सपने में पालक देखना कैसा होता है ? Sapne me palak dekhna, Sapne me spinach dekhna in Hindi -नमस्कार दोस्तो सपने में डॉट कॉम में आपका स्वागत है दोस्तों सपनों को भविष्य का दर्पण कहा जाता है , क्योकि सपने ही हमारे भविष्य का निर्धारन करते है की भविष्य में हमारे साथ क्या होने वाला है या हम भविष्य में क्या बनने वाले है । आज हम सपने में पालक देखना सपने के बारे में जानने वाले है की सपने में पालक देखना कैसा होता है या सपने में पालक देखना क्या मतलब है । दोस्तों पालक को स्वास्थयवर्धक सब्जी माना जाता है , पालक स्वादिष्ट होने के साथ-साथ गुणों से भी भरपूर होता है । पालक का हरा रंग हमारे स्वस्थय के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है पालक ही नहीं बल्कि सभी प्रकार की हरी सब्जियाँ हमारे लिए लाभदायक ही होती है ।
दोस्तों कई बार हमारा सपना उसी तरह सत्य हो जाता है जिस तरह हमे दिखाई देता है । लेकिन कई बार हम सपने में देखते कुछ और है और हमारे साथ होता कुछ और है तो ये सपन स्व्पन शास्त्र के अनुसार ही होता है । कई बार तो स्व्पन शास्त्र हमे ऐसी रह दिखाता है की हम स्व्पन विज्ञान पर विसवास करने के लिए मजबूर हो जाते है । दोस्तों ये कोई टफाक नहीं है , क्योकि स्व्पन शास्त्र ले अनुसारे आपके सपने का अर्थ अनोखा जरूर होता है लेकिन होता सही है ।
दोस्तो हमे सपने में पालक दिखाई देता है तो ये स्व्पन शास्त्र के अनुसार बहुत ही शुभ संकेत देता है , ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन होने वाले है जिससे आपका स्वास्थय बहुत अच्छा रहने वाला है । दोस्तों हमे पालक से जुड़े कई प्रकार के सपने देखने को मिलते है और हर सपने का अपना अलग अर्थ होता है तो चलिये दोस्तों पालक से जुए सभी सपनों को विस्तार से जानते है ।
सपने में पालक देखना शुभ या अशुभ Spinach in dream meaning
दोस्तो हमे पता है की एक चीज के कम से कम दो उपयोग तो जरूर होते है। और उसी प्रकार हर सपने के कम से कम दो अर्थ होते है एक अर्थ होता है तो दूसरा अर्थ शुभ होता है । क्योकि हर इंसान को एक चीज से संबन्धित एक जैसे ही सपने नहीं आते है । जब हर इंसान को एक चीज से संबन्धित अलग-अलग सपने आते है तो प्रतिएक सपने का अर्थ भी अलग-अलग होता है । जैस सपने में पालक देखना , सपने में पालक बेचना सब्जी बनाना, सड़ा हुआ पालक बाहर फेंकना आदि अशुभ संकेत देता है । अगर आप सपने में सड़ा हुआ पालक देखते है , सपने एमिन पालक खरीदते है या पालक काटते हुए देखते है तो ये सपना हमारे लिए अशुभ संकेत देता है । तो चलिये दोस्तों एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है ।
सपने में पालक देखना Sapne me palak dekhna
नमस्कार दोस्तों हम यदि सपने हरे पालक को देखते है तो ये सपना आपके स्वास्थय से जुडी खबर देता है । की आने वाले लंबे समय तक आपको कोई गंभीर बीमारी नहीं होगी । अगर आपको पहले से कोई बीमारी चल रही होती है तो इस सपने के कुछ ही दिनों बाद आपकी वो गंभीर बीमारी अपने आप ही खतम हो जाएगी और आप पहले के मुक़ाबले और ज्यादा तंदरुस्त और फुर्तीले हो जाएँगे । इसके अलावा ये सपना मानसिक दबाव कम होने का संकेत भी देता है ।
सपने में बहुत सारा पालक देखना Sapne me bahut sara palak dekhna
