X

सपने में मकड़ी के जाले साफ करना कैसा होता है, उपाय ? Sapne me makdi ke jaale saaf karna

सपने में मकड़ी का जाला साफ़ करना, सपने में मकड़ी का जाल साफ करना -नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आज हम जानने वाले है की Sapne me makadi ke jaale saaf karna kaisa hota hai   या सपने में मकड़ी के जाले साप करना क्या मतलब होता है। दोस्तों सकून शास्त्र के अनुसार घर में जाले अच्छे नहीं माने जाते है। जाले तो उजड़े घर और खंधरों में देखने को मिलते है । ऐसा भी माना जाता है की जिन घरों में बहुत अधिक जाले होते है उन घरों को खंडहर बनते देर नहीं लगती है। इसके अलावा ऐसा माना जाता है की जिन घरों में जाले होते है उन घरो मे में माँ लक्ष्मी का वास नहीं होता है। क्योकि ऐसा माना जाता है की जिस घर में मकड़ियाँ होती है उस घर में नकारात्मक शक्ति बढ़ती है।

अगर आप समय-समय पर अपने घर से मकड़ी के जाले हटाते है तो इससे आपके घर की सकारात्मक शक्ति बानी रहती है। जिसके कारण आपके घर पर काली परछाई नहीं पदती है। सकूँ शास्त्र के अनुसार ऐसा भी माना जाता है की जिस घर में मकड़ियो के जाले होते है उस घर में धन की बरकत भी नहीं होती है। और आपके घर के लोग ही आपके खिलाफ सजिस रच रहे होते है। दोस्तों हमे मकड़ी के जाल से संबन्धित कई प्रकार के सपने आते है? तो चलिये दोस्तों मकड़ी के जाले साफ करने से संबन्धित एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है।

सपने में मकड़ी का जाला साफ करना शुभ या अशुभ संकेत

दोस्तों मकड़ी से संबन्धित सपने हमे कई प्रकार के संकेत देते है। और हर सपने का अर्थ उसकी परिस्थिति और आपकी परिस्थिति पर निर्भर करता है की आप सपने में क्या कर रहे है। आपके साथ कोई जानवर क्या कर रहा होता है। दोस्तो वैसे सपने में मकड़ी देखना शुभ अर्थ माना जाता है जबकि कई अर्थों में ये अशुभ संकेत भी माना जाता है। बात करें जाल की अगर आपको सपने में मकड़ी का जाल दिखाई देता है और आप उस जाल को साफ कर रहे होते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। जिसके अनसूयर आने वाले दिनों में आपकी सारी आर्थिक समस्या दूर हो जाएगी। जबकि यदि सपने में आप जाला साफ करते हुए मकड़ियों को मार रहे होते है तो ये सपना अशुभ संकेत माना जाता है।

सपने में मकड़ी का जाला साफ करना sapne me jale saf karte dekhna

आप सपने में देखते है की आपने हाथ में एक बड़ा सा डंडा या झाड़ू ले रखा है और आप मकड़ियों के जाल को लपेट-लपेट कर उतार रहे है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप पर माँ लक्ष्मी की असीम कृपा बरसने वाली है। जिसके कारण आने वाले दिनों में आपके घर में धन की कभी कमी नहीं होगी। अगर आपके आर्थिक हालात सही नहीं चल रहे है तो आने वाले दिनों में आपके आर्थिक हालात सुधर जाएगे।

सपने में मकड़ी का जाला झड़ना Cleaning a spider web in a dream

आप सपने में खुद को मकड़ियों के जालों को झाड़ते हुए देखते है। आप देखते है की आपने अपने हाथ में को झाड़ू ले रखा है और आप जाला झाड़ते समय मकड़ियों को भी मार रहे है ओ ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप धर्म से दूर हो जाएगे। वर्षों से जो आपका विसवास अटल है वो टूटता हुआ नजर आयेगा। इसके साथ ही ये सपना बताता है की आप सही मार्ग से भटककर बुरे मार्ग पर चल पड़ेंगे।

सपने में मकड़ी का जाला साफ करना कैसा होता है – video

सपने में किसी को मकड़ी के जाले साफ करते देखना

स्व्पन में आप किसी पदोशी या किसी अंजान इंसान को मकड़ी के जाले साफ करते हुए देखते है। या आप सपने में मकड़ी का जाला साफ करते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही बुरा संकेत माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप अपने शिष्टाचार के गुणों को खो देंगे। आप देखते ही देखते ऐसे लोगो में सामील हो जाएगे जो नीरलज और बेशर्म है। जिसके कारण आपके पूरे परिवार को भला-बुरा सुनने को मिल सकता है। अगर सपने में कोई व्यक्ति मकड़ियो को मार्कर जाले साफ कर रहा है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से कोई एसी गलती होने वाली है। बाद में आपको उसका बहुत ज्यादा पछतावा भी होगा ।

class="wp-block-image size-full">

सपने में हाथ से मकड़ी का जाला साफ करना sapne me hath se makadi ka jala todna

आप सपने में देखते है की आप अपने हाथों से मकड़ी के जाल को तोड़ रहे है । आप बिना किसी झाड़ू या बिना किसी डंडे के अफेन हाथो से जाला साफ कर रहे है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में अपने मन की शांती और स्वाद खोने वाले है। अगर आप मकड़ी के जाल को तोड़कर आगे बढ़ रहे है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप गरीब लोगों के साथ असहमति , झाडे और अलगाव का अनुभव करेंगे। कहने का अर्थ है की आने वाले दिनों आपके और ज्यादा कठिनाई भरे होने वाले है।

