sapne me nahana सपने में नहाना देखना
sapne me nahana एक आम सपना है हर किसी को ये सपना आ जाता है और लोग जब तक सपने के बारे में जानने के उत्सुक नहीं होते है जब तक आप सपने में अपने आपको डूबकर मरने का सपना ना देखेँ,दोस्तों हर एक सपने का शुभ या अशुभ संकेत अवशय होता है वो सपना चाहे दिखने में अच्छा हो या बुरा ,sapne me nahana बहुत सी साइट में शुभ संकेत बताते है लेकिन लेकिन जरूरी नहीं की हर बार शुभ हो और वो सपने के ऊपर निर्भर करता है की हम सपने में किस स्त्रोत से स्नान कर रहे है , तो आइये दोस्तों स्व्पंशास्त्र के अनुसार sapne me nahana केखने के विभिन अर्थ के बारे में विस्तार से जानते है –
सपने में खुद को नदी में नहाते देखना Taking a bath in a dream
दोस्तों यदि आप सपने में किसी नदी या दरिया में साफ पानी से नहा रहे है तो स्व्पंन शस्त्र के अनुसार ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है ये सपना खासकर स्वस्थ होने का संकेत देता है ।
यही सपना कोई रोगी देखता है तो ये सपना उस के लिए किसी वरदान से कम नहीं है जो बीमारी लंबे समय से चल रही है और डॉक्टर भी आपकी बीमारी का इलाज नहीं कर पा रहे है तो इस सपने के बाद आपकी बीमारी प्राकर्तिक रूप से ठीक हो जाएगी ।
यदि यही सपना एक हट्टा-कट्टा और स्वस्थ इंसान देखता है तो इसका मतलब है की आने वाले दिनों में उसके शरीर में एक अलग ही प्रकार की ऊर्जा का संचार होने वाला है और इसके दौयान आप अपने आपको बहुत ताकतवर महसूस करोगे । आपकी इंद्रियाँ पहले से तेज काम करना शुरू कर देगी जिससे आपके सोचने समझने,देखने,सुनने,गंध लेने ,किसी चीज को महशूश करने की क्षमता बढ़ जाएगी ।
खुद को तालाब में नहाते देखने का अर्थ Bathing in a pond
सपने में आप देखते है की पहले मूसलाधार बारिश होती है जिससे सारे तालाब पानी से लबालब भर जाते है और आप उस गंदे पानी वाले मटमेले पानी वाले तालाब में नहाते है तो ये सपना आपकी जीवन में अशुभ घंटना के होने का संकेत देता है। ज्योतिशास्त्र के अनुसार sapne me nahanaये सपना आपको इस बात का संकेत देता है की आपको अपने शत्रुओं के द्वारा हानी पहुंचाई जा सकती है शत्रु मौका देखकर आप आर्थिक और शारीरिक हानी पहुचाने की कौशिश करेंगे ।
इसके अलावा तालाब में आप किसी अंजान व्यक्ति को नहाते हुए देखेते है तो इसका मतलब है की आप आपने आपको असहज महसूस कर रहे है कई सारे काम आप करना चाहते है लेकिन आप कर नहीं पाते है आप किसी काम को करने से पहले उस काम के अंजाम के बारे में सोचने लग जाते है ।
दो दोस्तों अगर आपको ये सपना आ जाते है तो आपको अपने जीवन में बहुत ज्यादा सचेत होने जी जरूरत है ताकि आप अपने दुशमनों से आसानी से बच सकें,आप सावधान रहेंगे तो आपके दुश्मन को आपके राज का पता नही चलेगा ।
अगर लंबे समय से कोर्ट में आपके ऊपर केस चल रहा है तो ये सपना उस बेगुनाह मुजरिम के लिए शुभ संकेत होता है की आने वाले दिनों में वो बाइज्जत बरी होने वाला है।
सपने में लड़का-लड़की को तालाब में नहाते देखना sapne me nahana
इसके अलावा अगर आप सपने में एक सुंदर लड़की या लड़के को तालाब में नाहाते हुए देखते है तो आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है की आने वाले दिनों में आपकी इज्जत बढ्ने वाली है बहुत सारी भीड़ में आपको एक अलग है महताव दिया जाएगा,यानि आने वाले समय में लोगों की भीड़ से अलग दिखने वाले है ।
हो सकता है की आप एसा रोजगार करे जो की लोगों की सोच से परे हो इसलिए लोग आपसे प्रेरित हो और आप लोगों के लिए inspire हो ।
सपने में खुद को नहाते हुए देखना कैसा होता है sapne mein khud ko nahate hue dekhna
दोस्तों सपने में खुद को नहाते हुए देखना कई ये सपने कई प्रकार के संकेत देता है। इन सभी सपनों का अर्थ सपने की स्थिति पर निर्भर करता है। की आप खुस को किस स्थिति में और कहाँ पर नहाते हुए देखते है ।
सपने में महिला को नहाते हुए देखने seeing a woman bathing in dream
आप एक पुरुष हो और आप सपने में एक सुंदर लड़की अर्द्ध नग्न (bikini) अवस्था में नहाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही सुभ संकेत माना जाता है,कई शास्त्रों में महिला को नहाते हुए देखना बहुत ही खूबसूरत बताया गया है और इसी खूबसुरती के अनुसार हमको इस सपने का फल भी बहुत खूबसूरत ही मिलने वाला है बस आपकी नियत साफ होनी चाहिए ।
ये सपना बताता है की जल्द ही आपके जीवन में कोई एसी लड़की आने वाली है जिसका मन एकदम साफ पानी की तरह होगा और वो सिर्फ आपके लिए ही होगी यानि आपको आने वाले समय में किसी एसी पवित्र लड़की से प्यार होने वाला है या आपको दुल्हन के रूप में कोई ऐसी पत्नीवर्ता पती मिलने वाली है जो की सिर्फ आपसे ही प्यार करेगी और आपके घर को स्वर्ग बना देगी ।
अगर आप पहले से ही विवाहित है और आपको इस प्रकार के सपने का सामना करना पड़ता है तो ये सपना आपके वौवाहिक जीवन में खुशिया बढ़ाने का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके परिवार में खुशियों की बरसांत होने वाली है और इसके दौरान आपको पुत्र रत्न की प्रापती भी हो सकता है ।
अगर पती-पत्नी के बीच अनबन चल रही होती है तो इस सपने के बाद आपकी अनबन खतम हो जाएगी और आपकी ज़िंदगी एक बार फिर खुशियों से झूम उठेगी इस प्रकार sapne me nahana हमारे लिए बहुत शुभ संकेत माना जाता है ।
सपने में बारिश देखना कैसा होता है ?
