सपने में लोगो को मरते देखना कैसा होता है? Seeing people die in dream?-नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग मे । आज हम जानने वाले है की सपने में किसी कोई मरते हुए देखोना, खुद को मरते देखना या लोगों को मरते देखना कैसा होता है। शुभ होता है या अशुभ होता है?, सपने में लोगों को बचाना, सपने में लोगों को आत्महत्या करते देखना देखना आदि। इस आर्टिकल में हम इन मौत से संबदन्धित इन सपनों के बारे में विस्तार से जानने की कौशिश करेंगे।
दोस्तों मौत एक सच्चाई है । फिर भी लोग मौत से बहुत ज्यादा डरते है। मौत का नाम सुनते है हमारा दिल बैठ जाता है। हमे आफ्नो की चिंता होने लग जाती है, की मेरे मरने के बाद मेरे माँ का क्या होगा, मेरे पत्नी का क्या होगा मेरे बच्चों का क्या होगा। ये सपना हमारे लिए बहुत ही भयानक होता है। अगर हमे रात को इस प्रकार का सपना आता है तो ये सपना चीख के साथ हमारी नींद उड़ा देता है। जीतने समय तक ये सपना चलता है । हम बहुत घबराए हुए महुसूस हम मौत के डर को महसूश करते है। जब हमारी नींद टूटी है तो हम अपने आपको जीवित देखकर भगवान को ध्नयवाद देते है की हे भगवान तेरा लाख-लाख शुक्र है की ये मात्र सपना था। कई लोगो तो सपने का अर्थ जाने बिना ही इस प्रकार के सपने से चिंतित होकर मानसिक रूप से बीमार हो जाते है।
दोस्तों क्या अपने ऐसे व्यक्ति को देखना है जिसका जीने से मन भर गया हो। वो मृत्यु चाहता है। इस दुनिया मे मी कोई मरना नहीं चाहता है। वो अलग बात है की लोग अपने दुखों के कारण भगवान से मौत मांगते है और या लोग आत्महत्या कर लेते है। दोस्तों हम मारना चाहे या ना चाहे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। सपना तो सपना ही होता है कभी- किसी को भी आ सकता है। तो आप सपने का अर्थ जाने बिना अपने तरीके से कोई अर्थ न बनाए। सपने केय अर्थ स्व्पन शास्त्र के अनुसार होता है। तो दोस्तों सपने में लोगों को मरते देखना सपने के बारे में विस्तार से जानते है-
सपने में लोगों को मरते देखना Sapne me logo ko marte dekhna
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग Sapnemein.com में । आप सपने में देखते है की कई अंजान लोग आपकी आँखों के सामने मर रहे है । आप उन लोगों को मारते हुए देखते है। आप किसी प्रकार की कोई प्रतिकिर्या नहीं करते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना आपको सावधान करने का संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी छवि खराब होने वाली है। यानी आपके हाथों से कोई ऐसा कृत्य होने वाला है जिसके चलते हुए आपको कई लोगो की बदनामी का सामना करना पड़ेगा। अगर सपने में कोई हादसा हो रहा है तो आप खुद हादसे से दूर खड़े है । तो ये सपना बताता है की जल्द ही आप पर वही संकट आने वाला है वर्तमान समय में जो आपके पड़ोसियों में आ रहा है। तो ये आपके को चेताने का काम करता है। अगर आप समय रहते खुद की गलती को पकड़ कर उसमे सुधार करे देते है तो आने वाले दिनों में आप बड़े संकेत से बच जाएँगे।
सपने में लोगों में अफरा-तफरी देखना Sapne me afra-tarfi dekhna
दोस्तों हमे पता है की जहां पर हादसा होता है वहाँ लोगों में एक डर बन जाता है। लोग हर अपने परिजन के परती चिंतित होते है। जिसके कारण हादसे के आस-पास अफरा-तफरी मच जाती है। बात करते है सपने की अगर सपने में आप देख्ते है की किसी जगह हादसा हो जाता है। चारों तरफ खोफ का मंजर होता है। लोगो में अफरा-तरफ़ी मची होती है। आप हादसे के पास खड़े होकर अफरा-तरफ़ी को देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की मूषिबत आपके द्वार पर खड़ी है। बस इसारे की ही जरूरत है। अगर आपके हाथों से थोड़ी से भी गलती हो जाती है । तो आपके जीवन में एक साथ कई मूषिबतें आ जाएगी। यानी ये सपना मूषिबत शुरू होने की चरम सीमा को बताता है। जिसके चलते मुसीबत नाममात्र गलती का इंतजार कर रही है। इस स्थिति में आपको हर कदम फूँक-फूंककर रखना होगा। किसी भी काम को करने से पहले उसके नतीजों एक बारे में अपने मन में एक कच्चा चीठा बनाना होगा। नहीं तो ऐसा होगा जैसे मूषिबत आपका ही इंतजार कर रही थी।
