X

सपने में सौतेली माँ देखना एक ऐसा सपना है जिससे… Seeing step mom in dream meaning in Hindi

सपने में सौतेली माँ को देखना, सपने में सौतेली माँ देखना Seeing step mother in dream meaning in Hindi (sapne me sauteli maa dekhna)-नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग सपने में डॉट कॉम में आपका स्वागत है आज हम आपको इस आर्टिकल में सपने में सौतेली माँ देखना कैसा होता है सपने का अर्थ जानेंगे की सपने में सौतेली माँ देखने का क्या अर्थ होता है? दोस्तों सौतेली माँ का नाम लेते है हमारे मन में एक ऐसी माँ की इमेज आती है जो केवल नाम की माँ होती है ।

हम दुआ करते है की भगवान किसी को भी सौतेली माँ ना दें, कोई इंसान बच्चों के लिए सौतेली माँ तब लेकर आता है जब बच्चे छोटे होते है और बाप उन बच्चों की परवरिश करने में समर्थ ना हो , सौतेली माँ को बच्चों के लिए लाता है , सौतेली माँ को लाने वाले को भी पता होता है की उसके बच्चो को पहले जितना प्यार नहीं मिलेगा , लेकिन ये पता है की उनके बच्चे पल जाएंगे । दोस्तों सौतेली माँ जिसे हमे इंग्लिश में स्टेप मोम के नाम से जानते है जो की बच्चों की सगी माँ नहीं होती है , खासकरके जब बच्चे की माँ के साथ कुछ हादसा हो जाता है और समय बच्चे की परवरिश के लिए पिता दूसरी शादी करके एक स्त्री को अपने घर लाता है।

बिना बच्चे को जन्म दिये उस स्त्री को माँ का दर्जा मिल जाता है तो उस नई औरत को सौतेली माँ या स्टेप मोम कहा जाता है। आज तक अधिकतर केसों में देखा गया है की सौतेली माँ बच्चे को उतना प्यार नहीं कर पाती जितना की उसकी सगी माँ करती थी । इसलिए हमारे दिल में दिल में सौतेली माँ का डर बना रहता है , जब भी हमे सौतेली माँ का सपना आता है तो हम डर के मारे हमारा दिल रोने लग जाता है क्योकि कोई इंसान सौतेली माँ तभी लेकर आता  है जब उनकी पहली पत्नी मर जाती है । दोस्तों इस सपने का ये अर्थ बिलकुल नहीं है की आपनी की मौत होने वाली है । ये सपना रिस्तों में होने वाली कड़वाहट को बताता है ।

सपने में सौतेली माँ देखना शुभ या अशुभ Sapne me step mother dekhna shubh ya ashubh

दोस्तों कई सपने ऐसे होते है जो दिखने में अशुभ होते तो उनका अर्थ भी अशुभ होता है , जैसे सपने में सौतेली माँ देखना। दोस्तों सपने में सौतेली माँ को देखना पूर्ण रूप से अशुभ संकेत माना जाता है । क्योकि सौतेली माँ तभी हमारे घर आती है जब हमारी सगी माँ की मौत हो चुकी हो। दोस्तों अगर सपने में आपकी सौतेली माँ आपके प्यार करती हुई दिखाई देती है या आप सपने में अपनी सौतेली माँ से प्यार कर रहे है तो ये सपना आपके लिए थोड़ा शुभ संकेत देता है । तो दोस्तों सपने मै सौतेली माँ से संबन्धित सभी सपनों के बारे में विस्तार से जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें –

सपने में सौतेली माँ को देखना Step mom in dream meaning in Hindi (sapne me sauteli maa dekhna)

दोस्तों स्व्पन विज्ञान के अनुसार सपने में अगर आपको सौतेली माँ दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है ये सपना हमे इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका अपनी माताजी के साथ लड़ाई-झगड़ा हो सकता है । इसके साथ ही ये सपना आपके आपके रिस्तों में होने वाली कड़वाहट के बारे में भी बताता है । की आने वाले दिनों में आपके हाथों से ऐसी भी गलती हो सकती है जिसके कारण आप अपने परिवार की नजरों में खटकने लग जाओ। अगर सपने में आपको सौतेली माँ आपको अपने पास बैठाती है तो ये सपना इस बात को बताता है की आने वाले दिनों में आप अपने माता-पिता से जुदा हो जाओगे ।