सपने में किसी पुरुष को स्नान करते हुए देखना sapne mein kisi purush ko snan karte dekhna
दोस्तों आप सपना देखने वाली एक महिला है और आप किसी पुरुष को स्नान करते हुए देखती है तो उस महिला के लिए ये सपना बहुत ही शुभ संकेत को दर्शाता है अगर सपना देखने वाली महिला अविवाहिता है और वो अपने सपने में किसी किसी सुंदर पुरुष को पानी के अंदर डूबकी लगाकर स्नान करते हुए देखती है तो इसका मतलब है की आगामी जीवन में उकसो पुरुष से संबंधी बहुत सारी खुशिया मिलने वाली है ये सपना दार्शता है की वो लंबे समय से जिस पुरुष को अपने के रूप में देखती थी वो पुरुष अब उसको मिलने वाला है लंबे समय का इंतजार अब खतम होने वाला है। कहने का मतलब ही आने वाले समय में सपना देखने वाली लड़की का विवाह अपने प्रेमि के साथ होने वाला है ।
सपने में बूढ़े को नहाते देखना Old man taking bath in dream
यही सपना कोई विवाहिता महिला देखती है की कोई अधेड़ आयु का पुरुष सपने में स्नान कर रहा है और उसके गले में बहुत सारे ताबीज और गले में रुद्राक्ष की माला है तो ये सपना आद्यात्मिक ज्ञान की और संकेत करता है की आने वाले दिनों में आप छोटी-छोटी बातों पर नाराज होना लड़ाई करना ,गुस्सा करना इस प्रकार की आदतों को आप छोडने वाले है। और आप आयद्यात्मिक ज्ञान की तरफ बढ्ने वाले है ।
इस प्रकार अगर कोई महिला अपने पती को स्नान करते हुए देखती है तो इसका मतलब है की भविष्य में उसके पती को कष्टों से छूटकारा मिलने वाला है ।
सपने में किसी पुरुष द्वारा पुरुष को स्नान करते हुए देखना male taking bath in dream
आप पुरुष है और सपने में आप किसी अंजान पुरुष को नहाते हुए देखते है आप देखते की कोई अंजान पुरुष एक बड़े से तालाब में स्नान करने के लिए प्रवेश कर रहा है और परवेश करते हुए आपकी तरफ इशारा करता है की आप भी उसके साथ स्नान करे तो ये सपना आपके लिए किसी खतरे से खाली नहीं माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की किसी अंजान आदमी से आपको बहुत बड़ा खतरा है वो आपको बहला-फुसला करके आपसे आपके सीक्रेट जान सकता और इस प्रकार आपको बर्बाद कर सकता है ।
तो आपको इस प्रकार का सपना आ जाता है तो आपको इस बात का ध्यान देने की जरूरत है आप किसी अंजान आदमी को ज्यादा मुह ना लगाएँ और हो सके तो उसके साथ किसी भी पार्टी में सरीफ़ बिलकुल ना होवें।
और अपने दिल की बातें किसी अंजान आदमी को शेर ना करें एसा करने पर वो आपकी आदतों और आपके आपके व्यवहार को अच्छी तरह जान लेगा और आपको आर्थिक और मानसिक रूप से आपको बर्बाद कर देगा ।
इसके अलावा अगर आप किसी जान-पहचान वाले पुरुष को स्नान करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत हो सकता है की जल्द ही आप एक सानदार ट्रिप पर जाने वाले है और उस ट्रिप पर आपको कुछ ऐसा मिलने वाला है जो की आपकी किस्मत ही बादल देगा । इसके साथ sapne me nahana मौज मस्ती का संकेत भी देता है ।
सपने में किसी महिला को अन्य महिला को नहाते हुए देखाना women bathing in dream
दोस्तों अगर आप एक महिला है और आपको सपना आता है की कोई महिला समुद्र में अपने हाथों में पानी लेकर उछाल रही है और बार-बार डुबकी लगाकर स्नान कर रही है तो ये सपना स्व्पनविज्ञान के अनुसार बहुत ही अशुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत करता है की आने वाले दिनों में आपकी किसी महिला के साथ बहुत जबर्दस्त लड़ाई होने वली है ,स्नान करते हुए आप उस महिला को बिना कपड़ों के देखती है तो इसका मतलब है की आप को इस लड़ाई में विजय हासील होने वाली है और आप अपनी दुश्मन को जल्द ही मात देने वाली है ।
स्नान करती हुई महिला गहरे तालाब में जा रही है और वो पानी में तैर रही है और पानी में नहाने के लिए आपको इसारा या आमंत्रण कर रही है तो ये सपना भी आपके लिए अशुभ हो सकता है ये सपना बताता है की जल्द की आपकी खास मित्र महिला आपके साथ धोका देने वाली है ।
सपने में अंजान महिला को अपने पती के साथ स्नान करते देखना Bathing with your husband in dream
सपने में आप देखती है की कोई औरत पानी में स्नान कर रही है और वो पानी के अंदर आपके पती के साथ डुबकी लगाकर स्नान कर रही है और आपका पती भी उस अंजान महिला को अपने हाथो से नहला रहा होता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत माना जता है ये सपना अपने आप में बदलाव करने की चेतावनी देता है की आपको अपने आप में बदलाव करने की जरूरत है नहीं तो आने वाले दिनों में आपका पाती आपके हाथों से निकल जाएगा क्योकि अभी आपके व्यवहार में बहुत सारी एसी आदतें है जिसेके कारण आप का पती आपको कम चाहने लगा है इसलिए आपको अपने आप में इस प्रकार के बदलाव करने ताकि वो आपसे पहले जैसा प्यार करने लग यावे ।
अगर आप का पती स्नान करते हुए किसी अन्य महिला के साथ अंतरण करता हुआ दिखाई देता है तो इसका मतलब है की आने वाले दिनों में आपके यौन में नयापन आने वाला है यानि आपका यौन पहले जैसा मजे देने वाला है इसलिए आप अपने पती का पहले प्यार भी मिलने वाला है ।
सपने में दरिया में नहाते हुए देखना sapne me nadi me nahana
सपने में कोई पुरुष या महिला अपने आपको दरिया में स्नान करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत की और इसारा करता है ये सपना रोगनासक संकेत देता है कई आने वाले दिनों में आपकी कई बीमारिया समाप्त होने वाली है ।
खासकरके ये सपना रोगियों के लिए शुभ संकेत देता है कुछ ही दिनों में उसके स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिल जाएगा । और यही सपना कोई स्वस्थ आदमी या औरत देखती है तो इसका मलब है की उसकी ऊर्जा में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल जाएगा ,कुछ ही दिनों में उसके शरीर में स्फुर्ती बढ्ने वाली है।
सपने में तालाब के किनार पर नहाना देखना taking bath edge of the river
दोस्तो सपने में आप खुद को तालाब के पास देखते है आप देखते ही की आपकी नहाने की इच्छा है लेकिन डर के मारे आप तालाब के अंदर प्रवेश नहीं करती है और आप तालाब की किनारे बैठकर ही स्नान करती है तो इसका मतलब है की आगामी दिनों में आपको अपने शत्रुओं के बहुत बड़ी हार मिलने वाली है ।
और अगर साथ में आप देखती है की आपकी सहेली तालाब के अंदर स्नान कर रही है और आप केवल तलब के किनारे पर ही बेठी स्नान कर रही है तो इसका मलतब है की आपका शत्रु आप पर हमला बोलेगा लेकिन वो आपका ज्यादा नुक्सान नहीं पहुंचा पाएगा ।
दो दोस्तों आपको इस प्रकार के सपने से सावधान होंने की जरूरत है क्योकि अगर आपने अपनी किसी सहेली को जरा सी ढील दी या अपने घर के राज बताए तो आपको इसका खामयाजा जल्द ही भुगतना पड़ेगा ।
सपने में लड़के-लड़की को समुद्र में नहाते हुए देखना sapne me jode ko nahate dekhna
दोस्तों अगर आप कुवारा लड़का या लड़की हो और सपने में आप देखते है की कोई लड़का या लड़की किसी समुद्र में आपस में चिपककर स्नान कर रहे है तो ई ये सपना आपके लिए वरदान साबित होगा की जल्द ही ई आपकी दोस्ती एक बहुत ही अच्छी और खूबसूरत लड़की या लड़के से होने वाली है ।
और आपने जीतने भी प्यार भरे सपने अपने जीवन साथी को लेकर देखते थे वो जल्द ही पूरे हो जाएगे ।
अगर यही सपना कोई कोई विवाहिता महिला या पुरुष देखता है की कोई महिला या पुरुष तलब में एक दूसरे के साथ चिपककर स्नान कर रहे है तो उस महिल या पुरुष के लिए ये सपना अशुभ माना जाता है की जल्द ही आपके रिसते में एक दरार पड़ने वाली है और आप अपने रिसते की मर्यादा खोने वाले है ।
सपने में गंदे जल में नहाना देखना bathing in dirty water dream meaning
सपने में आपने खुद को गंदे जल में नहाते हुए देखा है तो इसका मतलब आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता है ये सपना बताता है की जल्द है आपके जीवन में दुर्भाग्य आने वाला है यानि आपका bed luck शुरू होने वाला है जब भी आप किसी काम को करने की योजना बनोगे ओ काम अवशय है असफल होने वाला है ।
ये दुर्भाग्य को लाने वाला होता हा की जब भी कोई काम आप करने की सोचोगे तो आपके ऊपर बहुत सारी मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ेगा जिससे आप किसी शुभ काम की शुरुआत नहीं कर पाओगे । आप का दुर्भाग आपका साथ नहीं छोड़ेगा आप सोना फेंकोगे तो वह सोना भी पत्थर बन जाएगा,यानि आप चाहे किसी भी काम को करने की चाहे योजना बना लो वो काम अवशय रूप से विफल ही होगा,आपकी तकदीर आपसे रूठ जाएगी ।
तो दोस्तों आपको इस प्रकार के सपने से बचने के लिए शीतला माता की आराधना करे होगी और सुबह-सुबह एक दीपक शीतला माता के नाम का जालना होगा जिससे आपके घर में शांती का वातावरण बना रहेगा और आपके सारे बिगड़े काम आसानी से बन जाएगे और भविषय में बिगड़ने वाले काम बिगड़ने से बच्च जाएँगे ।
सपने में बकरी की बाली देखने के बाद क्या होगा जाने ।
सपने में बारिश में नहाना getting wet in rain dream meaning
