X

सपने में सास देखना ,सपने में सास से लड़ाई देखना sapne me saas se ladai dekhna

Sapne me saas se ladai dekhna दोस्तों हर घर की एक ही कहानी है की सास और बहू की आपस में नहीं बनती है । हर बहू को अपनी सास में अपनी दुश्मन नजर आती है । दोस्तो जब आप अपनी सार के बारे में सोचते है या जब आपको अपनी सास से डर लगता है तो इस प्रकार के सपने आते है । दोस्तों आज हमसपने में सास से लड़ाई देखना, सपने के बारे में बात करेंगे , की सपने में सास के साथ लड़ाई करते देखना या सपने में सास से लड़ाई देखना कैसा सपना है , सपने में सास देखना शुभ होता है या अशुभ । साधारण अर्थ में सपन में सास देखना या सपने में सास के साथ लड़ाई करते हुए देखना शुभ संकेत माना जाता है । जिसके चलते आने वाले दिनों मै सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल सकते है । इसके अलावा सास बहू से संबन्धित कई सपने देखने को मिलते है जैसे सपने में सास से लड़ाई देखना, सपने में सास के साथ  लड़ाई करते देखना, सपने में सास देखना, सपने में सास को हँसते हुए देखना, सपने में बीमार सास को देखना , सपने में सास बहू को बातें करते देखना आदि । तो चलिये दोस्तों एक-एक सपने को विस्तार से जानेने की कौशिश करते है ।

सपने में सास के साथ लड़ाई करते देखना sapne me saas se ladai dekhna

दोस्तों अगर आप एक अविवाहित महिला है और सपने में आप अपनी सास के साथ लड़ाई-झगड़ा करेते हुए देखते है । तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में कई सकारात्मक परिवर्तन देखे जा सकते है । आपको इस सपने से घबराने की वजय खुश होना चाहिए । क्योकि नए बदलाव आपके आने वाले भविषय के लिए आपको पूर्ण रूप से तैयार कर देंगे । इसके साथ ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले समय में आपको एक बहुत ही अच्छी सास मिलने वाली है ।अगर आप पहले से शादी शुदा है और सपने में सास के साथ लड़ते हुए दिखाई देती है तो ये सपना इस बात को बताता है की आने वाले दिनों में आपका किसी के साथ वाद-विवाद या छोटा -मोटा झगड़ा हो सकता है । तो इस सपने

सपने में सास से बातें करते देखना Sapne mein saas ke baten karte dekhna

अगर आप एक अविवाहित महिला है और सपने में अपनी सास के साथ अच्छे संबंध देखती है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपकी सारे दुख-दर्द समाप्त होने वाले है । अपना आने वाला भविष्य एकदम उज्ज्वल होने वाला है । अगर आपकी शादी होने वाली होती है तो इसका मतलब है आने वाली समस्या से आपको निजात मिल जाएगी और आप एक खुशाल ज़िंदगी जीने वाले है ।

सपने में सास देखना Sapne me saas dekhna

दोस्तों साधारण अर्थ में आप सपने में अपनी सास को देखते है तो ये सपना स्व्पन शास्त्र के अनुसार शुभ सपना माना जाता है । इस सपने के अनुसार आने वाले समय में आपकी सारी परेसानिया खतम होंने वाली है । इस सपने के बाद आपके परिवार में खुश-शांती और खुशहली आ जाएगी । अगर आपकी प्रगती कई दिनों से रुकी हुई है तो आने वाले समय में आपकी प्रगती के कई रास्ते खुलने वाले है । दोस्तों इसलिए सास को देखना सकारात्मक सपना माना जाता है ।

तलाकशुदा या विधवा महिला सपने में सास को मृत देखती है Talaksuda ya widhwa mahila dwara mrit saas dekhna

अगर आप एक तलाकशुदा या विधवा महिला है और सपने में देखती है की आपकी सास मर गई है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है , ये सपना इस बात को दर्शाता है की आने वाले समय में आपको बहुत पड़ी परेशानी