आपको ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ेगा की आपको घर छोड़कर अपने माता-पिता से दूर अकेला रहना पड़ेगा । दोस्तों इसके अलावा भी सपने में सौतेली माँ देखने से संबन्धित कई प्रकार के सपने हमे देखने को मिलते है जैसे सपने में सौतेली माँ का मारना, सपने में में सौतेली माँ

का प्यार करते हुए , सपने में सौतेली माँ के साथ लड़ाई करना, सपने में सौतेली माँ को परेशान करना, सपने में सौतेली माँ को बीमार देखना, सौतेली माँ की लाश देखना, सपने में सौतेली माँ को रोते देखना, सौतेली माँ को हँसते देखना आदि । तो चलिये दोस्तो सपने में सौतेली माँ देखने से संबन्धित एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है ।

सपने में सौतेली माँ को मारना Sapne me Sautali ma ko marna

दोस्तों आप सपने में देखते है की आप बिना किसी कारण के अपनी सौतेली माँ मारने लग जाते है । आप अपना गुस्सा अपनी माता पर इंकाल देते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अशुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप वर्तमान समय में बहुत गुससेल परवर्ती के इंसान है , आप छोटी-छोटी बातों को लेकर गुस्सा हो जाते है । आपके अंदर आत्मनियंत्रण का गुण बिलकुल भी नहीं है ।

तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की इसी प्रकार आने वाले दिनों में इसी व्यवहार के चलते आपकी ज़िंदगी मैं ऐसा नकारात्मक परिवर्तन आने वाला है जिसके चलते हुए आप चाहकर भी उस व्यवहार को नहीं बदल पाओगे ,इस प्रकार आपको अपने इस गुससेल व्यवहार के चलते बहुत बड़ा नुकसान होगा । तो दोस्तों इस सपने के बाद आपको स्वंय पर नियंत्रण रखना होगा। नहीं तो आपको अपने ही हाथों बर्बाद होने से कोई नहीं बचा पाएगा । वैस देखे तो ये सपना आपको अपने व्यवहार के प्रति सतर्क होंने का संकेत देता है । माँ तो माँ ही होती है चाहे वो अपनी खुद की माँ हो या सौतेली माँ।

सौतेली माँ सपने में आपके छोटे भाई-बहन को मारे तो इसका क्या अर्थ है?

दोस्तों कई लोग हमे कमेंट बॉक्स में अपना सपना लिखकर भेजते है और पूछते की सर मेरे माताजी इस दुनिया में नहीं है। इसलेय मेरे को सौतेली माँ से संबन्धित सपने आते है जिसमे में अपने छोटे भाई-बहन को नई माँ के द्वारा पिटाई करते हु देखता हूँ। तो ये सपने मेरे को सोचने पर मजबूत कर देते है । कृपया करके बताए ये सपना क्या संकेत देना चाहता है?

Ans- नमस्कार सर आपका स्वागत है। आप सपने में अपने छोटे भाई-बहिन को स्टेप मोम के द्वारा पिटाई करते देखते है तो इसका अर्थ है की आप अपने छोटे भाई बहिन को लेकर कुछ ज्यादा ही चिंतित है। आप खुद को अकेला महसूस कर रहे है। इस सपने के बाद ऐसा हो सकता है। आप अपने भाई-बहिन की ज़िम्मेदारी के लिए तैयार रहे है। ये सपना हमे ये संकेत भी देता है की आपके साथ कुछ ऐसी घंटा घटित हो सकती है जिससे आपका परिवार फिर से एक बार बिखर सकता है।

