सपने में नाली देखना Sapne me nail ka pani dekhna
सपने में नाली देखना, सपने में नाली का पानी देखना, Sapne me nail dekhna, sapne me nali ka pani dekhna- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आज हम जानने वाले है की सपने में नाली देखना कैसा होता है ? शुभ होता है या अशुभ होता है, दोस्तों कई कई ऐसे सपने होते है जिसे हम देखना नहीं चाहते है। क्योकि इन सपनों से हमे घिन्न आती है। वैसे भी गंदगी किसको पसंद है। हर व्यक्ति गंदगी से परहेज करता है। फिर भी गंदेगी कीचड़ और नाली से संबन्धित सपने आ ही जाते है। सपनों पर इनानों का कोई नियंत्रण नहीं होता है की उसे इस प्रकार के सपने आए। इसलिए हमे किसी भी प्रकार के सपने आ सकते है। दोस्तों आज तक विज्ञान इसकी पुष्टि नहीं कर पाया की हमे सपने क्यों आते है और इन सपनों का क्या अर्थ है। जबकि आज से हजारों साल पहले हमारे ऋषिमुनी इस पर पूरा ग्रंध लिख चुके है जिसे आप स्व्पन शास्त्र के नाम से जाना जाता है। जिसमे सपने से जुड़े हर सवाल का जवाब मिलेगा। स्व्पन शास्त्र के अनसार हर सपने का कुछ ना कुछ अर्थ जरूर होगा है। स्व्पन विज्ञान कहता है की प्रकर्ति मै ऐसी कोई चीज नहीं है जिसका कोई उपयोग ना हो । तो ये सपना विना कारण कैसे आ सकते है। ये सपने हमारे वरमात को भविष्य से जोड़ने का काम करते है। ये सपने वरमान समय और सपने को जोड़कर भविष्य में होने वाली घंटना के लिए आपको पहले से सचेत करने का काम करते है। ये सपने हर किसी को आते है । प्रकर्ति हर व्यक्ति को सचेत करती है। कोई इसे माने या ना माने इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। जब तक आप है प्रकर्ति अपना काम करती रहेगी।
दोस्तों कई बार लोग सपने का अर्थ अपने हिसाब से बनाते है जो की सही नहीं है । क्योकि हम सपने का अर्थ हमारी भावना के आधार पर बनाते है। जबकि स्व्पन शास्त्र के अनुसार सपने का अर्थ संकेतात्मक होता है। दोस्तों जब हम आपको बताते है की सपने में मोबाइल देखना कैसा होता है तो आपके दिमाग में आता है। की सायद ये हमे बेवकूफ़ बनाने का काम करते है। क्योकि जिस समय स्व्पन शास्त्र की रचना हुई थी उस समय तो मोबाइल नहीं थे। तो स्व्पन शस्त्र में इसका उल्लेख कैसे मिल सकता है। तो दोस्तों हम आपको पहले ही बता चुके है की सपने का अर्थ संकेतात्मक होता है । जैसे मोबाइल का क्या काम है दूर बैठे संवाद करना , माध्यम क्या है। इसी आधार पर सपने का अर्थ। स्व्पन शास्त्रों के संकेतों को आधार लेकर बनाया जाता है ।
दोस्तों बात करते है सपने में नाली देखना या नाली का पानी देख्नना। दोस्तों ये सपना देखने में बहुत गंदा लगता है। अगर हम हमारे मन से सोचे तो ये सपना अशुभ होना चाहिए। लेकिन ये सपना हमारे लिये शुभ और अशुभ दोनों संकेत देता है। और ये सपने के प्रकार सपने की स्थिति और सपने में आपकी स्थिति पर भी निर्भर करता है। तो चलिये दोस्तों एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है।
सपने में नाली देखना Sapne me nail dekhna
