X

सपने में पपीता देखना, खाना, तोड़ना, सड़ा पपीता, पेड़ ,खरीदना

दोस्तों पपीता एक बहु उपयोगी फल है जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और गुणकारी है। पपीते के बीज और पत्ते बेस्वाद और कडवे होते है लेकिन ये भी सत्य है की दवा जितनी ज्यादा कड़वी होगी बीमारी उतनी जल्दी ठीक होगी। इसलिए पपीते, पपीते के बीज और पपीते के पत्ते का उपयोग कई बीमारियों को ठीक करने में किया जाता है । गर्मी में पपीते का जूस ठंडक प्रदान करता है , पपीते के दूध से पाचन किरयासे संबन्धित दावा बनाई जाती है , पपीते के पत्ते का काढा ब्लड में प्लेटलेट्स बढ़ाने का काम करता है और पपीते के बीज मोटापे को दूर करता है । पपीता खाने से योवन बना रहता है, पुरुष में वीर्य की बढ़ोतरी का काम करता है, इससे मूत्र रोग ठीक होता है , पपीते का जूस पीने से दिमाग तेज चलता है और चेहरे के मुहासे गायब हो जाते है। दोस्तों वैसे तो पपीता हमारे लिए बहुत उपयोगी होता । आज हम बात करेंगे सपने में पपीता देखना कैसा होता है , सपने में पपीता देखना शुभ होता है या अशुभ , दोस्तों हमे पपीते से संबन्धित कई प्रकार के सपने आते है जैसे सपने में पपीता देखना, सपने में पपीते का पेड़ देखना, सपने में हरा पपीता देखना, सपने में पपीते का जूस पीना, सपने में पपीते का पेड़ देखना, सपने में पपीता तोड़ना, सपने में पपीता खाना, सपने में पपीता खरीदना, सपने में बहुत सारे पपीते देखना, सपने में पक्का पपीता देखना, सपने में सड़ा पपीता देखना इत्यादी तो चलिये दोस्तों एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है -सपने में पपीता देखना-

सपने में पपीता देखना Sapne me papita dekhna in Hindi

आप सपने में कहीं पर पड़ा हुआ पपीता देखते देखते है तो इसका अर्थ है की आप वर्तमान में जीकर भी पुरानि यादों में फंसे हुए है। आप भूतकाल को याद करके वर्तमान को खराब कर रहे है। हर समय पुरानी चीजों के अंदर फंसा रहना अच्छा नहीं है । क्योंकि हर समय पुरानी यादों और पुरानी चीजों में फंसे रहने से अच्छा है की आप पुरानी चीजों को छोडकर नई चीजों को अपनाए। अगर आप पुरानी समस्या ही लिए बैठे रहेंगे तो । लगातार आपकी पुरानी समस्या भी बढ़ती जाएगी और साथ में आपका वर्तमान भी खराब होता जाएगा । जहां तक हो सके पुरानी यादों को छोडकर वर्तमान में जीने का प्रयाश करें

आप एक पपीते को अपने ऑफिस या अपने कार्य क्षेत्र पर पड़ा हुआ देखते है तो ये सपना आपके लिए इस बात को बताता है की जल्द ही आपको अपने कार्य क्षेत्र से संबन्धित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है ये सपना आपके लिए चेतावनी का काम करता है। आप इस प्रकर के संघर्ष को रोक भी सकते है ।

आप सपने में अपने घर के अंदर रखा हुआ एक पपीता देखते है तो इसका अर्थ अहि की आपके घर में वर्तमान समय में आंतरिक संघर्ष चल रहा है । इस दौरान आपके परिवार के सदस्य आपके ऊपर दबाव डाल सकता है । तो ये सपना आपके घर के अंदर की समस्या को बताता है तो इस सपने के बाद आपको अपने घर में शांती स्थापित करने के लिए कार्य करने की जरूरत है ।

अगर आप सपने में पपीते के जूस को पीते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की वर्तमान समय में आपके अंदर बुरी चीजें मौजूद है । तो इस सपने के बाद आपको खुद पर विचार करने की जरूरत है । आप खुद का विश्लेषण करें और देखे की मेरे अंदर कोनसी बुरी आदत है जिसे हटाने की जरूरत है ।

इसके साथ है आपको ऐसे लोगों का साथ छोडना होगा जो विचारात्मक रूप से बुरे है । आपको ऐसे इन्सानों को छोड़कर अच्छे लोगो के साथ रहना शुरू करें जिससे आपके विचारों में बदलाव आयेगा ।

सपने में बिना बीजों का पपीता देखना Sapne mein bina bijon ka papita dekhna

दोस्तो जो पपीता पका हुआ होता है उसमे बड़े बीज होते है। जबकि कम पके पपीत में छोटे बीज होते है। कई बार ऐसा देखने को मिलती है की पपीता बिलकुल खाली होती है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बाटत है की आने वाले दिनों में आपके जीवन से कडवे और खदिनाइयों वाले दिन हट जाएगे। यानी आप जो भी काम करोगे आपको उसका पूर्ण फल मिलेगा। आप जिस किस व्यक्ति को प्यार करेंगे। आपको धोका नहीं मिलेगा।

class="wp-block-heading">सपने में केला और पपीता देखना sapne mein kela aur papita dekhna

आपको सपन में एक टोकरी में रखे हुए केले और पपीते दिखाई देते है। तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में कई सकारात्मक व्यक्ति आएंगे। आपको समझाने की कौशिश करनेगे। लेकिन आप घमंड स्वरूप उनही लोगों को फटकार लगा देने। जिससे आपको भविष्य में बहुत बड़ा लॉस देखने को मिलेगा। इस सपने के बाद अगर आप किसी की राय नहीं मानते है तो कोई बात नहीं। आप किसी व्यक्ति का अपमान न करे। ये सपना आपके लिए एक सलाह का काम करता है। अगर आप समय पर संभल जाते है। तो आप बड़े नुकसान से बच पाएंग ।

सपने में पपीता फेकना sapne mein papita fekna

आप सपने हाथो से पपीतों को तोड़कर फेंक रहे है। तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके हाथों से किसी बुजुर्ग व्यक्ति का अपमान हो सकता है। जिसके कारण आपको घर वालों की नजरों में सरमिंदा भी होना पड़ सकता है। आपको इस सपने के बाद अपने परिवार के बड़े बुजुर्गों का सम्मान करना शुरू कर देना चाहिए। ताकी उनका आशीर्वाद हमेशा आपके साथ बना रहे।

सपने में पपीता तोड़ना sapne mein papita todte hue dekhna

पपीता तोड़ते देखना शुभ संकेत की और इशारा करता है। जिसके चलते हुए आने वाले दिनों में आप एक साथ बहुत बड़ा लाभ अर्जित करेंगे। अगर आप पपीते तोड़कर किसी टोकरी में इकट्ठे कर रहे है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपकी सारी उधारी आ जाएगी। आपका जो भी पैसा बकाया है। वो कुछ ही दिनों में चुकता हो जाएगा। अगर आप पपीते तोड़कर जमीन पर बेकार फेंक रहे है। जिससे पपीते फूट रहे है। तो ये सपना होने वाले अपमान को दर्शाता है। हो सकता है की आपके हाथों किसी बुजुर्ग का अपमान हो जाये।

सपने में पपीता खरीदना देखना Sapne me papita kharidna

दोस्तों आप सपने में खुद को पपीता खरीदते हुए देखते है तो इस सपने का अर्थ है की संकट के समय में आपको उन लोगों की खोज करणी चाहिए जो की आपकी समस्याओं को दूर कर सकते है या फिर आपकी मदद का सकते है । आपको उन लोगों को खोजना होगा जिनके ऊपर आप आँख मूँद कर भरोसा करते हो । क्योकि वही इंसान सकत के समय आपकी मदद कर सकते अहि । दोस्तों इस प्रकार ये सपना इस बात का संकेत देता हा की आपको यदि आपके ऊपर भारी संकट आता है तो तो आप अपने साथी की मदद मांगने में किसी प्रकार का कोई संकोच नहीं करना चाहिए ।

सपने में पपीते का रस पीना या देखना Sapne me papite ka juce pina ya dekhna

सायद ही कोई इंसान होगा जिसने अपनी ज़िंदगी में पपीता ना खाया हो और ना ही पपीते का जुस पिया हो । पपीते का ज्यूस सेहत के लिए अच्छा होता है इसलिए हर कोई पपीते के जूस का सेवन करता है । दोस्तों पपीते का ज्यूस पीना कोई बड़ी बात नहीं है । दोस्तों आप गहरी नींद में सो रहे होते है उस दौरान आप सपने देखते है की आप अपने घर या किसी दुकान पर पपीते का रस पी रहे होते है ।