class="wp-block-heading">सपने में मरे हुए लोगो की सड़क पर लाशें देखना Sapne me mare hue logon ki sadak par lash dekhna
आप सपने में देखते है की सड़क के किनारे बहुते से लोनों की लाशे पड़े है देखने में ऐसा लगता है की कोई बड़ा हादसा हुआ है तो ज्योतिष विज्ञान के अनुसार ये सपना हमारे लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका किसी परिवर्जन से झगड़ा होने वाला है। अगर इस सपने के बाद अपने गुस्से पर नियंत्रण नहीं रखते है तो ये झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ सकता है की आने वाले दिनों में आपके सर फूट सकते है । जिसके चलते किसी परिजन की या आपकी जान जाने का खतरा भी है। अगर आप सड़क पर पड़ी लाशों को देखकर आप हंस रहे होते है तो इसका अर्थ है की आने वाल दिनों में आपको किसी की बरबादी से बड़ा लाभ मिलने वाला है। जिससे आपका तो भला हो जाएगा लेकिन अपने ही किसी का बुरा होगा है। अतः इस सपने को शुभ नहीं कह सकते है।
सपने में खुद की मौत देखना Sapne me apni maut dekhna
बहुत से लोगों को इस प्रकार का सपना आता है जिसमे लोग खुद को मरते हुए दिखाई देते है। जिससे सपना देखने वाले की चिंता काफी हद तक बढ़ जाती है। लेकिन दोस्तों ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत नहीं देता है । साधारण अर्थ में ये सपना उम्र बढ्ने का संकेत देता है। इसके साथ ही ये सपना जीवन में नई शुरुआत का संकेत भी देता है। जिसके चलते हुए आने वाले दिनों में आपके हाथों से कई ऐसे काम होने वाले है। जिससे आपका नाम अमर हो जाएगा। तो दोस्तों सपने में खुद की मौत देखना शुभ संकेत देता है । जबकि कई अर्थों में ये सपना अशुभ संकेत देता है। इसले लिए हमारा अलग आर्टिकल है उसमे आप पढ़ सकत है सपने में खुद की मौत से संबदित लगभग 50 सपने है और हर सपने का अलग-अलग अर्थ है।
सपने में मरने से डरना Sapne me maut ka dar lagna
नमस्कार दोस्तो आप सपने में खुद को मौत से डरते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके अंदर नकारात्मक ऊर्जा का संचार होने वाला है। साथ में ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनॉ में आप ऐसे लनकरत्मक लोगो से जुडने वाले है । जो आपको लगातार नकारात्मक करते रहंगे। आप जिस अंजिल की तैयारी में लगे हो आने वाले दिनों में आपकी वो मंजिल अधूरी रहने वाली है। ऐसे लोग आपके दिमाग को घूमा देंगे जिससे आप अपने विचारों को सही तरह से लागू नहीं कर पाएंगे। इसके साथ ही आप सकारात्मक विचारों की उपस्थिती कम होती चली जाएगी। जिससे आपको बहुत बड़ा लॉस होने वाला है। तो दोस्तों इस प्रकार के सपने आने के बाद आपको अपने दोस्तों और अपने ऐसे परिवार जनों से दूर रहने की कौशिश करें जो आपके टार्गेट में बाधा डालें । हर समय आपको कमजोर साबित करने की कौशिश करें । या आपसे ये कहने की ये तेरे से नहीं हो पाएगा।
सपने में लोगों को मरने से बचाना Sapne me logon ko bachana
आप सपने में खुद को दमकल के रूप में देखते है। आप अपने सेफ़्टी डिपार्टमेन्ट के साथ किसी हादसे वाली जगह पर जाते है और सेंकड़ों लोगो की जान बचते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप किसी ऐसे कार्य में हिसा लेने वाले है जिससे आपको आर्थिक लाभ तो होगा ही। साथ में आपको हजारों लोगों का प्यार मिलेगी। साथ में आपका समाज में नाम ऊंचा होगा। तो ये सपना पूर्ण रूप से शुभ संकेत देता है। इस सपने के बाद आपको चिंता करने की बिलकुल जरूरत है।
इन सपनों को भी जानें ….
