X

सपने में अपना घर देखना House in dream meaning

दोस्तों जब आप अपना घर छोडकर विदेश या किसी दूसरे शहर जाते है और आपकी बहुत सारी यादें आपके घर से जुड़ी होती है क्योकि आप अपने घर में जन्म लेते है वहाँ पर खेलते कूदते और पढ़ाई करते है और बहुत सारे दोस्त आपके घर में या आपके गाँव में होते है। जब भी आप अकेले होते है और उन सुनहरे पलों को याद करते है,

दोस्तों कितनी भी विदेख ट्रिप कर लो कितने ही शहर घूम लो लेकिन जितना सकूँन अपने घर में मिलता है उतना सकून दुनिया के किसी भी कोने में नहीं मिलता है

सपने में अपना घर देखना sapne mein apna ghar dekhna

शास्त्रों के अनुसार हर एक सपने का अलग अर्थ होता है और सपने में हर एक तीसरे आदमी को अपना घर दिखाई देता है,लेकिन ये यह नहीं है की सपने में घर देखना शुभ होता है या अशुभ होता है ये शुभ और अशुभ घर के स्थिति पर निर्भर करता है की सपने में हम अपने घर को किस स्थिति में देखते है और उसी के हिसाब से हमे सपने का फल मिलता है जैसे सपने में गंदा घर,सुंदर घर,सजा हुआ घर,जलता हुआ घर,टूटता हुआ घर,नया घर,घर बनाते हुए इस प्रकार घर से संबंधी अनेक प्रकार के सपने आ सकते है तो आइये हर एक सपने को विस्तार से जानते है –

सपने में घर बनते हुए देखना build house in dream meaning

आप सपने में अपने लिए घर बनाता हुआ देखते है तो इस प्रकार का सपना आने वाले समय में आपकी तरक्की को दर्शाता है की आने वाले समय में आप खूब तरक्की करने वाले है अगर आप एक व्यापारी है है और आपको इस प्रकार का सपना आ जाता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत को दर्शाता है आगामी दिनों में आपको कोई बहुत बड़ा प्रोजेक्ट मिलने वाला है जिसका फयदा आपको आने वाले समय में मिलने वाला है।

अगर आप किसी सरकारी या गैरसरकारी किसी कंपनी में एक वर्कर है और आपको ये सपना आ जाता है तो इसका मतलब है की आगामी दिनों में आपकी तरक्की होने वाली है,अगर आपको सपने में दुसरे मकान में शिफ्ट होते है तो इसका मतलब है की आगामी दिनों में आपको कोई नई नोकरी मिलने वाली है वो भी बड़े पैकेज के साथ,इस प्रकार सपने में मकान बनता हुआ दिखाई देता है तो इसका हर एक प्रकार से शुभ संकेत ही होता है।

सपने में छोटा घर देखना  Sapne mein chhote gahr dekhna kaisa hota hai

दोस्तों आपको सपने में अपना पुराना छोटा घर दिखाई देता है। जिसमे आप सभी मजे से रहते थे। सभी के बीच एक अपार संबंध हुआ करता है। आज आपके पास बड़ा घर है फिर भी आपके परिवार के सदशय खुश नहीं है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके परिवार में फिर से वो पुरानी खुशी लौटकर आने वाली है। हो सकता है की आपके परिवार में कोई ऐसा व्यक्ति आ जाये जो आपके वर्तमान और भूत को जोड़ने का काम करें। जिससे मिलकर छोटे बड़े सभी लोग खुश होंगे। अतः ये सपना कुल मिलकर आपके लिए खुश खबरी मिलने का संकेत देता है।

सपने में खंडर देखना शुभ या अशुभ

घर को खंडर के रूप में देखना Abandoned House dreams meaning

आगर सपने में अपना घर को एक खंडहर के रूप में देखते है तो इस प्रकार का सपना आपके लिए शुभ संकेत को दर्शाता है ये सपना इस बात की और इसारा करता है की आगामी जीवन में आपके हाथ बहुत सारी धन दौलत और जमीन जायदाद लंगे वाली है ये संपाती आपके पुरखो की हो सकती है जो की लंबे समय से विवादों में फंसी थी वो अब आपको मिलने वाली है अगर आओ दुकानदार है और आपको इस प्रकार के सपने का सामना करना पड़े तो इसका मतलब है की भविष्य में आपको बहुत सारे ग्राहकों की समस्याओं का समाधान करना पड़ेगा।

अगर आप एक इन्वेस्टर

है तो ये सपना पैसा इन्वेस्ट करने के लिए अति शुभ मुहूरत को दर्शाता ही की आप के पास पैसे है और जिस क्षेत्र में आप लगाना चाहते है लगा सकते है वो आपको लाभ ही देगा ।

सपने में सजा हुआ घर देखना To dream of decorating a house

दोस्तों ये सपना हम जायदातर नजर अंदाज कर देते है क्योकि ये सपना देखने में बहुत सुंदर नजर आता है क्योकि वास्तविक जीवन है हम अपने घर को तभी सजाते है जब अपने घर में कोई खुशी का महोल हो या कोई शादी नामकरण,या जन्मदिन की पार्टी हो तभी हम अपने घर को सजाते है इस प्रकार हम इस प्रकार के सपने की ज्यादा छानबीन नहीं करते है क्योकि इस सपने को देखने पर हमको खुशी का अनुभव होता है लेकीन जब कोई बुरा सपना आ जाता है तब हम उस सपने के बारे में नेट पर search मारते है क्योकि हम सोचते है की पता नहीं मेरे साथ क्या होने वाला है लेकिन जरूरी नहीं की जो सपना हमको अच्छा लगे उसका अर्थ शुभ हो ,

इसी प्रकार अगर सपने में हमे हमारे घर को सजा हुआ देखते है तो ये सपना हमारे लिए अशुभ संकेत को दर्शाता है ये सपा बताता ही की आपके जीवन में कोई अपसगुण घड़ी आने वाली है जिसके चलते आपको आगामी समय में बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है ये नुकसान आर्थिक या शारीरिक हो सकता है या दोनों साथ में भी हो सकता है तो आपको इस प्रकार के सपने के बाद बहुत संभल कर रहना चाहिए नहीं तो आपको किसी हद तक नुकशान झेलना पड़ेगा इसका अंदाजा लगाना भी मुसकिल हो जाएगा ।

इस प्रकार के बुरे सपनों के प्रभावों से बचने के लिए या इन प्रभावों को कम करने के लिए आप् किसी वाद-विवाद से बचे और लड़ाई दंगों वाली जगह से दूर रहे तो ही आपके लिए अच्छा होगा,इसके साथ आपको अपनी जबान को भी नियंत्रित रखना होगा क्योकि ये आपके लिए रिस्तों को तोड़ देगी।

सपने में लोन पर घर लेना Sapne mein homeloan lena

दोस्तों हर व्यकी का सपना होता है की उसके पास अपना पक्का घर हो। लेकिन इस दुनिया में सभी के सपने कभी पूरे नहीं होते है। क्योकि घर बनाने के लिए एक साथ बहुत सारा पैसा चाहिए। वो पैसा एक साथ जुड़ता नहीं इसलिए पकका घर बंता नहीं है। लेकिन आज के समय आप लोग लेकर भी अपना घर बना सकते है। क्योकि लोन लेंने से आप धीरे-धीरे किस्त के रूप में पैसे चुका देंगे। दोस्तों वैसे सायद ही कोई व्यक्ति होगा जो लोन लेकर खुश होगा। क्योकि लोन बहुत लंबा चलता है। इसलिए व्यक्ति लंबे समय तक उसकी किस्त चुकाता-चुकता थक जाता है।

