सपने में शंख देखना Sapne me shankh dekhna(Dream about conch)
हिन्दू धर्म के अंदर शंख का बड़ा ही महत्व है । हिन्दू हर के लोगों की हर सुबह शंख की मधुर ध्वनी से ही शुरू होती है। ये आवाज नए स्वेरा शुरू होने का संकेत है । शंख को हिन्दू देवी-देवताओं का प्रतीक माना जाता है । भगवन विष्णु खुद अपने हाथों में शंख को धारण किये हुए है । दोस्तों वास्तविक जीवन में शंख देखना शुभ माना जाता है। क्या आप जानते है सपने में शंख देखना कैसा होता है । या शंख के सपने का क्या महत्व है । अगर सपने में कोई इंसान खुद को या किसी दुसरे इंसान को सपने में शंख बजाते हुए देखता है तो इसका क्या अर्थ हो सकता है । इस आर्टिकल में हम जानगे की सपने में शंख देखना शुभ होता है या शुभ ।
शंख बजाना या शाख कोई रीती रिवाज या किसी रुदिवादी विचार धारा का कोई हिस्सा नहीं है शंख बजाने का प्रचलन काफ़ी पुराना है जब तक युद्ध शुरु नहीं होता था तब तक शंख बजाकर युधाघोस नहीं होता। आज कल ये प्रचलन तो काफी कम हो क्या है लेकिन आज भी हमें अपने देव स्थानों पर शाख देखने को मिल जाते है . आजकल ज्यादातर शंख की आवाज सुबह-सुबह भगवान के मंदिर में सुनने को मिलती है ।
कई अज्ञानी लोग जो पढ़े लिखे होने का दावा करते है और किन्ही ग्रंथो को पढ़े बिना ही गलत बताते है । हम किसी चीज के सही गलत का फैसला तभी कर सकते है जब हम उस चीज के बारे में पढ़ते है फिर हम कह सकते है की इस ग्रंथ में ये बात गल्त कही गई है। आज विज्ञान भी इस चीज को स्वीकार कर चुकी है की शंख के आवाज से वातावरण के अन्दर एक सकारात्मक बदलाव आता है इसकी ध्वनि की तीर्वता वातावरण में नकारात्मक ऊर्जा का खात्मा करके सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देती है । इसके साथ भी शंख की ध्वनि हानिकारक बेक्टीरिया को ख़तम कर देती है ।
शंख बजाना भी हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है। आगर आपके पासा शंख है तो आप अपने घर में बजाकर आप अभ्यास कर सकते है जिससे आपकी स्वसन किया गहरी हो जायेगी ।
सपने में शंख देखना शुभ या अशुभ Dream about conch meaning in Hindi
स्व्पन विज्ञान के अनुसार सपने में शंख को देखना अती शुभ और दुर्लभ माना जाता है । ऐसा माना जाता है की सपने में शंख केवल किस्मत वाले इंसान को ही दिखाई देता है । जिसके पासा भगवान विष्णु जी सानिध्य हो उसको सपने में शंख के दर्शन होते है । शंख को भगवान विष्णु अपने हाथों में धारण किए हुये है इसके साथ ही शंख माता लक्ष्मी जी को भी अती प्रिय है । क्योकि शंख की उत्तपती उस समय हुई थी जिस समय देवताओं और दानवों के बीच समुद्र मंथन चल रहा था । उस समय कई सकात्मक शक्तियों की उत्पती हुई उसके साथ भी कई नकारतत्मक शक्तियों के उत्पाती हुई थी। उसी समय में एक शंखचूल की भी उत्पती हुई वह भगवान विष्णु की का परम भक्त था । बाद में वह देवताओं को प्रेसान करने लगा तब भगवान शिव ने उसका वध किया । जिसको सपने में शंख दिखाई देता है समझो उसके ऊपर भगवान नारायण और माता लक्षमी का आश्रिवाद बना रहेगा ।
अगर आप किसी प्रकार की कोई नौकरी कर रहे होते है उस दौरान सपने में आपको शंख दिखाई देता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अपनी मेहनत का फल जल्द ही मिल जाएगा । अगर सपने में आप शंख बजाते देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको भाग्य आपका साथ देने वाला है । शंख आपके जीवन में धन-दौलत , एश्वर्य, मान-सम्मान और प्रतिष्ठा और सभी प्रकार की भौतिक सुविधाए मिलने का संकेत देता है । इसके विपरीत अगर आपको खंडित शंख दिखाई देता है तो ये आपके लिए अशुभ संकेत देता । जिसके चलते आने वाले दिनों में आपको आर्थिक और शारीरिक नुकसान हो सकता है । इस प्रकार सपने शंख देखना सुभ संकेत और टूटा हुआ शंख देखना अशुभ संकेत देता है ।
