सपने में कूड़ा कचरा देखना Sapne me kuda kachra dekhna
नमस्कार दोस्तो हमारे ब्लॉग sapnemein.com में आपका स्वागत है । आज हम जानने वाले की सपने में कूड़ा कचरा देखना कैसा होता है , सपने में कूड़ा देखना शुभ होता है या अशुभ । दोस्तों हमे किसी प्रकार के सपने आ सकते है । क्योकि सपनों पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं होता है सपनों की दुनिया ही कुछ ऐसी है । दोस्तों कचरा हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही घातक होता है । कचरे से हमे कई प्रकार की बीमारी हो सकती है । जिस प्रकार कूड़ा कचरा बुरा होता है उसी प्रकार कचरे का सपना भी हमारे लिए अशुभ संकेत देता है । दोस्तों हमे कचरे से संबन्धित कई प्रकार के सपने देखने को मिलते है जैसे सपने में कचरा देखना, सपने में कचरा करना, सपने में कचरा बिखेरते देखना, सपने में कचरे का ढेर देखना, सपने में कचरा साफ करना, सपने में कचरे पर सोना, साप में कचरे से बीमारीया फेलना देखना, सपने में बहुत सारा कूड़ा कचरा देखना, सपने में कचरे से भरा घर देखना आदि । तो चलिये दोस्तों एक-एक सपने को विस्तार से जानते है-
सपने में कचरा देखना शुभ या अशुभ संकेत Seeing garbage in dream meaning in Hindi
दोस्तों कचरा हमारे लिए शुभ नहीं होता है । अगर आपको सपने में कचरा दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप किसी बीमारी से पीड़ित होने वाले है इकसे अलावा ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी सोच नकारात्मक होने वाली है । इसके अलावा सपने में निकलते हुए देखना शुभ संकेत माना जाता है । दोस्तों इस प्रकार हमे बहुत प्रकार के सपने देखने को मिलते है । तो चलते दोस्तों एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है –
सपने में कूड़ा कचरा देखना Sapne me kuda kachra dekhna
Seeing garbage in dream meaning in Hindi- नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे की सपने में कचरा देखना कैसा होता है । क्या सपने में कचरा देखना अशुभ होता है तो चलिये दोस्तों जानते है । सपने में कचरा देखना स्व्पन विज्ञान के अनुसार शुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका स्वास्थय में बहूत बड़ी गिरावट आने वाली है । इसके अलावा ये सपना इस बात का संकेत भी देता है की आने वाले दिनों में आपकी विचारों में नकारतमकता आने वाली है । तो दोस्तों इस प्रकार सपने में कचरा देखना अशुभ संकेत देता है ।
सपने मेँ कूड़ा कचरा करना देखना Sapne me kachra karna dekhna in hindi
दोस्तों आप सपने मेँ खुद को कूड़ा कचरा करते हुए देखते है तो ये सपना ज्योतिष विज्ञान के अनुसार शुभ संकेत माना जाता अहिया ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों मेँ लोगों के मन मेँ आपके प्रति द्वेष भावना बढ्ने वाली है । जिसके चलते लोग आपसे नफरत करने लग जाएगे । जो लोग आपसे प्यार करते थे या आपको जो लोग चाहते थे वो आपसे दूर भागेंगे । इसके साथ ये सपना बताता है की आने वाले दिनों मेँ लोग आपकी इज्जत करना कम कर देने , जिससे अलगातार आपकी इमेज खराब होती चली जाएगी ।
सपने में बहुत सारा कूड़ा कचरा देखना Bahut sara kuda kachra dekhna matlab kya hai
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लोग सपने में डॉट कॉम में दोस्तों सायद ही कोई इंसान होगा जिसे गंदगी या कूड़ा पसंद हो । मेरे हिसाब से कूड़ा करकट किसी को पसंद नहीं होता है । सभी को साफ-सुथरा माहोल चाहिए । चाहे को खुद कितना ही बदसूरत ही क्यों ना हो । दोस्तों हमे कूड़ा करकट पसंद नहीं होता है फिर भी हमे सपने में कचरा दिखाई दे ही देता है ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना आपके विचारों की नकारतमकता को बताता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके विचार नकारात्मक होने वाले है । आप हर चीज को नकारात्मक नजरिए से देखना शुरू कर दोगे । आप चाहकर भी किसी चीज के बारे में सकारात्मक नहीं सोच पाओगे ।