दोस्तों अगर आप सपने में खुद को लोन से घर बनाते हुए देखते है। या आप सपने में होम लोन लेते है तो देखने में भले ये बुरा संकेत लगे, लेकिन ये सपना आपके लिए बहुत ही अच्छा संकेत देता है । ये सपना इस बाट का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके अंदर ऐसा साहस भरने वाला है। जिसके कारन आप बड़ी से बड़ि चौनौतियों को भी आसानी से स्वीकार कर लेंगे। आप जिस काम में लगे है उस कम में आपको अपार सफलता मिल जाएगी । अगर आप होम लोन की किस्तें चुका रहे है तो इसका अर्थ है की आप ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे है।

अपने घर का प्रवेश द्वार देखना See the entrance of your house

आप को सपना आता है की आप अपने पुराने गाव में जाते है और आपको गाव में जाते ही आपको अपने घर का पुराना सा गेट नजार आता है वो भी जर्जर हालत में और उसके अपर एक बड़ा सा ताला लगा है तो ये सपना सपना आपके लिए अशुभ संकेत को दर्शाता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में सभी सफलता के द्वार बंद होने वाले है और जो भी आपने काम चालू कर रखा है वो बंद होने वाला है यानि हर एक सफलता का रास्ता बंद होने वाला है ।

इसके अलागा आपको अपने घर का बड़ा सा दरवाजा खुलता हुआ दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए आश्चर्यजनक सफलता पाने का संकेत देता है की आपको भविष्य में एक बहुत बड़ी सफलता मिलने वाली है यानि आपके लिए कठिन से कठिन काम भी आसान हो जाएगा, आपके लिए हर सफलता का द्वार खूल जाएगा ।

सपने में किराए के मकान में रहना Sapne mein rent wala gahr dekhna

अगर आपके पास खुद का मकान है फिर भी आपको एक सपना आता है जिसमे आप खुद को किराए के मकान में रहते हुए दिखाई देते है। दोस्तों वास्तविक जीवन में ऐसी घटना तो आम बात है क्योकी जब हम किसी दूसरी जगह जाते है तो निश्चित ही हमे किराए के मकान में रहना पड़ता है। लेकिन सपने में आपको इस प्रकार का दृश्य दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको आर्थिक संकट का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में किसी कारण से आपकी नौकरी भी छूट सकती है। अगर आप किसी प्रकार का बीजनेस करते हैट  तो इस सपने के बाद आपके बिजनेस का कुछ हिस्सा बिलकुल खतम हो जाएगा। उस हिस्से पर मेहनत करने का कोई लाभ नहीं होगा।

सपने में जलता हुआ घर देखना burning house in a dream meaning in Hindi

दोस्तों जिस प्रकार ये दिखाई देता है उसका वास्तविक अर्थ उस दृश्य मे जैसा बिलकुल भी नहीं है,आप सपना देखते है की आप जे जिस घर को बनाने के लिए अपना जीवन खफा दिया उसे पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत की उस घर से आपकी बहुत सारी यादें जुड़ी हुई है,

अगर ये घर सपने में जलता हुआ दिखाई देता है तो आपकी नींद उड़ जाती है और आप निश्चित तौर पर ही इस सपने के बारे में चिंता में डूब जाओगे,अगर सपने में सजा हुआ देखते है तो उसकी आप चिंता नहीं करोगे जबकी सजा हुआ घर आपके लिए अशुभ संकेत देता है ।

अगर सपने में आप अपने घर को जलते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए ये सपना शुभ् संकेत दर्शाता है अगर आप की नई-नई शादी हुई है और तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपको आने वाले दिनों में सर्वगुण संपन संतान की प्रापती होनते वली है,अगर आप अविवाहित है और आपको ये सपना आता है तो इसका मतलब है की आपको जल्द ही अपनी जीवन साथी से मुलाक़ात होने वाली है जो की आपकी बहुत करे करेगा।

अगर सपने में आपको अपने घर का प्रवेश द्वार जलते हुए दिखाई देता है तो ये सपना होने वाली हानी से बचने के लिए संकेत देता है की आप जिस आदमी से बहुत ज्यादा दर रहे है वो आपको किसी प्रकार की हानी नहीं पहुंचाएगा,यानि ये सपना आप के डर को दूर करने का भी संकेत देता है।

अगर इस प्रकार सपने में अपने पैतृक गाव को जलते हुए देखते है तो इसका मतलब है की आगामी दिनों में आपको दरिद्रता मिलने वाली है यानि आप किसी अनहोनी के शिकार हों सकते है ।

अगर आपको सपने में बड़ा घर दिखाई देता है तो To dream about a large house

अगर आप सपने में आपको एक बहुत बड़ा घर दिखाई देता है तो ये सपना है तो ये सपना आपके लिए बहुत शुभ संकेत दर्शाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप अपने जीवन में महान परिवर्तन करने चाहते है और आप्क की इच्छायेँ बहुत ही बड़ी है यानि आप जो वर्तमान में जिस प्रकार की ज़िंदगी जी रहे है उससे आप बिलकुल ही खुश नहीं है आप ने अपनी ज़िंदगी में बहुत बड़ा सोच रखा है ,

इस प्रकार ये सपना आपकी आकांक्षाओं को दर्शाता है की आप अपने जीवन में जल्द ही बहुत बड़ा काम करने वाले है जिसको लेकर आप चर्चा का विषय बन जाओगे।

सपने में नया मकान देखना कैसा होता हैbuilding a new house dream meaning

दोस्तों आप मन में नए मकान को खरीदने का सपना सजोए हुए है और इस दौरान आपको बार-बार सपने में नया मकान दिखाई देता है तो इसका कोई अर्थ नहीं निकलता है क्योकि इस इस समय सपने का आधार और कुछ हो जाता है । की जब आप एक ही एक चीज के बारे में सोच रहे होते है तो इस कारण आपको इस प्रकार का सपना आता है,

लेकिन जब आप नए मकान के बारे में बिलकुल भी नहीं सोच रहे है और ना ही आपका कोई नए घर से कोई वास्ता है तो इस समय अगर आपको सपने में नए मकान या नया घर दिख जाता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है ये सपना बताता है की आपने जीवन कुछ आर्थिक स्थिति परिवर्तन होने वाली है ये परिवर्तन सकारात्मक या नकारात्मक दोनों प्रकार का हो सकता है ये कुछ कहा नहीं जा सकता ये आपकी स्थिति पर निर्भर करता है ।

मकानों की कतारें देखना धन में वर्धी का संकेत many house dream meaning

सपने में अगर आप मकानो की लंबी सी एक कतार देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है ये सपना आपकी संपन्नता में वर्धी का संकेत देता की भविषय में आपके हाथ अपार संपती लाग्ने वाली है या पहले से आपके पास जो मौजूद संपती है उसमे कई गुना इजाफा होने वाला है ।

