X

सपने में पदोन्नति देखना मिलना का क्या मतल्बा है ? Sapne me promotion dekhna

सपने में पदोन्नति देखना sapne me padonnati dekhna-नमसकार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग सपने में डॉट कॉम में आज हम जानने वाले है की सपने में पदोन्नति देखना इसका मतलब क्या है या सपने में खुद की पदोन्नती देखना कैसा होता है। दोस्तों हमारे चारों और कल्पनाओ की दुनिया बहुत बड़ी है। पुरी धरती इसी में समाई हुई है। आज हम जिस चीज की कल्पना करते है वही चीज कुछ महीनो या कुछ सालों बाद हमारे सामने होती है। जिस प्रकार कल्पनाओं का संसार बहुत बड़ा है ईसी प्रकार सपनों का संसार भी बहुत बड़ा है। हमे महीने में दो चार बार सपने आ ही जाते है।

जिसमे कई सपने नकारात्मक, कई सकरारमक होते है। जिस प्रकार प्रकर्ति में घटने वाली कोई घंटा बिना कारण नहीं होती है । हर घटना का एक निश्चित कारण होता है। हमे उसके बारे में पता ना ये बात अलग हो जाती है। जब एक माँ का बच्चा उससे सेंकड़ों किलोमीटर दूर होता है और उसे कुछ हो जाता है तो माँ के दिल को पता चल जाता है। उस समय नींद नहीं आती और शरीर में बेचेनी होने लगती है। यानी माँ और बेटे में बीच एक मन का ऐसा कनेकसन है जिसने बारे में वो खुद भी नहीं जानते है।

दोस्तों बात करते है नौकरी की , इस दुनिया में हर कोई एक दूसरे का नौकर है। कोई ऐसा खुलकर नहीं कह सकता की में किसी का नौकर नहीं हूँ में अपने मन का मालिक हूँ। झाड़ू लगाने वाले चपरासी से लेकर एक बड़ा बीजनेसमेट या नेता तक किसी न किसी रूप में नौकर है। आप किसी ऑफिस में काम करते है तो आप अपने बॉस के नौकर है। आपके बॉस के ऊपर भी कोई बड़ा बॉस है वो उसका नौकर है। इस प्रकार ये श्रंखला चलती रहती है। जो व्यक्ति कहता की में अपने मन का मालिक हूँ में किसी का नौकर नहीं हूँ । वो जनता का नौकर होता है। राजनीति में नेता जनता का नौकर होता है। जिस प्रकार जनता शाशन चाहती है उसे वैसा ही करना पड़ता है।

दोस्तों बात करते है सपने की, आजकल का समय आधुनिक मशीनों का है । दिन प्रतिदिन नहीं मशिने और कम्पुयुतर की दुनिया में अपडेट आते रहते है। जिसके कारण प्रतिदीन हजारों लोगों की औकरी छूट रही है। इस प्रकार दुनिया में प्रतिदिन लाखों लोग बेरोजगार हो रहे है । उस दौरना हमे लगातार नौकरी छूटने का दर लगा रहता है। उसी के बीच कंपनीया बहुत ज्यादा तेज हो गई है। वो लोगों को एक निश्चित मात्रा में ही तंख्वाह देती है जिसमे उनके घर का खर्च निकलना ही मुसकिल हो जाता है।  उस दौरान पदोन्नति की जरूरत होती है । ताकी हमारा खर्चा आसानी से चल सके ।

हमारा समाज पुरुष प्रधान समाज है इसमे अगर एक स्त्री को नौकरी ना मिले तो इतनी बड़ी बाद नहीं है लेकिन जब एक पुरुष को नौकरी ना मिले तो बहुत बड़ी बात है । पुरुष के लिए नौकरी जीवन का एक अहहम हिस्सा है। हर पुरुष और स्त्री वर्ग दोनों ही नौकरी पाने की दौड़ में दिन रात मेहनत करता है। लेकिन जब नौकरी मिल जाती है तो पदोन्नति की इच्छा बनी रहती है । इस प्रकार पदोन्नति के लिए भी हम दिन रात मेहनत करते उस दौरना हमे प्नौकारी से संबन्धित कई प्रकार के सपने देखने को मिल जाते है जैसे सपने में पदोन्नति से खुश देखना,।

