सपने में पति को रोते देखना कैसा होता है ,Sapne me pati ki maut dekhna -एक पत्नी के लिए सबसे भयानक सपना होता है। जब सपने में उसे अपना पति रोते हुए दिखाई दे या सपने में पति की मौत दिखाई दे । अगर मज़ाक में ही कोई पति अपनी पत्नी को अपने मौत की बात करता है तो पत्नी के दिल को भयानक धक्का लगता है क्योंकि एक पति का ही एक एसा रिस्ता है जिसे अपनाने के बाद पत्नी अपने माँ बाप तक को भी भूल जाती है अपने घर को छोड़कर ससुराल वाले घर को अपना घर समझती है एक पत्नी के लिए अपना पति भगवान से भी बढ़कर माना जाता है हमारे हिन्दू धर्म में तो पति को परमेश्वर भी कहा जाता है पति के चरणों की धूल को पत्नी अपने मस्तक पर लगाती है और भगवान से दुआ करती है की हे भगवान मेरे को सातों जन्म में इन्हे ही मेरा जीवन साथी बनाना ।
सपने में पति को रोते देखने का क्या मतलब होता है ? sapne me pati ko rote hue dekhna
दोस्तों हर लड़की का सपना होता है की उसकी शादी किसी राजकुमार से हो जो की एक बहादुर व्यक्ति हो जो आपकी सभी इच्छाओं को पूर्ण करे । सायद ही कोई पत्नी या लड़की होगी जो अपने पति को रोते हुए देखना पसंद करती हो। पुरुष दर्द में सख्त होते है इसलिए उनके रोने का कारण भावनात्मक हो सकता है। बात करें सपने की अगर आप सपने में देखते है की आपका पति किसी भावनात्मक बात को लेकर आपके सामने रो रहा है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी और आपके पाती के बीच दूरियाँ बढ्ने वाली है। आपको इस सपने के बाद अपने पति को पहले की तुलना में ज्यादा प्यार करें।
अगर आपका पति दर्द् के कारण रो रहा है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों आप हर काम में असमर्थ हो सकती है। आप जिस काम को शुरू करेंगी वो काम पूर्ण नहीं होगा। आप किसी भी कमा को पूर्ण रूप से नहीं कर पाएगी। इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आप किसी के साथ भावनात्मक रूप से जुडने में असमर्थ होने वाली है। आप जिस व्यक्ति को प्यार करोगी उसमे स्वार्थ छूपा होगा। इस सपने के बाद आप अपनी भावनाओं को पैसे से ज्यादा महत्व दें।
सपने में पति से झगड़ा होना
अगर आपका वैवाहिक जीवन अच्छा चल रहा होता है । उस दौरान आप सपने में देखते है की अचानक से आपकी लड़ाई हो जाती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।
अगर आपकी और आपके पति की पहले से लड़ाई चल रही होती है। उस दौरान आप सपने में देखती है की आपकी लड़ाई हो रही होती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। इस सपने के बाद आपकी लड़ाई का अंत हो सकता है। अतः आपको इस सपने से खुश होना चाहिए।
सपने में पति की मृत्यु देखना ,Sapne me pati ki maut dekhna
सपने में आप देखते हो की आपके पति की किसी कारनवंश मौत हो गई है जैसे आप ने अपने पति का कहना नहीं माना और गुस्से में आकार आपके पती ने मौत को गले लगा लिया तो ये सपना आपको इस बात का के लिए सचेत करता है की आने वाले समय में आपके हाथों से कोई शर्मनाक अपराध होने वाला है इस प्रकार ये सपना एक बहुत बड़े अपराध को जन्म देने को दर्शाता है ।
सपने में पति पत्नी देखना
नमस्कार दोस्तों अगर आप अविवाहित पुरुष या महिला है और आपको सपने में पति-पत्नी का जोड़ा दिखाई देता है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना बताता है की जल्द ही आप वैवाहिक रिस्ते में बंधने वाले है। अगर आप वैवाहिक है तो इस सपने का अर्थ है की जल्द ही आपके रिसते की मिठास और ज्यादा बढ्ने वाली है।
class="wp-block-heading has-vivid-cyan-blue-color has-text-color">सपने में दुर्घटना में पति की मौत देखना sapne accident me pati ki maut dekhna
आपको सपना आता है की आप और आपके पति कोई लंबी सी यात्रा या किसी देव और देवी की यात्रा पर जा रहे होते है और अचानक आप जिस बस में बेठे है उस बस के ब्रेक फ़ेल हो जाते है और बस एक खाई में गिर जाती है और इस हादसे में आपको कुछ ही चोट आती है और इस बस दुर्घटना में आपके पति की दर्दनाक मौत हो जाती है तो ये सपना मनोवैज्ञानिक रूप से आपके डर की भावना को इंगित करता है।
ये सपना इस बात को बताना चाहता है की आने वाले समय में अचानक आपकी खुशियों को किसी की नजर लाग्ने वाली है और अचानक एक ही पल में आपके घर की खुशियाँ गायब होने वाली है खुशी का माहौल दुख के माहौल में बदलने वाला है ।
सपने में पति को तलाक देते हुए देखना
आप सपने में देखती है की आपका पति आपको तलाक दे रहा है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका आपसी तालमेल गड़बड़ाने वाला है। आपकी अपने पती से जबर्दस्त लड़ाई हो सकती है। इस सपने के बाद आपको छोटी-छोटी बातों को इगनोर करना सीखना होगा। जब आपको गुस्सा आए आप कुछ समय के लिए आराम करें , अपनी जिद्द पूर्ण करने के लिए गलत बात का समर्थन ना करें । अगर आप इस प्रकार के गुण अपना लेती है तो भविष्य में आपका घर कभी नहीं उजड़ेगा।
सपने में पति को नंगा देखना कैसा होता है?
