X

सपने में सफेद रंग की मकड़ी देखना White spider in dream meaning Hindu astrology

सपने में सफ़ेद मकड़ी देखना Sapne mein safed makadi dekhna– नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आज हम जानने वाले है की सपने में मकड़ी देखना या सपने में सफ़ेद मकड़ी देखना कैसा होता है । शुभ होता है या फिर अशुभ होता है। दोस्तों हमारे जीवन रंग का बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ता है। जिस प्रकार बाल काले ही अच्छी लगते है, दाँत सफ़ेद ही अच्छे लगते है जबकि होठ लाल ही अच्छे लगते है। बात करते है सपने की अगर आपको सपने में काली मकड़ी दिखाई देती है तो ये सपना नकारात्मक ऊर्जा को प्रमोट करती है जाबकी अगर आपको सपने में सफ़ेद मकड़ी दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए , शुभ संकेत देता है।

ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों मेह आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव होने वाले है। जिसके चलते भूतकाल से चली आ रही समस्या कुछ ही दिनों में हल हो जाएगी। इसके साथ ही आपके जीवन में सुख-समृद्धि आ जाएगी। ये सपना पित्रदेव के आश्रिवाद का संकेत भी देता है की आने वाले दिनों में आप पर पित्रदेवों का आश्रिवाद भी बना रहेगा। इस प्रकार ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है।

सपने में सफ़ेद मकड़ी देखना शुभ या अशुभ Seeing white spider in dream good or bad

दोस्तों हमे पता है जिंदगी में कोई भी ऐसी चीज नहीं है जिसका केवल एक ही पहलू हो । चाहे कितनी भी अच्छी चीज  क्यों ना हो या कितनी भी बुरी चीज क्यो ना हो हर अछी चीज का कोई ना कोई बुरा उपयोग होता ही है। और कितनी बुरी चीज हो उसका उपयोग कहीं ना कहीं अच्छाई के लिए किया जाता है। दोस्तों सपने में अगर आपको कोई सफ़ेद रंग की मकड़ी दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए अच्छा स्नाकेट माना जाता है जिसके अनुसार जीवन में सकारात्मक बदलाव हो सकते है। जबकि अगर आप सपने में खुद को एक सफ़ेद मकड़ी को मरते हुए देखते है ये सपना अप्रत्यासित समस्या उतपन करने का संकेत देता है। इसके अलावा नौकरी छूटने और स्वार्थीपन के कारण होने वाले नुकसान को भी दर्शाता है।

सपने में सफ़ेद मकड़ी देखना Sapne me safed makadi dekhna

अगर आपको सपने में सफ़ेद रंग की मकड़ी दिखाई देती है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में सुख-समृद्धि उत्पन्न होने वाली है। अगर आप एक व्यापारी ही और आपको इस प्रकार का सपना आता है तो आपको इस सपने के बाद व्यापार में कई गुना लाभ देखने को मिल सकता है। अगर आपको सपने में सफ़ेद मकड़ी जाल बुनते हुए दिखाइ देती है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके घर में कोई नया काम शुरू होने वाला है। वो काम कन्स्ट्रकशन से संबन्धित होगा। इसके अलावा ये सपना अटके हुए पैसे आने का संकेत देता है। अगर आपके पास वर्तमान समय में कोई जॉब नहीं है तो आने वाले दिनों में आपके पास कई सारे आय के स्त्रोत होंगे अतः आपको इस सपने से खुश होना चाहिए।

सपने में सफ़ेद मकड़ी को पकड़ना Catching white spider in hinudu astrology

आप सपने में देखते है की आपके घर में सफ़ेद मकड़ी आती है और आप उन सफ़ेद मकड़ियों को मारने की वजय आप उन्हे पकड़कर किसी पात्र में डाल रहे है तो ये सपना बताता है की जल्द ही आपके वचन बहुत ज्यादा प्रभावित होने वाले है। पहले जो लोग आपके वचनों को सिरियस नहीं ले रहे थे। इस सपने के बाद आपके वचनों को सीरियस लेना शुरू हो जाएगे। और आपके ज्ञान कोश में भी पहले के मुक़ाबले कई गुना तक बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इस सपने के बाद आप जो भी शब्द आप अपने मुंह से बोलेंगे। लोग आपके वचनॉ से काफी प्रभावित

होंगे।

Sapne mein safed makadi dekhna video

ये video saroj astro से लिया गया है

इन सपनों को भी जाने….