सपने में पदोन्नती से दुखी देखना, सपने में चीटिंग से पदोन्नती करना, सपने में मेहनत से पदोनती मिलना, ईश्वरीय कृपया से पदोनती मिलना, सपने में पदोनती में बढ़ा आना, सपने में केवल पगार पढ्न , सपने में केवल पदोनती मिलना जबकि पगार वही रहना आदि इस प्रकार आपको पदोन्नती से संबधित कई प्रकार के सपने देखने को मिलते है। तो चलिये दोस्तों पदोनती से संबन्धित एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है।

सपने में पदोन्नती मिलते देखना Sapne me padonnati milte dekhna

दोस्तों सपने में पदोन्नति मिलना एक अच्छा सपना माना जाता है। क्योकि हर व्यक्ति का सपना होता है की उसकी मेहनत का फल उसे मिले और उसकी पदोनती हो । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपपको अपनी मेहनत का फल जरूर मिलेगा। जिसके चलते आप जो मेहनत कर रहे है उससे कई गुना आपको फल मिलेगा। आपको इस सपने के बाद अपनी निरंतरता बरकरार रखनी है। अगर आपके पास सब कुछ है फिर भी आपको लगातार लगे रहना होगा। ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में पहले की तुलना में आपका कार्यभार अधिक हो जाएगा। जिसे मेनेज करना आपके लिए बहुत कठीण होगा लेकिन नामुमकिन नहीं ।

class="wp-block-heading">सपने में पदोन्नती के लिए मेहनत करते देखना Sapne me promotion ke liye mehnat karna

आप यदि सपने में खुद को एक छोटी नौकरी करते हुए देखते है। फिर आपके मन में पदोनती की इच्छा जागृत होती है और आप अपना पद बड़ा करने के लिए दिन-रात मेहनत करते है। ढेर सारी किताबें पढ़ते है। कंपनी के लिए कुछ खास करके दिखते है। आप बॉस को खुद करने के लिए ऐसा करते है जैसा किसी इम्प्लोय ने आज तक नहीं किया । आप अपनी मेहनत के दम पर मनचाहा मुकाम हासिल कर लेते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ सपना माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप जिद्दी इंसान बनने वाले है। आप जिस चीज के पीछे पड़ जाओगे उसे पाये बिना दम नहीं लोगे। आप जिस किसी क्षेत्र में मेहनत कर रहे है। आपको उसका जल्ध ही बेहतर परिणाम मिलेगा ।

सपने में पदोन्नती के लिए चीटिंग करना Sapne me padonnati ke liye beimani karna

आपने एक कहावत तो सुनी होगी “ अंधों में काना राजा “ अतार्थ मूरखों में थोड़े ज्ञान वाला भी सर्वश्रेष्ठ “ दोस्तों सर्वश्रेस्ठ बनने के दो ही तरीके है । या तो दिन-रात मेहनत करके अपने प्रतिसपरदक को हरा दो, जबकि दूसरा ये तरीका है की की आप चीटिंग करके अपने प्रतिसपरदक को गिरा दो। दोस्तों ज़्यादातर व्यक्ति यही काम करते है वो दूसरे की तरक्की को देखकर जलते है। जब  जलने वाला इतनी मेहनत नहीं कर पाता है तो वही उस सफल इंसान को नीचे गिरने के नए-नए तरीके इजात करता है। उसके साथ धोका करके उसे नीचे गिराता है। ताकी वह खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित कर सके। जैसे आपको राजनीति में देखने को मिलता है। एक पार्टी है जो लगातार जनता के काम करवा रही है। जबकि दूसरी पार्टी कोई कम नहीं करवा रही उनही की कामों में कमियाँ निकालकर जीतना चाहती है और बहुत बार जीत ही जाती है।