इसके साथ अगर आप ये आपकी संतुष्टि को भी बताता है की आप अपने जीवन में संतुष्ट है आपके मन में बिना काम का लालच नहीं है इस कारण आपके मेन में आधायात्मिक शांती है जो उसी आदमी को मिलती है जो अपने मन पर काबू पा लेती है अगर आप का मन ज्यादा विचलित होता है और आपके मन को बिलकुल भी शांती नहीं है और आपको इस प्रकार का सपना आता है तो आपको ध्यान रहे ही ये सपना आपके मन की शांती प्रपती के लिए एक प्रकार का संकेत है की आप अपने जीवन में मन की शांती प्रपती चाहते है तो लालच को त्यागकर आध्यात्मिक ज्ञान की तरफ बढ़ें ।

अगर आप नए मकान की कतारे देखे है तो इसका अर्थ बहुत बुरा हो सकता है की आज तक आंपने जो मेहनत करके जो पूंजी जोड़ी है वो धीरे-धीरे खतम हो जाएगी और आप निर्धन की स्थिति में आ जाएगे ।

सपने में शेर देखने से लाभ

दुकानों की कतार देखना queue of store in dream meaning

इस प्रकार के सपने खसकरके व्यापाती और दूकानदारों को काफी आते है और ये सपना उनके लिए बहुत ही शुभ माना जाता है ये सपना आपके धन में वर्धी होने का संकेत देता है ,अगर आप व्यवसाई है और इस प्रकार का सपना आ जाता है तो ये आपके व्यवसाय के प्रगती का संकेत है की आपका व्यवसाय कई गुना चलने वाला है,आपने जो इन्वेस्ट किया था वो सभी कमाई के साथ आपको मिलने वाला है,

अगर आप अपने व्यापार को भढावा देना चाहते है तो ये आपके लिए शुभ मुहूर्त को दर्शाता है आप अपने व्यवसाय में नए बदलाव कर सकते है उन बदलाओं का आपको निश्चित ही फाइदा मिलेगा।

सपने में खुद को हवा में उड़ते हुए देखना Dreaming of flying in the air in his house

सपने में आप देखते है की आप अपने घर में में बेठे-बेठे उड़ रहे है आपको आपको हवा में उड़ने की अनुभूति होती है तो यह सपना शास्त्रों के अनुसार आपके जीवन में विदेशी यात्रा के योग को दर्शाता है की आप भविष्य में एक विदेशी ट्रिप या व्यापारिक यात्रा पर जाने वाले है,जो की आपको बहुत अधिक लाभ पाहुचने वाली है ।

अगर आप जितनी लंबी यात्रा करेंगे उतना ही ज्यादा लाभ आप को होने वाला है ,अगर आप हवा में उड़ते-उड़ते हुए अचानाग गिर जाते है तो ये आपके लिए व्यापार में होने वाली हानी को दर्शाता है की आपका यवसाय अचानक गिरने वाला है ।

बहुमंजिला इमारत देखना Multi-storey building in dream

आप एक आम इंसान है और आपको पता है की आज जल्द ही कोई बहुमंजिला इमारत नहीं बना सकते है लेकिन सपने का क्या आ ही जाता है,आप देखते है की आप देखते है की आप अपने लिए एक बहुमंजिला इमारत का निर्माण करवा रहे है,जिसमे सभी प्रकार की पश्चिमी सभ्यता की सभी चीजें लगा देते है जैसे हरा बारा दूब का बड़ा सा मैदान ,स्विमिंग पूल,फवारे,ग्लास्स की टेरिस,बहुमंजिला बिल्डिंग पर छड़ने के लिए लिफ्ट,लाइटे,इस प्रकार सभी शुख सुविधा उस बहुमंजिला इमारत में अलगाते हुए देखते है तो ये सपना आपके आपके भविष्य के सपनों को सच करने का संकेत देता है की यानि आप जो अपनी लाइफ में जो भी सपने देखे वो किसी ना किसी माध्यम के द्वारा पूरे होने वाले है,

आपको पता है की मेरे पास उतने पैसे नहीं ही की में बहुमंजिल बुल्डिंग बना सकूँ लेकिन आपका सपना किसी दूसरे माधयम से वो सपना पूरा हो जाएगा ।

अपना उजड़ा हुआ घर देखना dream of ruined building

आप परदेश में कमाने के लिए बेठे है और आप अपना घर बनाने के लिए खूब मेहनत कर रहे है और किसी रात को आपको सपना आता है तो आप अपना घर देखकर खुश हो जाते है और जब आपको अपना घर बुरी तरह से उजड़ा हुआ दिखाई देता है सपने में देखते है की आपके घर के कमरे टूटे हुए है समान बिखरा हुआ है आपके घर वाले अपंने घर के आगे बेठे है देखने में एसा मंजर नजर आता है की जैसे आपके शहर में कोई तूफान आया है लेकिन तजुब की बात है की और किसी का घर नहीं उजड़ा है सिर्फ आपका घर उजड़कर एक खंडर का रूप ले लेता है जिसमे मकान की ईंटें अलग पड़ी है,पठार का मलके का ढेर लगा है,छत की पट्टियाँ टूटी हुई है, तो दोस्तों ये सपना आपके लिए बहुत ही अशुभ संकेत को बाया करता है।

अगर आप कोई कहीं पर व्यवसाय कर रहे है तो उस व्यवसाय में बड़ा घाटा लाग्ने वाला है ,यही सपना कोई बीमार आदमी देखता है तो आने वाले समय में उसकी बीमारी कई गुना बढने वाली है हो सकता है आपको मौत के दरवाजे के दर्शन हो जाये,

अगर आप किसी के प्यार में पड़े है और आप को इस प्रकार का सपना आता है तो इसका मतलब है की आपका प्यार आपको धोका देने वाला है वो सिर्फ आपके साथ टाइमपास के लिए आपके जज़्बातों से खेल रहा है,आपको पता है की ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत है लेकिन खुशी की बात है की ये सपना आपके लिए एक चेतावनी देने का काम करता है ये सपना बताता है की समय रहते संभाल जाओ क्योकि आपके साथ बहुत बुरा होने वाला है,इस प्रकार अपनी अवस्था देखकर अपने आपको संभाल ले,नहीं तो आपको ऊपर बताए हुए परिणामों को भुगतना पड़ेगा।

सपने में नए घर में शिफ्ट होना कैसा होता है Sapne mein naye ghar mein shift hona

सपने में आप देखते है की आपने अपने लिए एक नया घर बना लिया है और आप उस घर में शिफ्ट हो रहे है। आप अपना समाना पुयाने घर से या किराए के घर से नए घर के अंदर शिफ्ट कर रहे है तो ये सपना आपके लिए अती शुभ संकेत देता है। ये सपना आपकी आर्थिक मजबूती को दर्शाता है। आपकी अर्थिक स्थिति वर्तमान स्थिति से अच्छी होने वली है। अगर आपको इसके बारे में पहेल से पता चल जाये तो आपकी आधी समस्या खत्म हो जाती है।

अगर आप किराए के मकान से वापिस किराए के मकान में ही सिफ्ट होते है तो ये सपना आपके लिए अच्छा संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है। की आने वाले दिनों में आपको फालतू की मूषिबत झेलनी पड़ेगी। जो गलती आपने की नहीं है उस गलती का भी बुरा फल आपको भुगतना पड़ेगा।

