सपने में उल्टी करना Sapne mein ulti hona/ Sapne me ulti dekhna
दोस्तों जब हम कोई कोई ऐसी चीज खा लेते है ,जिसे हमारा पाचन तंत्र अच्छी तरह पचा नहीं सकता है या हमसे अनजाने में कोई सड़ी-गली चीज खाई जाती है , वो हमारे शरीर में जहर का काम करती है । जिसे हमारा शरीर स्वीकार नहीं करता है उल्टी के रूप में वो चीज बाहर आ जाती है । वैसे देखे तो उल्टी होना हमारे शरीर के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है । क्योकि उल्टी होने से शरीर में बना जहर हाथो-हाथ निकाल जाता है ,जिससे हमारे शरीर के किसी भी अंग को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है । सोचो अगर हम कोई ऐसी चीज खा लते है तो हमारे शरीर में poison का काम करती है । हम उल्टी नहीं हो रही तो ये जहर हमारे पूरे शारीर में फेल जाता है । जिससे हमारी मौत हो जाती है । कई बार हम किसी गंदी बदबू वाली चीज जैसे मरा हुआ पशु या जहर जैसी गंदी चीज या सड़ी हुई सब्जी देख लेते है उससे हमे घृणा हो जाती है , और हमे उल्टी होने लगती है ।सपने में उल्टी करना।
नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग sapnemein.com में आपका स्वागत है। कई बार हम जिस प्रकार से सोच रहे होते है और उसी समय हमको नींद आ जाती है । जिससे हमे उसी प्रकार का सपना आता है । जैसे आपने कोई ऐसी-वैसी चीज खा ली है या आपके बहुत से प्रकार का खाना एक साथ खा लिए है । जिससे आपको बैचनी हो रही होती है उसी समय आपको नींद आ जाती है तो हमे उल्टी से संबन्धित सपने देखने को मिल सकते है ।आज हम सपने में उल्टी देखना ,या सपने में खुद को उल्टी करते हुए देखना सपने के बारे में जानेंगे ।
सपने में उल्टी (vomit) देखना क्या फल देता है Sapne me ulti dekhna (Vomit in dream meaning)
सपने में देखने के कई सारे अर्थ होते है । जो या तो शुभ संकेत होते है या अशुभ संकेत होते है । वो सब सपने के ऊपर निर्भर करता है की सपने में आप उलटी को किस प्रकार देखते है , किसी और को उल्टी करते हुए, खुद को उल्टी करते हुए, पड़ी हुई उल्टी किस जगह पर उल्टी करते है, उल्टी कैसी है , अगर आपको सपने में मात्र उल्टी दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना आपके लिए मुसीबतों के आने का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके ऊपर कोई बड़ी मुसीबत आ सकती है वो आर्थिक या स्वास्थ्य से संबन्धित हो सकती है। इसके अलावा ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की जल्द आपकी सालों से की हुई मेहनत एक ही पल में बर्बाद हो जाएगी ।
सपने में उल्टी करना इन हिन्दी Sapne me ulti karna in Hindi
आज हमे सपने में उल्टी देखना , सपने में उल्टी होना या सपने में खुद को उल्टी करते हुए देखना सपने के बारे में जानेगे , साधारण अर्थ में केवल उल्टी देखना अशुभ संकेत जबकि खुद को उल्टी करते देखना अशुभ अशुभ संकेत देता है , उल्टी से संबन्धित कई प्रकार के सपने हमे देखने को मिलते है , जैसे सपने में उल्टी होना , सपने में उल्टी साफ करना, सपने में खून की उल्टी होना, सपने में दूध की उल्टी होना इस प्रकार सपने में उल्टी से संबन्धित प्रत्येक सपने को विस्तार से जानेंगे । तो चलिए दोस्तो एक-एक सपने को विस्तार से जानते है –