class="wp-block-heading">सपने में शंख देखना Sapne me shankh dekhna
सपने में शंख का दर्शन बड़ा ही दुर्लब और अती शुभ माना जाता है चाहे आप सपने में खुद को या किसी को शंख बजाते हुए देखते है ,या आपको सपने में कहीं पर शंख मिलता है या शंख की आवाज सुनना आपके लिए शौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। अगर को असफल इंशान को सपने में शंख के दर्शन हो जाते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में उसके हर कार्य में सफलता मिलेगी उसे उच्च पद की प्राप्ती होगीए, और आपके द्वारा किये गये हर कार्य लोककल्याणकारी होंगे , सपने में शंख बहुत ही कम लोगों को देखने को मिलता है ।इस प्रकार के सपने हर किसी को नहीं आते है। जिसकी किस्मत तेज होती है उसी को ऐसे सपने आते है।
ये सपना अचानक से कुछ बड़े पद मिलने का संकेत भी देता है । अगर आप कई वर्षों से एक ही जगह कार्य कर रहे है । आपके द्वारा पुरी मेहनत करने के बाद भी आपको उच्च पद् नहीं मिलता है या आपकी तरकी रुकी हुई होती है उस दौरान आपको इस प्रकार का सपना आता है तो ये आपके लिए ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपको उच्च सम्मान और पद की प्रापती होने वाली है। जिसके चलते आपकी आर्थिक स्थिथि भी पहले के मुकाबले कई गुना सुधर जायेगी। ये सब इस सपने के बाद अचानक से होने वाला है। ये सपना आपके लिए सरप्राइज हो सकता है।
अगर आप सरकारी या गैर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे होते है उस दौरान सपने में आपको शंख के दर्शन हो जाते है तो ये सपना आपके लिए आपकी मेहनत का फल मिलने का संकेत देता है की जल्द ही आपको अपने मनचाही नौकरी मिल जायगी वो भी आपके काबिलियत के अनुसार। अगर आप किसी परेशानी या संकट में फंसे है उस दौरान सपने में आपको शंख के दर्शन होते होत तो ये सपना आपके सभी कष्ट दूर कर देगा । यानी जल्द ही आपकी सारी परेशानी ख़तम हो जायेगी।
इसी प्रकार का सपना अगर कोई व्यापारी देखता हित ओ उसे भी ये सपना लाभ का संकेत ही देता है। व्यापारी संकट की स्थती में ये सपना देखता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप संकट की स्थित से बाहर आने वाले है। आपको संकट निवारण के लिए पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं है ।
तो मित्रों सपने में शंख देखना साधारण अर्थ में कल्याणकारी शुभ और शुभ सगुन देने वाला माना जाता है। तो आपको इस प्रकार के सपने से घबराने की जरुरत नहीं है। इस प्रकार का सपना आने पर आपको भगवन विष्णु यानी नारायण को धन्यवाद देना चाहिए ताकी आपके सपने जल्द से जल्द साकार हो सकें ।
सपने में शंख की आवाज सुनना Sapne mein shankh ki awaj sunna
दोस्तो हमारे दिन की शुरुआत शंख की मधुर आवाज से शुरू होती है । इस बात को आज शास्त्र ही नहीं अपीतु विज्ञान भी मानता है की शंख से सकारात्मक तरंगें निकलती है । जिस-जिस जगह पर शंख की सकारात्मक ध्वनि पड़ती है वहाँ-वहाँ नकरतत्मक शक्तियाँ कम हो जाती है । शंख की ऐसी ध्वनि होती है जो किटाणुओं के लिए अशहनीय होती है जिससे किटानुओं का भी खात्मा होता है । शंख की ध्वनि नये समय या नए दिन की शुरुआत को भी दर्शाता है । इसके अलावा प्रचीन काल में युद्ध का उधघोस शंख से ही किया जाता था ।
