटे चूहे दिखाई देते है तो उनको छोटे-छोटे टुकड़ों में बदल देता है। आप सपने में देखते है की एक छुछुंदर आप पर हमला करके आपके शरीर को काटने लगता है तो ये सपना आपके लिए भेदबाव के शिकार होने का संकेत देता है।
जिसके अनुसार आपको मेहनत करने के बावजूद भी किसी प्रकार का भेदभाव के चलते अलग किया जा सकता है। जिसके कारण आपको अपनी काबिलियत से वंचित रखा जा सकता है। अगर सपने में कोई छुंदर आपके किसी परिवर के सदस्य को काट लेता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके परिवर के सदाशयों के बीच भेदभाव हो सकता है। इसके अलावा ये सपना प्या में धोका मिलने और दिल टूटने का संकेत भी देता है। इस प्रकार के सपने वैसे आपके लिए चेतावनी का संकेत देता है।
सपने में दो गुटों के बीच हमला Dream about attaching in two groups
शास्त्र के अनुसार सपने में आप देखते है की दो गुटों के बीच लड़ाई हो जाती है जिसके कारण दोनों ग्रुप एक दूसरे पर हमाल करने लग जाते है तो ये सपना आपको संकेत देता है की आप किसी भी बाद को ध्यानपूर्वक सुने की क्या गलत है और क्या सही । आप जल्दबाजी में किसी भी नतीजे पर ना पहुंचे। आप बातों का तर्क के साथ जवाब दें । अगर आप बातों का तर्क के साथ जवाब देते है तो आने वाले दिनों में आपके हाथो से कोई गलती नही होगी । अगर आपको समय पर महसूस हो जाता है की में गलत पक्ष की तरफ हूँ तो जल्द ही आप अपना पक्ष बदल लीजिये आपके लिए यही अचाहा होगा । इसके साथ ही ये सपना मान-सम्मान की हानी का संकेत भी देता है। आप अपने निजी स्वार्थ के लिए किसी भी गलत बात को सपोर्ट ना करें ।
सपने में चील का हमला देखना Sapne me chil ko hamla karte dekhna
आसमान में उड़ती हुई चील अचानक से आप पर टूट पड़ती है जिससे आप जख्मी हो जाते है तो ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप गलत लोगो की सलाह के कारण आप अपना नुकसान करने वाले है। जो आपसे बड़े है वो आपको गलत सलाह दे देते । आप उनकी उम्र को देखकर सलाह मानते है तो आपको बड़ा नुकसान होगा है। आप हमेशा ध्यान रखे की बड़ा होने से कुछ नहीं होता है। सबसे बड़ी चीज है अनुभव। अगर कोई व्यतकी आपसे बड़ा हो और वह ज्ञान से औत-प्रोत हो और वह खुद सही मार्ग पर चल रहा हो तो उस दौरान आप उसकी बात मान सकते है।
अगर कोई व्यक्ति आपसे बड़ा हो या आपका रिसतेदार हो अगर आपको लगे वो गलत है तो आप उसकी आज्ञा को मानने से माना कर दीजिये इसमे कोई बुराई नहीं है। इससे आपकी मर्यादा का कोई उलंघन नहीं होगा।
सपने में चीते का हमला देखना Sapne me chite ka hamla dekhna
नमस्कार दोस्तों आप सपने में देखते है की एक चीता आप पर हमला करता है तो ये सपना जिम्मेदारियों के बढ्ने का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके सर पर बहुत सरी जिम्मेदारियाँ बढ्ने वाली है। इस सपने के बाद आपको थोड़ी तेज गती से बढ़ना पड़ेगा। क्योकि अगर आप पहले जितनी स्पीड से चलोगे तो आने वाले दिनों में आप दुनिया से बहुत ज्यादा पिचछे रह जाओगे। इस्क साथ ही ये सपना आपको प्रतिसपर्दा में भाग लेने का संकेत भी देता है। की आने वाले दिनों में आपको कई लोगो से प्रतिसपरदा करणी पड़ेगी । जिससे आप लोगों के साथ चल पाओगे ।
अगर आप प्रतिसपरदा से बाहर हो जाते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको इसका बहुत बड़ा भुगतान देखने को मिलेगा। इसके साथ ही ये सपना इस बात का संकेत भी देता है की आप को अपने व्यवहार में को अच्छा बनने का प्रयास करना चाहिए। अगर आप पर कोई चीता हमला करता है तो आपको अचानक जीमेदारा का काम मिल सकता है। या हम कह सकते की आपको इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है । जिसके कारण साप सब-कुछ भूल जाओगे।