सपने में पुराना घर देखना sapne mein apna purana ghar dekhna

दोस्तों हर एक इंसान का बचपन बड़ा ही खूबसूरत होता है जब बच्चा छोटा होता है तो उसके मन में ख्याल आते है की में बड़ा होकर ये बानुगा वो बानुगा लेकिन बड़ा होने के बाद उसे पूछा जाता है की अब आप क्या बनना चाहते है तो उसका जवाब होगा की में वापिस बच्चा बनना चाहूँगा,क्योकि बचपन कभी लोटकर कभी नहीं आता है,

जिस जहग पर हम पालकर बड़े हुए है और उस जहग हम खेले कूदे नाचे गाये उस जगह का स्थान हमारे दिल में अलग से होता है उन यादों को हम कभी नहीं मिटाना चाहते है ।

अगर सपने में आपके अपना पैतृक या बचपन का घर दिखाई देता है तो ये आपके जीवन में खुशिया लाने वाला होता है अगर आप ग्रस्त जीवन बिता रहे है और आपको सपने में अपना पुराना घर दिखाई देता है तो इसका मतलब है की आप अपने जीवन में ग्रस्त जीवन का आनंद लेने वाले है और आपके प्यार के अंदर खुशियों का संचार होने वाला है, अगर आपके पती-पत्नी के बीच संघर्ष चल रहा होता है वो संघर्ष अब खतम हो जाएगा और आपका प्यार फिर से वैसा हो जाएगा जैसा शादी के समय था ।

सपने में दुल्हन देखना अशुभ

सपने में घर का दरवाजा खुला देखना या बंद dreaming of open door meaning

सपने में आपको अपना घर दिखाई देता है जो की वास्तव में हरा-भरा है और उसमे चारों और खुशियाँ ही खुशिया है पूरा परिवार समपन है और उसमे कुल मिलाकर एक दर्जन से ज्यादा लोग है और आपने वास्तविक जीवन में उस घर के कभी भी ताला नहीं लगाया,लेकिन सपने में जब आपको अपना घर दिखाई देता है जब आप घर के में गेट पर पहुँचते है तो आप देखते है की आपके घर के मैं गेत पर बड़ा सा ताला लगा है वो भी जर्जर स्थिति में।

सपने में खुला दरवाजा शुभ संकेत देता है जबकि बंद दरवाजा अशुभ घड़ी आने का संकेत देता है की अपने जीवन में अशुभ समय का परवेश होने वाला है ये आपके जीवन में होने वाली हानी को दर्शाता है की आने वाले समय में आपके व्यापार में बहुत बड़ी हानी होंने वाली है है या आप जिस चीज का या आपकी कंपनी में आग लंगने वाली है जिसके कारण आप पुरी तरह से बर्बाद हो सकते है ।

अगर आप छोटे प्यापारी या आप किसी सरकारी या गैरसरकारी संस्थान में काम करते है और आपको इस प्रकार के सपने का सामना करना पड़ जाता है तो इसका मतलब है की आपकी आने वाले समय में आपकी नोकरी पर खतरा है, इस स्थिति में आपको छोटी-छोटी गलतियों से बचना है क्योकि ये गलतिया दिखने में छोटी है लेकिन आगे चलकर ये गलतिया बहुत बड़ा रूप ले लेगी जिसके कारण आपको बहुत बड़ा अर्थीक नुकसान पहुँच सकता है ।

सपने में घर में कचरा देखना Sapne mein ghar me kachra dekhna

अगर आप सपने में अपने घर को कचरे के ढेर के रूप में देखते है। या आप अपने घर को ऐसी देखते है की लैम्बे समय से आपके घर में सफाई नहीं हुई है। जैसे इसमे कई दशकों बाद आया है। तो ये सपना आपको सलाह देने का काम करता है। ये सपना आपको इस बात की सलाह दे रहा है की वर्तमान समय में आपके पस्स जो नॉलेज है आप उसका सदुपयोग नहीं कर रहे है। आप अपने नॉलेज को प्रेक्टिकल लाइफ में इस्तेमाल करके देखें। आप जिस चीज का रोना रो रहे है वो रोना बंद हो जाएगा और देखते ही देखते आप एक अमीर व्यक्ति बन जाएगे।

अपने घर की टूटी हुई कुंडी किखाई देना broken lock dream meaning

सपने में आप को अपने घर के मैं दरवाजे को बंद करते समय दरवाजे की कुंडी टूटती हुई दिखाई देती है या आप को सपने में अपने पुराने मकान की कुंडी टूटी हुई या ताला टूटा हुआ दिखाई देता है तो ये अपना आपके जीवन में शारीरिक चोट पाहुचाने का संकेत देता है,इस प्रकार ये सपना आपको सावधान भी करता है की आप अपने आगामी दिनों में कोई भी काम करो पूरी सुरक्षा के साथ करें जिससे आप इस  प्रेसानी से बच सकते है ।

इसके साथ-साथ ये सपना आपके काम बिगड़ने का संकेत भी देता है की अगर आप हर काम दस लोगों की सलाह से करते है तो इस प्रकार आपका काम बिगड़ जाएगा आप सलाह उसी से लेवे जो जिस काम में एक्सपेर्ट हो,और जितना हो सके हर काम को अपनी सूझ-बूझ से करने की कौशिश करें ।

सपने में किसी के घर जाना Sapne mein kisi ke ghar jana

नमसकार दोस्तों व्यक्ति बहुत ज्यादा खुद्दार होता है । साधारण काम के लिए वो किसी की मदद लेना पसंद नहीं करता है। जब उसको कोई रास्ता नजर नहीं आता तो उस समय वह किसी की मदद लेता है आप सपने में देखते है की आपका घर छूट गया है और आपको किसी दूसरे के घर जाना पड़ रहा है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको अपने ही किसी परिवर्जन की मदद लेनी पड़ेगी। लेकिन वो मदद आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगी। अतः आपको इस सपने से दुखी होने की जरुरत नहीं है।

घर की खिदकियों के टूटे हुए शीशे दिखाई देना dream about broken window glass

अगर हमारे सपने में काँच दिखाई देता है तो ये हमारे लिए शुभ संकेत माना जाता है की आगामी दोनों में आपको ढेरे सारा धन मिलने वाला है और आपका स्वास्थय भी ठीक होने वाला है ,इसके अलावा अगर सपने में अपने घर की खिदकियों के टूटे हुए शीशे दिखाई देते है तो आपको अपने भविष्य में बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है वो परेसानिया सारीरिक,मानसिक और आर्थिक हो सकता है ,अगर सपने में आपको फर्नीचर दिखाई देता है तो ये आपके लिए भाग्य वर्धक माना जाता है ।

सपने में घर में आग लगते हुए देखना कैसा होता है ? Ghar mein aag lagte dekhna

दोस्तों बहुत खुश नसीब होते है जो लोग अपने जीवन में दूसरी बार घर बना लेते है। नहीं तो एक व्यक्ति जीवन में एक ही बार घर बना पाता है। वो भी अपने खून पसीने की कमाई से, जोस घर खून पसीने की कमाई से बना होता है । तो उस घर पर कोई आंच भी आती है तो सबसे पहले हमारा कलेजा बैठ जाता है। दोस्तों अगर हमे कोई गलत खबर देदे की आपका घर गिर गया है तो हमारा कलेजा बैठ जाता है। अगर आपको सपने में दिखाई देता है की आपके घर में आग लग गई है तो ये सपना देखने में भले अशुभ लगता है। लेकीन ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके घर में ढेर सारी खुशियाँ आने वाली है। या आपके जीवन में किसी ऐसे व्यक्ति का प्रवेश होने वाला है। जिसके बाद आपके पूरे परिवार की दशा और दिशा दोनों बदल जाएगी।