सपने में पती की दूसरी शादी देखना
रावण के दर्शन क्या संकेत देता है
बिच्छू देखना क्या संकेत देता है जाने॥
सपने में लोगों में मरने का डर देखना Sapne me logon me marne ka darr dekhna
आप सपने में खुद को ऐसी जगह पर फंसे हुए देखते है । जहां से आपकी मौत बहुत नजदीक होती है। आपके हाथों से अगर थोड़ी से गलती होती है आप सीधे मौत के मुंह में चले जाएँगे। दोस्तों आप सपने में खुद को ऊंचाई वाले रिसकी काम करते हुए देखते है। आपको इस बात का आभास बार-बार होता है की अगर एक तिनके जितनी गलती हो जाती है तो मेरे मौत निश्चित है। इसके साथ ही आप देखते है की डर के मारे आपका पूरा शरीर काँप रहा है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता अहै ये सपना इस बात का संकेत देता है ई आने वाले दिनों में आप नकारात्मक विचारों से ग्रस्त होने वाले है। आपको हर समय ऐसा महसूस होगा की जैसे आपको कोई मूषिबत में डालने वाला है। या आने वाले समय में कोई आपके खिलाफ सजिस करने वाला है। जिसके चलते हुए हुए आप सजिस के एक मोहरे होने वाले है। तो दोस्तों इस प्रकार का सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है। जिसके चलते आप किसी साहसिक कार्य को करने से वंचित रहने वाले है। क्योकि आप किसी पर विसवास करें में सफल नहीं होंगे। बड़ा काम तभी होता है जब आपको खुद पर या किसी दूसरे पर विसवास हो।
सपने में घर के सदयों की मृत्यु देखना Sapne me ghar ke sadasya ki death dekhna
आप सपने में देखते है की आप कहीं पर जा रहे होते है तभी आपके किसी परिजन की मौत हो जाती है । तो स्व्पन विज्ञान के अनुसार ये सपना आपके लिए दुर्भाग्य लेकर आने वाला है। ये सपना इस बात का संकेत देता हैं की आने वाले दिनों में आपको हेल्थ की हानी होने वाली है। जिसके चलते कुछ ही दिनों में आपका स्वास्थय इतना ज्यादा गिर सकता है जिसके कल्पना तक नहीं कर सकते है। आपको किसी बड़े हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ सकता है। यदि यही सपना कोई बीमार व्यक्ति को आता है तो इसका अर्थ है की उसकी बीमारी का प्रबाव कम होने वाला है। तो ये सपना साधारण व्यक्ति के लिए अशुभ संकेत जबकि असाधार्ण व्यक्ति के लिए ये सपना शुभ संकेत देता है। अगर सपने में आप एक साथ कई परिवारजनों की मौत देखते है तो ये सपना दर्शता है की आने वाले दिनों में आप पर कोई भारी संकट आने वाला है। जिससे लड़ने के लिए आपको अपनी ज़िंदगी तक दांव पर लगानी होती है। जब जाकर आप उस मूषिबत से बाहर निकल पाएंगे।
सपने में लोगों को बीमारी से मरते देखना Sapne me logo ko bimari se marte dekhna
आप सपने में देखते है की अचानक से कोई ऐसी बीमारी फ़ेल गई है जिससे लोग लगातार संक्रमित हो रहे है । लोग लगातार मर रहे है। चारों तरफ जहां भी देखे लाशों का अंबार नजर आता है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों आपको बहुत बड़ी आर्थिक हानी होने वाली है। इसके साथ ही ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको एक साथ कई सारी ऐसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है जैसी परेशानी ना तो आपने अपने जीवन में देखी और ना ही ऐसी परेशानियों के बारे में सुना । तो दोस्तो इस सपने के बाद आपको सचेत होने की जरूरत है।