सपने मैं लाल साँप का हमला देखना Red snake attack me in dream meaning
स्व्पन व्सिज्ञान के अनुसार सपने मे लाल साँप का आप पर हमला ये संकेत देता है। की आपको अपने दुसमनो से कम और आपके छुपे हुए सत्रु से आपको ज्यादा खतरा है। पुराने शत्रु के बारे मे तो पता होता है।जिससे हम संभल कर रह सकते है। लेकिन जो शत्रु हमारा दोस्त है उससे केसे बचा जाये। कोई आपका पुराना दुसमन था अब वो आपका दोस्त बन गया है। उससे आपको खतरा है। तो दोस्तो अगर आपको इस प्रकार का सपना आ जाता है तो अपने पुराने दुसमनो से सचेत व बचकर रहे।
सपने में रस्सी से हमला Sapne me rassi se hamla
सपने में आप देखते है की आप पर कोई व्यक्ति रस्सी से हमला कर देता है या आपका रस्सी से गला घोटने का प्रयास कर रहा है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता है ये सपना आपको मानिक्त तनाव और चिंता ग्रस्त कर देगा। जिसके चलते आने वाले दिनों में आप इतने ज्यादा परेशान हो सकते है की आप आत्महत्या करने तक का विचार करने लगेगे ।
इस सपने के बाद आपको ऐसा महसूस होगा की की इस दुनिया में कोई ऐसा व्यति नहीं बचा है जो आपसे प्यार करें या आपको समझे। अब आपको और नहीं जीना है। आपको तो अब मर जाना है। यहाँ तक की अब आपका साथ भगवान तक नहीं दे रहे है। तो इस सपने के बाद में आपको अपने इष्ट देव को याद करना होगा। साथ में उनसे विनती करणी होगी की आपको हिम्म्त दें। आप इस सपने के बाद किसी से प्यार की चाह ना रखे। आप अपनी मंजिल की तरफ बढ़ते रहे । निश्चित ही आपको एक दिन मंजिल मिलेगी। फिर आपको प्यार करने वाले बहुत मिलेंगे।
अगर आपको सपने में कोई कोड़े से मार रहा है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको आध्यात्मिक ज्ञान की प्रापती होने वाली है। इस सपने के बाद आपको अपने मन को एकाग्र करने का प्रयाश करना चाहिए। ये सपना आपके शरीर और बुद्दि दोनों को जजबूती प्रदान करेगा।
इन सपनों को भी जाने …
सपने में ससुराल वालों को देखना
सपने में बेल्ट से हमला करना या होना Dreaming of belt attack
सपने में आप देखते है की आपको कोई बेल्ट से मार रहा है । या आप पर कोई अंजान व्यक्ति बेल्ट से हमला कर रहा है। आप ज़ोर-ज़ोर से चीख रहे है । फिर भी आप पर कोई दया नहीं कर रहा है । आपको मारे ही जा रहा है तो ये सपना आपको पिछले जन्म की बीती बातें याद दिलाने का काम करता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको पिछले जन्म के वो पल याद आने वाले है जो की आपके लिए बड़े ही दर्दनाक होंगे। एक बार याद आने के बाद आप चाहकर भी उन पल को नहीं भुला पाएंगे।
इस प्रकार आप आने वाले दिनों में पुरानी बातों को सोच-सोचकर दुखी होते रहेंगे। तो ये सपना आपके लिए एक सलाह का काम भी है की आप पुरानी बातों को याद ना रखे। हो सके तो उन सुख और दुख दोनों बातों को भूल जाये। दुख वाली बाते आपको दुख के अनुसार दुखी करेगी, और सुख वाली बातें भी आपको वर्तमान समय के आधार पर दुखी करेगी, क्योकि आप वर्तमाना में ना जीकर पुरेने सुख को याद करके दुखी होते रहेंगे।
सपनें मे काली बिल्ली का आक्रमण करना Black cat attack in my dream