दोस्तों हमे पता है की पालक हमारे लिए बहुत स्वास्थ्य प्रदक होता है अगर आपको सपने में एक साथ बहुत सारा पालक देखने को मिलता है तो ये सपना आपके लिए शुभ स्नाकेट देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवना में एक साथ ढेरों सारी खुशियाँ आने वाली है । अगर आप सपने में अपने घर बहुत सारा पालक लेकर आते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके घर में में जश्न का महोल होने वाला है । वो खुशी का महोल आपकी इच्छा पुर्ती, नौकरी लाग्ने या धंधे में बरकत के कारण हो सकता है । तो दोस्तों सपने में एक साथ बहुता सारा पालक देखना सब तरह से शुभ संकेत देता है ।
class="wp-block-heading">सपने में पालक धोना Sapne me palak dhona
दोस्तो हमे पता पता है की हम कोई भी सब्जी धोये बिना नहीं काटते है , अगर आप सपने में खुद को पालक की सब्जी धोते हुए देखते है तो आप इस सपने को कोई महत्व नहीं देंगे क्योकि पालक धोना कोनसी बड़ी बात है । दोस्तों स्व्पन शस्त्र की यही खासियत है की हर बार जो दिखता है वो होता नहीं है और वो होता है जो दिखता नहीं है । सपने का फल सीधे-सीधे नहीं मिलता । अगर हम सपने में देखते है और वैसी घटना हमे साथ होती है तो फिर हमे स्व्पन शास्त्र की क्या जरूरत है । दोस्तों सपने में पालक धोना साधारण सपना नजर आता है लेकिन ये सपना अपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी बीमारी काटने वाली है , अगर आप पहले से बीमार चल रहे होते है उस दौरान आपको ये सपना आता है तो ये सपना आपके लिए किसी वरदान से कंम नहीं माना जाता है । तो सपने में पालक धोना एक सकारात्मक सपना है ।
ख्वाब में सड़ा हुआ पालक फेंकना Sapne me sada hua palak fenkna
आप सपने में देखते है की आपके घर में गला-सड़ा पालक पड़ा है और आप उस पालक को आप अपने हाथों से बाहर फेंक रहे होते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है । स्व्पन विज्ञान के अनुसार ये सपना आपकी मानसिकता से जुड़ा हुआ है । की आने वाले दिनों में आप पुराने कार्य को फिर से निर्माण करेंगे । यह कार्य आपके लिए फायदेमंद साबित होने वाला है । अगर आप वर्तमान समय में किसी तनाव से गुजर रहे होते है उस दौरना आपको इस प्रकार का सपना आ जाता है जिसमे आप खुद को सड़े हुए पालक को फेंकते हुए नजर आते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । इसके अलावा ये सपना नए विचार आने का संकेत भी देता है ।
सपने में सड़ी हुई पालक देखना Sapne me sadi hui palak dekhna
दोस्तों सपने में सड़ी हुई पालक देखना या सपने मे सड़ी हुई पालक फेंकना देखने में एक जैसे सपने प्रतीत होते है । अगर सपने में आपको बहुत सारा पालक सड़ी हुई स्थिति में दिखाई देता है तो ज्योतिष विज्ञान के अनुसार ये सपना आपके लिए बहुत ही अशुभ संकेत देता है । इसके अनुसार आपका आने वाला कल खतरों से भरा होगा । इस सपने के बाद आप जिस किसी काम को शुरू करेंगे आपको उस काम में रुकावट देखने को मिलेगी । जिसके चलते आपको कई बार विफलता का मुंह देखना पड़ेगा । आप सपने में खुद को सड़े हुए पालक को खाते हुए देखते है तो ज्योतिस विज्ञान के अनुसार ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको उस कार्य में भी नुकसान होगा जो आप कई दिनों पहले कर चुके है या उस काम को आपने लाभ लेकर छोड़ दिया है । इस प्रकार कठिनाई भरे जीवन से ये सपना आपका होसला पूर्ण रूप से तोड़ देगा । तो इस सपने के बाद खुद सकारात्मक रखने की कौशिश करनी पड़ेगी । नहीं तो आपको बड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा ।
