दोस्तों हर एक जवान इंसान का सपना होता है की उसकी भी सगाई हो शादी हो,सगाई शादी की शुरुआत की पहले शिडी मानी जाती है सगाई के बाद धीरे-धीरे रिसते मजबूत बनते है लड़के लड़की का मन मिलने लग जाता है और धीरे-धीरे बात शादी तक पाहूच जाती है।
सपने में सगाई होना Sapne mein sagai hona
मित्रों सपने में आप किसी मित्र या अपनी सगाई होते हुए देखते है तो ये सपना आपके निजी रिसते से जुड़ा हुआ होता है, ये सपना आपके योंन शक्ति या आपकी योंन इच्छा बढ्ने का संकेत देता है ये सपना बताता है की आप अपने आप को अकेला महशुश कर रहे है, आप किसी शादी जैसे रिस्ते में बंधने चाहते है आप खुद को अकेला महशुश करते है, ये सपना आपके विवाह में देरी को दर्शाता है की आपकी शादी होने में काफी शाल लाग सकते है।
सपने में सगाई की ड्रेस देखना Sapne mein engagement dress dekhna
स्व्पन शास्त्र के अनुसार अगर आप सपने में खुद को सगाई की ड्रेस में देखते है या आपको सगाई वली ड्रेस दिखाई देती है तो ये सपना हमारे लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना हमे आर्थिक स्थिति के बेहतर होने का संकेत देता है। की आने वाले दिनों में आपके जीवन में आईसी घटना घटित होने वाली है जिसके चलते हुए आने वाले दिनों में आपको बड़ी कामयाबी मिल सकती है । और देखते है देखते आपकी आर्थिक स्थिति पहले की तुलना में बेहतर हो सकती है। इसलिए आपको इस प्रकार के सपनों से खुश होना चाहिए ।
सपने में इंगेजमेंट एनिवर्सरी देखना Enjoy engagement anniversary
सपने में आप देखते है की आप किसी सगाई की एनिवर्सरी में सामील देखते है या आप खुद की सगाई की सालगिरह मनाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप अपने जीवन साथी के साथ कहीं पर घूमने के लिए जा सकते है। या आप किसी ऐसी रोमांटिक जगह पर जा सकते है । जहां पर जाने के बाद आपको अछा महसूस होगा। इस प्रकार ये सपना आपके लिए अच्छा समय बिताने का संकेत देता है। अतः आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।
सपने में सगाई पर पूर्व प्रेमी का आना
स्व्पन में आप देखते है की आपकी जब सगाई हो रही होती है । तभी आपका पूर्व प्रेमी या प्रेमिका आ जाती है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको उस बात की सजा मिलेगी जो आपने किसी के साथ भावनात्मक काम किया है। या हम कह सकते है की आने वाले दिनों में आप जिसको भूलना चाहते है। उसे भूलकर भी नहीं भूल पाएगे। आप बिना किसी कारण अपने आपको परेशान कर रहे है।
सपने में सगाई की रस्म देखना Ssapne me sagai ki rasm dekhna
दोस्तों हमारे भारत में जीवन के हर मोड पर खुशी ही खुशी देखने को मिलती है। एक बच्चे का नामकरण से लेकर शादी तक खुशी ही खुशी मिलती है। जब हमारे घर में सगाई की रस्म होती है तो सारे परिवर्जन इकट्ठे होते है। मिठाई बनती है कपड़े बनाते जाते है। बड़ों का आशीर्वाद लिया जाता है।
इसके अलावा बहुत सारी धार्मिक प्रकिरया होती है । जिससे सगाई के महोल मे चार चाँद लग जाते है। बात करते है सपने की अगर आप सपने में देखते है की आपके घर में सगाई का आयोजन चल रहा है। आपके घर में बहुत सारे मेहमान इकट्ठे हो रहे है । महिलाए गीत गा रही है और चारों तरफ खुशियाँ ही खुशियाँ है।
तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके घर में कोई बड़ा आयोजन हो सकता है। जिसके चलते हुए आपके घर में दो सदस्यों की संख्या बढ़ जाएगी। अतः आप्को इस सपने से बिलकुल भी डरने की आवशयकता है ।
सपने में सगाई समारोह में शामील होना
दोस्तों वास्तविक जीवन में सगाई होना एक शुभ अवसर माना जाता है तो हम इस प्रकार के सपने को ये समझकर अनदेखा कर देते है हम सोचते है की ये सगाई का महोल देखना ना तो शुभ होता है तो हमारे लिए शुभ ही होना चाहिए लेकिन वास्तविक घटना और सपने में होने वाली घटना के अर्थ में बहुत बड़ा अंतर होता है जरूरी नहीं है जो काम वास्तविक जीवन में करने से लाभ मिलता है तो सपने में देखने पर भी लाभ मिलेगा।
