सपने में नीम का पेड़ देखना,काटना, उगाना,गिरना, पत्ते Sapne me neem ka ped dekhna
नीम का वैज्ञानिक नाम Azadirachta indica है, इस वैज्ञानिक नाम में Azadirachta के आगे indica लिखा है जो इंडिया को रिप्रेसेंट करता है । नीम का संबंध भारत से है, नीम एक ऐसा पेड़ है जो दिखने और चखने में बिलकुल भी अच्छा नहीं है लेकिन नीम का पेड़ ऐसा है जिसकी पत्तियाँ,लकड़ी, डाली, जड़ , तना और फूल सभी औषधीय गुणों से भरे है । जो लोग आयुर्वेद पर विसवास करते है वो हरे नीम के पेड़ की डाली के दातून करते है । शरीर पर फोड़े-फुंसी होने पर उस पर नीम के पत्तों का लीप लगाया जाता है । इसके अलावा जब हमारे शरीर पर एलर्जी हो जाती है तो हम पानी के अंदर नीम के पत्तों को उबालकर उससे नहाते है तो हमारी तवचा से संबन्धित अलर्जी ठीक हो जाता है। आपने देखना होगा की नीम के पेड़ के नीचे फंगस और मच्छर नहीं पाये जाते है । नीम और पीपल ऐसे पेड़ है जो हर समय ऑक्सीज़न देते रहते है । इस प्रकार नीम का पेड़ गुणों से भरा पड़ा है नीम का पेड़ बहुत ही शुभ माना जाता है । सपने में नीम का पेड़ देखना
दोस्तों आज हम सपने में नीम देखना या सपने में नीम का पेड़ देखना, सपने के बारे में जानेंगे की सपने में कड़वा नीम देखना क्या अशुभ स्नाकेट देता है , बहुत से लोग तो ये सोचकर सपने के बारे में नहीं जानने की कौशिश करते है की नीम तो कडा होता है है इसलिए अशुभ होगा लेकिन ऐसा नहीं है । जरूरी नहीं है की हर कड़ी चीज का फल कड़वा ही हो। दोस्तों जो सपने में नीम का पेड़ देखना शुभ संकेत देता है । नीम से संबन्धित सपना मन की कड़वाहट दूर करने,बीमारी दूर करने और नई खुशियाँ आने का संकेत देता है ।
सपने में नीम देखना शुभ या अशुभ Sapne me neem ka ped dekhna shubh ya ashubh
दोस्तों सपने हर इंसान को आते है चाहे वो आस्तिक हो या नासक्तिक । सपनों पर किसी का नियंत्रण नहीं है । कई बार हम जिस चीज के बारे में सोचते है उसी चीज से संबन्धित सपना आ जाता है । सपना चाहे साधारण हो या डरना हर सपने का कुछ ना कुछ मतलब जरूर होता है । कोई भी सपना बिना किसी कारण आपको नहीं आता है । आज के समय इसे विज्ञान माने या ना माने इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है । विज्ञान केवल उनही बातों को मानता है जो चीज आँखों से दिखाई देती है । लेकिन बहुत सी ऐसी चीज जो दिखाई नहीं देती फिर भी वो चीज है चीज के दो पहलू होते है एक सकारात्मक तो दूसरा नकारात्मक तो दोस्तों हर प्रकर के सपने के कम से कम दो अर्थ हो सकते है एक शुभ तो दूसरा अशुभ ।
सपने में आप नीम का पेड़ देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । इसके विपरीत अगर सपने में आप खुद को नीम के पेड़ को काटते हुए देखते है तो वही सपना आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता है ।
दोस्तों हमे नीम से संबन्धित कई प्रकार के सपने देखने को मिलते है जैसे सपने में नीम देखना, सपने में नीम का पेड़ देखना, सपने में नीम के पत्ते देखना, सपने में नीम के पत्ते खाना, सपने में बहुत सारे नीम के पेड़ देखना, सपने में नीम का पेड़ लगाना, सपने मे नीम का पेड़ उगाना, सपने में नीम का पेड़ काटना, सपने में नीम की दातून देखना आदि । तो चलिये दोस्तों सपने में नीम देखना सपने से संबन्धित सभी प्रकार के सपनों की जानने की कौशिश करते है –
सपने में नीम का पेड़ देखना हिन्दी में Sapne me neem ka ped dekhna in hindi
जिस प्रकार नीम का पेड़ औषधीय गुणों से भरा पड़ा है उसी प्रकार हम आध्यात्मिक और स्व्पन विज्ञान की बात करें तो । स्व्पन विज्ञान के अनुसार सपने में नीम देखना भी बहुत सारे शुभ संकेतों को बताता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको कोई खुश खबरी मिल सकती है । अगर आप किसी बीमारी से पीड़ित है तो ये सपना सभी प्रकार की बीमारी और चिंताओं
