सपने में रावण देखना Sapne me ravan dekhna in hindi
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हमारे ब्लॉग sapnemein.com में । आज हम सपने में रावण देखना, सपने के बारे में जानेंगे की सपने में रावण देखना शुभ संकेत होता है या अशुभ । हम देखते है की अगर आपको रावण से संबन्धित सपना आता है तो आप अशुभ ही मानते है क्योकि रावण की छवि राम के मुक़ाबले बहुत ही नकारात्मक है । बता दूँ दोस्तों सपने में रावण देखना हर बार अशुभ संकेत नहीं होता है ये सपने की स्थिति पर निर्भर करता है की आप रावण को सपने में किस स्थिति में देखते है । संपने में रावण देखना आपके अंदर के घमंड को दर्शाता है इसके विपरीत सपने में रावण दहन देखना शुभ संकेत माना जाता है। जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आपके घर में खुशियाँ आने वाली है । दोस्तों हमे रावण से जुड़े कई प्रकार के सपने देखने को मिलते है। जैसे सपने में रावण देखना, सपने मे रावण का दहन देखना, सपने मे रावण का पुतला देखना, सपने में रावण की मूर्ती देखना आदि । तो चलिये दोस्तों इस एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है –
सपने में रावण देखना Sapne me ravan dekhna in hindi
दोस्तों रावण का नाम लेते ही हमारे मन में रावण की छवि एक अहंकारी इंसान के रूप में बन जाती है । और रावण का वो अहंकारी और खूंखार रूप हमारी आंखो के समक्ष आ जाता है । अगर हम किसी इंसान की तुलना रावण से करे तो इसका मतलब है की उसमे रावण जैसे अवगुण समावेशित है । दोस्तों हम इनसान को उसके रूप से नहीं बलकी अच्छे बुरे कर्मों के हिसाब से याद रखते है । और उसी के हिसाब से ही हमारे दिलोदिमाग उस इंसान की छवि बनती है । जैसे ही हम राम का नाम लेते है तो हमारा मन एकदम शांत होकर भावनाओं से भर जाता है । इसके विपरीत अगर हम रावण का नाम लेते है तो हमारे मे गुस्सा द्वेष और क्रोध की भावना उमड़ आती है ।
बात करते है सपने की तोड़ दोस्तों सपने में अगर आपको रावण दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके मन पर भी रावण की छवि बनने वाली है । आपके अंदर घमंड जैसे गुण समावेश होने वाले है । जिस प्रकार मध में चूर होकर रावण ने अपना विनाश करवा लिया था उसी प्रकार आने वाले दिनों में आप भी खुद की बर्बादी अपने हाथों से करोगे ।
सपने में रावण दहन देखना Sapne me ravan dahan dekha
सपने में आप रावण का दहन करते हुए देखते हुए देख्त है सपने में आप खुद को राम चंद्र जी के साथ रन क्षेत्र में देखते है , आप देखते है की श्री रामचंद्र जी अपनी तीर से रावण का वध करने के बाद उसे आग के हवाले कर देते है । तो दोस्तों ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आप बुरे पक्ष को छोडकर अच्छे पक्ष का साथ देने वाले है । आपके अंदर जितनी भी बुराई है जल्द ही आप उन बुराइयों को खतम खतम करने के लिए काम करोगे । इसके साथ भी ये सपना आपके लिय खुशी का संकेत भी है। क्योकि इस सपने के बाद आपके किए गए बुरे कर्मों का प्रभाव कम हो जाएगा । इसके साथ है आप आने वाले समय विजय पक्ष के साथ होने वाले है । इस सपने के बाद आपको तुरंत भगवान श्री रामचंद्र जी का धन्यवाद करना चाहिए।
सपने में रावण का पुतला देखना Sapne me ravan ka putla dekhna
दोस्तों सपने में यदि आपको रावण का पुतला दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपके घर में कोई खुशी का महोल बनने वाला है । जिसमे शादी, सगाई, दशोठन, या नामकरण सामील है । इसके अलावा ये सपना धार्मिक कार्यकर्म के आयोजन भी हो सकते है । तो दोस्तों इस सपने से आपको बिलकुल भी घबराने की जरूरत नहीं है ।
class="wp-block-heading">सपने में रावण की मूर्ती देखना Sapne me ravan ki murti dekhna
दोस्तों सायद ही कोई ऐसा इनसा होगा जिसे रावण पसंद है । रावण किसी को पसंद नहीं है क्योकि उसके कर्म ही कुछ ऐसे थे । जिसके कारण वो केवल घृणा का पत्र ही है । आप किसी की मूर्ती तभी बना सकते है जब आप उसे मन मस्तक में बसाते है । सपने में आप अगर रावण की मूर्ती देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप रावण को अपना आदर्श मानने लगोगे और , रावण जैसी विनाशकारी शक्तियों की इच्छा करने लगोगे । और इस प्रकार आने वाले दिनों में आपके दिलों-दिमाग पर रावण की छवि स्वार हो जाएगी । जिसके चलते आपके अंदर बहुत सारी नकारात्मक शक्तियाँ प्रवेश कर जाएगी । इन नकारात्मक शक्तियों का खात्मा आपके खात्मे के साथ ही होगा । तो दोस्तों ये सपना आपके लिए बहुत ही बुरा सपना है तो इस सपने के बुरे प्रभाव से बचने के लिए आपको हर रोज सुबह-शाम भगवान रामचंद्र जी की आराधना करनी चाहिए । ताकि आपके जीवन में उनके गुण सामील हो जाये और रावण के नकारात्मक गुण खतम हो जाये ।
इन सपनों को भी जानिए…….