दोस्तों सपने में बारिश में नहाना दो तरह के संकेत देता है अगर सपने में सामान्य प्रकार की बारिश हो रही होती है और आप इस बारिश में नहाने के मजे ले रहे होते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माने जाते है ये सपना दर्शाता है की आगामी डीनो में आपके पास बहुत धन दौलत आने वाली है और इसके विपरीत अगर आप बारिश में नहा रहे होते है और अचानक बारिश तेज हो जाती है और मूसलाधार बारिश का रूप ले लेती है बारिश के साथ-साथ ओले,बीजली ,आँधी,तूफान हो तो इसका मतलब है की आपके जीवन में कुछ बड़ी हलचल होने वाली है जिसके कारण आपके जीवन में नकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है ।
सपने में खुद को नल के नीचे नहाते देखना sapne mein nal se nahana
दोस्तों सपने में आप देखते हे की आप् अपने घर के स्नान घर में एक दीवार पर एक ऊंचा नल लगा है और आप उस नल के नीचे बैठकर नहाने के मजे ले रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है की आगामी दिनों में आपके लंबे समय से अटके हुए काम जल्द ही पूरे जाएँगे और जिन काम को करने में आपको ज्यादा समय लग रहा था अब आपको उसी काम को करने में बहुत ही कम समय लाग्ने वाला है ।
इसके विपरीत सपने में नहाने के लिए आप नल के निच्चे बैठते है और नल में पानी बिलकुल भी नहीं आ रहा है या आप देखते है की नल बिलकुल शुख गया है तो इसका मतलब है की आगामी जीवन में आपको कठिन जीवन से गुजरना पड़ सकता है जिसमे मुसीबत ही मुसीबत भरी होगी ।
सपने में गंगा स्नान करते देखना bathing in river Ganga dream meaning
दोस्तों हमको पता है की गंगा नदी हिंदुओं के लिए क्या है जब किसी हिन्दू की मौत हो जाती है तो उसकी अस्थियाँ गंगा जी मे बहाई जाती है तब जाकर उस मृत की आत्मा को शांती मिलती है।
हिन्दू धर्म मानने वाले हर एक हिन्दू की अपने जीवन में सबसे बड़ी चाहत होती है की वह गंगा नदी में डुबकी लगाकर भगवान से अपने गुनाह को कम करने की दुआ करता है और है एक इंसान की गंगा मैया दुआ जरूर कबूल करती है ।
दोस्तों अगर कोई इंसान सपने में अपने आप को गंगा नदी में नहाते हुए देखता है तो वह इंसान खुश नसीब माना जाता है ये सपना उसके लिए गंगा मैया के किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देती है की आने वाले समय में आपके ऊपर गंगा मैया की कृपा बनी रहेगी और अपनी जीवन में किए गई बुरे कर्मो का कुछ फल कम हो गया है और आपको अपने पापो को कम करने का विशेष अवशर मिलने वाला है जिसके दौरान आप अपने पाप को कम कर सकते है ।
इसके अलावा अगर आप सपने में गंगा में स्नान कर रहे होते है और आपका हाथ छूट जाता है आप गंगा नदी में डूब जाते है तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का संकेत देता है की अभी आपके पाप बहुत ज्यादा बढ़ रहे अगर आप् इन पापों को आपने कम नहीं किया तो आपके साथ बहुत बुरा होने वाला है।
तो दोस्तों सपने में आप गंगा में डूब रहे है तो आपको इस सपने के बुरे प्रभाव को कम करने के लिए आपको गंगा मैया का पाठ पूजा करनी प्रारम्भ कर देनी चाहिए इसके साथ सुबह उठाकर एक रोटी गाय को दे,और पीपल में जल चादावे किसी भी भगवा धारी का का अपमान ना करें चाहे वो नकली साधू ही क्यूँ ना हो ।
सपने में बच्चे को नहाते हुए देखना bathing a baby dream meaning
दोस्तों सपने में छोटा बच्चा दिखाई देना सकारात्मक प्रतीक माना जाता है सपने में बच्चे का दिखना सपनशास्त्रों के अनुसार खुशी,आश्चर्य चकित घटना,छुपी हुई भावना आदि को इंगित करता है
अगर सपने में आप एक बेबी को देखते है की वो टब के अंदर बैठा है और मजे से नहाने का आनंद ले रहा है ओ ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत के आगमन का संकेत देता है की आपके जीवन में जितनी भी प्रॉब्लेम्स है वो आने समय में एक साथ खत्म होने वाली है ,सपने में बच्चे का नहाना देखना समस्या के निदान का संकेत देता है ।
सपने में बाल्टी से नहाना bathing with bucket in dream
आप एक महिला है और सपने में आप देखते हे की आप बाथरूम के बाल्टी रखकर एक छोटे गिलाश या छोटे मग से स्नान कर रहे होते है जबकि बाथरूम में सावर और बाथटब है लेकिन आप इन सभी को छोडकर बाल्टी से स्नान कर रहे होते है तो ये सपना आपके लिए कुछ ज्यादा अशुभ नहीं है ये सपना बताता है की आज-कल में आपका कोई छोटा सा नुकसान होने वाला है । लेकिन समय के चलते वो आपका छोटे नुकसान की भी भरपाई कुछ ही दिनों मै हो जाएगी ।
सपने में गर्म पानी से नहाना देखना bathing with warm water in dream
दोस्तों सपने में आप स्नान कर रहे होते है और आप देखते हे की पानी गरम है तो ये सपना आपके कार्य में लापरवाही बरतने का संकेत देता है की आप अपने जीवन में किसी काम को सिरियस नहीं ले रहे हो आप हर एक काम को मज़ाक में ले रखा है और आप अपनी विफलता को दूसरों पर मंदते है तो आने वाले समय में इस बात का ध्यान दें की कोई कार्य अगर आप करते है तो पूरी ईमानदारी और लगन के साथ करने तभी जाकर आपको सफलता मिलेगी और नुकसान से बच सकोगे ।
अगर आप गर्म पानी को अपने शरीर पर डाल रहे होते है तो इसका मतलब है की आगामी दिनों में आप किसी बीमारी के शिकार हो जायेगे और वो बीमारी कोई बड़ी नहीं होगी बस एक छोटी से बीमारी होगी जिसका इलाज एक छोटा सा छोटा डॉक्टर भी कर देगा ।
नहाने के साथ-साथ अगर सपने में आप गर्म पानी पी रहे होते है तो इसका मतलब है की जल्द ही आपके माता-पिता या दोस्त किसी बड़ी प्रेसानी में फसने वाले है उनके ऊपर किसी प्रकार की कानूनी कार्यवाही हो सकती है ।
सपने में शीतल जल से नहाना bathing with cold water in dream
सपने में अगर आप शीतल जल से स्नान कर रहे होते है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत माना जाता है की जल्द ही की आपके जीवन में उत्साह भरा पल आने वाला है यानि आपको कोई ऐसी खुश खबरी मिलने वाली है जिसके माध्यम से आपको बहुत ज्यादा खुशी मिलने वाली है ।
अगर आप किसी काम को करने के लिए योजना बना रहे है वो योजना सफल होने का संकेत देता है की आप चाहे तो उस योजना में ज्यादा पैसे लगा सकते है क्योकि ये योजना आपके लिए शुभ और सौभाग्य से भरी मानी जाएगी ।
सपने में बहते पानी में नहाना देखना bathing in running water
दोस्तों सपने में आप किसी ऐसी जगह पर जाते है जहां पर पहाड़ हो पहाड़ के पास कोई नहीं या बहते हुए जल सा स्रोत हो आप सपने में उस बहते हुए जल के स्रोत में स्नान करते हे तो ये सपना आपके लिये बहुत ही अच्छा सगुण माना जाता है ज्ञान शस्त्र के अनुसान ये सपना ज्ञान का प्रतीक माना जाता है की sapne me nahana आने वाले दिनों में उसकी बुद्धि में वर्धी होने वाली है और उसको एक ऐसे ज्ञान की प्रापती होने वाली है जो के आपके जीवन जीने के तरीको को ही बादल देगा। वो ज्ञान मुखय रूप से आध्यात्मिक ही होगा क्योकि आद्यात्मिक ज्ञान से आपके जीवन जीने का तरीका एकदम बदल जाएगा ।
सपने में झील में नहाना देखना swimming in lake in dream
आप सपने में एक रेगिस्तान में किसी लंबी यात्रा पर जा रहे होते है रापको रास्ते में रेगिस्तान के अलावा कुछ नहीं दिखाई देता है और चलते-चलते आपको एक पानी की छ्टी झील दिखाई देती है और आप अपने सभी कपड़े उतारकर अपने शरीर की गर्मी शांत करने के लिए जल में उतर जाते है और मजे लेते हुए झील के पाने से स्नान करते है तो ये सपना आपके दुखी जीवन में फिर से खुशी देने का संकेत कर्ता है की आने वाले दिनों में कई दिनों से अटकी हुई खुशी मिलने वाली है जिस खुशी का इंतजार आप कई वर्षो से कर रहे थे ।
सपने में पुरुष को नहाते हुए देखना कैसा होता है
अगर अप एक महिला है और किसी पुरुष को नहाते हुए देखते है। पुरुष को इस अवस्था में देख्ते है आपको लाज आ जाती है। तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप जीवन के ऐसे दौर से गुजरने वाले है। जिसके बाद आपके जीवन में एक सनसनी फ़ेल जाएगी। यानी आपको एक ही चीज बार बार याद आएगी। जिस चीज को आप दिलों दिमाग से निकालने की कौशिश करेंगे। वही चीज आपको बार बार याद आएगी। जिसके कारण आप कीसी काम पर पूर्ण रूप से फोकस नहीं कर पायगे।
सपने में भाभी को नहाते हुए देखना कैसा होता है
दोस्तों वैसे आजकल के रिरियल और धारावाहिक ने लोगो का दिमाग खराब करके रख दिया है। जिसके कारण लोग भाभी को गलत नजरों दे देखने लग जाते है। लेकीन आप पुराने समय की बात करें तो भाभी को माँ के बराबर दर्जा दिया गया है। क्योकि जिस प्रकार माँ अपने बच्चे के लिय समर्पण का भाव रखती है। उसी प्रकार भाभी भी माँ के बाद पूरे परिवार का ख्याल रखती है। वो अपना घर छोडकर आपके पूरे परिवार को अपना लेती है। इसलिए हमे भाभी के बारे में बुरे विचार नहीं लाने चाहिए। लेकिन दोस्तों ये सपना की दुनिया है। आपको किसी प्रकार का सपना दिखाई दे सकता है। क्योकि सपनों पर हमारा बिलकुल भी नियंत्रण नहीं होता है। बात करते है, सपने की आप सपने में भाभी को नहाते हुए देखते है। तो ये सपना आपको सचेत करने का काम करता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से कोई ऐसा कमा होने वाला है। जिसका पछतावा आपको लंबे समय तक होगा। अतः आपको इस सपने के बाद सावधान और सतर्क हो जाना चाहिए।
सपने में बहन को नहाते हुए देखना कैसा होता है?
