सपने में आटा देखना किस अवस्था में अशुभ sapne mein aata dekhna (Flour in dream meaning)

हैलो दोस्तों हमारे सपने में बहुत सारी चीजें देखने को मिलती है, जिसमे खाने की पीने की देखने की आनंद लेने की । आज हम सपने में आटा देखने के बारे में बात करनेंगे की सपने में आटा देखना कैसा होता है । और सपने में आटा देखना शुभ होता है या अशुभ । साधारण अर्थ में सपने में आटा देखना शुभ ही माना जाता है । ये सपना बताता है की जल्द ही आपके जीवन में एक बड़ी पार्टी या मेजबानी होने वाली है । जिसमे आप हैड होंगे । दोसतों सपने में आटा देखने से समाबंधित कई प्रकार के सपने हमको देखने को मिलते है । जैसे सपने में सपने में आटा देखना,सपने में आटा पीसना,सपने में आटा दान करना, सपने में आटा मांगना, सपने में आटे की रोटी देखना, सपने में मोटा आटा देखना , सपने में आटे से बने हुए लड्डू देखना, सपने में आटा खरीदते हुए देखना, सपने में आटा बेचना , सपने में आटा गूंधना, सपने में आटा खराब हो जाना । तो चलिये दोस्तो सपने में आटा देखना सपने से संबन्धित एक-एक सपने को विस्तार से जानते है ।

सपने में आटा देखना Sapne mein aata dekhna

सपने में आटा देखना Sapne mein aata dekhna

दोस्तों अगर हम साधारण आटे की बात करें तो उसमे गेहूं का आटा सामील माना जाता है । अगर आप को सपने में गेहूं का आटा दिखाई देता है तो स्व्पनशास्त्र के अनुसार ये सपना बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है । अगर आप आने वाले भविष्य से डरते है , आपको लगता है की आने वाले समय में मेरे साथ बुरा होने वाला है । उस वक़्त अगर आपको सपने में गेहूं का आटा दिखाई दे देता है तो ये सपना शुभ सपने में बदल जाता है ।और आपके जीवन से नकारात्मक प्रभाव कम हो जाते है ।

जो लोग सफलता के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे है और उस समय आपको सपने में आटा दिखाई देता है तो आपको खुश हो जाना चाहिए । क्योकि ये सपना इस बात का साकेत देता है की सफलता आपसे कुछ ही कदम दूरी पर है । आप सफलता के बिलकुल ही नजदीक है ,बस आपको थोड़ी सी और मेहनत करने की जरूरत है ।

अगर आप किसी काम को शुरू कर देते है और आपके मन में एक अजीब प्रकार का दर पैदा हो जाता है की यार मेने काम शुरू तो कर दिया ये काम सफल नहीं हुआ तो मेरा क्या होगा। क्या मेंने जो रास्ता चुना है वो सही है । क्या मैंने अपनी ज़िंदगी का कोई गलत निर्णय तो नहीं ले लिया । उस दौरान आपको सपने में आटा दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपका सारा डर एक साथ खतम हो जाएगा । इसके साथ ये सपना इस बात के लिए आपको कोन्फ़ोर्म कर देता है की जो निर्णय आपने लिया है वो बिलकुल सही है । आप जीवन एक सही रास्ते पर है ।

अगर आपका रोजगार का साधन बंध हो चुका है और उस समय सपने में आपको आटा दिखाई देता  है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये बताता है की जल्द ही आपको पहले वाले रोजगार से अच्छा रोजगार मिलने वाला है । और आपकी इंकम भी पहले के मुक़ाबले कई गुना तक बढ्ने वाली है ।

अगर आप जीवन में खूब सारी मेहनत कर रहे है फिर भी आपको सफलता नहीं मिल रही होती है तो उस दौरान आपको सपने में आटा दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की जलद ही आपको अपनी मेहनत से कई गुना फल मिलने वाला है ।

आटा छिड़कने का सपना देखना khwab mein aata bikherna

आप ख्वाब में देखते है की आप अपने हाथों से अपने घर में आटा बिखेर रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना आपको किस बात का संकेत देता है की आप आने वाले समय में अपने जीवन को आसान बनाने के लिए काम करने वाले है । इसके साथ ये सपना आपके भावो को दूसरे भावो के अंदर जोड़ने का संकेत देता है । आप भविष्य में एक दयालु इंशान बन जाओगे ।

