सपने में ताला चाबी देखना,तोड़ना, खोलना Lock dream interpretation in Hindi

दोस्तों हमे पता है की पहरेदारे के बाद जो हमारे घर की रखवाली रखता है वो है ताला । ताला एक हमारा ऐसा वफादार है जिसके भरोसे हम अपने घर को छोड़कर कितनी भी दूर जा सकते है । हमारे घर में जीतने कमरे होते है और जितनी संदूक होती है उतने ही ताले मिल जाते है । दोस्तों आज हम सपने में ताला देखना सपने के बारे में बात करेंगे , की सपने में ताला देखना शुभ होता है या अशुभ। दोस्तो साधारण अर्थ में sapne mein tala chabi dekhna अशुभ संकेत देता है । जिसके अनुसार आने वाले समय में आपके कार्य क्षेत्र में रूकावट आ सकती है । जिस काम को बड़ी मेहनत के साथ कर रहे है वो काम आने वाले दिनों में बिगड़ सकता है । दोस्तों सपने में ताला देखने से संबन्धित बहुत प्रकार के सपने होते है जैसे सपने में बंद ताला देखना, सपने में खुला ताला देखना, सपने में ताला चाबी देखना, सपने में स्वर्ग का ताला देखना, सपने में ताबूत का ताला देखना ,टूटा हुआ ताला देखना, पुराना ताला या जंग लगा ताला देखना, नया ताला खरीदना,ताला चोरी होना, बहुत सारे ताले देखना,ताला तोड़ना, बिना चाबी का ताला ईस प्रकार सपने में ताला चाबी से संबन्धित बहुत प्रकार के सपने देखने को मिलते है । तो चलिये दोस्तों एक-एक सपने को विस्तार से जानते है –

सपने में ताला चाबी देखना Sapne mein tala chabi dekhna

आप जीवन में बहुत ज्यादा परेशान हो चुके है आप जहां भी जाते आपको नाकामयाबी ही मिलती है । आपको कोई भी नौकाई देना नहीं चाहता है । आप अपने आपको एक बोझ सझने लग जाते है । उस स्थिति में आपको सपना आता है । आप सपने में देखते है की आपके पास एक ताला है वो भी चाबी के साथ तो इस ये सपना आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है , ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके लिए उन्नती की कई द्वार एक साथ खूलने वाले है , आप जहां भी जाओगे आप प्रसंसा ही पाओगे । दुनिया का हर एक इंसान आपके साथ काम करना चाहेगा। इस प्रकार ये सपना आपके जीवन में प्रगती के सभी द्वार खुलने को दर्शाता है ।

अगर आप किसी चीज पर मेहनत कर रहे है उस स्थिति में आपको ये सपना आता है तो ये सपना उस काम में महान सफलता मिलने को दर्शाता है तो आपको इस सपने के खुश हो जाना चाहिए । इस प्रकार ताला और चाबी एक साथ दिखना सफलता के द्वार खुलने का संकेत है ।

सपने में ताला चाबी देखना Sapne mein tala chabi dekhna

सपने में ताला लगाना Sapne mein tala lagana/sapne me tala dekhna in Hindi

मित्रों आप यदि सपने में खुद को ताला लगते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है , ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपकी फिजूल खर्ची की आदत सुधरने वाली है । और इस सपने के बाद आपकी आर्थिक स्थिति पहले के मुक़ाबले कई गुना ज्यादा सुधरने वाली है । आप सपने में किसी दूसरे इंसान को ताला लगते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपकी सभी सुख-सुविधाओं पर रोक लगने वाली है । यानी आपके ऊपर कोई आर्थिक संकट भी आ सकता है ।

एक ताला बदलने का सपना Dream about changing a lock  

आप सपने में देखते है की आप पुराने ताले की जगह नया ताला बलद रहे है तो ये सपना आपके लिए रिसते में नयापन आने का संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आप अपने जीवन साथी के साथ बड़े खुशी के साथ दिन बिताने वाले।

इसके अलावा ये सपना नए यौन जोश पैदा करने का संकेत भी देता है की आने वाले समय में आपके अंदर फिर से वही पुरानी ताकत वापिस आयेगी जिस समय आप अठारह की उम्र के थे। तो आपको इस सपने से घबराने की जरूरत नहीं आपको तो खुश होना चाहिए ।

टूटे
हुए ताले का सपना देखना Sapne mein toota hua tala dekhna

दोस्तों हम ताले को घर का रक्षक माना जाता है । हम अपने घर में राखी सन्दूक को ताला लगाने के बाद चैन की नींद सो सकते है । क्योकि हम सब कुछ उस ताले के भरोसे छोड़ देते है । अगर हमारे मन में गलती से ताले टूटने का क्याल आ जाता है तो हमे डर के मारे पूरी रात नींद नहीं आती है । इसके विपरीत सपने में अगर हम देख लेते है की हमारे घर का ताला टूटा हुआ है तो इसके बाद हम गहन चिंता मे डूब जाते है । जिसके बाद हमे नींद नहीं आती है । तो दोस्तों ईस सपने से आपको ज्यादा घबराने की जरूरत है । ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ए सपना बताता है की आपने भूतकाल में जितनी भी मेहनत की है , जीतने भी कष्ट सही है, जीतने भी अपमान सहे है , जितनी भी भागदौड़ की है उन सभी कर्मों का अब फल मिलेगा । आपको तो इस सपने से डरने की जगह खुश होना चाहिए ।

सपने में ताला देखना Sapne me tala dekhna in Hindi

दोस्तों वैसे तो ताला हमारे घर की सुरक्षा करता है और ताला कोई बुरी चीज नहीं है । अगर हम किसी गाँव की यात्रा पर जाते है तो हम अपने घर में ताला लगा देते है। जिसके कारण हमारी लगभग सारी चिंताएँ दूर हो जाती है । ताला एक रक्षक का काम करता है । ताला एक शुभ संकेत माना जाता है । लेकिन यही ताला आपको सपने में दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत की और इशारा करता है ।

सपने में ताला देखना Sapne me tala dekhna/ lock dream interpretion

सपने में यदि आपको ताला दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपके कार्य में रुकावट पैदा होने वाली है । या यूं कहें की आपके सभी कार्य एक साथ ठप होने वाले है । आप जिस काम के लिए उम्मीद लगाए बैठे आने वाले समय में वो काम बिगड़ने वाला है । आपको इस सपने के बाद हर एक काम को चार बार सोच-विचार करके करना है नहीं तो आपको इसका बड़ा हरजाना भूकत्ना पड सकता है ।

सपने में ताला खोलना Sapne me tala kholna

दोस्तों ये सपना कोई बड़ी बात नहीं है हर किसी को अपने घर की सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए इस प्रकार के सपने आ सकते है । सपने आप देखते है की आप किसी गाँव की यात्रा करके घर आए थे । आप अपने घर के मुख्य दरवाजे को खोलते हुए नजर आते है । तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में में आपके तकदीर या भाग्य के द्वार खुलने वाले है ।

अगर आपका कोई काम वर्षों से अटका हुआ पड़ा हो उस स्थिति में आपको ये सपना आ जाता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपका अटका हुआ काम बन जाएगा । इसके अलावा ये सपना आपकी सफलता का संकेत देता है की जल्द ही आप जिस फील्ड में मेहनत कर रहे है उस फ़ीलड में आपको जल्द सफलता मिलेगी ।

