X

सपने में मकड़ी का जाला देखना कैसा प्रतीक है ? Sapne me makadi ka jala dekhna in Hindu astrology

सपने में मकड़ी का जाला देखना, सपने में मकड़ी का जाल देखना-नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग मे आज हम जानने वाले है की सपने में मकड़ी का जाला देखना कैसा होता है। शुभ संकेत होता है या फिर अशुभ संकेत होता है। दोस्तों हम अपने घर वालों से कई बात बचपन से सुनते आ रहे है की जैसे घर में झाड़ू खड़ी नहीं रखनी चाहिए, चपलों को उल्टी नहीं रखनी चाहिए और घर में मकड़ियों के जाले नहीं होने चाहिए। सकून शास्त्र के अनुसार ऐसा माना गया है । की अगर आपके घर में जाले है तो आपके घर में कमाया हुआ धन बरकत नहीं करेगा इस्क इसके अलावा आपके घर में सजिसो का जाल होगा। लेकिन स्व्पंस शास्त्र इसका उल्टा है। स्व्पन शास्त्र कहता है अगर आपको सपने में मकड़ी का जाला दिखाइ देता है तो ये सपना नए मकान बनने का संकेत देता है।

सपने में मकड़ी का जाला देखना शुभ या अशुभ

दोस्तों हर सपने के कम से कम दो अर्थ तो जरूर ही होते है। अगर आपको सपने में मकड़ी का जला दिखाइ देता है तो ये सपना आपेक लिए शुभ संकेत देता है जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आप कोई नए मकान बनाने वाले है । या आपके घर में कोई कन्स्ट्रकशन का काम चल सकता है। अगर आप सपने में आप एक मकड़ी को दूसरे घर में जाल बुनते हुए देखते है तो ये सपना आपेक लिए अशुभ देता है। इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपके खिलाफ कोई व्यक्ति सजिस बुन रहा है । तो आपको अपने दुश्मनों से सतर्क और सावधान होने की जरूरत है।

सपने में मकड़ी का जाल देखने का क्या मतलब होता है ?

दोस्तों वास्तविक जीवन में जाल देखना शुभ संकेत नहीं माना जाता । सकूँ शास्त्र के अनुसर सपने में मकड़ी का जाल देखना अशुभ संकेत माना जाता है। ऐसा माना जाता है की जिस घर में मकड़ी के जाल होते है उस घर में माँ लक्ष्मी का प्रवेश नहीं होता है? क्योकि ऐसा माना जाता है । माँ लक्ष्मी का मकड़ी बिलकुल पसंद नहीं है। बात करते है सपने की अगर आप सपने में मकड़ी के जाल देखते है या सपने में आपको घर में लटके मकड़ी के जाले दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है।

ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में वो काम फिर से शुरू हो जाएगे। जो वर्षों से रुके पड़े है। इसके अलावा ये सपना नए मकान खरीदने, जमीन जायदाद या नए मकान बनने का संकेत भी देता है। इस प्रकार ये सपना देखने में अशुभ जबकि स्व्पन शास्त्र के अनुसार ये सपना शुभ फल देता है।

Sapne me makadi ka jala dekha-video

सपने में मकड़ी को जाल बुनते देखना

दोस्तों हर मकड़ी का जाल बुनना एक स्व्भविक है । जैसे-जैसे मकड़ी चलती जाती है जाल छोडती जाती है। अगर मकड़ी किसी दीवार या पेड़ से उतरती है तो वह जल छोडती हुई उतरती है। क्योकि जब मकड़ी अपने मुंह से जाल छोडती है तो वह जाल इतना मजबूत होता है की वही मकड़ी का वजन समा सकता है। इसके अलावा अगर कोई शिकार मकड़ी के जला में फंस जाता है तो फिर वह बाहर नहीं निकल पाता है। अगर सपने में आप एक मकड़ी को जाल बनाते हुए देखते है  तो ये सपना हमारे लिए शुभ और अशुभ दोनों संकेत देता है।

अगर कोई मकड़ी आपके घर के अंदर जाल बना रही है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। इस सपने के अनुसार आपको एक साथ बड़ा लाभ मिलेगा। इसके साथ ही ये सपना उनती और प्रगती का संकेत भी देता है। अगर इसके विपरीत कोई मकड़ी पदोशी के घर जाल बुनती हुई दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका कोई शत्रु आपके खिलाफ कोई सजिस रच रहा है। आपकी तरक्की को देखकर जलता है। आपको किसी भी हाल में नीचे गिरने की कौशिश करेगा। तो आपको इस सपने के बाद सतर्क और सावधान होने की जरूरत है

इन सपनों को भी जाने….

सपने में मकड़ी देखना

स्व्पन में काली मकड़ी देखना

आम देखना

सपने में मकड़ी का काटना

स्व्पन में सफ़ेद मकड़ी देखना

मूंगफली देखना क्या स्नाकेट देता ही

स्व्पन में मकड़ी का जाल देखना

सपने में मकड़ी मारना

सपने में मकड़ी का जाल साफ करना

काली बिल्ली का काटना

मकड़ी को दीवार पर चढ़ते देखना

सपने में मकड़ी को जाल पर चढ़ते हुए देखना

आप एक मकड़ी को जाल पर चढ़ते हुए देखते है या मकड़ी को जाल पर चढ़ते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिन्न में आपको कोई एसी लाइलाज बीमारी होने वाली है जिसके कोई इलाज नहीं होगा , अगर आप मकड़ी को बाधवास स्थिति में देख्ते है तो इसका सीधा अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको किसी मौत के संकेत से गुजरना पड़ सकता है।