नमस्कार दोस्तों नाली का नाम लेते है ही हमारे दिमाग में कीचड़ और गंदे पानी की तस्वीर उभरकर सामने आती है। और हम इस सपने को नकारात्मक सपना मान लेते है। दोस्तों हमे नाली से संबन्धित कई प्रकार के सपने आते है । हर प्रकार के सपने का अपना अलग अर्थ होता है। सपने में नाली का साफ पानी देखना शुभ और अशुभ दोनों संकेत देता है जबकि नाली में गंदगी और गंदा पानी देखना शुभ संकेत देता है जिसके अनुसार आने वाले दिनों आर्थिक और शरीरिक परेशानी आएगी। दोस्तों हमे नाली से संबन्धित कई प्रकार के सपने आते है जैसे – सपने में नाली देखना, सपने में नाली का गंदा पानी देखना, सपने में नाली का साफ पानी देखना, सपने में नाली का रुका हुआ पानी देखना , संपने में नाली बनाते देखना , सपने में खुद को नाली साफ करते देखना आदि । तो चलिये दोस्तों एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है।
class="wp-block-heading">सपने में नाली का पानी देखना Sapne mein nail ka pani dekhna
दोस्तों अगर अप एक कामकाजी व्यक्ति है कहीं पर धन कमाने में लगे हुए है । या अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए धन इक्थ्तिया कनरे में लगे या किसी तरह के काम में लगे हुए है। आपको सपने में नाली का पानी नजर आता है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में कई प्रकार के अवरोध उत्पन्न होने वाले है। जिसके कारण आपका मन एक जगह सथाई टिक नहीं पाएगा। या आपका मन पेशेवर जीवन में केन्द्रित नहीं रहने वाला है। आपका मन भटकने वाला ही । आप एक भी काम को पूर्ण रूप से नहीं कर पाएगे और आपके जीवन में आर्थिक तंगी बनी रहेगी। रुपयों पैसों के चक्कर मेन आपको लोगों के स्वभाव में बड़े ही बदलाव देखने को मिलेंगे जो आपके लिए बहुत ही आश्चर्यजनक होने वाले है। हो सकता की कई लोग आपके लिए बरबादी की गढे भी खोदेंगे। इसके साथ ही आपके जलने वाले लोग मौका पाकर आप पर कोई गलत इल्जाम लगाकर आपकी इज्जत को मिट्टी में मिलने की कौशिश करेंगे। इसकी प्रकार आपका जीवन मानहानी के कारण कलंकित भी हो सकता है।
इस सपने में आप किसी अनय रूप में देखते है तो भी ये सपना आपके लिए अच्छा नहीं होगा । नाली का पाने देखना आपके विफल होने का सूचक भी माना जाता है। आप पर कोई मानसिक दबाव पड़ेगा जिसके कारण आप कोइस भी निर्णय स्वतंत्र रहकर नहीं लेंगे जिससे समस्या सुलझने की वजय और ज्यादा गंभीर हो जाएगी।
बात परिवारीक्ड दृष्टिकोण की तो आने वाले दिनों में आपके घर में वाद-विवाद बढ्ने वाला है।/ अगर आपके परिवार में पहले से कोई झगड़ा चल रहा होता है तो आने वाले दिनों में ये झगड़ा लड़ाई में बदल जाएगा। तो इस सपने के बाद आपको जितना हो सके अपने गुस्से को नियंत्रण में रखना होगा।
सपने में नाली का कीचड़ देखना Sapne me nail ka kichad dekhna
सपने में नाली का पानी देखना- दोस्तों आपको सपने में नाली का पानी दिखाइ देता है ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप लगातार खूब प्रगती करने वाली है, अगर नाली का पानी बहुत ज्यादा गंदा और कला दिखाइ देता है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी नकारात्मक ऊर्जा खतम होने वाली है। अगर आपको सपने में नाली में पानी की जगह कीचड़ से भरी हुई दिखाइ देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके विकाश में रुकावट पैदा होने वाली है। जिसको कोइ दूर नहीं कर सकता सिवाय आपके । तो इस सपने के बाद आपको अपनी मूषिबत खुद को ही दूर करनी होगी ।
सपने में नाली साफ करते देखना Sapne me nail saf karna