बात करते है सपने की, आप सपने में खुद को एक बेईमान और द्रुत इंसान के रूप में देखते है। आप देखते है की आप चीटिंग करके अपने साथ वाले व्यक्ति को बुरा साबित करके उसकी जगह लेना चाहते है। या आपने कोई ऐसी चीटिंग की है जिसके कहते हुए आपकी पदोन्नती हो जाती है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले कुछ ही दिनों में आपकी स्थिति पहले की तुलना में और ज्यादा कमजोर होने वाली है। आपके द्वारा प्राप्त की गई सफलता लंबे समय तक नहीं चल पाएगी। अगर आप वास्तविक जीवन में किसी प्रकार की नौकरी नहीं कर रहे है । फिर भी आपको इस प्रकार का सपना आता है । तो इसका अर्थ है की आप अपने काम के प्रति ईमानदार नहीं है। आप जीवन में कभी आगे नहीं बढ़ पाएंगे।

सपने में पदोन्नती से खुश होते देखना Sapne mein padonnati milne se khush hona

आप सपने में देखते है की आपने कंपनी के लिए ऐसा काम किया है की बॉस ने खुश होकर आपकी पदोन्नती कर दी है। आपकी पोस्ट ऊंची कर दी है साथ में आपकी तंख्वाह भी पहले की तुलना में डेढ़ गुना कर दी। इसके कारण आप जब गहर आते है तो आप ये सूचना सभी घर वालों को देते है और इस खुशी आपके घर वाले और आप बहुत ज्यादा खुश होते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके मन की सभी इच्छा जल्द ही पूर्ण हो जाएगी। अगर आप लंबे समय से किसी काम में लगे हुए है तो इस सपने के बाद वो काम सफलता के साथ संपन होगा।

सपने में पदोन्नति से दुखी होते हुए देखा Sapne me promotion milne se dukhi hona

हमे पता है की हर नौकरी करने वाले व्यक्ति की इच्छा होती है की उसका पामोसन हो उसको बड़ा पड़ मिले और उसकी तंख्वाह बढ़ जाये। सायद ही कोई आलसी व्यक्ति होगा जो पदोन्नती से दुखी होता है। आप सपने में खुद को एक आलसी इनशान के रूप में देखते है। आप देखते है की आपके बॉस ने खुश होकर अपकी तंख्वाह पहले की तुलना में दुगुनी कर दी है ।

तंख्वाह बढ्ने पर आप खुश है। जैसे ही आपको पता चलता की आपका कार्यभार भी पहले की तुलना में डेढ़ गुना हो गया है। इतना सुनते ही आप दुखी हो जाते है और रोने लग जाते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप खूब मेहनत करने वाले है। लेकिन मेहनत के बदले आपको उसका फल नहीं मिलेगा। आप जैसे जैसे अच्छा काम करोगे आपका सिर्फ कार्यभार ही बढ़ेगा।

सपने में पदोन्नती मिलते-मिलते रह जाना Sapne me padonti milte-milte rah jana

एक विजिटर का सपना- नमस्कार सर मेरा नाम हिम्मत सिंग राठोड है । में एक मार्केटिंग कंपनी में काम करता  हूँ। कई दिनों से मेरे दिन खराब चल रहे है। में जिसके साथ मिटप करता हूँ वह मुझसे चिड़ जाता है। में उसे इम्प्रेस नहीं कर पा रहा हूँ। कल में एक पुराने कस्टमर के बारे में सोच रहा था। तभी मेरे को एक सपना आता है । जिसमे में देखता हु की हमारी कंपनी में वार्षिक उत्सव चल रहा होता है। उसी दौरान कंपनी के मालिक भी स्टेज पर होते है। प्रोग्राम खतम होते समय वो कफ़नी के सारे लोगो का सकोर जारी करते है । मालिक ने मेरा नाम अनौके कर दिया ।

लेकिन हमारे एक मेनेजर ने मालिक के कान में ऐसी कोनसी बात कही की , मालिक ने मेरा नाम वापिस ले लिया और मेरे नाम की जगह मेरे ही चापलूसी दुश्मन सतीस का नाम बोल दिया में। बॉस ने सोर्री बोलते हुए कहा की हिम्मत सिंग जी आप मात्र .012 नंबर से पीछे है। सर मेरे को आशा है की इस बार जब वार्षिक उत्सव होगा तो मेरा नाम पहले नंबर पर आयेगा। कृपया करके मेरा मार्गदर्शन कीजिये।