दोस्तों सपन में आप देखते है की आप को किसी दोस्त ने आपको अपनी सगाई के लिए invite किया किया और और दोस्त के कहने पर आप अपने दोस्त की सगाई पार्टी या सगाई के उत्सव में शामिल हो जाते है और आप अपने आपको दोस्त की सगाई उत्सव में केवल शामिल होते हुए ही देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत को दर्शाता है ये बताता है की आने वाले दिनों में आपको अपने जीवन में बहुत सारे संकटों का सामना करना पड़ेगा और आपका जीवन बहुत ही पीड़ादायक होने वाला है ।
सपने में सगाई पर मेहँदी लगाना
दोस्तों हमारे घर में जब भी कोई धार्मिक प्रोग्राम होता है तो घर की महिलाए मेहँदी लगाती है। इसके अलावा घर में जब भी कोई छोटे दे छोटा काम होता है तो सब मेहँदी लगाते है। शादी के समय तो दूल्हा भी मेहँदी लगता है। दोस्तों बात करते है सपने की। अगर आप सपने में देखते है की आपके घर पर सगाई का समारोह है और आप मेहँदी लगवा रही है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अच्छा संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके घर में लंबे समय तक छोटी-छोटी खुशियाँ आती रहेगी। ऐसा कोई दिन नहीं होगा जब आपको कोई सरप्राइज़ ना मिला हो। अतः आपको इस सपने के बाद अपने इष्ट देव का धन्यवाद करना होगा।
सपने में दूसरे की सगाई होते हुए देखना Sapne me kisi aur ki sagai dekhna
दोस्तों आप सपने में किसी अपने की सगाई होते हुए देखते है तो इसका मतलब है की आने वाले दिनों में आपके आपका काम बिगड़ने वाला है। अगर काम बिगड़ेगा नहीं तो आपको हर कामे मे कोई ना कोई समस्या जरूर आने वाली है जैसे आप किसी काम को कंरने के लिए सोचते है इतने में कुछ ना कुछ मूसिबत आ जाती है ।
जैसे हम खेत में काम करते है और जब हम फसल काटने का समय आता है और हम फसल काटने का प्लान बनाते है तो प्लान बनाते ही बरसांत आ जाती है कहने का मतलब आपका काम बिगड़ने से आपके काम को पूरा होने में बहुत ज्यादा समय लग सकता है ।
इसके अलावा ये सपना आपकी सगाई और शादी में विलंब को भी दर्शाता है ये सपना आपको बताता है की अगर आपने सपने मे अपने दोस्त की शादी देख ली है तो इसका मतलब है की आब आपकी सगाई और शादी में बहुत दिकतें आने वाली है और इस इन परेशानियों के आपकी शादी होने में बहुत समय लग जाएगा,लगभग आपकी आधी ज़िंदगी निकाल जाएगी ।
सपने में सगाई का प्रस्ताव स्वीकार करना
सपने में आप देखते है की आप के में लड़की वाले खुद चलकर आते है और लड़की खुद भी आपके घर में आती है और आपसे शादी करने का प्रस्ताव रखती है आपके को कहती है में आप से शादी करना चाहती हु क्या आप मेरे से शादी करोगे में आपके लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हूँ।
आप इस बारे में खूब सोचते है और आप खूब सोचने के बाद उस लड़की को सगाई के लिए हाँ भर देते है तो ये सपना आपके लिए एक खुशी का प्रतीक माना जाता है ये सपना आपको बताता है की आने वाले दिनों में आप को खूब सारा प्यार मिलने वाला है जिसके चलते आपके मन की सभी इच्छाए पूरी होने वाली है और जो आपका जीवन साथी होगा वो आपको खुद से भी ज्यादा प्यार करने वाला होगा ।
अगर ये सपना किसी कुवारी लड़की को आता है तो इसका मतलब है की आगामी दिनों में उसकी शादी एक उच्च खानदान में होने वाली है और आप आगे का जीवन रानी की तरह व्यतित करोगी ।
सपने में अपनी सगाई की बात सुनना
स्व्पन में आप देखते है की आप घर में बेठे है और आप अपने मम्मी-पापा को आपकी सगाई के बारे में बात करते हुए सुनते है की आप की माता आपके पिताजी को अपने बेटे के सगाई करने की बात कहती है और पापा इस बात का समर्थन करते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आगमी दिनों में आपको आने वाली प्र्तिबद्धता या एक बड़े दायित्व का पालन करना पड़ सकता है कहने का मतलब है की आने वाले दिनों में आपके ऊपर बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी आ सकती है ।