दीपेश महर्षि कोलकाता से लिखते है। सर मेरा नाम दीपेश महर्षि है में एक निजी अस्पताल में काम करता हूँ। लगभग दश दिनों में मेरी नाइट ट्यूटि चल रही है। कल रात की बात है। हमारे हॉस्पिटल में रात को बहुत सारे मरीज आए। इस्ल्किए उनको हेंडल करते –करते रात के चार बज गए । तब् जाकर जान में जान आई। चार बजे में अपने नूरशिंग रूम में बैठा था, मेरे को पता ही नहीं चला की कब बैठे-बैठे मेरे आँख लग गई । तभी नींद में मेरे को एक सपना आता है। सपने में देखता हूँ की में किसी घूंम्ने के लिए किसी दूसरे शहर में गया हूँ । तभी सड़क पर जाम लग जाता है। सारी गाडियाँ वही की वहीं रह जाती है। तभी लोगो अपनी गाड़ियों से उतर-उतरकर रोड पर चलने लगते है। में पूल से नीचे देखा तो बहुत से लोगो की भीड़ इधर-उधर भाग रही है। देखते ही देखते बहुत से लोग चींटियों की तरह मरने लगे। मेंने पूल के ऊपर से देखा। मेंने जब लाशे गिन्नी सुरू की तो में सतबद्ध रह गया । में इतनी सारी लाशों को देखकर सतबद्ध था। तभी मेंने अपने हॉस्पिटल के बड़े डॉक्टर को फोन किया तो डॉक्टर साहब ने बताया की । तुम जल्दी आओ एक नई बियमरी हमारे बीच दस्तक दे चुकी है। इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है। सबसे बड़ी बात ये है की इस बीमारी से ग्रस्त लोगो के पास इलाज का समय नहीं मिलता है। इंसान मात्र दश मिनट में खतम हो जाता है। डॉक्टर साहब ने बताया की तेरे स्टाफ के सात लोगो की भी मौत हो चुकी है। ये खबर सुनकर मेरे को पसीना आ गया । तभी अचानक से मेरे गले में खरखरी होने लगी। इतने में जमीन पर गिर गया । गिरते ही मेरे अंखे खुल गयी। तभी मैंने घड़ी की तरफ देखा तो सुबह से छह बज चुके है। तो सर इस सपने का क्या अर्थ है। क्या आने वाले दिनों में कोरोना जैसे कोई बीमारी और आने वाली है। कृपा करके मेरे सपने का अर्थ बताएं।
Ans- नमस्कार दीपेश जी आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में। पूरा देश आपका ऋणी है। क्योकि भगवान के बाद दूसरी उम्मेद आप हि है। आप सपने में में लोगो को किसी अंजान बीमारी से मरते हुए देखते है तो ये सपना देखने में ऐसा लगता है की मानों कोरोना जैसी कोई नई बीमारी आने वाली है। जबकि ऐसा नहीं है । ये सपना बीमारी से संबन्धित नहीं है। ये सपना आर्थिक परेशानी से संबन्धित है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने आले दिनों में आप बड़ी आर्थिक परेशानी में घिरने वाली है। इसके साथ ही ये सपना नौकरी छूटने का संकेत भी देता है।
सपने में मरते-मरते बचना Sapne me marte-marte bachna