सपने में सौतेली माँ से प्यार करना Sapne me Sautali ma Se pyar karna

दोस्तों हर सौतेली माँ एक जैसी नहीं होती है कई सौतेली माँ तो ऐसी होती है की पहले वाले बच्चे को अपने सगे बच्चों से भी ज्यादा प्यार करती है । दोस्तों अगर रियल लाइफ में आपकी कोई सौतेली माँ है और आप सपने मैना पणी सौतेली माँ से प्यार कर रहे है और आपकी सौतेली माँ भी आपको खूब लाड़-प्यार कर रही है तो ये सपना आपके लिए बहुत शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में कोई ऐसा इंसान आने वाला है जो आपसे जी भरके प्यार करेगा । आपके जीवन में फिर से वो पुराने दिन आ सकते है । इसके अलावा अगर आपकी सौतेली माँ का व्यवहार आपके प्रति बुरा है तो आने वाले दिनों में आपकी माता का भी हदय परिवर्तन हो सकता है ।

अगर रियल लाइफ में आपके पास कोई सौतेली माँ नहीं है फिर भी आपको ऐसा सपना आता है जिसमे आप देखते है की आपकी सौतेली माँ आपको लाड़-प्यार कर रही है और आप भी अपनी सौतेली माँ को प्यार कर रहे है । तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आप अपने कमजोर रिस्तों को संभाले , नहीं तो आपके सबसे प्यारे रिसते टूटते हुए देर नहीं लगेगी ।

सपने में सौतेली माँ तो रोते देखना Sapne me Sautali ma ko rote dekhna

दोस्तों शास्त्रों के अनुसार माँ के पैरों में स्वर्ग बताया गया है । जी जिन लोगों को अपनी माता के चरणों की सेवा करने का मौका मिलता है वो लोग बहुत भाग्यशाली होते है । और जो लोग अपनी माँ का दिल दुखते है वो लोग जीवन में कभी खुश नहीं रहते है । भले उनके पास धन-दौलत हो लेकिन उनको जीवन की वास्तविक खुशी नहीं मिल सकती । माँ के अपमान को साक्षात भगवान भी माफ नहीं करते है । माँ तो माँ ही होती है चाहे वो अपनी सगी माँ हो या सौतेली माँ , सभी सौतेली माँ खराब नहीं होती है सौतेली माओ को तो टीवी और सिनेमा वालों ने बदनाम कर दिया । हर टीवी सीरियल में सौतेली माँ को बुरी ही दिखाई जाती है ।

दोस्तों आपकी कोई सौतेली माँ नहीं है फिर भी आप सपने में देखते है की आपकी एक सौतेली माँ है और वो रो रही है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अशुभ संकेत माना जाता है , ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप चिंताओं के गर्त में डूबने वाले है , इसके साथ ही ये सपना मानसिक परेशानी होने का संकेत भी देता है , की आने वाले दिनों में आपका मानसिक संतुलन खराब हो सकता है जिसके चलते है आपको बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान भी होगा ।

तो इस सपने के बाद आपको एक बार खुद में झाँककर देखने की जरूरत है। आप एक बार खुद को देखें , अगर आपको लगे की मेरे में ये बुराई है तो आप जल्द से जल्द उस बुराई को दूर करने की कौशिश करें ताकी आप बड़ी परेशानी से बच सके । अगर आप रोती हुई सौतेली माँ को चुप करने की कौशिश कर रहे है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके अंदर सकारात्मक बदलाव आने वाले है । जिसके चलते हुए आप अच्छे और बुरे इन्सानों में फर्क करना सीख जाएंगे ।

सपने में सौतेली माँ स्नान करते देखना sapne me sauteli ma ko nahate dekhna

दोस्तों हमारे हिन्दू धर्म के लोग बहुत संस्कारी है । एक संस्कारी इंसान को इस प्रकार का सपना आता है तो ये उसे शर्मसार कर देता है। आप सपने में देखते है की आपकी सौतेली माता स्नान कर रही है और आप उसे चुपके से देख रहे होते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप पर एक साथ बहुत सारी जिम्मेदारियों का बोझा पड़ने वाला है। इस सपने के बाद आप अपनी जिंदगी जितनी जिये खुसल्कर जिये । आगे चलकर आप्क जीमेदारियों से उबर नहीं पाएगे।