दोस्तों ऐसे सपने हमे दिखाई देते है। जिसके बाद अपने आप से नफरत होने लगती है। लेकिन सपनों पर हमारा बिलकुल नियंत्रण नहीं होता है। इसलिए हमे किसी भी प्रकार का सपना दिखाई दे सकता है। भाई बहन का रिस्ता बहुत ही पवित्र होता है। सपने मात्र से ही ये रिस्ता गंदा हो जाता है। हम ऐसा बिलकुल भी नहीं चाहते है। फिर भी हमे इस प्रकार का सपना दिखाई देता है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको ऐसे लोगों से नफरत झेलनी पड़ सकती है। जिनको वर्तमान समय आप बहुत ज्यादा प्रेम करते है। अतः इस सपने के बाद आपको भगवान शिवजी के मंदिर में जाकर इस इस नकारात्मक सोच के लिए माफ़ी मंगनी होगी।
सपने में नहर में नहाना कैसा होता है । Sapne mein nahar mein nahana
दोस्तों पहाड़ों से लाये हुए पानी को खेतों में सिंचाई के लिए नहर के माध्यम में उपयोग में लाया जाता है। ये पानी पूर्ण रूप से बारिश का होता है। ये पानी फसलों के लिए बहुत ही अच्छा होता है। क्योकि ये पानी अपने साथ कई तरह के खारिज तत्व घोलकर आता है। दोस्तों नहर में नहाना खतरे से खाली नहीं है। अगर आप एक बार नहर में बह जाते है तो इसके बाद आप बच नहीं सकते है। हर साल हजारों लोगों की मौत नहर में गिरने से होती है। आप सपने में खुद को नहर में नहाते हुए देखते है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है। की आने वाले दिनों में आप जानबूझकर बहुत बड़ा खतरा मोल लेने वाले है। इस सपने के बाद आपको सतर्क और सावधान होने की जरूरत है। अगर आपको जानबूझकर गलती करते है। तो इसकी सजा आपकी जान तक हो सकती है। सपने में बंदर के बच्चे को गुस्से में देखना कैसा होता है?
सपने में समुद्र मे नहाना देखना sapne me samudar me nahana
आप सपने में किसी ऐसे जगह पर है जहां पर चारों और समुद्र ही समुद्र है और आप अकेले कपको के साथ ही समुद्र में स्नान कर रहे होते है तो ये सपना आपके लिए लाभकारी संकेत माना जाता है की आने वाले दिनों आपको अपार धन की प्रापती होने वाले है।
इसके साथ अगर आप सपने में किसी लड़की के साथ स्नान कर रहे होते है और स्नान करते करते हंस रहे होते है तो इसका मतलब ही की जल्द ही आपको प्रेम विलाश की खुशी मिलने वाली है आपको जल्द ही एक किसी हसीन लड़की को उसकी इच्छा से साथ भोगने वाले है ।
स्नान करते करते आप समुद्र में डूबने लगते है तो इसका मतलब है की जल्द ही आपके साथ कुछ एसी घटना होने वाली है जिसके चलते आप बहुत गरीब बन जाओगे और आपकी ज़िंदगी बिखारी से भी बदतर होने वाली है।
अगर आप देखते हे की समुद्र का पानी बहुत अधिक साफ है तो इसका मतलब है की आपको मिलने वाली खुशी बहुत ही बड़ी होने वाली है ,अगर आप समुद्र की लहरों के सामने या बहते हुए जल में समुद्र में आगे की ओर बढ़ रहे होते हे तो इसका मतलब है की आप भरी पृस्थिथियों में परवेश कर रहे है , तो इस सपने के बुरे प्रभाव से बचने के लिए आपको भगवान शिव की शिवलिंग में जल चढ़ावे और उनसे प्रथना करें ।
सपने में साँप देखना क्या शुभ होता है ?
सपने में साफ पानी में नहाना Bathing with clean water in a dream
सपने में आप खुद साफ पानी में स्नान कर रहे हो तो इसका मतलब है की जल्द ही आपके जीवन में स्मृधि का वाश होने वाला है की आने आले दिनों में आप प्रसिद होने वाले है ,पानी साफ होने के साथ अगर ठंडा भी हो तो इसका मतलब है की आपके अंदर आने वाले समय में एक नई फुर्ती आने वाली है और अगर यही सपना यानि सपने में ठंडे पानी में नहाता है तो इसका मतलब है की उसकी बीमारी जल्द ही खतम होने वाली है ।
सपने में ठंडे पानी से नहाना कैसा होता है अर्थ जाने-
आप सपने में खुद को बर्फ जैसे ठंडे पानी से नहाते हुए देखते है। नहाते समय आपका शरीर ठंडे पानी से ठिठुर रहा है । तो इस तरह का सपना हमारे लिए अशुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में धन से जुड़ी समस्या आने वाली है। इस सपने के बाद आपकी आर्थिक स्थिति इतनी ज्यादा खराब हो सकती है। की आप चाहकर भी कुछ नहीं कर पाएंगे। अगर आपने किसी प्रकार का कोई व्यापार कर रखा है तो आने वाले इदनों में आपको अपने व्यापार में बहुत बड़ी मंडी देखने को मिल सकती है। इस प्रकार का सपना देखने के बाद आपको सतर्क और सावधान हो जाना चाहिए। आप जो भी काम कर रहे है आपको उसी काम पर पहले की तुलना में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है ।
सपने में बिना कपड़ों के नहाना कैसा होता है?
दोस्तों अगर आप सपने में खुद को बिना कपड़ों के नहाते हुए देखते है। आप खुद को एकदम नग्न अवस्थ्गा में स्नान करते हुए देखते है । तो ये सपना आपके मन की चंचलता को दर्शाता है। आपका मन एकदम चंचल है। आपके शरीर में विशेष प्रकर की गुड़गुड़ी मची है। जो की तभी शांत होगी। जब आपको चरम सुख की प्रापती होगी। अगर आप एक वैवाहित व्यक्ति तो इस सपने के बाद आप अपने जीवन साथी के प्रति वफादारी बनाये रखें। क्योकि इस सपने के बाद आपके कदम कभी भी गड़बड़ा सकते है। जिसके कारण आपके पुराने रिसते भी टूट सकते है। इसके साथ ही ये सपना आपके जीवन में होने वाले उतार चढ़ाव और बदलाव को भी दर्शाता है।
सपने में बीमार अवस्था में नहाते हुए देखना कैसा होता है?
अगर आप वास्तविक जीवन में बीमार चल रहे होते है। तभी आपको सपना आता है, जिसमे आप खुलकर नहा रहे होते है । तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अच्छा सपना माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको कई तरह की खुशियाँ प्राप्त होने वाली है। जिसके चलते हुए आपकी रुकी हुई उन्नती फिर से शुरू हो जाएगी। अगर आप लंबे समय से किसी काम की शुरुआत करना चाहते है। तो इस सपने के बाद आसानी से शुरू कर पाएगे। । अगर आप एक विधारथी है या आप किसी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो इसका अर्थ है की आपको अपनी मंचहाई नौकरी मिलेगी, लेकिन थोड़ा समय लग सकता है। आपको तसल्ली के साथ मेहनत में लगा रहना होगा।
सपने में नहाते को चोरी से देखना कैसा होता है?
