X

सपने में खुद को बीमार देखना या बीमारी देखना Disease in dream meaning

दोस्तों सपने में अगर खुद को बीमार अवस्था में देखते है तो इसका मतलब ये नहीं होता की आप बीमार होने वाले है इसके कई सारे अर्थ होते है हम इस पोस्ट में सपने में दिखने वाली बीमारी के बारे में बात करेंगे अगर किसी ये पोस्ट आस्तिक और नाशतिक,हिन्दू ,मुस्लिम,सीख,ईसाई,बोध,फारसी,कृश्च्न सभी के लिए है क्योकि इस पोस्ट में मनोवैज्ञानिक तथ्य बताए गए है क्योकि मनोविज्ञान,और विज्ञान सभी धर्मो के लिए एक ही चलता है जैसे बिजली के नलगे तारों के हाथ लगाने वाला हिन्दू हो या मुसलिम दोनों को कुरेंट लगेगा ।

सपने में बीमारी देखना sapne mein bimari dekhna

सपने में बीमारी में देखना जरूरी नहीं की अशुभ संकेत हो ये तो सपने के प्रकार पर निर्भर करता है की सपने में हम क्या देखते है अपने आप् को देखते है या किसी परिजन को या अंजान को और किस स्थिति में देखते है जैसे सपने में खुद को बीमार होते देखते है तो इसका अर्थ है की आपको कसतों और दुखों आ सपम्ना करना पड़ सकता है ,अगर किसीअन्जान या किसी दूसरे को बीमार देखते है तो इसका अर्थ है की आपको दुखों से छुटकारा मिलने वाला है,अगर सपने में बुखार है तो सरकारी दबाव बढ्ने का संकेत देता है,सपने में घाव का दर्द होना यानि बिना किसी कारण चिंता करना होता है इस प्रकार सपने में बहुत सारी बीमारे देखना और आपकी स्थिति देखने के बारे में बात करेंगे तो चलिए एक-एक को विस्तार से जानते है –

सपने में खुद को कैंसर हुआ देखना sapne mein cancer ki bimari dekhna

दोस्तों हमे पता है की कैंसर एक लाइलाज बीमारी है इसका इलाज संभव नहीं है बस इसकी रोखथाम की जा सकती है इसलिए जब हम डॉक्टर के पास जाते है तब डॉक्टर अपने स्तर पर इलाज यानि सिकताव करता है जिस्से मरीज की बीमारी यानि कैंसर को कुछ हद तक धीमा किया जा सकता है कैंसर का मरीज अंत में निश्चित रूप से ही मरता है,डॉक्टर भी यही कहते है की इसको घर पर ही रखो और हो सके उसकी ज्यादा से ज्यादा सेवा पनी करो ये ज्यादा दिन का मेहमान नहीं है ।

जब हमको इस बीमारी का नाम सुनता है तो हमारे दिमाग में सिर्फ मौत ही ही image आती है हमे पता चल जाता है की हमारी मौत निश्चित है ,

बात करे सपने अगर हम सपने में कैंसर की बीमारी का सपना देखते है  और जब हमारी आंखे खुलती है तब हमे पता चलता है की भगवान का लाख-लाख शुक्र है की ये हकीकत नहीं था सिर्फ सपना ही था लेकिन इस सपने से हमारे मन में एक प्रकार की गहन चिंता हो जाती है की क्या मेरे साथ कुछ गलत तो नहीं होने वाला है या ये किसी अशुभ या अनहोनी का संकेत तो नहीं है तो दोस्तों सपने में कैंसर की बीमारी देखने के कई सारे संकेत होते है जो निम्न प्रकार है –

1 सपने में अपने आप को आप कैंसर की बीमारी से ग्रस्त देखते है तो ये सपना अपने आप के देखभाल को दर्शाता है की आपको आगामी जीवन में अपने आप की अधिक देखभाल की जरूरत है नहीं तो आप पर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव जल्दी ही पड़ जाएगा।

2  अगर सपने में आप उस आदमी या उस महिला को cancer से पीड़ित देखता है जिसको आप बखूबी जानते है तो ये सपना आपकी चिंता को भी बढ़ाता है ये सपना बताता है की आपके मित्र या आपके आपके रिसतेदार को आपकी जरूरत है आपको उसकी रक्षा या मदद करनी चाहिए।

आप सपने में जिस आदमी को कैंसर से पीड़ित देखते है तो इसका मतलब है की आपका उस आदमी के प्रती स्नेह बहुत ही ज्यादा है इसलिए आपको उस आदमी की चिंता सता रही है तो इसका मतलब है की आपको अपने सबसे प्यारे साथी की चिंता-फिक्र सता रही है ।