इसी के चलते आने वाले दिनों में आप अपने घर वालों और दोस्तों से अपना व्यवहार खराब कर लोगे और इससे आपके अपने लोग ही नफरत करने लग जाएँगे । तो दोस्तों इस प्रकार के सपने आने पर आप खुद को एक बार देखें और परखें । आप दूसरों में कमी निकालने की जगह खुद के बारे में कुछ समय तक सोचकर देखे की मेरे में क्या कमी है । अगर आपको कुच्छ कमी नजर आए तो आप शीघ्र ही उस कमी को दूर कर लें । ताकि आप अपने प्यारे दोस्तों और परिवरजनों को खोने से बच सके ।
सपने में कचरे पर चलना Sapne me kachre par chalna
आप सपने में खुद को कचरे पर चलते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप किसी की निंदा का शिकार होने वाले है । अगर आप कचरे के ऊंचे ढेर पर खुद को कुछ तलसते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी बदनामी होने वाली है । इसके साथ ही ये आत्मविसवास की कमी असुरक्षा की कमी को दर्शाता है । तो दोस्तों इस प्रकार ये सपना आपके लिए पूर्ण रूप से अशुभ संकेत देता है ।
सपने में कूदे कचरे से भरा घर देखना Sapne mein ghar ko kude kachre se bhara dekhna
शास्त्रों के अनुसार ऐसा माना जाता है की जिस घर में कूड़ा करकट का ढेर होता है या जिस घर में गदगी बिखरी पड़ी होती है उस घर में लक्ष्मी का ठहराव नहीं होता है । कूड़ा करकट दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है ऐसा माना जाता है की जिस घर में कचरा पड़ा होता है उस घर में लक्ष्मी यानी धन दौलत तो आती है लेकिन ठहरती नहीं है जिस प्रकार कूड़ा कचरा हमारे लिए अशुभ होता है उसी प्रकार सपने में आप अपने घर में ढेर सारा कूड़ा देखते है या आप आने घर को कचरे से भरा हुआ देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ माना जाता है ।
ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप भले ही वर्तमान समय में जी रहे है लेकिन आपके ख्याल बिलकुल ही पुराने है । आपने समय के साथ अपना बाहरी ढांचा बदला है या आपने खूब तरक्की की है लेकिन आप अपने विचारों को नहीं बदल सके । आज भी आप उनही पुराने विचारों के साथ जी रहे है जिन विचारों के साथ आप बचपन में जिया करते थे । तो दोस्तों ये सपना आपके लिए सलाह का काम भी करता है ये सपना बताता है की अगर आपको वर्तमान समय में वास्तविक खुशी चाहिये तो आपको अपने विचारों को बदलना होगा । आपको जमाने के साथ बदलना होगा है । अगर नहीं बदले तो आप जीवन की वास्तविक खुशी से वंचित रह जाएँगे । तो दोस्तों इस सपने के बाद आप एक बार खुद का परीक्षण करें ।
सपने में कचरे की गाड़ी देखना Sapne me kachre ki gadi dekhna
आप सपने में देखते है की आपके घर के आगे कचरे की गाड़ी लगी है और लगातार हॉर्न बजाकर कचरे डालने के लिए आपको कह रही है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में ऐसा परिवर्तन होने वाला है जैसे आप नहीं चाहते है । यानी आपकी इच्छा के विरुद्ध काम होने वाला है । आप जिस चीज को छोड़ने की कौशिश कर रहे वही चीज बार-बार आपने सामने आएगी । आप चाहकर भी उस चीज से पीछा नहीं छूड़ा नहीं पाओगे । अगर आप सपने में खुद को कचरे की गाड़ी चलाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी मन की भावना अधूरी रहने वाली है । आप चाहकर भी अपनी भावना किसी को नहीं बता पाओगे । क्योकि आपके अंदर आत्मविसवास की कमी लगातार बढ़ती जाएगी ।
सपने मेँ चारों और कूड़ा कचरा देखना Garbage everywhere in dream meaning