अगर आप सपने में सड़े हुए पालक को घर से बाहर फेंक देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आपको तनाव् से मुक्ति मिलेगी और आपके मन मैं अच्छे विचारों का आगमन होगा ।
सपने में कच्चा पालक खाना Sapne me kachcha palak khana
आप सपने में देखते है की आप पालक को कच्चा चबा रहे होते है तो ये सपना आपके जीवन के विकाश के बारे में बताता है , की वर्तमान समय में आपका विकाश अच्छा चल रहा है । आप वर्तमान समय में जो भी कुछ कर रहे है आपको उसका फल कुछ ही महीनों में मिल जाएगा आपको फल के लिए लमबे समय तक प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी ।
इसके अलावा अगर आप उबला हुआ या पका हुआ पालक खाते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको बहुत बड़ा आर्थिक लाभ मिलने वाला है । या कह सकते है की आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने वाली है ।
इन सपनों के अर्थ भी जाने क्या हो ……
सपने में आम देखना कैसा होता है
सपने में शेर देखना शुभ या अशुभ
रेलगाड़ी देखना कैसा होता है जाने ।
सपने में पालक काटना Sapne me palak katna
दोस्तों कई सपने देखने में बहुत साधारण नजर आते है लेकिन उनका अर्थ बिलकुल भी साधारण नहीं होता है । हम उन सपनों को इगनोर कर देते है जैसे सपने में पालक काटना । आप सपने में खुद को पालक काटते हुए दिखाई देते है तो आप सोचते है पालक काटना कोनसी बड़ी बात है हम पालक तो काटते ही है । पालक काटने में ना तो डर वाली बात है अरु ना ही पालक काटने में कोई दुख वाली बात है । इसलिए इस सपने को हम इतना महत्व नहीं देते है । लेकिन दोस्तों आपको बतादूँ की सपने में पालक काटना एक अशुभ है । स्व्पन शास्त्र के अनुसार ये सपना इस बात का स्नाकेट देता है की आने वाले दिनों में आप आर्थिक रूप से मंडी के दौर से गुजरने वाले है , जिसके चलते हुए आप मानसिक तनाव , चिंता, और बीमारी के शिकार हो सकते है । इस सपके के बाद आपको जलद से जल्द अपनी मानसिक स्थिति को ठीक करना होगा , नहीं तो आपको आने वाले दिनों में बड़ा खांमयाजा भूगतना होगा ।
सपने में बच्चे को पालक खिलना Sapne me bache ko palak khilate dekhna
नमस्कार दोस्तों आप सपने में देखते है की आप अपने बच्चे को पालक खिला रहे है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आ आने वाले समय में आपके बच्चे पर कई सारे सनक्त आने वाले है तो आपको इस सपने के बाद अपने बच्चे के बारे में चिंतित होना चाहिए ।
अगर आप किसी और के बच्चे को पालक खिला रहे होते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप अपनी समस्या का हल करने में सक्षम हो जाओगे ।
सपने में पालक उगाना Sapne me palak ugana
नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग सपने में डॉट कॉम में आपका स्वागत है। आज हम जानने वाले है की सपने में पालक उगाते हुए देखना कैसा होता है ,शुभ होता है या अशुभ होता है । दोस्तों आप सपने में खुद को एक किसान के रूप में देखते है । आप देखते है की आप एक किसान है और आप अपने खेत में फ़लक के बीज उगा रहे होते है । तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है । लाल किताब के अनुसार पालक के बोये गए बीज आपके कार्य की सफलता का वादा करते है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको अपने कार्यक्षेत्र मे जबर्दस्त सफलता मिलेगी । आने वाले समय में आपके पास पैसों को कोई कमी नहीं होगी और आपका पूरा परिवार सुखी होगा ।