सपने में आटा पीसना spne mein aata pisna

सपने में आप देखते है की आप  एक पुरानी हाथ से चलने वाली चक्की से आटा पीस रहे है तो ये सपना आपको एक चेतावनी देता है । ये सपना बताता है की आपको सफल

होने के लिए मेहनत से ज्यादा मन लगाना जरूरी है । अगर आप मेहनत के साथ मन लगाकर काम को करोगे तो आपको जल्द ही एक अपार सफलता मिल सकती है ।

 अगर आप खुद को एक आटा पीसने वाले के रूप में देखते है , आप देखते है की आपने आटा पीसने वाली दुकान खोल रखी है और आप लोगों के लिए आटा पीस रहे है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको खूब सारा धन मिलने वाला है और वो धन पूर्ण रूप से लीगल होगा ।  

अगर आप खुद को जेल के अंदर आटा पीसते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको बहुत बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है । इसके साथ ये सपना कानूनी दांव-पेच में फसने का संकेत भी देता है ।

एक कटोरी गेहूं का आटा देखना aate ki katori ka sapna dekhna

सपने में आटे से भरी हुई गेहूं की कटोरी बचत का प्रतिनिधितव करता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपको पैसों की बहुत ही ज्यादा बच्त होने वाली है । इसके अलागा ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका अपने बच्चों के प्रती बहुत ज्यादा प्यार बढ्ने वाला है । अगर आप सपने में किसी से गेहूं के आटे से भरी हुई कटोरी छींनते है तो ये सपना अपने दुश्मन पर विजय प्रापती का संकेत देता है ।

मृत रिसतेदार का सपने में आटा मांगना या देना Dead relative gives flour in dream meaning

दोस्तो आपके सपने में आपका कोई मृत परिजन आटा है और आपको गेहूं का आटा प्रदान करके चला जाता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है की आने वाले दिनों में आपके घर में धन-धान्य की कोई कमी नहीं होने वाली है । आपके घर में हमेसा संपती का ढेर रहेगा ।

इसके विपरीत अगर सपन मे आपका कोई मृत परिजन आपके घर आता है और आपसे आटा मांगता है , अगर आप उसे आटा नहीं देते है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आप संकटों से बच जाओगे । अगर आप अपने मृत परिवारजन को आटा डाल देते है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपके घर में धन-धान्य की कमी होने वाली है ।

हो सकता आने वाले समय में आपकी आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब होने वाली है । जिसके चलते आपकी इतनी ज्यादा खराब हालत हो सकती है कि आपको भीख मागना पड़े।

इन सपनों को भ जाने ….

सपने में आटा बिखरना spne mein ataa girna

सपने में आप देखते है की आप आटे का बर्तन लेकर अपने घर के आँगन में जा रहे होते है और अचानक आपका पैर किसी पत्थर से टकराता है और आपके और सारा आटा फर्श पर बिखर जाता है ।तो दोस्तों सपने में फर्श पर बिखरा हुआ आटा दिखाई देता तो ये सुखद घटना घटित होने का संकेत देता है ।

यही सपना किसी नई नवेली दुल्हन या लड़की को आटा है तो इसका अर्थ हिय की जल्द ही आप खुद को असहज महसूश करोगी । अगर यही सपना किसी विवाहिता को आटा है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपका पती सहवास के लिए जल्दी करेगा। जिसके कारण आपको शारीरक नुखसान हो सकता है ।  यही सपना किसी घमड़ी औरत को आटाहै तो इसका अर्थ है की जल्द ही उस का घमंड चकनाचूर हो जाएगा ।

अगर आप सपने मे गेहूं का पका हुआ आटा देखते है या यूं कहें की सपने में अगर आपको कसार दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको बीमारियो से छूटकरा मिल जाएगा । अगर आप पहले से स्वस्थ है तो इकसा अर्थ है की आने वाले दिनों में आप कई दिनों तक बीमारियों से बचने में सक्षम होंगे ।

एक महिला द्वारा खुद को आटे मे लिपटे देखना flour on body in dream meaning

यदि आप एक विवाहित महिला है और सपने में खुद को आटे से लिपटी हुई देखती है । आप देखती है की आपके शरीर के चारों तरफ पाउडर की तरह आटा चिपक गया तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप अपने पती द्वारा सशित होंगी । और आपका जीवन देखभाल से भरा होगा ।