दोस्तों अगर आप को सपनें मे काली बिल्ली का आक्रमन दिखाई देता है तो आप के लिए ये एक प्रकार का अशुभ संकेत माना जाएगा। सपनें मे काली बिल्ली का आप पर हमला करना इस बात का संकेत देता है। की आप को जल्दी ही अपने शत्रुओं से सामना करना पड सकता है। आप पर आपका कोई शत्रु हमला कर सकता है। तो दोस्तो आप को इस प्रकार का सपना आने पर आप को पूरी तरह से सचेत रहना है। आप को हर प्रकार के शत्रु से सचेत रहना है। आप को एक विजेता की तरह अपनी हर मुसकिल हो अपने आप ही सुलझा लेना है।
सपने में खरगोश का हमला Sapne mein khargosh ka hamla dekhna
दोस्तों हमे पता है की खरगोश हमलावर नहीं होते है । खरगोश बहुत ही प्यारे और मासूम होते है। वो पूर्ण रूप से शाकाहारी होते है। जब आप खरगोश को देखते है तो उसकी सोमयता को देखकर उसे गोद में उठाने को जी करता है। सपने तो सपने ही हॉते है जो हमे कीसी प्रकार से दिखाई दे सकते है। सपने में आप देखते है की एक खरगोश आप पर हमला कर देता है । देखने में भले ये सपना अशुभ प्रतीत होता हो लेकिन ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है।
ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपको आध्यात्मि सुख की प्रापती होने वाली है। आपका मन पहले की तुलना में और ज्यादा साफ और निर्मल हो जाएगी। देखते ही देखते आपकी मांत्रिक शक्ति एकाग्र होने लग जाएगी। इसके साथ ही सफ़ेद रंग सादगी और मन की शांती को तरशता है। इस सपने के बाद आपको भगवान शिव की आराधना करणी चाहिए।
सपने में आदिमनव का हमला देखना Attacking by primitive man in dream meaning and interpretation
दोस्तों हमे पता है की आज के समय हमे आदिमनव देखने को नहीं मिलते है । क्योकि सायद ही कोई जगह बची है जहां पर टेक्नोलोजी ना पहुंची हो । हर समाज का कुछ ना कुछ विकास जरूर हुआ है। आप सपने में देखते है आप किसी जंगल से गुजर रहे होते है तभी अचानक से जंगली व्यक्ति आप पर अपने पुराने औजारों तीर-कमान और भालों से हमला कर देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाल समय में कोई व्यक्ति आपके जीवन में प्रवेश करेगा और आपके दुखों को दूर करने का प्रयास करेगा। दुख दूर करने के उनके प्रयश पुराने होंगे ।
आप इस सपने के बाद उस व्यक्ति को अपना दुख बतायें जो वास्तविक रूप से आपके साथ है । क्योकि बताने से आपका मन हल्का होगा और निश्चित ही आपके दुख का निवारण होगा । अगर आप हमले में पूर्ण रूप से जख्मी हो जाते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको कुछ गंवाना पड़ सकता है । कहने का अर्थ है की सामने वाला व्यक्ति किसी अहसान के बदले एसी चीज मांग सकता है जो देने के लायक ना हो । इस सपने के बाद आपको धोकेबाजों से दूर रहना पड़ेगा ।
सपने में खुद पर पत्थर से हमला होते देखना Someone is attacking me with a stone in my dream
दोस्तों अगर हमारे सामने कोई जानवर या इंसान हमला करने के लिए आता है उस समय हमारे पास कोई हथियार या बंदूक नहीं है तो हम अपनी आत्मरक्षा पत्थर से कर सकते है। क्योकि हमारे बचाव के दो ही तरीके है या तो भाग जाओ या पत्ताओं से उस दुश्मन को पास आने से रोक दो। सपने में पत्थर से हमला होना बहुत ही अशुभ संकेत माना जाता है ; ये सपना हमारे लिए दुख दर्द और परेशानियों के बढ्ने का संकेत देता है। ये सपना आपके जीवन में संघर्ष करने करवाएगी। आपको इस सपने के बाद अपनी मेहनत का पूर्ण फल नहीं मिल पाएगा। आपको पहले की तुलना में ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी लेकिन आपको और पहले जितना लाभ भी नहीं होगा। इसलिए ये सपना कार्यभार बढ्ने का संकेत भी देता है।