सपने में किसी और को पालक खाते देखना Sapne me kisi aur ko palak khate dekhna
आप सपने में किसी और को पालक खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके रिसतेदारों के स्वास्थय के बारे में बताता है की आने वाले दिनों में आपके उस रिसतेदार की स्वास्थ्य के बारे में अच्छी खबर मिलने वाली है जो आपके कई दिनों पहले दूर हो गया था । दोस्तों आम तौर पर ये सपना आपके लिए अच्छी खबर मिलने का संकेत देता है । इसके साथ ही ये सपना स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छी खबर सुनने की उम्मीद भी कर सकते है । या आपा अपने परिवार जन के स्वास्थय की परवाह करते है ।
सपने में पालक का जूस पीना Sapne me palak ka jush pina
दोस्तों हमे पता है की पालक के जूस के कई गुण होते है पालक का जूस पीने से हड्डियाँ मजबूत बनती है ,पचांतंत्र दुरुस्त रहता है, वजन घटता है ,रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है इसके साथ ही पालक का जूस आंखो की रोसनी के लिए भी अच्छा माना जाता है । दोस्तों जिस प्रकार वास्तविकता में पालक का जूस शुभ होता है । उसी प्रकार अगर आपको सपने में पालक दिखाई देता है तो ज्योतिष विज्ञान के अनुसार ये सपना अति शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना आपकी आर्थिक स्थिति के बारे में बताता है की आने वाले दिनों में आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है ।
अगर आप सपने में किसी के साथ बैठकर समूह में पालक का जूस पी रहे होते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेंगे जिसके चलते हुए आप बहुत से ऐसे लोगों की मदद करेंगे जिनकी आपको जरूरत हो । इसके साथ ही ये सपना आपके सामाजिक ढांचे के ठीक होने का संकेत भी देता है ।
सपने में पालक चोरी करना Sapne me palak chori karna
आप सोचेंगे की भला पालक भी भी कोई चोरी करने वाली चीज है । लेकिन दोस्तों सपनों का क्या सपने तो सपने ही होते है वो कैसे भी हो सकते है। आप सपने में खुद को एक चोर के रूप में देखते है आप देखते है की आप चोरी सब्जीमंडी में सब्जी खरीदने के लिए जाते है वहाँ से कुछ पालक की पोटली चोरी कर लेते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों मै आप लोगो के सामने समूहिक रूप से शर्मिंदा होने वाले है । आप ऐसे विषय पर चर्चा करेंगे जिस में आपके पास ज्ञान पर्याप्त नहीं है इसमे आपका खूब मजाख उड़ाया जाएगा ।
अगर आप सपने में खुद को एक बगीचे से या पालक के खेत से पालक चोरी करते हुए दिखाइ देते है तो ये सपना बताता है की आपके कुछ कायोन पर आपके आस-पास के लोगो की कड़ी प्रति-किरया होगी । उनमे से बहुत से लोग खुद को आपके स्थान पर रखने की कौशिश किए बिना है आपकी आलोचना करना शुरू कर देंगे ।
इसके अलावा अगर आप सपने में अन्य लोगो के द्वारा पालक की चोरी करते हुए नजर आते है तो ये सपना आपेक लिए शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके चरित्र में बहुत बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले है । जिसके चलते हुए आप हर जरूरतमन्द लोगों की मदद करने लग जाएँगे । जब आप किसी की मदद करने में सक्षम नहीं होंगे तो आप खुद को कोसेंगे ।
