सपने में लावा देखना, Sapne me lava dekhna, Seeing lava in dream meaning, Seeing volcano in dream meaning-नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग सपनेमेंडॉटकॉम में आज हम जानने वाले है की सपने में लावा देखना कैसा होता है । या सपने में पिघला हुआ मेगमा देखना कैसा होता है। इन सभी सपनों का विस्तार से वर्णन करने वाले है । तो चलिये दोस्तों एक एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है। दोस्तों पुराने समय में पृथ्वी के अंदर की गर्मी के कारण चटटाने पिंघलकर लावे के रूप में पृथ्वी से बाहर आई। बाद में वो गरम लावा धीरे-धीरे ठंडा हुआ इससे पहाड़ का निर्माण हुआ । दुनिया मे आज भी कई जगह ऐसी है वहाँ पर आपको स्क्रिय ज्वालामुखी या लावा देखने को मिल जाता है। लावा जवालामुखी यानी की वोल्केनो से निकलता है। जब जवालामुखी फटता है तो हम लावा को जवालामुखी से बाहर निकलते हुए देख सकते है । अगर हम पिघले हुए लावे को हाथ से छू लेते है तो ये हमारे लिए जानलेवा हो सकता है।
ज्योतिष विज्ञान के अनुसार हर सपने का कुछ ना कुछ अर्थ जरूर होता चाहे वो सपना देखने में सत्य जैसा हो या मिथ्या जैसा हो । सपने में लावा दिखाई देना भविष्य की भविष्यवाणी करता है की आने वाले समय में आपके साथ क्या दुर्घटना घटित होने वाली है। या आने वाले समय में आपका भविष्य क्या होगा। अगर हमे अपने सपने का अर्थ समस्या आने से पहले पता चल जाता है तो हम उस समस्या के लिए हम खुद को पहले से तैयार कर लेते है। जिससे आप बड़ी से बड़ी समस्या को आसानी से हल कर पाते है। दोस्तों स्व्पन शास्त्र के अनसूयर हर सपना शुभ संकेत ही देता है क्योकि ये सपने भविष्य में होनी वाली घटना के लिए पूर्वानुमान है।
सपने में लावा देखना Seeing lava in dream meaning in Hindi
Seeing volcano in dream meaning-दोस्तों कई सपने ऐसे होते है जिसे देखने मात्र से हमारी नींद उड़ जाती है। क्योकि ये सपने हमारे लिए बहुत डरावने होते है, जिसमे अगर थोड़ी से चूक हो जाती है तो सीधे मौत के मुंह में चले जाते है। जैसे सपने में साँप का काटना, सपने में खुद को हादसे का शिकार होते देखना। सपने में खुद की मौत देखना। सपने में खुद को चीता में जलते देखना, सपने में खुद का कंकाल देखना, सपने में पिंघला हुआ लावा देखना, सपने में स्क्रिय जवालामुखी देखना आदि। बात करते है जवालामुखी की। अगर आपको सपने में पिगला हुआ गरम लावा दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप पर एक साथ अनगिनत मूषिबतें आने वाली है। आपकी मूषिबत इतनी ज्यादा होगी की आप अकेले इन मूषिबतों का सामना करने में असमर्थ होंगे। हो सकता है की आने वाले दिनों में आप खुद को अकेला पाओ। आपका साथ देने वाला कोई भी ना हो। इसके अलावा ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप अपने अनियंतित गुस्से के कारण अपने प्यारे रिस्तों को खो बैठोगे।
सपने में जलता हुआ लावा देखना Sapneme jalti jawalamukhi dekhna