सपने में पदोन्नती में कुछ रुकावटें आते देखना Sapne me padonnati me kukavat aana

सपने में आप देखते है की आप किसी ऑफिस में कम कर रहे है । लेकिन जब आपकी पददोनती की बारी आती है। तो कोई ऐसा कारण हो जाता  है जिसके कारण आप अपने काम पर फोकस नहीं कर पाते है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके काम में एक साथ बहुत सारी रुकावट आने वाली है। अतः आपको इस सपने के बात सतर्क और सचेत होने की जरूरत है।

जाने सपने में पदोन्नती होना पर पगार नहीं बढ़ना क्या मतल्ब है? Sapne me promotion milne se salary kam hona

आप सपने में देखते है की आपका बॉस आपके काम से खुध होकर आपका परमोसन कर देता है। जिसके कारण आपकी पावर और ज्यादा बढ़ जाती है। आप जूनियर से सीनियर बन जाते है। और आपकी तंख्वाह वही की वही रहती है । कहने का अर्थ है की आपो पावर तो मिल जाती है लेकिन वैल्यू नहीं मिलती है। तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको प्रसिद्दि तो मिल जाएगी। लेकिन उस प्रसिद्दि का आप कोई आर्थिक लाभ नहीं उठा पाएगे। कहने का अर्थ है की आपको सफलता मिलने के बाद भी आप खुश नहीं होंगे । यानी कुछ ना कुछ कमी आपमे रह जाएगी।

सपने में खुद को उच्च अधिकारी के रूप में देखना Sapne me padonnati milne se salary badhna

नमस्कार दोस्तों हर व्यकित की ख्वाहित होती है की वही एक ऊंचे पड़ पर विराजमान हो और उसके नीचे हजारों लोग काम करें। कई बार हमारी ख्वाहिस वास्तविक जीवन में तो नहीं हो पाती है। लेकिन सपने हमे ये देखे को मिल जाता है जिसमे हम खुद को अधिकारी के रूप में देखते है। तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप एक अमीर इंसान बनने वाले है। आपको कोई ऐसी खुश खबरी मिल सकती है जिसके चलते आपकी खुशी का ठिकाना नहीं मिलेगा।

ये सपने देते है पदोन्नति का संकेत

दोस्तों हमने ऊपर के आर्टिकल में बात की की पदोन्नति होते हुए देखना हमारे लिए क्या संकेत देते है। सपने में आप देखते है की आपकी पदोन्नति हो रही है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत माना जाता है। इसके अलावा कई ऐसे सपने होते है जिसे देखने के बाद हमे पदोन्नति मिल जाएगा यानी आपकी तरकी और विकाश होगा।

1 शव यात्रा में सामील देखना

दोस्तों शवयात्रा का सपना भले हमारे लिए बहुत डरावना हो लेकिन ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में ऐसा होने वाला है जिसके कारण कुछ ही दिनों में कंपनी पर आपका इतना ज्यादा तीव्र प्रभाव पड़ेगा की आपकी तरकी हो जाएगी।

2 खिली हुए धूप देखना

अगर आप खुद को सपने में खिली हुई धूप में सेकते हुए देखते है । या शरदियों की धूप का मजा लेते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपके बॉस आप पर खुश होकर आपकी तरकी कर देंगे। आपका वयवहार और आपके कार्य करने की कला इतनी ज्यादा प्रभावी होगी की देखते है की देखते आपके इतना धन और और पावर होगी की आप सब-कुछ कर पाएंगे।

3 सूरज भगवान को जल अर्पण करते देखना

दोस्तों धार्मिक किरया के अनुसार अगर हम सुरज भगवान को जल अर्पण करते है तो इससे हमारे शरीर और मस्तक में ठंडक रहती है। हमारे क्रोधित भरे स्वभाव से कोई परेशान नहीं होगा । बात करते है सपने की अगर सपने में आप खुद को सूर्य भगवान को जल अर्पण करते हुए देखते है। तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी राज नैतिक शक्ति बढ्ने वाली है। इसके साथ ही आपको कोई ऐसी नई नौकरी मिल सकती है । जिसमे आपको पहली वाली अनुकारी के मुक़ाबले दुगुना धन मिलेगा।

4 बार-बार ऊंचा पहाड़ देखना

यदि आपको बार-बार सपने में ऊंचा पर्वत दिखाइ देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है इस सपने के अनुसार आप आने दिनों में झट से ऊंचाई पर चढ़ने वाले है। कहने का अर्थ है की आपका पद बड़ा हो जाएगा ।