सपने में मकड़ी के जाल को जलाकर साफ करना

दोस्तों आजकल मकड़ियो और कोक्रोच जैसे जीवों को मारने के लिए बाजार में कई तरह के insecticide उपलब्ध है। ईसीए प्क्रार लोग मकड़ी के जाले साफ करने के लिए अलग-अलग तरीको को अपनाते है। आप सपने में देखते है की आप मकड़ियों के जाल को आगे से जलाकर साफ कर रहे है। आप मकड़ियों के जाल को हटाने का अलग तरीका लेकर आते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके व्यवहार में बहूत बड़ा नकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकता है।

जिसके चलते आने वाले दिनों में आपके दिलों दिमाग से दया भाव की प्रेरणा खतम हो जाएगी। देखते ही देखते आप एक क्रूर इंसान बन जाएगे। अगर आप सपने में मकड़ियो के जाल को मकड़ियों के साथ जला रहे है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप जानबूझकर कोई एसी गलती करने वाले है। जिसके कारण आप जनता के बीच विवाद का कारण बनोगे । तो आपको इस सपने के बाद पहले की तुलना मीन सतर्क और सावधान होने की जरूरत है । आप जो भी कोई काम कारों सोच-समझकर करना होगा।

इन सपनों को भी जानें….

सपने में मकड़ी देखना

स्व्पन में काली मकड़ी देखना

आम देखना

सपने में मकड़ी का काटना

स्व्पन में सफ़ेद मकड़ी देखना

मूंगफली देखना क्या स्नाकेट देता ही

सपने में मकड़ी का जाल साफ करना

काली बिल्ली का काटना

स्व्पन में मकड़ी को दीवार पर चढ़ते देखना

सपने में मकड़ी मारना

सपने में गर्भवती महिला को जाला साफ करते देखना

दोस्तों अगर आप एक गर्भवती महिला है और आप सपने में देखते है की आप अफेन हाथो से जाले साफ कर रहे है त ये सपना आपके लिए अच्छा संकेत माना जाता है। ये सपना आपको सलाह देने का काम करता हा। ये सपना इस बात की सलाह देता है की आने वाले दिनों में आपको अपनी उचित देखभाल करणी है। नहि तो आपका होने वाला शिशु बहुत सारी नकारात्मक शक्तियों के साथ  पैदा होने वाला है। इस सपने के बाद आपको भगवान शिव की पाठ-पूजा करणी शुरू कर देनी चाहिए। ताकी आप के बच्चे पर पड़ने वाला नकारात्मक प्रभाव कम हो सके।

अगर आप किसी दूसरी महिला को जाला झाड़ते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से कोई एसी गलती हो सकती है जिसके कारण आपको पछताना पड़ सकता है।

सपने में मकड़ी का जाल कपड़ों से साफ करना

सपने में आप देखते है की आपके कपड़ों पर मकड़ी चढ़ी हुई है आप कपड़ों पर चढ़ी हुई मकड़ी को झाड़ू या डंडे से साफ कर रहे होते है। आप अपने कपड़ों में से मकड़ियाँ और जाले झड़का रहे होते है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में एक साथ बहुत सारा धन मिलने वाला है। अगर आप कोई किसान है तो आने वाले दिनों में आपके व्यापार में उन्नती और प्रगती देखने को मिलने वली है। अगर आपके घर में कोई व्यक्ति समय से बीमार चल रहा होता है तो इस सपने के बाद वो बीमारी कुछ ही दिनों में ठीक हो जाएगी। अतः हम कह सकते है की सपने में कपड़ों से मकड़ी के जाले झडकाना पूर्ण रूप से शुभ संकेत देता है।

Tags related to spider :- sapne me makdi ke jaale saaf karna , sapne me makdi ka jala dekhna , sapne me makdi ka katna , sapne me makdi jaal dekhna , sapne me makdi ka dikhna, sapne me makdi ka dekhna,sapne me makdi  jala saaf karna , sapne me makdi ka jhund dekhna , sapne me makdi jaal saaf karna, makdi ke jaal saaf karna, सपने में मकड़ी के जाले साफ करना , सपने में मकड़ी देखना , सपने में मकड़ी का जाला देखना , सपने में मकड़ी मारना, सपने में मकड़ी का जाल देखना , सपने में मकड़ी के जाले साफ करना , सपने में मकड़ी दिखाई देना , सपने में मकड़ी दिखना , सपने में मकड़ी , मकड़ी

नमस्कार दोस्तों आज हमने जाना की सपने में मकड़ी के जाले साफ करना कैसा होता है। हमने देखा की मकड़ी के जाले साफ करना शुभ संकेत देता है जबकि अगर आप सपने में मकड़ियों को साथ में मार रहे है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है। मकड़ी के जाल साफ करने से संबंधती सपना आपको कैसा लगा। अगर आपको हमारी पोस्ट सपने में मकड़ी के जाले साफ करना कैसी लगी। अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगीत तो आप इस पोस्ट की लिंक अपने दोस्तों के साथ सांझा करें ताकी आपके दोस्त भी अपने सपने का वास्तविक अर्थ पता चल सके। दोस्तों अगर आपको इस पोस्ट में आपका सपना नहीं मिला है तो आप जल्द से जल्द अपने सपने को टाइप करके हमे भेजे। ताकी हम आपके सपने का जल्द से जल्द जवाब दे सके।

ध्नयवाद दोस्तों ।

Related Post