X

सपने में नींबू देखना Sapne me nimbu dekhna(Dream about lemon)

सपने में नींबू देखना-मित्रों जब हमे नींद आती है तो हमारे शरीर के कई अंग नींद में ही लगातार काम करते रहते है । जिससे हमारा शरीर लगातार संचालित रहता है । जब हम नींद में होते है तो हमारी सारी ज्ञानेंद्रिया सो जाती है लेकिन हमारा अवचेतन मन जागृत अवस्था में रहता है । इंसान के सोने के बाद मन सोता नहीं है बल्कि वही शरीर से बाहर विचरण करता रहता है । जब हमे कोई नींद से जागा देता है तो वो वापिस अपने शरीर में आ जाता है । दोस्तों इस दुनिया में तीन तरह की शक्तियाँ मानी गई है । तांत्रिक, यांत्रिक और मांत्रिक इसमे से मांत्रिक शक्ति सबसे जबर्दस्त है । हम मांत्रिक शक्ति के चलते हम अपने भविष्य तक को देख सकते है । आज बहुत से वैज्ञानिक यांत्रिक शक्तियों में लगे है । मांत्रिक शक्तियों को समझना बहुत ही मुसकिल है । जिस दिन वैज्ञानिक ने मांत्रिक शक्तियों की खोज कर लेंगे या जिस दिन वैज्ञानिक सपनों के रहस्य को सुलझा लेंगे । उस दिन हम अपने भविष्य को आसानी से जान लेंगे और उसे बदने में भी कामयाब हो सकेंगे ।सपने हमे भविष्य में होने वाली घटना के लिए तैयार करते है ।

दोस्तों आज हम सपने में नींबू देखना सपने के बारे में जानेंगे की सपने में नींबू देखना क्या संकेत देता है। सपने में नींबू देखना शुभ संकेत देता है या अशुभ संकेत देता है । साधारण अर्थ में सपने में नींबू देखना शुभ संकेत देता है । लेकिन नींबू से जुड़े कई सपने ऐसे होते है जो आपके लिए अशुभ संकेत देते है । नींबू से संबन्धित कई प्रकार के सपने हमे देखने को मिलते है जैसे सपने में नींबू देखना, सपने में हरा नींबू देखना, सपने में नींबू का पेड़ देखना, सपने में नींबू तोड़ना, अपने में नींबू निचोड़ना इस प्रकार नींबू से संबधित बहुत सारे सपने देखने को मिलते है । तो चलिये दोस्तों एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है ।

सपने में नींबू देखना शुभ या अशुभ संकेत Lemon dream interpretion

दोस्तो नींबू एक ऐसा फल है जिसका उपयोग औषधि के रूप में किया जाता है । नींबू का सेवन करने से कई प्रकार की बीमारियाँ दूर हो जाती है । इसके अलावा नींबू का का उपयोग तांत्रिक साधना, टोने टोटके, जादू-मंत्र और नजर उतारने के लिए किया जाता है । नींबू की प्रॉपर्टि खट्टी हरी मिर्च का गुण तीखा और जलन पैदा करने वाला होता है । जिसके कारण हम अपने घर के दरवाजे पर या दुकान के स्टर पर मिर्ची और नींबू लटका देते है जिसके कारण । दुकान में प्रवेश करने वाले की नजर उस नींबू और मिर्च पर गिर जाती है । जिससे जिससे उसका ध्यान भंग हो जाता है । और आँखों से निकने वाली भयानक किरने नींबू और मिर्च पर गिरने से destroy हो जाती है ।

स्व्पन शास्त्र के अनुसार हर सपने का कुछ ना कुछ अर्थ जरूर होता है । ये जरूरी नहीं की एक चीज का अर्थ शुभ ही हो । ये सपने के प्रकार और स्थिति पर निर्भर करता है की उस चीज की स्थिति क्या है । जैसे सपने में नींबू देखना शुभ संकेत माना जाता है , लेकिन जरूरी नहीं की ये हर स्थिति में शुभ संकेत ही दें । सपने में आप नींबू बेचते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । तो दोस्तों आज हम सपने में नींबू देखना सपने के बार में जानेंगे । की नींबू किस स्थिति में क्या-क्या अर्थ देता है ?