सपने में सौतेली माँ को बीमार देखना Sapne me Sauteli maa ko bimar dekhna

दोस्तों हर बार सौतेली माँ बुरी नहीं होती है । कई बार सौतेली माँ का बेटा भी नालायक निकल जाता है और समाज वाले उस को सौतेली माँ से जोड़ देते है । अगर सौतेली माँ के बेटे को कुछ भी हो जाता है तो इसका इल्जाम सौतेली माँ पर लगता है । दोस्तों आप सपने में अपनी सौतेली माँ को बीमार अवस्था में देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी किस्मत खराब होने वाली है । हो सकता है की आप आने वाले समय में किसी बड़ी मानसिक परेशानी से गुजरने वाले है । इसके अलावा मानसिक प्रेषाणी के चलते हुए आपके पारिवारिक मतभेत इतने बढ़ सकते है की आपकी मौत की सजिस भी रची जाये। इसी प्रकार ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता है ।

इन सपनों को भी जानें …..

सपने में चावल देखना

खाना खाना

सपने में आत्महत्या करना

NASA full form

GST full form and full detail

PHD full form

MBBS full form and detail

BYE form detail in Hindi

OK full form with detail

सपने में सौतेली माँ से बातें करना Sapne me Sauteli maa Se baatein karna

ज्योतिस विज्ञान के अनुसार आपस अपने में खुद को अपनी सौतेली माँ से बातें करते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप पर कोई बड़ी मूषिबत आने वाली है ,या हम कह सकते है की आपका आने वाला भविष्य संकटों से भरा होगा। इसलिए ये सपना आपके लिए बहूत बड़ा शुभ संकेत माना जाता है ।

अगर आप अपनी सौतेली माँ को किसी दूसरे के साथ बतलाते हुए दिखाइ देते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके खिलाफ कोई सड़यंत्र रचा जा सकता है । जिससे आपका पूरा जीवन प्रभावित हो सकता है। तो दोस्तों आपको इस प्रकार के सपने से सावधान हो जाना चाहिए । अगर आपको अपने परिवार में कोई नया या अंजान इंसान दिखाई दे तो आप उस इंसान के हर कदम पर नजर बनाएँ रखें। क्योकि आपको नए इंसान से खतरा है ।

सपने में सौतेली माँ और पिताजी को लड़ते देखना sapne me step mom ko ladte dekhna

नमसकार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आज हम बात करने वाले है सपने लड़ाई झगड़ा देखना कैसा होता है। आप सपने में अपने पिताजी और अपनी सौतेली माता को लड़ते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है। इस सपने के अनुसार आपके बुरे दिन शुरू होने वाले है। आने वाले दिनों में गलती आपके घर वालों की होगी लेकिन उस गलती के लिए आपको दोषी ठहराया जाएगा। आप किसी भी काम को करने से पहले एक बार उनसे डिसकस अवशय कर लें। नहीं तो आपके सामने बहुत बड़ा संकट खडा हो जाएगा।

सपने में खूबसूरत सौतेली माँ को देखना Sapne mein khubSurat Sauteli maa dekhna

एक विजिटर का सपना- सर मेरा नाम अहमद हुसैन है , में आंध्रप्रदेश का रहने वाला हूँ । में वर्तमान समय में 19 साल का हूँ । मेरे पिताजी बहुत खूंखार इंसान है वो जो भी बात कह देते है वो बात परिवार के लिए लोह की लकीर साबित होती है । कल मेरे को सपना आया मेंने सपने में देखा है में अपने कमरे में पढ़ाई कर रहा था तभी मैंने अपने घर के पास वाली गली में डीजे की आवाज सुनाई दी । जैसे ही मैंने चोबारे की खिड़की खोलकर देखी तो , दूल्हे के रूप में मेरे पापा ही थे । हमारे घर में मेरे पापा अपनी नई दुल्हन के साथ प्रवेश कर रहे है ।

