सपने में मायके वालों को देखना क्या शुभ संकेत है ? Sapne me pihar walo ko dekhna matlab
सपने में मायके वालों को देखना Sapne me mayke walo ko dekhna matlab-नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है सपनों की नई दुनिया में हम आपको हर प्रकार के सपने से रूबरू करवाते है। आप द्वारा देखे गए हर सपने का अर्थ विस्तारपूर्वक बताता है। स्व्पन शास्त्र के अनुसार कौनसा सपना शुभ होता है और कौनसा अशुभ। दोस्तों जब हम दिन में जैसे किर्या कलाप करते है और हमे उसी से संबन्धित सपना आ जाता है तो इन सपनों का कोई विशेष अर्थ नहीं होता है। लेकिन दोस्तों आप जिस चीज के बारे में नहीं सोच रहे होते है फिर भी आपको ऐसे सपने आते है तो इन सपनों का विशेष महत्व होता है।
दोस्तों आज हम बात करने वाले है की सपने में अपने मेके वालों को देखना कैसा होता है। या सपने में अपने पीहर वालों को देखना कैसा होता है। जब एक नव विवाहित लड्की ससुराल जाती है तो उनके लिए सभी ससुराल वाले नए होते है। तो उस समय नव-विवाहिता को बार-बार घर वालों की याद आती रहती है। लेकिन अगर आप नव-विवाहित नहीं है फिर भी आपको सपने में अपने पीहर वाले लोग दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ और अशुभ दोनों अर्थ देता है। वो पीहर वाले लोगो पर निर्भर करता है की आप उन लोगो को किस स्थिति में देखते है।
दोस्तो हमे ससुराल में रहते हुए पीहर से संबधि कई सपने आते है । जैसे सपने में पीहर देखना, सपने में मायके वालों को देखना, सपने में अपने पिता को देखना , सपने में माता को देखना, सपने में अपने दादा-दादी को देखना, सपने में भाई को देखना, सपने में बहिन को देखना। इसके अलावा मायके वाले विभिन स्थिति में भी दिखाई दे सकते है। जैसे सपने में मायके वालों को खुश देखना, सपने में पीहर वालों को दुखी देखना, सपने में मायके वालों को बात करते देखना, सपने में पीहर वालों को रोते देखना, सपने में मायके वालों को परेशान देखना , सपने में मायके का घर देखना, सपने में मायके वालों को झगड़ते देखना, सपने में मायके वालों की याद आना, सपने में मायके वालों का नाम रोशन करना आदि । तो चलिये दोस्तों एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है-
सपने में मायके वालों को देखना कैसा होता है Sapne mein mayke walon ko dekhna
अगर आप एक विवाहित महिला है और आप वर्तमान समय में अपने ससुराल में और आप सपने में अपने मायके वाले लोगों को एक साथ देखते है तो ये सपना आपके लिए किसी स्वर्ग यात्रा से कम नहीं होगा। क्योकि लोग चाहे कितनी भी दुनिया क्यों ना घूम लें। अपना घर तो अपना ही होता है। क्योकि अपना घर कोई ईंटों की दीवारें मात्र नहीं होती है। अपने घर की हर चीज में हमारी यादें बसी होती है। इसलिए लोग अपने पुराने घर को सँजोकर रखते है। जब आप ससुराल में हो और आपको अपने गाँव की बस दिखाइ देती है उसमे भी अपनापन छलक़ने लगता है। बात करते है सपने की ।
गर आपको सपने में अपने मायके वाले लोग एक जगह पर एक साथ दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके घर में बच्चे का जन्म होने वाला है। इसके साथ ही ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके और आपके पती के बीच प्यार बढ्ने वाला है। अगर आपके घर वाले सारे काम में व्यस्त दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके घर में ढेर सारी खुशियाँ आने वाली है। आपको तो इस सपने से खुश होना चाहिए। क्योकि ये सपना आपके लिए पूर्ण रूप से शुभ संकेत ही देता है।
सपने में मायके वालों को खुश देखना
नमसकार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आज हम बात करने वाले है की सपने में मायके वाले लोगों को खुश देखना कैसा होता है। शुभ होता है या अशुभ। आप देखते है की आपके मायके में कोई आयोजन चल रहा होता तही। सारे परिवारजन के चेहरे पर खुशी छल्क रही होती है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन मे सकारात्मक बदलाव देखने को मिलने वाला है।
