X

सपने में लैंडस्लाइड देखना (भूस्खलन) Sapne me landslide dekhna

सपने में लैंडस्लाइड देखना, सपने में भूस्खलन देखना, Sapne me landslide dekhna kaisa hota hai, Dream about landslide -नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लोग Sapnemein.com में । आज हम जानने वाले है की सपने में लैंडस्लाइड देखना कैसा होता है । या सपने में भूस्खलन देखना कैसा होता है। इस प्रकार जमीन खिसक जाने से संबन्धित कई सपनों के बारे में जानेंगे ये ज़्यादातर बरिस आर पथरीले इलाकों में देखने को मिलता है ये मुख्य  रूप से वहाँ के तापमान और पर्वतीय जमीन की हलचलों पर आधारित होता है। जब बारिश अधिक होती है तो पर्वतों पर मलबा ढालो के सहारे गुरुत्वाकर्षण बल के कारण नीचे खिसकने लगता है और ये मलबा इंसाने के मकानों सड़क को अपनी चपेट में ले लेता है। जिससे कई लोगो की मौत भी हो जाती है । जिसमें सेंकड़ों लोग लापता हो जाते है। लैंडस्लाइड भारत देवह के दक्षिण हिस्से में अधिकतम देखने को मिलता है ।

लैंडस्लाइड जानलेवा घटना है। अगर आपको सपने में इस प्रकार की घटना दिखाई देती है तो आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना चाहिए । हम इस आर्टिकल में लैंडस्लाइड से संबन्धित कई सपनो के बारे में विस्तार से जानेंगे जैसे- सपने में भूस्खलन देखना, सपने में लैंड स्लाइड से मृत्यु होना, सपने में लैंडस्लाइड से बचना, सपने में लैंडस्लाइड से चोट लगना, सपने में खुद को लैंडस्लाइड में फंसे देखना, सपने में लैंडस्लाइड से बांध टूटना आदि। तो चलिये दोस्तों भूस्खलन से संबन्धित एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है।

सपने में लैंडस्लाइड देखना Seeing landslide in dream meaning in Hindi

दोस्तों हमे पता है की लैंडस्लाइड एक भयानक दुर्घटना है जो प्रकर्ती के साथ छेड़-छाड़ का परिणाम होता है। लैंडस्लाइड से जान-माल की हानी होती है। लैंडस्लाइड से लाखों लोगों का घर उजड़ जाता है । इसलिए हम लैंड स्लाइड को हम अशुभ मानते है। अगर हमे सपने में लैंड स्लाइड का दृश्य दिखाई देता है तो ये सपना हमारे अंदर डर का संचार पैदा करते है। लेकिन दोस्तों स्व्पन शास्त्र के अनुसार ये सपना हमारे लिए एक चेतावनी का काम करता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप पर मानसिक तनाव बढ्ने वाला है। जिसके चलते हुए आपको अपने मानसिक संतुलन को बनाए रखना जरूरी है। जिसके चलते आपको मजबूती से काम लेना है। वैसे ये सपना देखने में शारीरिक चोट पहुँचने जैसा प्रतीत होता है। लेकिन वास्तविकता में ये सपना मानसिक चोट का संकेत देता है।

सपने में लैंडस्लाइड होते देखना Sapne me landslide hote dekhna

आप सपने में खुद को एक जगह पर खड़े देखते है । अचानक से आपकी आंखो के सामने जमीन खिसक जाती है। आप सपने में खुद को भूस्खलन के गवाह के रूप में देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता है। ये सपना धोखा मिलने का संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपका कोई नजदीकी आपको धोका देने वाला है। तो इस सपने के बाद आपको सतर्क और सचेत होने की जरूरत है। अगर आप समय रहते हुए अपनो से सावधान नहीं होते है तो आने वाले दिनों में आपको इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकनी पड़ सकती है।