नमसकर दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग सपने में डॉट कॉम में आज हम जानने वाले है की सपने में नाली साफ करते देखना कैसा होता है। दोस्तों आप सपने में खुद को नाली साफ करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ सपना माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका अहंकार खतम होने वाला है। इस सपने के बाद आप हर व्यक्ति को उचित महत्व देना शुरू कर देंगे। अगर आपके व्यवहार में नकारात्मकता भरी हुई है। उस दौरान आपको इस प्रकार का सपना आता है तो इस सपने के बाद आपकी सारी नकारात्मक ऊर्जा खतम हो जाएगी।
अगर आप सपने में किसी दूसरे व्यक्ति को नाली साफ करते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके मन को वास्तविक खुशी मिलने वाली है।हो सकता है की आप अपना रुख आध्यात्म की तरफ कर लें। इसके साथ ये मन शांत होने, डिप्रेशन कर्म होने, चिड़चिड़ा खतम होने का संकेत देता है।
सपने में नाली का कीचड़ साफ करना Sapne me nail ki safai dekhna
दोस्तों आप सपने में खुद को एक सफाई वाले के रूप में देखते है। आप देखते है की आप नाली के अंदर से कीचड़ निकाल रहे है । कीचड़ बहुत बदबूदार होता है। लेकिन आपको कीचड़ की बदबू से कोई फर्क नहीं पड़ता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके कार्यक्षेत्र में आने वाली सभी रुकावटें दूर होने वाली है। आने वाले दिनों में आप अपने कार्यक्षेत्र उपस्थित लोगों में छांटनी करने वाले है। इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका गुस्सा बिलकुल खतम हो जाएगा और आप हर काम को ठंडे दिमाग से सुलझा लेंगे।
गर्भवती स्त्री द्वारा सपने में नाली का पानी देखना Sapne me pregnant dwara nail ka pani dekhna
अगर आप एक गर्भवती महिला हौर सपने में नाली का पानी देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है। या इस बात की भविष्यवाणी करता है। आने वाले दिनों में आपको स्वास्थय से संबन्धित परेशानी आ सकती है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके शिशु को शारीरिक परेशानी चल रही है। इसके साथ ही ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको आर्थिक परेशानी हो सकती है जिसके चलते हुए आपको अपने संतान के लालन-पालन में समस्या आ सकती है। दुष्ट लोगो की करतूत के कारण आपका आर्थिक ढांचा बिगड़ सकता है। तो सपने के बाद आपको ऐसे लोगों पर नजर रखनी होगी जो आपके काम को बिगड़ने की कौशिश करते हो। आप किसी ऐसे व्यक्ति को घर में प्रवेश ना दें । जो आपके घर के राज जानना चाहता हो।
यही सपना कोई नवविवाहित स्त्री देखती है तो ईसा अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके वैवाहिक जीवन को बहुत बड़ी क्षती पहुँचने वाली है। इकसे चलते आने वाले दिनों में आपके मानसिक परिस्थिति इतनी ज्यादा गड़बड़ाने वाली है । जिसके चलते आपका घर आने वाले दिनों में रनक्षेत्र बन जाएगा। पती-पत्नी के बीच छोटी-चोटी बातों को लेकर लड़ाई झगडा चलता रहेगा।
इन सपनों का अर्थ भी जाने…
सपने में नाली का गंदा पानी देखना Sapne me nail ka ganda pani dekhna