दोस्तों हर पुरुष दुनिया के सामने अपने राज चाहे कितने ही क्यों ना छिपाए । लेकिन पत्नी से नहीं छूपा सकता है। एकली पत्नी ही होती है जो पती को नग्न अवस्था में देख सकती है। हर पत्नी हर रोज अपने पती को इस अवस्था में देखती है। ये को आश्चर्य करने वाली बात नहीं है। लेकिन दोस्तों आप सपने में अपने पती को नंग्न अवस्था में देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके पती पर घोर संकट आने वाला है। अगर आपके पती कीसी यात्रा पर जाने वाले है तो आप उसे रोक दें। क्योकि ये संपना वाहन दुर्घटना होने का संकेत भी देता है। आप किसी खतरनाक निर्णय बिना सोचे-समझें ना लें।
सपने में अपने पति को मारते देखना Sapne me apne pati ko marna
आप अपने पति से बहुत प्यार करते है और आपको एक सपना आ जाता है जिसमे आप देखती है की आप अपने पती को एक बड़े से खंजर से आक्रमन करके आप अपनी पति को मौत के घाट उतार देती है ।
तो क्या इसका ये अर्थ है की आप सचमुच अपने पति को मारना चाहती है ?
ऐसा बिलकुल नहीं है सपने मैं आप अपने पति को खंजर से मारती है तो ये सपना आपके डर के कारण आपको आता है ये सपना बताता है की आपके अंदर दबी हुई भावनाओ को उजागर करेंगे और ये साथ माइनर केस में से सपना आपके पति की मृत्यु की भविष्यवाणी को संकेत करता है ।
सपने में पति को हँसते हुए देखना
हँसना हमारे लिए शुभ होता है । लेकिन स्व्पन शास्त्र के अनुसार सपने में आप अपने पती को हस्ते हुए देखते है तो ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों मीन आपके साथ मन-मुटाव होने वाला है। हो सकता की आपके पती का किसी दूसरी महिला के साथ अफेयर हो सकता है। तो इस सपने के बाद आप अपने पती को इतना प्यार करो की वह दूसरी महिला की तरफ जा ही ना सके।
बुरे सपनों से बचने के उपाय और इंका पक्का इलाज जने क्या है .