आपको सपने में एक स्क्रिय जवाला मुखी दिखाई देती है। जिसके अंदर से ऊंची-ऊंची आग की लपटें निकलती हुई दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए पूर्ण रूप से अशुभ संकेत देता है। ज्सिके अनुसार आने वाले दिनों में आप किसी ऐसी मूषिबत में पड़ने वाले है जिसके बारे में आज तक आपने सुना तक नहीं था। अगर हवा में खोलता हुआ लावा उछलता हुआ दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको किसी दोसरे व्यक्ति की मूषिबत मिलने वाली है। आप जानबूझकर दूसरे की मूषिबत को अपने सर ले लोगे जिसके कारण वह समस्या उसके सर से हटकर आपके सर पर आ जाएगी।
सपने में पैरों के नीचे लावा देखना Sapne me lava dekhna
आप सपने में खुद को एक ऐसी जगह पर देखते ही जहां पर जवालामुक्षी स्किर्य हो । आप उस जगह पर जाते है तो आप देखते है आपने जहां पर पैर रखा है। वहाँ पर पिघला हुआ मेगमा या लावा है। आप अंजाने में पिघले हुए लावे के ऊपर खड़े हिय तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में कई प्रकार की नई समसयाने देखने को मिलने वाली है। अगर आपका जीवन पहले अच्छा चल रहा था तो इस सपने के बाद आपका पूरा जीवन दुर्भयपूर्ण हो जाएगा। अगर इसी प्रकार का सपना एक बीमार व्यक्ति को
सपने में लावा पर चलना Sapneme lava par chalna
दोस्तों हमे पता है की लावा कितना गरम होता है । लावा पर चलना मौत को दावत देने के बराबर है। बात करते है सपने की अगर आप सपने में खुद को जानबूझकर लावे के ऊपर चलते हुए देखते है तो ये सपना दहने में बहुत अशुभ सपना दिखाई देता है। लेकिन ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आप बड़ी से बड़ी मूषिबत का हल आसानी से निकाल लेंगे। आपको बड़ी मूषिबत से निपटने के लिए अनय लोगों की जरूरत नहीं पड़ेगी । आप खुद ही उन मूषिबतों के लिए काफी होंगे। अगर आप किसी दूसरे व्यक्ति को लावा पर चलते हुए देखते है तो आपको सतर्क होने की जरूरत है। क्योकि ये सपना बताता है की आपका प्रतिद्वंदी आपने ज्यादा मेहनती और जंबूत इरादों वाला है। तो इस सपने के बाद आप अपने दुश्मन को कमजोर मानने की भूल ना करें। नहीं तो ये छोटे-छोटे दुश्मन आपको इस कदर घेर लेंगे को आपको मजबूरन उनके सामने झुकना पड़ेगा।
सपने में लावा को नदी की तरह बहते देखना Dream meaning of following lava
जिस प्रकार नदियां पहाड़ों से निकलती है उस प्रकार लावा भी ऊंचे पहाड़ों से नीचे की तरफ बहता बहता है। जैसे जैसे लावा ठाड़ा होकर जमता जाता है वैसे-वैसे लावे का पहाड़ बंनता जाता है। आप सपने में देखते है की आप किसी ऐसी जगह पर खड़े होते है जहां से आपको बहता हुआ लावा दिखाइ देता है। आवा नदी की तरह बह रहा होता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना इस बात का संकेत देतता है की आने वाले दिनों में आपके घर में खुशियों का आगमन होगा। जिसके चलते आपके घर में बहुत सारे मेहमान आएंगे , घर मे मिठाई बनेगी । तो दोस्तों ये सपना देखने में अशुभ लगता है लेकिन स्व्पन शास्त्र के अनुसार शुभ संकेत होता है।
सपने में लावा छूना Sapneme lava chhuna