आपको सपने में एक नाली दिखाई देती है जिसमे आपको काला गंदा पानी दिखाई देता है तो ये सपना अपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको बहुत बड़ी परेशानी का सामना करना पदसकता है। जिसके चलते प्रेषाणी का प्रारूप बहुत भयानक होने वाला है। ये परेशानी आप तक नहीं बलकी आपके परिवार को भी चपेट में ले सकती है। अगर आप पहले से बीमार चल रहे होते है उस दौरान आपको सपने में नाली का गंदा पानी दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी बीमारी और ज्यादा गंभीर होने वाली है। आपके शरीर का अंग गलने लग जाएगा । इसके साथ ही स्व्पन शास्त्र कहता हाकी आने वाले दिनों में आपकी स्वास्थय से संबन्धित चिंता बढ़ेगी और आगे चलकर यही समस्या आपके लैये बहुत बड़ी होगी, हो सकता है आपकी ये बीमारी लाइलाज बन जाये जैसे कैंसर आदि।
यदि वर्तमान समय में आपकी आर्थिक स्थिति सकारात्मक चल रही है। उस दौरान आपको एक सपना आता है जिसमे आप गंदे पानी की नाली देखते है तो इसका अर्थ है आने वाले दिनों में आपको धन की कमी होने वाली है। जिसके चलते आपको ऐसे दिन भी देखने पड़ सकते है जिसके चलते हुए आपको खाने-पीने के लाले पड़ सकते है। एक मूषिबत से निपटेंगे तो दूसरी मूषिबत खड़ी हो जायाएगी । इन मूषिबतों को देखकर आप हिम्मत तोड़ देंगे। तो दोस्तों सपने में नाली का गंदा पानी देखना शुभ संकेत नहीं माना जाता है। तो इस सपने के बाद आपको अपने कुलदेवता को याद करना चाहिए । ताकी सपने का नकारात्मक प्रभाव कम हो सकें।
सपने में नाली बनाते देखना Sapne me nail banana
हमे पता है की नालियों का उपयोग घर से गंदगी बाहर निकालने के लिए किया जाता है। अगर आप सपने में खुद को एक मिस्त्री के रूप में देखते है। आप देखते है की आप लोगों के घर के सामने आप नालियाँ निर्माण का कार्य कर रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको रोजगार के नए अवसहर मिलने वाले है। हो सकता वो काम देखने में छोटा लगे लेकिन उस काम में पैसा अधिक होगा। तो आपको इस सपने से खुश होना चाहिए। इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों मैं आपका मान-सम्मान और इज्जत बढ्ने वाली है।
अगर आप सपने में किसी मिस्त्री को अपने घर के आगे नलाइयाँ बनाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके सपने पूर्ण होने वाले है। आज जिस काम में लगे हुए है उस काम में आपको सफलता मिलने वाली है। तो आपको इस सपने से खुश होना चाहिए।
अगर आप सपने में अपने घर में नालिया बनवाने का काम करवा रहे है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप अपने घर में कन्स्ट्रकशन का काम शूरु कर सकते है। इसके साथ ही ये सपना रुके हूए काम का फिर से शूरु होने का संकेत देता है, जो काम वर्षों से बीच में रह गया था। या जिस कार्य को किसी करणवंश बीच में ही छोड़ दिया गया था । इस सपने के बाद वो रुका हुआ काम फिर से शूरु हो जाएगा।
सपने में नाली का रुका हुआ पानी देखना Sapne me ruka hua pani dekhna
दोस्तों आपको सपने में नाली का पानी रुकी हुई स्थित में दिखाई देता है। आप देखते की नाली का पानी बह नहीं रहा है। नाली पानी से भरी हुई है । ऐसा लगता है की कहीं पर डाट आ चुकी है। तो ये सपना भी आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों मैं आपका आत्मविसवास कमजोर होने वाला है। जिसके चलते आपको हर काम में नकारात्मकता नजर आएगी। आप किसी चीज को सकारात्मक नजर से नहीं देख पाएंगे। इसके साथ ही ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपका शारीरिक और मानसिक दोनों विकाश बाधित होने वाले है। इस सपने के बाद आपको