X

सपने में लंगर देखना ,खाना Dream about Langar in Hindi

नमस्कार दोस्तों sapnemein.com में आपका स्वागत है । मित्रों आज हम सपने में लंगर से संबन्धित आने वाले सपनों के बारे में बात करेंगे की सपने में लंगर देखना या खना किस बात का संकेत देता है। ये सपना आपके लिए शुभ है या अशुभ संकेत या फिर इस सपने का आपके जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है या सकारात्मक प्रभाव पड़ता है । ये सपने आपके जीवन को किस प्रकार प्रभावित करता है । सपने में लंगर देखना,सपने में लंगर खाना ।

लंगर का नाम लेते है हमारे दिमाग में गुरुद्वारा आता है । क्योकि लंगर गुरुद्वारे के आगे लगाया जाता है । जिस प्रकार हिन्दू धर्म के अंदर मंदिर के आगे भंडारा होता है उसी प्रकार गुरुद्वारे के आगे लगभग लंगर देखने को मिल जाते है । जिसमे जिसमे गरीबों और भूखे लोगों को भोजन खिलाया जाता है । हमे लगभग हर गुरुद्वारे के आगे लंगर देखने को मिल जाता है । जहां पर किसी भी धर्म का भूका इंसान खाना खा सकता है । लंगर सिख धर्म के अमीर लोगों द्वारा लगाया जाता है जिसमे किसी से कोई भेद-भाव नहीं किया जाता है ।

जो इंसान अमीर ना हो वो लंगर में रहकर सेवा करके पुण्य कमा सकता है । लंगर लगाना से समाज सेवा और धार्मिक कार्य है । जिस किसी को लंगर में कार्य या लंगर की सेवा करने का मौका मिलता है वो अपने आप को बड़ा ही खुश-नसीब मानता है । उसके ऊपर हमेसा ऊपर वाली की कृपया पानी रहती है । जो लोग लंगर में सेवा करना चाहते है , उनको मौका नहीं मिला हो या लंगर में कार्य करने वाले इंसान को लगर का सपना आ सकता है ।

सपने में लंगर देखना Sapne mein Langar dekhna

आप सपने में बहुत बड़ा लंगर लगा हुआ देखते है जिसमे आप देखते है की बहुत से लोग जमीन पर बिछाई हुई दरियों पर बैठकर एक साथ हजारों लोग खाना खा रहे है। खाना खाने के बाद ज़ोर-ज़ोर से वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतह। गुरु गोविंद सिंह तेग बहादुर सिंह के पुत्र थे उन्होने पंजाब के आनंदपुर के पास केवसगढ़ में खालसा पंथ की स्थापना की थी । उन्होने वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतह वाणी दी। इसका अर्थ है की सब कुछ ईश्वर की संपद, ईश्वर की विजय!” कहने का अर्थ है की सब कुछ ईश्वर का ही है और अंततः विजय ईश्वर की होगी ।

दो दोस्तों ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देने वाला माना गया है । ये सपना इस बात का संकेत देता ही की आने वाले दिनों में आपको कोई शुभ समाचार मिलने वाला है । हो सकता है की आने वाले समय में आप बधाई के पात्र हो । जिसके चलते आपको आने वाले दिनों में संतान की प्रापती हो सकती है । अगर आप लंगर का निरीक्षण कर रहे है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको बहुत सारा धन मिलने वाला है । इस प्रकार ये सपना धन-वृद्धि का संकेत देता है ।

Harishingh wikipidia

सपने में लंगर खाना Sapne mein langar khana

दोस्तो हम लंगर को एक गरीबो की लिए दी गई सेवा मानते है । लंगर पुण्य कमाने के लिए और गरीबो की सेवा करने के लिए लगाया जाता है । जबकि इसका संबंध गरीब या अमीर से बिलकुल नहीं है । क्योकि लंगर में खाना गरीब से गरीब और अमीर से अमीरे लोग भी खाते है । क्योकि ये उस खाने को प्रसाद के रूप में देखते है । प्रसाद सभी के लिए होता है गरीब हो या अमीर । लंगर का मकसद गरीब या अमीर से ना होकर भूक से होता है । लंगर का मुख्य यद्देश्य भूखे लोगों को भोजन करवाना है ।