अगर आप वर्तमान समय में दुखी है। आपके जीवन में बहुत सारी परेशानी चल रही है । उस दौरान अगर आपको सपने में माएक वाले लोग मुसकुराते हुए या खुश दिखाई देते है तो ये अपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन से सारे दुख दूर हो जाएगे। अगर आप भी खुद को उनके साथ सामील देखती है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप किसी यात्रा पर जाने वाले है। जिससे आपको आध्यात्मिक खुशी मिलेगी।
सपने में मायके में दादा-दादी को देखना Sapne me mayke me dada-dadi ko dekhna
यदि आप अपने ससुराल में होते है और तभी आपको सपने में अपने दादा-दादी आश्रिवाद देते हुए दिखाइ देते है तो ये सपना आपके लिए बहत ही शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके घर में ढेर सारी खुशियाँ आने वाली है। लेकिन दोस्तों आपकी जीमेदारियाँ पहले के मुक़ाबले और ज्यादा बढ़ जाएगी। अगर इस सपने के बाद आपको किसी की मदद लेनी पड़े तो आपको किसी प्रकार का संकोच नहीं करना चाहिए। अगर आप संकोच कर जाते है तो इससे आपका काम अधूरा रह जाएगा।
सपने में मायके वालों को दुक्खी देखना Sapne me mayke walon ko dukhee dekhna
अगर आप सपने में खुद के मायके वालों को देखते है। आप देखते है की वो सभी बहुत ज्यादा दुखी है। किसी के चेहरे पर खुशी नहीं है। देखने में ऐसा लगा की उनके साथ कोई हादसा हो गया हो। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में बहुत बड़ी परेशानी आने वली है। अगर आप किसी यात्रा पर जाने का प्लान कर रहे है तो आपको वो प्लान कुछ समय के लिए निरस्त कर देना चाहिए। क्योकि ये सपना हादसे के शिकार होने का संकेत देता है। इस सपने के बाद आपको सतर्क और सावधान होने की जरूरत है।
सपने में मायके वालो की याद आना Sapne me mayke walon ki yad ana
स्व्पन में आपको मायके वालों की याद आती है तो स्व्पन शास्त्र के अनुसार शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी मूलकत्त अपने पुराने दोस्तों के साथ हो सकती है। आप उनही दोस्तों के साथ समय बिताने वाले है । जिनहे आप बहुत ज्यादा याद करते है । आप कई दिनों पहले भूल गए थे।
सपने में खुद को मायके जाते देखना Sapne me mayke jate dekhna
अगर आप अपने सासरे से मायके जाते हुए दिखाई देते है। अगर पीहर जाते समय आप बहुत खुस है। आपको लेने के लिए कोई आपका घर वाला व्यक्ति आया है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में ऐसे बदलाव होंगे । जिसके कारण आपको ससुराल में पहले की तुलना में और ज्यादा प्यार मिलेगा । आप इस सपने के बाद ससुराल में भी एक सीनियर की तरह समय बिताएँगे।
अगर आपको ससुराल में सम्मान नहीं मिल रहा है तो इस सपने के बाद आपको ससुरला में पहले की तुलना में कई गुना सम्मान मिलने लगेगा। अगर आप खुद को पीहर जाते हुए देखते है आप जाते समय दुखी है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके हाथो से कोई गलती होने वाली है जिसके कारण आपको पछतावा होगा । यो सकता है की आपने अपने किसी प्रिय को छोडकर भी जाना पड़े ।
सपने में मायके वालों को झगड़ते देखना Sapne me mayke walon ko jhagadte dekhna
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आप सपने में देखते है की आपके माएके वाले आपके साथ लड़ाई झगड़ा कर रहे होते है या सपना आपके लिए बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है,। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके परिवार में एक भीषण लड़ाई हो सकती है। जिसमे आपके भाई और मटा-पिता के बीच दरार पैदा हो सकती है। अगर आप इस सपने के बाद अपने गुस्से को नियंत्रण मे रखेंगे और मामले को सुलझाने की कौशिश करेगे तो लड़ाई आगे नहीं बढ़ेगा। आपको इस अपने के बाद किसी का पक्ष नहीं लेना है। आपको ज्यादा से ज्यादा कौशिश बात को ठंडी करने की कौशिश करनी चाहिए।
इन सपनों को भी जानें….