तो दोस्तों ये सपना आपके लिए एक सलाह का काम करता है । ये सपना आपको बताना चाहता है की आप जिस कारी के बारे में अछी तरह से जानते है उसी कार्य को करें । क्योकि आपने उस कार्य को बारीकी से समझा है और आप उस कार्य में नीपूण है इसलिए आप उस कार्य को सही ढंग से कर सकते है । आप जिस कार्य को अच्छी तरह से नहीं जानते है उस कार्य की ज़िम्मेदारी अपने ऊपर ना लें ।

अगर आपने उस कार्य को करते है तो वो कार्य निश्चित ही तौर पर बिगड़ जाएगा । तो ये सपना ये संकेत भी देता है की आप किसी कार्य की ज़िम्मेदारी तब तक ना लें जब तक आप उस कार्य में नीपूण ना हो जाये । हा आप उस क्षेत्र में काम कर सकते है । तो इस सपने के बाद अपने आपको उसी कार्य में परिपूर्ण करने का प्रयास करें जिस कार्य को आप करना चाहते है ।

सपने मे लाल पपीता देखना Sapne me lal papita dekhna

पका हुआ पपीता साधारण रूप से बाहर से पीला अंदर से लाल-गुलाबी रंग का होता है । जबकि कच्चा पपीता साधारण रूप हरे रंग का होता है । दोस्तों ये सपना थोड़ा अजीब है । आप सपने में एक पपीते को काटते है और पपीते को काटने पर देखते है की पपीता गुलाबी रंग की जगह अंदर से एकदम तजबूज जैसा लाल रंग का है । तो ये सपना प्रेमी संबन्धित माना जाता है । की आने वाले दिनों में आप अपने साथी के साथ या अपने दोस्त के साथ खूबसूरत कामुक पलों का अनुभव करने वाले है । जिससे आप लंबे समय से जानते है और आप लंबे समय से आपकी उस इंसान के साथ कामुक होने की इच्छा है ।

आप उस इंसान से लंबे समय के बाद मिलने वाले है । तो ये सपना इस बात को भी बताता है की आप अपने प्रिय इंसान से मिलने वाले है । मिलने के बाद आप उसके साथ वो सब करेंगे जो आप करना चाहते है । ऐसे इंसान का आपकी ज़िंदगी में आना आपके अधूरे सपने पूर्ण होने जैसा है । इस सपने के बाद आपकी जिंदगी में फिर से रोमांस भर जाएगा और आपकी रूखी ज़िंदगी फिर से हरी-भरी हो जाएगी । देखते ही देखते आपकी ज़िंदगी एकदम सी मदहोस हो जाएगी । तो दोस्तों ये सपना एक प्यार करने वाले के लिए किसी स्वर्ग की यात्रा से कम नहीं है ।

अगर आप लाल पपीतो को धीरे-धीरे आनंद लेकर खा रहे है तो इसका अर्थ है की आप आने वाले पलों का मजा आराम से लेने वाले है । अगर आप जल्दबाज़ी करेंगे तो आने वाले दिनों में अपने सुनहरे पलों का मजा बजबाद कर दोगे । तो दोस्तों इस सपने के बाद आप अपने साथी को याद करें ताकी आपके सपने हकीकत में बदल सकें ।

सपने में हरा पपीता देखना Sapne me kacha ya hara papita dekhna

आपको सपने में हरा पपीता दिखाई देता हा तो ये सपना आपको सावधान करने का काम करता है । ये सपना बताता है की आप जल्द बाजी के अंदर जो निर्णय ले रहे है । वो आने वाले समय में बहुत गलत साबित होने वाला है तो मित्रों हरे रंग का पपीता धीरज रखने का संकेत देता है की आपको जल्दबाज़ी में ऐसा कोई भी निर्णय नहीं लेना चाहिए जब पर आपको बाद में पछताना पड़े ।अगर आप जल्दबाज़ी में कोई निर्णय लेंग तो उसके परिणाम अच्छे नहीं होंगे ।

कच्चा या हरा पपीता आपके घर के अंदर रखा हुआ दिखाई देता है तो इस सपने का अर्थ है की आने वाले दीयों में आपको घरेलु मामलों से संबन्धित समस्या आने वाली है । इस सपने के बाद आपको अपने घरेलू मामलो की आराम से समीक्षा करनी चाहिए । क्योकि गहरेलु मामले बहुत ही संवेदनशील होते है । जिसमे जलबाजी बिलकुल भी अच्छी नहीं रहती है । इस सपने के बाद आराम से मामले को समझें और हो सके तो मामले बातों से ही सुलझाने की कौशिश करें। अगर आप घरेलू मामलो में डर या दबाव का सहारा लेते है तो आपकी समस्या सो हल हो जाएगी लेकिन रिस्तों की मिठास खतम हो जाएगी ।

अगर आप किसी यात्रा पर जा रहे होते है यात्रा के दौरान आपको रास्ते में कच्चे पपीते पड़े हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए अच्छा संकेत नहीं देता है । ये सपना बताता है की  आप जिस उद्देश्य के लिये यात्रा कर रहे है । वो उद्देश्य सफल नही होगा। अगर हो भी गया तो आने वाले समय में इस्से संबन्धित समस्या उतपन हो जाएगी ।

यदि सपने में अपने कार्य क्षेत्र पर पड़े हुए हरे पपीते को देखते है तो ये सपना आपके लिए अच्छा संकेत नहीं है । ये सपना इस बात को बताता है की जल्द ही आपको अपने कार्य क्षेत्र से संबन्धित समस्या आ सकती है । आपका काम रुक सकता है या आपके काम में दिक्कत आ सकती है । दो दोस्ती इस सपने के बाद आप सावधानी बरते और अगर समस्या आ ही गई है तो आप उचित कदम उठाकर शीघ्र ही समस्या को दूर करें ।

सपने मे मीठा पपीता खाना Sapne me paka papita dekhna

आप सपने में खुद को पपीते का फल खाते हुए देखते है । आप सपने में देखते है की आप जिस पपीते के फल को खाते है वो स्वाद में बहुत मीठा लगता है । आपको ऐसा लगता है की जैसे आपने अपने जीवन में इतना मीठा पपीता कभी खाया ही नहीं । तो दोस्तों ये सपना आपके लिए सुख और स्मृधी लाने वाला है । की आने वाले दिनों में आपको उसी कार्य के अंदर प्रसिद्धि और समृद्धि मिलने वाली है जिस कार्य को आप लंबे समय से कर रहे है। अगर आप लंबे समय से किसी समस्या में में फंसे हुए है उस दौरान सपने आप खुद को मीठा पपीता खाते हुए देखते है तो जल्द ही आपकी सारी परेसानी खतम हो जाएगी ।

अगर आप महसूस करते है की आपका मन चिड़चिड़ा हो गया है । आपको हर किसी पर गुस्सा जलदी ही आ जाता है , आपकी जुबान कड़वी हो गई है । आप ऐसा करना नहीं चाहते लेकिन आप खुद पर नियंत्रण रखना चाहते है । लेकिन नियंत्रण रख नहीं पाते है । तो ये सपना कहता है की आने वाले दिनों मेन आपेके सम्बन्धों में मधुरता देखने को मिलेगी । आपका मन आपके नियंत्रण में होगा । आप अपने साथ जैसा करना चाहते है वैसा कर पाएंगे ।इस सपने के बाद आपकी साथी का आपके प्रती प्रेम और प्यार बढ़ेगा । रिसते में कड़वाहट जैसी समस्या अपने आप ही दूर हो जाएगी । तो दोस्तों सपने में मीठा पपीता खाना पूर्ण रूप से शुभ संकेत देता है ।

सपने में पपीतों की दुनियाँ देखना Sapne me papiton ki duniya dekhna

एक विजिटर का सपना- सर मेरा नाम रितेश चावला है मुंबई से बिलोंग करता हूँ । में छोटे बच्चों को पढ़ाने का काम करता हूँ । कल सुबह चार बजे की बात है । सुबह चार बजे मेरे अंखे खुली तभी में पेशाब करके और पानी पीकर सो गया तभी मेरे को आजीब सा अपना आता जैसे कार्टूनि फिल्मों में दिखया जाता है । में किसी याव से यात्रा कर रहा होता हूँ ।