सपने में नींबू देखना Sapne mein nimbu dekhna in Hindi (Seeing lemon in dream meaning )

नींबु एक खट्टा फल है जिस प्रकार नींबू का उपयोग स्वास्थ्य के लिए किया जाता है उसी प्रकार नींबू का उपयोग ज्योतिष कार्यों, जादू मंत्रों , टोने टोटके , और साधनाओं में भी नींबू का बड़ा महताव है । अगर हम किसी बीमारी से पीड़ित चल रहे होते है उस स्थिति में हमे अगर नींबू दिखाई देता देता है तो  ये सपना स्वास्थ्य सुधार का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका स्वास्थ्य

ठीक होने वाला है जिसके चलते आपका मानसिक और शारीरिक संतुलन बना रहेगा । अगर सपना देखने वाला इंसान पहले से स्वस्थ है उस तो उसके लिए ये सपना दर्शाता है की आने वाले दिनों में आपका छोटी-मोटी बीमारी आपका कुछ नहीं बिगड़ने वाली है । इसके साथ ही ये सपना  इस बात की और इशारा करता है| आने वाले दिनों में आपके हाथो से कोई धार्मिक कार्य होने वाला होता है| आप कोई पुण्य का काम करने वाले है| जिससे आपको वास्तविक खुशी मिलने वाली है ।

सपने में हरा नींबू देखनाSapne me hara nimbu dekhna(Green lemon)

आप को सपने में हरा नींबू या सपने में कच्चा नींबू दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना आपके लिए सफलता का वादा करता है । अगर आप लंबे समय से किसी सरकारी या गैर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे होते है उस समय आपको सपने में हरा नींबू दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए जल्द आपके सपने हकीकत में बदलने का संकेत देता है की जल्द ही आपको वही नौकरी (job)मिलेगी आप जिस की तैयारी कर रहे होते है । अगर आप एक विध्यार्थी(student) है और सपने में आपको कच्चा नींबू दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको परीक्षा में बेहतर परिणाम देखने को मिल सकते है ।

अगर आपका लंबे समय से कोई काम रुका हुआ है तो इस सपने के बाद आपका काम फिर से शुरू हो जाएगा और इसके साथ पहले के मुक़ाबले ज्यादा प्रगती देखने को मिलेगी । तो दोस्तों ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ।

सपने में नींबू काटते हुए देखने का क्या मतलब है ? Seeing lemon cutting in the dream meaning

दोस्तों सपने में आप खुद को अपने में देखते है की आपने अपने हाथ में चाकू ले रखा है और आप नींबू काट रहे है तो ये सपना आपके लिय शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपके हाथों से ऐसा काम होने वाला है जिसके चलते आपके आपको खूब धन मिलेगा ।

अगर आप सपने में नींबू को काटने की वजय सुई से नींबू को छेद कर रहे होते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके हाथों से कोई बहुत बड़ा धर्म-कर्म का कार्य होने वाला है । जिसके चलते जल्द ही आपकी रुची आध्यात्म में भी बढ़ जाएगी। जिससे आपको धन के साथ-साथ मन की खुशी भी मिलगी । इस प्रकार सपने में नींबू काटते देखना शुभ संकेत देता है ।

इसके विपरीत सपने में आप किसी अंजान इंसान को नींhttps://plantvillage.psu.edu/topics/lemon/infosबू काटते हुए देखते है तो ये सपना भी आपके लिए शुभ संकेत देता है की आने वाले दिनों में किसी अंजान व्यक्ति से ऐसी चीज मिलने वाली है जो आपके स्वास्थ्य में कई गुना सुधार करेगी । या हम ऐसा कह सकते है की इस सपने के बाद आपका स्वास्थ्य पहले के मुक़ाबले कई गुना अच्छा हो जाएगा ।

सपने में नींबू तोड़ना Sapne me nimbu todna (plucking lemon in dream)

आप सपने में देखते है की आप किसी नींबू के पेड़ से पील-पीले नींबू तोड़ रहे होते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देने वाला माना जाता है । इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपके जीवन में चल रही सभी प्रेसानियों का एक साथ खात्मा हो जाएगा । अगर आप सपने में किसी अंजान इंसान को नींबू तोड़ते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपको अपने कार्यक्षेत्र में खूब प्रगती होने वाली है । इसके अलावा ये सपना इस बात को भी बताता है की आने वाले दिनों आप और आपका परिवार खूब उन्नती करने वाला है ।