सपने में आपको शंख बजने की ध्वनि सुनाई देती है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है इस सपने के अनुसार जल्द ही आपके घर में शुभ कार्य की शुरुआत होने वाली है । इसके साथ ही ये सपना दर्शाता है की आने वाले दिनों में आपको कहीं से कोई खुश खबरी मिल सकती है ।
अगर लंबे समय से आपका कोई काम रुका हुआ पड़ा है उस दौरान सपने में आपको शंख की ध्वनि सुनाई देती है तो इसका आर्ट है की आने वाले समय में आपका रुका हुआ काम फिर से ज़ोर-सोर से चलना शुरू हो जाएगा । आपने अगर अपने जीवन में आगे बढ्ने के लिए कई सालों से मेहनत कर रहे है उस दौरान ये सपना आता है तो इसका अर्थ है की जल्ध ही आपको आगे बढ्ने का एक सरल रास्ता मिल जाएगा जिसके चलते आपको आपकी मेहनत का फल जल्द ही मिल जाएगा ।
सपने में शंख बजाना Sapne me shankh bajana
सपने में यदि आप किसी इंसान को शंख बजाते हुए देखते है या सपने में खुस को शंक बजाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अती शुभ संकेत देने वाला माना जाता है । ये सपना आपके लिए अच्छा फल प्रापती को दर्शाता है की आने वाले समय में आपको को एक बड़ी उपलबदी हासिल होने वाली है । अगर आप पहले से किसी प्रेषाणी में चल रहा हिय या किसी समस्या से गुजर रहे है या किसी शारीरिक पीड़ा से जूझ रहे होते है उस दौरान सपने आप खुद को शंख बजाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपके जीवन से कष्टदायी बादल दूर होने वाले है । अगर आपके जीवन में किसी तरह की परेशानियाँ चल रहे है तो वो अपने आप ही खतम हो जाएगी, अगर आपको बहुत ज्यादा डर लगता है तो इस सपने के बाद डर लगना बिलकुल भी बंद हो जाएगा ।
अगर आपका दुर्भाग्य चल रहा होता है आपका हर कार्य असफल हो रहा होता है उस दौरान सपन में आपको कोई इंसान शंख बजाते हुए दिखाई देता है या सपने में आप खुद को शंख बजाते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की जलद ही आपके भाग्य का उदय होने वाला है इस सपने के बाद आपको सुख की प्रापती होने वाली है । आप खुद को या किसी दूसरे इंसान को शंख बजाते हुए देखते है दोनों ही अर्थ में शुभ संकेत ही देता है ।
अगर आप किसी व्यक्ति या किसी पुजारी को मंदिर में शंख बजाते हुए देखते है या मंदिर से शंख बजने की आवाज सुनाई देती है तो इसका अर्थ भी शुभ होता है जिसके चलते आने वाले दिनों में धन प्रापती हो सकती है ।
आप एक यात्री है या आपको यात्रा के दौरान इस प्रकार का सपना आ जाता है तो इसका अर्थ अहि की आप जिस काम के लिए जा रहे हो वो काम आपका पूर्ण रूप से सफल होने वाला है । साथ में ये भी दर्शाता है की आपको कहीं से गड़ा हुआ खजाना मिल सकता है । आपको आपकी यात्रा पूर्ण रूप से धन प्रापती से संबन्धित होने वाली है । इस प्रकार सपने में कीसी दूसरे इंसान को खुद को पुजारी को कहीं पर भी या मदिर में शंख बजाते देखना शुभ संकेत मात्र देता है ।
सपने में शंख खरीदना Sapne mein shankh kharidna
दोस्तों सपने में आप खुद को किसी दूकान पर शंख खरीदते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए देखने में अशुभ जैसा प्रतीत होगा लेकिन इस सपने का अर्थ आपके लिए अशुभ नहीं होगा ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका धन खर्च होने वाला है लेकिन आपका धन कीसी व्यर्थ कार्यों में खर्च नहीं होने वाला है। आपका धन किसी धार्मिक कार्यों में खर्च होने वाला है। जिससे आपको नुक्सान की जगह फायदा देखने को मिलेगा । अगर इस सपने से पहले अगर आप धार्मिक कार्यों से दूर है तो आपको जल्द ही धार्मिक कार्यों में रुची लेनी चाहिए। इसके साथ है आपको ऐसी जगह पर जान पुन्य करने चाहिए जहाँ पर सभी लोगों का भला हो ।