सपने में ताला खरीदना Sapne mein lock khridna

आप सपने में खुद को किसी बाजार से नया ताला खरीदते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ और अशुभ दोनों संकेत देता है । शुभ संकेत तो ये है की आने वाले दिनों में आप जीतने ही दो नंबर के धंधे या गलत काम बंद करने वाले है , इस प्रकार आपके जीवन में सकारात्मक सुधार देखने को मिल सकता है । और अशुभ संकेत ये है की आने वाले दिनों में जिन दो नंबर के धंधे से या गलत कामो से आपको आमदनी होती थी या आपको गलत काम को के कारण जितनी भी सुख-सुविधाएं मिल रही थी वो बंद होने वाली है । इस प्रकार अचानक आपकी सभी सुख-सुविधाये छीनने के कारण आपको एक बाद थोड़ा कष्ट उठाना पड  सकता है । लेकिन अंत में सब-कुछ ठीक हो जाएगा। आप जो भी प्रगती करोगे उसमे आपकी पूर्ण कर्म निष्ठा और ईमानदारी होगी । जिससे आपका खोया हुआ मान-सम्मान भी आपको फिर से वापिस मिल जाएगा ।  

सपने में बंद ताला देखना Sapne me band tala dekhna/sapne me tala chabi dekhna

बहुत से लोगों को ताले से संबन्धित सपने आते है लेकिन लोग इस सपने को साधारण सा सपना समझकर इगनोर कर देते है । लेकिन जब कोई डरावना सपना आता है । तभी लोग डर के मारे अपने सपने का अर्थ खोजते है । दोस्तों ये जरूरी नहीं की साधारण दिखने वाला सपना अशुभ नहीं हो सकता है । सपने में आप को कोई बंद पड़ा हुआ ताला दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही बड़ा अपसगुण होने का संकेत देता है । जिसके चलते आने वाले समय में आपके साथ ऐसी स्थिति पैदा होने वाली है जहां पर आपको हर काम में नाकामयाबी ही देखने को मिलेगी।

सपने में बंद ताला देखना Sapne me band tala dekhna

आप किसी काम में सफल होने के लिए वर्षों से मेहनत कर रहे है उस स्थिति में आपको सपने में बंद पड़ा हुआ ताला दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपकी सारी मेहनत बेकार होने वाली है और आपकी मेहनत पर जल्द ही अंकुश लग जाएगा । इसके अलावा ये सपना आपके काम के अधूरे रहना का संकेत भी देता है । की जल्द ही आपके काम में ऐसी बाधा आएगी की आपका काम बीच में ही रुक जाएगा । तो दोस्तों इस प्रकारे के सपने के बाद आपको बहुत ज्यादा समझदारी से काम लेना होगा ताकी आपको आगे चलकर किसी परेसानी का सामना करना ना पड़े ।

खुद को ताला बनाते देखना Sapne mein tala banate dekhna

दोस्तों यदि सपने में आप खुद को ताला बनाते हुए देखते है तो ये सपना इस बात को दर्शता है की आने वाले समय में आप अपना करियर या भविष्य बनाने की और कदम बढ़ाने वाले है । आने वाले दिनों में आप्क कोई ऐसा फैसला लेने वाले है । जो आपके कैरियर बनाने में सहयोग करेगा । या वो फैसला आपेके करियर को निर्धारित करेगा ।

इसके अलावा सपने में किसी दूसरे इंसान को ताला बनाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत है । क्योकि ये सपना बताता है की आप जिस दिशा या जिस रास्ते पर जा रहे है । वो रास्ता एकदम सही है ये रास्ता आपको प्रगती और सफलता की और ले जाएगा । जिससे आपकी आर्थिक स्थिति पहले के मुक़ाबले कई गुना ज्यादा अच्छी हो जाएगा । तो दोस्तों इस सपने के बाद आपको ऐसा नहीं सोचना है की आग चलकर मेरे को ताले बनाने पड़ेंगे । इस सपने का अर्थ प्रगती मात्र है , जिससे आपको बहुत ज्यादा खुशियाँ मिलने वाली है ।

सपने में ताला चोरी होना Sapne mein tala chori hona dekhna

स्व्पन विज्ञान के अनुसार सपने मेंत आला चोरी होना इस बात की और संकेत करता ही की आने वाले दिनों में आपकी कोई बहुमूल्य चीज आपके घर से चोरी हो सकती है । तो इस सपने के बाद आपको बहुत ज्यादा सतर्क हो जाना चाहिए । आपको अपने घर का पूर्ण ध्यान रखना चाहिए। आप अपने घर पर नजर रखें की घर में कौन आता है और कौन जाता है । क्या कोई बाहर वाला आपके घर के सारे राज जानता तो नहीं है । अगर कोई बाहर वाला आपकी सभी खबर जानता है की गहने कहाँ रखे है तो आप जल्द ही गहने रखने की जगह को बदल दें ।

अगर आपके घर का ताला कोई चोर तोड़कर भाग जाता है और आप उसका कुछ नहीं कर पाते है । तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपका कोई गलत फाइदा उठाने वाला है । तो इस सपने के बाद आपको अलर्ट हो जाना चाहिए । अगर आपको कोई लूभावनेपन के सपने दिखाता है तो आप उसके चक्कर में ना आए ।

क्या अर्थ देता है सपने में ताला खराब होना देखना Sapne mein tala kharab hona

आप सपने में देखते है की आप का ताला खराब हो जाता है उस ताले को किसी प्रकार की चाबी नहीं लगती है । तो ये सपना ऐसा है संकेत देता है जैसा सपने में दिखाई देता है ।  ये सपना बताता है की आपकी वर्तमान जितनी खराब चल रही है । आने वाले दिनों में और ज्यादा खराब चलने वली है । आप आने वाले समय में जिस किसी काम को हाथ लगाओगे वो काम बिगड़ जाएगा ।

आप कुछ अच्छा करने की सोचोगे तो आपके हत्थों से बुरा ही होगा । जिससे आपके मन को गंभीर चोट पहुंचेगी। इस प्रकार आपके हाथों से कई बाद काम खराब होने पर आपको खुद पर बहुत ज्यादा गुस्सा आयेगा। तो दोस्तों इस सपने के बाद आप को खुद पर नियंत्रण रखना होगा। आपको धेरै रखते हुए अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ना है । क्योकि आपके पास सफलता की यही एक ही नाममात्र पूंजी बचती है ।

सपने में ताला बेचना Sapne me tala bechna

यदि आप सपने में आप खुद को ताला बेचने वाले के रूप में देखते है , आप देखते है की आप एक मोहले में मुंह से आवाज लगाकर जोर-ज़ोर से बोल रहे है । ताला लेलों, ताला लेलों। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना दर्शाता है की आपको कुछ बनने के लिए बलीदान देने वाले है । आपको थोड़ी सी भी सफलता प्राप्त करने के लिए आपको इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। इसके साथ ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको दूसरों के सपने पूर्ण करवाने के चक्कर में आपको अपने सपनों की बली देनी पड़ सकती है । इस प्रकार ये सपना बलीदान और त्याग से भरा हुआ है । इस लिए ये अपना आपके लिए अशुभ सपना है ।