ऐसा लगेगा की में ज़िंदगी जी नहीं रहा हूँ बलकी काट रहा हूँ। यानी आपको ज़िंदगी के हर रंग फीके नजर आने लगेगे। तो दोस्तों इस सपने के बाद आपको एक कमा करना है। अपने आपको अकेलेपन से दूर रखना है। आप 24 घंटे में से 15 घंटे अपने परिवर्जन या मित्रजन के साथ बिताएँ। आप जीतने ज्यादा समय तक अकेले रहेंगे आपको उतनी ही ज्यादा नकारात्मक शक्ती घेरेगी। अकेलेपन से बचने का सबसे आसान तरीका है अपने आप को व्यस्त रखों। अगर कहीं पर जाना नहीं चाहते है तो आप वेद उपनिषद और काव्य पढे । जिससे आपका अकेलापन दूर होगा और आपको नकारात्मकता से बचने का कोई उपाय भी मिल जाएगा।
सपने में नाली का चलता पानी देखना Sapne me nail ka bahta pani dekhna
आप सपने में देखते है की आप किसी नाली के पास खड़े है और नाली मैं बहते हुए पानी को देख रहे है। देखने पर पता चलता है की नाली में बहने वाला पानी एकदम गंदा है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है, ये सपना हमे इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में ऐसी घटना घटित होने वली है जिसके चलते आप कठिनाइयों से उबर नहीं पाएंग । आप किसी काम की शुरुआत करेगे। शुरुआत करते है की आपका काम बिगड़ जाएगा। आप उस काम को जितना सुधारने की कौशिश करेगे वो काम और ज्यादा बिगड़ता चला जाएगा।
इसके विपरीत जब आप सपने ने में नाली में बहता हुआ पानी देखते है तो आपको एकदम साफ पानी नजर आता है तो ये सपना भी आपके लिए अशुभ है लेकिन ये सपना कुछ समय के लिए अशुभ होगा। कुछ समय बाद यही सपना शुभ संकेत देने लगेगा। ये सपना बताता है की जल्द ही आपके दुख भरे दिन आने वाले है। किन्तु थोड़े समय के बाद ये दुख भरे दिन खतम हो जाएगे। या हम कह सकते है की आने वाले दिनों में आप किसी काम को करेंगे तो आपका काम सफल हो जाएगा। लेकिन काम के सफल होने में समय लगेगा । पहले जितनी आसानी से काम बन जाता था। इस सपने के बाद वही कम बनने में दुगुना समय लग जाएगा । काम के पूर्ण होने से पहले ऐसा समय भी समय आयेगा जिससे आप हतास हो जाएगे। लेकिन दोस्तों इस सपने के बाद आपको इस बात का ध्यान रखना है की आपको हतास नहीं होना है। अगर हतास होकर अपने कार्य को बदल लेते है तो आप सत प्रतिसत विफल हो जाएँगे।
अगर आप इस सपने का उपाय चाहते है । या आप चाहते है की आप पर भविष्य में ईस सपने का नकारात्मक प्रभाव ना हो या इस सपने का नकारात्मक प्रबहव कम हो जाये तो आपको हर रोज भगवान शंकर की आराधना करनी शुरू कर देनी चाहिए। और अपने अन्तर्मन में ये कामना करनी चाहिए की हे भगवान मेरे हाथों जो भी गलती हुई है उसके लिए मेरे को कोई प्रसचित मार्ग बताएं। ताकी मेरे को सपने के नकारात्मक प्रभाव मुक्ती मिल सकें। आप हर रोज शिव मंदिर जाकर दीप जलाए। कई लोग कहेंगे की आप अपने घर में भी दीप जला सकते है तो आपको बताड़ें की मंदिर जाने से आपकी भावना और ज्यादा पवित्र हो जाएगी। क्योकि घर पर तो हम भगवान में पूर्ण ध्यान नहीं लगा पाएंगे।
सपने में सुखी नाली देखना Sapne me sukhi nail dekhna