अगर आप सपने में पीले नींबू की जगह हरे और कच्चे नींबू तोड़ते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना बताता है की आपको अपनी मेहनत का पूर्ण फल नहीं मिलेगा। मेहनत के मुक़ाबले आपको बहुत ही कम पैसे मिलेंगे । लेकिन इसके जिम्मेदार आप खुद होंगे । क्योकि आप जानबूझकर ऐसी गलती करने वाले है जिससे आपके काम में कुछ कममियाँ रह जाएगी । जिसके कारण आपको अपने काम का पूर्ण फल नही मिलेगा ।

तो दोस्तों सपने में हरा नींबू काटते हुए देखने के बाद अपने आपका मुआइना करने की जरूरत है । आप अपनी किस्मत को दोष देने की वजय अपनी कमियों को दूर करने की कौशिश करे । जिससे आपको आपकी मेहनत का पूर्ण फल एमएल सके ।

सपने में नींबू खरीदना Buying lemons in the dream meaning

दोस्तो कई बार हमे ऐसे सपने आते है वो ना तो डरावने होते है और ना ही ज्यादा अच्छे बस नॉर्मल होते है । उन सपनों की तरफ हमारा ध्यान नहीं जाता है । हम सोचते है की क्या ये तो नॉर्मल सपना । जैसे सपने में आप खुद को एक बाजार या सब्जी मंडी से नींबू खरीदते  हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अती शुभ सपने में से एक माना जाता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके रिस्तो में सुधार देखने को मिलने वाला है ।

अगर आपके परिवार में लंबे समय से रिस्तो में खींच-तान चल रही होती है या आपके परिवार में कलह चल रही होती है उस सपने में आप खुद को नींबू खरीदते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत को दर्शाता है की आने वाले दिनों में आपके घर में शांती का माहोल हो जाएगा । इसके साथ ही आने वाले दिनों आपके रूठे हुए परिवारजन आपके साथ मित्रता पूर्ण व्यवहार करने लग जायेंगे। जिसके कारन आपके परिवार मे फिर से पुरानी वाली एकता या संगठन देखने को मिलेगा ।

अगर आप सपने में आप किसी दूसरे इंसान को नींबू खरीदते हुए देखे है तो ये सपना सकारात्मक बदलाव को दर्शाता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव होने वाला है जिसके चलते आपके अंदर जितनी भी नकारात्मक ऊर्जा है वो अपने आप ही खतम हो जाएगी । साथ में आपके मन में नित नए विचार आने शूरु हो जाएँगे ।

सपने में नींबू बेचना Selling lemon in dream meaning

नमस्कार सर मेरा नाम मेरा नाम जावेद खान है में गाजियाबाद का रहने वाला हूँ । में एक प्रॉपर्टि डीलर हु । कई दिनों से देख रहा हूँ की मेरा धंधा बहुत ही मंदा चल रहा है । लेकिन कल मेरे को एक बड़ा काम मिला था । दोपहर का समय था , में एक बड़ी deal साइन करके अपने घर आया । मेरा काम कई दिनों से ठप पड़ा था । इस काम से में कल बहुत खुश था। में घर आते ही दोपहर का खाना खाया सो गया ।

तभी दोपहर को मेरे को एक सपना आता है इसमे में अपने काप को नींबू बेचते हुए दिखाई देता हूँ । मेंने बाजार में एक सभी की दुकान कर रेखनी है । उस पर मैंने ढेर सारे नींबू रख रखें है । में ज़ोर-ज़ोर से आवाज लगा रहा हूँ की नींबू लेलो-नींबू लेलों । ये आवाज सपने के साथ-साथ मेरे मुह से भी निकाल रही थी । तभी मेरी पत्नी सबाना मेरे पास आई मेरे को नींद से जगाया । और मेरे पास बैठकर हंसने लगी । मैंने कहा क्या हूँ मेरे को नींद से क्यों जगाया । में कई बार पूछा लेकिन सबना अपनी हसी नहीं रोक पा रही थी । तभी सबाना ने अपनी हंसी रोकी और बोली जनाब नींबू के क्या भाव चल रहे है । तभी मेरे को भी हंसी आने लगी । गुप्ता जी सर क्या मेरी आर्थिक स्थिति इतनी खराब होने वाले है की मेरे को नींबू बेचना पड़े । तो सर मेरे को इस सपने का अर्थ बताने की कृपा करें ।