दोस्तों आप सपने में देखते है आपके पास से लावा की धार बह रही है या आपके बगल से कोई पिंघले हुए लावे की नदी बह रही है । आप उस लावे को अपने हाथ से स्पर्श करके देखते है तो ये सपना आपके मूर्खपने को दर्शाता है। की आने वाले दिनों मे आप अपने मूर्खपने का परिचय देने वाले है। आप इस सपने के बाद ऐसे डीसीजन लेने वाले है जो एक छोटे से बच्चे तक को मालूम होगा की इसका परिणाम नकारात्मक ही मिलेगा। फिर भी आप इस छोटी से बात समझने में असमर्थ होंगे। इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका जीवन पहले की तुलना मै और ज्यादा कठीण होता चला जाएगा। अगर आप सही समय पर खुद को संभाल पाते है तो आप अपने जीवन में इस सभी पार्शनियों से बचा पाएगे। अगर आपको कुछ समझ में नहीं आता है की क्या करे तो आपको इस सपने के बाद हर सोमवार को शिवजी के मंदिर जमें जारक दीपक जलाए ताकी सापके सपने का नकारात्मक प्रभाव कम हो सके।
सपने में लावा से दूर भागना Sapneme lava se door bhagte dekhna
दोस्तों जब मूषिबत आपके पिचचे लगी होती है तो सारा ज्ञान और ध्यान धरा का धरा रह जाता है। क्योकि उस समय तो हमारे दिमाग में एक ही ख्याल आता है की इस मूषिबत से बचा कैसे जाये। आप सपने में देखते है की आप किसी ऐसे जगह पर बसे हुए है जहां पर पहाड़ जवालामुखी उगल रहे हो। अचानक से पहाड़ फट जाता है और पिंघला हुआ लावा आपके पीछे लग जाता है। आज पिंघले हुए लावे के आगे-आगे और लावा आपके पीछे लग जाता है। तो ये सपना अपने भीतर के डर को दर्शाता है। की आप वर्तमान समय में आंतरिक रूप से बहुत कमजोर हो गयें है। ये सपना मन के कमजोर होने की और संकेत करता है । जिसके कारण आप भविषय में बड़े निर्णय लेने में समर्थ नहीं होंगे। आप जो भी निर्णय लेगे वो निर्णय डर के अंदर लिया हुआ निर्णय होगा । जो की आपके लिए कतई सही नहीं होगा। तो इस सपने के बाद आपको खुद में सुधार करने होंगे। आप जब भी कोई निर्णय लें पहले खुद के मन को स्थिर करें व साथ में उस पर खुले मन से ध्यान केन्द्रित करें । ताकी आपका हर निर्णय सही दिशा में हो।
सपने में जवालामुखी देखना Sapneme jalamukhi dekhna
आपको सपने में जलती हुई जवालामुखी दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आने वाला है। आपको इस सपने से खुश होना चाहिए। अगर आप किसी प्रकार की नौकरी करते है तो आने वाले दिनों में आपको नौकरी में कई प्रकार के लाभ मिलने वाला है।
सपने में किसी को लावा मे धक्का देना Sapneme lava me dhakelna
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आज हम जानने वाले है की सपने में अगर आप किसी को जलते खोलते लावे में धक्का देते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में कोई ऐसा व्यक्ति प्रवेश करने वाला है जो आपका विसवास पात्र बनकर आपको धोका देगा । जिसके कारण आपको बड़े नुकसान का सामना करना पड़ेगा अगर सपने में कोई अंजान व्यक्ति आपको जलते हुए लावे के अंदर धक्का दे देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान होने वाला है। आपको इस सपने के बाद सचेत और सतर्क होने की जरूरत है ।
ये सपने क्या कहते है जानें …..
