सपने में टेटू देखना कैसा होता है Sapne me tattoo dekhna
सपने में टेटू देखना कैसा होता है Sapne me tattoo dekhna-नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आज हम जानेगे की सपने में टेटू देखना या सपने में टेटू बनवाना कैसा होता है, शुभ होता है या अशुभ होता है। दोस्तों टेटू खुदवाने की कला आज की नहीं है ये कला आज से लगभग 5000 ईसा पूर्व भी प्रचलित थी । उस समय लोग अपनी संस्कृति को भावनात्मक रूप देने के लिए अपने शरीर पर टेटू बनवाते थे । चीन के कब्रिस्तान में कई साल पुरीनी ममियाँ मिली है उन्के शरीर पर भी टेटू बने हुए थे। आजकल टेटू बनवाना एक फैशन से बन गया है। हर कोई इंसान अलग देखने के लिए अपने शरीर पर टेटू बनवा रहे है। आजकल तो टेटू बनवाना युवाओं की पहली पसंद बन गया है।
यदि सपने में आपको टेटू दिखाई देता है या सपने में आपको टेटू से जुड़ा कोई दृश्य नजर आता है तो आपको इस सपने को अनदेखा करने की कौशिश ना करें की। क्योकि स्व्पन शास्त्र के अनुसार कोई सपना काल्पनिक नहीं होता है । हर सपना आपको सचेत करने की कौशिश करता है। हर सपने का कुछ ना कुछ संकेतात्मक अर्थ जरूर होता है। आप अपने सपने को जानने से पहले कोई बड़ा कदम ना उठाए । तो चलिये दोस्तों जानते है की सपने में टेटू देखना कैसा होता है।
सपने में टैटू देखना कैसा होता है Seeing tattoo in dream meaning and interpretation
दोस्तों आजकल के युवाओं को टेटू बहुत पसंद है । आज आपको 100 में से 25 युवाओं के शरीर पर टैटू देखने को मिल जाएँगे। बात करें सपने की , अगर आपको सपने में आपको एक टैटू दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अशुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके नवीनतम व्यवहार के कारण आपका अपने घर वालों के साथ झगड़ा होने वाला है। आप अपने आपको को सही साबित करने के लिए घर वालों को भला पूरा कहने वाले है। जिसे बदले में आपको भी घर वालों की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है। इस प्रकार हम कह सकते है की आने वाले दिनों में आपके घर में अशांती फैलेगी और कलेश बढ़ेगा । तो दोस्तों इस प्रकार के सपने आने पर आप अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखें। अगर आपको अपनी मन की भावना किसी कडवे इंसान को बतानी है तो उचित समय देखकर बताएं। इसके साथ ही आप अपनी भावनाओं को बताने का तरीका बदलें। अगर आप घर वालों से फूहड़ भाषा में बात करेंगे तो आने वाले दिनों में आप को घर से दूर भी होना पड़ सकता है।
सपने में हाथ पर टैटू बनवाना Sapne me hath par tattoo banwana kaisa hota hai
दोस्तों आप सपने में देखते है की आप अपने हाथ पर किसी चीज का टैटू बनवा रहे होते है तो ये सपना आपके लिए शुभ और अशुभ दोनों प्रकार का संकेत देता है शुभ संकेत तो इस बात को बताता है की आने वाले दिनों में आपका अपने साथी के प्रति बहुत ज्यादा प्रेम बढ्ने वाला है । जिसके लिए आप कुछ भी करने को तैयार हो जाएगे। उसके लिए बड़े से बड़े दर्द से भी गुजर जाएँगे। जबकि इस सपने का अशुभ संकेत भी देखने को मिलता है । जिसके चलते आप अपने साथी पर भरोसे से मुक़ाबले सक ज्यादा करने लग जाओगे। और देखते ही देखता आपका प्यार धीरे-धीरे सक में बादल जाएगा । जिससे आप अपने साथी को समझने में असफल होने लगोगे और जिसके चलते आपको तलाक तक की नौबत आ सकती है। अगर आप पहले से शादी शुदा है तो इस अपने के बाद आपको सतर्क होने की जरूरत है। आपको अपने साथी पर जब भी कोई सक होता है तो आप उससे प्यार से बातें करके देखेँ। आप मन ही मन में उस सक को बड़ा करने की कौशिश ना करें। बातें करने से आपको उस सक के बारे में कुछ ना कुछ जरूर मिलेगा। अगर आपको लगे की मेरे व्यवहार में बहुत ज्यादा चिड़चिड़ाहट हो गई है तो उस समय आपको अपने मन को समझाने की कौशिश करनी चाहिए।
इसके विपरीत अगर आप सपने में किसी और को हाथ पर टैटू बनवाते हुए देखते है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप अपने साथी से बहुत ज्यादा अपेक्षाये रखने वाले है। जब वो अपेक्षा टूटेगी तो आपको बहुत ज्यादा तकलीफ होगी। इस सपने के बाद आप अपने साथी से प्यार करे और अपेक्षा पर ज्यादा ध्यान ना दें।