3 किसी अंजान आदमी को आप सपने में देखते है जो की कैंसर की बीमारी से दुखी है तो इसका मतलब है की आपके मन में किसी अंजान आदमी की मदद करने की इच्छा हो सकती है यानि ये आपके दयालू स्वभाव को दर्शाता है ।

सपने में खुद को कैंसर देखना cancer in my dream meaning

सपने में आप आपने आप को कैंसर की बीमारी से ग्रस्त हुए देखते है तो ये सपना आपके जीवन के नकारात्मक और सकारात्मक प्रभवों को दर्शाता है की आपके घर में कोई धीरे-धीर बढ्ने वाली समस्या उतपन हो सकती है, दोस्तों कई जगह सपने में कैंसर होना शुभ संकेत को भी दर्शाता है यानि आप पहले से किसी लाइलाज बीमारी से ग्रस्त है तो इसका मतलब है की आगामी दिनों में आपकी बीमारी धीरे-धीरे

खतम हो जाएगी।

अगर आप सपने में अपने आप को साफ देखते है की मेरे को कैंसर ने बहुत बुरे तरीके से जकड़ लिया है तो जिस प्रकार कैंसर की बीमारी धीरे-धीरे आदमी को मौत की तरफ ले जाती है उसी प्रकार आपके जीवन में कुछ तो है जो की आपको धीरे-धीरे खा रहा है यानि आपकी खुशिया को मातम में बादल रहा है यानि कोई एका आदमी या कोई कारण है जो की आपके जीवन में सारी खुशियों को खतम किए जा रहा है और उसका आपको अहसास नहीं हो रहा है क्योकि उसकी process बहुत ही धीरे है ।

मनोविज्ञानिक फ़्रोयड कहते है का कथन है की जैसा हमारा मन सोचता है उसी की हिसाब से हमारा शरीर काम करने लग जाते है जब हम दिन भर कैंसर जैसी बीमारी की news सुनते है तो हमारे मन में कैंसर के प्रती डर बेट जाता है और हमारे दिमाग में उसी से संबंधी डाटा बेठ जाते है और हमको उसी विषय से संबधि सपने आते है ।

अगर आपको इस प्रकार का सपना आता है तो ये कुछ ना कुछ संकेत जरूर देता है इसका एनालिसिस करने और देखे की इसका क्या अर्थ होता है,अगर हमे बार-बार केंकर के सपने आते है तो ये हमारे मन को प्रभावित करता है और रियल में हम अपने आप को कैंसर का मरीज समझने लग जाते है और मन में जो चीज बेठ जाती है वो जल्दी सी हमारे मन से बाहर नहीं निकलती है जिसके कारण हमारे मन में उस चीज के प्रती डर बेठ जाता है और हम वास्तविक जीवने में बीमार हो जाते है, तो इस स्थिति में आप अपनी जांच अवशय करवाए करवाएँ ।

आध्यात्मिक गुरु ओससो कहते है की अगर हम किसी चीज का गहरा चिंतन करते है तो हमारा मन उसी हिसाब से काम करने लग जाता है जिस बीमारी को आप अपने मन के अंदर ज्यादा स्थान देंगे वो बीमारी आपको शारीरक रूप से ना होकर मनशिक रूप से आप के मन को प्रभावित कर जाएगी,

में अपना पर्सनल एक्सपिरियन्स शेर करूँ की आज कल कोरोना की बीमारी चल रही है और मेरे मन में कोरोना के प्रती बिलकुल ही डर नहीं है क्योकि में कोई भी एसी न्यूज़ नहीं देखता हूँ जिसके कारण मेरे मन में किसी प्रकार का डर पैदा हो यानि में अपने मन में नकारात्मक विचारों को आने नहीं देता हूँ, और दूसरी तरफ मेरा भाई है है नेमिचंद जो की दिन बाहर कोरोना न्यूज़ देखता रहता और मेरे को कहता है की आज इतने संकर्मित हुए है आज इतने मर गया है में कहता हूँ यार मेरे को एसी न्यूज़ मत दिखा जिसे मेरे मन में मौत के प्रती डर पैदा हो,

और मेरे भाई नेमीचंद के मन में कोरोना के प्रती डर बैठ गया है और वो अपने आपको किसी मरीज से कम नहीं समझता है इस प्रकार वो मानशिक रोग का शिकार हो गया है । सपने में बीमारी देखना ।