घर पर ताला लगा हुआ दिखाई देना dream of locking a gate

सपने में आप अपना घर को देखते है और जब घर के पास पहुँचते है तो अप देखते है की आपके घर में काले रंग का ताला लगा है ताला तो एकदार सही-सलामत है लेकीन दरवाजे की कुंडी उखड़ी हुई है तो ये सपना आपके दोस्त की असफलता को दर्शाता है की आपका कोई प्यारा दोस्त किसी बड़ी बड़ी सजिस का शिकार होने वाला है जिससे उसका बना-बनाया काम बिगड़ने वाला है और आप चाहकर भी अपने दोस्त को मुसीबत से बाहर नई निकाल पाएंगे।

सपने में घंटी की आवाज सुनना Hear the doorbell in dream

सपने में आप देखते है की कोई आपके घर के घंटी बजाकर चला जाता है और आपको उस आदमी को तो नहीं देख पाते है लेकिन आपको उस घंटी की आवाज जरूर सुनाई देती है वो आवाज बहूत सुरीली लगती है तो ये सपना आपके व्यवसाय में लाभ पहुंचाने का संकेत देता है की आपको जल्द लाभ मिलने वाला है ,अगर आप व्यव्साई नहीं है और ये सपना आ जाता है तो इसका मतलब है की अचानक आपको अनचाहा लाभ मिलने वाला है यानि जिस लाभ की आपने आशा नहीं कर रखी थी ,अगर आपने अभी-अभी कोई नया व्यापार शुरू किया है तो ये सपना आपके व्यापार में प्रगती का संकेत देता है ।

कोनसे पक्षी शुभ होते है जाने

अपने घर की बालकनी दिखाई देना dream of balcony

सपने में आपको अपने घर की बालकनी दिखाई देती है तो ये सपना शुभ संकेत को दर्शाता है की आगामी दिनों में आपके साथ कुछ अनहोने  होने वाली है यानि आपको किसी हादसे का शिकार होना पड़ सकता है,जिसमें मकान डह जाना ऊंची बुल्डिंग से गिर जाना किसी गाड़ी से टकरा जाना,या किसी धारदार हतियार की चोट लगना आदि हो सकता है ।

सपने में नया घर बनते हुए देखना building a new house dream meaning

हर एक इंसान का सपना होता है की उसके पास एक अपना घर हो क्योकि अपना घर तो अपना घर ही होता है ज्सिमे अपने अहसाश होते है आपके कभी किसी को घर बेचते हुए देखा होता खास करके सबसे ज्यादा घर बेचने का दुख बड़े बुजुर्गों को होता है क्योकि उस घर में अपने बुजुर्गों का एहसास जुड़ा होता है इसलिए वो अपना घर बेचते है तो अपनी सारी यादें फिर से ताजा हो जाती है जिसके कारण उनको बड़ा दुख होता है ।

सपने में अपना घर बनते हुए देखना बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है एसा माना जाता है की आपके भाग्य जागने वाले है आपने जीतने कष्ट सहे है या आपने जीतने दिन दुख में बिताए है अब आपका सारा दुख दूर हो जाएगा और अब आगामी दिनों में एक सुकून भरी ज़िंदगी जीने वाले है ।

सपने में अगर हम हमारा मकान बेचते हुए देखते हो तो ये सपना सपना बिकुल ही उल्टा है ये सपना दर्शाता है की आगामी दिनों में आपको दुखो से छुटकारा मिलने वाला है ।

घर में काम करता हुआ खाती देखना carpenter at house in dream meaning

सपने में आप नए मकान बनवा रहे है और मकान बनकर पूरे तैयार नहीं हुआ है आपने अपने घेर की दरवाजे  खिड़कियाँ बनवाने के लिए बड़ई को घर में बेठाते है वो बड़ाई आपको लकड़ी को छोलते हुए दिखाई देता है तो इसका मतलब है की आपके जीवन में चल रही सारी परेशानिया खतम होने वाली है जिसके चलते आपको आर्थिक लाभ मिलने वाला है,अगर आपको लकड़ी का कैबिनेट दिखाई देता है तो आपको ज्यादा सतर्क रहने का संकेत देता है आपके साथ कोई आपका मित्र विश्वशघात करने वाला है ।

सपने में घर की छत देखना seeing roof in dream

अगर सपने में आपको अपने घर की छत दिखाई देती है या आप अपने मकान की छत पर टहल रहे है तो ये  सपना आपके मित्र से संबन्धित है ये सपना इस बात का संकेत देता है की भविष्य में आपको अपना कोई मित्र परेशान करने वाला है,

अगर सपने में आपको छत बहुत गंदी अवस्था में दिखाई देती है तो इसका मतलब है की आपको दोस्त आने वाले समय में आपका साथ देगा और आपके जीवन में चल र्ही परेशानियों को खतम करने में आपका साथ देगा।

सपने में छत पर सीमेंट बिखरी हुई दिखाई देती है तो इसका मतलब है की आपके जीवन में कोई महत्वपूर्ण घटना घटने वाली है जिसका प्रभाव सकारात्मक होगा या नकारात्मक इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है ।

खेत में बनी कुटिया दिखाई देना dream of mud house

सपने में आप देखते है की आप अपने खेत में जा रहे है और खेत में एक घास-फूस की कुटिया बनी हुई है तो ये सपना आपके लिए आध्यात्मिक सुख की प्रापती का संकेत देता है की अपने जीवन में शांती प्रापती के लिये सबसे उचित समय है आपको ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपको अपने जीवन में वास्तविक सुख की प्रापती के लिए आपको पवित्र किताबें पढनी चाहिए।

सपने में घर में आग लगी देखना dream of fire burning house in Hindi

किसी user ने मेरे को लिखा की सर मेरे नाम पावन जोइया है मेरा गाव खासोली है में भिवाडी अलवर में रहता हूँ रात का लगभाग 12 बाजा था मैंने सपने में देखा की मेरे घर मे भिसण आग लगी है जबकि सुबह मैंने अपने घर वालों से पूछा तो पता चला की सब कुछ ठीक है तो इस सपने का क्या मतलब है ?