सपने में आंखो में टैटू बनवाना Sapne me ankhon par tattoo karna
ज्योतिष विज्ञान के अनुसार यदि आप संपने में खुद को अपनी आँखों के विभिन्न हिस्सों पर टेटू बनवा रहे होते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाल दिनों में आपका नजरिया लोगो के प्रति बदल सकता है। आप लोगो की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर सकते है। या आप जानबूझकर लोगो की भावनाओं को आहात करने वाले है। हम कह सकते है की आने वाले दिनों में आपकी नियत खराब होने वाली है जिसके चलते हुए आप जानबूझकर ऐसे काम करोगे जो लोगो को बुरा लगे। क्योकि आपका व्यवहार कुछ ऐसा हो जाएगा की लोगों को परेशान करने में आपको मजा आयेगा। तो दोस्तों इस सपने के बाद आपको अपने व्यवहार में सकारात्मक बदलाव करने होंगे । नहीं तो आने वाले दिनों में आपको इसका बहुत बुरा परिणाम देखने को मिलेगा। आपके वो सभी लोग दूर हो जाएँगे जिससे आप प्यार करते है। अंत में आप अकेले रह जाएँगे। हो सकता हाइकी आपके पास पैसे हो । लेकिन आप अपनों के प्यार के लिए तरस जाओगे।
सपने में टैटू आर्टिस्ट देखना Dream bout tattoo artist meaning in Hindi
आप सपने में एक टैटू बनने वाले इंसान को देखते है। या हम कह सकते है की आप सपने में एक टैटू आर्टिस्ट को देख्त है जो लोगों के हाथ पर सुंदर-सुंदर टैटू बना रहा होता है। तो ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अपने काम में जबरसस्त सफलता मिलने वाली है। जो काम कई दिनों से बंद पड़ा था । वो कार्य फिर से नई सोच और नई उम्मीद के साथ शुरू होने वाला है। अगर आप किसी के यहाँ नौकरी करते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले कुछ ही दिनों में आपकी उन्नती और परमोस्न होने वाला है जिसके चलते हुए आपकी आर्थिक स्थिति पहले के मुक़ाबले दुगुनी स्ट्रॉंग हो जाएगी। तो दोस्तों आपको तो इस सपने से खुश होना चाहिए। अगर आप सपने में खुद को एक टैटू आर्टिस्ट से बातें करते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप कुछ नया करेंगे जिसकी सराहना पूरे गाँव में देखने को मिलेगी।
सपने में खुद को टैटू आर्टिस्ट के रूप में देखना Sapne me khud ko tattoo artist ke roop me dekhna
नमस्कार दोस्तों कई सपने ऐसे होते है जो हमे सपने के माध्यम से इतनी खुसी दे जाते है जिसकी हमने कल्पना तक नहीं की थी। जैसे आप चित्रकार नहीं है फिर भी आप सपने में खुद को सुंदर-सुंदर पैंटीग बनाते हुए देखते है। आपके पास कार नहीं है फिर भी आप सपने में खुद को लगजरी कार चलते देखते है । तो हमार वास्तविक जीवन से ज्यादा खुशी सपने में मिल जाती है । दोस्तों इसी प्रकार अगर आपको चित्रकारी का बहुत ज्यादा सोक है लेकिन आपको चित्र बनाना नहीं आता है। फिर भी आपको एक सपना आता है जिसमे आप खुद को टैटू आर्टिस्ट के रूप में देखते है। आप देखते है की आप बहुत से लोगों के शरीर के विभिन्न हिस्सों पर टेटू बना रहे होते है । तो ये सपना ज्योतिष विज्ञान के अनुसार ये सपना हमरे लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप कोई ऐसा काम करने वाले है जिससे आपके मन की इच्छा भी पूर्ण हो जाएगी और लोग आपके काम को देखकर बहुत ज्यादा खुश होंगे। आप लोगो के बीच अटरेकसन का कारण बन जाओगे। लोग आपके साथ समय बिताने के लिए तरसने लगेंगे। आपकी अपने क्षेत्र में एक अलग ही पहचान होगी। तो दोस्तों इस प्रकार ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है।
सपने में टेंपरेरी टैटू बनवाना Sapne me kachcha tattoo banwana
दोस्तों आप सपने में खुद को अस्थाई या टेम्परेरी टैटू बनवाते हुए देख्ते है। तो ये सपना भी आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप अपने रास्ते से भटकने वाले है। आपका पूरा ध्यान अपने काम के प्रति लगा हुआ नहीं है। आप उस काम मै पूर्ण रूप से सामील नहीं है। आपको दूसरे ओपसन नजर आ रहे है । तो दोस्तों इस सपने के बाद आपको अपने कार्य के प्रति सचेत और सजग होने की जरूरत है। नहीं तो आने वाले दिनों में आपको हर काम में विफलता का सामना करना पड़ सकता है। दोस्तों आपके पस्स जीतने कम ओपसन होंगे आप उतने ही ज्यादा सफल होंगे। इंसान के विफल होने का सबसे बड़ा कारण है बहुत सारे ओपसन को साथ में लेकर चंलना। अगर आपके पास एक से ज्यादा ओपसन होते है आप का दिमाग एक काम पर पूर्ण रूप से फ़ौक्स नहीं कर पाता है। तो दोस्तों इस सपने के बाद आप अपना वर्क फील्ड बिलकुल ना बदलें ।