सपने में शादी की अंगूठी वापिस लौटा दी
नमसकार अगर सागई के समय लड़की या लड़का सगाई के लिए माना कर देता है । यानी अंगूठी वापिस लौटा देता है तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है। ये सपना बताता है की अभी आपके पास समय आप अपने केरेक्टर को सुधार सकते है । अतः आपको इस सपने से सतर्क और सावधान होने की जरूरत है। अगर आप समय पर खुद में सुधार कर लेते है तो भविष्य मे आप एक अच्छे इंसान बन जाएगे।
सगाई के फल देखना
दोस्तों हमारे यहाँ रिवाज है की जब भी हम अपनी बहन के घर या हमारे ससुराल जाते है तो साथ में फल जरूर लेकर चाहते है। चाहे आप कितने ही गरीब क्यों ना हो। इसी प्रकार जब भी घर में कोई पाठ-पूजा होती है तो उसमे फल की पूजा भी की जाती है। जब भी किसी के घर जवाई आता है या घर की लड़की ससुराल से आती है तो निश्चित ही फल लेकर आती है।
बात करते है सपने की, अगर आप सपने में देखते है की आपके घर में सगाई का प्रोग्राम चल रहा होता है और पूजा सामग्री के पास आपको बहुत सारे फल पड़े हुए दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको बहुत बड़ा लाभ होने वाला है वो लाभ पैसों से संबन्धित नहीं होगा। दोस्तों ये लाभ धामिक और स्वेचिक हो सकता है। आप लंबे समय से जिस सपने के लिए जी रहे थे । हो सकता है की आपका वो सपना पूर्ण हो जाये।
सपने में सगाई की घोषणा सुनना
सपने में देखते है की आपके परिवार वाले और बहुत सारे मेहमान एक बहुत बड़े से हॉल में एकत्रित हो रहे है और एक आदमी ने लाउड स्पीकर में आपकी सगाई की घोषणा करता है कहता है सभी मेहमानो को सूचित किया जाता है की आप की सगाई ….. नाम की लड़ी से की जा रही है।
खास बात ये है की आपको इस सगाई के बारे में कुछ ही पता नहीं है तो और आपकी सगाई आपकी मर्जी के बिना ही हो रही है। तो ये सपना आपके लिए शत्रुतापूर्ण मुठभेड़ को संकेत करता की आने वाले कुछ ही पलों में आपके परिवार में एक जंग चिद सकती है और आपको इस जंग के मुख्य मोहरे होंगे। इसके साथ ये सपना आपके व्यापार के प्रस्ताव को भी सांकेतिक करता है ।
सपने में सगाई की अंगूठी देखना Seeing Engagement ring in dream
स्व्पन में सगाई की अंगूठी देखने का सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जा सकता है क्योकि ये सपना आपको नयी उम्मीद को जगाने का संकेत देता है की आप आने वाले दिनों में आपके अच्छी वाली ऊमीद पूरी होने वाली है,
इसके अलावा ये सपना आपको प्यार में चिंताग्रस्त होना भी दर्शाता है ये सपना इस बात की चिंता दो दर्शाता है की में अपनी जीवन साथी को खुशी दे पा ऊंगा हा नहीं इसलिए से सपना बुरा नहीं है अपने द्वारा अपने जीवन साथी की चिंता फिकर को दर्शाता है ।
सपने में बिना नगीने की अंगूठी देखना Sapne mein tuti hui anguthi dekhna
अपने आप को खुद की सगाई में देखते है और देखते है की आप की सगाई हो रही है और आप अपनी होने वाली पत्नी को सगाई की अंगूठी पहना रहे है, अचानक आपका ध्यान अंगूठी की तरफ गया आप ने देखा की अंगूठी में नगीना ही नहीं है न जाने नगीना कहाँ गिर गया इस बात पर आपका काफी मजख उड़ाया जाता है तो इस सपने का मतलब है की आने वाले समय में आपकी सगाई तो जल्दी हो जाएगी लेकिन आपके रिस्ते बहुत सारी समसया आएगी अगर शादी हो भी गई तो आपके पति-पत्नी के रिस्ते में लगातार कड़वाहट बढ़ती रहेगी।
सपने में अंजान व्यक्ति का परपोज मारना
आप सपने में देखते है की आप कहीं पर जा रहे होते है। तभी आपको कोई व्यक्ति अचानक से अंगूठी दिखाकर शादी के लिए परपोज मारता है तो ये सपना आपके लिए एक सलाह का काम करता है। आप किसी भी व्यक्ति के साथ बात करते है समय बार-बार ना हँसे। अगर आप बार-बार हँसते है तो आने वाले दिनों में आप अपने रास्ते से भटक जाएगे और आपने सफलता का जो रास्ता अपनाया है वो बीच में ही रह जाएगा।