Ans पवन जी इसका मतलब है की अपने आप को आप सहज महसूस नहीं कर रहे है साथ-साथ आप अपने मन के भावों को छुपा रहे है आप अपनी मन की भडास को किसी को नहीं ताबा रहे है इसका मतलब है की आप अपने घर वालों से कुछ छिपा रहे है आप अपने दर्द को अपने तक ही सीमित रखना चाहते है,

तो पवन जी आपको अपने मन की भावनाओं को अपने दोस्तों या अपने परिवारजनों के साथ शेर करें काकी आपके मन का भर कम हो सके,अगर आप अपने मन की भावों को आपने किसी सहयोगी को बता दोगे तो आप अपने आप को बहुत ही सहज महशुश करोगे ।

अपना घर लूटते हुए देखना dream of house being robbed

सपने मे में आप देखते है की आप जिस घर में रह रहे है उस घर को कोई लूट लेता है तो ये सपना आपके जीवन में बुरी आदतों को रोकने का संकेत देता है ये इस बात के लिए आपको आगाह करता है की आपके अंदर बुरी आदत है और इसके साथ-साथ इस बात का भी संकेत देता है की आप अपने जीवन में नकारात्मक और गैरकानूनी पहलुओं का आनंद कुछ ही समय तक ले पाएंगे ।

लोकल लोक कथाओं के अनुसार अगर आप सपने में घर की डकेती में आप शामिल होते है तो इसका मतलब है की आप अपने जीवन आगे बढ्ने की लिए संघर्ष कर रहे है ।

भूतिया घर देखने का क्या मतलब होता है? what does a haunted house in a dream mean

सपने में आप अपने घर को भूतों के खंडर में तब्दील या आप के जिस घर में रहते है उस घर में आप भूतों के वास को देखते है आप देखते ही की आपकी जगह आपके घर में भूत ही भूत रहते है तो ये सपना आपकी बचपन की दबी हुई भावनाओं का संकेत देता है तो आपको इन सपनो से बाहर आने के लिए इन यादों से बाहर आने की आवशकता है।

इस प्रकार सपने में अपने घर में भूतों का प्रवेश होते हुए देखते है तो इसका मतलब है आपको आपके अतीत ने पकड़ रखा है।

सपने में अपना नया घर बनते देखना building a new house dream meaning in Hindi

दोस्तों अगर आप सपने में अपने घर के निर्माण कार्य को देखते है तो ये आपके जीवन में कुछ परिवर्तनों और अच्छे सुधारों को दर्शाता है की आप अपने वर्तमान जीवन को बेहतर बनाने वाले है, और इस प्रकार परिवर्तन आपके व्यक्तित्व या बुरी आदतों के खिलाफ हो सकते है जो जिन आदतों ने आपके जीवन में बहुत बड़ी रोक लगा रखी थी,इस प्रकार ये सपना आपके वर्तमान जीवन में अच्छे सुधारों को संधारबित करता है ।

सपने में घर गिरते देखना dream meaning house falling down

सपने में आप देखते है की आपके मकान गिर रहे है तो यह सपना आपके निकट भविष्य में बुरी हालात और बुरी पृस्थिथियों का  सामना करने जा रहे है और इस प्रकार ये सपना अपने आपको बड़ी मूसिबत से लड़ने के लिए अपने आप को तैयार होने का संकेत देता है ,

इसके साथ ये सपना इस बात के लिए भी चेताता है की आप आपको अपनी समस्या और प्रेशानियो का सामना करने के लिए आपको अधिक साहस की जरूरत पड़ने वाली है

तो इस प्रकार के सपनों के प्रभाओं से बचने के लिए आपको अपने जीवन में आने वाली हर समस्या को दूर करते हौर आपने जीवन में अपने लक्षय की तरफ बदते रहना चाहिए और नकारत्मक भाव का त्याग कर देना चाहिए। 

आपके घर पर कोई कब्जा कर लेता है तो If someone occupies your house

आप सपने में देखते है की कोई आदमी आपके घर में लंबे समय से रह रहा है और धीरे-धीरे वो आदमी आपके घर पर कब्जा कर लेता है और आपको घर से बाहर निकालने के धमकी देता है तो इस प्रकार का सपना इस बात को दर्शाता है की आप अपने चल रहे जीवन में आस-पास के अस्थाई रिश्तों का सामना करना पद सकता है ।

एक बार मेरे को इसी प्रकार का सपना आया थी जिसमे मेंने देखा था की मेरे घर पर किसी ने जबरन कब्जा कर लिया है और मैंने उस घर को छुटाने की बहुत कौशिश की लेकिन दुश्मन के हाथ से छूटा नहीं पाया,ये सपना मेरे को उस समय आया था जब मेरा काम बिलकुल रूक गया था फिर मैंने अपने आपको संभालने की कौशिश की जब जाकर मेरा काम धंधा वापिस चलने लगा ।

दोस्तों ये सपना इस बात को दर्शाता है आप बहुत बड़ी परेशानियों से गुजर रहे है तो ये आपके संभालने का मौका है आप संभाल जाइए नहीं तो आप जीवन में कभी नहीं ऊपर उठ पाओगे।

काले साँप के काटने से धन की प्रपती होती क्या ?

घर के खो जाने का सपना देखना lost your house in dream

सपने में आप देखते है की रात के समय आप किसी यात्रा से अपने शहर आए थे और आप अपने घर को तलाश रहे है लेकिन आप को अपना घर नहीं मिल रहा है आप सड़क पर बार-बार एक ही जगह चक्कर काट रहे है यो ये सपना आपके लिए थोड़ा अशुभ माना जाता है की आप भविष्य में अपना आतम विसवाश खोने वाले है जिसके चलते आप किसी छोटे से छोटे काम को भी बिना किसी मदद नहीं कर पाओगे,क्योकि आप के अंदर इतना विश्वा नहीं बचेगा क्योकि आपको हर एक काम से डर लग्ने लगेगा की में इस काम को नहीं कर पाऊँगा।

पानी के नीचे घर देखना house underwater in dream

दोस्तों अगर आप अपने घर को पानी के अंदर देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है की आप अपने वर्तमान की ज़िंदगी से बहुत खुश है और आपको किसी प्रकार का लोभ लालच या किसी के प्रती आपके मन में कोई द्वेष नहीं है ,आपको के जीवन में सब कुछ एक क्रम में है आपको इधर से उधर तक करने की जरूरत नहीं है ना तो आपको किसी दूसरे इंसान को बदलने की जरूरत है और ना ही अपने आपको बदलने की जरूरत है आप अपने जीवन में एकदम खुश है, फिर भी आपके मन में लालच आता है तो इसका मतलब है की आपको अपने आप को नियंत्रण रखने की जरूरत है क्योकि अगर अपने मन को कंट्रोल नहीं किया तो आपके मन की सारी शांती खतम हो जाएगी।

इसके साथ-साथ ये सपना आपके जीवन में नए रिसते बनाने का संकेत देता है की आप आगामी दिनों में खुद के लिए नया रिस्ता बनाने वाले है जो की पूर्ण रूप से निस्वार्थ होगा,अगर आप पढ़ाई से संबंधी काम कर रहे है तो इसका मतलब है की आपके जीवन के करियर का सपना पूरा होने वाला है ।

क्या सपने में गंदा घर देखना शुभ होता है dirty house in dream meaning in Hindi

आप जिस घर घर में रह रहे है वो ही घर आपको सपने में दिखाई देता है जो की वास्तव में सुंदर और साफ-सुथरा है लेकिन सपने में आपको यही घर बहुत गंदा दिखाई देता है की आपके घर में ऊंचे-ऊंचे कचरे के ढेर लगे है और घर के बाहर की नालीयां बुरी तरीके से बदबू मार रही है और आपका घर की छत और दीवारें पूरी तरह से गरदे यानि dust में भरी है।