मेरे पापा ने एक सुंदर जवान लकड़ी से शादी की है । सारे घर वाले मेरी सौतेली माँ को देखकर सतबद् थे , क्योकि पचास साल के इंसान को 20 साल की दुल्हन कैसे मिल गई । मैंने जब भी अपनी सौतेली माँ को देखा तो मेरे नजरे भी उन पर से हटने का नाम नहीं ले रही थी । वो इतनी खूबसूरत थी की जीसके मुक़ाबले की खूबसूरत लड्की हमारे पूरे कॉलेज में नहीं थी । वो इतनी खूबसूरत थी की में उनको लेकर अपने सपने सजोने लगा ।

तभी मेरी घड़ी का अलारम बझता है और मेरे आँखें खुल जाती है । सर मेरे को बहुत ज्यादा चिंता हो रही है । क्या मेरे पापा कोई दूसरी शादी करने वाले है या मेरे को कोई कष्ट होने वाला है । मैंने कभी ऐसा गलत नहीं सोचा था फिर भी में सपने में अपनी सौतेली माँ के बारे में कुछ गलत सोच रहा हूँ तो इसका क्या अर्थ है । क्या मेरा चरित्र खराब होने वाला है ।  

AnS-नमस्कार अहमद जी आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग सपने में डॉट कॉम में । आप सपने में एक खूबसूरत सौतेली माँ देखते है जिसे देखकर आप खुद के जज़्बातों को भी नियंत्रण नहीं रख पाये तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका नजरिया खराब होने वाला है । लोगों के प्रति आपकी दृष्टि खराब होने वाली है । हो सकता है की आने वाले समय में आपको बदनामी झेलनी पड़े । तो इस सपने से आपको सतर्क और सावधान हो जाना चाहिए ।

अगर आपके दिमाग में ऐसा-वैसा विचार आना शुरू हो जाता है आप अपने मालिक का नाम जपना शुरू कर दे । ताकी आप उस बुराई से बच सके जिसके आप भागीदार होने जा रहे थे । तो दोस्तों इस प्रकार ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है । इस सपने के बाद आपको खुद मै ऐसा बदलाव करें की आपको ऐसा-वैसा कोई भी विचार आपकी नियत को ना डगमगा सकें । इसके साथ ही आपको ज्यादा से ज्यादा आध्यात्मिक ज्ञान में वर्धी करने की कौशिश करें। अगर एक बार आपका आध्यात्मिक ज्ञान बढ़ गया उसके बाद आप अपने मंन पर पूर्ण नियंत्रित कर पाओगे ।

सपने में जुल्मी सौतेली माँ देखना Dream about cruel step mother

आप सपने में देखते है की आपकी जो नई माँ है वो माता बहुत ही जुल्मी है। आप को बात-बात पर परेशान करती है। आपको ताने मारने के नए-नए बहाने ढूंढ रही है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही बुरा संकेत देता है। ये सपना बताता की आने वाले दिनों में कोई आपके अधिकारों का शोषण करने वाले आला है। इसके साथ ये सपना इस बात का संकेत भी देता है की आपको किसी माध्यम से धमकाया जा सकता है या आपका उत्पीड़न भी हो सकता है। तो ये सपना आपके लिए किसी प्रकार से शुभ संकेत नही देता है।

सपने में सौतेली माँ की डेड बॉडी देखना Sapne me Sautali ma ki dead body dekhna

नमस्कार दोस्तों हमरे ब्लॉग सपने में डॉट कॉम में आपका स्वगत है आज हम इस आर्टिकल में जानेंने वाले है की सपने में अपनी सौतेली माँ की डेड बॉडी देखना कैसा होता है । सपने में सौतेली माँ की बॉडी देखना क्या संकेत देता है । अगर वास्तविक जीवन में आपके पास सौतेली माँ है या नहीं है इस सपने से कोई तालुकात नहीं है । और इस सपने का ये भी मतलब है की आने वाले दिनों में आपकी माता पर कष्ट आने वाला है ।

ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका स्वास्थय खराब होने वाला है , आपको कोई ऐसी बीमारी लग सकती है जिसका कोई प्राथमिक इलाज ना हो । इसलिए इस प्रकार का सपना देखते ही आपको अपनी सेहत के प्रति सतर्क हो जाना चाहिए । सपने में भले माता की बॉडी दिखाई देती है लेकिन वो सपना आपकी माता से जुड़ा नहीं है । वो केवल आपके स्वास्थ्य से जुड़ा है ।

