सपने में किन्नर आशीर्वाद दे तो इसका क्या अर्थ है ?

सपने में किन्नर आशीर्वाद दे तो क्या होता है.-नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में, आज हम जानने वाले है की सपने में किन्नर आश्रिवाद दे तो क्या होता है (sapne me kinnar se ashirwad lena) । हमारे धर्म में किन्नरों के आश्रिवाद और किन्नरों के श्राप के बारे में बखूबी से बताया गया है। लोग किनारो के आश्रिवाद के लिए तरसते है। क्योकि पुराणिक कथों के अनुसार जब भगवान रामचन्द्र जी 14 वर्ष के लिए वनसास गए थे । उस समय सभी लोग रामचंदजी के लिए विलाप करने लगे। लेकिन उसी समय किन्नर भी थे ।

उनके दिलों में रामच्न्द्र जी के लिए विशेष भक्ति थी। जब राम चंद्र जी 14 वर्ष का वनवास काटकर वापिस आए तो जिन किनारों को छोड़ के गए थे वही किन्नर उनकी राह देख रहे थे। और सभी लोग अपने घर बार को देखने में व्यस्त थे। तभी भगवान ने उनकी अनूठी भक्ति देखकर किनारों को वरदान दिया । की आप मेरे हदय के करीब है। आप जिस किसी व्यक्ति को आश्रिवाद देंगे । उन लोगों पर साक्षात भगवान राम की कृपया होगी। जिससे उनेक परिवार में सुख शांती और वैभव होगा। तभी लोग किन्नरों के आश्रवद के लिए तरसते है।

इसके साथ ही लोग किनरों के श्राप से भी बचते है। जितना प्रभावी उनका आश्रिवाद होता है उतना ही घातक उनका श्राप होता है। दोस्तो वास्तविक जीवन में किन्नरों के  आश्रिवाद का बहुत ज्यादा महत्व होता है। दोस्तों बात करते है सपने की अगर सपने में आपको कोई किन्नर आश्रिवाद लेता हुआ हुआ दिखाइ देता है तो ये सपना हमारे लिए बहुत ही लाभदायक होता है।

सपने में किन्नर से आशीर्वाद लेना (Sapne Me Kinnar Se Ashirwad Lena)

दोस्तों आप सपने में आप एक किन्नर को देखते है। किन्नर को देखते ही आप उसकी तरफ बढ़ते है तो किन्नर आपको आश्रिवाद दे देता है। या सपने में एक किन्नर के पैर पड़ते है और किन्नर आपको आश्रिवाद देता है तो ये सपना हमारे लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है । तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको थोड़ी सी मेहनत करने पर बड़ी कामयाबी मिल सकती है। आपको अपनी मेहनत को लगातार जारी रखना है। हमे पता है की किन्नर यूं किसी को आश्रिवाद नहीं देते है। जब किन्नर का मन राजी होता है तभी किन्नर आश्रिवाद देते है।

सपने में किन्नर से आशीर्वाद लेना (Sapne Me Kinnar Se Ashirwad Lena)

इसके साथ इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका स्वस्थय अछा रहने वाला है। अगर आप बीमार चल रहे है उस दौरना आपको ये सपना आता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको जल्द ही बीमारी से मुक्ती मिल जाएगी।

अगर किन्नर आश्रिवाद देते समय आपको आशीस दे रहा है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी आयु लंबी होने वली है । आपको इस सपने से खुश होना चाहिए। क्योकि लंबी आयु किसको पसंद नहीं है ।

सपने में किन्नर के आश्रिवाद को ठुकराना

दोस्तों आप सपने में किन्नर का आश्रिवाद लेने से मना कर देते है तो ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है । ये सपना आपके घमंड और अहंकार को बताता है। की वर्तमान समय में आपको धन-दौलत का नशा है। इसलैये आप किसी भी व्यक्ति को महत्व नहीं दे रहे है। अगर आप सपने में अपने घमंड स्वरूप किन्नर के आश्रिवाद को ठुकरा देते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपसे वो लोग नाराज हो सकते है । जिनके बलबूते पर आप इतने सफल बने है। हो सकता है आपको घमंड स्वरूप अपने प्यार को छोडना पड़े।

सपने में किन्नर आश्रिवाद देना का क्या मतलब होता है? Sapne me kinnar se ashirwad milna