दोस्तों कूड़ा कचरा हमे लिए सुभ नहीं होता होता है ,अगर आपको सुबह-सुबह कोई सफाई वाला दिखाइ देता है तो ये आपके लिए शुभ शगुन माना जाता है । बात करते है सपने की तो दोस्तो आप सपने मेँ देखते है की आपके घर के चारों और कूड़ा करकट बिखरा पड़ा है । जहां देखो वहाँ पर कचरे के बड़े-बड़े ढेर लगे दिखाई देते है तो स्व्पन शास्त्र के अनुसार ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है । ये सपना स्वास्थय खराब होने का संकेत देता है । वैसे ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का भी कम करता है । ये सपना बताता है की आप वर्तमान समय मेँ अपने स्वास्थ्य को लेकर लापरवाह हो । हो सके तो आप जल्द ही अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें नहीं तो आपको बीमारियों से कोई नहीं बचा पाएगा ।
सपने में कचरा रिसाइकल करना Dream about garbage recycling
आप सपने में खुद को कचरे को recycling करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके अंदर आत्मविसवास की बढ़ोतरी होने वाली है । या हम कह सकते है की आने वाले दिनों में आपके अंदर सकारात्मक बदलावा आने वाले जिसके तहत आपको बहुत बड़ा आर्थिक प्रभाव लाभ भी मिलेगा ।
सपने में कूड़ा कचरा साफ करना Sapne me kuda kachra saaf karna
जिस प्रकार कूड़ा कचरा साफ करना शुभ होता है उसी प्रकार अगर आप सपने में खुद को सपने में कूड़ा कचरा साफ करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने आले दिनों में आपकी जीवन से सभी प्रकार की परेशानी अपने आप ही खतम हो जाएगी । अगर आपका वर्तमान अच्छा चल रहा होता है उस दौरान आपको इसी प्रकार का सपना आता है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपका स्वास्थ्य एकदम बढ़िया रहेगा । आपको किसी प्रकार की कोई बीमारी नहीं होता है । सपने में सफाई करते देखना कई अर्थों में धन के आगमन का संकेत भी देता है की आपको आने वाले समय में वो धन मिलने वाला है जिसके बारे में आपने कल्पना मात्र की थी ।
अगर आप सपने में अपने घर के आगे किसी और को कूड़ा करचरा साफ करते हुए देखते है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके हाथ से कोई ऐसा कार्य हो सकता है जिस पर आपको थोड़ी शर्मिंदगी मौसूस होगी । अगर आप को सपने में कचरा साफ करने वाले के दर्शन हो जाते है तो ये सपना भी आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन होने वाले है जिससे आपके मन की सारी कड़वाहट दूर हो जाएगी और आप उच्च जीवन जीने लगेंगे ।
इन सपनों को भी जानें…..
- सपने में पपीता देखना
- नाव देखने का क्या अर्थ है
- सपने में आलू देखना
- खुद को पुताई करते देखना
- मंगलसूत्र क्या संकेत देता है
- सपने में हथकड़ी देखना
- मेले का सपना क्या संकेत देया है ।
- रावण का सपना क्या संकेत देता है ।
- सपने में कंकाल देखना
- सूरज देखना क्या संकेत देता है
सपने में कचरे का थेला देखना Sapne me garbage bag dekhna
दोस्तों आपको सपने में कचरे डालने वाले थेले दिखाइ देता है आपको काला नीला या पीला बैग दिखाई देता है तो ये सपना आपके आपके लिए अशुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके मान-सम्मान में बहुत बड़ी गिरावट देखने को मिलने वाली है । इसके अलावा ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको मानसिक चिंता सताने वाली है । इस प्रकार आने वाले दिनों में आपकी मानसिक क्षमता भी कमजोर होने वाली है ।
कचरे से बीमारी फैलते देखना Sapne me kude kachre se bimari felna
एक विजिटर का सपना – नमस्कार श्री मान जी मेरा नाम रागिनी झा है में झारखंड से के एक छोटे से गाँव में रहती हूँ । में एक निजी स्कूल में एक टीचर की जॉब करती हूँ । कल हमारे स्कूल में सफाई जागरूक अभियान चल रहा था । हमने सफाई अभियान के तहत बच्चों से हमारे स्कूल और स्कूल के आगे वाली गली की भी सफाई बच्चों से कारवाई । इसके बाद एक छोटी से प्रतियोगीता रखी । जिसमे हमने बच्चों से सफाई के प्रति जागरूकता के बारे में जाना । दोस्तों स्कूल टाइम खत्म होने के बाद में अपने घर आ गई । तभी रात के लगभग दो बजे मेरे को एक सपना आता है ।