सपने में सौतेली माँ अगर आपको परेशान करे Sapne me Sauteli ma pareShan kare kya matlab

दोस्तों आप सपने में देखते है की आपकी सौतेली माँ आपको बिना किसी कारण ही आपको परेशान करती रहती है । आपको परेशान करने के बहाने ढूंढती रहती है । आपको नीचा दिखाने की और आपको लगातार बुरा साबित करने की कौशिश करती रहती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके पूरे परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने वाली है ।

आपको भविष्य में पैसों के लिए दर-दर की ठोकरें भी खानी पड़ सकती है । इसके अलावा ये सपना बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको बहुत बड़ी रकम ब्याज पर लेनी भी पड़ सकती है । इसके अलावा सपने में सौतेली माँ आप पर कोई गंदे लांछन लगाती है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको ऐसी मूषिबत का सामना करना पड़ सकता है जैसी मूषिबत आपने अपने जीवन में कभी नहीं देखी हो ।

सपने में सौतेली माँ के साथ नाजायद संबंध बनाना Dream about physical relation with step mom

दोस्तों कई सपने ऐसे होते है जिनहे हम बिलकुल नहीं देखना चाहते है। फिर भी हमे उस प्रकार के सपने आ ही जाते है। जिसके बाद हमे इस सापको के बारे में सोचकर खुद् पर घिन्न आने लगती है। में ऐसा सोच भी नहीं सकता और मेरे को इस प्रकार का सपना आ गया है। इस सपने के बाद हम अपने भगवान से माफ़ी मागने लगे है। दोस्तों आपको तो पता है ही ये सपनों की दुनिया है ।

इसमे आपको किसी प्रकार के सपने देखने को मिल सकते है। एक विजिटर लिखते है- में उनका नाम सार्वजनिक नहीं करना चाहता है । क्योकि उस विजिटर की ख्वाहिस थी की उसका नाम सार्वजनिक न किया जाता है। उसने लिखा – सर मेरा नाम ये है और में यहाँ से बिलोंग करता हूँ। वास्तविक जीवन में मेरे कोई सौतेली माँ नहीं है फिर भी पता नही की मेरे को ऐसा सपना क्यों आया है। में सपने देखता हूँ की पिताजी ने दरवाजा खटखटया, मैंने जैसे ही दरवाजा खोला पापा के साथ एक खूबसूरत सी लड़की थी। पापा ने मेरे को कहा ये तुम्हारी नई माँ है। माफ करना सर मेरे एक बार तो अपने पिताजी को देखता और दूसरी बार उस सौतेली माँ को देखता है। मेरे को गुस्सा भी आ रहा था और ये सोचकर बहुत अजीब लग रहा था। क्योकि में 20 वर्ष का युवक हूँ।

में आज तक ऐसी लड़की नहीं पता पाया और पापा इस उम्र में इतनी खूबसूरत लड़की से शादी कर ली । तभी में देखता हूँ की में एक कंबल औढकर एक लड़की के साथ संभोग कर रहा हूँ । तभी संभोग खतम होता है । जैसे ही मैंने चादर हटाई तो पता चलता है की ये तो मेरे सौतेली माँ है। इसे देखकर पिताजी मेरे पर ज़ोर से चिलल्ये और मेरे नींद खूल गई। सर वास्तविक जीवन मे ऐसा सोच भी नहीं सकता हूँ। फिर भी मेरे को इस प्रकार का सपना आ जाता है तो । तो ये सपना क्या कहता है। क्या ये सपना मेरी खराब सोच को दर्शाता है? कृपया करके मेरे सपने का अर्थ जल्द से जल्द बताएं।

Ans- नमस्कार जी आपको इस सपने से डरने की बिलकुल जरूरत नहीं है ये सपना आपकी गंदी भावना को नहीं दर्शाता है। ये सपना इस बात का साकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके हाथो से जोश ही जोश में ऐसा काम होने वाला है जिसकी बड़ी आर्थिक कीमत आपको चुकानी पड़ सकती है। तो आपको इस सपने से सावधान होने की जरूरत है।