अगर आप सपने में खुद को किसी लंगर में खाना खाते हुए देखते है तो इसका ये अर्थ नहीं है की आने वाले दिनों में आप गरीब हो जाएगे। ये सपना आपके लिए एक शुभ संकेत देता है । जिसके चलते आने वाले दिनों में आपको खूब धन मिलने वाला है । या यूं कह सकते है की आने वाले दिनों में आपके धन में कई गुना

बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है ।

अगर आप एक व्यापारी है और सपने सपने में आप खुद को किसी गुरुद्वारे के आगे लगे हुए लंगर में प्रसाद के रूप में मिठाई खाते हुए देखते है तो ये संपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपके व्यवसाय में कई गुना बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है । आपको पहले के मुक़ाबले इस बार बहुत ज्यादा तरक्की देखने को मिल सकती है । आप आने वाले समय में इस बिजनेस के साथ एक और बिजनेस खड़ा करने वाले है । जल्द ही आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। जो की आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है ।

सपने में लंगर में सेवा देना Serving at Langar in dream

दोस्तों आज सायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जो धार्मिक कार्यों से दूर भागता होगा । हर कोई धार्मिक कार्य में भाग लेना चाहता है , कई लोग ये सोचकर मन में दुख कर लेते है की हम गुरुद्वारे में लगने वाले लंगर में कुछ दान नहीं कर पाये ,तो ये सोचकर आपको निराश होने की जरूरत है क्योकि हम जीतने ज्यादा धामिक कार्य करेंगे , उतनी ही हमारे अंदर सालीनता आएगी। और हमारा नजरिया भी सकारात्मक हो जाएगा।

सपने में आप देखते है की आप लंगर में लोगों को खाना परोस रहे है तो ये सपना आपके लिए सुभ सपना माना जाता है । जिसके चलते ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपको आपकी मेहनत का पूर्ण राल मिलने वाला है । अगर आप किसी सरकारी या गैरसरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो इस सपने की कुछ ही दिनों बाद आपका नौकरी वाला सपना पूर्ण हो जाएगा।

kulveer virk

अगर आप लंबे समय से किसी प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे है। तो प्रोजेक्ट पूर्ण होगा और आपको उस प्रोजेक्ट से बहुत ज्यादा लाभ होगा । अगर आप सपने में खुद को लंगर में झाड़ू निकलते हुए देखते है तो आने वाले दिनों में आप अपने रब के नजदीकी इन्सानो की गिनती में आओगे ।

सपने में लंगर में झाड़ू लगते हुए देखना sapne mein langar mein jhadu lagana

सपने में आप खुद को किसी लंगर में झाड़ू लगते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देने वाला माना गया है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में चल रही सभी परेशानियाँ खतम होने वाली है । इसके साथ ये सपना जीवन में खुशियों के आगमन का संकेत देता है । अगर आप सपने में गुरुद्वारे और लंगर में झाड़ू लगते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप इसवार के बिलकुल ही नजदीक होगे । कहने का अर्थ है की आपको आध्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ती हो जाएगी जिस्क चलते आप ईश्वर का साक्षात्कार कर पाएगे ।

लंगर में खाना बनाते देखना Making food in Langar dream

आप सपने में देखते है की आप खुद एक हलवाई है और लंगर में खाना बनाने की सेवा दे रहे है और सेवा के बदले कुछ नहीं ले रहे है । तो ये सपना आपके लिए अच्छा संकेत देता है । ये सपना इस बात को इंगित करता है की आपको आने वाले समय में आपको बहुत लोगों का प्यार और दुवा मिलने वाली है । जिसके चलते आपके जीवन के सभी कष्ट कुछ ही दिनों में खतम हो जाएगे ।

अगर आप सपने में अपने विपरीत लिंग वाले को लंगर में खाना बनाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में कोई ऐसा इंसान आने वाला है जो आपकी विशेष देखभाल करेगा। या यूं कह सकते ही की आने वाले समय में आपको विपरीत लिंग वाले इनशान से प्रेम हो सकता है । इस प्रकार ये सपना खुशियों को लाने वाला माना गया है ।

इन सपनों का अर्थ भी जानें…

सपने में लंगर में खाना खिलाते देखना sapne mein langar me Prasad khilana

दोस्तों सपने में आप खुद को एक गुरुद्वारे के आगे लगे हुए लंगर में लोगों को खाना खिलाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अच्छा संकेत माना जाएगा । ये सपना आपकी धार्मिक सोच को बताता है की आप आपकी धार्मिक सोच ही आपको एक महान इंसान बनाएगी। आपने जीतने भी सफलता के सपने देखे है । उनहे पूर्ण होने में कुछ समय लग सकता है । लेकिन पूरा अवशय होगा । इसके साथ ये सपना भाग्य सहायक का कार्य करता है । की आने वाले दिनों में आपके रूठी हुई तकदीर फिर से जागने वाली है । तो दोस्तों इस सपने के बाद आपको अपने इष्ट देव के प्रती आस्था को लगातार बनाए रखना है ।