सपने में नदी का देखना कैसा होता है
क्या शुभ होता है सपने में समुद्र देखना
कैसा होता है सपने में बिजली गिरते देखना
सपने में अस्थि देखना कैसा होता है
सपने में खुद को जवालामुखी में फसे देखना Sapneme khud ko jwalamukhi me fanse dekhna
अगर आप सपने में खुद को जवालामुखी के अंदर फंसे हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । जिसके अनुसार आने वाले दिनों में वर्तमान समय में चल रही आपकी सारी परेशानी कुछ ही दिनों में खतम हो जाएगी । इससे बचने के लिए आपको योग और ध्यान करने की जरूरत है। अगर आप सपने में किसी और को जवालामुखी में फंसे हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवना में एक साथ कई बदलाव आने वाले है । जिन बदलाओं का श्रेय किसी ऐसे व्यक्ति को जाने वाला है जिसको आप बिलकुल पसंद नहीं करते है।
सपने में लावा में गिरना Sapneme lava me girna
जिया धारीवाल एमपी से लिखती है- राधे-राधे सर मेरा नाम जिया धारीवाल है में एमपी से के एक छोटे से गाँव की रहने वाली हूँ। में अभी MBA कर रही हुई। कल हमारे कॉलेज की छूटी थी। इसलिए मै और मेरा दोस्त हिमनसू थियेटर में फिल्म देखने चले गए। इस प्रकार घूमते-घूमते हमे शाम हो गई। जब में अपने कमरे पर आई तो लाइट नहीं थी। तभी मैंने सोचा की जब लाइट आएगी तभी खाना बनाएँगे। में कुछ पल ले लिए लेटकर लाइट का इंतजार कर रही थी। तभी मेरे को एक सपना आता है । जिसमे में देखती हूँ की में घूमने के लिए ऐसी जगह पर जाती हूँ जहां चारों तरफ जंगल ही जंगल हो और आस पास देखने को ऊंची-ऊंची पहाड़ी भी देखने को हो। में और और मैं दोस्त हिमनसु घूमते-घूमते ऊंची सी पहाड़ी पर चढ़ जाते है। जहां पर हम देखते है की एक पहाड़ी की चोटी कट्टी हुई है । जब हम वहाँ पर जाते है तो हम देखते है की पहाड़ा किया बड़ा सा भाग नीचे धसका हुआ है। और वहाँ पर पिगला हुआ पदार्थ उस गहड्ढे मे है। दहने में ऐसा लगा की जसे को लोहे को मेल्ट कर रहा हो। मेंने जैसे ही आगे कदम बढ़या अचानक से मेरे पैर के नीचे से एक पत्थर टूट जाता है। जिसके कारण मे इन पिघले हुए लावा में गिरती हूँ। गिरते ही मेरी आँख खुल जाती है। तभी में उठकर अपने हाथ-पैर और चेहरे को काँच में देखती हूँ तो पता कहलता है की ये तो मात्र एक बुरा सपना था। सर मैं आज तक कहीं दूर घूमने के लिए नहीं गई हूँ। में सपने में खुद को लावा में गिरते हुए देखती हु तो इस सपने का क्या अर्थ हो सकता है। कृपया करके मेरे सपने का जल्द से जल्द जवाब देने की कृपया करें। मेरे को इस सपने के बाद डर लग रहा है । क्योकि एक बार मेरे को डरावना सपना आया था जिसके बाद मेरे साथ एक हादसा हो गया था।
Ans- नमस्कार जिया जी आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में। आप सपने में देखती है की आप अपने मित्र के साथ किसी ऐसी जगह पर घूमने के लिए जाती है जहां पर आपको जवालामुखी और पिंघला हुआ लावा दिखाइ देता है । आप देखते ही देखते लावे में गिर जाती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको किसी से साथ नई दुश्मनी मोल लेनी पड़ सकती है। या आने व्ले दिनों में आपको नई दुश्मनी का बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। तो इस सपने के बाद आपको पहला काम तो ये करना है की आप अपने गुस्से को शांत रखें। ताकी आपके दुश्मनों पीआर आसानी से काबू किया जा सके।
आप कह र्ही है की आपको एक बार बुरा सपना आया था इसके बाद आपके साथ कोई बुरी घटना घटित हुई । तो जिया जी में आपको बतादूँ की जरूरी नहीं है की हर बुरा दिखने वाला सपना आपके लिए बुरा हो। कई सपने ऐसे होते है जो दिखने में बहुत ज्यादा डरावने होते है लेकिन उन सपनों का अर्थ बिलकुल सकारात्मक होता है।
सपने में ज्वालामुखी विस्फोट देखना Sapneme jawalamukhi faltte dekhna