- सपने में साँप का काटना
- मौत देखना
- छिपकली देखना
- सपने में वर्षा देखना
- बादल देखना
- सपने में बकरी का कत्ल देखना
- खून देखना
- सपने में मोबाइल देखना
- फ्रीज़ देखना
सपने में रावण को जलाते देखना Sapne me ravan ko jalte dekhna
सपने में आप किसी को रावण का पुतला जलाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिये शुभ संकेत की और इशारा करता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे । आपकी ज़िंदगी में एक ऐसा इंसान आने वाला है । जिसके कारण आपके जीवन को एक नई दिशा मिलेगी और वो दिशा सही रास्ते की और होगी । इसके अलावा अगर आप सपने में खुद एक रावण का पुतला जलाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप खुद में बहुत बड़ा सकारात्मक बललाव करने की कौशिश करेंगे । जिससे आप सभी के प्रिय हो जायेगे । तो दोस्तों इस प्रकार सपने में आप रावण को जलाते देखना शुभ संकेत देता है ।
रावण के सात सपने थे जिनहे वह पूरा नहीं कर पाया –
रावण एक अहंकारी और शक्तिशाली दानव था लेकिन वह अपनी प्रजा के लिए विसवास योग्य था । रावण की सात इच्छाएं थी जो अधूरी रह गई थी । जो निम्न प्रकार है-
1 सभी का रंग गोरा हो जाए
रावण का रंग काला था और चाहता था की कोई स्त्री उसे रंग को देखकर उसे ना ठुकराये , इसलिए उनसा सपना था की सभी मानव जाती का काला रंग गोरे रंग में बाल जाये । वह इस इच्छा को लेकर कार्यरत था । लेकिन उसकी इच्छा पूर्ण होने से पहले ही उसका अंत हो गया ।
2 बाली को हराने का सपना
रावण अपने युग का सबसे बड़ा बलशाली, प्राकर्मी और युद्ध विधा में निपुण था। उनहों कई बड़े-बड़े यूद्ध जीते । लेकिन वह बाली को पराजित नहीं कर पाया । बाली ने रावण को अपने बाजू में दबाकर समुद्र के परिकरमा कारवाई इसके बाद रावण को बाली ने बच्चो को सोंप दिया । बच्चों ने रावण को पकड़कर अस्तबक में घोड़ों के साथ बांध दिया । मरते समय तक रावण का ये सपना अधुरा रहा गया की एक बार बाली को हराऊँ ।
3 सोने को खुशबूदार बनाना
उस काल में कुबेर के बाद सबसे ज्यादा सोना रावण के पास ही था । रावण के पास एक पुरी सोने की लंका थी । दुनिया भर के सोने पर कब्जा रावण का ही था। इतना कुछ होने के बाद भी सोने को लेकर रावण की इच्छा थी थी की सोने के अंदर खुशबू होनी चाहिए । वह सोने को खुसबूदार बनाना चाहते थे । इससे सोने को ढूँढने में किसी प्रकार की कोई मुसकिल ना आए ।
4 रक्त का रंग बदलना
रावण अपनी विजय के लिए किसी हद तक जा सकता था । उसे नीति अनीती से कोई फर्क नहीं पड़ता था । रावण ने युद्ध क्षेत्र में अंगनैत लोगों का खून बहाया था जिससे धरती लाल हो जाती थी । जिससे रावण की क्रूरता का साफ पता चलता था । रावण अपने दोषों को छुपाने के लिए खून का रंग सफ़ेद करना चाहते थे। जिससे खून धारी के रंग मे मिल जाये और वह अपने दोषो पर पर्दा डाल सके ।
5 स्वर्ग की सीधी
रावण अपनी जीत से कभी संतुष्ट नहीं हुआ और उसे तीनों लोकों पर जीत हासिल करने का भूत स्वार था । वो भगवान की भक्ति किए बिना ही सीधे स्वर्गलोग का रास्ता बनना चाहते थे । वो स्वर्ग तक सीडी लगाना चाहते थे । ताकी बाद में लोग रावण की आराधना करें वो इचानुसार अपने लोगों को स्वर्ग में स्थान दें ।
6 शराब की गंध को दूर करना