सपने में पूरे शरीर पर टैटू बनवाना Sapne me full body par dattoo banwana
आजकल लोग रिकॉर्ड बनाने के लिए अपनी आँखों की पालको तक पर टेटू बनवा लेते है। आप सपने में खुद को टैटू बनवाते हुए देखते है। आप देखते है की आप अपने पूरे शरीर पर बहुत सारे टैटू बनवाते है। आप शरीर के हर एक हिस्से पर टेटू बनवा लेते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप किसी बड़ी मूषिबत में फसने वाले है । आप कुछ नया या कुछ बड़ा करने के चक्कर में अपने पस्स पहेल से कुछ है आप उसे भी खो देंगे। आप कुछ बड़ा करने के लिए खुद का बड़ा नुकसान कर बैठेंगे। तो दोस्तों आप कुछ युनीक कीजिये ये अच्छी बात है। लेकिन कुछ अलग करने के चकर में ऐसा मत कीजिये की आपको लेंने के देने पड़ जाये । आप कुछ नया करने के चक्कर में अपनी ज़िंदगी बर्बाद कर लें।
अगर आप किसी दूसरे इन्सानो को अपने पूरे शरीर पर टेटू बनवाते हुए देखते है तो आपको ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको कोई ऐसी लग लगने वाली है जो आपको लगातार बरबादी के गर्त में धकेलती चली जाएगी। तो दोस्तों आपको इस प्रकार के सपने आने पर थोड़ा सचेत होने की जरूरत है । आप कोई भी ऐसा काम ना करें जिससे आपको शारीरिक नुकसान हो ।
सपने में टैटू मिटाना Sapne me tattoo mitana
दोस्तों ज़्यादातर लोग टैटू अपनी प्रेमिका या अपनी याद को ताजा रखने के लिए बनाते है। लेकिन जब उनके साथ कुछ हादसा हो जाता है या आप जिस इंसान के लिए टेटू बनवाते है वो आपके साथ चीट कर जाता है । जिसके कारण हमे उस इंसान से नफरत हो जाती है तो उस दौरान हम उस इनसांन से जुडी हुई सारी यादों को मिटाना चाहते है । तो उस समय हम अपने शरीर पर बना हुआ टेटू मिटवाते है । बात करते है सपने की अगर आप सपने में अपने शरीर पर बने हुए टेटू को मिटवा रहे होते है तो ये सपना आपके लिए बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है । ये सपना भविष्य में आने वाले अशुभ संकेत को दर्शाता है। की आने वाले समय में आप गंभीर परिस्थिति में फसने वाले है, वर्तमान समय में जो रास्ता आपको सबसे ज्यादा आनंदित लगता है भविष्य में वही रास्ता आपको सबसे ज्यादा कठीण लगने लगेगा । इसलिए आने वाले दिनों में आपको सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है। इसलिए आप इस सपने के बाद अपने हाथों से हुई भूल को सुधारने के अथक प्रयश करें । ताकी भविषये में आपको इसका खामियाना ना भुगतना ना पड़े।
सपने में छाती पर टैटू देखना Sapne me chest par tattoo dekhna
आप सपने में अपनी छाती पर बना हुआ टैटू देखते है। अगर वास्तविक जीवन में आपकी छाती पर कोई टैटू नहीं बना है । और आप सपने में खुद की छाती पर बना हुआ टैटू देखते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आप रियल लाइफ में स्क्रिय इंसान नहीं है। लेकिन फीर भी आप खुद को स्किरी दिखने की कौशिश कर रहे है। अगर आप सपने में खुद की छाती पर टैटू बनवाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आप लोगो पर हावी होना चाहते है। आप चाहते है की सारे लोग आपके कहने पर चले । आप लोगों को अपने वस में करना चाहते है। इसलिए आने वाले दिनों में आप आंतरिक रूप से दुःखी होने वाले है। आप दूसरों की नजर में खुद को श्रेष्ठ बताने की होड में संलग्न होने होने वाले है। वास्तविक जीवन में आपके पस्स शारीरिक और मानसिक शक्ति नहीं होगी भी भी आप जूठे रोब के चक्कर में पड़ने वाले है। तो दोस्तों इस प्रकार के सपने आने पर आपको शांत मन से सोचने की जरूरत है की आप कौन है और क्या चाहते है। आपको लोगो को जानने की जरूरत नहीं । आप खुद को जानने की कौशिश करें। अगर आपको लगे की में ताकतवर हूँ । तो आप सुबह-सुबह उठकर तीन किलोमीटर लगातार दौड़ लगाकर देख लें आपको पता चल जाएगा की में कितना हवा में हूँ।
सपने में शरीर पर परमानेंट टैटू बनवाना Sapne me body par permanent tattoo banwana