तो ये सपना आपके भावनाओं को चोट पहुंचाने का संकेत देता है की आपका कोई दोस्त कडवे शब्द बाणों से आपको बहुत बड़ी चोट पहुंचा सकता है यानि कुछ एसा कहने वाला है जो की आपके अतीति से जुड़ा है लेकिन आप उस व्यंग को सह नहीं पाओगे,

तो ये सपना चेतावनी है की अगर आपके जीवन में एसी स्थिति आने वाली जिससे आपको टूटना नहीं है आपको उस कडवे बोल की घूंट को पी जाना है और अपने जीवन में आगे बढ़ते रहना है ।

अपने घर की सफाई करवाते हुए देखना cleaning the house in dream

यह सपना इस बात को दर्शाता है की आपके जीवन में बुरी चीजों का खात्मा होने वाला है यानि आपको सभी नकारात्मक शक्तियों से छुटकारा मिलने वाला है इसके अलावा आप सफाई के लिए कोई बहुत सारे आदमी लेकर आते है और वो आपके घर की सफाई करते है तो और आपको घर को एकदम चमका देते है दोस्तों इस प्रकार आप देखते है की ये सपना देखने में बहुत अच्छा होता है लेकिन इस सपने का अर्थ बिलकुल ही उल्टा होता है ये सपना आपके घर से सुख-शांती और धन के बाहर जाने का संकेत देता है।

बिना दीवारों का घर देखना see a house without wall

सपने में आप देखते है की आपका घर तो है लेकिन उस घर में दीवारों का अभाव है यानि किसी कमरे में छत नहीं है किसी करमे में गेट और खिड़कियाँ नहीं है और कोई कमा सिफ चार पिलरों पर खड़ा है तो ये सपना आपके जीवन में गोपनियता की कमी को दर्शाता है की आप् आप कोई बात चाहकर भी नहीं छुपा सकते है और जिसके कारण आपकी बनाई गई योजना का कोई दूसरा व्यक्ति फाइदा उठाता है ,मेहनत आप करते है और आपका आइडिया चुरा कर पैसा और कोई कमा रहा है इस प्रकार आपको अपनी मेहनत का फल नहीं मिल रहा है ।

खाली घर देखना empty house in dream

वास्तविक जीवन में आपका परिवार एक जाइंट फॅमिली में रहते है और आपका परिवार हमेशा हरा-भरा रहता है आपका परिवार कभी अकेला नहीं रहता है सपने में जब आप अपने घर में परवेश करते है तो अप देखते है की आपके घर में कोई नहीं है आपको एकदम खाली मकान और खाली आँगन दिखाई देता है तो ये सपना आपके खालीपन को दर्शाता है की आप अपने जीवन में एक प्रकार का खालीपन महसूस कर रहे है आपको एसा लगता है की आपको कोई जीवन में अकेला छोड़ गया।

इस प्रकार के सपने आपको अवसादग्रस्त कर सकता है और आपको इन सभी चिंताओं से मुक्ति पाने के लिए इन अवसाद वाले सपनों की चिंताओं से बचना है क्योकि ये चिंता आपको जीवन में आगे नहीं बढ्ने देगी ।

सपने में घर का गिरना dream meaning house falling down

दोस्तों सपने में आपको अपना गिरा हुआ घर या अपने मकान का मलबा दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना आपके परिवार में होने वाली नकारात्मक घटना को दर्शाता है की आपके जीवन कुछ बुरा होने वाला है,

अगर सपना देखते वाला या वाली विवाहिता है तो इसका मतलब है की आगामी दिनों में आपका तलाक होने वाला है ,और नहीं सपना कोई नौजवान देखता है तो इसका मतलब है की आपका प्रेम बंधन टूटने वाला है ,

इसके साथ ये सपना आपके जीवन में परिवर्तन और पैसों की तंगी को दर्शाता है ।

अगर सपने में कॉटेज दिख जाये तो cottage in dream meaning

सपने में आप एक कॉटेज या किसी घास से बने हुए झोपड़े को देखते है तो ये सपना आपके ऊपर आने वाले वितिय संकट को दर्शाता है की आने वाले समय में आपके ऊपर कोई वित्तीय संकट आने वाला है जिसके दौरान आपके पास जो भी समपती हाओ वो अब नष्ट होने वाली है ।

सपने में नया घर खरीदना buying a new house in dream meaning

आप एक नए घर को खरीदने का सपना देखते है तो इसका मतलब है की आप अपने जीवन में धन कमाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है ये सपना आपके लिए एक प्रोत्साहन का काम करता है की आपको अपने जीवन में कड़ी मेहनत करनी चाहिए जिएसे आप अपने जीवन का सच्चा आनंद ले पाएंगे,

दूसरे अर्थ में ये सपना इस बात को भी बताता है की आप अपने जीवन में कोई बहुत बड़ी गलती करने जा रहे है जिसका खंयाजा आपको जल्द ही भुगतना पड़ेगा और बाद में चाहकर भी उस गलती को आप सुधार नहीं पाएंगे ।

गजराज देखने के रोचक अर्थ

छिपा हुआ कमरा देखना hidden room in dream

दोस्तों ज्यादतर इस प्रकार से दृश्य हमको फिल्मों में देखने को मिलते है की एक संपले दीवार के पीछे एक बहुत बड़ा कमरा छिपा हुआ होता है जो की किसी गुप्त बटन के द्वारा खोला जाता है अगर आपको भी फिल्मों की तरफ ही अपने पुराने घर में दीवार के पीछे कोई छिपा हुआ कमरा मिलता है तो ये सपना आपके मन में छुपी हुई भावनाओ को दर्शाता है की आपको पुरानी वस्तुओं से बहुत लगाव है क्योकि पुरानी वस्तुओं में भावनाए छिपी होती है, इस प्रकर अगर गुप्त दरवाजे की पीछे आपको नदी,जंगले,पहाड़,या रेगिस्तान मिलता है तो यह सपना बहरी वातावरण को दर्शाता है की आगामी दिनों में आप किसी विदेशी आलीशान ट्रिप पर घूमने जा सकते है जिसमे आप प्रकारती का मजा लेने वाले है ।

आपको कोई सपने में घर से निकाल देता है Someone in your dream expels you from your home.

सपने में देखते है की आपको कोई अपने घर से निकाल देते है और आप को कोई सड़क पर फेक देता है खास करके देखने को मिलता ही की लोग बूढ़े माँ बाप को अपने साथ नहीं रखना चाहते है जिसके कारण उन पर जुल्म करके उनको उनही की घर से बेघर कर देते है तो इस प्रकार बेघर होने का सपना आपको जीवन में कठिनाई का अनुभव कराता है की आपको आगामी दिनों में बिना घर रहना पड़ सकता है।

सपने में आपको बिना चंपलों के घर से बाहर निकाल देता है तो इसका मतलब है की आपको अपने करियर और व्यक्तिगत जीवन पर धायन देने की जरूरत है की अगर आप अपने  जीवन में चलकर खुद कुछ नया नहीं करोगे तब तक आपके ऊपर से मुसीबतों का पहाड़ खतम नहीं होगा ।