अचानक से समुद्र में एक बहुत बड़ी लहर आती है और हमारी नाव पलटा देती है । तभी हम समुद्र के नीचे जमीन में चले जाते है । हमे पानी के अंदर हमे ऐसी चीज देखने को मिली जिसे देखकर हमे अपनी आंखो पर भरोषा नहीं हो रहा था । की पानी के नीचे एक और दुनिया बसी है जिसमे हमारे जैसे ही लोग है लेकिन वहीं पर हर चीज पपीते के शेप मे है । वहाँ की सड़कें पपीते जैसी रंग की जैसी डिज़ाइन की । वहाँ पर जिनते भी मकान बनहे हुए है वो पपीते की आकार में है । वहाँ के लोग पपीते जैसे जूते पहनेते है । गाडियाँ भी पपीते के जैसी है  । तो सर मेरे इस सपने का क्या अर्थ है ।

Ans. रितेश जी इस प्रकार के सपने का कोई अर्थ नहीं होता है क्योकि ये सपना केवल आपकी कल्पना मात्र है । इसमे ऐसा कुछ नहीं है । आपने कोई ऐसी कार्टून वाली या कोई हॉलीवुड फिल्म देखी होगी जिसमे ऐसा कुछ दिखया गया हो । आप बेफिक्र रहिये ऐसे सपने का कोई अर्थ नहीं है । ऐसी सपने ज़्यादातर छोटे बच्चों को आते है जब वे इस प्रकार की फिल्में देखते है ।

सपने में पपीते के बीजों को खाना Sapne me papaya ke bij khana

दोस्तो ज़्यादातर हम वही चीज खाना पसंद करते है जिसका स्वाद अच्छा होता है । लेकिन ये भी सत्य की लगभग हर कड़वी और बेस्वाद चीजें स्वाद चीजों से ज्यादा गुणकारी होती है । जिस प्रका पपीते का जूस और पपीता का फल जितना ज्यादा गुणकारी होगा है उससे ही ज्यादा गुणकारी , पपीते के कडवे बीज होते है । पपीते के बीज जीवरोधी होते है, इसके खाने से तवचा चमकदार बनती है,शरीर का सूजन कम होता है,हदय से संबन्धित रोग दूर होता है, पेट दर्द में राहत दिलाता है, केन्सर और डायबिटीज़ के लिए फायदेमंद होते है , इसके साथ ही पपीते के बीज का उपयोग weight loss में भी उपयोगी है । दोस्तों पपीते के बीजों का उपयोग डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही लेवे नहीं तो आपको गर्भावस्था में परेशानी योवन से संबन्धित परेशानी , प्रजनन में प्रेषाणी, ब्लड सुगर और डायरिया जैसी बीमारी के शिकार हो सकते है ।

बात करते है सपने की तो दोस्तों सपने में आप खुद को पपीते के बीजों का सेवन करते हुए देखते है । तो ये सपना आपके लिए अच्छा संकेत माना जाता है । इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आप जल्द ही अपनी परेशानियों की जड़ों तक पहुँचने वाले है । आपको कुछ ही दिनों में पता चल जाएगा की कौनसी चीज आपको सबसे ज्यादा परेशान कर रही है , जिससे आपका पूरा जीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है । जिससे आप जल्द ही अपनी परेशानी की जड़ को जल्द ही उखाड़ फेंकोगे । जिससे आपका जीवन सभी कष्टों से मुक्त हो जाएगा ।

सपने में कड़वा या खट्टा पपीता खाना Sapne me kadwa ya khatta papita khana

यदि आप अपने सपने में एक पपीता काटकर खाते है । आप जब पपीता खाते है तो आप महसूस करते है पपीता बहुत ज्यादा कड़वा है । आप पपीते का एक छोटा टुकड़ा मात्र खाकर रुक जाते है । तो दोषों ये सपना आपके लिए अच्छा संकेत नहीं है क्योकि पपीता हम मिठास के लिए खाते है । हमे मीठास की जगह कड़वा स्वाद मिल जाता है । तो ये सपना इस बात का स्नाकेट देता है की आपके जीवन में कई सारी समस्याएँ एक साथ आने वाली है ।

लेकिन दोस्तों आपको इस सपने से ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है । क्योकि आपकी जीवन में जितनी भी समस्या आने वाली है वो केवल चोटी-मोटी ही होगी । आपको अपनी समस्या दूर करने के लिए किसी दूसरे इंसान की जरूरत नहीं पड़ेगी , क्योकि जो भी आपके जीवन में होगी वो केवल असाधारण चीजें होगी। आप किस प्रकार की चीजों को सहन कर सकते है आपको इसके बारे में विचार करने की जरूरत है । तो दोस्तों ये सपना आपके लिए चेतावनी का संकेत देता है ।

सपने में पपीता फेंकना या बर्बाद करते देखना Sapne me papita fenkna ya barbad karna

दोस्तों ये सपने भी अजीब है आज तक विज्ञान को भी सपनों के बारे में इतना ज्यादा कुछ मालूम नहीं है । क्योकि सपनों पर हमारा नियंत्रण नहीं रहता है और सपने सिर्फ दिमाग तक सीमित है । और कोई ऐसी device भी नहीं बनी जो सपनों को रिकॉर्ड कर सके । ऐसा नहीं की सपने हमें ऐसे ही आते है जैसी चीज हम दिन में देखते है । सपनों की कोई सीमा नहीं है । विज्ञान के पास इसका कोई अर्थ नहीं है विज्ञान तो ऐसा मानती सपने तो उनही चीजों का जाल है जो दिन में चलती रहती है । या हमारे जीवन में चल रही सभी दृश्यों का मिक्सर है । भले ही विज्ञान के पास इसका कोई जवाब ना हो लेकिन स्व्पनशास्त्र  के पास सभी सपनों की जवाब है । स्व्पन शास्त्र के अनुसार सपने भविष्य को बताते है । की आने वाले समय में हमारे साथ क्या होने वाला है ।

आप सपने में देखते है की आपके पास बहुत सारे पपीते है । आप उन सभी पपीतों को बर्बाद कर रहे है आप उन पपीतों को खाने या बांटने के स्थान पर फोड़कर बर्बाद कर रहे है । तो ये सपना आपके लिए अच्छा संकेत नहीं है । ये सपना आपके लिए एक सलाह या चेतावनी का संकेत देता है । आप वर्तमान समय में सही दिशा मैं नहीं है। आप फालतू के कामों में अपना समय बर्बाद कर रहे है । आपको ऐसे कार्यों से दूर रहना चाहिए जो फालतू में आपकी ऊर्जा बर्बाद करते हो । आपका समय बर्बाद करते हो ।

आप ऐसे कार्यों की समुक्षा करें जो की आपको उज्ज्वल भविष्य की तरफ लेकर जाएँ । आप समय रहते सही गलत मैं फैसला करें, अगर आपको लगे की ये कार्य गलत है तो आप उस कार्य को तुरंत बंद कर दें व उसके स्थान पर किसी ऐसे कार्य का चुनाव करने जो आपके और आपके परिवार की ज़िंदगी बदले । दोस्तों आजकल के समय मे हर इंसान को इतना पता होता है की हम जो काम कर रहे है वो सही है या गलत । कई बार हमे पता होता है फिर भी हम जान-बूझकर अंजान बने हुए होते है।

सपने मे सड़ा पपीता देखना Sapne me sada papita dekhna

आप सपने में देखते है की आपके पास कई सारे पपीते थे। लेकिन सही देख-भाल ना करने के कारण ये पपीते सड़ गए । तो मित्रों ये सपना आपकी जीवन ज्योति जगाने का संकेत देता है । ये सपना बताता है की आपने पुराने अवसरों को खो दिया है । आपके पास भूतकाल में कई अवसर थे । लेकिन आपकी वापरवाही के कारण आप सभी अवसरों से चूक गए है । वर्तमान समय में आपके पास अब कोई अवसर नहीं है । तो दो दोस्तों आप पुरानी बातों को भूलाकर आने वाले अवसरों की तरफ ध्यान दें ।

आपको समझना चाहिए की जो गया सो गया उन पुरानी बातों को याद करने से अब कोई फाइदा नहीं है । आप उनही बातों से सबक लेकर या उनही पुरानी बातों से सीख लेकर सतर्क हो जाए । जब भी मौका मिले आप पहले से तैयार रहे और उसका भरपूर फाइदा उढ़ा लेवे।