आप सपने में देखते है की आप किसी पहाड़ी इलाके में घूमने के लिए जाते है तभी पहाड़ की चोटी से ज़ोर ज़ोर से गदगड़ाने की आवाजें आती है और देखते ही देखते पहाड़ की चोटी से विस्फोट होता है । जिससे पहाड़ से जवालामुखी फूट पड़ती है। और देखते ही देखते आस पास के पेड़ पौधों में आग लगने लग जाती है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अछा सपना माना गया है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में वर्तमान समय में जो आप पर मूषिबत है वह मूषिबत खतम होने वली है। अगर आपको ज़ोरों की आवाज सुनाई देती है तो इस सपने के बाद आपको सतर्क और सचेत होने की जरूरत है।
सपने में जवालामुखी से लावा निकलते देखना Sapneme jawalamukhi se lava nikalte dekhna
दोस्तों जब भूगर्भ के अंदर चट्टानों का दाब बहुत ज्यादा बढ़ जाता है जमीन के अंदर की गरमी के कारण मिट्टी और गरम होकर मेगमा में बदल जाती है। जिसके कारण गरम मेगमा जमीन से बाहर निकलने लगता है गरम पिघले हुए मेगमा को लावा कहते है। बात करते है सपने की अगर आप सपने में पहाड़ी के जवालामुखी से लावे को बाहर आते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके परिवार में आपको कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। पहले जिस काम को करने में आपको कम मेहनत की जरूरत पड़ती थी । अब आपको उसी काम को करने के लिए पहले की तुलना में चार गुना मेहनत करनी पड़ेगी । इसके साथ ही ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको एक साथ कई मूषिबतों का सामना करना पड़ेगा । अगर आप खुद को जवालामुखे के लावे का परीक्षण करते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप एडुकेशन तौर पर जाने वाले है। आपको इस सपने के बाद कुछ ऐसा सीखने को मिलेगा जैसा अब तक सीखने को नहीं मिला है ।
सपने में लाल लावा देखना Sapneme red lava dekhna
दोस्तों जलता हुआ लावा या पिंघला हुआ लावा सेफ़रोन रंग का होता है। इसमे कुछ नीली जवाला भी निकलती है । लेकिन दोस्तों आपको सपने में ब्लड जैसा लाल रंग का लावा देखने को मिलता है तो ये सपना आपके और आपके परिवार के लिए बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है। जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आपको अस्पताल के चकर काटने पड़ सकते है। क्योकि ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके परिवार का कोई सदस्य बीमार पड़ सकता है। अगर आप खुद को लाल लावे को छूते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप जानबूझकर कोई गलती करने वाले है जिसका बुरा परिणाम आपको देखने को मिलेगा। तो आपको इस सपने से सीख लेनी चाहिए। अगर आपको लगी की मेरे हाथों से कुछ गलत हो रहा है तो आप तुरंत उस काम को रोककर उसकी समीक्षा करणी चाहिए। इससे आपको तुरंत लाभ देखने को मिलेगा।
सपने में लावा में तैरना Sapneme lava me tairna
Swimming in lava in dream meaning- दोस्तों कई सपने ऐसे होते है जिन पर यकीन कर पाना बहुत ही मुसकिल होता है क्योकि पिंघले हुए लावे का तापमान लगभग 1000 डिग्री होता है। जबकि 100 डिग्री पर पानी भाप बनकर उड़ने लगता है। अगर हम 100 डिग्री के आस-पास जाते है हम जलकर राख़ हो जाते है। जावला मुखी के आस्पस्स का तापमान भी लगभग 5000 डिग्री के आस-पास रहता है। आप सपने में खुद को लावा के अंदर तैरते हुए देखते है। वास्तविकता में अगर आप लावे के अंदर गिर जाते है तो कुछ सेकंड में आप जल जाओगे । दोस्तों सपनों की दुनिया ही कुछ ऐसी है। जिसमे आपको कुछ भी दिखाई दे सकता है। आप सपने में देखते है की आप जवलामुखी के ऊपर पानी की तरह तैर रहे होते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आपको व्यापार में बहुत बड़ा नुकसान होने वाला है। आपको इतना बड़ा नुकसान आज तक पहले नहीं हुआ होगा। इस प्रकार के नुकसान की रिकवरी भी नहीं की जा सकती है। इस प्रकार ये सपना मानसिक परेशानी का संकेत भी देता है। तो आपको ईस प्रकार का सपना आने पर हर रोज थोड़ा द्यान करने की जरूरत है।
लावा से संबन्धित अनय प्रकार के सपने-
Q 1 सपने में गरम लाल दानेदार लावा दिखाई देना क्या संकेत देता है?