दोस्तों कीचड़ से भरी हुई या सपने में गंदे पानी की नालियाँ देखना अशुभ संकेत देता है । जबकि सपने में सुखी नाली देखना भी अशुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है। की आने वाले दिनों में आपको निराशा हाथ लगने वाली है। आपको अपनी मेहनत के परिणाम स्वरूप फल नहीं मिलने वाला है। आप दिन-रात मेहनत करेके कोई कम करोगे लेकिन वो सारी मेहनत व्यर्थ चली जाएगी। यानी आप जिस मसकड़ के लिए मेहनत कर रहे वो आपका मकसद अधूरा रहने वाला है। जैसे आप किसी पेपर की तैयारी कर रहे है लेकिन कुछ ही दिनों में उस पेपर आ पेटर्न ही बदल जाएगा। जिसके चलते आपकी मेहनत बिकार हो जाएगी।
अगर कोई व्यापारी सपने में सुखी नाली देखता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में उसकी उम्मीदों पर पानी फिरने वाला है। अगर आपने शेर बाजार में पैसे लगा रखे है । तो आपको शेर बाजार में नुकसान होने वाला है। यही सपना बीमार व्यक्ति के लिए इस बात का संकेत देता है की वर्तमान समय में आप जो दवाई ले रहे है । उससे आपको कोई लाभ नहीं होगा। ये दवाई आपके शरीर पर बिलकुल काम नहीं करेगी। इस सपने के बाद आपको एक बार फिर से डॉक्टर से सलाह लेने की जरूरत है।
सपने में ओवरफलो नाली देखना Sapne mein bhari hui nail dekhna
दोस्तों आपको सपने में एक ऐसी नाली दिखाई देती है जो कचरे से पूर्ण रूप से भरी हुई होती है। उस नाली में कचरा फंसा हुआ होता है। जिसके कारण नाली का पानी ऊपर से बह रहा होता है। और नाली के आस-पास के सड़क पानी से लबालब दिखाई देती है। गली नाली के कारण इतनी ज्यादा गंदी होती है की इसको पार करना भी मुसकिल है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से कोई गलती होने वाली है। या ऐसी स्थिति बनने वाली है जो आपके नियंत्रण से बाहर होगी। आप अपनी टीम को सही से मनगे नहीं कर पाओगे जिससे कुछ ही दिनों में आपकी टीम बिखर जाएगी। जिससे आपको इसकी बड़ी कीमत चुकाने को मजबूर होना पड़ेगा।
इसके साथ ही ये सपना आपकी विवस्था को भी दर्शाता है। की आने वाले दिनों में आप अपने परिवार या टीम की स्थिति पर विवास होंगे । आप करना बहुत कुछ चाहेंगे लेकिन कर नहीं पाएंगे। तो दोस्तों इस प्रकार का सपना आने पर आपको एक बार अपने बुजनेस और अपनी वर्क टीम को अच्छी तरह से जांच कल लें। हो सकता है ओ आपके खिलाफ कोई बगावत का पलान कर रही है। आप अपने टीम की जरूरतों को समझकर जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूर्ण करें। ताकी आने वाले दिनों स्थिति आपके नियंत्रण मे सके।
अगर आप ओवेर्फ़्लोव नाली को आप सही करें में सक्षम होते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की अगर आप थोड़ी और ज्यादा मेहनत करते है तो आप बर्बाद होने से बच सकते है। इस सपने के तुरंत बाद् काम शुरू कर देना चाहिए।
सपने में नाली में गिरना Sapne me nail me girna
एक विजिटर का सपना- नमस्कार सर मेरा नाम अविसाका पुजारा है । में श्री लंका से हूँ में एक में एक डांस क्लास चलाता हूँ। कल साम को में अपनी डांस क्लाश खतम करके को आ रहा था। में बस स्टेंड पर बैठकर बस का इंतजार कर रहा था। बस आने में आधा घंटा था। में एक बेंच पर लेत गया। तभी मेरी आँख लग गई। तभी मेरे को एक सपना आता है जिसमे में खुद को किसी गंदे शहर से गुजरते हुए देखता हूँ। में देखता हूँ की चारों तरफ कचरे के ढेर लगे हुए है। और चारों और गंदा पानी ही पानी बिखरा हुआ है । नालियों के ऊपर से पानी बह रहा है, किया नालिया तूटी हुईं है। तभी मेरे सामने एक छोड़ी सी नाली आती है। में उस नाली को पार करने के लिए जंप लगती तभी नाली के पास पड़े कीचड़ में मेरा पैर फिसलता है और में नाली में जा गिरता हूँ। नाली मे गिरते ही मेरी अंखे खुल जाती है । तभी में अपनी घड़ी देखता हूँ तो सात बच चुके है। मेरी बस भी जा चुकी है ।