 आप सपने किसी सड़े-गले पपीते को अपने business स्थल पर पड़ा हुआ देख्नते है तो ये सपना आपकी मानसिक चिंता को दर्शता है की आपके पास अपने बिजनेस को ग्रो करने के लिए आपके पास बहुत सारे मोके आए लेकिन आप उनका फाइदा उठाने में असक्ष्म रहे । भविष्य में आपको ऐसी गलती से बचना होगा ।

अगर यही पपीता आपके घर के किसी कोने में पड़ा हुआ दिखाई देता है तो ये सपना आपके घर के लाभ से जुड़ा है जिसे आप खो चुके है । अगर ये सपना देखने वाला कोई अविवाहित इसना है तो इसका अर्थ है की उसके साड़ी किसी बड़े घराने में होने वाली थी । लेकिन आपने अपने गलती के कारें इस अवसर को खो दिया है । अब आपको किसी भी मौके को हाथ से नहीं जाने देना है ।

इन सपनों को भी जानें………

सपने मे आम देखना

केला देखना

सपने में अमरूद देखना

टमाटर देखना

सपने में बैंगन देखना

आलू देखना

सपने में नींबू देखना

सपने में हरी मिर्च देखना

अंगूर देखना

सपने में तुलसी देखना

चाय देखना

सपने में रुई देखना

सपने में बहुत सारे पपीते देखना Sapne me bahut sare papite dekhna

 दोस्तों आप यदि सपने में बहुत सारे पपीतों को देखते जो की एक स्थान पर पपीतों का ढेर लगा हुआ है । तो स्व्पन विज्ञान के अनुसार ये सपना बताता है की आपके आने वाले जीवन के अंदर सुख-समृद्धि आने वाली है । पहले के मुक़ाबले आपका जीवन बहुत ज्यादा अच्छा होने वाला है । इस प्रकार ये सपना आपके लिए काफी बेहतरीन होगा । ये सपना आपको उत्तेजित करने का संकेत भी देता है ।

ये बताता है की अभी आपके पास बेहतरीन समय है इस समय आपके पास आराम करने का समय नहीं है । ये समय पूर्ण रूप से जी जानने और समझने का समय है । आपको चाहिए की आप पूरी तरह साए मेहनत करें और उसके बाद ही आपको अच्छा फल और सफलता मिलेगी । यदि आप मेहनत करते है तो फिर आपको सफलता भी मिलेगी इसमे कोई शक नहीं है ।

आप सपने में यदि पपीतों के ढेर को अपने घर में देखते है तो इसका अर्थ है की आपके घर में काफी धन आने की संभावना है । इसके अलावा ये सपना आपके रुके हुए पैसे प्रापती का संकेत भी देता है । अगर आप आर्थिक तंगी से गुजर रहे तो आने वाले समय में आपको कुछ ही दिनों में इतना धन मिलेगा की आपकी एक झटके में ही आर्थिक तंगी दूर हो जाएगी । अगर आप अपने कार्य क्षेत्र पर पपीते का ढेर या बहुत सारे पपीते बिखरे हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आपको जल्द ही उस क्षेत्र से जुड़ा हुआ लाभ मिल सकता है । वो फाइदा किस प्रकार से आपको मिल सकता है । इस सपने के बाद आपको विचार करना चाहिए ।

सपने में पपीते की कटाई करना Sapne me papite ki katai karte dekhna

दोस्तों अगर आप पहले से परेशानी और समस्याओं में फंसे हुए है । उस दौरान आपको सपना आता है सपने में आप देखते है की एक पपीते का पेड़ है उस पर बहुत सारे पपीते लगे हुए है । आप पेड़ से एक-एक करके पपीते तोड़ते है या किसी धरधार हथियार से पेड़ से पपीते का फल तोड़ रहे है । तो ये सपना आपके लिए कोई अशुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपकी ज़िंदगी में पहले से जितनी भी समस्यायेँ चल रही थी । कुछ ही दिनों में वो सभी समस्याएँ अपने आप ही खतम हो जाएगी। आपको वर्तमान समस्या से घबराने की जरूरत नहीं है ।

अगर वही पेड़ आपके घर के बगीचे में लगा है और आप उस पेड़ से पपीतों को तोड़ रहे हॉते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी वो समस्या भी समाप्त हो जाएगी जो आपके घर और परिवार से जुड़ी है । लेकिन आपको थोड़ा सा धीरज रखना होगा। आप ये सोचोगे की इस सपने के दूसरे दिन ही मेरी सारी समस्या खतम हो जाये ऐसा नहीं होगा ।

क्योकि कर्म का सिदान्त सभी जगह लागू होता है । आप इस सपने के बाद ये सोचकर मत बैठिए की बस सपने में सर ने बता दिया की सभी समसयायेँ हल हो जाएगी । आपको कर्म तो करता रहना पड़ेगा।

सपने में बहुत बड़ा पपीता देखना Sapne me bahut bada papita dekhna

एक विजिटर का सपना- नमस्कार सर मेरा नाम गोपीचन्द सारस्वत है में राजस्थान के बीकानेर का रहने वाला हूँ । में एक निजी विध्यालय में आठ हजार की नौकरी करता हूँ । सर मेंने अपने जीवन में बहुत ही मेहनत की हर बार में सफल होने से थोड़ा सा चूक जाता हूँ । मेंने कई बार सरकारी नौकरी का फोरम भरवाया आपको यकीन नहीं होगा की में लगभग सोलह बार एक नंबर या आधा नंबर से रहा हूँ । पता नहीं मेरे साथ ही ऐसा क्यों होता है । कल महीने का आखरी दिन था । हमारी स्कूल में दो अध्यापकों ने छूट्टी मार ली इस कारण आज मेरे को दिन भर बढ़ाना पड़ा ।

आज मेरी थोड़े तबीयत भी खराब थी । मेंने बचकों की छूट्टी करने के बाद में अपने घर के लिए निकल पड़ा मेरा घर स्कूल से लगभग दो किलोमीटर दूर है । रास्ते में मेरे को तीन बज गए । मेरे को बखर होने के कारण में जल्दी थक गया और में एक पेड़ के नीचे आराम करने लगा । तभी मेंने उठेंने की कौशिश की तो में उठ नहीं पाया तभी में पेड़ के नीचे अपना रुमाल बिछाकर सो गया तभी मेरे को आजीब सा सपना आता है ।

में सपने में देखता हूँ की में गाँव की बीच जाता हूँ । जाते ही मेंने देखा की बहुत से लोग एक जगह इक्थ्ठे हो रहे है । तभी में भी वहाँ पर गया । मेंने ऐसा चीज देखी की मेरे आँखें फटी की फटी रह गई । वहाँ पर एक बड़ा सा वास्तविक पपीता पड़ा था । पपीता बड़ा था की एक पपीते के अंदर हमारी स्कूल के सभी बच्चे समा जाये । पपीते की ऊंचाई तीन मंज़िला मकान जितनी थी ।

हम उस पपीते को देखकर सोच रहे थे की इतना बड़ा पपीता कोण लेकर आया है यहाँ आया तो आया कैसे । गाँव के सभी लोग कह रहे थे । पता नहीं हमने तो जब देखा तो ये पपीता यहाँ पाया। इतना बड़ा पपीता किसी गाड़ी में तो नहीं आ सकता । तभी पपीते के अंदर अजीब सी हरकत होने लगी पपीता के अंदर गदगड़ने की आवाज आई जैसे किसी का पेट गुड़-गुड़ा रहा हो । तभी ज़ोर से धमाके की आवाज आती है तभी मेरी आँख खूल जाती है ।

तब में अपने आपको उसी पेड़ के नीचे लेता हुआ पाता हूँ । तभी मेंने समय देखा तो साम के पाँच बज रहे थे । तो सर आज तक मैंने इतना बड़ा पपीता नहीं देखा । सपने में मेंने इतना बड़ा पपीता देखा जिस पर यकीन करना मुसकिल है । तो सर मेरे इस सपने का क्या अर्थ है । क्या मेरे ऊपर कोई मूषिबत आने वाली है । कृपा करके मेरे सपने का अर्थ बताने की कृपा करें ।

Ans नमस्कार गोपीचन्द जी आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग sapnemein.com में । आपने सपने में बहुत बड़ा पपीता देखा है । तो इस सपने से आपको डरने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है। क्योकि ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका वर्षों से रुका हुआ काम बनने वाला है । तो आप ही सोचो आपका कोनसा काम है जो वर्षो से रुका हुआ है । सायद आपका जोइनिग लेटर मिल जाये । तो आपको इस सपने से खुश होना चाहिए।