हनुमान जी को देखा कैसा होता है?
गणेश जी की टूटी हुई मूर्ती देखना
सपने में मायके का घर देखना Sapne me pihar dekhna
आपको सपने में अगर मायके वाले लोग दिखाई ना देकर । पीहर का घर दिखाइ देता है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अछा माना जाता है। इस प्रकार के सपने का या मतलब है की आने वाले दिनों में आपको कोई खुश खबरी मिलेगी। जिसके चलते आपके मन की अधूरी इच्छा जल्द ही पुरी हो जाएगी। इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी अधूरी इयाछा पूर्ण पूर्ण हो जाएगा। आप लंबे समय से जिस प्रसिद्धि प्रापती के लिए काम कर रहे है।
आने वाले दिनों में आपको उसका सकारतमक परिणाम देखने को मिल सकता है। अगर आपको सपने में अपने माएके का घर सजा हुआ दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की आप जल्द ही अपने पीहर जाने वाली है। अगर मायके का घर खंधर अवस्था में दिखाई देता है तो ये सपना किसी अनहोनी होने की सूचना देता है।
सपने में मायके वालों से बात करते हुए हुए देखना
नमस्कार गुप्ता जी सर मेरा नाम हेमलता कुमावत है में राजस्थान के झुञ्झुणु की रहने वाली हूँ। पिछले साल मेरी शादी हुई थी । इसके अभी मेरे को बचा हो गया है। इस कारण से में लगभग सात महीने से अपने पीहर नहीं गई। इसलेय मेरे को घर वालों की बहुत याद आती है। लेकिन कल में घर वालो को बिलकुल याद नहीं कर रही थी।
फिर भी मेरे को एक सपना आता है । जिसमे में देखती हूँ की में अपना बाबू लेकर अपने घर जाती हूँ । में जब घर में प्रवेश करती हूँ तो घर में एक मीटिंग हो रही होती है। सारे लोग आपस में बात कर रहे होते है। मैंने अपना बेग उनके सामने रख दिया लेकिन फिर भी कोई मेरी तरफ नहीं देख रहा । तो ये सपना मेरे लिए क्या संकेत देता है। क्या आने वाले दिनों में पीहर वाले लोग में मेरे से प्यार करना बंद कर देंगे। या वो मेरे से नाराज होने वाले है। कृपया करके मेरे सपने का अर्थ बताए।
Ans- नमस्कार हेजम्लता जी आपका स्वगत है हमारे ब्लॉग Sapnemein.com में आप सपने में देखती है की आपके सभी घर वाले लोग आपस में बात कर रहे होते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में ऐसा बदलाव आने वाला है जिसके चलते आपको पहले की तुलना में और ज्यादा प्यार मिलने लगेगा। अगर वर्तमान समय में आपके दिमाग में जो भी टेंसन चल रही है । उस टेंसन का खात्मा हो जाएगा। इस प्रकार ये सपना आपके लिए पूर्ण रूप से शुभ सपना माना जाता है। आपको इस सपने के बाद भगवान शिव का जाप करना प्रारम्भ कर देना चाहिए। सोमवार के दिन किसी पेड़ के अंदर शिवजी का नाम लेकर जलाभिशेख करना चाहिए। ताकी आपके बुरे सपने का नकारात्मक प्रभाव कम हो सके और सकारात्मक प्रभाव प्रभावी हो सके।
सपने में मामा को देखना Sapne me apne mama ko dekhna
माता के भाई को मामा कहा जाता है। जब हम छोटे होते तो सबसे ज्यादा लाड़ हमे हमारा मामाजी लगाते है। वैसे इतिहास में मामा का नाम खराब है लेकिन वास्तविक रूप में मामा किसी का बुरा नहीं होता है। मामा हमे लाड़-प्यार करने कसे साथ-साथ ज़िम्मेदारी की भी याद दिलाता है॥ बात करें सपने की अगर आपको ससुराल में अपने अपने मामा दिखाई देते है। तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी मुलाक़ात ऐसे इंसान से होगी जो आपके लिए कुछ ना कुछ लेकर आयेगा। जिससे आपकी यादें और ज्यादा ताजी हो जाएगी। इसके साथ ही ये सपना ससुराल में स्नेह प्रापती का संकेत भी देता है।