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लोग में आज हम जानने वाले है की सपने में आप खुद को परमानेंट टैटू बनवाते हुए देखना कैसा होता है। आप सपने में खुद के शरीर पर स्थायी टैटू बनवाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप किसी एक काम में सलफलता हासिल करने वाले है। आप एक काम के स्पेसलिस्ट बन जाओगे । आपको इस सपने के बाद डरने की जरूरत नहीं है। आप जिस काम में लगे हुए है । आपको उसी काम में लगातार लगे रहना है। आपको भूकर भी उस काम को नहीं छोडना है। आप अपने काम को जितना ज्यादा ईमानदारी से समय दोगे । आप उस काम में उतने ही ज्यादा माहिर बनोगे। अगर आपके दिमाग में अपने कम के प्रति रुष्ट बाव पैदा होने पर आप ध्यान के माध्यम से अपने मन को भटकने से रोके और उसी काम में महारत हासिल करने की कौशिश करें।
सपने में बट पर टैटू देखना Sapne me butt par tattoo dekhna
दोस्तों पुराणे समय में टैटू धार्मिक निशाना भावनात्मक प्रकीर्यों को दर्शाने के लिए बनाए जाते थे। ताकी आप किसी भी परिस्स्थिति में अपने भगवान को भुला ना सकें। भारत क पूर्ति भाग के जिलों में टेटू के कई साक्षय मिले है जिससे हम कह सकते है की टैटू मोरडन जमाने का नहीं है। टेटू सेकड़ों साल पहले भी खुदवाये करते थे। उस समय तकनीकी को एक जगह से दूसरी जगह पर जाने में कई दसक लग जाते थे । उस कारण हर नवीनतम आविष्कार एक निश्चित जगह पर ही सिमट कर रह जाते थे। लेकिन आजकल सोश्ल मीडिया और इंटरनेट का जमना है । पाँच मिलन्ते में नई चीज पूरी दुनिया में फ़ेल जाती है। इसी का असर है टैटू । आज टैटू पूरी दुनिया में फैला हुआ है। आजकल के लोगों के लिए टैटू एक फैसन बन गया है। आजकल के युवा और युवतीया टेटू को धामिक नीसान या भावनातंक नहीं रखते है। कुछ अलग दिखने के लिए आक्रामक टैटू भी छपवाते है। लोग ना जाने शरीर के किस-किस अंग पर टैटू चापवाते है। ज़्यादातर महिलाएं अपने नितंभ या अपने बट पर टैटू चापवाती है। ताकी वो अधिक आकर्षक बन दिखे । जब वो चले तो चार लोगो को वो ध्यान आकर्षित कर सकें।
माफ करना दोस्तों हम बात कर रहे थे सपने की और कहाँ से कहाँ पहुँच गए। मुझे लगता है की हम अपने मुद्दे से भटक गए। तो चलिये फिर से मुद्दे पर आते है। दोस्तों अगर आप सपने में खुद को अपने बट पर टैटू बनवाते हुए देखते है तो ये सपना आपकी कामुकता को दर्शाता है। की आप अपने साथी या अपनी रुचि रखने वाले किसी भी व्यक्ति को अपनी भावनाओं और इरादों को दिखने की कौशिश कर रहे है। आप उसे अपने व्यवहार से आकर्षित नहीं कर पाएंगे तो आप कुछ एसी हरकत करने वाले है। जिसके चलते है। आप अपने चाहने वाले का ध्यान आकर्षित करने के लिए कुछ भी कर जाओगे। इससे समाज में आपकी प्रतिष्ठा भी गिर सकती है। वैसे ये सपना आपको दिखावटीपन से बचने का संकेत देता है। आप लोगो का ध्यान आकर्षित करने के चककर में अपना सब-कुछ गँवाने वाले है। अगर आप अपने साथ या अपने चाहने वाले को आकर्षित करने में नाकामयाब हो जाते है तो आप उसके लिए कुछ ऐसा काम कीजिये की वो आपकी भलाई देखकर आपकी तरफ आकारसित हो जाये।
अगर आपको सपने में ऐसी स्त्री दिखाई दे जिसके नितंभ पर टैटू बने हुए है तो ये सपना आपके लिए चेतावनी का संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप भावना में बहकर कोई गलत फैसला करने वाले है। आप फैसला किसी के प्रभाव में आकर करने वाले है। जब आपके दिमाग से उसका खुमार उतरेगा तब आपको अपनी गलती का अहसास होगा । लेकिन उस समय बहूत देर हो चुकी होगी।
सपने में टैटू से स्किन इन्फ़ैकशन होना Sapne me tattoo se skin infection hona
दोस्तों अगर हम अपनी स्किन पर टेटू बनवाते है तो इसके बाद हमे कई सावधानियाँ रखनी पड़ती है। जब तक हमारे टैटू ठीक ना हो जाये तब तक आपको अपने टेटू को धूल, मिट्टी या पसीने से बचाकर रखना चाहिए। अगर आप अपने टैटू का शुरुआती दिनों में द्यान नहीं रख्त है तो आपके टेटू वाली चमड़ी में कई प्रकार के संकरमन हो सकते है जैसे रेडनेस, पस, सूजन और फूंगल इन्फ़ैकशन आदि सामील है। साधारण रूप से ये इन्फ़ैकशन बहुत ही कम लोगो को होता है। अगर आपको इन्फ़ैकशन का डर है तो आप अपने शरीर के किसी हिस्से पर एक छोटा से टेटू बनवाकर पहले ट्राई कर लें। अगर आपको सहज महसूस होता है तो उसके बाद आप अपने शरीर पर टेटू खुदवाए । दोस्तों हम अगर हमारे शरीर पर टैटू खुदवाते है तो उस समय हमे इन्फ़ैकशन का डर बना रहता है। उस दौरान हमे इस प्क्रार का सपना आता है तो इस सपने का कोई विशेष अर्थ नहीं होता है। क्योकि ये सपना हमे अपने डर के कारण दिखाई दिया है। अगर हमने कोई टैटू नहीं बनवाया है उस दौरान हमे सपना आता है जिसमे हम देखते है की हमारे टैटू वाली जगह स्किन इन्फ़ैकशन हो गया है तो हम इस सपने से बहुत ज्यादा डर जाते है ।
