सपने में टूटा हुआ घर देखना, ( Sapne Me Tuta Hua Ghar dekhna )
सपने में टूटा हुआ घर देखना -नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आज हम जानने वाले है की सपने में टूटा हुआ घर देखना कैसा होता है(sapne mein tuta hua ghar dekhna)। हम इसके बारे में डीटेल से बताने वाले है। दोस्तों ये सपना हमारे लिए किसी प्रकार से अच्छा संकेत नहीं माना जाता है।
जब कई बार व्यक्ति अपना घर बनाने वाला होता है । तभी हमे इस प्रकार के सपने देखने को मिल जाते है। लेकिन आपको बता देना चाहता हूँ की ज्योतिष के अनुसार सपने में टूटे हुए घर को देखना(sapne me tuta ghar dekhna )हमारे लिए किसी प्रकार से शुभ नहीं होता है। इस सपने का प्रभाव आपके असल जीवन पर पड़ने वाला है। तो आइये दोस्तों जानते है की सपनेमें टूटे हुए घर का दिखाई देना(sapne mein tuta ghar dekhna shubh ya ashubh ) शुभ होता है या अशुभ।
सपने में टूटा हुआ घर देखना Sapne mein tuta hua ghar dekhna
अगर आपको सपने में टूटा हुआ घर दिखाइ देता है तो ये सपना उसके लिए दुखी ,शोकग्रस्त और परेशान होने का संकेत देता है। इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको कई परेशानियाँ चपेटे में लेने वाली है । अगर आपको अपना घर टूटा हुआ दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए अपसगुण माना जाता है। इस सपने के अनुसार आपके परिवार के को कई सारी परेशानियों को एक साथ झेलना पद सकता है। अतः आपको इस सपने से सचेत और सतर्क होने की आवशयकता है।
सपने में पुराना घर टूटा हुआ दिखाई देना Sapne mein tuta hua purana ghar dekhna
स्व्पन विज्ञान के अनुसार अगर आप सपने में खुद का पुराना मकान टूटा हुआ देखते है। या अपने पुराने खेनदार को तहस-महस देखते हैट ओ ये सपना आपके परिवार की शांती नष्ट कर देता है। अगर आपके घर में पहले शांती का महोल है तो इस सपने के बाद आपके परिवार की सारी शांती छीनी जाएगी। आपके घर में किसी नकारात्मक शक्ती का प्रभाव हो जाएगा। अगर सपने में आप अपने टूटे हुए घर को अपने हाथों से बेच रहे है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके पूरे परिवार को गरीबी और लाचारी का सामना करना पड़ सकता है। जिसके चलते हुए आपके हालत ऐसे हो जाएगे की आप अपने परिवार का भरण-पोषण भी नहीं कर पाएगे।
टूटे हुए घर का सपना देखना
सपने में आपको टूटा हुआ घर दिखाई देता है तो ये सपना विनाश का संकेत देता है । की आने वाले दिनों में आपको ऐसी परिस्थिति से गुजरना पड़ेगा जहां पर आपका विनाश होना पक्का है। अगर टूटे हुए घर से अजीब प्रकार की आवाजें आ रही है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप पर नकारात्मक शक्तियाँ हावी होने वाली है। जो आपको सही रास्ते से भटकाने का काम करेगी। जिससे आपका पूरा परिवार प्रभावित हो जाएगा। तो आपको इस सपने के बाद सतर्क और सावधान होने की जरूरत है।
सपने में टूटे हुए घर में जाना Sapne mein tute hue ghar me jana
आप खुए को टूटे हुए या उजड़े हुए घर में घूमते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए विफलता का संकेत देता है । जिसके चलते हुए आपके जीवन में ऐसे दिन आने वाले है आप जिस किसी काम को हाथ में लेगे वो आपका काम बिगड़ जाएगा। अगर आप स्टूडेंट है या आप किसी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो इस सपने के बाद आपकी नौकरी लगनी और मुसकिल हो जाएगी। आप जैसे-जैसे आगे बढ़ेगे आपकी परिस्थिति बदलती जाएगी । इसके अलावा ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने वली है।