सपने मेन पति को मरते हुए देखना निम्न संकेतो को दर्शाता है
1 अपने पति को खोने के डर का संकेत
हमे पति की मौत के सपने तभी आते है जब हम अपने husband से बहुत जादा प्यार और उनकी परवाह करते है इस सपने आने के कारण है की हम अपने पति को किसी भी कीमत पर खोना नहीं चाहते है और हमे मौत के बारे मैं सोचते ही कई सारी मूषिबत हमारे सामने आ जाती है जैसे उनकी मौत की बाद हमारा इस दुनिया में कोण है और हम अकेले पड़ जाएत्गे जिसे हमे बहुत सारे दुख उठाने पड़ेंगे, और ये सपना अपने परिवार वाले लोगो को खोने के डर को भी दर्शाता है ।
2 अकेलेपन का संकेत
अगर आपका पाती लंबे समय के किस बड़ी बीमारी से गुजर रहे है या आपके पति की हार्ट की सर्जरी चल रही है और आपका पति हॉस्पिटल में भर्ती हो रहे है और आपको पता है की हार्ट की सर्जरी में आपके पाती की जान जा सकती है आपको पता है की आपके पाती की साथ कुछ भी हो सकता है तो ये सपना नॉर्मल मौत के डर को दर्शा देती है और आपको पता है की आपके पाती की मौत के बाद एकेले आपको ही रहना पड़ेगा,तो ये सपना आपके अकेलेपन के कारण आपको आता है क्योंकि आप अपने पाती की बारे में बहुत जायादा फिकर करते हो।
3 परेशानी का संकेत
कई बार पाती-पत्नी का आपस में झगड़ा हो जाता है और एक दसने को गुस्से-ही गुस्से में कुछ ही कह देते है जैसे में आपसे परेशान हो गई हु आप मेरे लिए मर गये है और कई बार हम एस्सा भी कहते है की आज से तूम मर लिए मर गई इसका मतलब ये थोड़ी होता है की सचमुच आपको मारना चाहता है ये वाकय इसलिए कहे जाते है की क्योंकि आप बहुत ही परेशान है इस परेशानी के कारण आपको कोई थोड़ा बहुत तंग करेगा तो आप उसको भला बुरा कुछ ही कह दोगे ।
4 व्यक्तिगत पहचान को खोने का डर
शादी से पहले आप अकेले होते है आपको किसी की बारे में इतनी ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं होती है आपको कोई इस चीज की परवाह नहीं होती की आपके साथ कुछ हो गया तो घर वालों का क्या होगा लेकिन जब आपके शादी हो जाती है तो आप एक नहीं ,दो- बदन -एक जान हो जाते है आपको इस बात का डर लाग्ने लग जाता है की मेरे मौत के बाद मेरे पति या मेरी पत्नी और बच्चों का क्या होगा ।
यो ये सपना आपके व्यक्तिगत पहचान खोने का भी संकेत देता है की आप अकेले नहीं है आपके साथ कई सारी जिम्मेदारियाँ जुड़ी है ।
सपने में बंदर का बच्चा देखने का क्या अर्थ होता है जानें
5 तलाक का संकेत
आप अपने रिस्ते से बोर हो रहे होते है और आपके जीवन में आपके पति के अलावा कोई दूसरा आदमी आ गया है और वो आपके पति से भी ज्यादा प्यार करने वाला होता है और इस स्थिति में आप अपने पाती को छोडने वाले होते है तो ये सपना आपके पाती के प्रती नफरत के भाव को दर्शाता है ये सपना इस बात का संकेत दर्शाता है की आप अपने पाती से तलाक लेने वाली है ।
दोस्तों आज हमने ये जाना की सपने मैं अगर आपके पति की मौत दिख जाये तो हर समय आपको जुयादा घबराने की जरूरत नहीं है इस सपने से आपको खुश हो जाना चाहिए ,क्योंकि एसे सपने तभी आते है जब हम अपने पति से बहुत जायादा प्यार करते है ये सपना आपके लिए बुरा संकेत नहीं है ये सिर्फ उनको खोने का एकमात्र डर है ।
और सपने मैं आप देखती है की आपका पति आपके आँखों के सामने मर रहा है तो इसका मतलब ये नहीं है की सचमुच आपका पति मर जागा इसका अर्थ है ये सपने अपने पति को खोने और भय के कारण आते है ।
आपको हमारी post सपने में पति की मौत देखना कैसी लगी आप हमें comment करके बताए अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है तो इस पोस्ट्स की लिंक अपने प्यारे दोस्तों को भेजें ताकि वो भी अपने सभी सपनों का सही अर्थ जान सके ।
धन्यवाद दोस्तों
View Comments (12)
sapne me Mara hua pati suit delta hua dekhe to Kya matlab hota ha
कृपया पूरा सपना विस्तार से बताएं ।
sir kabhi apne mere sapane ka arth nahi pataya hai
Sapne Mai pati mar gya h or mere mayke Wale dusri shadi kr rhe h or mai usne ro ro kr hath jod jod kr mna kr rhi hu.
Is sapne ka kya matlab h
Sapne m mholle ki ladki ka pati or baccha mra hua dekhna iska kya matlab hota h
शिल्पा जी खुशी का महोल कुछ ही दिनों में मातम में बदलने वाला है। हो सकता है परिवार जन के साथ को दुर्घटना हो सकती है । तो इस सपने के बाद अपने कुलदेवता को याद करना चाहिए।