सपने में पपीते को चुमना Dream about kissing a papaya

किसी वस्तु को हम तभी चूमते है जब वो वस्तु हमे बहुत ज्यादा सुंदर लगता है । या हमे कोई वस्तु बड़ी मेहनत के बाद मिली है । हम अपने दिल को खुश करने के लिए उस वस्तु को अपने होठों से चूमते । जैसे हम किसी बच्चे को गोद में लेते है और वो बचा हमे बड़ा ही सुंदर लगता है तो हम उस बच्चे के गालों को चूम लेते है । आप के सामने बहुत बहुत सारे पपीतों का ढेर लगा है आपको इनमे से सबसे खूबसूरत पपीता ढूँढना है । जब आपको खूबसूरत पपीता मिल जाता है तो आप उस पपीते को चूमने लग जाता है । क्योकि उस वक़्त आपकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता है ।

बात करते है सपने की तो दोस्तों आप सपने में देखते है की आपके पास बहुत सारे पपीतो का ढेर लगा हुआ है । आपको उस ढेर में से एक बड़ा ही सुंदर पपीता मिलता है । आप उस पपीते को हाथ में लेकर लगातार चूमने लग जाता है । तो इस सपने का अर्थ है की आने वाले दिनों मैं आपके प्रेमी या प्रेमिका के साथ कुछ अच्छा होने वाला है । या फिर आप अपने प्यार के साथ बहुत अच्छे दिन बिताने वाले है ।

आपको अपने साथी से रोमांटिक बाते करते हुए अपने प्यार का इजहार करने में कोई संकोच नहीं होगा , अगर आपका साथी पहले से ही आपके साथ है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपका साथी बड़ा ही रोमांटिक मूड में होगा और लंबे समय तक आपका प्यार बना रहेगा । तो दोस्तो आपको इस सपने से बहुत होना चाहिए क्योकि ये आपकी और आपके साथी की खुशी को बढ़ाने का संकेत देता है और जीवन में सबसे बड़ी खुशी यही होती है ।

दोस्तों सपने में आप एक सुंदर पपीते को बार-बार चूम रहे होते है तो इसका अर्थ है की आपका साथी आपके साथ कुछ ही दिनों में बहुत ज्यादा रोमांटिक होने वाला है । तो आप भी अपने साथ से जल्द मिले उसके साथ रोमांटिक बातें करे और उसके साथ अपने प्यार का इजहार करते रहे । तो दोस्तों ये सपना आपके अरु आपके प्यारे साथी के लिए खुशियाँ बांटने वाला है ।

सपने में पपीता छीलना Sapne me papite ko cheelna

दोस्तों हमे पता है की पपीते को छीलकर ही काया जाता है । और छीलकर ही खाना चाहिए ताकी आप को पपीते का भरपूर स्वाद और पोशाक तत्व मिल सके । पपीते को छीलकर खाना कोई बड़ी बात नहीं है । दोस्तो यही काम आप अगर सपने में करते है । सपने में आप देखते है की आप एक जगह पर बैठकर एक बड़े से चाकू से एक पपीते को छील रहे होते है त तो ये सपना आपके लिए किसी वरदान से कम नही माना जाता है ।

ये सपना बताता है की जल्द ही आपको बहुत बड़ा छूपा हुआ खजाना मिलने वाला है । आने वाले समय में आपको कुछ ऐसा हासिल होने वाला है । जिसकी आपने अभी तक उम्मीद तक नहीं की थी ।इस प्रकार ये सपना आपके लिए अती शुभ संकेत देता है । दोस्तों कई सपने ऐसे होते है जो देखने में बहुत साधारण होत है । लोग उन सपनों को जानने तक की इच्छा नहीं रखते। क्योकि ऐसे सपने डरावने तो होते नहीं है ।

इसलिए लोग ऐसे सपनों पर ध्यान नहीं देते है और आपकी लापरवाही के कारण आपके हाथों से खजाना निकाल जाता है । अगर आपको पहले पता चल जाता है की आपके हाथ में कोई opportunity आने वाली है तो इससे आप पहले ही सतर्क हो जाते है ।

सपने में किसी अन्य पेड़ पर लगे पपीते देखना Sapne me kisi aur pae par papite lage dekhna

दोस्तों यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आपके घर के अंदर एक बड़ा सा नीम का पेड़ है । उस निम के पेड़ के  उपर  निंबोली के स्थान पर बहुत सारे पपीते लगे हुए हैं तो ये सपना ईस बात का स्नाकेट देता है की आपने जो कार्य कड़वाहट पूर्वक या बेकार तरीके से किये थे वे आपको आश्चर्यजनक रूप से फल देने वाले हैं । मतलब यह है कि आपके जीवन ‌‌‌के अंदर कुछ ऐसा हो सकता है जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की थी ।

नीम के पेड़ की जगह अगर सपने में आपको आम के पेड़ पर पपीता लगे दिखाई देते हैं तो ये सपना बताता है कि आपने जितनी मेहनत की थी परिणाम उसके विपरित आने वाले हैं आपको फायदा मिलेगा लेकिन वो फायदा नहीं मिलेगा जिसके लिए आपने प्रयास किया था। आपको इस के लिए दूसरे तरीके या थर्ड पार्टी से फाइदा मिलेगा

सपने में काले रंग का पपीता देखना Sapne me kale papite dekhna

दोस्तों यदि आप सपने में काले रंग का पपेटा देखते है । लेकिन दोस्तों वास्तविक लाइफ में काले पपीते देखने को नहीं मिलते है । लेकिन दोस्तों काले धब्बे का पपीता तो जरूर होता है जो आपके स्वस्थय के लिए काफी नुकसानदेय होता है । सपने में आप देखते है की आपके घर के अंदर काला पपीता या काले धब्बे वाला पपीता रखा हुआ दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए सावधानी बरतने का संकेत देता है ।

ये सपना बताता है की  आप चीजों पर सही तरीके से ध्यान नहीं दे रहे है । आपको अपने रिस्तो पर ध्यान देने की जरूरत है । अगर समय पर नहीं ध्यान नहीं दिया तो आने वाले समय में आप अपने सारे प्रिय रिस्तों को खो सकते है । इसके साथ ये सपना धनहानी का संकेत भी देता है ।

अगर यही काले धब्बे वाला पपीता दूसरे लोगो के घर में पड़ा हा दिखाई देता है तो तो ये सपना आपके सिस्टम को सुधारने का संकेत देता है । ये सपना बताता है की आप अपनी वर्तमान स्थिति का अच्छी तरह से परीक्षण करने और उसे सुधारने का प्रयतन करें । इसके साथ ये सपना इस बात को भी बताता है की आपको अपने नूनियर से भी सीखने की जरूरत है । अगर आप उससे कुछ नहीं सीखेंगे तो आने वाले दिनों में वो आपका बड़ा नुकसान करेगा ।

सापने में पपीता का पेड़ देखना Sapne me papita ka ped katna

आप सपने में किसी फल देने वाले या पपीते के

पेड़ को काटते है तो ये सपना आपके लिए अच्छा संकेत नहीं देता है । इसका अर्थ अहि की आप अपनी समस्याओं का समाधान खोजने की बजाय अपनी अपनी समस्या को ही बढ़ाने वाले है। आपको आने वाले दिनों अपने कार्यों की समीक्षा करनी पड़ेगी और देखना पड़ेगा की इसमे किसी प्रकार की कोई त्रूटी तो नहीं है अगर है तो आपको कडा कदम उठाकर उस ट्रूती को जल्द से जल्द दूर करने का प्रयाश करना चाहिए ।

सपने में पपीते से लदा हुआ पेड़ देखना Sapne me papite laga ped dekhna

दोस्तों आप गहरी नींद मे सो रहे होते है उस दौरना आप सपने में आपको एक पपीते का ऐसा पेड़ दिखाई देता है । जिसके ऊपर हजाओं पपीते लटक रहे होते है । ऐसा पेड़ आपने वास्तविक ज़िंदगी में नहीं देखा होगा । तो डोसों ये सपना आपके लिए किसी प्रकार का अशुभ संकेत नही देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको ऐसी खबर सुनने को मिलने वाली है जिसे सुनकर आप खुशी से झूम उठेंगे।