अगर आप को धार्मिक कार्य पसंद नहीं है। आप को धर्म कर्म पर विस्वास नहीं है ऐसे इंसान को सपने में शंख खरीदते हुए दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपको खुद में बदलाव करना पडेगा नहीं तो आपको इसका बड़ा हर्जाना भुगतना पड़ सकता है। अगर आप एक बुरे इंसा है आपके मन में हर समय नकारात्मक विचार आते ही रहते है उस दौरान सपने में आप खुद को शंख खरीदते हुए दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके अन्दर से नकारात्मक विचार अपने आप ही ख़तम हो जायेंगे ।
सपने में टूटा हुआ शंख देखना या सपने में खंडित शंख देखना Sapne me shankh tut jana
दोस्तों टूटी हुई चीज हमारे लिए शुभ नहीं मानी जाती है क्योकि टूटने के बाद उस चीज के गुण पहले जैसे नहीं रहते है जिस प्रकार अगर एक टूटी हुई बांसुरी से मधुर आवाज नहीं निकाली जा सकती है। आपने देखा होगा है अगर हमारे घर में किसी भगवान की कोई मूर्ती टूट जाती है तो हम उस मूर्ती को अपने घर में नहीं रखते है उस मूर्ती को पीपल के पेड़ के निचे छोड़ आते है।
सपने में आप देखते है की आप कहीं पर जा रहे होते है अचानक आपके हाथ से शंख छूट जाता है और निचे गिर जाता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपका दुर्भाग्य जागने वाला है या कह सकते है की जल्द ही आपके बुरे दिन शुरू होने वाले है ।क्योकि शंख भगवान विष्णु जी को अती प्रिय है यानी आप से भगवान विष्णु रूठने वाले है ।
कइ स्थिथि में शंख का सपना संकट या विपती टल जाने का संकेत देता है अगर आपको साधारन रूप से शंख दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपका भाग्य जागने वाला है।
इसके अलावा गर आपको सपने में टूटा हुआ या खंडित शंख दिखाई देता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको देवीय प्रकोप का सामना करना पड़ सकता है। जिसके चलते हुए आपके हातों से देवताओं का अपमान हो सकता है । तो दोसतो इस सपने के बाद आपको विशेष ध्यान रखना चाहिये । ताके आपके हाथों से किसी का अपमान ना हो सके।
सपने में शंख मिलना Sapne me shankh milna
दोस्तों सपने में आप देखते है की आप किसी काम या किसी यात्रा पर जाते है और रास्ते में आपको शंख मिलता है तो ये सपना आपके लिये अती शुभ संकेत माना जाता है ये सपना कुछ प्राप्ती को दर्शाता है की आने वाले समय में आपको धन-दौलत और मान-सामान की प्राप्ती होने वाली है . आपको यदि मिटटी में छुपा हुआ शंख मिलता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपका भाग्य जागने वाला है । जिसके चलते आने वाले दिनों में आपके जीवन में किसी चीज की कोई कमी नहीं होगी। इसके अलावा अगर सपने में कोई दुसरा इंसान आपको उपहार के रूप में एक शंख भेंट करता है तो ये सपना आपके लिए सुख शांती का प्रतीक माना जाता है ये सपना बताता है की जल्द ही आपके जीवन में ऐसे इंसान का आगमन होने वाला है जिसके आने वाले आपके अन्दर आध्यत्मि ज्ञान की लो जलने लगेगी . जिससे तप्त होकर आप जीवन के कठीण से कठीन पडाव को भी आसानी से पार कर लोगे. यानी अगर आपके जीवन में संकट भी आये तो आपको पता ही नहीं चलेगा की कब संकट आया और कब चला गया ।
इन सपनों को भी जाने ….