ज्योतिष विज्ञान के अनुसार ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप पैसों के लालच में बुरी तरह से फँसने वाले है। इसके अलावा ये सपना पैसे अटकने का संकेत भी देता है। अगर आपने किसी को पैसे उधार दे रखें तो तो ये सपना आपको इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके वो पैसे नहीं आएंगे । किसी करणवंश वो पैसे डूब जाएँगे। अगर आप इस सपने के तुरंत बाद इन्वेस्ट करना चाहते है तो ये आपके लिए उचित नहीं होगा। क्योकि ये आपके लिए उचित समय को नहीं दर्शाता है। इस सपने के एक या दो दिन बाद अपने कुलदेवता का नाम लेकर आप आपसी इन्वेस्ट करते है तो आपको इसका बुरा प्रभाव देखने को नहीं मिलेगा।
अगर आप ने किसी की मदद करते है तो पहले उसके बारे में अच्छी तरह सोच लें। आप जिसकी मदद करेने आने वाले दिनों में वो आपके गले ही हड्डी बन जाएगा। मेरा कहने का ये मतलब नहीं है की आप किसी गरीब की मदद ना करें। मेरा कहने का अर्थ है की आप पहले उसके बारे में विस्तार से जान ले , की क्या उसे वास्तव में मदद की जरूरत है।
सपने में बाहों पर टैटू देखना Sapne me hathon par tattoo dekhna
आप सपने में देखते है की आपने अपनी बाहों भुजाओं और अपनी बाइसेप्स पर टैटू बनवा रखे है तो ये सपना शक्ति प्रदर्शन का संकेत देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेंगे जिससे लोग प्रभावित होंगे। जिससे वो लोग भी आपके नजदीक आ जाएगे जो लोग आपको बिलकुल पसंद नहीं किया करते थे। अगर आप सपने में खुद को एक सेंटर में अपने बाहों पर टैटू बनवाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप झूठे दिखावे के लिए अपनी सहत के साथ खिलवाड़ करने वाले है। आप अपने आपको हॉट दिखने के लिए कुछ ऐसी हरकतें करने वाले है। जिसके चलते आप खुद का ही नुकसान करोगे। तो इस सपने के बाद आपको थोड़ा संभल जाना चाहिए। आपक्कों अपने सोक पूर्ण करने से पहले एक बार जरूर सोच लेना चाहिए। क्या में जो कर रहा हूँ उससे में को कोई शरीरीक नुकसान तो नहीं है। या इससे मेरे को कोई अप्रत्क्ष हानी तो नहीं । क्या ये काम सिर्फ दिखावे के लिए है।
सफलता और विफलता का सबसे बड़ा कारण
दोस्तों आजकल 90 प्रतिसत लोग एक ही रेस में दौड़ रहे है । आप देखते है की कुछ ही प्रतिसत लोग होते है जो जीवन में सफल होते है और 90 प्रतिसत से ज्यादा लोग विफल होते है । आपने देखा होगा की उन 90 प्रतिसत लोग में भी 45% लोग ऐसे होते है जो जो 10 प्रतिसत लोगो के जितनी मेहनत करते है । फिर भी वो विफल हो जाते है। हमारे आस-पास बहुत सारी कोचिंग सेंटर है जो आपको पता नहीं सफलता के कितने मूल मंत्र बताती है। हर संस्थाना और हर youtuber आपको तरह-तरह के मूलमंत्र बताते है । लेकिन दोस्तों आपने देखा होगा की उनमे के कोई मूल मंत्र काम नहीं करता है। हमारी मेहनत में भी कोई कमी नहीं रहती है। जिस किसी से पूछते है वो एक ही बात बोलता है मेहनत कारों। दोस्तों आज में आपको एक मूल मंत्र बनाते वाला है जो सायद आपको किसी ने नहीं बताया होगा। ये मूलमंत्र मेरे फ्रेंड सर्किल वालों ने अपने ऊपर लागू किया और वो आज सफल है। सफलता का सबसे बड़ा मूलमंत्र है एक ओपसन । और विफलता का सबसे बड़ा कारण है एक से अधिक ओपसन ।
अगर आप जीवन में सफल होना चाहते है तो आपके पास मात्र एक ओसन होना चाहिए। आपको उसी के लिए मेहनत करनी चाहिए। आप अपने काम को दिल से करते रहिए। में ये नहीं करता की आप उस काम को 24 घंटे कीजिये। आप उस काम में लगातार अपनी निश्चित चाल से लगे रहिए । अगर आपके दोस्तो आपके पास बहूत सारे ओपसन लेकर आएंगे लेकिन आपको उन सभी उपसन की तरफ ध्यान नहीं देना है। आप अपने चार सफल दोस्तो को देखकर चार ओपसन ना बनाए । अगर आप अपनी दोस्तों से फलता की टिप्स लेंगे और आपनी ज़िंदगी में चार ओपसन चुन लिए तो आप कभी सफल नहीं होगे। आपको सलफ़ता को नहीं देखना है। आपको अपने एक ओपसन की तरफ ध्याना देना है।