ये सपना बताता है की जल्द ही आपके जीवन में किसी ऐसे इंसान का प्रवेश होने वाला है । जिसके आने से आपके घर में ढेर सारी खुशियाँ आएगी । और आपका आर्थिक स्तर सीधे ही चार गुना तक बढ़ जाएगा । जिससे आप आने वाले दिनों में वो सभी इच्छों को पूर्ण करने में सक्षम हो जाओगे । जिन इच्छों को आप अपने बचपन में ही पूर्ण करना चाहते थे ।

सपने में पपीता और अमरूद देखना Sapne mein papita aur amrud dekhna

यदि सपने में आपको पपीता और अमूरूद एक साथ दिखाइ देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में एक साथ दो प्रकार के व्यक्ति आएंगे। एक प्रकार के आपको नकारात्मक विचारों से भरने की कौशिश करेंगे। जबकि दूसरे प्रकार के व्यक्ति आपको सकारात्मक विचारों से भरने की कौशिश करेंगे। इस प्रकार आपके जीवन में उतार चढ़ाव एक साथ देखने को मिलेगा। आपको एक दिन खुशी मिलेगी जबकि अगले दिन को दुख भरी खबर मिलेगी। अतः आपको इस सपने के बाद छोटे-छोटे दुखों से घबराना नहीं है।

सपने में आम और पपीता देखना Sapne mein aam aur papita dekhna

दोस्तों आप एक गमियों का फल है उसी प्रकार पपीता भी गमियों का फल है। आप दोनों फलों को एक साथ एक ही टोकरी में देखते है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में ऐसे व्यक्ति आएंगे। जो आपको अपने ही घर वाले लोगों के प्रति भडकाएंगे। अगर आप उन लोगों की बात में आ जाते है। तो आप अपने ही हाथों से अपना घर बर्बाद करे लेंगे। क्योकि ये लोग आपको गुस्सा दिलाने की कौशिश करेगे। इस सपने के बाद अगर आप अपने गुस्से को नियंत्रित रख पाते है। तो आपके लिए सही होगा। नहीं तो आपकी बर्बादी पक्की है।

सपने में पपीता की छँटाई करना Sapne me sundar papita chunna

सपने में आप देखते है की आपके चारों और पपीतों का ढेर लगा है आप उन पपीतों के ढेर से पपीतों की छँटाई कर रहा है । आप सुंदर-सुंदर पपीतों को अलग रख रहा है। खराब-खराब पपीतों को अलग छाँट रहे है । तो ये सपना आपके लिए अती शुभ संकेत देता है । जिसके चलते हुए ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में कुछ महत्वपूर्ण चीजें आने वाली है । जिससे आप काफी स्मृध हो जाएँगे । जिससे आप अपनी जीवन शेली में महत्वपूर्ण बदलाव करेंगे और आप आने वाले दिनों में अपने घर परिवार अलग ही महत्व रखेंगे ।

सपने में पपीता काटना Sapne me papita katna dekhna

आप सपने में खुद को एक बड़ा सा चाकू लिए हुए एक पपीते को काटते हुए देखते है । आप पपीते को छोटे-छोटे दुकड़ों के अंदर काटे ही जा रहे है तो ये सपना आम तौर पर ईर्ष्या का संकेत देता है । आप अपने जीवन में जो भी कुछ कर रहे है वह बस ईर्ष्या का परिणाम बनता जा रहा है । आप ज्यादा झूठी आन-बान और शान को महत्व दे रहा है । आप अपना समय ज़्यादातर ये सोचने में बर्बाद कर देते है की लोग आपके बारे में क्या सोच रहे है ।

तो इस सपने के बाद आपको अपने अंदर यही बदलाव लाना है । आपको इस बात की परवाह कर कम कर देनी चाहिए की लोग आपके बारे में क्या सोचते होंगे । आप अधिक विचार न करके अपना समय बर्बाद ना करें । आपको चाहिए की आप बस अपने काम पर फोकस करके अपने आप को इस काबिल बनाएँ की आप अपनी सोच से दूसरों की सोच को भी नियंत्रित कर सकें ।

सपने में बहुत सारे सड़े हुए पपीते देखना Sapne me bahut sare sade papite dekhna

आप सपने में बहुत सारे सड़े-गले पपीता देखते है तो ये सपना आपके लिए नुकसान का प्रतीक है । की आने वाले दिनों में गलत निर्णय लेने के कारण आपका बहुत बड़ा नुकसान होने वाला है । तो दोस्तों इस सपने के बाद आपको इस प्रकार के नुकसान को झेलने के लिए तैयार रहना चाहिए । मुख्य रूप से ये सपना इस बात को बततह अहि की आप अपने निर्णयों पर सही तरीके से ध्यान नहीं दे रहे है । इस कारण आपको बड़ा नुसकान हो सकता है।

इसके साथ ही ये सपना आपके लिए चेतावनी का काम भी करता है । ये आपको चेतावनी दे रहा है की अगर समय रहते हुए आप अपने अंदर सुधार नहीं करोगे तो आने वाले दिनों में आपको भूतकाल में किए हुए का हरजाना भुगतना पड़ेगा ।

इसके अलावा आप सपने में देखते है की पपीते सड़े हुए है इनके अंदर बहुत गंदी बदबू आ रहे होती है तो दोस्तों ये सपना भी आपके लिए अच्छा संकेत नहीं माना जाता है । ये बताता है की जल्द ही आपके किए हुए कार्य के उल्टे नतीजे आने शुरू हो जाएँगे , कहने का अर्थ है की आपको अपने कार्यों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है । ये सपना आपको गलती की तरफ ध्यान देने का संकेत भी देता है ।

दोस्तों कई बार हम आसमान से पपीते गिरते हुए देखते है और वो सभी पपीते सड़े-गले है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना बताता है की जलद की आप किसी बड़े अर्थीक संकट से गुजरने वाले है । अगर केवल आपके में पपीतों की बारिश हो रही होती है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके दिन बड़े ही सकूँन से कटेंगे । तो दोस्तो ये सपना सपने में साफ सुथरे पपीते बरसते हुए देखना शुभ संकेत को बताता है । तो आपको इस प्रकार के सपने से घबराने की जरूरत नहीं है ।

सपने में एक बीमार आदमी पपीता खाये Sapne me bimar admi papita khata hai

दोस्तों आप सपने में देखते है की आप किसि ऐसे इंसान को देखते है वो बीमार अवस्था में है और वो पपीता खा रहा होता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की सपने में दिखाई देने वाला आदमी जल्द ही ठीक हो जाएगा।, उसे कोई भी बीमारी परेशान नहीं करेगी। अगर वो इंसान पहले से स्वस्थ है तो इसका अर्थ है की उसे लंबे समय तक अच्छा स्वास्थय मिलने वाला है । अगर कोई बीमार इंसान सपने में पपीता देखता है तो उसके लिए भी शुभ संकेत देता है जिसके चलते हुए जल्द ही उसकी बीमारी ठीक होगी।

अगर आप बीमार अवस्था में चल रहे होते है उस दौरना आप सपने में देखते है की आप खाने के लिए पपीता चीरते है। और वह पपीता अंदर से खराब निकलता है तो ये सपना आपके लिए अच्छा नहीं माना जाता है । ये सपना बताता है की आप जल्द ही और ज्यादा भयानक बीमारी से ग्रस्त होने वाले है। तो उस समय आपको अपना पहले से ज्यादा ध्यान रखना होगा ।

अगर आप एक बीमार व्यक्ति है और सपने में आप देखते है की आपके पास एक गोल-मटोल पपीता है आप स्वाद लेकर खा रहे है । आपको पपीता बड़ा ही स्वादिष्ट लगता है तो इस सपने का अर्थ है की जल्द ही आपकी बीमारी छू-मंत्र होने वाली है । आपको इस सपने से खुश हो जाना चाहिए ।  

सपने में पपीता पैक करते हुए देखना Sapne me papita pack karna dekhna

आप सपने में खुद को किसी गोदाम या खेत के अंदर लगे हुए पपीतों को तोड़कर पैकिंग कर रहे है । और पपीतों को पैक करके किसी गाड़ी में लोड कर रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके घर मे ढेर सारी खुशियाँ आने वाली है । यदि सपना देखने वाला कोई बीजनेस मेन है तो ये सपना उसके आर्थिक लाभ को दर्शता है । की जल्द ही आपके लाभ में कई गुना बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है ।

दोस्तो कई बार हमको इस प्रकार का सपना आता है और हम उस सपने के बारे में नकारात्मक विचार सोच लेते है । की मेरी कंपनी में तो पहले से सेंकड़ों आदमी काम करते है फिर में समान क्यों पैकिंग करूंगा। में तो सेठ हूँ जो की वर्कर्स से बड़े पद पर हूँ । फलो को पैक करने का काम तो मजदूरों का है । तो आप इस सपने को इस गलत समझ लेते है आप सोचते है। की आने वाले दिनों मेरी स्थिति ऐसी हो जाएगी की मेरे को अपने हाथों से फल पेक करने परने पड़ सकते है । ये मानना बिलकुल गलत है। क्योकि ये सपना आर्थिक लाभ की बढ़ोतरी का संकेत देता है ।

इन सपनों का अर्थ क्या होता है ?