दोस्तों प्रकर्ति ने पुरुष को कामोतेजक और स्त्री को आकर्षित बनाया है। चाहे पुरुष की कितनी भी उम्र क्यों ना हो। जब वह स्त्री के स्तन देखता है तो नियंत्रण से बाहर हो जाता है। इसलिए पुरुष स्त्री को नहाते हुए देखने मात्र से खुश हो जाता है। बहुत से ऐसे लोग है , स्त्रियॉं को चोरी-चोरी नहाते हुए देखते है। अगर आपकी भी ये आदत है। तो आपको खुद पर लज्जित होने की जरूरत नहीं है। और ना ही खुद पर शर्मिंदा होने की जरूरत है। कई बार तो लोग ऐसा सोचकर खुद पर शर्मिंदगी महसूस करते है। की में इतना बड़ा हो गया । फिर भी मेरा मन पता नहीं स्त्रियॉं की तरफ क्यों आकर्षित होता है। तो आपको बिलकुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योकि प्रकर्ति ने सभी पुरुषों को ऐसा ही बनाया है। लेकिन प्रकर्ति ने हमे नियंत्र क्षमता भी दी है। जिसके चलते हुए हम अपने मन को नियंत्रन में कर सकते है।
आप सपने में देखते है की एक स्त्री नग्न अवस्था में स्नान कर रही होती है। तभी आप चूपकर उन स्त्रियॉं को देख रहे है। तो ये सपना आपकी कामोतेजना को नियंत्रण में रखने का संकेत देता है। की जल्द ही आपके हाथों से कामोतेजना के चलते ऐसी गलती हो सकती है। जिस पर आपको बाद में पछतावा हो। इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप पर नकारात्मक ऊर्जा हावी होने वाली है।
सपने में नहाते समय आलिंगन करना
दोस्तों भारत ही ऐसा देश है जहां पर आपको बहुत बड़े-बड़े आध्यात्मिक ज्ञान वाले व्यक्ति मिल जाएगे। क्योकि भारत के प्राचीन ऋषि मुनियों ने ऐसे ऐसे ग्रंथ लिखे है। जिसे लिखने के लिए पूरा जीवन खपाना पड़े। बिना अनुभव के ऐसी ग्रंथ लिख पाना असंभव मालूम होता है। ऋषियों ने आलिंगन का समय रात को निर्धारित किया था। रात में भी दूसरी पहर से पहले-पहले, आजकी आधुनिक विज्ञान भी इस बात को स्वीकार करती है। आलिंगन के साथ दूसरी प्रकिरया को करते है। तो आलिंगन का मजा दोगुना हो जाता है। आलिंगन को आप पहले मानसिकर और बाद में शारीरिक रूप से करें। आप भौतिक और शारीरिक दोनों स्थिति में उपस्थित होकर आलिंगन करें। आलिंगन योनी और लिंग मात्र का मिलन नहीं होता है।
आलिंगन में पूरा मन और तन एक दूसरे में विलीन होता है। तभी आलिंगन का भरपूर मजा आता है। आपने देखा होगा की जब नहीं-नहीं शादी होती है तो आलिंगन में बहुत मजा आता है। बाद में वो धीरे-धीरे कम हो जाता है । कारण यही है, की आप आलिंगन में पूर्ण रूप से सम्मिलित नहीं होते है। आप पूर्ण रूप से सामील होंगे तभी आपको आलिंगन का पूरा मजा आयेगा। दोस्तों बात करते है, सपने की आप सपने में देखते है की आप नहाने के साथ-साथ आलिंगन कर रहे है तो ये सुझाव का काम करता है। ये सपना बताता है की आपको जीवन का वास्तविक मजा इसलिए नहीं आ रहा है। क्योकि आपका दिमाग एक समय कई जगह पर रहता है।
सपने में गंदे पानी में नहाना Bathing in muddy water
दोस्तों आप सपने में देखते है की एक बाल्टी में गंदा पानी बहरा हुआ है और आप उस गंदे पानी से स्नान कर रहे है और आप अपने आपको साफ करने की कौशिस्क कर रहे हो लेकिन साफ नहीं कर पाते है तो ये सपना आपके स्वास्थय के लिए बहुत बुरा साबित होता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपको कोई बड़ा खतरा आपको घेरने वाला है,इसके साथ आप गंदा पानी पी भी रहे है तो इसका मतलब है की आपका कोई दोस्त आपके साथ धोके बाजी करने वाला है ।
अगर पानी गंदा होने के साथ-साथ अगर गंदा भी है तो इसका मतलब है की आने वाले समय में आपका जीवन खतरे में है और आपका कसी नए प्रकार की बीमारी अपने पंजे में जकड़ सकती है ।
सपने में अपने पैरों को धोना washing your legs in dream means
सपने में नहाना और अपने परों को धोना अलग-अलग अर्थ देता है अगर सपने में आप स्नान नहीं कर रहे हो स्नान की जगह आप केवल अपने पैरों को धो रहे है तो ये इसका मतलब है की जल्द ही आपके जीवन में उदासिनता छाने वाली है यानि आपके साथ कुछ ऐसा होने वाला है की जिसके कारण आप खुस नहीं रह पाओगे ।
अगर आप गरम पानी से अपने पैर धो रहे है तो इसका मतल्लब है की आपके जीवन में नई योजना बनने वाली है और आपका आने वाला जीवन उत्साह से भरा हुआ होने वाला है । इसके स्थान पर अगर पानी ठंडा होगा तो इसका मतलब है की आपका जीवन एकदम शांत होने वाला है यानी आपका जीवन एकदम स्थिर हो जाएगा ना खुशी रहेगी और ना ही आपके जीवन में कोई दुख आयेगा बस आप्क दिशाहीन ज़िंदगी रहे होंगे ।
अगर आप एसे जल से अपने पैर धोते है जो पानी बर्फ के समान एकदम ठंडा है तो ये सपना इस बात की और इसारा करता है की आगामी जीवन में आपके साथ कोई झगड़ा होने वाला है और आप ठंडा जल किसी बाल्टी से अपने पैरों अपर उढाल रहे होते है तो इसका मलतब है की आपको किसी एकसे व्यक्तियों के साथ यात्रा करनी पड़ सकती है जिनको आप बिलकुल भी पसंद नहीं करते है ।
सपने में साबुन से नहाना bathing with bathing soap
दोस्तों जब हम किसी नदी तलब या समुद्र में स्नान करते है तो हम साबुन का इस्तेमाल नहीं करते है अगर सपने में आप स्नान कर रहे होते है और साबुन से अपने आप को रड़ग-रगड़ के नहलाते है तो इसका मतलब है की आप अपने किसी पुराने काम को नए अंदाज में पेश करने वाले है ।
सावर से नहाने का मतलब Dream of Taking a Shower
दोस्तों आपको सपना आता है की आप बड़े के स्नानघर में में बैठे है और आप फावरे के नीचे स्नान कर रहे हो तो ये इसका मतलब ये होता है की भविष्य में आपके ऊपर बोझा बढ्ने वाला है इस्के अतिरिक्त अगर सपने में आप सावर में गरम पानी आता है तो इसका मतलब है की आपके ऊपर अचानक बहुत सारी जिम्मेदारियाँ आने वाली है । यानि आपके परिवार में कोई एसी घटना आने वाली है जिसके कारण आपके घर का मुख्या किसी कारणवंश बेरोजगार होने वाला है या आपके परिवार वाला अंगभंग ही हो सकता है जिसके कारण परिवार की सारी जिम्मेदारिया आप पर आने वाली है ।
तो दोस्तो इस प्रकार के सपना आने पर अपने आपको मजबूत करने की जरूरत है,नहीं तो आप अपनी जिम्मेदारियाँ अच्छी तरह से निभा नहीं सकेंगे और जिसके कारण आपकी प्रेसानी और बढ़ सकती है ।
सपने में बाथरूम में स्नान करना देखना Dreaming of taking a bath
साधारण अवस्था में बाथरूम में स्नान करना आपके लिए पैसे में परिवर्तन करने का संकेत देता है की आगामी दिनों में आपके पैसे में परिवर्तन आने वाला है जिसमे आपकी आय कम या ज्यादा हो सकती है ।
अगर आप एक पुरुष है और सपने में आप किसी महिला के साथ बाथरूम सांझा करते है या महिला के साथ बाथरूम में स्नान करते हुए दिखाई देते है तो इसका मतलब है की आगामी दिनों में आपको समाज घृणा के नजर से देखने वाला है अगर आप बाथरूम में अपने पती के साथ स्नान करते है तो इसका मतलब है की आप सामाजिक घृणा को खतम करने वाले है ।
सपने में आपको बहुत सारे तब दिखाई देते है और आप एक टब में स्नान कर रहे होते है तो ये टब इस बात का संकेत देते है की जल्द ही आपके जोखिम भरे दिन खतम होने वाले है और आपको सुखों की प्रापती होने वली है ।
आप बाथटब में नंगे होकर स्नान करते है तो इसका मतलब है की आप आने वाले दिनों में विलासिता की और बढ्ने वाले है और आपको कुछ ही दिनों में संतोष की प्रापती हो जाएगी जिससे आपका मन जरा भी विचलित नहीं होगा ।
खाली टब दिखाई देना ईस बात को दर्शाता है की आप अच्छे विचारों को अनदेखा कर रहे है ।
टब के अंदर गर्म पानी से स्नान करने का मतलब है की की आप इलाज के मामले में अनदेखनी कर रहे है उयर आपको उपचार के मामले में प्रेसानी का संकेत देता है यानि अगर आप बीमार चल रहे होते और इस स्थिति में आपको ये सपना आ जाता है तो इसका मतलब है की आपकी बीमारी एक गंभीर रूप ले सकती है ।