सपने में खाली लंगर देखना Sapne me khali langar dekhna

दोस्तों भारत में लगभग सारे लंगर ऐसे है जो की पूरे दिन सातों वार खुले रहते है व लोगो को भोजन करवाते है । किसी लंगर का खाली होना शुभ नहीं माना जाता है । अगर सपने में देखते है की आप एक बड़े लंगर में जाते है । वहाँ पर जाकर आप देखते है तो पता चलता है की लंगर एकदम खाली है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है

ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके साथ कुछ अनहोनी होने वाली है । जिसके चलते आपके दिल को बड़ा झटका लग सकता है। इस सपने के बाद अपने आपको संभाले और अपने दिल को मजबूत करें । किसी भी प्रकार का संकट आने पर ना घबराएँ । आप अपने भगवान रब या अलाह से दुआ करें, की हे भगवान अगर मेरे हाथों से अंजाने में कुछ पाप है तो आप मेरा भूल को माफ कर दें  

सपने में लंगर में भीड़ देखना Dream about Langar crowd

सपने मे आपको यदि भीड़ से भरा हुआ लंगर दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपके हाथों से एक ऐसा काम होने वाला है जिसके कारण आपकी चारों तरफ सराहना होगी । यदि इस भीड़ के अंदर आप भी सामील हो जाते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको आपके मनपसंद नौकरी मिल जाएगी । जिसके कारण आपकी समाज और रिसतेदारों में मान-समान बढ़ जाएगा । इस सपने के बाद आप जिस किसी काम को करेंगे वो काम लाभ की और ही जाएगा।

सपने में बहुत बड़ा लंगर देखना Sapne me langar ya pandal dekhna

आपको सपने में एक ऐसा लंगर दिखाई देता है जो देखने में बहुत बड़ा है । लंगर एक टेंट के रूप में दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप बड़े उत्सव में सामील होने वाले है । अगर लंगर एक काले टेंट के रूप में दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको खूब मान-सम्मान की प्राप्ती होने वाली है ।

लंगर के खाने का अपमान करते देखना Sapne me langar ke khane ka apman karte dekhna

आप सपने में देखते है आप किसी लंगर में जाते है और वहाँ पर जाकर लंगर में रखे खाने को लात मारते है । आप लंगर के खाने का अपमान करते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आ किसी दूसरे इंसान के साथ लड़ाई करने वाले है । तो इस सपने के बाद आपको थोड़ा संयम बरतने की जरूरत है ।

उजड़ा हुआ लंगर देखना Sapne me ujda hua Langar dekhna

कोई इंसान सपने में टूटा हुआ या उजड़ा हुआ घर या लंगर देखता है तो ये सपना आने वाले समय में धन हानी का संकेत देता है । आने वाले समय में आपको धन हानी होगी ,मान-सम्मान घटेगा और आपके परिवार में अशांती आएगी । इसी सपने को कोई स्त्री देखती है तो ये सपना उस स्त्री के लिए एक बुरा संकेत माना जाता है । जिसके चलते आने वाले दिनों में उस स्त्री के साथ कुछ अनहोनी होने वाली है । जिसके चलते आने वाले दिनों में आपको बीमारी हो सकती , आपके साथ कोई हादसा भी हो सकता है ।

विदेशी लंगर देखना Sapne mein videshi langar dekhna

एक विजिटर का सपना – सर मेरा नाम चंदरशेखर है में पंजाब के सरसा से बिलोंग करता हूँ । दोस्तों लंबे समय से मेरे इच्छा थी की में कनाडा जाऊ। लेकिन पैसों की तंगी के कारण नहीं जा सका । आज मेरे को एक सपना आता है जिसमे मेंने देखा की में कनाडा गया और मेंने देखा की कनाडा के अंदर भी गुरद्वारा बना हुआ है और उसके सामने एक लंगर लगा हुआ है । उस लंगर में बहुत सारे अंग्रेज़ खाना खा रहे होते है । गुप्ता जी सर सपने में विदेशी गुरुद्वारे के सपने का क्या अर्थ है । कृपा करके मुझे बताने का कष्ट करें ।