सपने में मकड़ी देखना

स्व्पन में काली मकड़ी देखना

आम देखना

सपने में मकड़ी का काटना

स्व्पन में सफ़ेद मकड़ी देखना

मूंगफली देखना क्या स्नाकेट देता ही

स्व्पन में मकड़ी का जाल देखना

सपने में मकड़ी मारना

सपने में मकड़ी का जाल साफ करना

काली बिल्ली का काटना

मकड़ी को दीवार पर चढ़ते देखना

सपने में सफ़ेद मकड़ी को मारना Killing white spider in dream meaning

अगर आपके घर में दीवारों पर सफ़ेद रंग की मकड़ी लटकी हुई है और आप सपने में सफ़ेद मकड़ी को मारते हुए देखते है । तो ये सपना आपेक लिए अशुभ संकेत माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में कोई विसवासघाती व्याकती प्रवेश करेगा जिसके कारण आपके जीवन में स्यवसायिक समस्या उत्पन्न होने वली है। हो सकता है की आपकी नौकरी खतरे में हो। हो सकता है की इस सपने के बाद आपको नौकरी तलाश करणी पड़े ।

अगर आपकी आंखो के सामने कोई अंजान व्यक्ति मकड़ी को मार देता है तो आपको सतर्क और सावधान होने की जरूरत है कियोकी आप अपनी आंखो के सामने कई अवसरों को खो देंगे। आप इतने लापरवाह होने वाले की आप हाथ लगा हुआ मौका खो देंगे। इस सपने के बाद आपके ही लोग आपके विचारों और आपकी राय पर अधिक महत्व नहीं देंगे। वो महत्व देना बंद कर देंगे।

सपने में घर में सफ़ेद मकड़ी देखना Seeing white spider in house dream meaning

आप सपने में देखते ही की आपके घर के कोनों में चारों तरफ सफ़ेद मकड़ियाँ लटकी हुई दिखाई देती है । तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको बुजुर्गों का समर्थन मिलेगा। आपने जिन लोगो को कर्ज दे रखा है वो कर्ज उतर जाएगा। अगर आप वर्तमान समय में गरीबी से गुजर रहे है तो इस सपने के बाद आपकी एक ऐसे व्यक्ति से मुलाक़ात होगी जिसके प्रभाव में आप कुछ ही दिनों में एक धनव्व व्यक्तियों में सामील हो जाएँगे।

अगर यही सपना कोई ऐसा व्यक्ति देख लेता है जिसे कोई संतान नहीं है तो इस सपने के बाद उसे संतान सुख की प्रपती हो जाएगी। अगर आप सफ़ेद मकड़ियों को घर में इधर-उधर घूमते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके जीवन में धनी और कुलीन व्यक्ति से मुलाक़ात होने वाली है।

सपने में सफ़ेद मकड़ी का काटना Bitting white spider in dream meaning in Hindusm

दोस्तों हमे पता है की मकड़ी की कई प्रजातियाँ ऐसी होती है जो बहुत ज्यादा जहरीली होती है। जिसके कारण से व्यक्ति को अंग विकार जैसी समस्या हो जाती है। उस जगह पर थका न जमना और उस जगह पर कोशिका निर्माण की प्रकिरया गड़बड़ा जाएगी जिसके कारण आपके शरीर पर घाव लगातार बड़ा होता चला जाएगा। दोस्तों बात करते है स्व्पन शास्त्र की अगर आपको एक सफ़ेद रंग की मकड़ी काट लेटी है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है।

ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में कई सरजनात्मक बदलाव आने वाले है जिसके कारण आपको इसका बड़ा लाभ देखने को मिलेगा। अगर आप वर्तमान समय में बिमार चल रहे है तो इस सपने के बाद आपकी सारी बीमारी खतम हो जाएगी। इस्के अलावा सपने में सफ़ेद मकड़ी का काटना धन लाभ का सूचक भी माना जाता है।

सपने में सफ़ेद मकड़ी को न मार पाना Could not kill spider in dream meaning

आप सपने में देखते है की आप एक सफ़ेद मकड़ी को मरने के लिए पीछे दौड़ते है और आप उसे मारने में सफल नहीं हो पाते है। आप उसे मारने से चूक जाते है तो इसका अर्थ है आने वाले दिनों में आपकी ज़िंदगी में ऐसा दिन आने वाला है आपको अपनी जिद्ङ्गी बोझ लगने लगेगी। इस सपने के बाद आपको खुद से लड़ना होगा। आपको किसी भी तरह अपने आपसे हार नहीं माननी है।

सपने में सफ़ेद मकड़ी का शरीर पर गिरना White spider on body in dream meaning

अगर आपके शरीर पर सफ़ेद मकड़ी गिर जाती है तो आपको सचेत और सतर्क होने की जरूरत है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में बहुत बड़ा आध्यात्मिक बदलाव होने वाला है। जिसके चलते आपको जीवन की वो खुशी मिलने वाली है। जिस खुशी के लिए आप कब से तरस रहे थे। अगर आप बार-बार बीमार पड़ जाते है तो इस सपने के बाद आप बीमार पड़ना बंद हो जाएगे। अगर कोई सफ़ेद मकड़ी आपके सर पर पड़ी हुई दिखाई देती है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप पर सकारात्मक ऊर्जा प्रभावित होने वाली है। जिसके चलते हुए आपका हर बिगड़ा हुआ काम सफल हो जाएगा।

सपने में सफ़ेद मकड़ी को कुचलना Crush white spider in dream meaning

दोस्तो हिन्दू धर्म ने जीवेसु दया कौरु के संदेश को पुरी दुनिया में फैलाया है। हमे पता की किसी जीव की हत्या करना बहुत बड़ा पाप है। लेकिन जरूरी नहीं की वही दृश्य सपने में दिखाई दे तो वही अशुभ होता है। आप सपने में देखते है की आप एक मकड़ी को जानबूझकर अपने पैर से कुचल देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको परिवार के वो खोये हुए सदस्य मिल जाएगे जिसने काई सालों पहले मिल-मिलाप टूट गया था। या वर्षों पहले लड़ाई के चलते जो लोग आपसे बिछुड़ गए थे। आपकी एक बार फिर मुलाक़ात होगी। जब मुलाक़ात होगी तो पुराने सारे सिकवा गीला खतम हो जाएगा और फिर से आपका परिवार एक हो जाएगा

नमस्कार दोस्तों आपको हमारी पोस्ट सपने में सफ़ेद मकड़ी देखना कैसी लगी। अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो आप इस पोस्ट की लिंग अपने दोस्तों के साथ शेर करें। ताकी आपके दोस्त भी अपने सपने का वास्तविक अर्थ जान सके। दोस्तों अगर आपको सपने में सफ़ेद मकड़ी देखने से संबंधती सपने का अर्थ नहीं मिला है या आपको सेम तो सेम सपना नहीं मिला है तो आप हमे कोम्मनेट बॉक्स में अपना सपना टाइप करके भेजे। ताकी हम आपके कमेंट का जल्द से जल्द जवाब्द दे सकें।

ध्न्यवायद दोस्तों।