टब के अंदर ठंडे पानी से स्नान करने का मतलब है की आप अपने जीवन में बहुत ही बड़ी प्रेसानी का सामना करने जा रहे है या आपके हाथों से कोई बहुत बड़ी गलती होने वाली है ।
बाथरूम से संबन्धित बुरे सपनों के बुरे प्रभाव से बचने के लिए आपको सुबह उठकर गंगाजल से स्नान करना चाहिए अगर आपको गंगाजल ना मिले तो आप एक टिब्बे में गंगा जल भरकर रखें और उस डब्बे में से एक या दो बूंद गंगाजल की स्नान की बाल्टी में डालकर उससे स्नान करें ।
गर्भवती महिला का सपने में बाथ टब में स्नान करना देखना bathing with lady in dream
अप अगर एक गर्भवती महिला है और आने वाले दिनों में एक बच्चे को जन्म देने वाली है आपके बच्चे की डिलिवरी का समय नजडेक है और इस स्थिति में आपको ये सपना आ जाता है तो एक माँ के लिए ये सपना बहुत ही चिंताजनक माना जाता है ये सपना आपको ये संकेत देता है की आपके पेट के अंदर जो बच्च पल रहा है उसकी स्थिति कुछ ठीक नहीं है आने वाले समय में आपके बच्चे को कोई खतरा हो सकता है
तो इस प्रकार के सपने आने पर आपको तुरंत किसी डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए हो सके तो चेकप भी करवाएँ
और साथ-साथ भगवान शिवजी की आराधना करते रहना चाहिए क्योकि वही देने वाले है वही लेने वाले है उनही ने संसार की रचना की थी ।
सपने में बारिश में नहाना bathing in rain in dream
बरसांत के पानी में नहाना बहुत ही अच्छा माना गया है क्यूंकी ये नैचुरल प्रकिर्या है बरसांत का पानी सबसे अच्छा माना जाता है जीससे हर एक जानवर और पेड़ पोधो की प्यास बुझ जाती है अगर आप साने में बारिश के बानी में स्नान कर रहे होते है तो ये सपना कुछ नयेपन सा संकेत देता है की आगामी दिनों में आपके जीवन में कुछ नया होने वाला है और आप पुराने सिद्धांतों को जल्द ही नए सिदन्तो के रूप में बदलने वाले है इसके साथ आप लंबे समय से अटके हुए मुद्दे को सुलझाने वाले है ।
इस प्रकार ये सपना हर प्रकार से आपके लिए शुभ संकेत देता है ।
सपने में किसी को नहलाना sapne mein nahlate dekhna
सपने में हम देखते है की हम किसी को धो रहे होते है या किसी को अपने हाथो से नहलाते है तो ये सपना आपके लिए रोमांटिक जीवन में प्रवेश करने का संकेत देता है ये सपना बताता है की जल्द ही आप किसी के साथ जीवन बंधन में बांधने वाले है यानि जल्द ही आपका जोड़ा बनने वाला और आपकी इच्छा के अनुसार आपको वर या वधू मिलने वाली है
यही आपके जीवन में प्रेसानी चल रही है और इस प्रेसानी के दौरान आपको ये सपना आता है तो इसका मतलब है की आने वाला समय आपकी प्रेसानी के साथ संघर्ष या प्रेसानी का हल करने के लिए ये सबसे अच्छा समय माना जाता है ।
अगर सपने में आप आंपने पती को नहला रही होती है तो आगामी दिनों में आपका पती आपको कम प्यार करेगा ।
अगर सपने छिपकली दिख जाये तो समझना की ….
सपने में कपड़ो में सनान करना देखना bathing with cloths in dream
सपने में आप देखते है की आप पूर्ण कपड़ों में स्नान कर रहे है और देखने में ऐसा लगता है की गलती से आप्प भीग गए है तो ये सपना आपके लिए किसी चेतावनी से कम नहीं है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपके जीवन में जल्द ही कोई मूसिबत आने वाली है ।
अगर आप सम्पूर्ण कपड़ों में पानी में नहाते समय डूब रहे होते है तो इसका मतलब है की जल्द ही आपको कोई बीमारी लग्ने वाली है जिसका इलाज कोई नहीं होगा ।
इसके अलावा आप देखते है की आप पानी में सम्पूर्ण भीगे हुए है और आप कपड़ो को जल्दी से जल्दी हवा में शुखा रहे होते है तो इसका मतलब है की आगामी दिनों में आपके ऊपर देशद्रोह का इल्जाम लाग्ने वाला है।
सपने में एक मरीज द्वारा स्नान करते हुए देखना patient bathing in dream meaning
दोस्तो आप देखते हे की आप सपने में बहुत तेज नरसांत आ रही होती है और आप सबकुछ भुलाकर बारिश में म्सत मगन होकर स्नान के साथ-साथ गाना भी गा रहे होते है तो ये सपना आपके लिए किसी खुश खबरी से कम नहीं है । तो ये सपना आपके लिए खुशया मिलने का संकेत देता है की आप कुछ ही दिनों में शारीरिक रूप से मजबूत बनने वाले है और आपका आने वाला कल एकदम उज्ज्वल होने वाला है ।
सपने में गर्म पानी के झरने में नहाना Taking a bath with the hot spring water
ये सपना आपके लिए स्वास्थय से संबन्धित बीमारी लाने का संकेत देता है की आगामी दिनों में आपको स्वास्थय से संबन्धित नई बीमारी होने वाली है जिनमे महिलाओं को मुखय रूप से मासिक धर्म का समय पर ना आना और पुरुष के लिए ये सपना nightfall यानि स्व्पनदोष जैसी गंभीर का लाग्ने को दर्शाता है , तो इस प्रकार के सपने से बचने के लिए आपको आराम करना चाहिए और जी भर कर नींद लेना चाहिए ।
सपने में नहाते समय पानी की कमी देखना bathing with low water source in dream
आप सपने में नहाने के लिए एक बाल्टी नल के नीचे लगाते है और नल चलाकर आप नहाना शुरू करते है इतने में बिलजी चली जाती है और आपके पास अब आधी बाल्टी ही जल है स्नान करने के लिए यानी सपने में आपके पास पानी की किल्लत है तो ये सपना आपके आने वाले भविष्य में निरासा का संकेत देता है की कुछ ही समय में आपकी यौन और जवानी खोंने वाली है और आप जल्द ही बोरियत ज़िंदगी जीने वाले है ।
सपने में स्नान करते समय फिसलना देखना slide in the dream
दोस्तो किसी विजिटर ने पूछा की सर मेरा नाम पूजा देसाई है और एक कल रात की बात है रात के लगभग तीन बज रहे थे और मेरे को सपना आता है की में बाथरूम में स्नान कर रही हूँ स्नान करते करते मेरा पैर फिसल जाता है और में गिर जाता हूँ तो इसका क्या मतलब है कृपा करके मुझे बताएं ।
Ans पूजा जी ये सपना आपके लिए थोड़ा अशुभ है क्योकि ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले कुछ ही घंटों में आपके साथ कुछ हादसा होने वाला है तो पूजा जी आपको इस इस बात का ध्यान रखने जरूरत है की कोई भी काम करने में जल्दबाज़ी ना करें नहीं तो आपको अपनी जान गवानी पड़ सकती है ।
अगर आप किसी वहाँ में यात्रा कर रही है तो आपको अपना वाहन कुछ समय के लिए रोक देना चाहिए जिसमे आप यात्रा कर रहे है अशुभ घड़ी निकालने के बाद ही यात्रा करे ।
सपने में खून से स्नान करते हुए देखना Dreaming Bathing With Blood Water
दोस्तों सपने में आप स्नान कर रहे हो और अचानक नल से खून आने लग जाता है और जिस टब में आप स्नान कर रहे है वो पानी देखते ही देखते पूरा लाल हो जाता है तो ये सपना सबसे डरावना होता है और इस सपने का फल भी कुछ डरावना होता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपके साथ ऐसी दुर्घटना होने वाली है जिससे आपका खून बहेगा ,हो सकता है की आपकी किसी के साथ इतनी भयानक लड़ाई हो की खून तक निकाल आए या आने वाले समय में आपका एक्सिडेंट हो सकता है जिसमे आपका शरीर पूरी तरह से लहू लुहान होने वाला है ।
दो दोस्तों ये सपना देखने के बाद बस आपको अपने कुल देवता को याद करना है और शाम को हर रोज गेहूं के कुछ दाने लेकर पानी से भरी कलसी (एक छोटा लोटा) घर के गेट के आंगे अर्पण कर दे जिसके कारण आपके ऊपर आया संकट आपके घर अंदर प्रेवेश नहीं करेगा और आपके ऊपर आने वाली हर एक मूसिबत दूर हो जाएगी ।
सपने में झाग के साथ स्नान करते हुए देखना bubble bath in dream meaning
आप अपने सपने में देखते की आप स्नान घर के टब में बेठे है और आपके चरो और झाग ही झाग बिखरे पड़े होते है और आपका स्नानघर पूरी तरह से झागो से भरा हुआ दिखाई देता है और आप झाग से भरे हुए टब में अपने तन को डुबोए हुए है और आप अपने शरीर के हर एक हिस्से पर झाग मल रहे होते है तो ये सपना आपके लिए चेतावनी का काम करता है की आने वाले समय में आपके साथ बहुत बड़ा विसवासघात होने वाला है तो आपको ये चेतावनी है की आपको किसी भी दोस्त या घर वालों को कोई भी राज की बात ना बताएं नहीं तो वो आपसे सलाह लेकर उस सलाह का आपके उपर ही आज़माकर देखेगे ।