सपने में मायके वालों को रोते देखना Sapne mein pihar walon ko rote dekhna
दोस्तों कोई महिला नहीं चाहते है की मेरे घर वाले दुखी हो। हर महिला यही चाहती की मेरे परिवार को इतनी खुशी मिले की जितनी किसी को ना मिली हो। दोस्तों हमे कई सपने ऐसे आते है । जिसे हम चाहकर भी हम देखना नहीं चाहते है । फिर भी हमे इस प्रकार के सपने दिखाई दे ही देते है। दोस्तों बात करते है सपने की अगर आपको सपने में मायके वाले रोते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है।
ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने व्ले दिनों में आपके परिवार में कोई एसी घटना घटित होने वाली है । जिससे आपके पूरे परिवार में मातम छा जाएगा। इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका किसी रिसतेदार के साथ झगड़ा होने वाला है जिसके चालत हुए आपके रिसतेदार आपसे नाराज होकर आपसे दूर हो सकते है।
सपने में मायके वालों का नाम रोशन करना Sapne me maike ka nam roshan karna
दोस्तों आप सपने में देखते है की आप कोई ऐसा काम करते ही जिसके कारण पूरे ससुरला और मायके में आपकी वाह-वाही हो जाती है तो स्व्पन शास्त्र के अंसौर ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप वास्तविक जीवन में भी ऐसा काम करने वाली है जिससे अपके पिता का सर गर्व से ऊंचा हो जाएगा। आपको इस सपने के बाद अधिक खुश होना चाहिए।
सपने में मायके वालों को परेशानी में देखना Sapne me peehar walon ko pareshan dekhna
आप सपने में देखते है की आपके मायके वाले बहुत बड़ी परेसानी में दुबे हुए हैट ओ ये सपना आपके लिए बुरा माना जाता है। इस प्रकार के सपने का यह मतलब है की आने वाले दिनों में आपको अपने कार्यक्षेत्र में बड़ा नुकसान होने वाला है। अगर आप एक व्यापारी है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप किसी बड़ी मूषिबत में फसने वाले है। इस सपने के बाद आपको अपने कार्यक्षेत पर पूर्ण ध्यान देने की जरूरत है।
सपने में मायके वालों को देखना निम्न संकेतों को दर्शाता है-
1
हमे पुरानी चीजों से लगाव क्यों होता है। एक अनोखा सफर (पढ़कर देखों आपको भी अपना बचपन याद आ जाएगा)
दोस्तों इंसान की परवर्ती है फैलना वह बहुत तरकी और प्रगती करना चाहता है। अगर आप खूब तरकी कर लेते है तो भी आप अपने बचपन को नहीं भूल पाएगे। हमे अपने बचपन के दिन हमेशा याद रहते है। हमारे पास चाहे दुनिया की सरी दौलत क्यों ना हो। हम अपने उन पुराने दिनों को फिर से ला सकते है। हमारे में में तिर्व इच्छा होती है की एक बार फिर से अपने बचपन में लॉट चले। लेकिन हम चाकर भी पीछे नहीं जा सकते है।
दोस्तों आपने देखा होगा की जब हम अपने पुराने घर को तोड़ेते है तो हमारे बूढ़े माता-पिता की आँखों में आँसू आ जाते है। भले आज उनके पास लाखों रुपयो की दौलत है । लेकिन उस मकान से उनकी जो भावना जुड़ी है उनका कोई मोल नहीं है। घर की एक-एक ईंट एक-एक दिवरा में अपनी यादों को सजाये है। हर दरवज़ा, हर अलमारी कुछ ना कुछ कहती है। इसलिए हमारे माता-पिता की याद ताजा हो जाती है। वो उस पुरानी स्थिति को देखकर सोचकर रोने लग जाते है।