सपने में खुद को उल्टी करते देखना Sapne me khud ko ulti karte hue dekhna
दोस्तों जब किसी इंसान को उल्टी होती है वो किसी काम करने की स्थिति में नही होता है , इसके अलावा अगर इंसान को कोई और बीमारी होती है तो कुछ काम करता रहता है । दोस्तों होना अच्छा नहीं माना जाता है , उल्टी बीमारी की निशानी मानी जाती है । लेकिन जब कोई स्त्री उल्टी करती है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके घर में खुशिया वाली है ।
बात करें सपने की तो दोस्तो सपने में इसका अर्थ उल्टा होता है , सपने में खुद को उलटी करते हुए देखना शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना इस बात को बताता है की आपके साथ जल्द ही कुछ अच्छा हो सकता है । जिसके चलते जल्द ही आपको खूब सारा धन मिल सकता है । अगर भूतकाल में आपके हाथों से कुछ काम बिगड़ गया था , पहले आपको लॉस हो चुका था , इस सपने के बाद आपको उस लोस का भी फायदा मिलने वाला है । इस प्रकार आपके ऊपर हमेसा कुबेर की कृपा होगा अरु आपका खजाना हमेशा भरा रहेगा आपको किसी चीज की कमी नहीं होगी ।
सपने में किसी जानवर को उल्टी करते देखना Sapne me ulti karne ka matlab
सर मेरा नाम रघु देशाई है में कानपुर का रहने वाला हूँ , में एक हेंडीक्राफ्ट की फेक्टरी में काम करता हूँ कल दोपहर के समय में आराम कर रहा था । खाना खाने के बाद में जमीन पर लेट गया तभी मेरे को एक सपना आता है । सपने में देखता हूँ की एक काला कुत्ता दौड़कर मेरे पासा आता है आने की कुछ देर बाद वो मेरे पास उल्टी कर देता है । में उसे भगाने की कौशिश करता हूँ लेकिन दो भागता ही नहीं है तो इस सर मेरे इस सपने का अर्थ बताने की कृपा करे ।
Ans. नमस्कार रघु भाई आपका हमारे ब्लॉग sapnemein.com में स्वागत है आपको इस ब्लॉग में सपने से जुड़ी हुई जानकारी मिलती है , आपको सपने में कोई जानवर यानी कुत्ता उल्टी करता हुआ नजर आता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं है , ये सपना आपको सचेत करने का संकेत देता है । की आने वाले दिनों में आपके घर में कोई बीमार होने वाला है । और बीमार होने की वजह होगा खाना । इसलिए आपको अपने खाने के साथ-साथ अपने परिवर्जन के लोगों के खान-पान का पूरा ध्यान रखना पड़ेगा ।
सपने में खून की उल्टी देखना Sapne me khoon ki ulti aana
अगर हम हमारे दैनिक जीवन की बात करें तो दोस्तों अगर आपको खून की उल्टियाँ होने लगे तो इसका मतलब है की आपके जीवन को खतरा है । अगर आप पहले से स्वस्थ है और सपने में देखते है की आपको खून की उल्टियाँ हो रही है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । ज्यतिशास्त्र के अनुसार आपका बुरा समय शूरु होने का संकेत देता है
जिसके दौरान आपको आपके परिचित लोग किसी बड़ी साजिस में फंसा कसते है । अगर आप कहीं पर नौकरी कर रहे है तो आपको अपने competitor से संमभलकर रहना पड़ेगा । यदि आप एक बिजनेसमेन है और आप किसी को नौकरी पर रखते है तो सोच समझकर रखना होगा । क्योकि आने वाले समय में वो आपको बहुत बड़ा धोका देगा । तो इस अपने के बाद आपको बहुत ज्यादा सतर्क होने की जरूरत है ।