Ans.नमस्कार जावेद खान सर आप सपने में खुद को नींबू बेचते हुए देखते है तो ये सपना दर्शाता है की आने वाले दिनों में आपकी आर्थिक स्थिति अचानक से गड़बड़ा सकट्टी है । जिससे आपके पैसे डूब सकते है । या आपको अपने कार्य क्षेत्र मे बहुत बड़ा धोका मिल सकता है ।

सपने में नींबू का पेड़ लगना Sapne me nimbu ka ped lagana (Planting lemon tree in dream meaning)

सपने में आप खुद को अपने घर में एक नींबू का पेड़ लगाते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिय शुभ संकेत देता है । ईस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपको कोई बड़ी खुश-खबरी मिल सकती है । अगर आप वर्तमान में किसी कठीन पल को कुछ समय के लिए रोक देते है तो इस सपने के बाद आप जो फैसला लेंगे वो आपके पक्ष में ही होगा ।

इसके अलावा सपने में नींबू का पेड़ देखना शुभ संकेत की और इशारा करता है । की आने वाले समय में आपके परिवार में खुशियाँ बनी रहेगी । कुछ ही दिनों मे आपके हाथो से ऐसा कार्य होने वाला है जिसका फल आपको कुछ सालों में मिलेगा । हो सकता है की आने वाले दिनों मे आपको कोई बड़ी प्रॉपर्टी खरीद लें । इसके अलावा ये सपना मांगलिक कार्यों  के समपन होने का संकेत भी देता है । की आने वाले दिन्न में आपके घर में पाठ-पूजा, हवन या जागरण जैसे भगवान से जुड़े मांगलिक कार्य हो सकते है ।

सपने में नींबू का रस निकालना Sapne me nimbuon ka ras nikalna

ज्योति स्व्पन के अनुसार सपने में आप खुद को एक बर्तन में नींबुओं का रस निकलते हुए देखते है तो यह सपना इस बात को सूचित करता हाइकी आप जल्द ही नकारात्मक विचारों से मुक्त होने वाले है । और इसके साथ ही आपके अंदर सकारात्मक विचारों का प्रसार होने वाला है । इसके साथ भी यह सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले समय में अप जगभलाई का काम करने वाले है । जिससे आपको लाखों लोगों की दुवाए लगेगी ।

इसके अलावा अगर सपने में आप दाल या सब्जी में नींबू निचोड़ रहे है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके घर में एक बहुत बड़े धार्मिक कार्यकर्म का आयोजन होने वाला है । जिसके चलते आपके तरक्की से संबन्धित सभी सपने जल्द ही पूर्ण हो जाएँगे । इसके अलावा आने वाले दिनों में आपकी रुची धार्मिक कार्यों में बढ्ने वाली है ।

इन सपनों को भी जानें …

सपने में नींबू मिर्च देखना Sapne me nimbu mirch dekhna (Seeing lemon and chilly in dream meaning)

दोस्तों हम हमारे दैनिक जीवन में नींबू मिर्च को एक धागे में बंधे हुए अपने घर की चोखट पर लटका हुआ देखते है । दोस्तों हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार अगर आप अपनी दुकान या अपने घर की मुख्य गेट में नींबू और हरी मिर्च एक धागे में पिरोकर बांधते है तो आपके घर में बुरी शक्तियों आ प्रवेश रूक जाएगा । इसके अलावा ये सगुन बुरी नजर से बचाने का काम भी करता है । क्योकि ये चीज दोनो साथ में मिल जाये तो ये सकारात्मक ऊर्जा के संचार को भी दर्शाता है ।

दोस्तों सपने में आपको नींबू और मिर्च एक साथ दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माने जाते है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके जीवन में जीतने भी कष्ट है वो सभी समाप्त हो जायेगे । इसके अलावा अगर आपके घर में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा होता है उस दौरान सपने में आपको हरी मिर्च और नींबू एक साथ दिखाई देते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके घर में चल रही लड़ाई समाप्त हो जाएगी ।