- सपने में हनुमान जी को देखना
- सपने में शिवजी को देखना
- सपने में यमराज को देखना
- सपने में शिवलिंग देखना
- सपने में पूजा करते देखना
- सपने में हरी मिर्च देखना
- नमक का देखना
- सपने में सूखा पेड़ देखना
- बंद घड़ी देखना
- सपने में खुद को नंगा देखना
- बच्चा खो जाना,चोरी होना,मर जाना
- सपने में सास देखना ,सपने में सास से लड़ाई देखना
- सपने में मोर देखना
- गुलाब का फूल देखना
- सपने में चना देखना, खाना
- सपने में चाय देखना
- कबूतर देखना
- सपने में उल्टी करना
- सपने में अमरूद देखन
सपने में शंख देखना क्या फल देता है Sapne me shankh dekhne se kya hota hai
स्वपन शास्त्र के अनुसार अगर आपको सपने में शंख दिखाई देता है तो ये आपके लिए बहुत ही अच्छा माना गया है , शंख सकारात्मक शक्तियों के विकाश, विजय प्राप्ती, मान-सम्मान की प्राप्ती, लाभ प्राप्ती, महान सफलता, बिगड़ा हुआ काम बन्ने, सफलता की शुरुआत आदि का संकेत देता है।
आपको शंख से सम्बंधित सप्ता आता है तो उसके तुरंत बाद आपको इस बात पर गोर करना चाहिए क्या आपने सपने से पहले शंख के बारे में सोच रहे थे या फिर आपने दिन में कहीं पर शंख देखा था और रात को आपको शंख का सपना आ जाता है। तो दोस्तों इस प्रकार के सपने का कोई ख़ास अर्थ नहीं होता । अगर हम सोने से पहले किसी चीज के बारे में सोच रहे होते है और उसी चीज से सम्बनधित सपना आ जाता है या आप किसी चीज को प्राप्त करने के लिए लालयित है और आप सोने से पहले उस चीज को प्राप्त करने के बारे में सोच रहे है। तो दोस्तों आप उस चीज को वास्तविकता में नहीं बल्कि उसे आप सपने में भोग सकते है। या उस चीज का अनुभव कर सकते है।
या आप पहले दिन शंख के बारे में सोच रहे होते है या शंख के बारे में पढ़ रहे होते है और आपको पढ़ते-पढ़ते आपको नींद आ जाती है और उसी समय आपको नींद आ जाती है और नींद में आपको शंख से संबन्धित कुछ भी सपना आता है तो इस प्रकार के सपने का हमारे जीवन और भविष्य पर सकारात्मक या नकारात्मक कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
शंखचूड़ से शंख का जन्म कैसे हुआ ?