Ans- ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके साथ कोई बड़ा घोटाला होने वाला है। जिससे आपको बड़ा सदमा लगने वाला है तो इस सपने के बाद आपको अपनी भावनाओं को काबू में रखना होगा।
Q2 में जवालामुखी के मुहाने पर खड़े होकर लावा फूटते हुए देखता हूँ तो इसका क्या अर्थ है?
Ans- अगर आप सपने में खुद को किसी जवलामुखी के सक्रिय स्थान पर जाका लावा फूटते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का अंकेट देता है की आने वाले दिनों में आपके अंदर नया जुनून फूटने वाला है। इसके साथ ही ये सपना जीवन में बदे परिवर्तन को भी दर्शाता है।
Q 3 सपने में लावा के साथ पिंघली हुई राख़ दिखाई देता है तो इसका क्या अर्थ होता है?
Ans- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में अगर आपको सपने में लावा और राख़ एक साथ दिखाई देता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके सर से ज़िम्मेदारी का भार कम होने वाला है।
Q 4 सपने में जवालामुखी फटने से कंकड़-पत्थर मेरे पीछे उड़ते हुए दिखाइ देते है तो इसका क्या अर्थ है?
Ans- अगर आप सपने में देखते है की अचानक जवालामुखी फटने लगती है और बहुत सारे पत्थर और लावा आपकी तरफ उड़ता हुआ आता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में निश्चित ही रूप से सकारात्मक बदलाव होने वाले है। आपको तो इस सपने से खुश होना चाहिए।
Q 5 सपने में आप किसी को गरम लावे के अंदर डुबकी लगाते हुए देखते है तो इसका क्या अर्थ है । क्या ये सपना किसी प्रकार का अशुभ अशुभ संकेत देता है?
Ans- हमे पता है की लावे का तापमान 1000 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा होता है। इसलिये डुबकी लगाना तो दूर की बात हम लावे के आस-पास भी नहीं भटक सकते है। लेकिन जब आप सपने में किसी को गरम लावे के अंदर डुबकी लगते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले इदनों में गर्मभीर मुद्दों को बड़े ही विवेक के साथ संभालने होंगे नहीं तो मामला और ज्यादा बिगड़ सकता है।
Q 6 सपने में ठंडे लावा पर चलते देखना कैसा होता है?
Ans- आप सपने में देखते है की एक तरफ जवालामुखी फट रही और दूसरी तरफ लावा जम रहा है । आप जमे हुए लावे पर चल रहे होते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके अंदर जुनून कम होने वाला है।
Q 7 नमस्कार सर मैंने सपने में जवालामुखी की एक लंबी खाई देखी । जिसमे लावा धडक रहा था। तो ये सपना क्या संकेत देता है?
Ans ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आपको अपने कामों से फुर्सत मिलने वाली है। हो सकता है की आप अपने परिवार के साथ समय बिताने जाओ। तो आपके लिए ये सपना अच्छा माना जाता है।
Q 8 सपने में गरम लावे पर चलने से आपके पैर जल जाते है तो ये सपना क्या कहता है?
Ans- ये सपना आपके लिए चेतावनी का संकेत देता है जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आपके जीवन में नकारात्मक शक्ति का प्रभाव बढ्ने वाला है। यही सपना शुक्रवार को आता है तो आपके लिए और ज्यादा प्रभावी होगा। इस सपने के बाद आपको अपने परिवार और खुद को अनय दिनों की तुलना में अधिक ख्याल रखना होगा।
Q 9 मैंने सपना देखा जिसमे मैंने देखा की मेरी बहिन लावे के साथ खेल रही है इसका क्या अर्थ है?