का सामना करना पड़ेगा । जिस्म आपको अपनी मान-मर्यादा की रक्षा खुद को करनी होगी । इसके साथ ही ये सपना इस बात को भी बताता है की आने वाले दिनों मे आपके साथ कुछ ऐसा होने वाला है जो आपको पूरी तरह तोड़ देगा , उस स्थिति में आप गलत फैसला लेने पर मजबूर हो जाएँगे । तो इस सपने के बाद अपने आपको भावनात्मक रूप से मजबूत बनाना होता तभी जाकर आप एक साधारण जीवन जी पाएंगे ।

सपने में सास को हँसते देखना Sapne me saas ko haste hue dekhna

यदि आप एक विवाहित स्त्री है और सपने में अपनी सास को जोर-ज़ोर से हँसती हुई देखती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देने वाला सपना माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है वर्तमान समय में आपके जीवन में जितनी भी परेसानी चल रही है वो सभी अपने आप ही खतम हो जाएगी । जिसके बाद आपका जीवन कुछ सालों के लिए सुखी बन जाएगा । इसके चलते हुए आपकी सास और आपके मधुर संबंध बन जाएँगे । इस प्रकार सपने में अपनी सास को हँसे हुए देखना शुभ संकेत माना जाता है ।

सपने में सास काम में आपका हाथ बंटा रही है Sapne me sas dwara bahu ka hath bantana

अगर आप एक विवाहित महिला है सपने में आप देखती है की आपकी सास घर के काम में आपका हाथ बंटा रही है । घर के हर काम में आपकी सहायता कर रही है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है । जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आपको अप्रत्याशित समर्थन मिलने वाला है । यानी जिन लोगों से आपको समर्थन की या सहायता की उम्मीद भी नहीं थी । वो लोग भी आपका समर्थन या आपका साथ देने वाले है । तो दोस्तों सपने में सास को काम में हाथ बँटाते हुए देखना पूर्ण रूप से शुभ संकेत है ।

सपने में सास को बीमार देखना Sapne me saas ko bimar dekhna

आप अपनी सास से कितनी भी नफरत क्यो ना करती हो लेकिन आप कभी नहीं चाहती की आपकी सास बीमार पड़े । सपने में आप अपनी सास को बीमार अवस्था में देखती है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । इस सपने के अनुसार आपके जीवन में जितनी भी परेसानी चल रही है वो आने वाले समय  में वो परेसानी पहले के मुक़ाबले और ज्यादा बढ्ने वाली है । वो परेसानी रूपये-पैसे, धन दौलत या दैनिक परेसानी हो सकती है , लेकिन ये प्रेषाणी आस्थायी होगी ।  

सपने में खुद को सास के रूप में देखना Sapne me khud ko saas ke roop me dekhna

एक विजिटर का सपना सर मेरा नाम सरोज नेहरा है में राजस्थान के पाली जिले के एक गाँव से बिलोंग करती हूँ । मेरे शादी को चार महीने हुए है । मेरी सास बड़ी ही खडूस है । मेरे कोई बात नहीं सुनती है । हर बात पर अकड़ दिखाती रहती है । कल तो हद ही हो गई मेंन गाँव जाने के लिए अपनी सास से कहा तो उन्होने साफ-साफ माना कर दिया और मेरे को डाटने लगी । और अपनी हिस्टरी सुनाने लगी की हमारे जमाने में तो बहुएं एक-एक साल तक अपने माइके नहीं जाती थी ।

तब में रोने लगी क्योकि मेरे को अपने घर वालों की बहुत याद आ रही थे । रोते -रोते मेरे को नींद आ गई । दोपहर का लगभग दो बजे था तभी मेरे को सपना आता है । जिसमे में अपने आपको सास के रूप में देखती हूँ । में देखती हूँ की में भी अपनी सास की तरह अपनी बहू पर ऑर्डर चला रही हूँ । में अपने आपको एक बुरी सास के रूप में देखती हूँ । जो की मेरे को बिलकुल भी पसंद नहीं है में खुद को एक बुरी औरत के रूप में नहीं देखना चाहती हूँ । तो गुप्ता जी सर क्या आगे चलकर में भी अपनी सास की तरह एक बुरी औरत बन जाऊँगी । इस सपने का क्या अर्थ है कृपा करेक मेरा मार्गदर्शन कीजिये ।