मेरा एक दोस्त्त था उन्होने जब कोंपिटिसन की तैयारी शुरू की तो वो कभी पटवारी का फार्म भरता, अभी LDC का फार्म अपलाई करता और कभी रेल्वे का। इस प्रकार उनसे तीन साल खराब कर दी, फिर एक दिन मेरे पास आया और अपना दुखड़ा गाने लगा । में कहा क्या हुआ। उसने बोला चार तीन साल हो गैर तैयारी करते हुए मेरे सरकारी नौकरी नहीं लगी । मैंने कहा तेरे को कौनसी नौकरी चाहिय। उसने कहा सरकारी। तो मैंने कहा ये तेरा सपना कभी पूरा नहीं होगा । वो मुझ पर भड़क गया कहने लगा यार मेरे तीन साल खराब की है । तू तो मेरा होसला तोड़ रहा है। तभी मैंने कहा तेरे को ये पता नहीं की मेरे को कौनसी नौकरी चाहिये तो तेरे को सफलता कैसे मिलेगी। फिर मैंने उसे समझाया की तेरे को एक नौकरी चुन्नी होगी। उसने कहा मेरे को इंजीनियर बनना है। उसने लगातार तीन साल तक लगातार इंजीनियर की तैयारी की। उसने इंजीनियर के अलावा किसी जॉब के लिए अपलाई भी नहीं किया। फिर तीन साला बाड़ इंजीनियर की भर्ती आई उसमे उसकी जॉब लग गई।
कहने का अर्थ है की आपको सिंगल ओपसन चुनना पड़ेगा , जरूरी नहीं की सरकारी नौकरी हो। मेरा एक दोस्तों है वो तसवी फ़ेल है । उसने तीन साल पहले मोटरसाइकिल का काम सीखना प्रारम्भ किया और उसकी के साथ वाले दोस्तों ने मेचेनिकल से इंजीन्यरिंग की। आठ साल बाद उनमे से सबसे ज्यादा सफल इंसान वह दस्वी फ़ेल लकड़ा रहा है। उसने आठ साल तक अपने धंधे को छोड़ा नहीं और कीसी दोसरे विचार को अपने दिल में आने नहीं दिया। आज उसकी दुकान पर दस लड़के काम कर रहे है। और सभी लड़कों ने ITI कर राखी है। एंगीनीरींग करने वाला दोस्त आज भी 30 हजार की जॉब कर रहा है। जबकि मोटरसाइकल वाला लड़का पाँच लाख रुपए प्रत्येक महीने के कमाता है । पूरे शहर में नेमि मिस्त्री के नाम से प्रसिद्द ही वो लड़का। कहने का अर्थ है की इंजीन्यरिंग करने के बाद उस लकड़े के पास कई ओपसन थे तो वो बारी-बारी सभी ओपसन को उपयोग करता रहा है। लेकिन दस्वी फ़ेल लड़के के एक ओपसन था । इसलिए वो आज एक सफल इंसान है।
सफलता का एक ही मूल मात्र है एक ओपसन। और विफलता का एक ही कारण है वो है एक से अधिक ओपसन।
सपने में गर्दन पर टैटू देखना spane me neck par tattoo dekhna
नमकसार दोस्तों आप सपने में किसी की गर्दन पर बना हुआ टैटू देख्ते है तो ये सपना आपके प्रति दूसरॉ की राय को दर्शाता है। की आने वाले दिननोन में आप दूसरों की राय को प्राथमिकता देकर आगे बढ्ने वाले है। आप खुद से ज्यडा महत्व लोगों को देने वाले है। हो सकता है की इससे आपकी बुद्धिमता में कमी हो। राय लेना अच्छी बात है लेकिन हर छोटे-छोटे फैसले में राय लेना अच्छी बात नहीं है। अगर आप सपने में खुद की गर्दन पर टैटू बनवाते हुए देखते हाइटों ये आपकी गर्दन को सुशोभित करने को दर्शाता है यह सपना आने वाले दिनों में आपका आंकलन करेगा । आप किस परिस्त्तिती तक जीवन में अपने नियमों और काउदों पर खरे उतरते है। या हम कह सकते है की आने वाले दिनों में आपको कठीण परीक्षा की घड़ी से गुजरना पड़ सकता है। जिससे आपको ऐसी परसिथित से गुजरना होगा की आपको जीवन में कष्ट ही कष्ट मिलेंगे। लेकिन कष्ट की घड़ी गुजरने के बाद आपके जीवन में सुख चैन मिलेगा।
सपने में पैर पर टैटू देखना Sapne me pair par tattoo banwana
आप सपने में देखते की आपके पैरों पट टैटू बने हुए है तो ये सपना यात्रा, नई दुनिया, जीवन का नया एहसास और नये परिवर्तन को बताता है। ये सपना एक शारीरक या आद्यात्मिक यात्रा से जुड़ा हुआ हो सकता है।
ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको मन की शांती मिलने वाली है। आज तक आपके जीवन में बनावटी दुःख थे । आपको उन सभी दुखो से छूटकरा मिलने वाला है। आप कुछ ही दिनों में बनावटी दुखों से बाहर होंगे। इस सपने के बाद अगर आपके जीवन मे कोई दुःख आयेगा तो आपके लिए वो दुख-दुख नहीं रहेगा। आप उस दुःख को भी हँसकर सह लोगों । कहने का अर्थ है की आने वाले दिनों में आप आध्यात्म की तरफ बढ्ने वाले है।