सपने में ताला चुनना select lock in dream meaning  

आप जीवन में बहुत ज्यादा परेशान है आप एक परेशानी का हल करते है उससे पहले दूसरी परेशानी आपको घेर लेती है ।आप परेशानी का हल करने के लगातार प्रयाश कर रहे है फिर भी आप परेशानी से उभर नहीं रहे है । उस सपने सपने में देखते है की आपके पास कई सारे ताले है आपको उन तालों में से एक ताला चुनना है । आप कई तालों मे से एक ताला चुनते है तो ये सपना आपको सलाह देने का काम करता है , ये सपना बताता है की आपको अपनी समस्या का हल करने के लिए नए तरीके अपनाने पड़ेंगे तब जाकर आप उन समस्याओं से निपट पाएंगे  । आपको शारीरिक मेहनत करने की जरूरत नहीं है आपको दिमागी मेहनत की जरूरत है । आप समस्या के सतह की वजय उसकी मूल पर ध्यान दें । अगर आप उस समस्या की मूल जड़ को ही खतम कर देंगे तो सारे समयाए अपने आप ही खतम हो जाएगी।

ताले बनाने वाली फैक्ट्री देखना Lock banana ki fektri dekhna

आप सपने में खुद को ताले बनाने वाली फेक्ट्री के आगे से गुजरते हुए देखते है । तो ये सपना आपके लिए शुभ समाचार देने वाला माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको बड़ी कामयाबी प्रापती हेतू संघर्ष करने वाले है । आपको बस अपने मकसद पर ध्यान रखकर आगे बढ़ना है । अगर आप ये करेंगे तो निश्चित ही तौर पर आपको सफलता मिलेगी ।

सपने में बहुत सारे ताले देखना Sapne me bahut sare tale dekhna

एक विजिटर का सपना । सर मेरा नाम राहुल सेन है में मथुरा से हूँ । मेरे खुद की बाजार में मिठाई की दुकान है । कल जब रात को नो बजे अपने घर आया और खाना खाकर सो गया तभी तकरीबन रात के तीन बजे मेरे को सपना आता है । जिसमे मेरे को बहुत सारे नए ताले एक जगह पर पड़े हुए दिखाई देते है । तो गुप्ता जी सर मेरे इस सपने का क्या अर्थ है कृपा करके मेरा मार्गदर्शन कीजीये ।

Ans- राहुल जी आपको सपने में एक साथ बहुत सारे नए ताले दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना लड़ाई झगड़े को दर्शाता है । ये सपना दर्शाता की आने वाले समय में आपके घर का माहौल पूरी तरीके से असंतुलित होने वाला है , जिसके चलते आपके घर में दो प्रकार की विचारधारा चलने वाली है , जिसके चलते आपके परिवार में आने वाले दिनों में खींचतान चलेगी। जिसके चलते आपके घर में लड़ाई-झगड़ा होता रहेगा। इस प्रकार का सपना आने के बाद आपको अपने परिवार में मुख्य भूमि के रूम में काम करना होगा । आपको दोनों प्रकार की सोच को एक करने की कौशिश करनी होगी । आप उनको भड़काने की जगह उनको शांत करने की कौशिश करे ।

सपने में जंग लगा ताला देखना Sapne me jang laga hua tala dekhna

दोस्तो सपने में किसी खरब चीज को देखता है तो हमारे में खराब विचार ही आते है । लेकिन दोस्तो ये जरूरी नहीं की हर खराब चीज के सपने का अर्थ खराब ही हो । बुरी चीज के सपने का अर्थ शुभ और अच्छा भी हो सकता है । सपने में आप एक ऐसा ताला देखते है जो बुरी तरीके से जंग में लिपटा हो । तो दोस्तों इस सपने से आपको बिलकुल भी घबराने की जरूरत नहीं है , क्योकि ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ।

सपने में जंग लगा ताला देखना Sapne me jang laga hua tala dekhna

ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपकी खूब तरक्की होने वाली है । आप जिस काम में लगे है आपको इस बात का डर है की आपका काम साफ़तपूर्वक पूर्ण होंगा या नहीं होगा तो इस सपने के बाद आपका काम आसानी से और जल्द ही सफलतापूर्वक पूर्ण हो जाएगा । इसके साथ ये सपना पैसे इकट्ठे होने का संकेत भी देता है । की आने वाले समय में आपके पास खूब धन होगा ।  

ताला काटते हुए देखना Cutting lock dream meaning

सपने में आप देखते है की आपके घर के तले की चाबी खो गई है और आपको घर के अंदर प्रवेश करना है लेकीन ताला होने के कारण आप घर के अंदर नहीं जा सकते । इसलिए आप ताला तोड़के की वजय आप ताले को Hex blade से ताले को काट रहे है तो ये सपना आपके लिए एक सलाह या चेतावनी का काम करता है ।

 ये सपना आपको कई काम न करने के लिए बाध्य करता है । ये सपना बताता है की आप अपना स्वार्थ के लिए या अपना शोक पूरा करने केई लिए लोगों की गोपनियता को लांघ रहे है । आप लोगों की गोपनियता की सीमा को तोड़ना चाहते है जो की उचित नहीं है । आपको दूसरों के घर में क्या हो रहा है । इकस्की चिंता छोड़ देनी चाहिए ।

अगर आप किसी दूसरे को सपने में ताले को काटते हुए देखते है तो इसका अर्थ अहि की आने वाले दिनों में आप अपने प्रतिद्वंदीयों पर जीत हासिल कारणे में सक्षम हाँगे ।

सपने में ताला खो जाना Sapne me tala gum ho jana

आप सपने में देखते हा की आप जब अपने घर में ताला तालाश करते है तो आपको ताला नहीं मिलता है । कहने का अर्थ है की सपने में ताला खो जाता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपके जीवन में बहुत बड़ी प्रेषाणी का आगमन होने वाला है । जिसके चलते आप खुद को बहुत बड़ी मुसकिल में पाएगे । आप चाहकर भी उस बड़ी मुसकिल से निजात नहीं पा सकेंगे। इसके चलते ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले समय में आप मानसिक बीमारी के चपेट में आने वाले है । तो इस प्रकार का सपना आने पर आप इस सपने को अपने सच्चे मित्र के साथ शेर करके उसकी मदद लें । क्योकि इस इस समस्या को आप अकेले हल नहीं कर पाएंगे ।

इन सपनों को… भी जाने …

सपने में ताला तोड़ना Sapne me tala todna

एक विजिटर का सपना । सर मेरा नाम सरोज कुमारी है में भिवानी की निवासी हूँ । में अपने घर में beauty parlour कर रखा है । जब मैंने beauty parlour खोला था उस समय मेरे दुखान में खूब ग्राहक थे । लेकिन आज मेरी दुकान में आधे ग्राहक तक नहीं है । पता नहीं की मेरे को क्या हो रहा है । मेरा स्वभाव बहुत ज्यादा चिड़चिड़ा सा हो गया है । कल दोपहर को मेरे पास कोई कम नहीं था । मेरे को beauty parlour की chair पर बैठे-बैठे ही नींद आ गई । तभी नींद में मेरे को एक सपना आता है । सपने में मेंने देखा की में खुद को एक डाकू के रूप में देखती हूँ । मेंने देखा की में लोगों के घर के ताले तोड़ रही हूँ । जबकि वास्तविक ज़िंदगी में मैंने ऐसे खराब काम कभी नहीं किए तो ये सपना क्या दर्शाता है । कृपा करके मेरे इस सपने का अर्थ बताने की कृपा करें ।