कहने का मतलब है की आपका पती आपकी बहुत ज्यादा देखभाल करने वाला है । तो आपके लिए ये सपना शुभ संकेत ही देता है ।अगर यही सपना किसी अविवाहित महिला को आटा है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में उसे एक अच्छे वर की प्रापती होगी ।

सपने में आटा गूंदना (मढ़ना) sapne mein aata gundna

अगर आप लंबे समय से कीसी काम में लगे है और आपको सफलता का कहीं भी निशान नजर नहीं आ रहा होता है और दिन प्रतिदिन आप पर काम का लोड बढ़ता जा रहा है। लगभग आप निराशा के कगार पर होते है ।

उस दौरान आप सपने में देखते है की आप एक बड़ी सी परात में आटा गूँध रहे है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना दर्शाता है की जल्द ही आपके जीवन में ऐसा कुछ होने वाला है की जल्द ही आप सफलता के उच्च शिखर पर होंगे ।

सपने में आटा गूंदना (मढ़ना) sapne mein aata gundna

आप को जो काम हार्ड लगता था इस सपने के बाद आप उस काम को अकेले ही कर पाएंगे। आपको किसी की सहायता लेने की जरूरत नहीं है । जल्द ही आप आत्मनिर्भर इंशान बन जाएंगे।

सपने में चावल का आटा देखना sapne mein chawal ka ataa dekhna

यदि आप सपने में किसी ऐसी जगह पर जाते है वहाँ पर आपको बहुत सारा चावल का आटा दिखाई देता है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपके परिवार में एक नई खुशी आने वाली है । अगर आपका परिवार पहले से कोई दुख झेल रहा है और उसी समय उसको सपने में चावल का आटा दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपक सारे दुख-दर्द खतम हो जाएँगे । इसके अलावा चावल का आटा पारिवारिक दुख दर्द को खतम करने और परिवार में आर्थिक वर्धी का संकेत देता है ।

सपने में आटा दान करते देखना sapne mein aata daan karna

आप सपने में खुद को एक दानी के रूप में देखते है । आप देखते है की आप अपने दोस्तों के साथ एक गाड़ी में कई सारी आटे के बोरियां रख रखी है ।आप झुग्गी-झोंपड़ियों में जाते है और एक-एक डोंगा भरकर गरीबों को आटा दान कर रहे होते है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना बताता है की जल्द ही आपको किसी से आर्थिक सहायता मिलने वाली है ।

इसके अलावा सपने में अगर कोई बिखारी आपके द्वार पर आटाहै और आप उसको आटा दान करते है तो ये सपना आपके अच्छे व्यवहार को बताता है । ये सपना बताता है की जल्द ही आप किसी की आर्थिक मदद करने वाले है । जिसके बदले आपको भविष्य में बहुत बड़ा आर्थिक लाभ मिलने वाला है ।

अगर आप खुद को एक राजा के रूप में देखते है । आप देखते है की आप एक राजा है और आप अपनी नगरी में में लोगों को आटा दान कर रहे है तो ये सपना इस बात को बताता है की जल्द ही आपकी ख्याती बढ्ने है । और आपको घर वालों और बाहर वालों से खूब प्यार मिलने वाला है ।

दोस्तों हिन्दू धर्म में दान और दया को सबसे बड़ा बताया गया है। हर हिन्दू आपको ऐसा मिल जाएगा, जो इस संसार के किसी न किसी जीव को अन्न देता है। चाहे वो किसी रूप में क्यों हो, बहुत से लोग पक्षियों, चींटियों और मछलियों को दाना खिलते है। ताकी उसे आत्मिक मन की शांती मिल सके। बात करें सपने की, अगर आप सपने में देखते है, की आप अपने हाथों से मछलियों को आटा खिला रहे है।

तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है। की वर्तमान समय में भगवान विष्णु जी आप पर प्रशन्न है। आप जो भी नया कम शुरू करेंगे , आपका वो काम पूर्ण रूप से सफल होगा। आप नए काम को शुरू करने से पहले श्री हरीनारायण विष्णु जरूर लिखें। ताकी आप पर भगवान की दया बनी रहे।