शिवपुराण में एक कथा का जिक्र किया गया है। दैत्यराज दंभ का एक महाप्राकर्मी पुत्र था जिसका नाम शंखचुड था। दैत्यराज दम्ब को शादी के बाद कई सालों तक कोई भी सन्तान नहीं हुई। तब दंभ ने भगवन विष्णु की घोर तपस्या की । तपस्या से प्रसनं होकर भगवन नारायन प्रकट हुए । भगवान् विष्णु जी ने दंभ सी तपस्या से खुश होकर वरदान मांगे को कहां। तभी तंभ नें ऐसे पुत्र का वरदान माँगा जो अजय महाप्राकर्मी और तीनों लोकों पर विजय पाप्त करने हो । भगवन विष्णु तथास्तु बोलकर अंतर्ध्यान हो गये।
इसके नो महीने बाद ही दंभ को एक शक्तिशाली और महाप्राकर्मी पूर्ण की प्राप्ती हुई उस पुत्रं का नाम शंखचूड़ था। अपने पिता दंभ की तरह ही शंखचूड़ ने भी पुष्कर में ब्रह्मा जी की लम्बे समय तक अघोर तपस्या की । इस प्रकार शंखचूड ने अपनी तपस्या से ब्रह्मा जी को प्रसन्न कर लिया । तभी ब्रह्मा जी प्रकट हुए और शंखचूड़ से वरदान मांगने को कहा। तभी शंखचूड ने वरदान माँगा की हे ब्रह्मा जी आप मुझे ऐसा वरदान दीजिये की में देवताओं पर पर विजय प्राप्त हो जाए। तभी ब्रह्मा जी ने शंखचूड को एक रक्षा कवच दिया और उसके साथ ब्रह्मा जी ने शंखचूड़ को धर्मध्वज की कन्या तुलसी जी से विवाह करने की भी आज्ञा दे दी इसे बाद ब्रह्मा जी अंतर्ध्यान हो गये ।
ब्रह्मा जी की आज्ञा से शंखचूड ने तुलसी से विवाह कर लिया उर और ब्रह्मा और विष्णु जी के वरदान के घमंड में चूर होकर शंखचूड़ ने तीनो लोकों पर अपना स्वामित्व स्थापित कर लिया । यहाँ तक की शंख चुड के आगे देवता भी विवास हो गये। इस प्रकार तीनों लोकों में त्राहि मच गई। इस प्रकार शंखचूड के देवता परेशान हो गये। तभी सभी देवता मिलकर भगवन विष्णु जी के पास मदद मागने गये। लेकिन विष्णु जी ने तो खुद ही उन्हें अजय का आश्रीवाद दिया था । तभी विष्णु जी नें सभी देव्तओं को भगवन शिव के पास भेज दिया। तभी शिव जी सभी देवताओं की पुकार सुनी और इंसा दुःख दूर करने का प्रणय लिया।
भगवान विष्णु ने खुद रखा कवच प्रदान किया था इसलिए रक्षा कवच और तुलसी के पतिव्रता धर्म के आगे विष्णु जी विवस थे । इसलिए भगवान विष्णु जी ने ब्रह्मा जी का रूप धारण करके शंखचूड़ से रक्षा कवच दान में ले लिया और इसके बाद शंख चूड का रूप धारण करने तुलसी के पतिवर्त्त को खंडित कर दिया। इसके बाद भगवन शिव ने शंखचूड़ को अपने त्रिशूल से भष्म कर दिया। शंखचूड़ की हड्डियों ने शंख का जन्म हुआ । जिसे आज हम विष्णु जी का प्रिय वाध्य में से एक मानते है ।
शिवलिंग पर शंख से जल क्यों नही चढ़ाया जाता है ?