सपने में छोटा घर देखना  Sapne mein chhote gahr dekhna kaisa hota hai

दोस्तों आपको सपने में अपना पुराना छोटा घर दिखाई देता है। जिसमे आप सभी मजे से रहते थे। सभी के बीच एक अपार संबंध हुआ करता है। आज आपके पास बड़ा घर है फिर भी आपके परिवार के सदशय खुश नहीं है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके परिवार में फिर से वो पुरानी खुशी लौटकर आने वाली है। हो सकता है की आपके परिवार में कोई ऐसा व्यक्ति आ जाये जो आपके वर्तमान और भूत को जोड़ने का काम करें। जिससे मिलकर छोटे बड़े सभी लोग खुश होंगे। अतः ये सपना कुल मिलकर आपके लिए खुश खबरी मिलने का संकेत देता है।

सपने में लोन पर घर लेना Sapne mein homeloan lena

दोस्तों हर व्यकी का सपना होता है की उसके पास अपना पक्का घर हो। लेकिन इस दुनिया में सभी के सपने कभी पूरे नहीं होते है। क्योकि घर बनाने के लिए एक साथ बहुत सारा पैसा चाहिए। वो पैसा एक साथ जुड़ता नहीं इसलिए पकका घर बंता नहीं है। लेकिन आज के समय आप लोग लेकर भी अपना घर बना सकते है। क्योकि लोन लेंने से आप धीरे-धीरे किस्त के रूप में पैसे चुका देंगे। दोस्तों वैसे सायद ही कोई व्यक्ति होगा जो लोन लेकर खुश होगा। क्योकि लोन बहुत लंबा चलता है। इसलिए व्यक्ति लंबे समय तक उसकी किस्त चुकाता-चुकता थक जाता है।

दोस्तों अगर आप सपने में खुद को लोन से घर बनाते हुए देखते है। या आप सपने में होम लोन लेते है तो देखने में भले ये बुरा संकेत लगे, लेकिन ये सपना आपके लिए बहुत ही अच्छा संकेत देता है । ये सपना इस बाट का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके अंदर ऐसा साहस भरने वाला है। जिसके कारन आप बड़ी से बड़ि चौनौतियों को भी आसानी से स्वीकार कर लेंगे। आप जिस काम में लगे है उस कम में आपको अपार सफलता मिल जाएगी । अगर आप होम लोन की किस्तें चुका रहे है तो इसका अर्थ है की आप ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे है।

सपने में किराए के मकान में रहना Sapne mein rent wala gahr dekhna

अगर आपके पास खुद का मकान है फिर भी आपको एक सपना आता है जिसमे आप खुद को किराए के मकान में रहते हुए दिखाई देते है। दोस्तों वास्तविक जीवन में ऐसी घटना तो आम बात है क्योकी जब हम किसी दूसरी जगह जाते है तो निश्चित ही हमे किराए के मकान में रहना पड़ता है। लेकिन सपने में आपको इस प्रकार का दृश्य दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको आर्थिक संकट का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में किसी कारण से आपकी नौकरी भी छूट सकती है। अगर आप किसी प्रकार का बीजनेस करते हैट  तो इस सपने के बाद आपके बिजनेस का कुछ हिस्सा बिलकुल खतम हो जाएगा। उस हिस्से पर मेहनत करने का कोई लाभ नहीं होगा।

सपने में नए घर में शिफ्ट होना कैसा होता है Sapne mein naye ghar mein shift hona

सपने में आप देखते है की आपने अपने लिए एक नया घर बना लिया है और आप उस घर में शिफ्ट हो रहे है। आप अपना समाना पुयाने घर से या किराए के घर से नए घर के अंदर शिफ्ट कर रहे है तो ये सपना आपके लिए अती शुभ संकेत देता है। ये सपना आपकी आर्थिक मजबूती को दर्शाता है। आपकी अर्थिक स्थिति वर्तमान स्थिति से अच्छी होने वली है। अगर आपको इसके बारे में पहेल से पता चल जाये तो आपकी आधी समस्या खत्म हो जाती है।

अगर आप किराए के मकान से वापिस किराए के मकान में ही सिफ्ट होते है तो ये सपना आपके लिए अच्छा संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है। की आने वाले दिनों में आपको फालतू की मूषिबत झेलनी पड़ेगी। जो गलती आपने की नहीं है उस गलती का भी बुरा फल आपको भुगतना पड़ेगा।

सपने में घर में कचरा देखना Sapne mein ghar me kachra dekhna

अगर आप सपने में अपने घर को कचरे के ढेर के रूप में देखते है। या आप अपने घर को ऐसी देखते है की लैम्बे समय से आपके घर में सफाई नहीं हुई है। जैसे इसमे कई दशकों बाद आया है। तो ये सपना आपको सलाह देने का काम करता है। ये सपना आपको इस बात की सलाह दे रहा है की वर्तमान समय में आपके पस्स जो नॉलेज है आप उसका सदुपयोग नहीं कर रहे है। आप अपने नॉलेज को प्रेक्टिकल लाइफ में इस्तेमाल करके देखें। आप जिस चीज का रोना रो रहे है वो रोना बंद हो जाएगा और देखते ही देखते आप एक अमीर व्यक्ति बन जाएगे।

सपने में किसी के घर जाना Sapne mein kisi ke ghar jana

नमसकार दोस्तों व्यक्ति बहुत ज्यादा खुद्दार होता है । साधारण काम के लिए वो किसी की मदद लेना पसंद नहीं करता है। जब उसको कोई रास्ता नजर नहीं आता तो उस समय वह किसी की मदद लेता है आप सपने में देखते है की आपका घर छूट गया है और आपको किसी दूसरे के घर जाना पड़ रहा है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको अपने ही किसी परिवर्जन की मदद लेनी पड़ेगी। लेकिन वो मदद आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगी। अतः आपको इस सपने से दुखी होने की जरुरत नहीं है।

सपने में घर में आग लगते हुए देखना कैसा होता है ? Ghar mein aag lagte dekhna

दोस्तों बहुत खुश नसीब होते है जो लोग अपने जीवन में दूसरी बार घर बना लेते है। नहीं तो एक व्यक्ति जीवन में एक ही बार घर बना पाता है। वो भी अपने खून पसीने की कमाई से, जोस घर खून पसीने की कमाई से बना होता है । तो उस घर पर कोई आंच भी आती है तो सबसे पहले हमारा कलेजा बैठ जाता है। दोस्तों अगर हमे कोई गलत खबर देदे की आपका घर गिर गया है तो हमारा कलेजा बैठ जाता है। अगर आपको सपने में दिखाई देता है की आपके घर में आग लग गई है तो ये सपना देखने में भले अशुभ लगता है। लेकीन ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके घर में ढेर सारी खुशियाँ आने वाली है। या आपके जीवन में किसी ऐसे व्यक्ति का प्रवेश होने वाला है। जिसके बाद आपके पूरे परिवार की दशा और दिशा दोनों बदल जाएगी।

दोस्तों आज हमने बात की सपने में अपना घर देखना के बारे में हमने देखा की सपने में घर देखना केवल शुभ संकेत मात्र नहीं होता अशुभ संकेत भी होता है तो दोस्तो आज की हमारी पोस्ट सपने में अपना घर देखना आपको कैसी अलगी आप हमे comment करके बताए अगर आपको अच्छी लगी तो इस पोस्ट के बारे में अपने सच्चे दोस्तों को बताएं ताकि वो भी बुर-से बुरे सपने का भी सामना आसानी से कर सकें ।

धन्यवाद दोस्तों ।

Related Post