सपने में लैंडस्लाइड से चोट लगना Sapne me landslide se chot lagna

अगर आपको सपने में लैंडस्लाइड से चोट लगती हुए दिखाई देती है आप बुरी तरह से जाखमी हो जाते है। तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता है। यह सपना हमे इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी सेहत खराब हो सकती है। इस सपने के बात आपको अपनी सेहत का पहले से ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत है। अगर आप घर के बाहर का खाना हाटे है तो आने वाले दिनों में आपका बाहर का खाना खाना बंद करना पड़ेगा।  और आपको फास्ट फूड से बचकर रहना पड़ेगा नहीं तो आने वाले दिनों में आपको कोई बीमार होने से कोई नहीं बचा पाएगा ।

सपने में भूस्खलन के मलबे से बाहर निकलते देखना Sapne me malbe se bahar nikalna

आप सपने में देखते है की भूसख्ल्ने के दौरान आप मलबे के नीचे दब जाते है । लेकिन आपको कुछ नहीं होता है। आप मबसे से बिना किसी की सहायता से बाहर निकल जाते है तो ये तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपके जीवन मैं ऐसा बदलाव होगा जिसके चलते हुए आप बड़े से बड़े बदलाव को आसानी से सह पाएंगे तो आपको इस सपने से खुश हो जाना चाहिए। इस सपने के बाद आपके अंदर कई बीमारी या कठीण परिस्थिति आएगी । आप कठीण से कठीण परिस्थिति से आसानी से बाहर निकल पाएंगे।  आपको कठीण समय भी कठीण नहीं लगेगा।

class="wp-block-heading">सपने में भूस्खलन से मौत होता Sapne me landslide se death hona

आप सपने में देखते है की आप पहाड़ी इलाको में यात्रा कर रहे है तभी अचानक से मौसम खराब हो जाता है। और घंटों तक बारिश होती है जिससे आस-पास के पहाड़ का मलबा नीचे खिसकने लगता है। और बड़ी चटान आकार एक घर पर गिरती है जिससे कई लोगों की मौत आपकी आँखों के सामने हो जाती है तो ये सपना आपके लिए इस बात का सनकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको कोई खुश खबरी मिलने वाली है। इसके अलावा अगर आप सपने में भूस्ख्ल्न से खुद की मौत देखते है तो ये सपना आपके लिए बिलकुल विपरीत अर्थ देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी आयु बढ्ने वाली है। आप पर जो संकट आने वाले थे । वो संकट कुछ ही दिनों में खतम हो जाएगी। आने वाले दिनों में आप खुशियाँ भरा जीवन जीने वाले है। आपको इस सपने से घबराना नहीं है। आपको तो इस सपने से सीख लेनी चाहिए।

सपने में भूस्खलन में फंस जाना Sapne me landslide me fasna

आप सपने में देखते है की आप किसी यात्रा पर जा रहे होते है तभी अचाहन से पहाड़ खिसकने लगते है जिससे आगे की रोड़ टूट जाती है । जिससे रास्ता पूर्ण रूप से बाधित हो जाता है । असी प्रकार पीछे की रोड भी टूट जाती है। जिससे हमारी गाड़ी बीच में ही फस जाती है तो ये सपना बताता है की जल्द ही आप किसी मूषिबत में फसने वाले है। जब भी आप किसी प्रकार का शुभ कार्य शुरू करो । तो इससे पहले आपको सोच-समझ कर् करना होगा। क्योकि आपकी एक गलती आपको बड़ी मूषिबत में दाल सकती है। इस प्रकार सपने में खुद को भू सखलन में फंसा हुआ देखना अशुभ संकेत माना जाता है।