5 संत या पुजारी को आरती करते देखना

सपने में आप किसी संत या पुजारी को आरती करते देखते है तो ये सपना देखने भले ही धार्मिक है । लेकिन इस सपने का अर्थ धार्मिक ना होकर आर्थिक है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी तंख्वाह दुगुनी हो जाएगी। इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की जल्द ही आप किसी ऐसे व्यक्ति से मिलेगे । जिसके बाद आप पूर्ण रूप से बदल जाएँगे।

6 पुराने किले की रंगाई देखना

जब आप सपने में कीसी पुराने किले की रंगाई देखते है या किसी पुराने किले को रंगते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप किसी ऐसे बुजुर्ग से मिलने वाले है। जो आपके व्यवहार से खुश हो जाएगे और चमत्कार स्वरूप आपका पद ऊंचा हो जाएगा। अतः आपको इस सपने से खुश होना चाहिए।

7 इमारत बनते देखना

दोस्तों दोस्तों नई इमारत का बनना विकाश और प्रगती को दर्शाता है। आप सपने में देखते है की आपके आस पास नई इमारत बन रही है । जिसे देखकर आप बहुत ज्यादा खुश हो जाती है । तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको आर्थिक लाभ मिलने वाला है। अगर बनने वाली इमारत आपकी है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में ऐसा बदलाव होने वाला है जिसके चलते आपका पद बड़ा हो जाएगा । लेकिन आप पर जिम्मेदारी का भार बढ़ जाएगा।

8 राजा से चोर बनना

आप सपने में देखते है की आप पहले एक शक्तिशाली राजा होते है । बाद में किसी कारण वंश एक चोर बन जाते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । इस सपने के अनसुर आने वाले दिनों में आपको सरकारी विभाग में उच् पद मिल सकता है।

9 घोड़े पर सवार होकर दूध पीना

दोस्तों ये सपनों की दुनिया है इसमे आपको किसी प्रकार का सपना देखने को मिल सकता है । लेकिन हर सपने का कुछ ना कुछ मतलब जरूर होता है। सपने में भूत और वर्तमान के बीच एक सेतु का काम करते है। इस प्रकार वर्तमान और भूत को जोड़कर भविष्य में क्या होने वाला है । इसकी भविष्यवाणी करता है। सपने में आप खुद को एक घोड़े पर सवार एक राजकुमार के रूप में देखते है। आप घोड़े पर स्वर होकर दूध पी रहे है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको सरकारी विभाग में कोई उच्च पद मिलने वाला है।

10 शमसान घाट में मूत्र करते देखना

कई सपने देखने में बड़े गैरधार्मिक लगते है । लेकिन ये हमारे लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है जैसे समसान घाट में मूत्र विसर्जन करना। अगर आप खुद को समसान घाट में मूत्र करते हुए देखते है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको सरकारी या गैर सरकारी विभाग में कोई बड़ी नौकरी मिल सकती है। इसका अर्थ ये कटाई नहीं है की आप समसान घात में जाकर मूत्र त्याग करने लग जायों। वास्तविक जीवन में समसान घाट में मूत्र त्याग करना अशुभ संकेत माना जाता है।

निष्कर्ष-

दोस्तों सपने में पदोन्नती देखना एक प्रकार का शुभ संकेत माना जाता है दोस्तों आज की हमारी पोस्ट सपने में पदोन्नती देखना कैसा होता है। अगर आपको हमारी पोस्ट अछी लगी तो इस पोस्ट की लिंक अपने दोस्तों के साथ शेर करें। ताकी आपके दोस्त भी अपने सपने का वास्तविक अर्थ जान सके। अगर आपको अपने सपने का उत्तर इस पोस्ट में नहीं मिला तो आप हमे कमेंट बॉक्स में संपने का अर्थ लिखकर भेजें । ताकी हम आपके कमेंट का उत्तर जल्द से जल्द दे सके।

सपने में नौकरी लगाना

सपनेमें नाव देखना

आम का पेड़ देखना क्या मतलाभ है

शहद देखना क्या मतलब है

हरी मिर्च देखना

सपने में वर्षा देखना

सपने में अपना खेत देखना

घीया देखना क्या मतलब है

Related Post