इस स्थिति में अगर किसी यात्रा पर जाने वाले है तो आपको कुछ दिनों के लिए लंबी यात्रा रद कर देनी चहाइए। ताकी आपका बुरा स्माय ताल जाये । जिससे आपके सपने का नकारात्मक प्रभाव कम हो सके। अगर मकड़ी को अपने ही जाल में फंसा हुआ देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपका लालच या आपकी ज्यादा स्यानपत आपको ले बैठेगी। अगर आप जरूरत से ज्यादा तेज बन रहे है तो आपको संभल जाना चाहिए ।

सपने में खुद को मकड़ी के जाल में उलझे देखना

एक विजिटर का सपना- हैलो गुप्ता जी सर कैसे है आप, सर वैसे तो मेरे को हर सतवे या पंदर्वे दिन सपने आते ही रहते है। लेकिन कल मेरे को एक होललीवूड की मूवी की तरह सपना आया। मेरा नाम राकेश धाकड़ है में महाराष्ट्र से रहने वाला हूँ। में एक सेलसमेन हूँ। कल मेरे को एक सपना आया। सपने में मैंने देखा की में किसी कस्टमर से मिलने के लिए उसके घर जा रहा होता हूँ। जैसे ही में टॅक्सी से उतरता हुईं । वैसे ही बारिश होने लग जाती है। तभी में एक पेड़ के नीचे चला जाता हूँ। लेकिन कुछ देर में पेड़ भी पुरी तरीके से भीज जाता है। जिसके कारें में गीला होने लगता हूँ। तभी मेरे को एक पुराना खंडर दिखाई देता है। में खंड़हर में जाना नहीं चाहता ।

क्योकि ये बाहर से ही बड़ा डरावना लगता है। लेकिन बरिस से मजबूर होकर खंडहर चला जाता हूँ। तब तभी में आगे बढ़ता हूँ तो मेरी ठोकर एक पत्थर से लगती है और में बुरी तरीके से एक मकड़ी के जाल में जाकर उलझता हूँ। मैंने आज तक मकड़ी का इतना मजबूत जाल कभी दिखाई नहीं दिया। में निकलने की कौशिश कर रहा हूँ। फिर भी निकाल नहीं पाता हुईं । तभी मेरे को एक अजीब सी आवाज सुनाई देती है । तभी में पीछे मुड़कर देखता हूँ तो एक बड़ी सी मकड़ी मेरे पीछे खड़ी होती है । इसे देखकर मे चोकता हूँ। छोकने से मेरी अंखे खुल जाती है। तभी में खुए को अपने बिस्तर पर पाता हूँ। सर आप बताएं की इस अपने का क्या अर्थ है। या मेरे को कोई हॉलीवुड का कोई दृश्य याद रह गया । कृपया करके मेरे संपने का अर्थ बताएं।

Ans- नमस्कार राकेश जी आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आप सपने में देखते है की आप किसी मकड़ी के जाल में फंस जाते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके साथ कुछ उल्टा होने वाला है। आज जिस व्यक्ति की भलाई करना चाहेंगे । उसकी तो भलाई हो जाएगी। लेकिन उकसी भलाई में आपका तीन गुना तक नुकसान हो जाएगा। तो इस सपने के बाद आप किसी की भलाई करने से पहले ये सोच लेना जरूरी है की उसकी भलाई में मेरे कोई कोई बड़ा नुकसान तो नहीं हो रहा है ।

सपने में पूरा घर जाल से भरा देखना

नमकसार दोस्तों आपका स्वागत है । आप सपने में देखते है की आज जैसे ही अपने घर का दरवाजा खोलते है तो आप देखते है की आपके घर पर मकड़ियों ने कब्जा कर रहा है। आपका घर पूर्ण रूप से जाल से भरा हुआ है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है। ज्योतिष विज्ञान के आने वाले दिनों में आपके घर में कुछ सकारात्मक शक्ति विक्षित होने वाली है। जिसके चलते आपका हर काम सकारतमकता की तरफ जाने वाला है।

आज जिस किसी काम को हाथ लगाओगे वह काम सफल हो जाएगा। अगर आप जाल वाले घर में प्रवेश कर जाते है तो इसका अर्थ है की आन पाने वाले दिनों मे बड़ी से बड़ी ससमया को भी चुटकियों में हल कर लेंगे। अगर आपको घर के कोनों मात्र में ही मकड़ी का जाल दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप कोई नया काम शुरू करने वाले है जिसमे कापको बड़ा लाभ मिलेगा।

नमस्कार दोस्तों आज हमने जाना की सपने में मकड़ी देखना कैसा होता है या सपने में मकड़ी का जाला देखना कैसा होता है। दोस्तों सकून शास्त्र के अनुसार सपने में जाल देखना अशुभ संकेत माना जाता है। जबकि स्व्पन विज्ञान के अनुसार ये सपना शुभ सपना माना जाता है जिसके घर में किसी नये काम की शुरुआत को दर्शाता है। दोस्तों आज की हमारी पोस्ट सपने में मकड़ी का जाल देखना कैसी लगी।

अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो आप इस पोस्ट की लिंक को अपने दोस्तों के साथ शेर करें। ताकी आपके दोस्त भी अपने सपने की हकीकत जान सके की उनका डरावना दिखाई देने वाले सपने का क्या अर्थ है। अगर आपको इस पोस्ट में मकड़ी से संबन्धित अपना सपना नहीं मिलता है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अपना सपना टाइप करके भेज सकते है। हम आपके सपने का जल्द से जल्द जवाब देने की कौशिश करेंगे।

ध्नयवाद दोस्तों।

Related Post