सपने में हनुमान जी को देखना

शनीदेव की मूर्ती पर तेल चढ़ते देखना

सपने में लंगर खाना

रावण दहन देखना

सपने में मंदिर देखना

सपने में गुरुद्वारा देखना

काली माँ को देखना

सपने में शिवलिंग देखना

शिवजी को तांडव करते देखना

सपने में यमराज को भेंसे पर बैठे देखना

सपने में गर्भवती महिला को पपीता खाते देखना Sapne me garbhvati mahila ko papita khate dekhna

दोस्तों गर्भावस्था एक ऐसी अवस्था होती है जिसके अंदर महिला को अनेक प्रकार की चीजें खाने का मन करता है , इसके साथ है गर्भावस्था में महिला के सूंघने की क्षमता भी बढ़ जाती है । अगर गर्भवती महिला को किसी अमरूद की खुसबु आ गई और उसके मन में अमरूद खाने की इच्छा हो जाती है तो उसके लिए अमरूद खाये बिना रहना बहुत ज्यादा मुसकिल है जब तक वह अपनी इच्छानुसार चीज नहीं खाएगी उसको चेन नहीं मिलेगा।

दोस्तो कई बार गर्भवती महिला का पपीता खाने का मन करता है । तब हमारे में में गर्भवती महिला के स्वास्थ्य को लेकर मन में थोड़ी चिंता हो जाती है । तो बता दूँ की गर्भवती महिला के लिये पपीता अचा रहता है । लेकिन ध्यान रहे गर्भवती महिला के केवल पका हुआ पपीता ही दें।

अगर गर्भवती महिला को अधपका पपीता दे दिया जाये तो उसके शरीर में लेटेक्स नामक पदार्थ की अधिकता बढ़ जाएगी जिससे जिससे गर्भशाय के अंदर संकुचन प्रारम्भ होना शुरू हो जाता है । ये तो बात हुई गर्भवती द्वरा पपीता खाने की , अब बात करते है सपने में एक गर्भवती महिला खुद को पपीता खाते हुए देखते तब इसका क्या फल मिलता है ?

यदि आप एक गर्भवती महिला है आप सपने में खुद को पपीता खाते हुए देखती है तो इस सपने के कई सारे अर्थ हो सकते है । हो सकता है की आपका पहले से पपीता खाने का मन कर रहा हो । क्योकि गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को ऐसी चीजें खाने का मन ज्यादा करता है । अगर आपका मन पपीता खाने का बिलकुल नहीं होता है फिर भी आपस खुद को सपने पपीता खाते हुए देखती है तो तो इसका मतलब यह हो सकता है की आपको वर्तमान स्थिति में पुरानी यादें परेशान कर रही है ।

तो ये सपना इस बात की सलाह देता है की आपको पुरानी यादों को भूलकर अपने वर्तमान पर ध्यान देना चाहिए । आपको उसके बारे में चिंता करनी चाहिए जो वर्तमान समय में आपके पेट में पल रहा है ।

सपने में पपीता का पेड़ लगाना या देखना Planting of papaya tree

हिन्दू धर्म के अंदर पेड़ों का बड़ा महत्व है । बहुत से देवताओं का निवास स्थल पेडों को बताया गया है । हिन्दू धर्म में ये भी बताया गया है की अगर कोई इसना अपने जीवन में एक पेड़ को लगाकर उसको बड़ा करता है तो उसे दो पुत्रों को पालने जितना पुण्य मिलता है । अगर एक पेड़ काटता है उसे पुत्र वध का दोष लगता है ।

दोस्तों सायद आप सपना देखते है आप सपने के के अंदर देखते है की आप सपने में अपने खेत में या बगीचे के अंदर पपीते की पौध या बीज उगा रहे होते है । कुछ पौधे उग चुके होते है , और आप साथ में उन उगे हुए पौधों के अंदर पानी दे रहे होते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अच्छा संकेत देता है । इसके अनुसार जल्द ही आपके जीवन में कुछ नया घटित होने वाला है । वैसे तो पपीता का पौधे नए जीवन का प्रतीक माना जाता है ।

आप सपने में पपीते के पौधो को पानी दे रहे होते और साथ में उनकी देखभाल भी कर रहे होते है तो ये सपना आपको सलाह देने का काम करता है । की आपको लाभ तो हो रहा है अगर आप किसी काम को योजनाब्ध तरीके से करते है तो आपको और ज्यादा फाइदा देखने को मिलेगा।

अगर आप सपने में काफी मेहनत करके पपीते के बीज बोते है और कई दिनों के बाद भी एक भी पपीता नहीं उगता ही तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी बनाई गई योजना विफल होने वाली है ।

सपने में अपने साथी के साथ पपीता खाना Sapne me sath mein baithkar papita khana

दोस्तों आपको किसी के बार में चिंता हो रही है । आप सपने में उसी इंसान के साथ बैठकर पपीता खाते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए अती शुभ संकेत देता है  ये सपना आपके साथी या जो आपको सपने में दिखाई दिया है उसके सुखी जीवन को दर्शता है । की आपके साथी के जीवन में किसी प्रकार की कोई परेसानी नहीं है । आपका दोस्त खुशी से जीवन बीता रहा है ।इसके साथ आपका भी जीवन सुधरने वाला है । इस सपने के बाद आपको अपने साथी या अपने किसी मेहमान के बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है ।

जैसे आपने अपनी बेटी को ससुराल भेज दिया और जब वो साल भर से वापिस अपने मायके आती है तो वो बहुत ज्यादा कमजोर दिखाई देती है। आप पूछते है की बेटा आपको कोई दुख तो नहीं आपकी बेटी साफ माना कर देती है की उसको कीसी प्रकार का कोई दुख नहीं है। लेकिन फिर भी आपको चिंता सताये रहती है । उसी दौरान आपको सपना आता है जिसमे आप अपनी बेटी के साथ बैठकर पपीता खाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है तो इसका अर्थ है की आपकी बैठी ससुराल में एकदम सही है । उसको किसी प्रकार का कोई दुख नहीं है ।

इस सपने के बाद आप अपनी लड़की के ससुराल बिना बुलाये बिना सूचना दिये हुए जाकर वास्तविक देख सकते है । आपको अच्छी ही मिलेगी । दोस्तों अगर आप किसी के घर की वास्तविक स्थिति देखा चाहते है तो आप उसके घर बिना बुलाये और बिना सूचना दिये हुए जाओ ताकी आपको उसके घर की हकीकत पता चल सके । अगर आप बिना बुलाये जाओगे तो उसे पहले से तैयारी करने का मौका नहीं मिलता है । जिससे वह अपनी वास्तविक स्थिति को नहीं छुपा पाएंगे।

सपने में पपीता की बारिस होना Sapne me papite ki baris dekhna

दोस्तों आपने ओलों की बारिश के बारे में तो सुना ही होगा लेकीन कभी ये सुना है की पपीतों की बारिश हो रही है । दोस्तों पपीतों की बारिश भी हो सकती है तो आप अपने सपने में पपीतों की बारिश देख सकते है । आप सपने में देखते है की बारिश का मौषम चल रहा होता है और धीरे-धीरे बारिश हो रही होती है और देखते-देखते पपीतों को बारिश होनी शुरू हो जाती है तो ये सपना आपको बहुत लजीब लगेगा।

तो दोस्तों ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको सुख-समृद्धि मिल सकती है । अगर सपना देखने वाला इंसान बहुत गरीब है तो इसका अर्थ जल्द ही आपके हाथ ऐसा कुछ लगने वाला है जिससे आपकी सारी गरीबी दूर हो जाएगी । इसके अलावा ये सपना आर्थिक लाभ का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको एक साथ इतना ज्यादा लाभ हो सकता है जिसकी आपने कल्पना तक नहीं की थी ।