सपने में जमीन धसना क्या संकेत देता है Sapne me jamin ka dhasna kaisa hota hai

अखिलेश जी यादव उतरप्रदेश से लिखते है । नमस्कार सर मेरा नाम अखिलेश यादव है । में वर्तमान समये में एक सरकारी ऑफिस में लेखांकन का काम करता हूँ। हमारा साहब बहुत बड़ा खदूस व्यक्ति है। वो हमे बात-बात पर डांटता रहता है। उसने आज तक हमे कभी मोटीवेट नहीं किया । वो हमेशा हमे नीचा दिखने की कौशिश करता है। कल मेरे से दो प्रविष्टियाँ गलत हो गई थी। इसलिए उन्होने मेरे को पूरे स्टाफ के सामने बेइज्जत किया था। इस कारण में में उन इंटरी को सही करने में लगा था। काम करते करते म्रेरे को रात के नो बज चुके थे। जब में घर पर पहुंचा तो रात के दस बज रहे थे। में खाना खाया और बिस्तर पर लेग गया । में उस घंटना को बार-बार याद कर रहा था। लेकिन में उस घटना से उभर नहीं पा रहा था। इस प्रकार रात के 2 बज चुके थे । मेरे को नींद नहीं आ रही थी। फिर मेरे को याद नहीं की कब मेरे आँख लग गई। तभी नींद में मेरे को एक सपना आता है। जिसमे में देखता हूँ की अपने गाव वाले खेत की मेड पर खड़ा हूँ। तभी अचानक से मेरे खेत की जमीन धसने लगती है। में दूर खड़ा अपने खेत को धसते हुए देखता हूँ। में ज़ोर-ज़ोर से चीला रहा हूँ। क्योकि ये धसकन धीरे-धीरे मेरे तरफ बढ़ रही होती है। तो तभी मेरा पैर फिसल जाता है इनते में में ज़ोर से चिल्लाता हूँ और मेरे आँख खुल जाती है। तो सर मेरे को इस प्रकार का सपना क्यों आया है।, इस सपने का क्या अर्थ हो सकता है। क्या में किसी प्राकर्तिक आपदा का शिकार होने वाला हूँ।  

Ans-  नमस्कार अखिलेश जी यादव , आपका नाम सुनते ही मेरे को राजनेता अखिलेश यादव की याद आ जाती है। आप सपने में एक जमीन को धसकते हुए देखते है तो ये सपना आपेक लिए देखने में बहुत डरावना है । लेकिन ये सपना किसी प्राकर्तिक आपदा आने का संकेत नहीं देता है। यये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप किसी अप्रत्यासित घोटाले में सामील होने वाले है। या  हम कह सकते है की आपके हाथों से गलती के कोई बुरा काम होने वाला है। तो आपको इस काम से सचेत और सतर्क होने की जरूरत है। ये सपना आपको सरचेत करने का काम करता है। सपने में लैंडस्लाइड देखना

अनेक लोगो की लैंडस्लाइड से मृत्यु होना Sapne me bahut se logo ki maut dekhna

आप सपने में एक लैंड स्लाइड की घटना देखते है जिससे अंदर बहुत सारे लोगो की मौत हो जाती है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है। ये सपना बताता है की जल्द ही आपके परिवार मै एसी स्थिति बनने वाली है जिसके चलते हुए आपके रिसतेदारों की तबीयत खराब हो जाएगी । ऐसे में आपको अपने आस-पास के रिसतेदारों की अच्छी तरह से देखभाल करें। आप किसी साधारण बीमारी को हल्के में ना लें।

इन सपनों को भी जानें ….

सपने में पहाड़ देखना

बिजली का सपना क्या स्नाकेट देता है

सपने में नदी देखना

बादल देखना

बाढ़ देखना कैसा होता है

सपने में समुद्र देखना

सपने में बारिश देखना कैसा होता है?

नींद में आग लगना

सपने में हनुमान जी की मूर्ती देखना

सपने में लैंडस्लाइड करना Sapne me janbujhkar bhusakhlan karna

आप सपने में खुद को एक घाटी में पत्थर तोड़ते हुए देखते है। आप देखते है की आप एक पत्थर तोड़ने वाले मजदूर है। आप पहाड़ के अंदर दृल्लिंग के द्वारा छेद करते है और इन छेड़ों को बारूद से भरकर बूम ब्लास्ट करते है । जिससे जबर्दस्त भू सखलन होता है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अशुभ संकेत देता है। यह सपना हमे इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से गलत निर्णय होने वाले है । जिसके कारण आपके हाथों से बहुत बड़ा नुकसान होगा। ऐसे में आपको किसी प्रकार का निराय जल्दबाज़ी में नहीं लेना चाहिए। अगर आप कोई बड़ा फैसला लेने वाले है तो इस सपने के बाद आपको एक बार सोचने की जरूरत है।