रावण को शराब बहुत ही जायदा पसंद थी । वो चाहता था की शराब पीने के बाद किसी को पता ना चले की उसने की वह शराब के मध में चूर है । ऐसा माना जाता है की रावण विज्ञान का जानकार था इसलिए उन्होने शराब की गंद को दूर करने के लिए निरंतर प्रयाश किए लेकिन मरने से पहले उनकी ये इच्छा भी अधूरी रह गई थी ।
7 समुद्र के पानी को मीठा करना
अगर रावण की ये इच्छा पूर्ण हो जाती तो धरती पर कभी जल संकट नहीं होता है । क्योकि पानी का सबसे बड़ा स्रोत महासागर और समुद्र है । रावण चाहता था की पानी का सबसे बड़ा स्रोत रावण के पास हो और इस के बल पर वो लोगों को रावण की भक्ति करने पर मजबूर कर दें । ताकी लोग भगवान की भक्ती छोडकर रावण की भकती करने लग जाये ।
दोस्तों रावण बहुत बड़ा ज्ञानी था इसके साथ भी वह तीनों लोकों में बलशाली भी था फिर भी वह मारा गया । तो दोस्तों ज्ञान संपाती और ताकत होना कोई बड़ी बात नहीं है। बड़ी बात है ताकत ज्ञान और शक्ति को संभालना, उसका सही जगह सही उपयोग करना। अगर आपके पास है आप भी अपनी ताकत को संभाल नहीं पाते तो आपका भी यही परिणाम होगा ।
रावण के बारे में दस आश्चर्यजनक तथ्य-
1 रावण आधा ब्राह्मण और आधा रक्षाश था
2 रावण का वास्तविक नाम दशानन था
3 रावण का शाब्दिक अर्थ है चिल्लाने वाला
4 रावण को राम के वनसज अनारण्या ने श्राप दिया की दशरथपुत्र राम के हाथो मारे जाओगे
5 रामसेतु में रावण ने निभाई थी पुरोहित की भूमिका
6 रावण एक पंडित के साथ ज्योतिष विधा का ज्ञाता था
7 रावण ने कुबेर से हथियाई थी सोने की लंगा
8 रावण ने सारी शक्तियाँ तपस्या के दम पर हासिल की थी ।
9 रावण कला प्रेमी और कूटनीति का विद्वान था
10 रावण को ब्रह्मा जी ने वरदान दिया था ।
11 रावण के लंगा के अलावा कई राज थे जैसे बलीदीप, अंगदीप , बहरदीप, और यवादीप आदि ।
12 रावण का जो पुष्पक विमान था वो आज के विमानों से भी तेज गती से उड़ता था ।
लोग रावण से संबन्धित इन सपनों को ज्यादा सर्च करते है –
Sapne me ravan dekhne ka matlab, sapne mein ravan ko dekhna , sapne me ravan dekhna shubh hota yaa ashubh, sapne me ravan dekhna in hindi, sapne me ravan dekhne ka arth, sapne mein ravan dekhna kya hota hai , sapne mein ravan dikhai dena
दोस्तों आज हमने सपने में रावण देखना सपने के बारे में जाना । हमने देखा की सपने में रावण देखना शुभ और अशुभ दोनों संकेत देता है । दोस्तों क्या आपको इस आर्टिकल में आपको रावण से संबन्धित सपना मिला । अगर नहीं मिला तो आप कमेंट बॉक्स अपने सपने को टाइप करके भेजें । ताकी हम आपके सपने का जवाब जल्द से जल्द दे सकें ।
Sapne mein Ravan ka mandir dekhna?
नमस्कार त्यागी जी सपने में आपको रावण का मंदिर दिखाइ देता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप नकारात्मक ऊर्जा के या नकारात्मक व्यक्ति को सपोर्ट करने वाले है। आपकी बुद्धित भी कुंठित हो सकती है। इस प्रकार ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है।
Sapne mein Ravana ka Mandir dekhna?
नमस्कार त्यागी जी सपने में आपको रावण का मंदिर दिखाइ देता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप नकारात्मक ऊर्जा के या नकारात्मक व्यक्ति को सपोर्ट करने वाले है। आपकी बुद्धित भी कुंठित हो सकती है। इस प्रकार ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है।
Sapne me ravan ke dawara Gyan vardak niti updesh dena
Sapne me dekhna
Ki ajgar saap aapke saamne kisi ko nigal tha hai parantu aapko kuchh nahi karta parntu for bhi aap dar the hai