इसके साथ ही ये सपना भावनाओ की कमी को दर्शता है। की भविष्य मे आप भावनाओं में बहकर ऐसा निर्णय ले सकते है। जो आपकी जिदंगी को बर्बाद करें।
सपने में सगाई टूटना Break up engagement in dreams
सपने में आप किसी कारण वंस अपनी सगाई को टूटते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए चेतावनी का काम करता है ये सपना आपकी घबराहट और चिंता के संकेत को दर्शाता है इस बात के लिए आपको चेतावनी दे रहा है की आप अपनी ज़िंदगी में कोई गलत निर्णय तो नहीं ले रहे है ना, अगर गलत निर्णय ले रहे है तो आपको आजीवन पच्छताना पड़ेगा।
सपने में सगाई से संबन्धित सपने निम्न संकेत देते है
1. नयेपन का संकेत
sapne me sagai ki baat karna हमारे लिए शुभ संकेत माना जाता है। आप देखते है की आपके घर में सगाई की बात चल रही होती है। इससे आप खुश हो जाते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में एक नयापन आने वाला है। वो नयापान आपके लिए बिलकुल भी अलग होगा। आपको उस नयेपन के लिए लिए खुद को तैयार करना होगा। अतः सपने में सगाई की बात करना शुभ संकेत देता है।
2. इंतजार खतम होने का संकेत
दोस्तों sapne me sagai ki taiyari karna ये सपना भी हमारे लिए किसी वरदान से कम नहीं है। क्योकि हर माता-पिता का फर्ज होता है की वो अपने बच्चों की शादी करें। वरना ऐसा कोनसा पिता होगा जो अपने बच्चो को जान-बूझकर दूर करना चाहेगा। अगर आप एक लड़की या लड़के के पिता है और सपने में आप सगाई की तैयारी कर रहे है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके जीवन में ऐसा पल आयेगा जिस पल के लिए आप वर्षों से इंतराज कर रहे है।
3. तरीके में बदलाव का संकेत
आप सपने में देखते है की आप सगाई में जा रहे है तो ये सपना देखने में शुभ संकेत प्रतीत होता है लेकिन ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से कोई ऐसा काम होने वाला है जिसके बारे में आपने विचार तक नहीं किया था। जिसके बाद में आपको नुकसान ही नुकसान होगा है। ज्योतिष विज्ञान के अनुसार sapne me sagai me jana अशुभ माना जाता है । अतः इस सपने के बाद आपको अपने काम के तरीके को बदलना होगा।
4. मानिसक परेशानी बढ्ने का संकेत
दोस्तों एक पिता का सपना होता है की वह अपने बच्चों का अच्छे से पालन पोसन करने अच्छे घर में शादी करे। जब तक बच्चों की शादी नहीं हो जाती । तब तक चिंता लगी रहती है। अगर आप एक पिता है उस दौरना आप सपने में देखते है की आपके बचो की सगाई किसी कारनवंश टूट जाती है। तो ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना बताता है की आप मानसिक रूप से पीड़ित होने वाले है। इस सपने के बाद आप पहले की तुलना में ज्यादा तनाव में रहने लग जाएगे। अतः सपने में अपने बेटे की सगाई टूटते देखना अशुभ संकेत देता है।
5. अनहोनी होने का संकेत
दोस्तों अगर आप किसी लड़की या लड़के से शादी करना चाहत है और सपने में आपने पिता जी ने शादी के लिए माना कर देते है। आपकी सगाई हो चुकी है और आप लंबे समय से अपने साथी से बात कर रहे होते है अचानक आपके पापा सगाई के लिए माना कर देते है । या सगाई तोड़ देते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की वर्तमान समय में आप जिस अनहोनी से डर रहे है वही अनहोनी आपके साथ होने वाली है। इस सपने को आप सकारात्मक नजरिए से भी देख सकते है। क्योकि इस सपने के बाद आप आने वाले कल का इलाज कर सकते है।
दोस्तों आपको हमारी पोस्ट सपने में सगाई देखना कैसा लगा आप हमे कमेंट करके बताए अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों को भेजें ताकि आपके दोस्त भी भ्रम से बच्चे और अपने सपने का वास्तविक अर्थ को जाने सके , आपको अगर किसी भी प्रकार का सपना आता है तो आप हमें कमेंट करके बताए ताकि हम आपके सपने का सही-सही अर्थ बता सकें
धन्यवाद दोस्तों ।
View Comments (1)
Maine sapne mein meri didi ki sagayi dekhi