इसके अलावा सपने में आपको केवल खून की उलतिया दिखाई देती है आप ये नहीं देख पाते है की खून की उल्टियाँ कौन कर रहा है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है , वैसे तो ये डरावना सपना है लेकिन ये सपना आपके लिए खुशिया का संकेत देता है । जिसके चलते आपकी कई सालों से रुकी हुई तरक्की का फिर से शुरू होने वाली है । साथ में आपके लिए तरकी का फिर से नया रास्ता खुलने वाला है ।
सपने में जहरीला खाना खाना से उल्टी होना Jahrile khane se ulti hona
सपने में आप खाना खाते है और खाना खाते है आपको उल्टी हो जाती है। और बाद में आपको पता चलता है की खाना जहरीला था तो ये सपना आपके जीवन में बहुत सी चीजों से अवगत कराने का संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके जीवन में बहुत सारी आदतों का मिश्रण होने वाला है यानि आपकी आदतें ,व्यवहार,और आपके रिसते खराब होने वाले है।
सपने में किसी स्त्री को उल्टी करते हुए देखना Sapne me kisi aurat ko ulti karte dekhna
शास्त्रो के अनुसार अगर आप सपने में किसी अंजान औरत को उलटी करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना बताता है की जल्द ही आपको बुरे इन्सानों का या बुराइयों का सामना करना पड़ सकता है । जिस्क चलते आपके जीवन में लड़ाई झगडे,गृह कलेश और अपमान का सामना करना पड़ेगा । इसके साथ आने वाले दिनों में आपके प्यारे साथी का व्यवहार आपके प्रती बहुत ज्यादा खराब हो जाएगा । बार-बार आपका प्रिय साथी आपकी भावनाओं को ठेस पहूँचायेगा । इस सपने के बाद आपको अपने घमंड को त्यागकर मन को शांत रखने की कौशीस करें । हो सके जितना आप लड़ाई-जहगड़ों से दूर रहने की कौशीस करें । आप कुछ दिनों तक बुराई को भी बर्दास करने की कौशीश करे । कुछ दिनों बाद सब नॉर्मल हो जाएगा ।
सपने में उल्टी साफ करना Sapne me ulti saf larna
आप सपने में देखते है की आप किसी साफ जगह पर उल्टी कर देते है और बाद में आप एक कपड़े से अपनी उल्टी साफ कर रहे होते है तो आपको इस सपने से डरने या घिर्ना करने की जरूरत नहीं है। अपीतु आपको इस सपने से उत्साहित होना चाहिए । याने आने वाले समय में आपके पेशेवर और निजी जीवन में अच्छी चीजें निकलकर सामने आएगी , या यूं कह सकते है की आने वाले दिनों में आपके सामने एक बहुत ही अच्छी चीज आने वाली ही जिसे पाकर आप बहुत ज्यादा खुश होंगे । या हम कह सकते है की आपको आने वाले दिनों में जीवन की सबसे बड़ी खुशी मिल सकती है ।
अविवाहित महिला द्वारा सपने में खुद को गर्भवती देखना देखना Sapne mein kunwari ladki ko ulti karte dekhna
अगर आप एक अविवाहित महिला है । सपने में आप खुद को गर्भवती देखती है तो ये सपना आपके लिए शुभ नही माना जाता है , ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके ऊपर कोई भारी संकट आने वाला है । या यूं कहे की आने वाले समय में आप किसी बड़ी मुसीबत में फंस सकते है जिसके कारण आपको बहुत बड़ी बदनामी का सामना करना पड़ सकता है । इस संकट से बाहर निकालने के लिए आपको काफी ज्यादा संघर्ष करना पड़ सकता है ।
आप एक अविवाहित लड़की है और आपको उल्टी हो रही है । आपके सारे लक्षण प्रेग्नेंट जैसे ही दिखते है तो ये सपना बताता है की आने वाले आपके परिवार में कुछ ऐसी घटना होने वाली है । जिसके कारण आपको आपके परिवार को बेघर होना पड़ सकता है । शास्त्र के हिसाब से एक महिला का शादी के बाद गर्भधारण करना उचित माना जाता है ।