इसके अलावा अगर सपने में आप नींबू और मिर्च को एक धागे में लटकते हुए देखते है ओ ये सपना इस बात का संकेत देता है की पहले आपके घर में नकारात्मक शक्ती मौजूद थी वो कुछ ही दिनों में अपने आप ही खतम हो जाएगी । तो इस प्रकार ये सपना भी आपके लिए सकारात्मक संकेत देता है ।

सपने में पीले नींबू देखना Sapne me pile nimbu dekhna (Dream about yellow lemon)

दोस्तों हम अगर नींबू की बात करते है तो इसका मतलब है की पीला और पके हुए नींबू की बात करते है कई सपने नींबू देखना सपने का अर्थ वही होगा जजो सपने में पीले नींबू देखने का। दोस्तों सपने में आपको नींबू या पीले नींबू दिखाई देते अहित ओ ये सपना आपेक लिए एक शुभ संकेत देता है । जिसके चलते आने वाले दिनों में आपकी संकट की घड़ी खतम होने वाली है ।कहने का अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको सानदार नौकरी या रोजगार मिल सकता है। अगर अप किसी सरकारी या गैर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको वो मन चाही नौकरी मिल सकती है । अगर आपका कोई काम वर्षा से रुका पड़ा है उस दौरना सपने में आपको पीला नींबू दिखाई देता है तो इकसा अर्थ है की जलधी ही आपका रुका हुआ काम फिर से शुरू होने वाला है ।

इसके अलावा सपने में पीले नींबू देखना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके घर में कोई मांगलिक कार्य जैसे शादी-विवाह, नाम, लग्न, हवन या पाठ-पूजा से संबन्धित कार्य हो सकते है । इसके अलावा ये सपना रुके हुए धन का प्रापती का संकेत भी देता है ।

सपने में नींबू खाते हुए देखना Sapne me nimbu khate hue dekhna

नींबू एक सबसे बड़ी औषधी के रूप में जाना जाता है । जब हमको छोटी-मोटी सर्दी जुखांम होती है तो सबसे पहले हम नींबू का सेवन करते है जिसके कारण हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है। नींबू से हमारे शरीर को रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ जाती है । जिससे हमारी बीमारी ठीक हो जाती है और हम लंबे समय तक बीमार नहीं पड़ते ।

सपने में आप खुस को एक नींबू चुसते या खाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आपके जीवन में शुभ घड़ी का आरंभ होने वाला है । अगर आप पहले से किसी नौकरी में है उस दौरान आपको ये सपना आता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके सामने एक परीक्षा की घड़ी आने वाली है। अगर आप इस परीक्षा को पार कर देते है तो जल्द ही आपका parmotion हो जाएगा और आपकी तंख्वाह दोगुनी हो जाएगी । इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता हा की आने वाले समय में आपके रोजगार या व्यवसाय में पहले के मुक़ाबले कई गुना इजाफा होने वाला है । अगर आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास है तो इस सपने के बाद आपके घर से नकारात्मक ऊर्जा अपने आप ही खतम हो जाएगी ।

अगर आप लंबे समय से बीमार चल रहे होते है और सपने में आप खुद को नींबू खाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके स्वस्थय में बहुत ज्यादा सुधार देखने को मिलेगा ।साथ-साथ ये सपना आपके लिए सलाह का काम करता है । की आप जल्द स्वस्थ होने के लिए ज्यादा से ज्यादा पोष्टिक आहार का उपयोग करे ।

सपने में नींबू का रस पीना Drinking lemon soup in dream meaning

 मित्रों आप सपने में खुद को नींबू का रस या जूस पीते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ और अशुभ दोनों संकेत देता है । अशुभ संकेत ये है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में कठीन दिन आने वाले है, आपको अपनी रोज़मर्रा की जरूरत पूरी करने के लिए पहले के मुक़ाबले कई गुणी मेहनत करनी पड़ेगी । शुभ संकेत ये है की कठिनाई के दिन जल्द ही खतम हो जाएँगे । ये दिन खतम होने के बाद आपको जल्द है अपार सफलता मिलेगी । जो देखने लायक होगी ।