सपने में खुद को टूटे हुए घर में बैठे देखना Sapne mein tute hue ghar mein baithna
अगर वर्तमान समय में आपके पास अपना नया मकान है फिर भी आपको संपना आता है की आप अपने पुराने मकान में बैठे हुए है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको स्वस्थय के प्रति सतर्क हो जाना चाहिए। क्योकि ये सपना बताता है की जल्द ही आप किसी आईसी परिस्थित से गुजरने वाले है जिसमे आपको कई प्रकार की बीमारी घेर लेगी। अगर आप टूटे हुए घर में खुद को लेते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप कर्जे में डूबने वाले है।
class="wp-block-heading">सपने में टूटे हुए घर की मरमत करना
अगर आप सपने में देखते है की आपका मकान ध्वस्त हो गया है । या आपके मकान की दीवारें गिर गई है । तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके घर में धन की प्रचुरता बढ्ने वाली है। आप खुद को मकान की मरमत करते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपकी धन की कमी दूर हो जाएगा। पहले आपको छोटी-छोटी जरूरतों के लिए तरसना पड़ता था। लेकिन इस सपने के बाद आपको तरसना नहीं पड़ेगा।
इन सपनों को भी जाने ….
नींद में बिल्ली का काटना कैसा होता है
सपने में भालू देखना क्या मलतब है
भैंस का सपना देखना क्या मल्त्लब है
सपने में टूटा हुआ घर देखने के अनय संकेत
दोस्तों हमे पता है की सपने में टूटा हुआ घर देखना , घर टूटे देखना दोनों अलग-अलग प्रकार के सपने है। घर टूटे हुए देखते है तो आप एक गवाह के रूप में होते है। लेकिन आपको पहले से टूटा हुआ घर दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए कई प्रकार के संकेत देता है।
1. वैवाहित जीवन में परेशानी आने का संकेत
अगर आप वैवाहित महिला या पुरुष है । सपने में अपना टूटा हुआ घर देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों मीन आपके जीवन में एक साथ बहुत सारी अनबन होने वाली है। अगर वर्तमान समय में आपका जीवन सुख में है उस दौरान आपको ऐसा सपना आता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके रिसते में कोई एसी दरार पड़ने वाले है जो धीरे-धीरे बढ़ती जाएगी। हो सकता है की इस सपने के बाद पती-पत्नी के बीच तलाक जैसी स्थिति बन जाये।
2. सगाई टूटने का संकेत
अगर आपकी सगाई हो चुकी है और कुछ ही दिनों में बाद आपकी शादी है । उस दौरान आपको इस प्रकार का सपना आता है तो आपको इस सपने से सचेत और सतर्क होने की जरूरत है। क्योकि ये सपना बताता है की जल्द ही आपके जीवन में कोई तीसरा इंसान आयेगा जो आपके पार्टनर को बहकाएगा। जिससे आपकी सगाई टूट सकती है। दोस्तों आपको इस प्रकार का सपना आने के बाद आपको सपने के नकारात्मक प्रभाव कम करने के लिए जातक को सछे मन से भोजन करवाना चाहिए। इसके साथ ही आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना चाहिए ताकी आपके मुंहे से कोई एसी-वैसी बात न नीकल जाए । जिससे आपको पछताना पड़े। । अगर आप महिला है तो आपको सात सोमवार करना चाहिए जिससे आपकी नकारात्मक ऊर्जा कम हो जाएगी।
3. बीमारी बढ्ने का संकेत