अगर सपने में एक कुँवारी लड़की के साथ कुछ ऐसा हो जाता है , जिससे वो गर्भवती हो जाती है । तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में उसका बलात्कार हो सकता है । इसके साथ भी उसके परिवार पर दुखो का पहाड़ टूटने वाला है । या उस लड़की के साथ कुछ ऐसी दुखद घटना घटित हो सकती है । जिसका पछतावा आपको ज़िंदगी भर रहने वाला है । तो ये अपना आपके लिए एक चेतावनी का काम भी करता है।
अगर सपने में कोई कुँवारी लड़की देखती है की कोई पुरुष उसके उभरे हुए स्तनों को घूर रहा है या उसके स्तनों पर गंदी नजर डाल रहा है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में उस लकड़ी के साथ कोई अपराध हो सकता है । इस प्रकार ये सपना संकट परेसानी,विपती और अपमान को दर्शाता है। तो ये सपना आपको सतर्क करने का काम करता है ।
सपने में किसी महिला द्वारा खुद को उल्टी करते देखना Sapne main kisi mahila wsara ulti karna
अगर किसी किसी महिला की नई-नई शादी हुई हो वह महिला सपने में खुद को उल्टी करते हुए देखती है तो ये सपना उस महिला के लिए किसी वरदान से कम नहीं है , ये सपना उस महिला के लिए शुभ संकट देता है । ये सपना बताता है की जल्द ही आप गर्भधारण करने वाली है यानी आपको मातृत्व सुख की प्रापती होने वाली है । अगर कोई महिला किसी दुसरी महिला को उल्टी करते हुए देखती है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में सपना देखने वाली महिला मानसिक व पारिवारिक उलझनों से बाहर आने वाली है ।
सपने में बच्चे को उल्टी करते देखना vomiting in dream meaning in hindi
सपने में अगर आपको उल्टी हो रही है तो इसका मतलब है की आप जिस चीज पर कार्य कर रहे थे वो उस कार्य का जल्द ही आप्को परिणाम मिलने वाला है । अगर आप किसी दूसरे इंसान को उलटी करते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आगामी दिनों में आपके घर में बिन बुलाये मेहमान आने वाले है ।
अगर आप किसी बच्चे को उल्टी करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके साथ भौत बड़ा विसवाषघात होने वाला है ।
सपने में चाँदी के रंग की उल्टी करते देखना Silver vomiting in dream meaning
अगर आप सपने मे देखते हो की आपको सोने या चाँदी की उल्टी हो रही है तो इस प्रकार के सपने का मतलब है की आप का दिन नजदीक है आपकी लगभग 11 दिनो मे मौत हो सकती है। इस सपने के तुरंत बाद आप भगवान शिव को रोज मंदिर में सात दिनों तक जल चढ़ाकर आते है तो ये संकट आपके खतम हो सकते है ।
सपने में किसी मृत इंसान को उलटी करते हुए द्खना Sapne me mre hue insane ko ulti karte dekhna
दोस्तों अगर सपने में हमे कोई मृत परिजन दिखाई देता है तो हम उस सपने से काफी डर जाते है , अगर सपने मे हमे कोई ऐसा अपने परिवार के किसी मृत इंसान को उलटी करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको खोया हुआ धन मिलने वाला है । इसके साथ ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपको अपने पुरखों का छुपाया हुआ धन मिल सकता है । अगर सपने में दिखाई देने वाला इंसान कोई अंजान है तो इसका अर्थ है की आपको किसी ऐसे इंसान से लाभ हो सकता है जिससे आपको उम्मीद नहीं थी । सपने में उल्टी करना
इन सपनों को भी जानें ….