में बचपन में एक गाँव के खेत में पला-बड़ा हुआ हुआ हूँ। हमारे दादा-दादी चाचा-चाची और ममी-पापा हमारे घेत में बने घर में रहते थे। जब में पाँचवी कक्षा में था तो सभी घर वालों ने उस गाँव के घर को छोडकर शहर में जा बसे। लेकिन मुझे मेरा खेत वाला घर बहुत अच्छा लगता है। पिछली साल में अपने खेत में घूमने के लिए मेरी पत्नी के साथ गया। जैसे ही में उस खेत के लिए बस स्टैंड पर रुका मेरे वो को पुराने दिन आ गए । की में ईसी बस स्टैंड से श्हर के लिए अपनी माँ से साथ जाता था। कई बार मेरे माताजी मेरे को इसी स्टेंड पर छोडकर चली जाती थी। तभी मेरा भाई मेरे को पकड़कर वापिस घर ले जाता था। में रोता रहता था। लेकिन माँ को शाम को आना होता था इसलिए वो मेरे को नहीं ले जाती था।
जैसे ही में आग बढ़ा तो मेरे को एक टूटी हुई झोपड़ी के टुकड़े दिखाई दिये । वहाँ पर घास फूल और ईंटों के कुछ टुकड़े दिखाइ दिये इन दुकड़ों उन जगह को देखकर में फिर से पिछली दुनिया में चला गया। मेरे को अपना दोस्त बजरग या आ गया। आज वो भी शहर में रहता है। लेकिन में और बजरंग एक ही स्कूल में पढ़ा करते थे। वो मेरे को छोटी-छोटी बातों पर तंग किया करते है। मेरे को वही पेड़ दिखाई देता है जिस के नीचे बैठकर हर आराम किया करते थे।
कई बार स्कूल जाते समय हम टिफिन का खाना आपस में बदला करते थे। में उस पेड़ को उस ईंटों के टुकड़ों को दिल से लगाकर पुरानी यादों को महसूस कर रहा था। मेरे पत्नी देखकर हसने लगी और कहने लगी । क्या आप पागल हो गए हो। इन पत्रों को क्यों सिने से लगा रहे हो। सारे कपड़े गंदे कर लिए है। तभी में आंखे बंद किया हुए कहता हूँ । सरोज ये केवल पत्थर के टुकड़े मात्र नहीं है। ये मेरी याद है। इन एक-एक टुकड़े में मेरा बचपन की याद बसी है। तभी में अपने थेले में एक ईंट का टुकड़ा डाल लेता हूँ।
मेरी पत्नी नाराज होती है कहती है ऐसा कोन था जो आपको मेरे से ज्यादा प्यार करता था। जैसे ही मेंने अंखे बंद की तो मेरे सामने मेरा दोस्त बजरंग आता है। में मन ही मन मुसकुराता हूँ और उसे महसूस करता हूँ।
फिर में थोड़ा आगे बढ़ता हूँ तो मेरे को एक पढ़ोसी का खेत दिखाई देता है तो में फिर से पुरानी यादों में खो जाता हूँ। में उस खेत में जैसे ही पैर रखता हूँ। मेरी वो सारी यादें ताजा हो जाती है। में मेरा दोस्त बजरंगा और गाँव वाला शिवा और कालु स्कूल का समय पूरा होने के बाद घर से अपनी बकरिया चरने के लिए इस खेत में लाते थे। उस खेत में एक बड़ा सा रेगिस्तान था।
हम उस बरसांत के दिनों में उस टिल्ले से फिलस्ने का मजा लिया करते थे। हम बस-स्टैंड के पास जाते थे। उस समय टाटा टी स्टाल नाम की एक चीकनी चाय की थेली आया करती है। एक चाय वाला उस ठेलियों को चाय खाली करके फेंक दिया करता था। हम उन थेलियों को उठाकर उनमें गिल्ली मिट्टी भरकर रेगिस्तान के टिल्ले पर लेकर जाते । हम उस थली के ऊपर बैठकर फिसलते और तले के नीचे स्पीड से आते। कई बार तो आपस में टक्कर लग जाती थी।