अगर आप लंबे समय से बीमार चल रहे होते है उस दौरान आपको सपना आता है जिसमे आप देखते है की आपका घर पूर्ण रूप से टूटा हुआ है । तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन की परेशानी पहले की तुलना में बहुत ज्यादा बढ्ने वाली है। इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको घर वालों का सहयोग नहीं मिलेगा। आप जीस गुत्थी को सुलझाने की कौशिश करेगे वो और ज्यादा उलझती चली जाएगी।
4. व्यापार के सिकुड़ने का संकेत
अगर आप एक व्यापरी है और आप सपने में अपना बहुमंजिला मकान गिरा हुआ देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप रोजी-रोटी की समसाया से जूझने वाले है। अगर आपने बहुत सारा धन इन्वेस्ट कर रखा है तो इस सपने के बाद आपका व्यपार सिकुड़ने लग जाएगा, आपके करचरी निकल जाएगे। कुछ ही दिनों में आपका व्यापार नाम-मात्र का ही बचेगा। हम कह सकते है की आपके घर से माँ लक्ष्मी रूठने वाली है।
5. नौकरी छूटने का संकेत
अगर आप सरकारी या गैर सरकारी विभाग में कार्यरत है उस दौरान आपको ऐसा सपना आता है जिसमे आप खुद को अपना मकान बेचते हुए देखते है, मकान बेचते ही आपका घर गिर जाता है। तो ये सपना बताता है है की आने वाले दिनों में आपका डिमोसन हो सकता है। आपकी तंख्वाह में कटोती की जा सकती है। अगर आप नौकरी की तैयारी कर रहे है तो इस सपने के बाद एक बार फिर से आपका सपना अधूरा रह जाएगा।
6.परिजन के नाराज होने का संकेत
सपने में आप अपना अपना घर जान बुझ कर तुड़वा देते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके मुंह से ऐसे शब्द निकल सकते है। जिसके कारण आपके परिजन और मित्र आपसे नाराज हो सकते है। इस सपने के बाद आप अपने कार्य स्थल की बातों को घर वालों के साथ शेर ना करें। अगर शेर करते है तो निश्चित ही लड़ाई होगी। इस सपने के बाद आपको हर रोज पहली रोटी गाय को देनी शुरू कर देनी चाहिए ताकी आपके सपने का नकारमक प्रभाव कुछ कम हो सके।
7. पढ़ाई में मन न लगना
यदि आप एक स्टूडेंट है रु सपने में आप देखते है की आपके घर बुरी तरह से टूटे पड़े है तो ए सपना हमे इस बात की सूचना देता है की आने वाले दिनों मीन आपको शिक्षा से जुड़ी हुई समस्या का सामना करना पड़ेगा । सपने में टूटा हुआ घर देखना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका पढ़ाई में मन नहीं लगेगा। आप जब भी किताब लेकर बैठोगे आपको नींद आने लगेगी साथ में आपके मन में कई तरह के विचार आने लगेगे। आप चाहकर भी पढ़ाई पर फोकस नहीं कर पाएगे।
निष्कर्ष- सपने में घर टूटना का क्या मतलब है
दोस्तों हमे पता है की घर टूटना कभी शुभ नहीं होता है आर टूटा हुआ घर देखना भी शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में कोई अशुभ घटना घटित होने वाली है। इसके साथ ही आर्थिक स्थित के खराब होने का संकेत भी देता है। आज की हमारी पोस्ट सपने में टूटा हुआ घर देखना आपको कैसी लगी। अगर आपको अच्छी लगी तो हमे ध्न्यवायद लिखें। अगर आपको इस पोस्ट में अपने सपने का अर्थ मिल गया है तो आप कमेंट बॉक्स में सपने की लिंग अपने दोस्तों के साथ शेर करें। अगर सपने का अर्थ आपको नहीं मिला तो घर से जुड़े दूसरे सपनों के बारे में जाने। फिर भी आपका सपना नहीं मिलता है तो आप हमे कमेंट बॉक्स सपना टाइप करके भेज सकते है। हम जल्द से जल्द आपके सपने का जवाब देने की कौशिश करेंगे।
ध्नयवाद दोस्तों।