आप सपने में देखते है की आप बहुत ऊंचाई पर काम कर रहे होते है। तभी आपका पैर फिसल जाता है लेकिन आप नीचे गिरने से बच जाते है। या आप किसी ऐसी जगह पर खाते होते है जहां पर कुछ ही समय में हादसा हो जाता है । आप हादसे के शिकार होते-होते बच जाते है। इस प्रकार आपको कोई ऐसा सपना आता है जिसमे आप हादसे के शिकार होते –होते बच जात है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की वर्तमान समय में आपके जीवन में जो भी मोटी परेशानी है वो सब अपने आप ही खतम हो जाएगी। अगर आपके साथ कई लोगो हादसे से बच जाते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आपकी भलाई से कई लोगों का भला होने वाला है। तो इस अपने के बाद जब भी आपसे कोई मदद मांगे आप मदद करना। क्योकि जब आप एक व्यक्ति की मदद करेगे । जिससे कई लोगों की मदद होगी।
अगर आप एक व्यापारि है सपने में खुद को मरते-मरते बचते देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना आपके लिए एक शुभ सपना है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको व्यापार में बहुत बड़ा झटका लाग्ने वाला है। आप समय रहते अपनी रणनीति में बदलाव करें। नहीं तो आप कुछ ही दिनों में बर्बाद हो जाएंगे। इस प्रकार ये सपना एक चेतावनी का कमा भी करता है।
सपने में लोगों को एक दूसरे को मारते देखना Sapne me ek-dusre ko marte dekhna
आप सपने में देखते है लोगो की मुठभेड़ चल रही होती है। या सपने में में बहूत से लोग आपस में लग रहे है। लोग एक-दूसरे को मार रहे होते है तो ये सपना आपके लिए बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके परिवारिक रिस्तों में मतभेद बढ्ने वाले है। इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी अपनी बहिन या भाई से जबर्दस्त लड़ाई होने वाली है। जिससे घर में कलेश बढ़ेगा । अगर समय रहते हुए आप लड़ाई के कारण को दूर नहीं करते है तो आने वाले दिनों में आपको इसका बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
सपने मे में रोगी द्वारा स्वंय की मौत देखना Rogi dwara khud ki maut dekhna
दोस्तों अगर आप एक रोगी है । आप वर्तमान समय में किसी हॉस्पिटल में भर्ती है और सपने में आप खुद की मौत देखते है तो ये सपना देखने में बहुत ज्यादा डरावना लग्ता है। लेकिन ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपक्से स्वास्थय में सकारात्मक सुधार देखने को मिलेगा ।
अगर आप संपने में किसी रोगी को हॉस्पिटल में देखते है। इलाज के चलते उस अंजान मरीज की मौत आपकी आँखों के सामने हो जाती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको दर्द से छूटकारा मिलने वाला है। दो दर्द शारीरिक या आत्मिक मर्म का हो सकता है। तो आपको इस सपने से खुश होना चाहिए। ये सपना आपके लिए कसी वरदान से कम नहीं माना जाता है।
नमस्कार दोस्तों आज हमने जाना की सपने में किसी की मौत देखना कैसा होता है । हमने देखना की सपने में लोगों की मौत देखना अशुभ संकेत माना जाता है। दोस्तों आज की हमारी पोस्ट सपने में लोगो की मौत देखना आपको कैसी लगी । क्या आपको इस पोस्ट में अपना सपना मिला । अगर पोस्ट अच्छी लगी या अपना सपना इस पोस्ट में मिला को आप इस पोस्ट की लिंक को अपने दोस्तों के साथ शेर करें। अगर आपको अपने सपने का अर्थ इस आर्टिकल में नहीं मिला तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अपना सपना टाइप करके हमे भेजें। ताकी हम आपके सपने का जल्द से जल्द जवाब दे सकें।
ध्न्यवाद दोस्तों।