मेँ सपने मेँ देखती हुईं की हमारे घर के चारों और कचरे के ढेर लगे हुए है । कचरे के ढेर से गंदी बदबू आ है । जब भी थोड़ी हवा चलती कचरा उड़कर हमारे घरों मेँ आने लग जाता है । इसी प्रकार कचरे की गंदी से हर घर मेँ लोग लगातार बीमार होते जा रहे है , हर घर मेँ लगभग 80% लोग बीमार हो रहे है । बीमारियों को लेकर लोगों का बहुत बुरा हाल है । फिर अचानक से मेरे पूरे शरीर पर लाल-लाल दाने होने लग जाते है और मेरे को तेज खुजली चलने लग जाती है । तभी मेँ पानी से भरे तालाब मेँ कूद जाती हूँ । तालाब मेँ कूदते ही मेरे आँखें खुल जाती है । तो सर मेरे को इस सपने मेँ कचरे से फैली बीमारियों का सपना क्यों आया और क्या मेरे लिए इस सपने का कोई मतलब है । या फिर मेरे को कल वाली घटना से ये सपना आता है । कृपा करके मेरा मार्गदर्शन कीजिये ।
Ans-नमस्कार रागिनी जी हमारे ब्लॉग सपने मेँ डॉट कॉम मेँ आपका स्वागत है । सपने मेँ आपको कचरे से होने वाली बीमारी दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए कोई विशेष अर्थ नहीं रखता है क्योकि आप कल इसी काम मेँ लगे थी । जिसके कारण आपके दिमाग मेँ कचरे वाली बात घूम रही थी । और आप सफाई को लेकर बहुत ही ज्यादा चिंतित थे इसलिए आपको इस प्रकार का सपना आया । रागिनी जी आपको बतादूँ की अगर आपको किसी प्रकार का सपना आता है और आप उस सपने से पहले उसी प्रकार की घंटना देखते है या घटना मेँ सामील होते है जिसके आप किसी भूत की फिल्म देख रहे होते है और आपको भूत से संबन्धित सपना आता है तो ये सपना आपेक लिए कोई विशेष अर्थ नहीं रखता है ।
अगर आपको इस प्रकार का सपना आता है जिस प्रकार की घटना से आप कोसों दूर है तो ये सपना आपके लिए एक विशेष अर्थ रखता है । रागिनी जी अगर आपने पहले दिन सफाई नई की होती और उस दौरान आपको इस प्रकार का सपना दिखिया देता है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता की आने वाले दिनों मेँ आपकी रोगप्रतिरोधक क्षमता कम हो जाएगी और आने वाले दिनों मेँ आपको कई प्रकार की बीमारी अपने चपेट मेँ ले लेगी । इस सपने के दौरना आपको अपनी सेहत का ख्याल पहले की तुलना मेँ ज्यादा रखना होगा ।
सपने में कचरा उठाना देखना Sapne me kachra uthana
दोस्तों आप सपने में खुद को कचरा सीकचर चुनते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है कि आप या तो खुद की या दूसरों की गलतियों के लिए सफाई देने वाले है कने का अर्थ है की आपके हाथों से गलती तो जरूर होने वाली है। हालाँकि, यह अस्थायी समाधानों की ओर भी इशारा करता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में परेशानी आएगी लेकिन आप इस परेशानियों का कुछ दिनों के लिय समाधान कर लेंगे लेकिन आप पूर्ण समाधान करने में सक्षम नहीं हो पाओगे ।
सपने मेँ कचरा फेंकना देखना Sapne me kuda kachra fekna
आप सपने मेँ खुद को घर से कचरा निकालते हुए देखते है या सपने मेँ अपने घर से बाहर कचरा फेकते हुए देखते है तो ये सपना आपेक लिए शुभ संकेत माना जाता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों मेँ आपको मानसिक परेशानियों और तनाव से मुक्ती मिलने वाली है । इसलिए आपको इस प्रकार के सपने से खुश होना चाहिए ।
आप सपने मेँ देखते है की जैसे ही आप घर से कचरा बाहर फेकते है तो वो कचरा किसी अंजान व्यक्ति के सिर पर गिरता है तो दोस्तों ये सपना देखने मेँ ऐसा लगता है की जैसे कोई अशुभ कार्य होने वाला है । लेकिन ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों मेँ आपके साथ कुछ ऐसी घटना घटित होने वाली है जिससे आप प्रसिद्ध हो जाओगे ।