दोस्तों आपने देखना होता ही पूजा के अन्दर लगभग हर भगवन की थाली में शंख रखा जाता है। लगभग देवी-देवताओं को जल अर्पित करने के लिए शंख का उपयोग किया जाता है लेकिन भगवान शिव को शंख से जल नहीं चढाया जाता , शिवलिग पर शंख से जल चढ़ाना पूर्ण वर्जित माना गया है। भगवान शिव को शंख से जल अर्पित क्यों नहीं किया जाता है इससे सम्बंधित शिवपुराण में एक कथा का जिक्र किया गया है। दैत्यराज दंब का एक महाप्राकर्मी पुत्र था जिसका नाम शंखचुड था। दैत्यराज दम्ब को शादी के बाद कई सालों तक कोई भी सन्तान नहीं हुई। तब दंभ ने भगवन विष्णु की घोर तपस्या की । तपस्या से प्रसनं होकर भगवन नारायण प्रकट हुए । भगवान् विष्णु जी ने दंभ सी तपस्या से खुश होकर वरदान मांगे को कहां। तभी दंभ नें ऐसे पुत्र का वरदान माँगा जो अजय महाप्राकर्मी और तीनों लोकों पर विजय पाप्त करने हो । भगवन विष्णु तथास्तु बोलकर अंतर्ध्यान हो गये।
इसके नो महीने बाद ही दंभ को एक शक्तिशाली और महाप्राकर्मी पूर्ण की प्राप्ती हुई उस पुत्रं का शंख शंखचूड़ था। अपने पिता दंभ की तरह ही शंखचूड़ ने भी पुष्कर में ब्रह्मा जी की लम्बे समय तक अघोर तपस्या की । इस प्रकार शंखचूड़ ने अपनी तपस्या से ब्रह्मा जी को प्रसन्न कर लिया । तभी ब्रह्मा जी प्रकट हुए और शंखचूड़ से वरदान मांगने को कहा। तभी शंखचूड ने वरदान माँगा की हे ब्रह्मा जी आप मुझे ऐसा वरदान दीजिये की में देवताओं पर पर विजय प्राप्त हो जाए। तभी ब्रह्मा जी ने शंखचूड को एक रक्षा कवच दिया और उसके साथ ब्रह्मा जी ने शंखचूड़ को धर्मध्वज की कन्या तुलसी जी से विवाह करने की भी आज्ञा दे दी इसे बाद ब्रह्मा जी अंतर्ध्यान हो गये ।
ब्रह्मा जी की आज्ञा से शंखचूड ने तुलसी से विवाह कर लिया उर और ब्रह्मा और विष्णु जी के वरदान के घमंड में चूर होकर शंखचूड़ ने तीनो लोकों पर अपना स्वामित्व स्थापित कर लिया । यहाँ तक की शंख चुड के आगे देवता भी विवास हो गये। इस प्रकार तीनों लोकों में त्राहि मच गई। इस प्रकार शंखचूड़ के देवता परेशान हो गये। तभी सभी देवता मिलकर भगवन विष्णु जी के पास मदद मागने गये। लेकिन विष्णु जी ने तो खुद ही उन्हें अजय का श्रीवाद दिया था । तभी विष्णु जी नें सभी देव्तओं को भगवन शिव के पास भेज दिया। तभी शिव जी सभी देवताओं की पुकार सुनी और इंसा दुःख दूर करने का प्रणय लिया।
भगवान विष्णु ने खुद रखा कवच प्रदान किया था इसलिए रक्षा कवच और तुलसी के पतिव्रता धर्म के आगे विष्णु जी विवस थे । इसलिए भगवान विष्णु जी ने ब्रह्मा जी का रूप धारण करके शंखचूड से रक्षा कवच दान में ले लिया और इसके बाद शंख चूड का रूप धारण करने तुलसी के पतिवर्त्त को खंडित कर दिया। इसके बाद भगवन शिव ने शंख चूड को अपने त्रिशूल से भष्म कर दिया। शंख चुड की हड्डियों ने शंख का जन्म हुआ । शंख चूड विष्णु की का भक्त था इशलिये विष्णु जी को शंख अती प्रिय है। इशलिये विष्णु जी और लक्ष्मी जी का जलाभिशेख शंख से किया जाता है इसके अलावा सभी देवताओं को शंख से जल चढाने का विधान है । लेकिन भगवान् शिव पर शिवलिंग पर शंख से जलाभिशेख वर्जित है। क्योकी शिवजी ने शंखचूड का वध किया था।
दोस्तों आज हमें सपने में शंख देखना सपने के बारे में बात की हमने देखा की सपने में शंख देखना शुभ अर्थ देता है इसके अलावा अगर आपको सपने में खंडित शंख दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके बुरे दिन शुरू होने वाले है । दोस्तों क्या आपको इस आर्टिकल में अपना सपना मिला । अगर मिला है तो comment box में धन्यवाद लिखकर भेजे. अगर आपको सपने में शंख देखना सपने से सम्बंधित कोई सपना आता है तो आप अपना सपना comment बॉक्स में लिखकर हमें भेज सकते है । हम आपके सपने का अर्थ जल्द से जल्द बताने की कौशिश करेंगे ।
धन्यवाद दोस्तों ।