सपने में खुद को सार्वजनिक स्थान पर नंगा देखना Seeing myself nude in dream meaning in Hindi

सपने में आप खुद को एक सार्वजनिक स्थान पर नंगी अवस्था में देखते है तो ये सपना आपके लिए नकारात्मक अर्थ को दर्शाता है। जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आप मनोवैज्ञानिक परिभाषा के अनुसार चीता में पद सकते है । आप इस बात से डरे हुए है की कोई आपके राज ना खोल दें । अगर आध्यात्मिक अर्थ की बात करे तो ये सपना घबराहट के कारण सार्वजनिक रूप से नग्न होने का संकेत देता है । तो इस सपने के बाद आप अपने आत्मविसवास को मजबूत बनाए । आप जिस व्यक्ति से डरेंगे वो आपको और ज्यादा ब्लेकमेल करने की कौशिश करेगा। अगर आपको लगे की ये व्यक्ति आपको भरे बाजार में बेजती करवाएगा। आप किसी सभा के चलते आप अपने राज की बात को आप सार्वजनिक कर दें। इससे आपकी इज्जत भी बनी रहेगी और आपका दुश्मन भी अपने आप चुप हो जाएगा।

विस्तार से पढ़े…..

सपने में सौतेली माँ का मृत शरीर आँगन में देखना Sapne mein sauteli maa ki dead body dekhna

नमस्कार दोस्तों माँ तो माँ ही होती है चाहे वो सगी माँ हो या सौतेली । दोस्तो हमे उस माँ से ज्यादा लगाव इसलिए नहीं हो पता है क्योकि हम उससे दूर होते है। सपने में आप देखते है की आपके घर में कई लोग रो रहे है क्योकि आपकी माता का शव बीच आँगन में पड़ा है तो ये सपना हमे इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी तबीयत खराब होने वाली है । ये सपना आपकी सेहत से जुड़ा हुआ है। अगर आप सपने में अपनी सौतेली माँ के निधन पर छुपी साधे हुए बैठे है तो ये सपना हमे इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से कोई ऐसी गड़बड़ी होने वाली है। जिसके कारण देखते ही देखते आप दौशी बन जाओगे।

सपने में सौतेली माँ मारना Sapne me Step mother ka marna

दोस्तों सपने में सौतेली माँ को मारना या सपने में सौतेली माँ का मारना सुनने में एक जैसे सपने प्रतीत होता है । अगर सपने मै आप अपनी सौतेली माँ को मार रहे है या अपनी सौतेली माता की पिटाई कर रहे है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका गुस्सा नियंत्रण से बाहर होने वाला है । जिसके चलते आप कुछ ऐसा-वैसा कर दोगे जिसके लिए आपको जीवन भर पछताना पड़ेगा ।

इसके अलावा अगर आप सपने में अपनी जुल्मी सौतेली माँ को देखते है और वो जुल्मी माँ आपको पीट रही है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका किसी के साथ जबर्दस्त झगड़ा होने वाला है । या हम कह सकते है की आपकी किसी के साथ हाथापाई हो सकती है । तो दोस्तों सपने में सौतेली माँ को मारना या सपने में सौतेली माँ का मारना दोनों ही अशुभ संकेत देते है ।

सपने में सौतेली माँ के साथ शारीरिक संबंध बनाते देखना Physical relation with step mother dream meaning

एक विजिटर का सपना- सर मेरा नाम रितेश है में झारखंड का रहने वाला हूँ , में अठारह साल का हूँ । तीन साला पहले मेरे पापा ने दूसरी शादी कर ली । इस शादी कारण मेरा पूरा परिवार उनसे नाराज है , क्योकि मेरे पापा की उम्र लगभग 50 साल है और जिस समय उनको अपने बच्चों की शादी करनी थी उस समय वो खुद की दूसरी शादी कर ली, मेरे पापा स्टेप मोम की खूबसूरती के पीछे दीवाने हो गए , मेरे स्टेप मोम मात्र 22 साल की है ।