सपने मे पालक की सब्जी खाना Sapne me palak ki sabji khana
स्व्पन शास्त्र के अनुसार आप सपने में देखते है की आप अपने घर में पालक की सब्जी खा रहे होते है तो ये सपना इस बात को सूचित करता है आने वाले दिनों में आपके परिवार में लगातार खुशियाँ बरकरार रहने वाली है । अगर आपके घर वाले लंबे समय से बीमार चल रहे होते है उस दौरान आप सपने में देखते है की आपका पालक की सब्जी खा रहे होते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की जल्द ही छोटे बच्चों और बुजुर्गों की सेहत में जबर्दस्त सुधार देखने को मिलने वाला है । इसके अलावा ये सपना इस बात को भी बताता है की जल्द ही आपके घर वाले आपको कोई ऐसी खबर सुनाने वाले है जिसके चलते हुए आपके साथ कुछ ऐसा हो सकता है जैसा की आपने कल्पना तक नहीं की थी । कहने का अर्थ है की आपको आपकी सोच से भी बड़ी खुश खबरी मिलने वाली है ।
गर्भवती द्वारा सपने में पालक देखना Seeing spinach during pregnancy
दोस्तों आलू और बैंगन को सब्जियों का राजा रानी कहा जाता है । पालक एक एसी सब्जी है इसे हर इंसान खा सकता है चाहे उसे कोनसी भी बीमारी हो । जब लोग बीमार पड़ते हा तो डॉक्टर हरी पत्तेदार सब्जियों के रूप में पालक की सब्जी खाने की सलाह देता है। पालक में किस सारे गुणकारी तत्व होते है जो हमे पोसक तत्व देते है और हमे रोगों से लड़ने की शक्ति प्रदान करते है । अगर आप एक गर्भवती महिला है और आपको सपने में पालक दिखाइ देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में प्रसव के दौरना आपको ज्यादा पीड़ा नहीं झेलनी पड़ेगी । आपका परासन एकदम नेचुरल होगा । इसके साथ ही आपका पैदा होने वाला बच्चा स्वस्थ और मजबूत होगा । इस सपने के बाद आपको बहुत बड़ी राहत मिलेगी फिर भी अगर आपको किसी प्रकार की कोई तकलीफ होती हो आप शीघ्र ही डॉक्टर की सलाह लेवे।
सपने में पालक की सब्जी बनाना Sapne me palak ki sabji banate dekhna
जिस प्रकार सपने में पालक की सब्जी खाना शुभ संकेत देता है उसी प्रकार संपने में पालक की सब्जी बनाना भी एक शुभ संकेत देता है । इस सपने के अनुसार आने वाले दिन आराम से काटने वाले है , सपने में सब्जी बनाते समय अगर आपकी पत्नी आपके पास है तो ये सपना धन यार प्यार योग को दर्शाता है की जल्द ही आपके जीवन धन योग और प्यार योग एक साथ उभरने वाले है । जिसके चलते आप अपनी पत्नी या अपने पती को प्यार से जीतने वाले हे । इसके साथ ही आने वाले समय में आपको चमक-धमक देखने को भी मिलने वाली है । अगर आप सपने में खुद को पहली बार सब्जी बनाते हुए देखते है । आप देखते है की आपको सब्जी बनानी नहीं आती है फिर भी आप बड़ी सिद्दत से सब्जी बनने में लगे है तो इसका अर्थ है की जल्द ही किसी ऐसे कार्य को अंजाम देने वाले है जिसकी आपको बिलकुल भी उम्मीद नहीं थी ।
सपने में लोगों को पालक चुनते देखना Sapne me palak chunna
खुद को आप पालक चुनते हुए देखते है तो ये सपना बताता है की आपका जीवन चुनोतियों से गुजरने वाला है इसके बाद आपको अपार सफलता मिल जाएगी । अगर आप सपने में अन्य लोगों को पालक चुनते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आपने वाले दिनों आप चुनौतीपूर्ण जीवन से गुजरेंगे लेकिन इसके बाद आप अपने प्यार और भावनाओं को खो देंगे ।
सपने में पालक बेचना Sapne me palak bechna