अगर आपको सपने में एक ऐसी महिला दिखाई देती है जिसने अपने पैरों पर टैटू खुदवा रखे हो और वो आपने सामने अपने हुस्न की नुमाइस्क कर रही है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप बड़े संकट से बचने व्लाए है। अगर टैटू दिखाने महिला से आप परिचित है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको अपना प्यार मिलने वाला है। अगर आपका प्यार आपसे रूठा हुआ है तो जल्द ही आपका प्यार आपकी बाहों में होगा।
सपने में टैटू खुदवाना Sapne me tattoo godna
दोस्तों सपने में टैटू बनवाना या सपने में टैटू खुदवाना एक ही सपने है। सपने दोस्तों आप सपने में देखते है की आप टैटू खुदवा रहे होते है और ये बहुत दर्दनाक हो रहा है तो ये सपना आपके लिए शुभ और अशुभ दोनों प्रकार का संकेत देता है शुभ संकेत तो इस बात को बताता है की आने वाले दिनों में आपका अपने साथी के प्रति बहुत ज्यादा प्रेम बढ्ने वाला है । जिसके लिए आप कुछ भी करने को तैयार हो जाएगे। उसके लिए बड़े से बड़े दर्द से भी गुजर जाएँगे। जबकि इस सपने का अशुभ संकेत भी देखने को मिलता है । जिसके चलते आप अपने साथी पर भरोसे से मुक़ाबले सक ज्यादा करने लग जाओगे। और देखते ही देखता आपका प्यार धीरे-धीरे सक में बादल जाएगा । जिससे आप अपने साथी को समझने में असफल होने लगोगे और जिसके चलते आपको तलाक तक की नौबत आ सकती है। अगर आप पहले से शादी शुदा है तो इस अपने के बाद आपको सतर्क होने की जरूरत है। आपको अपने साथी पर जब भी कोई सक होता है तो आप उससे प्यार से बातें करके देखेँ। आप मन ही मन में उस सक को बड़ा करने की कौशिश ना करें। बातें करने से आपको उस सक के बारे में कुछ ना कुछ जरूर मिलेगा। अगर आपको लगे की मेरे व्यवहार में बहुत ज्यादा चिड़चिड़ाहट हो गई है तो उस समय आपको अपने मन को समझाने की कौशिश करनी चाहिए।
इसके विपरीत अगर आप सपने में किसी और को हाथ पर टैटू बनवाते हुए देखते है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप अपने साथी से बहुत ज्यादा अपेक्षाये रखने वाले है। जब वो अपेक्षा टूटेगी तो आपको बहुत ज्यादा तकलीफ होगी। इस सपने के बाद आप अपने साथी से प्यार करे और अपेक्षा पर ज्यादा ध्यान ना दें।
सपने में खूनी टेटू देखना Sapne me khooni tattoo dekhna
नमकार दोस्तों आप सपने में खुद के हाथ बार बने हुए एक खूनी टेटू को देखते है। जिसे देखने पर हर किसी को घिन्न आने लग जाती है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप किसी पुरानी स्थिति से क्षतिग्रस्त होने वाले है। आप जिस ज़ख़म को भूला चुके है आने वाले दिनों में वही ज़ख़म अब फिर से ताजा होने वाला है। या हम कह सकते है भूतकाल में आप जिस मूषिबत को खतम कर चुके है वही मूषिबत फिर से आपके जीवन में आ सकती है। तो आपको इस सपने से सावधान हो जाना चाहिए । आपको अपने भूतकाल की सभी गलतियों को याद रखना चाहिए। और आपको हर गलती से कुछ ना कुछ सबक लेना चाहिए। आपको पुरी मूषिबतों के प्रति बेफिक्र नहीं रहना चाहिए। इसलिए ये सपना आपको सतर्क करने का काम भी करता है।
सपने में टेटू को चूमना Sapne me tattoo chumna
आप सपने में देखते है की आपको कोई सुंदर सा टेटू दिखाता है । आपको वह टेटू इतना सुंदर लगता है की आप उस टेटू को अपने होठो से चूमने लगते है। तो ये सपना आपके लिए सकारात्मक बदलाव होने को दर्शाता है। की आने वाले दिनों में आपके जीवन में ऐसे बदलाव होने वाला है जिससे आपकी पूरी ज़िंदगी ही बादल जाएगी। इस सपने के बाद हर नकारात्मक काम को आप सकारात्मक नजरिए दे देखने लग जाएँगे। आपको इस सपने के बाद कीसी काम में नकरतमकता नजर नहीं आएगी है। आपके लिए कोई काम असंभव नहीं होगा।
सपने में टैटू खरोचना Sapne me tattoo khrochkar mitana
क्रिस्टी मैक लिखती है। हैलो सर मेरा नाम क्रिस्टी मैक है में एक फैशन डिजाइनर हूँ। में नई फॅशन के कपड़े डिजाइन करती हूँ। कल मेरे को एक सपना आया जिसमे मैंने देखा की मेरे हाथ पर एक टेटू बना हुआ है, और में उस टैटूक को किसी धारदार हथियार से खुरचकर मिटाने की कौशिश कर रही हुईं। मेरा पूरा शरीर पसीने से भीगा हुआ है। इसके साथ ही मेरा हाथ पूरी तरीके से खून से लथपथ है । तभी अचानक से धारधर हथियार से मेरे हाथ की नस कट जाती है । जिससे मेरा खून जलदी-जल्दी जमीन पर गिरने लगता है। और मेरे हालत खराब हो जाती है। तभी मेरे को चकार आता है में धड़ाम से जमीन पर गिरती हूँ। तभी में देखती हूँ की में बेड से नीचे गिर जाती हूँ। बेड से नीचे गिरते ही मेरे सर में चोट लग जाती है और मेरे अंखे खुल जाती है। सर आज तक मैंने अपने शरीर पर एक भी टेटू नहीं बनवाया है । और ना मेरे को किसी प्रकार का कोई टेटू पसंद है । तो मेरे को इस प्रकार का सपना क्यों आया । ये सपना मेरे को क्या संकेत देना चाहता है। क्या मेरे साथ कुछ गलत होने वाला ह। या में किसी के लिए अपना नुसकान करने वाली हूँ । कृपया करके आप मेरे सपने का अर्थ बताएं।