में वहीं पर पड़ी हुई ठेली को उठाता हूँ। मेरी पत्नी उस ठेली को हाथ से गिरा देती है। क्या कर रहे हो जी आप बड़े गंद-गंदे काम कर रहे हो । मुझे तो लगता है की आप बचपन में ठेलियाँ इक्थ्ठी करते थे। मुझे उसकी बातों का बिलकुल भी बुरा नहीं लग रहा था। मैंने उसे हस्ते हुए कहा। हाँ। में थेलीयां चुनता था लेकिन खेलने के लिए कास तुम भी हमारे साथ होती तो तेरे को अहसास होता की ये ठेलियां किस प्रकार मुंझे मेरे बचपन से जोड़ती है।
इसके बाद में जैसे ही उस झोहड़े से गुजरता हूँ तो मेरे मेरे दोस्त का भाई याद आता है जो की इस जोहड़े की मिट्टी के नीचे दबकर मर गया था इस प्रकार में जब अपने खेत की सीमा पर पहुंचता हूँ तो में अपनी पत्नी को पीछे छोड़ते हुए भाग पड़ता हूँ । और में उन टूटे-फूटे मकानों की तरफ दौड़ने लगता हूँ। में उन मकानों को देखकर बहुत ज्यादा खुश होता हूँ। जैसे ही में आँगन में घुसता हूँ मेरे को मृत दादाजी याद आने लगते है। हमारे दादाजी गर्मियों में इस घर के आँगन में सोया करते थे। जब मच्छहर होते थे । तो हम थाली में थोड़ा सारसो का तेल चोपदकर उसे थाली को माछर पर फटकारते थे। तो सारे मच्छर उस थाली से चिपक जाते थे।
में उस मकान को जैसे ही मेरे को बरामदे में बनी अलमारी दिखाइ देती है तो मेरे को याद आता है की इसमें मेरे बड़े भैया अपनी टेप-रिकोर्डर रखते थे। हमारे घर में बिजली नहीं थी । तो हम उस टेप के अंदर सेल डालकर गाने सुनते थे। फिर में अपने उस कमरे का दरवाजा खोलता हूँ तो कमरा अंदर से गंदा हो रहा होता है। फिर उस अलमारी को देखता हूँ जो धुवे के कारण काली था। हमरे घर में बिजली नहीं थी। इसलिए हम बोतल में बाती लगाकर केरोसीन तेल से चिमनी जलाकर अलमारी में रखते थे। हमारे पिता को दादाजी ने एक ही कमरा दे रखा था। हम सभी एक ही कमरे में सोते थे। में कमरे की दीवारों को स्पर्श कर रही हूँ। तभी मेरी पत्नी कमरे के अंदर झाँककर बाहर निकाल जाती और कहती है इतना गंदा कमरा।
जल्दी बाहर आओ अंदर क्या कर है। ये मकान आपके ऊपर गिर जाएगा । ये पूर्ण रूप से खंडर हो चुका है। में अपने पुराने घर की एक-एक दीवार को महसूस आकर रहा था। दोस्तों में उस खेत वाले घर में जाकर इतना ज्यादा खुश हुआ । की मेरे खुशी का कुछ ठिकाना नहीं रहा ह। दोस्तों जिस जगह से हमारी यादें जुड़ी होती है। उस जगह की मिट्टी भी हमे अच्छी लगती है। उसमे अपनापन होता है। इस प्रकार घूमते-घूमते शाम हो गई। हमने खेत की सीमा से बाहर कदम रखा लेकिन मेरा मन घर जाने के लिए नहीं कर रहा था। लेकिन दोस्तों घर पर बच्चे मेरा इंतजार कर रहे थे। तो इस प्रकार में फिर से शहर आ गया। इसलिए मुझे स्माझ में आ गया की लोगो को अपनी पुरानी चीजों से इतना लगाव क्यों होता है।
नमसकार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आज हमने जाना की सपने में मायके वालों को देखना कैसा होता है । हमने देखा की ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत देता है। दोस्तों आपको हमारी पोस्ट सपने में पीहर वालों को देखने से संबन्धित पोस्ट आपको कैसी लगी। अगर आपको हमारी पोस्ट अछी लगी तो आप इस पोस्ट की लिंक को अपने दोसस्तों के साथ करें । अगर आपको इस पोस्ट में मायके वालों से संबन्धित पोस्ट में अपना सपना नहीं मिला तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अपना सपना टाइप करके भेजें। ताकी हम आपके सपने सपने का जवाब जल्द से जल्द आपको दे सके।
ध्नयवाद दोस्तों।