Ans. सरोज कुमारी जी ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी स्थिति और ज्यादा खराब होने वाली है । आप आने वाले दिनों में अपना आपा खोने वाले है । जिसके चलते आप आने वाले वाले समय में अपनी मान-मर्यादा को मिट्टी में मिलाने वाले है । आपका व्यवहार पहले के मुक़ाबले बहुत ज्यादा कठोर होए वाला है । जिससे आपके ग्राहक और ज्यादा टूटने वाले है । इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले समय में आप अपने गुस्से को नियंत्रण में नहीं रख पाएंगे । जिसके कारण आपको बहुत ज्यादा आर्थिक और शारीरिक नुकसान होने वाला है ।

ताले में चाबी ना लगना Sapne me tale me chabi na lagna

आप सपने में देखते है की आप ताले में चाबी लगा रहे होते है । लेकिन ताला ख़राब होने के कारण ताले में चाबी नहीं लग रही होती है तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का संकेत देता है । ये सपना दर्शाता है की आप सफलता प्रापती के लिए जो रास्ता अपना रहे है वो सही नहीं है । आप शॉर्ट-कट का उपयोग ना करें । आपको सफलता का जल्द से फाइदा उठाना चाहिए । क्योकि आपको एक ही मौका बार -बार कभी नहीं मिलता है । बार-बार जीत भी नहीं मिलती है । इसलिए आने वाले समय में आपको ऐसे काम भी करने पड़ सकते है जिंनका मकसद जीतना नहीं होगा ।

सपने में टूटा हुआ ताला देखना Sapne me toota hua tala dekhna

एक विजिटर का सपना-सर मेरा नाम अनन्या पावटे है । मेरे पती के लिमिटेड कंपनी में गार्ड का काम करते है । कल रात की बात है मेरे पती नींद में कुछ बड़बड़ा रहे थे । साब गलती हो गई माफ कर दीजिये । तब मैंने मेरे पाती को हाथ से पकड़कर हिलाया और तभी एक बार उन्होने आँख खोली इसके बाद वापिस सो गए । मेंने पूछने की कौशिश के लेकिन गहरी नींद में होने के कारण वो वापिस सो गए । दूसरे दिन मैंने उनसे पूछा की रात को आप नींद में क्या बोल रहे थे ।

तभी मेरे को मेरे पती ने अपना सपना बताया । उन्होने कहा की कल रात को मेरे को एक सपना आया की में कंपनी में बैठा हुईं और अचानक से मेरे आँख लग जाती है । इससे मेरे को और जब मेरे अंखे खुलती है तो देखता हूँ की कंपनी में जिस-जिस जगह ताला लगे थे। वो सभी ताले टूटे हुए है । इतने में ही मेरे कंपनी के मालिक और बड़े अधिकारी मेरे को डाटने-फटकारने लग जाते है ।

मेरे को नौकरी से निकालने की धम्की देने लग जाते है । कहते है की आपने मिलकर कंपनी में चोरी कारवाई है । इसलेय आपके ऊपर करोड़ों रुपयों का इल्जाम लगेगा और साथ में आपको पुलिश द्वारा गिरफदार करवाया जाएगा । तब में बड़े साहब और कंपनी के मलीक से माफी मांग रहा होता हूँ की साहब मेंने कुछ नहीं किया, मुझे माफ कर दीजिये ।तो कल मेरे पती बहुत ज्यादा डर गए और समय से पहले ही कंपनी में चलते गए । गुप्ता जी सर मेरे को अपने पती की बहुत ज्यादा चिंता हो रही है। आप ही बताए की इस सपने का क्या अर्थ और मेरे को क्या करना चाहिए ।

Ans-नमस्कार अनन्या जी आपको इस सपने से ज्यादा डरने की जररूरत नहीं है । आपको तो बस इस सपने से सावधान होने की जरूरत है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके घर में कोई ऐसा इंसान मेहमान बनकर आने वाला है जो आपको आने वाले दिनों में आर्थिक क्षति पहुंचाएगा। इसके साथ ये सपना आपके घर के गुप्त राज खोलने का संकेत भी देता है । तो आपको इस प्रकार के सपने आने पर अपने घर की पहले के मुक़ाबले ज्यादा देखभाल करने की जरूरत है । आपको इस बात का खास ध्यान रखने की जररूरत है चाहे कोई कितना भी निजजी इनशान हो अपने घर के राज किसी को ना बताएं ।

बिना दाँतो वाली चाबी से ताला खोल्ना Sapne mein bina danton wali chabi se tala kholna

आप सपने में खुद को एक ताला खोलते हुए देखते है , आप देखते है की आप ताले को खोलने के लिए जिस चाबी का इस्तेमाल कर रहे है उस चाबी में एक ही दंता नहीं है । सब दांते घिसे हुए है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में में आपको जायदाद के लिए धोका दे सकता है । आपके सामने तो मीठी-मीठी बाते करेगा और आपके पीठ पीछे सड्यंत्र रचेगा। तो आपको ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है ।

सपने मे चाबी से स्वर्ग का ताला खोलना Sapne mein chaibi se swarg ka tala kholna

मेरा नाज राजीव शर्मा है में एक मैकानिकल इंजीनियर हूँ  । कल Sunday को कंपनी की छूट्टी थी । तब में सुबह आठ बजे उठकर वापिस सो गया तभी मेरे को एक अजीब सा सपना आता है । सपने में देखता हूँ की मेरे हाथ में एक लंबी और मोटी चाबी है । मेरे को मेरे साथी ने बताया की ये चाबी कीमती है । में उस चाबी को लेकर स्वर्ग के द्वार पर पहुँच गया । में  उस चाबी से स्वर्ग का दरवाजा खोल रहा हूँ । उस समय में खुद को बहुत ज्यादा उत्सुक और खुश पाता हूँ । तो गुप्ता जी सर कृपा करके मेरे सपने का अर्थ बताने की कृपा करें ।

सपने मे चाबी से स्वर्ग का ताला खोलना Sapne mein chaibi se swarg ka tala kholna

Ans.राजीव शर्मा जी आपको इस सपने के बाद किसी प्रकार की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है । ये सपना इस बात का संकेत देता है कि आने वाले दिनों में आपको आध्यात्मिक ज्ञान की प्रापती होने वाली है । अगर आप एक नाशतिक इंसान है तो ये सपना धन वैभव और प्राचीन विरासत प्रापती का संकेत देता है ।

ताला लगाकर तीर्थ यात्रा पर जाने के सपने का अर्थ Spne mein tala lagakar tirth jana

दोस्तों हमे पता है की इनशनों के बाद कोई घर की रखवाली करने वाला है तो वो ताला है । जब भी हम अपने घर को छोडकर जाते है तो पूरा घर ताले के भरोसे छोड़कर जाते है । अगर आप अपनी वास्तविक ज़िंदगी में एक कमजोर और डरपोक इंसान है और सपने में आप देखते है की आप अपने घर में ताला लगाकर किसी तीर्थ यात्रा पर चले जाते है । तो ये सपना आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं माना जाएगा । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप एक ताकतवर और निडर इंसान बनने वाले है । पहले हर कोई आपको डरा देता था अब आपको देखकर खुद ही डर जाएगा। इस प्रकार ये सपना हिम्मत, साहस, ताकत, निडरता आदि गुणों को विकसित करेगा।  