सपने में बहुत सारे नीम के पेड़ देखना Sapne me bahut sare neem ke ped dekhna
आप सपने में एक साथ बहुत सारे पेड़ देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत अच्छा संकेत देता है । इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपके दिन बहुत ही अच्छे गुजरने वाले है । आप सपने में बहुत सारे नीम के पेड़ देखते है और आप नीम के पेड़ के नीचे चल रहे होते है तो ये सपना इस बात का संकेत की आने वाले दिनों में आपको खूब सारा धन मिलने वाला है । या हम कह सकते है की आने वाले दिनों में आपको अचानक से बहुत सारा धन मिलने वाला है। तो आपको इस सपने को ये सोचकर अशुभ नहीं समझना चाहिए की नीम तो कड़वा होता है । इसके अलावा ये सपना आर्थिक सहता मिलने का संकेत भी देता है ।
सपने में नीम का पेड़ काटना Sapne me neem ka ped katna
दोस्तो नीम बहुत ही ज्यादा कड़वा होता है और नीम कोई स्वादिस्ट फल भी नहीं देता है व नीक का पेड़ लगाने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है । क्योकि नीम का पेड़ थोड़े से पानी में भी जीवित रह सकता है और कोई जानवर भी इसे जल्दी से नहीं खाता है । कड़वा होने के कारण लोग इसको ज्यादा महत्व नहीं देते है । इसलिए लोग नीम को काट देते है । दोस्तों कड़वी चीज मीठी चीज से ज्यादा गुणकारी होती है । इसकी प्रकार नीम का उपयोग भी बहुत सारी बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता है । दोस्तों नीम का पेड़ काटना शुभ नहीं होता है । क्योकि नीम का पेड़ हमारे घर का वातावरण सुद्ध रखता है ।
बात करें सपने की तो दोस्तों अगर सपने में आप खुद को नीम का पेड़ काटते हुए देखते है तो ये अपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में धन की हानी होने वाली है । या फिर आपकी जिंदगी में कोई ऐसा इंसान आ सकता है जो आपको भारी नुकसान पहुंचा सकता है । तो दोस्तों इस सपने के बाद आपको अपने दोस्तो और दुश्मनों दोनों से सुरक्षित हो जाना चाहिए ।
सपने में नीम के पत्ते तोड़ना Sapne me neem ke patte todna
यदि आप बीमार चल रहे होते है उस दौरान सपने में आप खुद को नीम के पत्ते तोड़ते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । इस सपने के बाद आपको अपने स्वस्थय के बारे में बिलकुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं है । क्योकि ये सपना बताता है की आपका स्वास्थ्य जल्द ही ठीक होने वाला है । वैसे ही नीम के पत्ते का उपयोग बहुत सी आयुर्वेदिक दवाई बनाने में किया जाता है । अगर आप पहले से स्वस्थ है और आपको इस प्रकार का सपना आता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको कोई साधारण बीमारी आपको नहीं लगेगी साथ में आपकी प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ जाएगी।
सपने में नीम का पेड़ उगाना Sapne me neem ka ped ugana
दोस्तों हिन्दू धर्म केवल धर्म मात्र नहीं है । हिन्दू धर्म जीवन जीने की एक शैली है । हिन्दू धर्म केवल हिंदुओं के लिए नहीं है जबकि ये धर्म पूरे संसार के लिए है । हिन्दू धर्म केई कोई भी बात ऐसी नहीं कही गई है जो विशेष जाती के लिए हो । हिन्दू धर्म में जो भी बात कही गई है मानव जाती के लिए कही गई है । हिन्दू धर्म ने
सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया।
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत्।।
मंत्र को अपना रखा है जिसमे पूरे संसार के कल्याण की बात कही गई है ।
हिन्दू धर्म को मानने वाले लोग हमेशा से ही प्रकर्ति के संरक्षक रहे है । हिन्दू लोग पेड़-पौधे, पहाड़, समुद्र और नदियों को पूजते आए है । हिन्दू धर्म में कहा गया है की अगर कोई इंसान अपने जीवन में काल में एक पेड़ लगाता है तो उसे सौ पुत्रों को पालने जितना पुण्य मिलता है । इस्के विपरीत अगर कोई इंसान एक पेड़ काटता है उसे सौ पुत्रों के वध का दोष लगता है ।