- सपने में अमरूद देखना
- सपने में पैसाब करते देखना
- सपने में सांड देखना
- सपने में हॉस्पिटल देखना
- सपने में रुई देखना
- सपने में ताला देखना,तोड़ना, खोलना
- सपने में पहाड़ देखने के 50 सपने
सपने में जहरीले साँप को उल्टी करते हुए देखना Sapne me kisi sanp ko ulti karte dekhna
इन्सानों के अंदर उलटी वाली विशेषता बहुत अच्छी होती है । जब इंसान को अपच की शिकायत होती है , या खाना किसी poison का निर्माण कर लेता है तो इन्सानों को अपने आप उलटी लगने लग जाती है । जिसके कारन इनशनों के दूसरे अंग food poison के कारण प्रभावित नहीं होते है । पेट में बना हुआ poison उल्टी के साथ निकल जाता है । जाबके जानवरों में ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है उन्हे अपने आप ही उल्टी नहीं लगती है , उन्हे उल्टी करने के लिए कुछ ऐसा-वैसा खाना पड़ता है जिससे उल्टी हो जाये । हमे पता है की कुत्ते घास नहीं खाते है। लेकिन में कुत्ते को भी घास खाते देखा है। कुत्ता या बिल्ली इसलिए घास खाते है ताकि वो उल्टी कर सके ।
बात करने सपने की तो दोस्तों सपने में आप किसी जहरीले साँप को उल्टी करते हुए देखते हैट ओय सपना आपके लिए शुभ संकेत की और इशारा करता है । ये बताता है की आप वर्तमान समय में बहूत बड़े नुकसान से बच गए है । आप सपने को उल्टी करने की कौशिश करते हुए देखते है और वो उल्टी नहीं कर पाता है तो इसका अर्थ है की आप नुकसान से नहीं बच पाएंगे । आप कौशिश तो करेंगे लेकिन आप बच नहीं पायेगे ।
सपने में उल्टी देखना- सपनों का प्रकार शुभ-अशुभ और अर्थ
सपना | शुभ-अशुभ संकेत | सपने का अर्थ | |
पड़ी हुई उल्टी देखना | अशुभ | स्वस्थय खराब और मेहनत का फल ना मिलना | |
खुद को उल्टी करते देखना | शुभ | धन मिलना, बिगड़ा काम बनना | |
जानवर का उल्टी करते देखना | अशुभ | खराब खाने के कारण बीमारी होगी | |
खून की उल्टी देखना | अशुभ | बुरा समय शुरू होने का संकेत | |
जहरीला खाना खाने से उल्टी | चेतावनी | बुरे व्यवहार के कारण रिसते खराब | |
अंजान औरत को उल्टी करते देखना | अशुभ | लड़ाई,झगड़ा और गृह कलेश बदेगा, बुराई का सामना करना पड़ेगा | |
उल्टी साफ करना | शुभ | खुशियों का संदेश मिलने वाला है | |
अविवाहित महिला गर्भावस्था के कारण उल्टी करते देखना | अशुभ | बदनामी, संघर्ष और मूसिबत के आयेगी | |
विवाहित महिला खुद को उल्टी करते देखती है | शुभ | गर्भधारण करने का संकेत | |
विवाहित महिला दूसरी महिला को उल्टी करते देखती है | शुभ | मानसिक और पारिवारिक उलझनों से बाहर निकालने का संकेत | |
बच्चे को उल्टी करते देखना | चेतावनी | विसवाषघात होने का संकेत | |
सिल्वर रंग की उल्टी करना | डर अशुभ | मौत हो सकती है | |
सपने में मृत इंसान को उल्टी करते देखना | शुभ संकेत | खोया हुआ या पुरखों का धन मिलने का संकेत | |
साँप को उल्टी करते हुए देखना | शुभ | नुकसान से बचने का संकेत |
दोस्तों आज हमने सपने में उल्टी करना या उल्टी देखना सपने के बारे में बात की हमने देखना की सपने में उल्टी देखना शुभ और अशुभ दोनों संकेत देता है , सपने में उल्टी देखना अशुभ संकेत देता है और सपन में में खुद को उल्टी करते हुए देखना शुभ संकेत देता है । दोस्तों क्या आपको इस आर्टिकल में आपका सपना मिला अगर आपको इस आर्टिकल में अपना सपना नहीं मिला तो आप हमे comment बॉक्स में लिखकर भेज दे । हम आपके सपने का जवाब जल्द से जल्द देने की कौशिश करेंगे । आपको हमारी पोस्ट सपने में उल्टी करना कैसी लगी आप हमे कमेंट करके बताए , अगर आपको हमारी पोस्ट सपने में उल्टी करना अच्छी लगी या आपको इस में आपका सपना मिल गया है तो आप सपने में उल्टी करना पोस्ट की लिंक अपने दोस्तों में भेजें ताकी वो भी अपने सपने का सही अर्थ जान सके । अगर आपको हमारी पोस्ट पढ़ने में कोई परेसानी आती है तो आप हमे लिखकर भेजे ताकी उस प्रेसानी को हम जल्द से जल्द दूर करें ।
धन्यवाद दोस्तों ।
Acha hai… Very clear information
Very useful and well organised information. Thank you so much. Keep it up.