Ans. च्ंदर्शेखर जी ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय मे आपका विदेश का सपना पूर्ण होने वाला है । आने वाले समय में आपकी विदेशी यात्रा का संजोग बनेगा ।

सपने में लंगर का उदघाटन करना Sapne mein udhghatan dekhna

दोस्तों हम तो चाहते है की हर शहर और गाँव में लंगर खुले ताकि कोई भी इनसान भूखा ना सोये । अगर लंगर का उधघाटन करते है तो इस काम को पूरा संसार सराहता है । कोई भी इसकी निंदा नहीं करता है , वास्तविक जीवन में लंगर का उढ़घातन शुभ संकेत है , जबकि सपने में इसका अर्थ बिलकुल ही उल्टा है । आप सपने में देखते है की एक लंगर बनकर तैयार हो जाता है । सपने में उस नए लंगर का उधघाटन करते देखते है, तो स्व्पन विज्ञान के अनुसार बहुत ही अशुभ संकेत माना जाता है । साथ ही इन सपनों का आपके जीवन पर नकारात्मक प्रभाड़ पड़ेगा ।

लंगर मैं कपड़े दान करते देखना Sapne mein kapde dan karte dekhna

सपने में आप खुद को एक दानी के रूप में देखते है । आप देखते है की सर्दियों के समय में आप लगर में आए हुए हर एक इंसान को आप कंबल या कपड़े बाँट रहे है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देने वाला माना जाता है । ये सपन इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके स्वभाव में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकते है । इसके साथ ये सपना मन की शांती प्रपती का संकेत भी देता है । आने वाले समय में आप एक स्थायी और सुखमय जीवन बिताने वाले है ।

सपने में लंगर में दूध पीते देखना sapne mein dudh pite dekhna

आप सपने में खुद को किसी लंगर में दूध पीते हुए देखते है तो ये सपना कई प्रकार के शुभ संकेत देता है । अगर आप निर्धन और आपको इस प्रकार का सपना आ जाता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी जिंदगी में किसी ऐसे इंसान का प्रवेस होने वाला है । जिसके आने से आपको अपार धन की प्राप्ती होगी। उसके घर में सुख स्मृधी तेजी से बढ़ेगी। अगर किसी की घर में लड़ाई और कलह चल रही होती है तो उस दौरान ये सपना कलह के खत्म होने का संकेत देता है ।

आप एक नाकामयाब इंसान और आप जब भी किसी कार्य को शुरू करते है तो कुछ ही दिनों में वो कार्य फ़ेल हो जाता है , तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके सभी बिगड़े हुए कम बन जाएँगे । इसके साथ ये सपना सभी चिंताओं को दूर करने वाला और शुभ समाचार दिलाने वाला माना गया है ।

लंगर में वाहेगुरु या गुरुनानक का आना देखना Sapne me Nanakdew ko dekhna

इस दुनिया में जो भी इंसान भक्ति के मार्ग पर चलता है तो उसका सब्स बड़ा उद्देसय भगवान से मिलना या भगवान को पाना होता है । हर एक भक्त के मन में अपनी भक्ति को लेकर एक ही इच्छा होती है की वो जीवन में एक बार भगवान का साक्षात्कार करें। अगर किसी को सपने मे भी भगवान दिख जाते है तो वो इंसान खुद को दुनिया का सबसे खुश-नसीब इंसान समझता है ।

सपने में आपको वाहेगुरु, सद्गुरु, गुरुनानक, या भगवान दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है । अगर आपको सपने में अपने भगवान दिख जाये तो इससे बड़ी सौभाग्य की बात हो कसती है । इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपके ऊपर रब की मेहरबानी बरसने वाली है । इसके साथ ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपकी आध्यात्मिक उन्नती होने वाली है । यानी आप भगवान के एकदम निकट है। आप आध्यात्मिक ज्ञान से भगवान को आसानी से पा सकते है ।  

आप सपने में देखते है एक बड़े से गुरुद्वारे के अंदर लंगर चल रहा है। दूसरी तरफ करतब के रूप मीन लोग गुरुगोविंद सिंह जी की भूमिका निभाते हुए। कई तरह के करतब बाजी कर रहे है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके शरीर में एक नई ऊर्जा का सँचार होने वाला है। जिसके चलते हुए आपके वो सभी काम अपने आप बन जाएगे जो वर्तमान समय में आपको बहुत ज्यादा कठीण लगते है। इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है,। की आपके अंदर गोविद सिंह जी का कुछ प्रभाव आ जाएगा। जिसके चलते आप किसी अन्याय का विरोध करने में सक्षम हो जाएगे।