सपने में नींबू का आचार खाते हुए देखना Eating lemon pickle in dream meaning

दोस्तों सायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जिसने अपने जीवन में नींबू का आचार ना खाया हो , जब हम खाना खाते है तो उसके साथ हमे नींबू का आचार खाना चाहिए । ताकी आपको अपच जैसी कीसी भी प्रेसानियों का सामना ना करना पड़े । वितमीन c का सबसे बड़ा स्त्रोत नींबू है ।

दोस्तों सपने में अगर आप खुद को नींबू के आचार का सेवन करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ सपना माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपकी सभी आर्थिक समस्या दूर होने वाली है । अगर आप किसी तकलीफ से गुजर रहे होते है उस दौरना सपने में खुद को आचार खाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको उस प्रेसानी से छूटकारा मिल जाएगा। जिससे दूर करने के लिए आप लाखों उपाय कर चुके है ।  इसके साथ-साथ इस सपने के बाद आपके घर परिवार और मित्रगन एक दूसरे की आर्थिक सहायता करेंगे । जिससे आपके परिवार में आने वाले दिनों में बड़े से बड़ा आर्थिक संकट चुकटियों में टल जाएगा ।

सपने में सूखा हुआ नींबू का पेड़ देखना Sapne mein nimbu ke ped ko sukhte hue dekhna

दोस्तों सभी को हरे-भरे पेड़ ही अच्छे लगते है , क्योकि हरा पेड़ जीवन भर काम आता है ये छाया,ऑक्सीज़न और और फल जब देता ही रहता है। जबकि सूखा हुआ पेड़ केवल ईधन के रूप में एक ही बार काम आता है । हिन्दू धर्म के अंदर इंसान को मरने के बाद लकड़ों में जलाया जाता है । तो कई लोग इस सपने को मृत्यु से जोड़कर देखते है जो की गलत है ।

सपने में आपको सूखा हुआ पेड़ दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । जिसके चलते शारीरिक और मानसीक दोनों परेशानियो का सामना करना पड़ेगा । रोग ग्रसित होना ,सबंध खरब होना, आर्थिक हानी ,कष्टों में वृद्धि आदि प्रभाव आपके जीवन पर पड़ेंगे  

ये सपना जीवन में आने वाली प्रेसानियों को बताता है । की आपको आने वाले दिनों में पहले के मुक़ाबले कई गुना मेहनत करनी पड़ेगी । आपको बिना फल के ही मेहनत करणी पड़ेगी । आपको मेहनत का फल मिलने में बहुत ज्यादा समय लगेगा । आपको इन प्रकार मेहनत करनी पड़ेगी जैसे की आप एक सूखे

पेड़ में पानी डाल रहे हो और आप उस पेड़ के हरे होने क उम्मीद करते हो । जिस प्रकार सूखे पेड़ को हरा भरा करने में जितनी मेहनत करनी पेड़ती है उतनी ही ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी । आप सोचते है की में फील्ड चेंज कर लूँगा को सकत कम हो जाएगा ये आपका वहम है ।

इस सपने के बाद आपको धीरज के साथ बिना लाभ के लंबे समय तक काम करना पड़ेगा, तब जाकर आप को अपनी सफलता का फल मिलेगा । अगर आप अपने काम से जल्द ही निरास हो जाते है तो इसका पछतावा आपको ही होगा ।

इसके अलावा सपने में आपको अगर एक सूखा हुआ नींबू का पेड़ दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है , ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके घर की सारी सुख-शांती भंग होंने वाली है।  जिसके चलते आपका जीवन पूर्ण रूप से परेशानी और तकलीफ़ों से भर जाएगा । तो दोस्तों आपको इस प्रकार के बुरे सपने से बचने के लिए हर समय सतर्क और चौकन्ना रहना पड़ेगा ।

सपने में नींबू उगाना Sapne me nimbu ke beej ugana

दोस्तों सपने में नींबू के बीज बोना और सपने में नींबू का पौधा लगाना ये दोनों अलग-अलग सपने है। सपने में अगर आप खुस को नींबू के बीज उगते हुए देखते है तो तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात को बताता हिय की आने वाले दिनों में आप किसी बड़े कार्य को अंजाम देने वाले है । यानी आप अपने जीवन में कुछ बड़ा करें वाले है । जिससे आपको भविष्य में बहुत बड़ा फाइदा देखने को मिलेगा ।