सपने में आप देखते है की कोई नीम का पेड़ काट रहा है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको बड़ा नुकसान होने वाला है । या हम कह सकते है की आपकी जिंदगी में जल्द ही कोई ऐसा इंसान आयेगा जो आपको आर्थिक नुकसान पहुंचाएगा । तो दोस्तों आपको इस सपने के बाद सतर्क और सावधान होने की जरूरत है ।
इसके विपरीत अगर आप सपने में नीम का पेड़ काटने के स्थान पर नीम का पेड़ उगाते हुए देखते है । तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देने वाला माना गया है । स्व्पन शास्त्र के अनुसार ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको ढेर सारी खुशियाँ मिलने वाली है । या आपके परिवार में कोई ऐसा इंसान आयेगा जो आपके लिए ढेर सारी खुशियाँ लेकर आयेगा। तो आपको इस सपने से खुश होना चाहिए । क्योकि पेड़ लगाना शुभ संकेत देता है जबकि पेड़ काटना अशुभ संकेत ।
सपने में नीम का पेड़ गिरना देखना Sapne me neem ka ped girna
सपने में आप देखते है की आप अपने घर में बैठे होते है और अचानक से आसमान काला हो जाता है है और दिन में रात जैसा महोल हो जाता है । फिर अचानक से तेज तूफान आने लगता है। जिससे आपके घर वाला नीम का पेड़ गिर जाता है । तो मित्रों जिस प्रकार सपने में नीम का पेड़ काटना अच्छा नही होता है उसी प्रकार सपने में नीम का पेद गिरना भी शुभ संकेत नहीं होता है । सपने में नीम का पड़े गिरना इस बात का संकेत देता है की आपने वाले दिनों में आपको आर्थिक रूप से बहुत बड़ा झटना लग्ने वाला है । अचानक से आपकी कमाई आधी होने वाली है जिससे आपको हर खर्चे को आधा करना पड़ सकता है । यही सपना कोई महिला देखती है तो इसका अर्थ है की जल्द ही उसके मान-सम्मान की हानी होने वाली है । तो दोस्तों इस सपने को मामूली ना समझे । इस सपने के बाद आपको पहले के मुक़ाबले डबल सचेत होने की जरूरत है ।
सपने में नीम की पत्तियाँ देखना Sapne me neem ki pattiya dekhna
हमने ऊपर वाले पैराग्राफ में सपने में नीम की पत्तियाँ तोड़ने वाले सपने के बारे में जाना था । हमने देखना था की सपने में नीम के पत्ते तोड़ना शुभ संकेत माना जाता है । अगर कोई बीमार इंसान इस सपने को देख लेता है तो ये सपना उसके लिए किसी वरदान से कम नहीं होता है । क्योकि ये सपना बीमारी ठीक करने वाला है ।
अगर सपने में हमे नीम की पत्तियाँ मात्र ही दिखाइ देती है तो ज्योतिस विज्ञान के अनुसार ये सपना बहुत ही सकारात्मक अर्थ देने वाला माना गया है । अगर आप लंबे समय से किसी शारीरिक या मानसिक परेशानी में है और उस दौरना आपको सपने में नीम की ढेर सारी पत्तियाँ दिखाई दे देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात को बताता है की आने वाले दिन में आपकी सभी प्रेशानियो का अंत होने वाला है ।
अगर आप सपने में नीम की पतियों को इकठ्ठा कर रहे है तो स्व्पन विज्ञान के अनुसार ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप कुछ बड़ा और धमाकेदार करने वाले है जिससे आप लोगों के लिए एक बड़ा सरप्राइज़ होंगा ।
यही सपना बीमार व्यक्ति को आता है तो जल्द ही वह बीमार इंसान ठीक हो जायेगा। अगर यही सपना किसी स्वस्थ इंसान को आता है तो इसका मतलब है की जल्द ही आपको कुछ ऐसा मिलने वाला है जिससे रातों-रात आपकी किस्मत चमक जाएगी ।
सपने में खुद को नीम का पेड़ लगाते देखना Sapne me neem ka ped lagana