Ans. नमस्कार मैक जी आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में । आप सपने में देखते है आप अपने हाथ से अपने हाथ पर बने हुए टेटू को किसी धारदार हथियार से खुराहचकर निकाल रहे है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अशुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके साथ कुछ ऐसा होने वाला है। जिसके कारण आपकी उम्मीद टूटने वाली है।
सपने में साँप के टैटू देखना Sapne me sanp ka tattoo dekhna
सपने में आप देखते है की आप के हाथ पर साँप का टेटू बना हुआ है तो ये सपना आपके लिए परिस्थिति अनुकूल होने का संकेत देता हिय । आज जीवन में मीन किसी स्थिति से बचना चाह सकते है। इसके साथ ही ये सपना आपको उन संसाधनों का लाभ उठाने का संकेत देता हैजो वर्तमान समय में आपके पस्स है। आपको अपने लकयों को प्रपात करने के लिए एकदम सावधानी से यौना बनाने की आवशयकता हिय । अपनेकषित घटनाए आपकी उपलब्धि में देरी कर सकती है। लेकिन आपको हर स्थिति के बीच संतुलन बनानर रखना चाहिए। बिना खुद पर बहुत्त अध्क दबाव डाले आपको अपने करत्यों का निर्वहन करना चाहिए।
सपने में बिच्छू का टेटू देखना Sapne me bichhoo ka tattoo dekhna
सपने में आप देखते है की आप अपने शरीर पर बीछू का टेटू बनाते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अपने परिजनों से जुडने की अनुमती देता है। इसके साथ ही ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको अपने परिजन और अपने परिवार वालों का साथ मिलने वाला है। इसके साथ ही ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले डेनोन में आपके लकयों को पूर्ण करने के लिए आपमें एक अहम शक्ति विकसित होने वाली है।
सपने में अधूरा टेटू देखना Sapne me adhura tattoo dekhna
स्व्पन विज्ञान के अनुसार आपको सपने में एक अधूरा टैटू दिखाई देता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका कोई कार्य पूर्ण नहीं होगा। आपका हर कार्य अधूरा रहने वाला है। आप जिस किसी काम को हाथ में लोगे वो आपका आम अधूरा रह जाएगा जिससे आपको आने वाले दिनों में बहुत बड़ा नुकसान हो जाएगा।
इसके साथ ही ये सपना बताता हिय की आन वाले दिनों में आपके जीवन में कई रोमांचक कारनामों की अरु इशारा करता है। ये सपना इस बात को संकेत देता है की आपको आने वाए दिनों मे आपको चुनोटियों का सामना करना पड़ सकता है।
सपने में प्रेमी का टेटू देखना Sapne me apne premik ka tattoo dekhna
सपने में आप देखते है की आप अपने हाथ पर अपनेप्रेमिका का टेटू बनात हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से कोई ऐसा साहसिक काम होने वाला है जिसके चलते हुए आप पुरुषकृत भी हो सकते है। अगर आपने भूतकाल में कोई अच्छा काम किया था उसका आपको अभी तक फल नई मिला तो इस सपने के बाद आपको उस का फल मिलने वाला है। अगर आप सपने में खुद को अपने प्रेमी के साथ टेटू ख़ुदाते हुए द्ख्ते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता हिय की आने वाले दिनों में आपकी ज़िम्मेदारी बढ्ने वाली है। इसके साथ ही आपका विसवास भी दृत होने वाला है।
नमस्कार दोस्तो आप सपने में टेटू देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके परिवार में अशांती फैलने वाली है। दोस्तों आपको हमारी पोस्ट सपने में टैटू देखना आपको कैसा लगा। अगर आपको हमारा सपने में टैटू देखना अच्छा लगा तो आप हमारी पोस्ट की लिंक को अपने दोस्तों के साथ शेर करे। अगर आपको इस पोस्ट में टैटू से संबन्धित सपना नहीं मिला तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अपना सपना टाइप करके हमे लिखे। ताकी हम आपके सपने का जल्द से जल्द जवाब दे सकें ।
ध्नयवाद दोस्तों।