आप सपने में देखते है की एक भिखारी आपके दरवाजे पर खड़ा है, और भिक्षा के रूप में आटा मांग रहा है। आप उसे आटा दान करते है। तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी ख्याती पहले के तुलना में कई गुना बढ्ने वाली है। पहले आपको कोई मान-सम्मान नहीं देता है। इस सपने के बाद आपको हर कोई मान-सम्मान देने लग जाएगा। इस प्रकार ये सपना आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। अगर वास्तविक जीवन में जब भी तुम्हारे दरवाजे पर कोई याचक आए। उसे खाली हाथ न भेजना, क्योकि याचक के रूप में भगवान आपके दरवाजे पर भेस बदलकर आ सकते है। हमारे ग्रन्थों में जो भी बात लीखी गई है। वो बातें कोई हवा हवाई नहीं है।

पुराने समय में जब भी किसी के घर में कोई आयोजन होता , तो आयोजन के बाद पूरे गाँव में कसार बांटा करते थे। जब गेहूं के आते को कड़ाही में पका लिया जाता है। पकाने के बाद उस आते में चीनी गुड या घीये मिला लिया जाता है । उसे कसार कहते है। आप सपने में खुस को घर में कसार भूनते हुए दिखाई देते है। तो इस सपने का अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके घर में कोई बड़ा आयोजन हो सकता है । इसके अलावा घर में पड़ा हुआ कसार दिखाई देता है। तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको स्वासत्य में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकता है। अगर आप पहले से दुखी और पीड़ित चल रहे है। तो इस सपने के बाद आपको भगवान के नाम का प्रसाद चढाना चाहिए। आपके कष्ट दूर हो सके।

सपने में आटे के लड्डू देखना sapne mein aate ke kaddu dekhna

यदि आपको सपने में आटे से बने हुए लड्डू दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको कोई ऐसी चीज मिलने वाली है। जिसके चालते आप जल्द  ही माला-माल हो सकते है । अगर आप सपने में आटे से बने हुए लड्डुओं को खा रहे होते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको कोई सफलता से जुड़ी हुई खुश खबरी मिलने वाली है ।

सपने में आटे के लड्डू देखना sapne mein aate ke kaddu dekhna

जिस सफलता के लिए आप प्रयतन कर रहे थे । वो सफलता जल्द ही आपको मिल जाएगी ।अगर आपको मोटे आटे से बने हुए लड्डू दिखाई देते है । देखने में वो पिंडदान जैसे लड्डू किखाई देते है तो ये सपना आपके लिए बुरा संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात को बताता ही की जलध ही आप किसी धार्मिक कार्यकर्म का हिस्सा बनने वाले है ।

सपने में आटे की रोटी देखना sapne mein roti dekhna

दोस्तों सपने में आप खुद को गेहूं के आटे के रोटी बनाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना दर्शाता है की आप बड़े-से बड़े काम को आसानी से कर पाएंगे । इसके अलावा अगर आप सपने में किसी दूसरे इंसान को आटे से रोटी बेलते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आपको जल्द ही आपकी मेहनत का फल मिलने वाला है ।

गर्भवती महिला द्वारा सपने में आटा देखना seeing flour in dream by pregnant ladies

अगर आप एक गर्भवती महिला है और सपने में आप आटा देखती है तो  ये सपना आपके लिए शुभ समाचार देने कि और इशारा करता है । ये सपना बताता ही कि जल्द ही आप एक सुंदर बच्चे को जन्म देने वाली है । अगर कोई गर्भवती महिला को पीड़ा हो रही है उस दौरान आपको सपने में आटा दिखाई देता है तो इसका अर्थ है कि जल्द ही आपकी पीड़ा कम हो जाएगी ।

अगर आप मोटे की रोटी या चोकर की रोटी बेलते देखने का अर्थ अशुभ होता है । चोकर की रोटी दरिद्रता और गरीबी को दर्शाता है की जल्द ही आपको गरीबी का सामना करना पड़ सकता है , और जल्द ही आप अमीर से गरीब होने वाले है ।

सपने में आटा खराब होना देखना sapne mein aata kharab hona dekhna

एक यूजर ने अपना सपना कमेंट बॉक्स में लिखा- सर मेरा नाम नीता देशाई में गाजियाबाद की रहने वाली हूँ । और जब में शाम का खाना बनाने के बाद खाना खाकर सो गई । सोते ही मेरे को आटे से संबन्धित सपना आता है।

में सपन में देखती हूँ की मेरा द्वारा गुघा गया सारा आटा खराब हो गया है । जब में उस आटे की रोटी बनने की कौशिश करती हूँ तो आटे में मेरे को गंदी बदबू आती है तो फिर मर को ज़ोर से उबाक आती है और मेरे आँखें खुल जाती है । जबकि वास्तविक जीवन में मेंने कभी भी गूँधा हुआ आटा नहीं छोड़ा है । तो सर मर को इस सपने के बारे में चिंता हो रही है । इस सपने का क्या अर्थ है ।