सर मेंने आज तक ऐसा सपना नहीं देखा। और ना में कभी शराब पीता हूँ। तो मेरे को इस प्रकार का सपना कैसे आया में। में जिस गाँव गाँव में रहता हूँ वह गाँव एकदम साफ-सुथरा है। तो मेरे को ऐसा सपना कैसे आ सकता है। कृपा करके बताएं की मेरे इस सपने का क्या अर्थ है।
Ans – नमस्कार पुजरा जी आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में । श्री लंका का नाम लेते है हमारे दिमाग में रामायणकाल की बातें याद आ जाती है। भारत में श्री लंगा को रणव की नकग्री के रूप में जाना जाता है। आपको सपने में नाली और कूड़ा कर्कट दिखाई देता है। जब आप नाली पार करने लगते है तो आप नाली में गिर जाते है । तो ये सपना आपको सचेत करने का काम करता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप पर कोई आने वाली है। आपको उस मूषिबत से सावधानीपूर्वक निकालना है। अगर अप जरा भी लापरवाही करते है तो आपको आर्थिक और शारीरिक नुकसान हो सकता है। डांस क्लास लेते समय आप सावधानी बरते , हो सकता है की आपको कोई शारीरिक चोट लग जाये।
दोस्तो आज हमने बात की सपने में नाली देखना या सपने में नाली का पानी देखना कैसा होता है। हमने देखा की सपने में नाली का गंदा पानी या कीचड़ देखना अशुभ संकेत था , इसके साथ ही खुद को नाली बनाते देखना , नाली की सफाई करते देखना शुभ सपना था। आपको हमारी पोस्ट सपने में नाली देखना कैसी लगी। आप हमे कोममेट करके बताएं , अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो आप हमरी पोस्ट की लिंक को अपने दोस्तों के साथ शेर करें। ताकी आपके दोस्त भी अपने सपने के वास्तविक अर्थ को समझ सके। दोस्तों क्या इस पोस्ट में आपको सपने में नाली देखने से संबन्धित अपना सपना मिला। अगर आपको नाली से संबन्धित अपना सपना नहीं मिला तो आप हमे comment box में अपना सपना टाइप करके भेजें, ताकी हम आपके सपने का अर्थ जल्द से जल्द आपको बता सकें।
Sapne me naali ka pani dekhna , Sapne me naali ka kida dekhna , Sapne me naali ka Ganda pani dekhna , Sapne me naali ka kichad dekhna ,Sapne me naali ka dekhna , Sapne me naali ki safai dekhna , Sapne me naali ka dekhna ka matlab, सपने में नाली का पानी देखना , सपने में नाली का कीचड़ देखना , सपने में नाली का कीचड़ साफ करना , सपने में नाला का पानी देखना , सपने में नाले का पानी देखना , सपने में नाली सफाई करना , नाली का पानी ,
हेलो जी
मेरा नाम अज्ञात है। मैने सपना देखा की मैं अप आई कार से कही जा रही हू। तभी सामने दो बड़े गंदे नाले आते है, चारो तरफ बारिश के मौसम की वजह से मुझे लगता ह वो जगह जगह पानी भरा हुआ है। अचानक से मेरी कार गंदे कीचड़ से भरे गंदे नाले में गिर जाती है। और अचानक से वहा कुछ लोग आ जाते है जो हमे बचा लेते है। मेरी सास और बेटी दोबारा उसमे गिर जाते है, मैं उन दोनो को फिर बचा लेती हू। ये सपना सुबह 4:37पूर्वाह्न में दिखाई दिया इसका क्या अर्थ है कृपा करके बताए।
मैने सपने में नालीयों की खुदाई की जिनको ३ फिट गहरा करना था लेकिन वह ३ फिट से अधिक गहरी हो गई है अब मै उनको मिटटी डाल कर ३ फिट करने की कोशिश करता हूँ