इसके साथ-साथ ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आपके जीवन में पहले आप बहूत ज्यादा बंधिस में जीते थे  आने वाले दिनों में आपकी ज़िंदगी एकदम खुली-खुली होने वाली है ।अगर आप एक मुस्लिम इंसान है तो इस्लाम के अनुसार अगर आप सपने में अपने घर को ताला लगाकर हज्ज के लिए मक्का की यात्रा करते है तो आने वाले दिनों में आप अपने अल्लाह का सानिध्य प्राप्त कर लेंगे। जिससे आपके जीवन की सरी परेशानियों को अल्लाह दूर कर देंगे । इस प्रकार ये सपना इस्लाम के अनुसार बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है ।

ताला खोलते समय चाबी का मुड़ना Twisting key during open lock

दोस्तों सपनों की दुनिया भी अजीब है जिसमे दिखाई कुछ देता है अर्थ कुछ होता है । दोस्तो आप सपने में देखते है की आप किसी ताले को खोल्ने के लिए चाबी को ताले के अंदर डालते है तब ताला नही खुलता है । तब आप चाबी को जोर लगाकर मरोड़ते है तो चाबी ताले के अंदर ही टूट जाती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपकी अपने  दुश्मनों पर जीत हासिल होगी । बड़े से बड़ा दुश्मन आपके सामने भीगी बिल्ली बन जाएगा ।

दोस्तों ताला और चाबी का एक बहुत ही सुंदर और सुव्यस्थित कॉम्बिनेशन है । इन दोनों के साथ कोई जबरदासती नहीं कर सकता है ,अगर अपन ताले को दूसरी चाबी से खोलने का प्रयश करते है । उस दौरान अगर ताला ना खुले तो उसके साथ जबर्दस्ती ना करें अगर जबर्दस्ती की जाती है तो दोनो में से एक खराब हो जाता है । ताला खोलने के लिए बस आराम से चाबी को ताले में टालो और बड़े प्यार से घुमाओ ताला आपने आप ही खुल जाएगा।

ताले को खोले से संबन्धित एक व्यंगय है –

एक बाद चाबी से हथोड़ा बोलता है , हे चाबी तेरे पास ना तो इतना ज्यादा लोहा है और ना ही इतनी ज्यादा ताकत है फिर भी तुम ताले को बड़े आराम से खोल लेती हो ।जबकि मेरे पास आपने ज्यादा लोहा है आपके ज्यादा ताकत है  फिर भी ताले को खोने के लिए मेरे को बहुत ज्यादा जान लगानी पड़ती है। तो चाबी ने ताले को बड़ा ही प्यारा जवाब दिया जो जिसे गोर से पढ़िये

चाबी ने कहा अरे हथोड़े माना तेरे पास मेरे से ज्यादा लोहा है मेरे से ज्यादा ताकत है फिर भी तेरे को ताला खोने में ज्यादा ताकत की जरूरत पड़ती है । क्योंकि तुम ताले की ऊपरी सतह को स्पर्श करते हो इसलिए तुम को ज्यादा ज़ोर करना पड़ता है । जबकि में ताले के अन्तर्मन में जाती हूँ उनसे निवेदन करती हूँ और ताला खुल जाता है । तुम जिस ताले को जरूरत से ज्यादा एक बार जरूरत से ज्यादा ताकत लगाकर खोल देते है उसके बाद वो काम का नहीं रहता है ।

तो कवि ने इसको मनुष्य के व्यवहार से जोड़ा है । जीवन में अगर आप किसी को मनाना चाहते है तो ज़ोर जबर्दस्ती नहीं मना सकते है । अगर ज़ोर जबर्दस्ती मान भी गया तो बाद वो केवल डर के कारण माना है । बाद में वो आपकी इज्जत नहीं करता है हथोड़े की तरह ।

आप किसी भी बड़े से बड़े इंसान को मानाना चाहते है तो आपको उससे ऐसी बात करनी पड़ेगी जो उसके आंतरिक मन को छूए । अगर उसके मन को किसी बात ने छू लिए तो वो आपके लिए बड़ी से बड़ी कुर्बानी भी देने के लिए तैयार हो जाएगा ।

सपने में बिना चाबी ताला खोना Spane me bina chabi lock khona

सपने में आप देखते है की आप बिना चाबी किसी ताले को खोल रहे है तो ये सपना आपको इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके अंदर भक्ति भावना बढ्ने वाली है । जिसके चलते आपको आध्यात्म्कि ज्ञान की भी प्रापती भी होने वाली है । जिसको प्राप्त करने के बाद आपको ज्यादा शारीरिक परीश्रम करने की जरूरत नहीं पड़ेगा । ज़्यादातर काम आप अपनी मानसिक शक्तियों के माध्याम से कर पाएंगे ।

पेडलोक का सपना देखना Dream about padlock

सपने में आपको पेडलोक दिखाई देता है तो ये सपना दर्शाता है कि आपको अपने जीवन के अनिश्चित हिस्सों के बारे में सुरक्षित महसूस करने की आवश्यकता है। शायद आप अपने जीवन में कोई बहुत बड़ी जोखिम उठा रहे हैं, और आपको डर है कि दूसरे आपका फायदा उठा सकते हैं। कुछ गारंटी की तलाश करें ताकि आप अनुबंधों या संबंधों में प्रवेश करने के बारे में बेहतर महसूस कर सकें।

सपने में ताले की चाबी खो जाना Sapne mein tale ki chabi kho jana

मित्रों सपने में आप देखते है की आप अपने घर को ताला लगाकर कहीं पर चले जाते है और आप जब अपना घर खोलने के लिए जेब में हाथ डालते है तो आप देखते है की आपके पास चाबी नहीं है चाबी खो चुकी है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपको जमीन में गड़ा हुआ खजाना मिलने वाला है । जिसके चलते आप मालामाल होने वाले है ।

अगर आप एक व्यापारी है तो ये सपना आपके लिए मुनाफे के नये रास्ते को बताता है की आने वाले दिनों में आपको मुनाफे के नए रास्ते मिलने वाले है। जिसके चलते आपको ऐसी ट्रिक हाथ लग्ने वाली है जिसके चलते आप बहुत थोड़े समय में अपना व्यापार कई गुना तक बढ़ा लेंगे ।

चाबी मिलने का सपना Sapne mein key milna

सपने में ताला देखना Sapne me tala dekhna

आप अगर एक अमीर इंसान है और सपने में आप देखते है आप किसी कच्चे रास्ते से जा रहे होते है और आपको मिट्टी में पड़ी हुई चाबी दिखाई देती है । कहने का मतलब है की आपको सपने में एक चाबी मिलती है तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का संकेत देता है । की आने वाले दिनों में आपको बहुत ज्यादा tax (कर) का भुगतान करना पड़ सकता है । अगर आपने किसी से पैसे या माल उधर ले रहा है तो आपको उसको तुरंत चुका देना चाहिए नहीं तो आने वाले दिनों में आपको उसका कई गुना तक भुगतान करना पड़ सकता है ।

आपको आने वाले समय धर्म के लिए कुछ दान देना शुरू कर देना चाहिए । किसी भी धार्मिक कार्य से पीछे नहीं हटना चाहिए । ज्यादा से ज्यादा अपने पापों को धोने के लिए प्रयतन करना चाहिए ।