Ans नमस्कार सरोज जी आपको बतादूँ की कोई सास बुरी नहीं होती है । ना तो आपकी सास बुरी है और ना ही आने वाले समय में आप बुरी सास बनोगी । सास ज़्यादातर अच्छी ही होती है । सास के बारे में समाज में नाकारात्मक सोच फैली है । जिसके कारण हम सास को बुरी नजर से देखते है । ये बात सत्य हर बात में आपकी राय एक जैसी नहीं हो सकती है । आज आपकी उम्र बीस साल है और उनकी उम्र पचास साल है तो बताओं आपकी सोच और उनकी सोच एक जैसी कैसे हो सकती है । इसी कारण दोनों की सोच मेच नहीं कर पाती है । इसलिए दोनो कि सोच में तक्रार हो जाती है और दोनों के बीच लड़ाइ हो जाती है । सास होना एक गर्व की बात है आपको भी पता है की आपकी पदवी या आपकी पोस्ट ऊंची होगी तो आपके ऊपर जिम्मेदारी भी बढ़ेगी ।

सपने में आप खुद को सास के रूप में देखती है तो ये सपना आपके लिए समस्या से निपटने में सक्षम होने का संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप बड़ी से बड़ी समस्या को आसानी से निपटा लेंगे । आप के अंदर आने वाले समय में इतना ज्यादा साहस पैदा होने वाला है की आप बड़े से बड़े मुद्दे को आसानी से निपटा लेंगे । कहने का अर्थ है की आप हर समस्या को सुलझाने में सक्षम होंगे ।

सपने में सास और नन्द को देखना Sapne me sas aur nand ko dekhna

आप सपने में सास और नन्द को एक साथ देखती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता हिय ये सपना इस आत का संकेत देता है की आने व्लाए समय में आपकी अधूरी रही सारी इच्छा पूर्ण होने वाली है । वो इच्छा आपके कार्य क्षेत्र या परिवार से संबन्धित हो सकती है । इसलिए सपने में सास और ननद को एक साथ देखना एक सकारात्मक और शुभ संकेत माना जाता है ।

क्या सास बहू की दुश्मन होती है ?

जी नहीं सास अपनी बहू की दुश्मन नहीं होती है । हर सास एक ऐसी बहू चाहती है जो संस्कारी हो । ज़्यादातर लड़कियों के मन में सास का डर बेठ जाता है वो सोचती है की पता नहीं है की मेरे सास कैसी होगी, क्योकि हम ज्यादार फिल्मों और नाटको में देखते है की सास को झगड़ालू और बुरी दिखाई जाती है। इसके कारण हर एक लड़की के मन में अपनी सास में एक बुरी औरत नजर आती है । दोस्तों क्या वास्तव में सास इतनी खराब होती है जो की लोग उनके नाम का सहारा लेकर कभी मजाख और कभी डर का सहारा लेकर लोगों को डरते है ।

बता दूँ की सास होती है वो माँ का दूसरा रूप होती है बहूत सी लदकिया अपनी वास्तविक जींदगी में अपनी सास से बहुत ज्यादा डरती है, हम देखते है की ज़्यादातर सास और बहु के बीच तकरार चलती रहती है । तो क्या हम ये समझें की वास्तव में सास बहू की बहुत बड़ी दुश्मन होती है। ये सोचना बिलकुल ही गलत है, दोस्तों सास और बहु के बीच लड़ाई के एक ही वजह होती है वी होती है पीढ़ी क्योकि सास अपनी पीढ़ी की बात करती है और वो बातें आज की पीढ़ी की बहु को पसंद नहीं आती है जिसके कारण सास और बहु के मध्य विवाद उतपन हो जाता है ।