Dream astrology के अनुसार आप सपने में खुद को पालक बैचते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत की और इशारा करता है ये सपना बताता है की वरमान समय में चल रहे सभी मानसिक और भौतिक दर्द दोनों दूर होने वाले है । इसके साथ ही आपको मानसिक मनवांछित फल मिलने का संकेत भी देता है । आपका पूरा जीवन खुशियों से भरने वाला है । अगर आप अपना पैसा इन्वेस्ट कने जा रहे है और उस दौरना आपको ये सपना आ जाता है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है की आप आज और अभी अपने पैसे इन्वेस्ट कर सकते है। क्योकि ये समय आपके लिए बहुत ही अच्छा चल रहा है । तो आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।
सपने में पालक खरीदना Sapne me palak kharidna
एक विजिटर का सपना सर मेरा नाम अनयना मेहता है में अलवर जिले के एक छोटे से गाँव की रहने वाली हूँ । वर्तमान समय में एक प्राइवेट कंपनी में काम करती हूँ । कल रात को मैंने एक अपना देखा । मेंने देखा की में अपने मामा के बेटे के साथ पालक खरीदने के लिए सब्जी मंडी में जाते है। वहाँ से हम पालका की तीन-चार पालक की गठड़ी खरीदकर लाते है जबकि मैंने कभी भी पालक नहीं खरीदा , और ना ही मेरे को इतना ज्यादा पसंद है तो सर ईस सपने का क्या अर्थ है ?
Ans- नमस्कार अनन्या जी सपने में आप खुद को पालक खरीदते हुए दिखिया देते है तो ये सपना आपेक लिए शुभ नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको रूटीन वाला काम छोडना पद सकता है। या हम कह सकते है की आने वाले दिनों में आपके नौकरी खतरे में पड़ने वाली है ।
सपने में पालक चुनना Sapne me palak chuntna
आप सपने में देखते है की आप पालक की सब्जी बनाने से पहले उसके अंदर से मोटे पालक के डांखले निकाल रहे होते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप खूब तरकी करने वाले है । आप का व्यवसायिक क्षेत्र चुनोटियों से भरा होगा , आप उतना काम नहीं कर पाओगे जितना पहले करते थे । लेकिन आपको कुछ ही दिनों के बाद जबर्दस्त सफलता मिलेगी । जो आपके पूरे जीवन को बदलकर रख देगी । तो आप परिवर्तन से बिना डरे लगातार बिना किसी हिचकिचाहट के आगे बढ़ते रहे ।
सपने में पालक खाने से इंकार करना Sapne me palak khane se inkar karna
आपको कोई सपने में खाने के लिए पालक देता है और आप पालक लेने से इंकार कर देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप अपरिपक्वता के कारण बचकानी हरकत करेंगे जिसके कारण आपको बहुत बड़े आर्थिक नुकसान से गुजरना पड़ेगा । तो ये सपना आपको सलाह देने का काम करता है की आप बचकाने हरकत छोडकर ज़िम्मेदारी के साथ काम करना शुरू करे । आपको आने भविष्य में आगे लेकर जाएगी तो आपकी वो आदत जिसे आप अभी छोड़ चुके हो आपको लोफ़रपना बिलकुल छोड़ देना है ।
नमस्कार दोस्तों आज हमने सपने में पालक देखना कैसा होता है या सपने में पालक देखना क्या संकेत देता है के बारे में जाना । सपने में पालक देखना शुभ संकेत देता है , इसके अलावा सपने में पालक बेचना या सपने में सड़ा हुआ पालक देखना अशुभ संकेत देता है , दोस्तो आपको हमारी पोस्ट सपने में पालक देखना आपको कैसी लगी । अगर हमारी पोस्ट आपको अच्छी लगी तो आप हमे कमेंट बोक्ष में धन्यवाद लिखें । दोस्तों क्या आपको इस आर्टिकल में अपना सपना मिला , अगर नहीं मिला तो आप हमे comment बॉक्स में अपना सपना टाइप करके हमे भेजें। ताकी हम आपके सपने का जल्द से जल्द जवाब दे सकें ।
धन्यवाद दोस्तों ।