अगर आप एक महिला है और सपने में आपको चाबी मिलती है तो ये सपना उस महिला के लिए विश्वास घात होने का संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में उस महिला के साथ बहुत बड़ा विसवाषघात होने वाला है । तो ईस सपने के बात आपको बहुत ज्यादा संभलकर रहने की जरूरत है ।

सपने में मंदिर या काबा का ताला चाबी देखना Sapne mandir ya kaba ki chabi dekhna

दोस्तों हमे पता है की मंदिर या काबा को कभी ताला नहीं लगता है ,क्योकि भगवान का द्वार हमेशा ही खुला रहता है । हो सकते तो वहाँ पर ताले का होना भी जायज नहीं है । ताला और चाबी काबा या मंदिर में देखना शुभ संकेत नहीं देता है। दोस्तो अगर सपने में आपको मंदिर या काबा के आदर ताला और चाबी दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए एक शुभ संकेत देता है ।

ये सपना  बताता है की आने वाले समय में आपको सत्ता मिलने वाली है । या यू कह सकते है की आने वाले समय में आप हजारों लाखो लोगों पर राज करने वाले है । अगर आप एक विद्यार्थी है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप प्रशासनिक सेवाओं में काम करने वाले है । आपको पैसे कामाने के साथ-साथ लोगों की सेवा करने का मौका भी मिलने वाला है ।

दोस्तों आप सपने में एक समय ताला और जंजीर दिखाई देती है। दो जंजीरों को ताले से बांध रखा है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप पूर्ण रूप से सक्रिय है। आपको जैसे ही नुकसान होगा , आपको इसका पहले ही मालूम हो जाएगा। जिसके कारण आका नुकसान होते होते बच जाएगा।

नमस्कार सर मेरा नाम अशोक मीणा है में वर्तमान समय में में TT कॉलेज में पढ़ता हूँ। आज तक मेरे को इस प्रकार का सपना अभी तक दिखाई नहीं दिया। कल में जैसे ही कॉलेज से आया तो में बहुत ज्यादा थका हुआ था। इसलिए मैं बाजरे से बनी हुई राबड़ी पी और इसके बाद कमरे में सो गया। तभी मेरे को नींद में एक सपना आता है। जिसमे मेरे को एक बड़ा सा ताला और चाबी दिखाई देती है। जिस खोने और बंद करने के लिए कम से कम तीन लोगों की जरूरत पड़ती है। में सपने में इस ताले को खोने की कौशिश कर रहा हूँ। जबकि वास्तविक जीवन में मैंने ऐसा ताला कभी नहीं देखा था। तो सर इस सपने का क्या अर्थ होगा।

Ans- नमसकर अशोक जी, आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग  sapnemein.com में। आप सपने में देखते है आप बहुत बड़े ताले को खोने की कौशिश करते है। तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके जीवन में कोई ऐसा काम करना पड़ेगा जो देखने में बहुत ही आसान होगा। लेकिन जब हम उसे करना शुरू करनेगे । तो हमे इस कमा की कठिनाई का पता चलेगा। हो सकता है की हम उस काम को बीच में छोडकर भाग जाए। तो इस अपने के बाद आप किसी काम को बीच में छोडकर न जाये।

ताला या दरवाजा खोने में कठिनाई आना Door khonle mein kathinai ka sapna

आप सपने में देखते है की आप किसी दरवाजे को खोलने के लिए ताले को खोल रहे है और ताले को खोलने में आपको बहुत ज्यादा समय लगता है ।तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपके व्यवसाय में बाधाएँ आएगी । जिससे आपके द्वारा निर्धारित किए गए लक्षय विफल होने वाले है ।

अगर यही सपना एक विद्वांन इंसान देख लेता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको पहले के मुक़ाबले लोगों को अपनी बाद समझाने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी ।  

सपने में ताबूत या कब्र का ताला खोलना Sapne me kabr ya tabut ka tala kholna

मेंने एक सपना देखा जिसमे मैंने देखा की में सपने में एक ऐसी जगह जाता हूँ । जहां पर जाने पर आपको एक लकड़ी का ताबूत दिखाई देता है । में उस ताबूत को चाबी से खोलने की  कौशिश कर रहा हूँ । जब में उस ताबूत को चाबी से खोलकर ढक्कन को अलग करता हूँ इतने में ही मेरे मोबाइल का अलार्म बज जाता है, में ये नहीं देख पाता हूँ की उस ताबूत में क्या था । तो सर आप मेरे इस सपने का अर्थ बताने की कृपा करें । क्या मेरे ऊपर किसी भूत-प्रेत का साया तो नहीं चढ़ने वाला है ।

सपने में ताबूत या कब्र का ताला खोलना Sapne me kabr ya tabut ka tala kholna

Ans. स्व्पंन शास्त्र के अनुसार ये सपना संभोग को दर्शाता है । की आने वाले समय में आप किसी दूसरे पुरुष की पत्नी के साथ संभोग करने वाले है । जिसके चलते आपको इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकनी पड़ सकती है । अगर आप एक महिला है तो ये सपना दर्शाता है की आने वाले समय में आपके हाथों से कोई पाप होने वाला है ।

सपने में अपनी दुकान का ताला देखना Sapne me dukan ka tala dekhna

आप यदि एक दुकानदार है। सपने में आप देखते है की आपकी दुकान का ताला और दरवाजा खुला पड़ा हुआ है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी दुकान पर दलाली का काम होने वाला है । या आपके पीठ पीछे आपको बहुत बड़ा घाटा लग रहा है । तो इस सपने के बाद आपको एक बाद दुकान के कर्मचारियों को अच्छे तरीके से जांच लें । जो आपके धंधे के साथ बाईमानी करता हुआ पकड़ा जाये उसे नौकरी से निकाल दें।

अगर सपने में आप अपनी दुकान को बंद ताले के साथ देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपको कोई बहुत बड़ा घाटा लगने वाला है । इस सपने के बाद आपको एक बार फिर से अपने दुकान के कमजोर मुद्दों पर काम करने की जरूरत है ।

साइकल को लोक करना Cycle lock in dream meaning

अगर आपके जीवन में कुछ साधनों का अभाव होने के कारण आपके बचपन की कुछ सपने अधूरे रह गए थे । आप हमेसान उन सपनों को पूरा करना चाहते है । सपने में आप अपने बचपन में चले जाते है और सपने में आपको अपनी साइकिल का लोक दिखाई देता है तो ये स्पना आपके लिए शुभ बचपन की अधूरी रही इच्छा को पूर्ण होने का संकेत देता है । आपके जीवन में जो इच्छा अधूरी रह गई थी वो जल्द ही पूर्ण होने वाली है । तो दोस्तों ये सपना पूर्ण रूप से शुभ संकेत देता है ।

सपने में अपने कलाई पर ताला देखना Sapne me hathkadi laga dekhna

सपने में आप देखते है की आपके हाथ की कलाई में एक बड़ा सा ताला लगा है या सपने में आप अपने हाथ की कलाई पर हथकड़ी लगी हुई देखते है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का स्नाकेट देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में परेशानिया आने वाली है । अथवा आपके जीवना एमें कुछ ऐसी प्रेषाणी आएगी जिससे आप परेशान होकर  गहरे संकट में पड़ जाएँगे । जो संकेत आपके जीवन में मिलने वाली सफलता के लिए एक बढ़ा होगी।