जैसे हमारे दोस्त शंकर लाल जी के साथ हुआ था संकर लाल जी हमको बता रहे ठे की मेरे को एक सपना आया जिसमे मैंने देखा की में मेरे चारों और झाग ही झाग लिपटे हुए है और मैने इस सपने को कोई महत्व नहीं दिया और न इस सपने को खतरनाक समझा मेंने सोचा कुछ नहीं यार एसे ही कोई सपना आग गया होगा ,
अगले ही दिन मेरे दोस्त को मैंने सलाह दी की यार तू मेरे तरह अपने गाव में सुनार की दुकान खोल ले और इस प्रकार उसने मेरे से दुकान खोलने की सारी टिपस मेरे से जान ली और मेंने उसको हर एक बात बता दी यहाँ तक की वो बात भी बता दी,जो की किसी दुकानदार को नहीं बतानी चाहिए ।
अलगे चार पाँच दिनों में उसने मेरे ही कोंपिटिसन में मेरे दुकान के सामने ही सुनार की दुकान खोल ली और मेरे सभी ग्राहकों को उसने तोड़ दिया,मेरे ग्राहको को मेरे खिलाफ भड़का दिया,क्योकि वो मेरे सारे राज जान चुका था इस प्रकार साल भर में मेरे को मेरे दुकान दुसरी जगह transfer करनी पड़ी।
दोस्तो अगर उसी समय मेरे को झाग वाला सपना आया था और में सपने के बारे में पढ़ लेता और अपने दोस्त को अपने राज की बात ना बताता तो मेरे को आज ये दिन नहीं देखना पड़ता ।
सपने में नमक के घोल मे सनान करना bathing with salty water
दोस्तों सपने में आप देखते है की आप एक टब में स्नान कर रहे है और जब आप सिर पर पानी डालते है तो आप महसूस करते है की पानी बहुत ही कड़वा है नमक के जैसा तो बात में आपको पता चलता है की पानी में किसी ने नमक मिला दिया है यानि सपने में आप नमक के घोल में नहा रहे है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अशुभ संकेत देता है की आपके साथ बहुत बड़ा घोटाला होने वाला है यानि आप किसे कंपनी के मालिक super wiser या head,या manager है तो आपको संभाल जाइए क्योकि आपकी कोंपनी में बहुत ही बड़ा घोटाला होने वाला है जिसके कारण आपकी कोंपनी बर्बाद हो सकती है आपकी मिलरी जा सकती है आपको कोंपनी से निकाला जा सकता है आपके ऊपर कंपनी घोटाले का आरोप लग सकता है और आपको जेल हो सकती है।
तो ये सपना आपको संभल्ने का मौका देता है की आप अपने जीवन में समभाल जाइए नहीं तो आपके साथ कई बुरी घंटना होने वाली है वैसे देखे तो ये सपना शुभ संकेत मान सकते है क्योकि ये सपना आपको संभलने का मौका दे रहा है ।
सपने में शैम्पेन के साथ नहाना देखना bathing with sampeyan
दोस्तों जैसा हम फिल्मों में देखते है की हीरो हिरोइन किसी स्विमिंग पूल में स्नान कर रहे है और वो स्विमिंग पूल के किनाए एक टेबल लगाए रखते है और उस पर शराब की बोतल में से नहाते-नहाते शराब पीते है।
उसी तरीके से सपने में आप अपने आप को किसी अंजान लड़की के साथ शैम्पेन के गिलाश पीते हुए देखते है तो ये सपना आपकी आदतों को बिगड़ने का संकेत देता है ,की आगे आने वाले समय में आपकी दैनिक दिनचर्या बिगड़ने वाली है आई आप आने वाली दिनों में इतने मोटे होने वाले है की आपके लिए पैदल चलना भी मुसकिल होने वाला है, तो आपको आने वाले समय में आपको अपनी डाइट का पूरा ख्याल रखना है और दिन भर में कम से कम दो किलोमीटर पैदल चलें ।
दोस्तों सपने में खुद को नहाते हुए देखना कई ये सपने कई प्रकार के संकेत देता है। इन सभी सपनों का अर्थ सपने की स्थिति पर निर्भर करता है। की आप खुस को किस स्थिति में और कहाँ पर नहाते हुए देखते है ।
सपने में तेजाब से नहाना कैसा होता है Sapne mein khud ko taijab se nahate dekhna
दोस्तों कई सपने ऐसे होते है , जिनका नाम लेते ही हमारा मन डर जाता है। जैसे , मौत का सपना, जहर और तेजाब का सपना। आप सपने में खुद को तेजाब के पानी से नहाते हुए देखते है। तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप भविष्य में जानबूझकर मूषिबत को न्योता देने वाले है। आपको पता होगा की , की ये काम गलत है। इस प्रकार के काम करने से निश्चित ही हमे लॉस होगा। फिर भी वही गलती आप बार-बार दोहराएंगे। कहने का अर्थ है की आपको खतरे का पहले ही अंदेशा हो जाएगा। लेकिन आज जानबूझकर उस खतरे को अनदेखा करेंगे।
सपने में कीचड़ से नहाना कैसा होता है।
दोस्तों सायद ही कोई व्यक्ति होगा जिसे कीचड़ पसंद हो। कीचड़ से समभि को नफरत होती है। क्योकि कीचड़ एक भौतिक है, कीचड़ को देखते है हमारे मन में कीचड़ के प्रति नफरत का महोल पैदा हो जाता है। आप सपने में खुद को कीचड़ में स्नान करते हुए देखते है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की वर्तमान समय में आपके अंदर ऐसी शक्ति विकसित हो जाएगी। जिसके चलते आप बुरी से बुरी स्थिति से आसानी से निपट लेंगे। अतः ये सपनी देखने में भले बुरा लगे लेकिन इस सपने का अर्थ सकारतमक है।
सपने में गोमूत्र में स्नान करना कैसा होता है?
आप सपने में खुद को गोमूत्र से सानान करते हुए देखते है। तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी मानसिक शक्ति इस कदर विकसित होने वाली है। जिसके चलते आप बड़ी से बड़ी समस्या को आसानी से हल कर लेंगे। इस सपने के बाद आपके अंदर आध्यात्मिक शक्ति विकसित हो जाएगी। जिसके चलते आपको कोई कितना भी भला बुरा क्यों न कहें। आपको कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
सपने में गोपियों को स्नान करते हुए देखना
आप सपने में खुद को भगवान कृष्ण के साथ देखते है। आप देखते है की आप और कृष्ण भगवान पेड़ की डाल पर बैठे है। और गोपियाँ पानी में अपने सुंदर तन को भोगोकर नहा रही है । आप पेड़ पर बैठकर उस दृश्य को देख रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको आत्मिक मन की खुशी मिलने वाली है । इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में ऐसा व्यक्ति आयेगा जो आपको आत्मिक खुशी भी मिलेगी।
सपने में फूलों की पंखुड़ियों के साथ स्नान करना देखना bathing with flower leaves
सपने में आप एक आप खुद को एक राजकुमार या राजकुमारी के रूप में देखते है आप देखते है की आप राजमहल के बीच में बने हुए एक तालाब में में नहा रहे है और आपके स्वागत के लिए तालाब यानि स्विमिंग पूम में गुलाब की पंखुड़िया चारों और बिखरी पड़ी है और राजमहल के अंदर और बाहर चारों और पहरेदारों का पहरा लगा हुआ है और आप गुलाब की पंखुड़ियों के साथ स्नान कर रहे है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपकी ज़िंदगी में कोई लड़की आने वाली है और आपका किसी लड़की के साथ प्रेम संबंध बनने वाला है और वो लड़की आखिर में आपकी दुल्हन बनेगी।
तो हम कह सकते है की सपने में फूलों की पंखुड़ी के साथ स्नान करने का मतलब है की किसी लड़की को आपसे प्यार होने वाला है और आप प्रेम संबंध में पड़ने वाले है ।
सपने में उपचार जड़ी बूटियों के साथ स्नान करना देखना
दोस्तों सपने में आप देखते है की आप देखते है की आप किसी वैध शाला में सो रहे है और आपको कोई साधू अपने हाथों से स्नान करवा रहा है जिस पानी से आप स्नान कर रहे है उस पानी में कई प्रकार की जड़ी बूटियाँ उबाली गई है और आपको इस प्रकार स्नान कराया जाता है की जैसे आपके साथ कोई चिकित्सा पद्दती चल रही है , तो ये सपना आपके आध्यात्मिक ज्ञान में बढ़ोतरी का संकेत देता है की आने वाले समय में आपका कल्याण होंने वाला है ।
सपने में बच्चे को नहलाना देखना bathing a baby in dream
सपने में अगर आप अपने बच्चे को नहला रहे है तो इसका मतलब है की आने वाले समय में आप रचनात्मक समस्याओं का सामना करने वाले है ये सपना आपके कुछ रचनात्मक समस्याओं से जुड़ा हुआ है इसका मतलब है की आप्क किसी समसाया से झुझने वाले है लेकिन रचनात्मक समस्या कुछ ही दिनों में अपने आप ही खतम हो जाएगी ।
सपने में तेल में नहाना कैसा होता है?