Ans- नीता जी ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका जीवन बिगड़ने वाला है और आपके बने-बनाए काम कुछ ही दिनों में अपने आप ही बिगड़ जाएगे । आप उन कामों के बारे में सोचते ही रह जाएगे और आप चाहकर भी उन कामों के बिगड़ने का पता नहीं लगा पाएंगे ।

अगर आपको सपने में आटे के अंदर छिपकली कॉकरोच और कीड़े मकोड़े नजर आटे हे तो ये सपना आपके लिए अशुभ सपना संकेत देगा । ये सपना बताता है की जल्द हु आपके बने हुए काम बिगड़ जाएगे ।आप का बुरा समय शुरु हो जाएगा । अगर आटे में चूहे दिखाई देते है तो ये भी आपके लिए बुरा संकेत देता है ,ये सपना बताता है की जल्द ही आपकी पर्सनल लाइफ में अंजान लोग दखल देने वाले है ।

सपने में आटा खरीदना sapne mein aata khridna

सपने में आप खुद को बनिए के दुकान से आटे के कट्टे खरीदते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अपनी सेहत का बहुत ज्यादा ध्यान रखा चाहिए । क्योकी आने वाले समय में आपका स्वास्थय बहुत ज्यादा खराब होने वाला है । इसके अलावा अगर आप एक साथ बहुत सारा आटा खरीदते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको अपने परिवार्जन के स्वास्थ्य की बूरी खबर मिलने वाली है ।

कच्चा आटा खाने का सपना देखना saapne mein kachcha ataa khana

 सपने में आप देखते है की आपको बहुत ज़ोरों से भूख लगी है और आप अपनी भूख मिलताने के लिए कच्चे आटे को ही खाने लग जाते है तो ये सपना आपके लिए थोड़ा अशुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आपके जीवन में छोटा संकट आने वाला है । इस सपने से आपको ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है क्योकी ये छोटा संकट कुछ ही दिनों में खत्म हो जाएगा ।

अगर आप गूँधा हुआ कच्चा आटा खाते है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आप खुद का नियंत्रण खोने वाले हो । जिसके कारण आपको बहुत बड़ा नुखसान हो सकता है ।

सपने में आटे की बोरी देखना sapne mein aate ki bori dekhna

सपने में आटे की बोरी देखना sapne mein aate ki bori dekhna

 सपने में आप खुद को आटे की आटे की बोरी के साथ देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आपका वर्तमान ही नहीं बलकी भविष्य भी सुरक्षित है। यानी वर्तमान में की गई मेहनत वर्तमान के साथ भविष्य में भी काम आने वाली है । आपको आने वाले भविष्य में भी वित्तीय प्रेसानी का सामना नहीं करना पड़ेगा ।

अगर आपको बहुत सारी आटे की बोरिया दिखाई देती है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपका आर्थिक ग्राफ तेजी से बढ्ने वाला  है । यही सपना एक व्यापारी के लिए व्यवसाय में बढ़ोतरी का संकेत देता है ।

आटे से भरा हुआ ट्रक देखना full loaded truck with flour in dream meaning

एक विजिटर का का सपना सर मेरा नाम मिया मिलकोवा है में लंदन से हूँ । कल जब में स्विमिंग करके अपने गार्डन में आराम कर रही थी । तभी मेरे आँख लग गई और तभी मेरे को एक सपना आता है । जिसमे मेंने देखा की एक बड़ा सा ट्रक आटे से भरा हुआ है। जो की मेरे घर के आगे से गुजर रहा है और में उस ट्रक को रुकवाने के लिए उसके पीछे दोड़ रही हूँ । और वो ट्रक तेजी से आगे चला जा रहा है । तो इस सपने का क्या अर्थ है। कृपया करके मेरे कमेंट का जबाव अवशय दें

Ans. इस सपने का अर्थ है की जलधी ही आपक हाथ से दौलत फिसलने वाली है । या यू कह सकते है की जल्द ही आपको एक दौलत का मौका मिलेगा लेकीन अपनी लापरवाही के कारण आप वो मौका खो देंगे ।