अगर आपको सपने में कोई और इसान हथकड़ी पहने हुए दिखाई देता है और उस हथकड़ी की चाबी आपके पास है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आप जानबूझकर मूषिबत मोल लेने वाले है ।

सपने में टूटी हुई चाबियाँ देखना Sapne me tooti hui keys dekhna

स्व्पन विज्ञान के अनुसार अगर सपने में आपको टूटी हुई चाबिया दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके परिवार में गंभीर झगड़ा होने वाला है । धीरे-धीरे ये झगड़ा इतना ज्यादा बढ्ने वाला है । जिसके कारन आपका तलाक तक हो सकता है । तो इस सपने के बाद आपको पैसों से ज्यादा अपने अनमोल रिसतों की तरफ ध्यान देना चाहिए ।

चाबियों की आवाज सुनने का सपना Sapne me keys ki awaj sunna

आप सपने में चाबियों की आवाज सुनते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आप जिस फील्ड में काम कर रहे है या आप जिस दिशा में प्रगती कर रहे है। वो दिशा एकदम सही है । आपको इस सपने से खुश हो जाना चाहिए । इसके अलावा ये सपना निर्णायक इकाई को भी दर्शाता है की आप ऐसा निर्णय लेने वाले है जिसके कारण आपको और आपके पूरे परिवार को बहुत ज्यादा खुशी मिल जाएगी ।

आपको सपने में चाबियों का गुच्छा दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की आने आपका बिछड़ा हुआ परिवार फिर से एक होने वाला है । जो लोग कई दिनों से आपसे बिछुड़े हुए है वो जल्द ही आपके पास होंगे । आपके घर में एक बार फिर से वही महोल पैदा होगा जैसे आपके बचपन में हुआ करता था।

सपने में ताले के साथ नोटिस देखना Sapne mein tala aur notice dekhna

सपने में आप देखते है की एक घर के आगे एक बड़ा सा ताला लगा हुआ है । साथ में दीवार पर एक नोटिस चीपका हुआ है तो ये सपना आपकी भावना आहत होने का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके जीवन में कुछ ऐसा होने वाला है जिसके कारण आपकी भावना आहत हो जाएगी । आप जिस घर पर ताला और नोटिस देखते है वो घर आपका होता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको ज्ञान और शक्ती पाप्त हो सकती है । अगर आप देखते है की वो घर आपके ही किसी पदोशी या नीज्जी व्यक्ती का है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको दूसरों के अधीन रहना पड़ सकता है । आप आपने जीवन का हर एक फैसला खुलकर नहीं ले सकते है ।

चैन लोक का सपना  देखना Chain lock in dream meaning

सपने में आप एक ऐसी जगह पर जाते है वहाँ पर एक बड़ा सा गेट होता है उस गेट पर एक बड़ी चैन बंधी है और उस चेन की किनारों पर ताला लगा है तो ये सपना इस बात का संकेत देता कि आने वाले दिनों में आपकी सभी उलझने सुलझने वाली है , आप जिस समस्या का हल खोजने के लिए वर्षों से मेहनत कर रहे है । वो समाया इस सपने के बाद झट से सुलझ जाएगी ।

सपने में keyhole से झांकना Sapne mein keyhole se jhankna

सपने में आप देखते है की आप आप किसी बड़े से दरवाजे के अंदर keyhole से झाँककर देख र्है तो ये सपना किसी रहस्य के खुलासे को दर्शाता है । आप लंबे समय से जिस राज को राज बनाए बैठे थे वो राज अब सार्वजनिक होने वाला है । ये राज खोलने वाला आपके परिवार का सदस्य नहीं होगा । बलकी वो कोई और ही सदस्य होगा । इसलिए दोस्तों आप अपने घर के और अपने दिल के राज व विचार किसी को ना बताए । अगर आप राज बताते है तो आने वाले दिनों में आपका राज , राज नहीं रहेगा । इसलिए ये सपना आपको सावधान करने  का काम भी करता है ।

नीले रंग का ताला देखना Dream about blue lock

दोस्तों अगर सपने में आपको नीले रंग का ताला दिखाई देता है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप आने वाले समय में विदेशी यात्रा पर जाने वाले है । आपके लिए ये यात्रा बहुत दिलचस्प होने वाली है । अगर आप सपने में टूटा हुआ नीला ताला देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपको उदासी ,लालसा चिंताओं और आंसुओं का सामना करना पड सकता है । आप मेहनत करने के बाद भी अपने दुखों को कम नहीं कर पाओगे ।

फ़िंगरप्रिंट लॉक के बारे में सपना देखना fingerprint lock in dream meaning

अगर आप सपने में फिंगरप्रिंट लॉक देखना इस बात का संकेत देता है कि समाधान आपकी उंगलियों पर हो सकता है। सपना भविष्यवाणी करता है कि आपको हाथ मिलाने के सहयोग की जरूरत है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि क्या आप समस्या को संभाल सकते हैं, मुद्दों को छूने का प्रयास करें। इसलिए ये सपना मुद्दों को सीधे तौर पर निपटाने पर काम करने का संकेत देता है ।

सपने में फेशियल अनलॉक देखना Dream about facial unlock

सपने में हाई-टेक वॉल्ट लॉक या मोबाइल फोन लॉक से फेशियल अनलॉक देखना यह दर्शाता है कि आपको अन्य लोगों के शारीरिक और चेहरे के भावों पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। वे आपको जीवन के माध्यम से प्रगति के लिए सहायक सुराग प्रदान करेंगे। शायद आपको चेहरे के भावों के बारे में अधिक जानने की आवश्यकता है ताकि आप अन्य लोगों के मुद्दों को बेहतर ढंग से समझ सकें। तो इस सपने का अर्थ है की आप अपने साथी के चेहरे के भाव को इगनोर ना करें। आपको अगर थोड़ा सा बदला हुआ भाव दिखाई देता है तो आप तुरंत अपने साथी से बात करे नहीं तो मुदा बहुत बड़ा हो सकता है ।

सपने में छोटा लोक देखना Dream about tinny lock  

सपने मे आपको एक छोटा सा ताला दिखाई देता है तो ये सपना आपके अंदर के विचारों को उजागर करता है । ये सपना बताता है की आप एक दयावान और महान इंसान है । आपके पास सब कुछ है फिर भी आपके अंदर अक्कड़ और घमंड नाम की चीज नहीं है , येही चीज आपको बहुत आगे लेकर जाएगी। आप किसी को छोटा बड़ा नहीं समझते है आप सभी प्रकार के इन्सानों को बराबर दर्जा देते है । इसलिए ये सपना बताता है की आपको आपने अंदर कुछ ही बदलाव करने की जरूरत नहीं है । क्योकि आप सही इंसान है ।

सुनहरे ताला देखने का अर्थ dream about golden lock

यदि सपने में आपको सुनहरे रंग का ताला दिखाई देता हिय तो ये सपना यह दर्शाता है कि आपको अपने निवेश और संपत्ति के साथ आगे बढ़ने के बारे में सावधानी से सोचने की जरूरत है। आपको पहले निवेश के गुर  सीखने पड़ेंगे इसके साथ ही आपको जटिल वित्तीय पहेलियों का सामना करना पड़ेगा जिन्हें आपको सुलझाने की जरूरत है। अपने वित्त के माध्यम से छाँटने के लिए समय और प्रयास खर्च करने पर विचार करें; आपके समाधान और प्रयास आपको भारी प्रतिफल देंगे। इस प्रकार ये सपना आपको कुछ सिखाने का प्रयास करता है ।