खुद को लंगर की लाइन में लगे हुए देखना Sapne me khud ko line mein lage dekhna

दोस्तों लाइन में लगना किसी को पसंद नहीं ही लेकिन कई जगह ऐसी होती है जहां पर लाइन में लगना भी अच्छा लगता है , जैसे हम गुरुद्वारे मे या लंगर में खाना खाने व प्रसाद खाने के लिए लाइन में लगते है तो हमारे दिल को बहुत बड़ा सकून मिलता है । और कई जगह ऐसी होती है जहां पर हम अपनी मर्जी से लाइन में नहीं लगना चाहते है लेकिन स्थिति ऐसी हो जाती है की हमे लाइन में लगना पड़ता है । सपने में आप खुद को एक लंगर की लंबी सी लाइन में खड़े देख्ते है , आप लाइन में प्रसाद खाने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके हाथ निराशा ही लगने वाली है ।

आप जिस काम में लंबे समय से लगे हुए है और आप उस काम की सफलता की उम्मीद कर रहे है तो आपको आने वाले समय में आपको वो उम्मीद छोड़ देनी चाहिए । क्योकि आने वाले समय में आपकी उम्मीदों पर पानी फिरने वाला है । तो इस सपने के बाद आप खुद को डिप्रेसन से बचाने की कौशिश करनी चाहिए । आपको सकारात्मक रखना पड़ेगा तभी जाकर आप आने वाली मूषिबतों से लड़ने के लिए आप खुद को तैयार कर पाएंगे ।

अगर आप गुरुद्वारे के आगे लगे हुए लंगर में अपनी बारी का इंतजार कर रहे है ,आपको नंबर बस आने ही वाला होता है तो ये अपना बताता है की आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरुत नहीं है । सफलता आपके बिलकुल ही नजदीक है । आपको बस थोड़ी और ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है ।

सपने में लंगर में हादसा होना देखना sapne mein langar mein hadsa hote dekhna

सपने में आप देखते है की आप किसी लंगर में खाना खाने के लिए जाते है और अचानक तूफान जैसी स्थिति बन जाती है और लंगर में हादसा हो जाता है । लंगर की दीवार कई लोगो के ऊपर गिर जाती है । लोग चारों और भाग रहे है । सभी लोगों के मन में भय होता है । लोग अपने मृत परिजनों के पास बैठे हुए रोते है। तो ये दोस्तों इस प्रकार का सपना देखने के बाद हर कोई डर जाता है । दोस्तों इस सपने से आपको ज्यादा डरने की जरूरत नही है । ये सपना आपके लिए शुभ और अशुभ दोनों संकेत देता है ।

अशुभ संकेत तो ये है की आने वाले वाले समय में आपके साथ कुछ बड़ा हादसा होने वाला है । और सुभ संकेत है की ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है जिसके चलते आपको संभल्ने का मौका मिल जाता है । जिससे आप उस मूसिबत के लिए खुद को तैयार कर लेते है । आपको मूषिबत से लड़ने के लिए समय मिल जाता है । ये सपना आपको सावधान करने का काम भी करता है ,जिससे आपको कुछ समय मिल जाता है और आप पूर्ण रूप से स्थिति को हैंडल कर सको ।

 दोस्तों आज हमने सपने में लंगर देखना या सपने में लंगर खाना सपने के बारे में बात की , दोस्तों हमने देखा की सपने मे लंगर देखना या सपने में लंगर खाना बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है , आपको लंगर से कई सपने आते है , आप हमे comment करके बताए की आपको इस article में आपका सपना मिला या नहीं अगर आपको इस आर्टिकल में आपका सपना नहीं मिलता है तो आप हमे अपना सपना comment box में टाइप करके भेजें , ताकि हम आपके सपने का जल्द से जल्द जवाब दे सकें । आपको हमारा आर्टिकल सपने में लंगर देखना या सपने में लंगर खाना कैसा लगा अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो आप इस पोस्ट की लिंक को अपने दोस्तों को शेर करे ताकि आपके दोस्त भी अपने सपने का सही अर्थ जान सकें ।

धन्यवाद दोस्तो ।

Related Post