आटा जलाने का सपना देखना- burning flour in dream

आप देखते है की आटे के गोदाम में आग लग जाती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता हाई आने वाले समय में आपके जीवन में खतरनाक मोड आने वाले है जिसके चलते आप अपने अतीत में चलें जाएँगे। और भविष्य को लेकर आपकी संभावनाएं बहुत ही असपष्ट हो जाएगी ।

आप ये निर्णय नहीं कर पाएंगे की आपको अपने जीवन में किस दिशा में जाना है और आपका लक्षय क्या है । तो दोस्तो इस प्रकार का सपना आने पर खुद को सचेत रखने की कौशिश करें , अगर आपको ऐसा लगे की कुछ नकारात्मक हो रहा है तो उसे जल्द ही सुधारने की कौशिश करें । ताकि आपको भविष्य में दुखों का सामना करना ना पड़ें ।

सपने में बाजरे का आटा देखना sapne mein bajre ka aata dekhna

आप को सपने में बाजरे का आटा दिखाई देता है । तो ये सपना आपके शांतीपूर्ण जीवन की कामना करता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में कुछ इसे बदलाव होंगे जिसके कारण आपका जीवन पहले की मुक़ाबले कई गुना सकारात्मत्क बन जाएगा ।

सपने में आटे का ढेर देखना sapne mein bahut sara aata dekhna

सपने में आपको बहुत सारा आटा देखने को मिलता है या आपको सपने में आटे का ढेर नजर आता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको बहुत सारी opportunity एक साथ मिलने वाली है ,बार आपको उनमे से एक का चयन करना है ।

सपने में आटे का ढेर देखना sapne mein bahut sara aata dekhna

इसके साथ ये सपना आपको सामंजस्य में डालने का संकेत भी देता है की आने वाले दिनों में आप अपनी करियर को लेकर बहुत ज्यादा सामंजस्य में पड्ने वाले है ।

ख्वाब मे आटा देखने की ताबीर khwab mein aata dekhne ki tabeer

इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार अगर आपको सपने में घर के अंदर आटा पड़ा हुआ दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको खुशिया मिलने वाली है। अगर आप आप बहुत बड़ी मात्रा में आटे का ढेर देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपकी आर्थिक स्थिति सुधरने वाली है ।

आप सपने में देखे ही की आपके कपड़े आटे से सफ़ेद हो चुके है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपको कोई पीड़ा होने वाली है । और वो पीड़ा घाव से संबन्धित या धोके से संबन्धित हो सकती है ।

सपने में आटा मिल में जाना देखना goning to aata meal in dream meaning

 सपने में आप आटा पीसने वाली मील का दौरा करते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको कोई किरामाती चीज मिलने वाला है , जिसे पाकर आप जल्द ही एक धनवान इनशान बन जाओगे ।

राई का आटा या बुरादा देखना sapne mein rai ka aata dekhna

सपने में आपको राई का आटा या बुरादा दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना सर्शाता है की जल्द ही आपके तकदीर जागने वाले है और आपके साथ सकारात्मक किरया होने वाली है । इसके साथ भी ये सपना इच्छा पुर्ती होने का संकेत देता है । कई दिनों से अटकी हुई इच्छा जल्द ही पूर्ण होने वाली है ।

दोस्तों हर कोई खरिड्ने वाला नहीं होता है। कोई ना कोई ऐसा व्यक्ति होता है जो बेचने वाला होता है। आप सपने में किसी बेचने वाले व्यक्ति को देखते है। तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अशुभ संकेत माना जाता है। जबकि वास्तविक जीवन में आटा बेचना कोई बुरी बात नहीं है। दोस्तों बात करें सपने की , तो सपने में आटा बेचना अशुभ संकेत माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको एक बड़ी आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जिसके चलते आप मानसिक रूप से बीमार भी हो सकते है।

दोस्तों खुद को रसोई घर में काम करते हुए देखते है। आप देखते है की आप रसोई घर में काम करते समय कोई आटे से भरा पात्र आपके सर पर गिर जाता है जिसके कारण आपका शरीर आते से भर जाता है। तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत बताया गया है। स्व्पन शास्त्र के अनसूयर ये संपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी मान मर्यादा और प्रतिष्ठा मिट्टी में मिलने वाली है। इसके साथ ही आपके ऑफिस में आपके साथ भद्दा मजाख भी किया जा सकता है। इस सपने के बाद आपको अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव करने की कौशिश करणी चाहिए।