दोस्तों कई बार हम आसमान से पपीते गिरते हुए देखते है और वो सभी पपीते सड़े-गले है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना उस सपने के बिलकुल ही विपरीत फल देता है । ये सपना बताता है की जलद की आप किसी बड़े अर्थीक संकट से गुजरने वाले है । अगर केवल आपके में पपीतों की बारिश हो रही होती है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके दिन बड़े ही सकूँन से कटेंगे । तो दोस्तो ये सपना सपने में साफ सुथरे पपीते बरसते हुए देखना शुभ संकेत को बताता है । तो आपको इस प्रकार के सपने से घबराने की जरूरत नहीं है ।

सपने में पपीता के लिये लड़ाई झगड़ा करना Sapne me papita ke liye ladai karna

सपने में आप देखते है की आप दो दोस्त एक पपीते के लिए लड़ाईझगड़ा कर रहे है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप किसी संघर्ष में फसने वाले है ।

इसके अलावा आप सपने में आप पति-पत्नी को पपीते के लिए लड़ाई करते हुए देखते है तो ये सपना यह संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप दोनों के बीच किसी बाद को लेकर बड़ा विवाद हो सकता है । अगर पति-पत्नी के बीच पहले से ही दूरियाँ बनी हुई है । उस दौरान आपको इस प्रकार का सपना आता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी दूरिया और ज्यादा बढ़ जाएगी यानी बात तलाक और कोर्ट-कचहरी तक पहुँच जाएगी । तो इस स्थिति में आपको ऐसे कदम उठाने की जरूरत है जिससे आपके बीच की दूरियाँ कम हो सके ।

इसके अलावा आप किसी जानवर को पपीता खाते हुए देखते आप दो व्यक्ति है आप उस जानवर से पपीता खुसाने की कौशिश करते है और आप उस जानवार को तो हटा देते है पर आप डोसों उस जानवर वाले पपीते के लिए लड़ने लग जाते है। तो इस सपने का अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके साथ आपका कोई गहरा मित्र धोका कर सकता है । और हो  सके तो वो आपके साथ जबर्दस्ती बल का प्रयोग भी कर सकता है ।

यदि आप सपने में पपीता खा रहे होते है अचानक से कोई जानवर आता है और आपके हाथ से पपीता छीनकर खा जाता है तो इस सपने का अर्थ है की आप बल पूर्वक अपने फाड़े के लिए दूसरेओन का अहित करने वाले है । यानी आप उस इंसान को धोका देने वाले है जिसने आपके लिए बहुत कुछ किया है ।

सपने में पपीते का फल देखना sapne mein papita ka fal dekhna

दोस्तों सपने मे पपीता देखना और पपीते का फल देखना दोनों एक ही है । लेकिन लोग इसी को कई तरह से सर्च करते है। आपको सपने में फल के रूप में पपीता दिखाइ देता है तो ये सपना हमारे लिए अशुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप उनी पुरानी यादों में फंसे रहेंगे। आप जीवन मे तब तक नहीं आगे बढ़ पाएगे। जब तक आप पुरानी गलत चीजों का गुणगान करना बंद न कर दें।

सपने में पपीते का झाड देखना sapne mein papita ka jhad dekhna

दोस्तों साधारणतय पपीते का पेड़ होता है। लेकिन सपने में आपको पपीते के पेड़ की जगह एक झाड दिखाई देता है। जिस पर बहुत सारे पपीते के फल लगे हुए दिखाई देते है। तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको ऐसी जगह से लाभ मिलने वाला है। जिस जगह से आपको लाभ मिलने की बिलकुल भी उम्मीद नहीं थी। आप जिसे व्यक्ति या जिस क्षेत्र को बेकार मानते थे। वहाँ से आपको अपार लाभ मिलेगा। अतः इस सपने के बाद आप किसी छोटे काम या छोटे व्यक्ति को बेकार ना समझे । आप हर व्यक्ति को बराबर मान-सम्मान दें। ताकी भविष्य में आपको किसी से माफी ने मांगनी पड़े। इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है। की आने वाले दिनों में आपको कम मेहनत पर अधिक लाभ मिलेगा।

सपने मे पपीते के टुकड़े-टुकड़े करना देखना Sapne me papita ka tukda karna

पपीते को काटना और पपीते के टुकड़े-टुकड़े करना दोनों में अंतर है । अगर हम पपीता खाने के लिए काट रहे है तो ये सपना आपके लिए ईर्ष्या का स्नाकेट देता है की आप अपने जीवन में जो भी कुछ कर रहे है वो बस आपकी ईर्ष्या का ही परिणाम है । आप दूसरे लोगों की झूठी आन-बान को ज्यादा महत्व दे रहे है । आपको लोगों की झूठी आन-बान और शान को इतना महत्व ना देकर अपने ऊपर ध्यान देना चाहिये । आपको खुद में बदलाव करके अपने समय का सदुपयोग करना चाहिए जिससे आपकी प्रगती हो सके ।

अगर आप सपने में पपीतों को एक बड़े से चाकु से काटकर छोटे-छोटे टुकड़े कर रहे है । आप अपीते को खाने के लिए नहीं काट रहे है ।बस आप अपने मनोरंजन के लिए पपीतों को काट कर बर्बाद कर रहे है तो ये सपना आपके अंदर उलझन को व्यक्त करने का कारी करता है । आप आने वाले समय में किसी कारी को लेकर गुस्से में हो सकते अहि । या आप किसी परेशानी का हल खोज रहे है और आपको उस परेशानी का नहीं मिलता है तो आपको बहुत ज्यादा गुस्सा आ सकता है जो की आपकी वर्षो की मेहनत को बर्बाद कर देगा।

दोस्तों आपको इस सपने के बाद छोटे-छोटी बातों पर गुस्सा आना शुरू हो जाएगा । आप चाहकर भी अपनी परेशानी को दूर नहीं कर पाएंगे । क्योकि आपके अंदर गुस्सा बहुत जल्दी आता है । तो सी सपने के बाद आपको अपने गुस्से को नियंत्रण करना का प्रयाश करना चाहिए ।

सपने में पपीते की खेती करना Papaya farming in dream meaning

सपने में आप खुद को एक किसान के रूप में देखते है । आप देखते है की आप एक किसान है और आप अपने खेत के अंदर पपीता के पेड़ उगा रहे है और साथ-साथ में पपीतों के पेड़ों में पानी देते हुए दिखाई देते है । इसके अलावा अगर आप अपने खेतों में खूब सारे पपीते लगे हुए देखते है । आप देखते है की आपका खेत में लगे सभी पेड़ पपीतों से लदे हुए है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आपकी सुख-समृद्धि बढ्ने वाली है । अब आपको किसी प्रकार की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है । आने वाले दिनों में आपका घर खुशियों से भरने वाला है । पपीतों से भरा हुआ खेत धन वर्षा प्यार मिलने का संकेत देता है ।

सपने में पपीता का जूस निकालकर पीना देखना Sapne me papita ka jus pina

आपने सभी ने पपीते का जूस पिया होगा है । हमे पता है की पपीता का जूस पोष्टिक और स्वादिष्ट होता है । दोस्तों अगर आप सपने में देखते है की आप अपने हाथों से पहले पपीता छीलते है और बाद में मिक्सर जुसर के अंदर खुद के लिए पपीते का जूस बनाकर पी जाते है तो ये सपना आपके लिए चेतावनी का संकेत देता है । जिसके अनुसार ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको अपने स्वस्थय पर ध्यान देने की जरूरत है । आप अभी से कुछ अच्छी चीज का सेवन करना शुरू कर दें नहीं तो आने वाले दिनों में आपको कमजोरी जैसी समस्या हो सकती है ।

दोस्तों आज हमने सपने में पपीता देखना सपने के बारे में जाना हमने देखा की सपने में पपीता देखना सधरना अर्थ में सलाह देने का काम करता है । की आप अपनी भूतकाल की गलतियों को भूलकर वर्तमान पर फोकस करना शूरु करें। इसके अलावा कई ऐसे सपने है जो अशुभ संकेत देते है जैस सपने में सड़ा हुआ पपीता देखना, सपने में पपीते का पेड़ काटना, सपने में कड़वा पपीता खाना आदि । दोस्तों आपका कोनसा सपना इस आर्टिकल में हमे मिला आप हमे कमेंट करके अपने सपने का नाम भेजें । अगर आपको इस आर्टिकल में अपना सपना नहीं मिला तो आप अपना सपना कमेंट बॉक्स में लिखकर भेजें ।

धन्यवाद दोस्तों ।