सपने में लैंडस्लाइड से नुकसान होना Sapne me landslide se nuksan hona

हम सभी इस बात से वाकिफ है की रिहायसी इलाको में जब भी लैंड स्लाइड होती है तो वहाँ पर जान-माल की हानी होती है। ऐसा तो हो ही नही कसता की लैंड स्लाइड से लोगो को सिफर माल का हानी हो । जान की भी हानी होती है। सपने में आप देखते है की अचानक से भूस्खलन हो जाता है जिससे कई मकान तहस-महस हो जाते है। लेकिन किसी की भी जान नहीं जाती है तो ये सपना आपके लिए अशुभ सपना माना जाता है। ये सपना आर्थिक नुकसान को इंगित करता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको व्यापार में बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान होने वाला है। अगर आप किसी प्रकार की सरकारी या गैरसरकारी नौकरी करते है तो इस सपने के बाद आपकी नौकरी खतरे में पड़ सकती है। क्योकि आपके हाथों से कोई ऐसा गलत काम हो जाएगा । तो इस सपने के बाद किसी भी गलत काम से बचे । आप किसी गलत काम को छोटा ना समझें।

सपने में जमीन अंदर धसना Sapne me zameen me movement hona

ज्योतिष के अनुसार सपने में आपको जमीन धसती हुई दिखाइ देती है तो ये सपना आपेक लिए अशुभ माना जाता है । यह सपना हमे संकेत देता है की आने व्ले दिनों में आपकी मानसिक स्थिति कमज़ोर होने वाली है। इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका अपने परिवार वालों के साथ-छोटी-चोटी बातों पर झगड़ा होने वाला है।

सपने में भूस्खलन के दौरान आपको कोई बचा रहा है Sapne me bhusakhlan ke dauran bachana

यदि आप सपने में देखते हाइकी भूसखलन के दौरान कोई आपको बचा रहा है। तो दोस्तों ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके जीवन में कोई ऐसा इंसान आने वाला है जो आपको मूषिबतों से बचाएगा ।

सपने में भूस्खलन से मकान गिरना Sapne me bhusakhlan se makan girna

नमस्कार दोस्तों आप सपने में देखते है की आपका घर पहाड़ी इलाकों में है आप अपने घर से दूर खड़े होते है । तभी अचानक से भूसखलन हो जाता है और आपका पूरा घर भूसखलन से तहस-महस हो जाता है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अपने करियर से संबन्धित परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यही सपना आप बुधवार या गुरुवार को देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है तो आपको उस परेशानी से बाहर निकलता है । तो इसका मतलब है की आपके उपकर्म विफलता और पाटन में समाप्त हो सके ।

नमस्कार दोस्तों आज हमने जाना की सपने में लैंडस्लाइड देखना कैसा होता है , या सपने में भूस्खलन देखने का क्या अर्थ होता है। हमने देखा की भूसखलन देखना साधारण अर्थ में मानसिक तनाव बढ्ने का संकेत देता है। दोस्तों आज की हमारी पोस्ट सपने में लैंडस्लाइडदेखना आपको कैसी लगी । अगर हमारी पोस्ट आपको अछी लगी तो इस पोस्ट की लिंक अपने दोस्तों के साथ शेर करें । ताकी आपके दोस्त भी अपने सपने का अर्थ जान सकें। दोस्तों क्या आपको इस पोस्ट में सपने में लैंडस्लाइड से संबन्धित अपना सपना मिला। अगर आपको लैंडस्लाइड से संबन्धित सपना नहीं मिला तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अपना सपना टाइप करके भेजें । ताकी हम आपके सपने का अर्थ जल्द से जल्द आपको बता सकें।

धन्यवाद दोस्तों ।