आटा और नमक की चोरी बहुत ही कम होती है। हमारे घर जब भी कोई बिखारी आटा है। तो उसे दानपत्र में आटा ही डाला जाता है। आप सपने में देखते है की आपके घर में कोई चोर घुस जाता है। वह सोने चांदी की वस्तु न चुराकर मात्र आते की बोरी चुरा लेता है। तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से एक बहुत बड़ा धार्मिक काम होने वाला है। जिसकी प्रसंसा पूरे गाँव में होगी।

आप वर्तमान समय में सुख का जीवन जी रहे है। तभी आप सपने में खुद को किसी जेल के अंदर आटा पीसते हुए दिखाई देते है। तो ये सपना आपको सतर्क और सावधान करने का काम करता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप कानूनी दांव पेच में फसने वाले है। हो सकता है जिसके कारण आपको पुलिस स्टेशन और कोर्ट के चक्कर काटने पड़े। इस सपने के बाद आपको अपने इष्ट देव के मंदिर में जाकर नारियल फोड़ें। ताकी आपके नकारात्मक सपने का प्रभाव कम हो सके।

सपने में जौ का आटा देखना sapne mein jau ka ataa dekhna

आप यदि सपने में जौ का आटा देखते देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है , ये सपना दर्शाता है की आने वाले दिनों में आपकी आर्थिक स्थिति सुधारने वाली है । अगर आप एक ही कार्य को बिना फल के कई सालों से कर रहे है तो इस सपने के बाद आपको उस काम का बहुत अच्छा फल मिलेगा । जिसके आपने कल्पना तक नहीं की थी ।

अगर आप सपने में जौ का आटा खाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जलद ही आपको बाधाओ का सामना करना पड़ सकता है । जिसमे आर्थिक और शारीरिक हानी सामील है ।

पानी में आटा डालने के का सपना क्या साकेत देता है ? what are symbol of mixer of water and flour

अगर आप गहरी नींद में सो रहे होते है और आप सपने में देखते है की आप पानी से भरी हुई बाल्टी में गेहूं का आटा डाल रहे है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आपको अपने भविष्य को लेकर बहुत ज्यादा सतर्क हो जाना चाहिए । क्योकि ये सपना दर्शाता है की आने वाले दिनों में आपको कठिन निर्णय लेने पड़ सकते है ।

और वो निर्णय ही आपके करियर को निर्धारित करेंगे । तो दोस्तों आप को इस प्रकार का सपना आने पर आपको सतर्क हो जाना चाहिए क्योकि आने वाले दिनों में आपको बड़े निर्णय लेने होगे। सो सही होंगे या गलत ये सब आपके ऊपर निर्भर करगा। तो आप पहले से अपने जीवन का लक्षय तैयार रखने , जब भी जरूरत पड़े तो आप सही मौके का फाइदा उठा सकें ।

अगर आप एक किसान है और सपने में अपने जानवरों को पानी में आटा मिलाकर पीला रहे है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना दर्शाता है की आने वाले दिनों में आपको पशुधन में बहुत ज्यादा लाभ मिलने वाला है ।

सपने में आटे से खेलना play with flour in dream meaning

दोस्तों अगर आप सपने में आटे के साथ खेल रहे है । आप मौज मस्ती के चलते हुए एक दूसरे पर आटा रंग की तरह डाल रहे है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी आर्थिक स्थिति खराब होने वाली है । जिसके चलते हुए आप गलत लोगों की संगाती में आकर गैर कानूनी काम कर सकते है । जिसके कारण आपको जेल में चक्की पीसनी पड़ सकती है ।

सपने में आटा चक्की देखना sapne mein aata chckki dekhna

स्व्पन शस्त्र के अनुसार यदि कोई इनशान सपने में आटा चक्की देखता  है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी मान-सम्मान और प्रतिष्ठा बढ्ने वाली है ।

यही सपना कोई महिला देखती है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको नारी सम्मान मिल सकता है जिसके दौरान आप पुरुषकृत भी हो सकती है । इसके अलावा मेहनत का पूरा फल मिलने का संकेत भी देता है ।

पैरों से आटा गूंदना gande pairon se aata gundhna

आप सपने में देखते है की आप अपने पैरों से आटा गूँद रहे है और आपके पैर गंदे होने के कारण आटे पर काले धब्बे हो जाते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है , ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके साथ लालच के कारण कोई बुरा मजाख कर सकता है । और इस प्रकार आपको अपने लक्ष्य से भटकाकर बुरे गलत रास्ते पर ले जा सकता है ।