Ans- सपने में आप अपनी बहिन को लावे के साथ खेलते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से किसी की भावनाए आहात होने वाली है जिससे आप अपने प्यारे रिस्तों को खो दोगे।
Q 10 सपने में सर पर पिघला हुआ लावा किरना कैसा होता है?
Ans – नमस्कार दोस्तों आप सपने में देखते है अचानक से आपके सर पर कोई व्यक्ति पिंघला हुआ लावा डालता है तो ये सपना इस बाद का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अपने जीवन बने रहने के लिए अपने प्रतिद्वंती के साथ संघर्ष करना पड़ेगा। अगर आपको एक अच्छी नौकरी चाहिए तो आपको कड़ी प्रतिसपर्दा से लड़ना पड़ेगा। तो ये सपना आपके लिए एक सुझाव का काम करता । अगर आप जानबूझकर अपने सर पर पिघला हुआ लावा डाल रहे है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप लड़ने से डरने वाले है। आप को प्रतिसपरदा से डर लगने लगेगा। आप किसी चीज को न पाने का बहाना तलाशने लगोगे। जिससे आने वाले दिनों में हर सफलता आपके हाथ से फिसलती चली जाएगी । और आप एक दिन ऐसी स्थिति में होंगे की आपके पास आंतरिक और मांत्रिक जोश मात्र रहेगा।
इसके साथ ही ये सपना घरेलू झगड़े बहने का संकेत भी देता है इससे आपको आत्म नियंत्रण की हानी का सामना भी करना पड़ सकता है।
Q 11 सपने में मैंने खुद को लावा मुंह में लेते हुए देखा है तो इसका क्या अर्थ होता है?
Ans ये सपना जीवन में होने वाले सकारात्मक परिवर्तनों के बारे में बताता है जिसके चलते आपके जीवन में ऐसा परिवरतन होगा जिससे आपकी ज़िंदगी का सम्पूर्ण रुख बदल जाएगा।
Q 12 सपने में में अपने पिता को लावा के पास सोया हुआ देखा, क्या ये सपना मेरे पिता के लिए बुरा है ?
Ans- अपने पिता को आप लावा के पास सोये हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके साथ ऐसा होने वाला है। जिससे आपके संबंध बिगड़ने वाले है। आप अपने पिता के साथ ऐसी घोटाला कर सकते है जैसा की आपको नहीं करना चाहिए था।
Q 13 मेरा नाम क्रिस्टी मैक है मेरे को कल सपना आया, मैंने जिसमे देखा की मेरी लावा के कारण मौत हो जाती है तो इसका क्या अर्थ है?
Ans – ये सपना बताता है की वर्तमान समय में आप जिन मुद्दो को सुलझाने की कौशिश कर रहे है वो मुद्दे आने वाले दिनों में और ज्यादा उलझने वाले है। इस सपने के बाद आपको समाधान से भागना असंभव होगा।
नमस्कार दोस्तों आज हमने जाना की सपने में लावा देखना कैसा होता है। दोस्तों लावा का सपना देखने में जिस प्रकार अशुभ प्रतीत होता है उसी प्रकार ये सपना हमारे लिए अशुभ माना जाता है। दोस्तों आज की हमारी पोस्ट सपने में लावा देखना आपको कैसी लगी। अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी और आपको अपने सपने का अर्थ इस पोस्ट में मिल गया है तो हमे कमेंट बॉक्स में धन्यवाद लिखकर भेजें तथा साथ में इस पोस्ट की लिंक अपने दोस्तों के साथ सांझा करें ताकी आपके दोस्त भी अपने सपने का वास्तविक अर्थ पता कर सके। अगर आपको इस पोस्ट में लावा से संबान्धित सपना नहीं मिला है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अपना सपना टाइप करके भेज सकते है। हम आपके सपने का जल्द से जल्द जवाब देने की कौशिश करेंगे।
धनयवाद दोस्तों।