जिसके चलते आपका मन कुछ ही दिनों में निरासा से भर जाएगा । लेकिन इस सपने से ये लाभ होगा की जीवन में आपको आगे बढ्ने की समझ पैदा हो जाएगी। आपको इस सपने के बाद में पूरे जाणून के साथ अपने काम में लगे रहना होगा । अगर आप इन दुख दे दिनों में भी अपने कामों में लगे रहेंगे तो आने वाले दिनों में आपको इसका बड़ा लाभ देखने को मिलेगा । आप बस अपने जणून को कम ना होने दें । दोस्तों कहा जाता है की एक पत्थर को भी सुंदर मूर्ती बनने के लिए चोटिल किया जाता है।
जब वह हथोड़ी और छेनी की चोट से गुजरती है तो उसमे निखार आ जाता है। इसी प्रकार आप चोट खाकर आगे बढ़ते है तो उस सफलता का क्या ही कहना । अगर आप इस सपने के बाद भगवान विश्वकर्मा की पूजा करते है तो आने वाले दिनों में आपके अंदर कष्ट सहने की क्षमता आ जाएगी और आप पहले की तुलना और अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे।
सपने में कुल्हाड़ी से हमला Seeing Attack in dream by axe
एक विजिटर का सपना- नमस्कार सर मेरा नाम विजेंदर कुमावत है में हरियाणा की भिवानी का रहने वाला हूँ। में एक कोंपिटिसन की तैयारी कर रहा हूँ। कल मेरे कोच्चिग सेंटर की छुट्टी थी। इसलिए में अपने पिता के साथ खेग गया था। मैने लगभग दोपहर के दो बजे तक कपास निकली। इसके बाद मैं खाना खाकर एक नीम के पेड़ के नीचे सो गया। तभी मेरे को नींद में एक सपना आता है। में सपने में देखता हूँ की कोई अंजान व्यक्ति मेरे सर पर कुल्हाड़ी से वार करता हौर और मेरे सर के दो टुकड़े हो जाते है।
तभी में ज़ोर से चीखता हूँ। तभी मेरे नींद टूट जाती है। उठते ही में अपने सर पर हाथ लगाकर देखता हूँ मेरे सर में चोट तो नहीं लगी है। तभी मेरे पिताजी दौड़कर मेरे पास आते है और मेरे हाल-चाल पूछने लग जाते है। तभी मैंने अपने पिताजी को इस सपने के बारे में कुछ नहीं बताया है। सर ये सपना क्या संकेत देना चाहता है। जबकि मेरा तो कोई पुराना दुश्मन भी नहीं है। सर कृपया करके मेरे इस सपने का अर्थ बताने की कृपया करें-
Ans- नमस्कार विजेंदर जी आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आप सपने में देखते है की कोई अंजान व्यक्ति आपके सर पर कुल्हाड़ी से वार करता है और आपके सर के दो टुकड़े कर देता है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है देता है । जिसके अनुसार ये सपना बताता है की आप वरमान समय में चल रहे पारिवारिक विवाद को आप ही सुलझा सकते है। आप अपने परिवर्जन को आगे न करके। खुद को आगे होना पड़ेगा। इसके साथ ही ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप किसी परिवारिक विवाद में फंस सकते है लेकिन वर्मतान में चल रहे विवाद को आप ही सुलझाओगे। इसके साथ ही ये सपना आर्थिक नुकसान होने का संकेत भी देता है।
सपने में सोये हुए व्यक्ति पर हमला क्सरना Someone attacking me during sleeping
दोस्तों हमले से संबन्धित सपने बहुत ज्यादा दरवाने होते है । इस पकार के सपने आते ही व्यक्ति के मन में इसे जानने की इच्छा जागृत होती है। क्योकि इन सपनों के कारण हमे बहुत ज्यादा चिंता होने लगती है, हम सोचने लग जाते है । की क्या हमारे ऊपर कोई हमला होने वाला है। दोस्तों आज बात करते है सोये हुए पर हमला होते हुए देखना कैसा होता है। आप सपने में देखते है की आप अपने घर में गहरी नींद में सोये हुए है। अचानक से कोई इंसान आपके पास आता है और आप पर हमला बोल देता है। आप उस इंसान का चेहरा तक नहीं देख पाते है।