सास और बहू के बीच लड़ाई क्यों होती है ? कारण

1 सास बहु के बीच लड़ाई का कारण प्यार

दोस्तों सास और बहू के बीच में होने वाले लड़ाई की वजह दो होती है एक तो प्यार और एक दूसरी वजय होती है पीढ़ी । अब आप सोचते होंगे की लड़ाई की वजय प्यार कैसे हो सकती है । तो जब माँ के बेटे की शादी हो जाती है तो बेटे का माँ के प्रति प्यार कम हो जाता है । क्योकी माँ के प्यार के दो भाग हो जाते है । जिसमे से आधा प्यार उसकी पत्नी की हिस्से में चला जाता है । और ये सब माँ को पसंद नहीं आता है । इसलिए माँ अपनी बहू को इसके लिए दोषी समझने लग जाती है । और माँ अपने बेटे का पहले जितना पयार पाने के लिए अलग-अलग तरीके के हथकंडे अपनाती  है जिससे बहु प्रताड़ित हो जाती है । सास और बहुत के अंदर के प्रतिस्पर्दा हो जाती है कोई ज्यादा प्यार करता है । पत्नी बोलती की ये मेरा पती है वह मेरा कहना मानेगा और माँ कहती ये मेरा बेटा है ये तुमसे ज्यादा मेरे को महत्व देता है । इस बीच दोनों की प्यार की प्रतिस्पर्धा होती है । की कोन ज्यादा प्यार करती है ।

2 हक की लड़ाई

पती-पत्नी के बीच हक की लड़ाई भी होती है , सास और बहु के बीच एक आदमी पर हक जमाने के लिए प्रतिस्पर्दा हो जाती है । पत्नी कहती की ये मेरा पती है मैंने इसके साथ सात फेरे लिए है । इसलिए आपसे ज्यादा इस पर मेरा हक है । जबकि माँ कहती है की सात फेरे लेने से कुछ नहीं होता है । जन्म देने वाली सबसे बड़ी होती है इसललिए पत्नी से ज्यादा हक माँ का होता है । इस बात को लेकर सास और बहू के बीच विवाद चलता रहता है ।

3 जेनेरेशन पीढ़ी का अंतर

सास बहु के बीच हर समय एक पीढ़ी को लेकर लड़ाई होती ही रहती है । हर घर की यही कहानी होती है चाहे गरीब घर की हो या अमीर घर की । आप देखते है की हर माँ अपने बेटे के लिए एक सुंदर और सुशील बहु चाहती है । लेकिन कुछ दिनों बाद ऐसे हालात क्यों बन जाते है तो वो एक दूसरी को दुश्मन की नजर से देखने लग जाती है । क्या सास बहू की दुश्मन होती है । अगर दुश्मन होती है तो वो सुरुवाती समय में अपनी बहू के लाड़ क्यों लडाती है । ऐसा तो नहीं है फिर क्या वजह है की सार और बहु की आपस मैं नहीं बनती है ।

सास बहु की लड़ाई की एक वजह पीढ़ी को भी माना जाता है । सास और बहू के बीच एक पीढ़ी का अंतर माना जाता है । सास बीस साल पहले की बात करती है । और अपनी बहू को अपना एक्सपीरियंस बताती और उसे उस हिसाब से चलने की उम्मेद करती है जो की आज के समय असंभव है , और इस प्रकार ये सब बहू को पसंद नहीं आता है । आज की बहु आज के हिसाब से चलना चाहती है । इस्लिए दोनों के बीच पीढ़ी का अंतर आ जाता है । इस्लिए सास और बहुत के बीच लड़ाई होती रहती है ।

4 टीवी सिरियल और छवि

आज कल हम जिस किसी भी TV सिरियल को देख लो, सभी टीवी सिरियल में सास को एक नकारात्मक छवि के रूप में दिखाया जाता है  । सास को एक बहुत पर आत्याचार करते हुए दिखाया जाता है । हर टीवी सिरियल में बहु को संस्कारी और गुणवति दिखाया जाता है जबकी एक सास को दुराचारी के रूप में दिखाया जाता है । इसलिए एक अविवाहित लड़कियों के मन मे भी अपनी होने वाली सास के प्रती द्वेष भाव भर जाता है । जिसके कारण वो अपनी सास को कभी भी अपना नहीं बना पाती है । सास की छवि को हर बार नकारात्मक ही दिखाया जाता है । इसलिए बहु अपनी सास को भी टीवी वाली सास के साथ कम्पेरिजन करती है । दोस्तो जिस प्रकार टीवी में सास को जुल्मी दिखाई जाती है वैसी वास्तविक जीवन में नहीं होती है । ना ही ऐसी संस्कारी हर बहू होती है , ताली तो दोनों हाथ से बजती है ।

सास बहू के बीच लड़ाई कैसे खतम की जाये ?