सपने में मक्का का आटा देखना sapne mein corn flour dekhna

अगर आपका किसी काम में मन नहीं लग रहा होता है और आप उस काम को करना तो चाहते है तो लेकिन उस काम को करने का जुनून खतम हो जाता है तो उस दौरान आपको सपने में मक्का का आटा दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपकी ज़िंदगी जुनून से भरने वाली है ।

इसके साथ भी आप भावनात्मक रूप से मजबूत हो जाओगे । अगर आप किसी से प्यार करते है और आप अपने प्यार का इझार करने में करत्रा रहे है । उस दौरान सपने में आपको मक्का का आटा दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपका साथी आपको purpose कर देगा । यानी प्यार से संबन्धित सारी प्रेषाणी जल्द ही खत्म हो जाएगी ।

आटे के साथ कचरा मिला हुआ देखना flour mixed with mud

सपनेमें आप देखते है की आटे में कीचड़ मिल जाता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत को दर्शाता है । ये सपना दर्शाता है की आने वाले दिनों में आपको कोई अपराध करने के लिए भडकाएगा। जिसके कारण आपके हाथों से गैर कानूनी काम हो सकते है ।और गलत काम होने के बाद आपको बहुत ज्यादा पछतावा भी होगा ।

अगर आटे के अंदर मोटे कंकड़ और धूल मिली हुई है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा  नहीं तो आपको अपनी वाणी के कारण आपकी प्रतिष्ठा खराब हो सकती है ।  

सपने में पक्का हुआ आटा देखना Sapne mein bhuna huaa aataa dekhna

दोस्तों अगर आपको सपने में पका हुआ या भुना हुआ आटा देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । सपना बताता है की आने वाले समय में आप खुद के लिए मूषिबत पैदा करने वाले है । या कह सकते है की जल्द ही आपको कई सारी मूषिबतों का सामना करना पड़ सकता है । और इन सभी मुसीबतों के जननायक आप ही होंगे ये मूषिबत आपकी गलतियों के कारण ही उतपन होगी ।

तो इस प्रकार का सपना आने पर आपको पहले के मुक़ाबले बहूत ज्यादा सावधानी बरतनी होगी । नहीं तो आप चाहकर भी उन बाधाओं को नहीं रोक पाओगे ।

दोस्तों आज हमने सपने में आटा देखना सपने के बारे में बात की हमने देखा की सपने में आटा देखना ज़्यादातर शुभ संकेत ही देता है । आपको हमारी पोस्ट सपने में आटा देखना कैसी लगी । आप हमे कमेंट करके बताएं । अगर आपको सपने में आटा देखने से संबन्धित किसी भी प्रकार का सपना आता है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अपना सपना टाइप करके भेजें। अगर अगर आपका सपना इस पोस्ट में मिल गया है तो आप इस पोस्ट की लिंक अपने दोस्तों और परिवर्जन को भेजें ताकी वो भी अपने सपने का सही अर्थ जान सकें ।

धन्यवाद ।

4 thoughts on “सपने में आटा देखना किस अवस्था में अशुभ sapne mein aata dekhna (Flour in dream meaning)

  1. Namaskar sir, ji mujhe sapne me aate me chintiya dikhayi di iska matlab kya hai meri umar 38 years female, kripya margdarshan kare🙏

    1. Namaste! Ji🙏
      Maine ye dekha mere room me anta bikhra pada hai aur wo khane ke kabhil nahi bacha hai bs bikhra pada hai.
      Please mujhe bataye iska kya matlab hai.
      🙏🙏🙏

  2. Sven Nordqvist’in Pettson ve Findus adlı çocuk kitapları serisinden uyarlanan animasyon filmde, kendine bir barınak arayan cesur kedi Findus, İsveç’in kırsalında derme çatma bir çiftlikte yaşan yaşlı bir çiftçi Pettersson’un çiftliğine denk gelir; yaşlı adamın sessiz ve yalnız yaşamını tamamen değiştirir. Bu olay, kadim bir dostluğun başlangıcı olur. Yeşil çizgili bir kostüm ve şapka giyen Findus, Pettson konuşabilir. Findus iki ayağının üzerinde durabilir ve genellikle küçük bir çocuk gibi davranır. Findus’un sıra dışı hallerinden dolayı komşuları Pettson’u biraz garip bulurlar Micah Patak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top