क्योकि कंबल के अंदर से चेहरा दिखाई नहीं देता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है। जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आपके जीवन में कोई ऐसा व्यक्ति प्रवेश करेगा जो आपके विसवास को तोड़ देगा । आपका दुश्मन आपसे डरता नहीं है सिर्फ डरने का ढोंग करता है। वो मौका पाकर आप पर हमला करने वाला है। आपका दुश्मन मौका पाकर आप पर हमला कर देगा। तो आपको इस सपने के बाद सतर्क अरु सावधान रहने की जरूरत है। आप दूसरे क योगिता को देखकर कुछ सीखने का प्रयश करें । लेकीन जब आप सीखने का प्रयास करेंगे तो लोग आपसे जलने लगेंगे।
सपने में गुंडों का हमला Sapne mein undo ka hamla dekhna
सपने में आप देखते है की आप कहीं पर जा रहे होते है। तभी कई गुंडे आप पर हमला कर देते है तो तो आपको ये सपना धोके मिलने का संकेत देता है । या आपको कोई व्यक्ति अपनापन दिखाकर आपके साथ घगी कर सकता है। इसके साथ ही ये सपना हानी होने का संकेत भी देता है । इस सपने के बाद आपको पहले की तुलना में अधिक ध्यान देने की जरूरत है। आप किसी व्यक्ति पर आंखे बंद करके विसवास ना करें ।
अगर आप किसी अंजान व्यक्ति को गुने के रूप में देखते है। अचानक से सड़क पर आपको रोककर आपके साथ बतमीजी करने लग जाता है , आपको उल्टे सीधे बोल-बोल्ने लग जाता है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में अकारण किसी ऐसी मूषिबत में फस सकते है जिसके बारे में आपको पता तक नहीं है। ऐसी परिस्थिति में आपको सावधानी से काम लेना चाहिए। अगर आपको ईस सपने के बाद कोई व्यक्ति ज्यादा ही परेशान करता है तो आप्क कोई नया तरीका निकालना चाहिए ।
जिससे आप उससे निपट सके। अगर आपको कोई रास्ता नजर नहीं आता है तो आप भगवान श्री कृष्ण का नाम लेकर आगे बढ़ें। निश्चित ही आपको सफलता मिल जाएगी, इसके साथ ही आप ॐ नमः शिवाय का जाप करते है तो आप सकारात्मक ऊर्जा से ओत-प्रोत रहेगे।
सपने में खुद को हमला करते देखना Sapne me hamla karte dekhna
आप सपने में किसी पर हमला करते हुए देखते है तो ये सपना आपका व्यवहार बताने का काम करता है । ये सपना बताता है की आप वर्तमान समय में आक्रामकता से भरे हुए है । गुस्से के कारण आपके अंदर नकारात्मक भावनाए भरी हुई है । आप चाहकर भी अपने आपको को सही तरीके से पेस नहीं कर पा रहे है । इस प्रकार आने वाले समय में आपका व्यवहार लगातार नकारात्मकता की चलता जाएगा। तो मित्रों आपको इस सपने के बाद अपने आपको बदलने का प्रयाश करना होगा । नकरतमकता को छोड़कर सकारात्मकता की और बढ़ना होगा। अगर आप खुद को बदलने में नाकामयाब होते दिखाई देते है तो आपको किसी की मदद लेनी चाहिए ।
आज का हमारा आर्टिकल सपने में खुद पर हमला होते हुए देखना आपको कैसा लगा आप कमेंट बॉक्स में बताएं। ये भी बताएं की सपने में खुद पर हमला होते हुए देखना आर्टिकल में आपको कोनसा सपना मिला है । अगर आपको इस आर्टिकल में अपना सपना नहीं मिला तो आप अपना सपना कमेंट बॉक्स में लिखकर हमे भेजें । ताकि हम आपके सपने का जल्द से जल्द अर्थ बता सकें ।
धनयवाद दोस्तों ।
Sabse pehle bhagwan hanuman ji ke darshan hue uske baad subeh 6 baje kisi Unknown ghar maiming bed par leta hua tha or sher and cheeta bar bar ek gate se doosre gate se nikar kar ek dòosre ke piche bhaag rahe the , but last cheetha gate pr ruk gya and attacked on me , khud ko mara dekha and jalta hua bhi , kya matlab hai iska.