सपने में जिप लोक दखना Seeing zip lock in dream meaning

सपने में आपको zip lock दिखाई देता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप अपने पुराने दोस्तों के साथ एक अच्छे रिसते को नवीनीकृत करने की इच्छा को दर्शाता है । आपके रिसते में पहले से कोई कड़वाहट हो ये जरूरी नहीं है ।

अगर आप एक अविवाहित लड़की है तो इस सपने का अर्थ है की आप एक अच्छे लकड़े की तलाश में है वो भी अपने जीवन साथी के रूप में । आप अगर अविवाहित पुरुष है तो इसका अर्थ है की आपको आने वाले दिनों में जीवनसाथी के रूप में पत्नी की जरूरत पड़ सकती है ।

सपने में कोई आपको एक कमरे में बंद कर रहा है Dream about lock-down

आप सपने में देखते है की आपको कोई आपकी इच्छा के वीरुध किसी कमरे में बंद करेक आगे ताला लगा देता है तो ये सपना दर्शाता है कि आप किसी चीज़ से दूर नहीं हो सकते। आप किसी व्यक्ति या स्थिति के साथ अटका हुआ महसूस कर सकते हैं। जो आपको रोक सकता है, उसके बारे में अधिक सुराग पाने के लिए अपने परिवेश पर ध्यान दें।

Spane mein tala dekhne se related Tag

Lock dream meaning in Hindi, sapne, sapne ka matla, sapne me tala chabi dekhna, sapne mein tala dekhna, sapne me tala dekhna, sapne me tala dekhne ka matlab,sapne me tala tuta dekhna, seeing lock in dream, seeing lock in dream meaning , swpan pahal, dream about lock, dream about lock and key , sapne mein khula tala dekhna, sapne mein purana tala dekhna, sapne mein tala kharidna , sapne me tala bechna , sapne mein purana tala dekha ,सपने में ताला देखना,सपने में ताला देखना

आज हमने सपने में ताला देखना सपने के बारे में बात की , हमने देखा की सपने में ताला देखना साधारण अर्थ में अशुभ संकेत देता है , इसके अलावा सपने में ताला देखना कई बार या कई अर्थों में शुभ संकेत भी देता है जैसे ताला लगाना । दोस्तों आपको हमारी पोस्ट सपने में ताला देखना आपको कैसी लगी । अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी तो आप इस पोस्ट की लिंक अपने दोस्तों को शेर करें। आप हमे कमेंट करके बताए की आपको इस पोस्ट में आपका सपना मिला या नहीं मिला। अगर आपको सपने में ताला देखना इस पोस्ट में आपको अपना सपना नहीं मिला है तो आप कमेंट बॉक्स में अपना सपना टाइप करके भेजें , हम आपके सपने का अर्थ जल्द से जल्द बताने की कौशिश करेंगे । अगर सपने में ताला देखना पोस्ट को पढ़ने में किसी प्रकार की कोई प्रेषाणी आ रही है तो आप हमे वो प्रेषाणी लिखकर भेने हम उस प्रेषाणी को जल्द से जलद ठीक करने की कौशिश करेंगे ।

21 thoughts on “सपने में ताला चाबी देखना,तोड़ना, खोलना Lock dream interpretation in Hindi

    1. भूसण जी सपने में आपको लाल ताला दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से आर्थिक नुकसान होने वाला है , आपको किसी इंसान को पैसे भूगतान करते समय बहुत ज्यादा सावधानी बरतनी होगी ।

  1. सपने में मैंने 2 lock( ताले) खा लिए इसका क्या मतलब होता हैं

    1. ज्ञानेन्द्र जी सपने में आपने लोहे के दो ताले निगल लिए है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आप अपने हाथों अपनी सुरक्षा का खतरा बनोगे ।

  2. मैंने सपने में अपनी मरी हुई नानी को बहुत सारे तालो में चाबी लगे लिए देखी है ताले उनके शरीर पर लटके हुए हैं चाबी भी लगी है इसका क्या मतलब होगा

    1. मंजरी जी ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी ज़िंदगी में कुछ ऐसा होने वाला है जिसके चलते हुए आने वाले दिनों में उसके दिन परिवर्तन होने वाले है ।

  3. M n 2 din phle sapna dekha ki m khi ghumne gyi thi phir jb vapas aayi to mere ghr k tala tuta hua h or kapdo ki almira chori ho gyi h koi kimti saman nhi bus kapde chori hue tb s mujhe bhut teantion ho rha h

    1. नमस्कार भूमि जी अगर आपके घर का ताला कोई चोर तोड़कर भाग जाता है और आप उसका कुछ नहीं कर पाते है । तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपका कोई गलत फाइदा उठाने वाला है । तो इस सपने के बाद आपको अलर्ट हो जाना चाहिए । अगर आपको कोई लूभावनेपन के सपने दिखाता है तो आप उसके चक्कर में ना आए ।

  4. Namaskar!! Maina sapna dhkha ke ghar aiya hu but chabi bhul gya hu & dusra door sa ghar mai entry kra & gharka tala khulna kliya main kise ko bulya & wo bina chabi tala khol diya

    1. नमू जी ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन मै आइससा व्यक्ती आयेगा जो आपके हर राज का पर्दाफास कर देगा। इस सपने के बाद आपको सतर्क और सचेत रहने की जरूरत है।

  5. Sapne me tala kholna per chabi dusri aa gaye hai aur tala nahi khul Raha .tab tak ghar se he koi darwarja khol deta hai
    Aur ye sab koi dekh bhi Raha hai
    Aur ye sapna bhi rat ko aaya tha.
    Asa sab sapne me bhi rat ko kar rahi hu

    1. नमस्कार लीना जी आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आप सपन एमें देखते है की ताली की दूसरी चाबी लगते है लेकिन ताला खुल जाता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके स्वभाव में नकारात्मक बदलाव होने वाले है। जिसके चलते आप चिड़ चिड़े हो जाएंगे।

  6. Sapne me ek lohe k gate par maine lock laga diya aur doosre ko band karne ki koshish kar rahi hoon par wo band nahi ho raha .iska kya matlab hai

    1. नमस्कार संध्या जी ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप्के दिन खराब चलने वाले है।तो ये सपना आपको सतर्क और सावधान करने की कौशिश कर रहा है।

  7. Sir maine subah 3 baje sapne me dekha ki ek chor mere dukan ka dala tod kar phek diye aur us dala ko hum utha liye uthne ke baad jyo hi chor doosra tala tod ne se pahle ham halla kar diye to chor bhag gaya iska kya matlab hai

  8. Sir mene sapne m dekha ki koi lock todne ki koshish kar raha h itne m koi aa jata h or todne wala bhag jata h

  9. सर मैं देखता हू मैं भाग कर अपने घर जा रहा हू और मुझे मैन गेट पर 2 ताले लगे दिखते है और साथ ही गेट के बाहर माँ खाड़ी रहती है

  10. सपने मे मैंने 3ताले खुले हुए चाबी लगी हुई है और लटके हुऐ है ऐसा देखा है तीनो ताले एक ही दीबार पर अलग अलग कील पर खुले हुए चाबी लगी हुई है लटके हुए देखे है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top