सपने मेँ कचरे पर लोटना Sapne me kachre par sona
दोस्तो आप सपने मेँ खुद को कचरे के ढेर पर लेटते हुए देखते है तो ज्योतिष विज्ञान के अनुसार ये सपना आओजे लिए अशुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों मेँ आप बीमार पड़ने वाले है । और बीमारी के इलाज के लिय आपको अस्पताल के कई चक्कर भी काटने पड़ सकते है । तो दोस्तों ये सपना आपके लिए सलाह का काम करता है ये सलाह देता है की आप अपनी सेहत का ख्याल रखें ।
अगर आप किसी अंजान इंसान को कचरे के ढेर पर सोये हुए देखते है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों मेँ आपके साथ कोई ऐसा मजाख करने वाला है । तो इस सपने एक बाद आपको कोई इंसान एस-वैसी बात कहे तो आप एक बार उस बाद की जांच अवशय कर लेवे, नहीं तो आप जग-हँसाई के पात्र बन जाएँगे ।
मेरे विचार- ज्ञान से बेहतर है कर्म
दोस्तों हम कचरे से बहुत नफरत करते है । लेकिन बतादूँ दोस्तों कचरा फैलाने वाले ही हम होते है । कचरा कोई पशु-पक्षी नहीं करते है कचरा तो केवल इंसान ही फैलाते है । हम जब किसी इंसान को कचरा फैलाते हुए देखते है तो उस इनसान से हम नफरत करने लग जाते है की कैसा घटिया इंसान है जो सार्वजनिक स्थान पर कचरा फेला रहा है । हम उस नफरत को अपने अंदर ही रखते है । आप उस नफरत को बाहर निकालकर उसी के सामने उस कचरे को डब्बे मेँ डाले । आपका रवैया देखकर उसे शर्मिंदगी होगी और वह इंसान अगली बार कचरा इधर-उधर नहीं फेंकेगा । कहने का अर्थ है की आप बुराई से नफरत ना करें , दूसरों की कामिया गिनने के स्थान पर उस कमी को दूर करने के लिए काम करें ।
जब आपके सामने कोई कचरा रोड पर फेक रहा है तो आप उसे ज्ञान देने की जगह उस कचरे को कचरे बॉक्स मेँ डाल दे , ये कार्य ज्ञान देने से ज्यादा प्रभावी होगा । जो भी लोग आपके तैरके को देख रहे है वो कभी लोग कभी भी रोड पर कचरा नहीं फेंकेंगे , अगर कोई फेंके वाला मेलेगा तो उसके साथ वही करनेगे जैसा आपने किया था । इस प्रकार लगातार जागरूकता फैलती जाएगी । कहने का अर्थ है की दूसरों की कमियों को उजगागर करने की वजय उसे दूर करने का प्रयाश करें । तो दोस्तों इससे स्पष्ट होता है की ज्ञान से बेहतर कर्म है । इस दुनिया मेँ लोगो के पास ज्ञान की कमी नहीं है । कमी ज्ञान को लागू करने की है ।
नमस्कार दोस्तों आज हमने सपने में कचरा देखने के बारे में जाना। हमने देखा की सपने में कचरा करना या कचरा फेकना अशुभ संकेत देता है । इसके अलावा सपने में कचरा साफ करना हमारे लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपकी लंबे समय से चल रही बीमारी जल्द ही ठीक होने वाली है । सपने में कचरा देखना सपना आपको कैसा लगा , क्या आपको इस आर्टिकल में अपना सपना मिला। अगर आपको अपना सपना मिला है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में धन्यवाद लिखें । अगर आपको कचरे से संबन्धित सपने में आपको अपना सपना नही मिला है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अपना सपना टाइप करके भेजें । ताकी हम आपको आपके सपने का अर्थ बता सकें। अगर आप चाहते है की मेरा कमेंट बॉक्स में show नहीं होना चाहिए तो आप हमे लिखकर भेजें की मेरा कोममेंट show नहीं होना चाहिए । दोस्तों हमारे ब्लॉग को विजिट करने के लिए आपका धन्यवाद । अगर आपको ब्लॉग पढ़ने में कीसी प्रकार की कोई प्रेषाणी आ रही है । आप हमे अपने सुझाव कमेंट बॉक्स में लिखकर भेज सकते है ।
धन्यवाद दोस्तों ।
Mere spne m m kchra chun chun ke utha rhi thi apni chacheri bahan k sath iska kya mtlb huwa kchra uthane ka to mil gya pr chacheri bahan jiske sath mera bachpan bita h us bahan k sath kchre m s recycle ho jane wala ya kam aane wala kchra chunte huwe dekha