Kindly suggest
Vijay kumar
विजय जी ये सपना आपके लिए इस बात का सनकेत देता है की आने वाले दिनों में आप पर संकट आयेगा लेकिन कुछ ही दिनों में वो संकट अपने आप ही खतम हो जाएगा
Sapne m mene dekha ki koi meri mmy ko ghasith k marne ko taiyar h ,balo ko tight pkrke or m gar s bhagkar mmy ko bachane k liy dono k bich aagayi or usse lar rahi.
वर्षा जी इस सपने के बाद आपको अपनी मम्मी का ख्याल रखने की जरूरत है । क्योकि ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी मामी बीमार होने वाली है।
Sir mene aj sapna dekha ki mera padsoi mere ghr me ik admi lp lekr aya or chaku se hamla krne lga mere hath me lge or Meri ma kr mere bhai bhn ko pet. M mene bi une chaki se mara fir hm kisi trh ghr se bhag kar hospital gye h plzz iska mtlb bataye me bahut dari hui hoon
आकांक्षा पाण्डेय जे आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आप सपने में देखते है की आपके हर में कोई आदमी गाड़ी लेकर आया और हमला करने लगा तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको व्यापारिक रूप से नुकसान होने वाला है।
Mene dekha ki me apne Bhai me sath hu or mere ooper koi goli chala raha hai or Mene use mar diya or me betha that ki ek Peela kutta mere per me katne laga or mere per se mas nikal aaya
विष्णु ये ये सपना आपको सचेत करना का काम करता है की आने वाले दिनों में कोई आपके खिलाफ सजिस कर रहा है। तो आपको इस सपने के बाद सावधान और सुरक्शित रहें की जरूरत है।
Sapne mein maine pahle ganpati bappa jaise bachche ko deka iske baad khud pr or 3 logon par talwar se hamla hote dekha kripya hme bataye iska mtlb kya h
नमस्कार शोभा जी आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आप सपने में देखते है आप तीन लोगो पर तलवार से हमला कर रहे है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से बहुत बड़ी गलती होने वाली है।
Sir maine aj sapna dekha ki mere hi kuch khas dost log hn jo ki mere bhai par Jan lewa hamla karte hn woh Bach jata hai woh uske piche dobara bhi pade huye hn use Jan se Marne ke liye
नमस्कार श्री राम जी ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप किसी कानूनी सिकंजे में फसने वाले है तो ऑस सपने के बाद आपको सतर्क होने की जरूरत है।
Sir Maine sapne me dekha ki Mai bhid me apni beti ke sath khada hu aur ek aadmi jo kisi vishesh dress me hai o pahle banduk se hamla karta hai aur fir paththar fek Kar Marta hai.mai bhagta hu lekin patthar mujhe nahi lagta hai.par dar jarur lagta hai.
नमस्कार विशाल जी इस अपने के बाद आपके साथ कोई बड़ा छलावा होने वाला है। आपको उन दोस्तों से स्टारक रहेने की जरूरत है जो घनिष्ठ है।
Sapne mein kisi andruni Shakti be mere shoulder par jump Kiya or hakikat me mere shoulder dard kar rahe hain uska kya matlab hai please btaiye
Sapne me त्रिशूल से khud par hamala hote dekha kaisa hota hai?
Namshkar sir maine apne sapne mai dheka ki ek ganja ladka joki bohot gande kapde or fate hue kapde phena hua hai or maa kali ka jo talbar hoti hai joki agye se mudi hui hoti hai khadang shayd usey bo mujhe pr humla kar rha hai jisey mupr chot bhi lagegi hai or mere pas bhi bahi khadang hai or mai bhi usi se usko mar rhi hun matlb hum dono lad rhe hai or last mai maine usko maar diya hai iska kya matlb hai
नमस्कार महिमा जी आने वाले दिनों में आपको बड़ी अपोर्त्चुनीटी मिलने वाली है। अगर आप इससे चूक जाते है , आपके पास पछतावे के अलावा कुछ नहीं होगा।
Swpnn me ek sarani police wala kisi mahila police wali ke sath jabrdasti karta hai to mai usko bachane ke liy chaku se uspar hamla karta hu aur police wala jjahrela injection lagaya hai
हो सकता है की आपको ऐसा दृश्य परिवार में देखने को मिले, जिससे आपकी रूह कमा पाये। हो सके तो आप अपने गुस्से को नियंत्रन में रखने की कौशिश करें ।