मेरे तो ये समझ में नहीं आया की एक 22 साल की लकड़ी 50 साल के इंसान से कैसे शादी कर सकती है और वो खुश भी है । कल रात को में लगभग 10 बजे घर आया , मेरी सौतेली माँ ने मेरे को बड़े प्यार से खाना खिलाया और कई देर तक मेरे से बात करने के बाद पापा के कमरे में चली गई और में अपने कमरे में सो गया । तभी मेरे को सपना आता है जिसमे देखता हूँ की में अपनी स्टेप मोम के साथ शारीरिक संबंध बना रहा हूँ । तभी अचानक मेरे पैर काँपने लगे और जी घबराने लगा , मैंने महसूस किया की मेरे कपड़े खराब हो चुके है ।

तभी मैंने अपनी आंखे खोली , और मेरे को इस सपने के बाद बहुत बुरा लगा , क्योकि मेरे को दो साल हो गए स्टेप मोम के साथ रहते , मैंने कभी भी उनके बारे में ऐसा नहीं सोचा । तो मेरे को ऐसा गंदा सपना क्यों आया । मेरे को अपने आपसे नफरत हो रही है की मैंने अपनी स्टेप मोम के बारे में ऐसा सोचा । कृपा करके मेरे को इस सपने के बारे में बताने की कृपा करें की ये सपना क्या संकेत देता है । सर मैंने उपरा मेरा नाम और एड्रैस बताया है वो गलत है क्योकि यही पोस्ट अगर मेरे स्टेप मोम के सामने आ जाएगी तो पता नहीं वो मेरे बारे में क्या सोचेगी ।

Ans- रितेश जी आपको बताना चाहता हूँ की सपनों की दुनिया भी कुछ अजीब होती है । और हमारा सपनों पर नियंत्रण भी नहीं होता है । इशलिए हमे किसी प्रकार के सपने आ सकते है । आपने देखा की आप अपनी स्टेप मोम के साथ शारीरिक संबंध बना रहे है तो इसका अर्थ ये नहीं है की आपकी सोच गंदी है । और इससे ये भी साबित नहीं होता की आप अपनी माँ को बुरी नजर से देखने है । दोस्तों आप सपने में अपनी सौतेली माता के साथ शारीरिक संबंध बनाए हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी मानसिक स्थिति खराब होने वाली है ,आपके दिमाग पर इतना ज्यादा मानसिक तनाव बढ्ने वाला है की कुछ समय के लिए आपकी सोचने-समझने की स्थिति भी क्षीण होने वाली है ।

नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग में आपका स्वागत है । आज हमने जाना की सपने में सौतेली माँ देखना कैसा होता है? हमने देखना की सौतेली माँ को देखना ज़्यादातर अशुभ संकेत ही देता है , जबकि सपने में सौतेली माँ को लाड़-प्यार करते हुए देखना शुभ संकेत माना जाता है । दोस्तों हम भगवान से यही दुआ करते है की आपको सौतेली माँ से संबन्धित सपने ना आए , क्योकि इन सपनों का अर्थ लगभग अशुभ ही होता है । दोस्तों क्या आपको इस आर्टिकल में सौतेली माँ से संबन्धित सपना मिला, अगर आपको अपना सपना इस आर्टिकल में मिल गया है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में धन्यवाद लिखकर भेजें।

इसके अलावा अगर आपको पूरे आर्टिकल में अपना सपना नहीं मिला है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अपना सपना टाइप करके हमे भेजे ताकी हम आपके सपने का अर्थ जल्द से जल्द आपको बता सकें । अगर आपके मन में हमारे लिए कीसी प्रकार के सुझाव और सलाह है तो आप हमे कोममेट बॉक्स में लिखकर हमे भेजें, ताकी हम आपके लिए और ही सरल भाषा में आपको अपने सपने का अर्थ बता सकें, तो दोस्तों मिलते है अगली पोस्ट में एक नई जानकारी के साथ।  

धन्यवाद दोस्तो ।               

View Comments (2)

  • Sapne mein sauteli Nani ko mandir mein dekhna apne premi ko dekhna khud ko paise chori karte dekhna