सास बहू के बीच की लड़ाई खतम करने के लिए सास और बहू को अपने स्वभाव में कुछ बदलाव करने पड़ेंगे –

1 दोस्तों को ऐसे टीवी सिरियल देखने बंद करने होंगे जिसमे सास और बहू की लड़ाई दिखाई जाती है ।

2 अपने बेटे और पती पर जरूरत से ज्यादा हक जमाना बंद करना होगा ।

3 सास को पुरानी पीढ़ी की बातें करनी बंद करनी होगी , और पुरानी पीढ़ी के नियम अपनी बहुत पर थोपना बंद करना पड़ेगा ।

4 बहू को अपनी मायके की बड़ाई करनी बंद करनी पड़ेगी ।

5 पती मेरा है या मेरा बेटा है इस प्रकार के विचार खतम करने पड़ेंगे ।

6 छोटी-छोटी बातों को मुद्दा बनना बंद करना पड़ेगा।

7 दूसरों में सुधार करने से पहले अपने आप की कमीया दूर करनी होगी ।

8 पती या बेटे के प्यार की तुलना करना बंद करनी पड़ेगी ।

9 दूसरे घर के नियम अपने घर पर लागू करने की कौशिश ना करें ।

10 बनावटी और दिखावती बातों से दूर रहे ।

11 अपनी सास को और अपनी बहू को दूसरी बहू या सास से तुलना करना बंद करें ।

दोस्तों आज हमने सपने में सास से लड़ाई देखना सपने के बार में जाना की सपने में सास बहु की लड़ाई देखना कैसा होता है ,आपने देखा की जैसा सपना दिखता है  अर्थ वैसा नई होता है ,सपने का अर्थ बिलकुल विपरीत देतता है । सपने में सास से लड़ाई देखना शुभ संकेत देता है । दोस्तों क्या आपको इस पोस्ट मैं अपना सपना मिला । अगर आपको सपने में सास से लड़ाई देखना पोस्ट में अपना सपना मिला तो इस पोस्ट की लिंक अपने दोस्तों में भेज दें । ताकि आपके दोस्त भी अपने सपने का सही अर्थ जान सके। अगर आपको अपना सपना इस पोस्ट में नहीं मिला तो आप आप हमे कमेंट बॉक्स में अपना सपना टाइप करके भेजें ।

धन्यवाद दोस्तो ।

View Comments (1)

  • 23 Nov 2021 ko meri sasu ma ki death hui thi,4 April 2022 ko m khi bahar gai thi wha se aane k bad meri tabiyat kharab ho gayi to m dawai lekr so gai mujhe sham ko uthne me let ho gya orr rat ke 8 baj gye 5 April 2022 ko subah 5 bje meri swargwasi sasu ma sapne me aai us time sapne me mere charo taraf andhera tha meri bdi beti(9 year ki)soi hui thi orr m thodi duri pr bethi hui thi meri sasu ma meri beti k sharir se uthi aur mujh pr gussa hone lgi ki agr ghar me na rho to Ghar ki halat buri krke rakhti hai pura Ghar andhera krke rakhi hai orr m chupchap whi bethe-bethe sirf roye ja rhi hu orr wo sari lights on krti h orr wo upar ghar k mandir me jati h wha mene unke photo pr mala lgaya hua tha use dekh kr wo gussa krti h mai to jinda hu mere photo pr mala kyu lgaya h is mala ko jaldi hatao orr usi samay meri aankh khul jata h mujhe is sapne ka matlab btaye orr unke photo pr mala lgau ya nhi mujhe btaye