सपने में किन्नर का आश्रिवाद देना हमारे लिए शुभ संकेत माना जाता है। दोस्तों सपने में किन्नर का आश्रिवाद देना या किन्नर से आश्रिवाद लेना दोनों एक जैसे ही सपने मालूम होते है। दोस्तों अगर आप चलकर किन्नर के पैर छूटे है तो किन्नर आपको आश्रिवाद देता है तो ये सपना मनोकामना पूर्ण होने और बीमारी दूर होने का संकेत माना जाता है। अगर कोई किन्नर आपके घर आता है और आपको चलकर अपने आप ही आश्रिवाद देता है तो ये तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप जिस सपने को पूरा करने के लिए मेहनत कर रहे थे वो सपना अब पूरा होने वाला है। इसके साथ ही ये सपना अपनी मनोकामना पूर्ण होने का संकेत भी देता है।

class="wp-block-image size-large">

सपने में किन्नर का श्राप देना कैसा होता है। Sapne me kinnar ko baddua dete dekhan

दोस्तों जिस प्रकार किन्नरों की दुआ खाली नहीं जाती है उसी प्रकार किन्नरों की बददुआ भी खाली नहीं जाती है। सपने में आप देखते है की आपके घर कोई किन्नर आता है । आप उस किन्नर को नाराज कर देते है तो ये सपना हमारे लिए अशुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अपमान का सामना करना पड़ेगा। हो सकता है की आपके हाथो से कोई ऐसा काम हो जाए। जिसके कारण आपकी बनी-बनाई इज्जत मिट्टी में मिल जाये। तो दोस्तों इस सपने के बाद आपको इस बात का ध्यान रखना है की अपने हाथो से किसी ऐसे व्यक्ति का अपमान ना हो जाये । जिसे हम बेकार समझते है लेकिन उस व्यक्ति का हमारे जीवन में बहुत ज्यादा महत्व है।

सपने में किन्नर के पैर छूना  Sapne me kinnar ke pair panda

सपने में किन्नर का पैर छूना एक प्रकार का शुभ सपना माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका व्यवहार बहुत ज्यादा स्वार्थी बनने वाला है। आप अपना स्वार्थ पूरा करने के लिए किसी भी हद तक चले जाएगे। इसके अलावा ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की की आने वाले दिनों में आप किसी लालच में पड़कर ऐसे इंसान से दोस्ती करेंगे जो आपको आगे चलकर बहतू बड़ा नुकसान पहुंचाएगा।

अगर आश्रिवाद लेने के लिए आप किन्नर के पैर छूटे है और किन्नर आपको आश्रिवाद नहीं देता है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अशुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में अंजाने में आपके हाथों से ऐसी गलती होने वली है जिस पर आपको बहुत ज्यादा पछतावा होगा या हो सकता है की आने वाले समय में आपको भूतकाल की गलती का पछतावा हो।

दोस्तों आज हमने जाना की सपने में किन्नर से आश्रिवाद लेना या सपने में किन्नर का आश्रिवाद देना कैसा होता है। दोनों ही सपने हमारे लिए शुभ संकेत माने जाते है। दोस्तों अगर आपको अपने सपने का सही अर्थ नहीं मिला तो आप हमारी अनय पोस्ट को भी पढ़ सकते है।

ध्नयवाद दोस्तों।

किन्नर से संबन्धित 100 सपनों का अर्थ और मतलब

किन्नर से बात करते हुए देखना

सपने में किन्नर को घर आते देखना

सपने में किन्नर से आशीर्वाद लेते हुए दिखाई देना

किन्नर से आशीर्वाद लेते हुए सपने देखना (Kinnar Se Ashirwad Lete huye Sapna Dekhna)

0 thoughts on “सपने में किन्नर आशीर्वाद दे तो इसका क्या अर्थ है ?

  1. An impressive share, I just given this onto a colleague who was doing a bit of analysis on this. And he actually bought me breakfast because I discovered it for him.. smile. So let me reword that: Thnx for the deal with! But yeah Thnkx for spending the time to debate this, I really feel strongly about it and love reading extra on this topic. If attainable, as you develop into expertise, would you mind updating your weblog with extra details? It’s extremely helpful for me. Big thumb up for this weblog post!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top