दोस्तों आप सपने में खुद को किसी ऐसी जगह से जाते हुए देखते है। जहां पर बहुत सारा तेल पड़ा हो । आप देखते है , अचानक से आप तेल के अंदर गिर जाते है। यानी आप तेल के अंदर नहाये जाते है। तो ये सपना आपके लिए शुभ और अशुभ दोनों प्रकार का संकेत देता है। शुभ संकेत तो ये देता है, की आने वाले दिनों में आपके जीवन में ऐसे लोग आएगे जो आपको चारों तरफ से लाभ पहुंचाएंगे। जबकि ये सपना अशुभ ऐसे ही की लाभ के पीछे उनका कोई विशेष मकसद होगा। वो आपको लाभ देकर पूरा लाभ वापिस वसूल लेंगे। अतः आपको इस सपने से सतर्क हो जाना चाहिए।
सपने में भगवान को स्नान करवाना
दोस्तों आजकल बहुत सी औरते भगवान श्री कृष्ण को लड्डू गोपाल के रूप में पूजती है, भगवान श्री कृषन के बाल स्वरूप को इस प्रकार प्यार करती है। उसे वह अपने नन्हें बालक की तरह अपने साथ रखती है। जहां भी जाती है। अपने साथ लेकर जाती है। उसे भोजन करवाती है, उसे नहलाती है, कपड़े बदलती है। अगर आप सपने में खुद को भगवान की मूर्ति को स्नान करवाते हुए नजर आते है। तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अच्छा संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में अपकी भगवान के प्रति आस्था पहले की तुलना में और ज्यादा गहरी होने वाली है। भगवांन से संबन्धित कई चीजों पर आपको संदेह हुआ करता था। धीरे-धीरे वो संदेह भी खतम हो जाएगा। कहने का अर्थ है की आपका हदय भगवान की भक्ति से औत-प्रोत हो जाएगा।
सपने में गाय को स्नान करवाना
दोस्तों गाय को स्नान करना बिलकुल पसंद नहीं होता है, इसके विपरीत मवेशी को पानी दिखते ही वह उसमे प्रवेश कर जाती है। आपने कई बार देखा होगा की जब दो सांड लड़ रहे होते है। या गायों की लड़ाई होती है। तो उस लड़ाई को छुड़ाने के लिए पानी डाला जाता है । क्योकि सांड को पानी में नहाना पसंद नहीं होता है। बात करते है सपने की, आप सपने एक गाय को पानी से नहला रहे होते है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है।
ये सपना इस बात का संकेत देता है, की आने वाले दिनों में आपके हाथों से अंजाने में गलत काम होने वाला है। यानी जब आप किसी का भला करने की कौशिश करेंगे तो आपके हाथों से किसी का बुरा हो जाएगा। यानी आपको साबसी मिलने की जगह भला बुरा सुनने को मिलेगा। अतः आपको इस सपने के बाद सावधान और सतर्क हो जाना चाहिए, किसी का भला करने से पहले ये सोच ले की इसका मेरे ऊपर बुरा असर तो नहीं होगा।
सपने में मिट्टी में स्नान करना
दोस्तों आप सपने में किसी व्यक्ति को बालू मिट्टी में लौटते हुए और सूखे मिट्टी को सर में डालते हुए देखते है। आप देखते है की वह बालू मिट्टी से स्नान कर रहा है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको आंतरिक खुशी मिलने वाली है। जिसके चलते आपको कोई भला बुरा कहेगा तो आप पर उसका कोई ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा। आप मानसिक और सारीरिक रूप से प्रबल हो जाएगे। अतः ये सपना आपको मानसिक रूप से मजबूत करने का काम करता है। आप सपने में खुद को कीचड़ मैं लौट्ते हुए देख्त है तो इसका अर्थ भी शुभ होता है , की जल्द ही आपको आंतरिक खुशी होने वाली है।
सपने में महासागर में स्नान करना देखना bathing in ocean
अगर सपने में आप महासागर में स्नान कर रहे है तो इसका मतलब है की आप आप आने वाले समय में अपमानजनक स्थिति से गुजरने वाले है । यदि सपने मैं आप महासागर में डूब जाते है तो इसका मतलब है की कुछ ही दिनों में आपके साथ कुछ अनहोनी होने वाली है जिसके चलते आप किसी हादसे का शिकार हो सकते है ।
सपने और प्रमाण
दोस्तों हमारे भारतीयो की प्रोब्लेम क्या है पता है ,हमारी प्रोब्लेम ये है की हम किसी ज्ञान की बात को पढ़ते नहीं है बस एक दूसरे की बात को आगे बढ़ाते रहते है चाहते वो सही हो या गलत,हम उस बात की जड़ तक नहीं पहुँचते है आजकल होता क्या है की हमारा बच्च कुछ पढ-लिख क्या लेता है की सभी धार्मिक चीजों को मानने से इंकार करने लग जाता है ,केकिन उसको ये भी पता है की दुनिया में कोई भी चीज बिना मतलब की नहीं है हर एक चीज का मतलब है और हर एक चीज का उपयोग भी,बेवजह इस दुनिया में कुछ भी नहीं होता है ,
कई किताबों में मेंने पढ़ा था की सपना कुछ नहीं गई बस सोई हुई आँख का पानी है सपनों का कोई वास्तविक जीवन में कोई अर्थ नहीं है सपने वो होते है जो की खुली आँख से देखे जाते है।
अगर ऐसा होता हो हमको सपने नहीं आते और जब सपने आते है वो हमारे मन को वास्तविकता जैसा प्रतीत होता है की जैसे सब कुछ हमारी आँखों के सामने ही हो रहा है ,
दोस्तों सपनों का अर्थ आने वाले भविष्य की और संकेत देता है की हमारे साथ क्या होने वाला है जिसका पता लगाकर उसका इलाज किया जा सके ,पुरानो और शास्त्रों में हमने कई कहानियों में सपने के बारे में पढ़ा है।
पुराने समय में कोई मौसम विभाग नहीं होता है पुराने बड़े ऋषि मुनि आकाशवाणी करते थे की सभी नगरवासी समभाल जाओ संकट आने वाला है वो सब सपने के माध्यम से ही होता था ,ऋषि मुनि अपनी अंखे बाद करते थे और उनको संकेत के रूप में कुछ दिखाई देता था उसी के आधार पर वो जनता को अवगत कराते थे ।
दोस्तों आज हमने sapne me nahana के बारे में बात हमने जाना की sapne me nahana के कई सारे शुभ और अशुभ संकेत मिले ,दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट sapne me nahana देखना आपको कैसी लगी अगर हमारी पोस्ट सपने में नहाना आपको अच्छी लगी तो इस पोस्ट की लिंक अपने दोस्तों को भेजना ताकि वो भी अपने सपने के अर्थ को अच्छी तरह से जान सकें , इसके अलावा अगर सपको किसी भी प्रकार का सपना आता है तो आप हमे comment बॉक्स में लिखे ।
धन्यवाद दोस्तों ।
View Comments (103)
Mujhe ek sapana bar bar aata h khud ko nagn nahate huye aapne aangane me
रजनीश जी सपने में आप खुद को आँगन में नग्न अवस्था में घूमते हुए देखते है तो इसका अर्थ है । आने वाले समय में आपके साथ कुछ ऐसा होने वाला है जिसके कारण आपका अंत समय नजदीक हो सकता है। इस सपने के प्रभाव से बचने के लिए आपको भगवान शिवशकर जी की आराधना करनी चाहिए । शिवजी को महाकला कहा गया है क्योकि उनकी पूजा करने वाले का कल भी कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा ।
Sir Mera nam urmila Hain main eapne bheno or ma k sath kise bhut bade Nadi main Bina kapde ke nahate hue Dekha or phir under garment bajar main lane k liye ghumte hue ek do bheno ne phone hue the but mere pas Nahi the isly
उर्मिला जी इसका अर्थ है की जल्द ही आपके ऊपर ऐसा संकट आ सकता है जिससे आपकी जान को खतरा है । तो आपको इस सपने के बाद बहुत ज्यादा सतर्क हो जाना चाहिए ।
Sur maine spne me dekha ki mere do zeth aur zethani ganga snan kr liye aur mujhe nhi nhane diya . Fir mai apne bete k sath pair dhone gi tb tk ganga ka pani sukh chuka tha. Tb mare bete ne pipe se aa rhe pani se se mera pair dhulaya fir maine kha ki koi baat nhi ye pani v to jmeen k andr se aa rha hai aur isme v ganga ka vas hai.
सपने में आपको गंगा नदी मे नहीं नहाने दिया फिर आपने दूसरे जल से अपने पैर धोये तो ये सपना आपके मन के पवित्र भाव को दर्शाता है की आपके मन में किसी प्रकार का कोई द्वेष नहीं है , आने वाले समय में आपको बहुत बड़ा आध्यात्म्कि लाभ होगा जिसके चलते आपको वास्तविक ज्ञान की प्रापती होगी।