इसके विपरीत सपने में अगर आप खुद को अपने घर में नींबू का पौधा लगाते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको छोटी-छोटी कई सफलताए देखने को मिलेगी । जिससे आपको सफल होने में थोड़ा सा ज्यादा समय लग सकता है ।

सपने में नींबू निचोड़ते हुए देखना Sapne me nimbu nichodna (Dream about lemon squeezing)

दोस्तों बहुत से लोग खाने के साथ सलाद लेना पसंद करते है , सलाद में एक नींबू का टुकड़ा भी लेते है । जब खाना खा लिया जाता है, तब अंत में उस नींबू के टुकड़े को चूसा जाता है। ताकी आपका खाना आसानी से पच जाये । इसके अलावा कई लोग खाना खाते समय दाल या सब्जी में नींबू निचोड़कर खाते है । दोस्तों सपने में आप देखते है की आप सब्जी या दाल में खुद को नींबू निचोड़ रहे है तो ये सपना आपके लिए अती शुभ फल देने वाला सपना माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके घर में एक बहुत बड़े धार्मिक कार्यकर्म का आयोजन होने वाला है । जिसके चलते आपके तरक्की से संबन्धित सभी सपने जल्द ही पूर्ण हो जाएँगे । इसके अलावा आने वाले दिनों में आपकी रुची धार्मिक कार्यों में बढ्ने वाली है ।

सपने में नींबू पानी पीते देखना Sapne me nimbu pani pite dekhna

सपने में आप खुद को नींबू पानी या सिकंजी पीते हुए देखते है तो इस सपने का अर्थ है की जल्द ही आपके घर-परिवार का सदस्य स्वस्थ होने वाला है । अगर आप किसी आर्थिक या मानसिक परेशानी से गुजर रहे होते है उस दौरान सपने में आप खुद को नींबू पानी पीते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपकी अर्थीक और मानसिक परेशानी दूर हो जाएगी । अगर आप किसी शारीरक प्रेसानी से गुजर रहे है तो इस सपने के बाद आपकी सभी परेसानी अपने आप ही खतम हो जाएगी ।

सपने में आप किसी दूसरे इंसान को नींबू पानी यानी सिकंजी पीते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में किसी ऐसे इंसान का आगमन होने वाला है । जिसके आने से आपके जीवन में ऐसा बदलाव देखने को मिलेगा जिससे आप का पूरा जीवन ही बदल जाएगा । तो इस सपने के बाद आपको नए बदलाव से घबराने की जगह उन्हे अपना लें, ताकी आपको नयेपन से कोई परेशानी ना हो ।

सपने में नींबू का पौधा देखना Spane me nimbu ka paudha dekhna

फ्रेंड्स dream astrology के अनुसार सपने में आप नींबू का पौधा देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना गया है । इस सपने के दौरान आने वाले दिनों में आप्क जीवन में नई-नई सफलताए मिलने वली है । जिससे आपको जीवन की वास्तविक खुशी का अहसास होगा । आने वाले दिनों में आप छोटी-छोटी सफलता से आप सफलता के उस शिखर पर पहुँच जाओगे । जहां आपको खूब मान-सम्मान मिलेगा । इस प्रकार ये सपना शुभ संकेत का ही प्रतीक है ।

दोस्तों आज हमने सपने में नींबू देखना सपने के बारे में जाना । हमने जाना की सपने में नींबू देखना शुभ संकेत देता है लेकिन हर नींबू वाला सपना शुभ नहीं देता। नींबू से जुड़े कई ऐसे सपने है जो अशुभ संकेत भी देते है । दोस्तों क्या आपको सपने में नींबू देखना पोस्ट में आपका सपना मिला। अगर आपको अपना सपना इस पोस्ट में मिला है तो आप इस पोस्ट की लिंक अपने दोस्तों और परिवारजनों में भेजें ताकी वो भी अपने सपने का वास्तविक अर्थ जान सकें । अगर आपको अपना सपना इस पोस्ट में नहीं मिला तो आप अपना सपना कमेंट बॉक्स में टाइप करके भेजें। हम आपके सपने का अर्थ जल्द से जल्द बताने की कृपा करेंगे ।

धन्यवाद दोस्तों ।