सपने में नीम का पौधा उगाना– दोस्तों आप सपने में देखते है की आप कहीं से एक नीम का पौधा लेकर आते है और अपने घर मे इस पौधे को उगा देते है तो ज्योतिसशास्त्र के अनुसार ये सपना बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपके घर में बहुत सारी खुशियाँ आने वाली है । इसके अलावा सपने में आप खुद को अपने घर में नीम के बीज बोते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप ऐसा काम करोगे जिससे आपका नाम रोसन होगा और साथ में आपकी इंकम भी चार गुना बढ़ जाएगी । इस प्रकार सपने में खुद को नीम का पौधा पेड़ या नीम का बीज उगाते हुए देखना शुभ संकेत माना जाता है ।
इन सपनों का क्या अर्थ है जाने …
सपने में स्वर्ग की यात्रा करना
सपने में नीम का दातून देखना Sapne me neem ka datum dekhna
दोस्तो आज हम सपने में नीम की दातून के सपने के बारे में जानेंगे की सपने में नीम की लकड़ी से दातून करना कैसा होता है । या सपने में नीम की लकड़ी को ब्रुश की तरह उपयोग करने का सपना क्या कहता है । दोस्तों आप सपने में खुद को नीम की लकड़ी से दातून करते हुए देखते है तो ज्योतिस विज्ञान के अनुसार ये बहुत ही अच्छा सपना माना गया है । क्योकि ज्योतिस विज्ञान में नीम का उपयोग नकारात्मक शक्तियों को दूर करने में किया जाता है । ये सपना दर्शाता है की आने वाले दिनों में आपको सभी प्रकार की शारीरिक और मानसिक बीमारियों से एक साथ छूटकरा मिल जाएगा । अगर आपको दांत से संबन्धित बीमारी है और आप खुद को नीम की लकड़ी से मंजन करते देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपकी बीमारी दूर होने वाली है ।
बात किरामत-नीम की दातून और ताउजी
आज का युग विज्ञान का यूग है जिसमे आजकल दाँतो को साफ करने के बाजार में बहुत प्रकार के पेस्ट मिल जाएँगे लेकिन आज के युग में भी हमारे गाँव में ऐसे बुजुर्ग इंसान मिल जाएगे जो नीम की की कच्ची लकड़ी को आगे से पत्थर से कूटकर ब्रुश जैसा बना लेते है और उससे अपने दांतों को साफ करते है । जब हम कहते है ताउजी आज कल तो बाजार में बहुत सारे पेस्ट मिलते है तो आप इस लकड़ी से मंजन करते है ।
क्या आप पैसा बचा रहे है । तो ताउजी कहने लगे बेटा पैसा नहीं सेहत बचा रहा हूँ । नीम की लकड़ी से दांत साफ करने से दांत में किसी भी प्रकार के बेक्टीरिया नहीं रहते है । साथ में मेरा स्वस्थय भी ठीक रहता है । तो ताउजी को देखकर में ऐसा करने लगा मैंने नीम की लकड़ी तोड़ी उसे आगे से कूटकर ब्रुश जैसा सेप बनाया। जैस ही मेंने उसे मुंह में डाला मेरे मुंह बहुत कड़वा हो गया । जैसे करेला खाया हो । मेरे सामने ताउजी बैठे थे इसलिए में मन ही मन कड़वाहट पी गया। तभी में अकड़ने लगा मैंने सोचा में कोई तौजी से कम थोड़ी हूँ ।
तभी मैंने उस दातून को ज़ोर से अपने दांतों पर चलाई । तभी मेरी ज़ोर से चीख निकाल गई । क्योकि दातून के साथ मेरा एक दाँत जमीन पर आ गिरा । तभी मेरे को ताऊजी के आगे शर्मिंदा होना पड़ा। तभी में मान गया की की ये कहावत सही है की Old is Gold क्योकि पुरानी चीजें बहुत ज्यादा मजबूत होती है । आज कल के बच्चे नीम की लकड़ी से मंजन नहीं कर सकते नहीं तो मेरे जैसा हाल हो जाएगा ।
Top ten toothpaste brand
2 Close-up
5 Oral-B
6 Meswak
8 Vicco Vajradanti Ayurvedic Toothpaste
10 Himalaya herbals complete dental care
आज हमने सपने में नीम का पेड़ देखना सपने के बारे में जाना हमने देखना की नीम का पेड़ देखना साधारण अर्थ में शुभ संकेत देता है इसके अलावा सपने में नीम का पेड़ गिरते हुए देखना या सपने में नीम का पेड़ काटना अशुभ संकेत देता है । मित्रों आपको इस आर्टिकल में कोनसा सपना मिला वो हमे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमे भेजें। अगर आपको इस आर्टिकल में अपना सपना नहीं मिला तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अपना सपना टाइप करके भेजें । ताकी हम आपको आपके सपने का अर्थ बता सके।
धन्यवाद दोस्तों ।