घाव का दर्द देखना sapne me bimari dekhna

सपने में आप देखते है की आपको कोई अंजान आदमी पीछे से धक्का देकर चला जाता है और जिसकी वजह से आप सड़क पर गिर जाते है और आपको घूटनों पर चोट आ जाती है जिसके चलते आपको घाव हो जाता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है शुभ इसलिये की ये सपना आपको आने वाली मूषिबत के लिए आगाह करता है की आपको अपने आस-पास के एसे लोगों से बचकर रहना चाहिए जो की आपकी पीठ पीछे वर करके आपको नुकसान पहुंचा सकता है ।

इसके साथ अगर सपने में आपके जो घाव लगा है जिस पर जोरों का दर्द हो रहा है तो ये इस बात का संकेत देता है की आप अपने जीवन में फालतू का बोझा ढो रहे है यानि जिन विचारों का कोई मलतब नहीं है यानि आपसे संबन्धित नहीं है उनके बारे में आप चिंता करने अपने आपको फालतू में ही दुखी कर रहे है यानि आप अपने दिमाग पर बे बुनियादी विचारों को लाद रहे है ।

क्या होता है सपने में पेट दर्द देखना stomach pain in dream meaning in Hindi

सपने में आप देखते है की किसी कारणवंश आपका जोरों से पेट दूख रहा होता है तो और आप दर्द के मारे ज़ोर-ज़ोर से रो रहे होते है तो ये सपना आपको चेतावनी देता है की आप अपने जीवन में किसी भी प्रकार का कार्य करने से पहले सो बार सोच-विचार कर लें नहीं तो आपको इसका बड़ा खामयाजा भुगतना पड़ेगा।

इसके साथ-साथ ये सपना इस बात को भी बताता है की आप खुद का analysis करें और देखे की आप कोई एसा काम तो नहीं कर रहे है जो की आपके लिए बड़ा खतरा हो या दूसरों के सामने आप अपने आप को किस प्रकार represent कर रहे है ।

सपने में बुखार होना कैसा होता है fever in a dream meaning Islam

आप को सपना आता है आपको बदन दर्द हो रहा है और जब और आपका माथा भी बहुत गरम हो रहा है सपने में आपकी उठने की भी हिम्मत नहीं है और आपके घर वालों ने आपके चारों और डेरा डाल रखा है जब आपके पारिवारिक डॉक्टर को बुलाया तो डॉक्टर ने बताया की आपको तो बहुत तेज बुखार है।

तो इस पाकर के सपने का अर्थ सरकारी दबाव को दर्शाता है की आगामी दिनों में आपके ऊपर सरकार के द्वारा कोई बिल पास होकर दबाव आ सकता है या आपको किसी गैरकानूनी मामले में फसाया जा सकता है जिसके कारण आपको हुकूमत के जुल्म सहन करने पड सकते है ,

अगर आपको सपने में डॉक्टर बुखार की दावा दे जाता है और आप उस दावा से ठीक हो जाते है तो इसका मतलब है की आपको कोई सरकारी लाभ मिलने वाला है और आपके ऊपर से सरकारी काम का दबाव कम होने वाला है,

अगर आपके खिलाफ कोई धारा लगी है या आपका कोई काम कोर्ट में अटका है है तो वो भी हल होने की सम्भावना को दर्शाता है।

खुद को स्वाइन फ्लूए देखना swine flu in dream meaning

सपने में आपको अगर संकरमन वाली बीमारी जैसे स्वाइन फ्लू, बर्ड फ्लू,कोरोना,हेजा,चेचेक,कुस्थ रोग,मलेरिया आदि इस प्रकार की संक्रामण से हने वाली बीमारी जो की विदेशों से उत्पन्न हुई है तो इस प्रकार की बीमारी हमारे जीवन में बदलाव का संकेत देता है की आपके जीवन में सकारात्मक या नकारात्मक बदलाव हो सकता है,

ये सपने बताते है की आगामी दिनों में आपके कुछ आशाओं और विश्वासों में बदलाव होने वाला है जिसके चलते आप आप किसी डिप्रेसन के शिकार हो सकते है जिसके चलते आपका काम लाभग बिगड़ने वाला ही है ।

दोस्तों इसके साथ खुश खबरी ये है की ये आपकी रोगों से संबंधी रोग दूर होने वाली है ।

अगर सपने में किसी अंजान आदमी को संक्रामण वाली बीमारी ग्रस्त होते देखते है और आप उस आदमी से नफरत करते है तो इसका मतलब है की आप अपने आप से बचने की कौशिश कर रहे है आपको पता है की ये गलत है फिर भी अपने मन को झूठी तसली दे रहे है ।

क्या शुभ होता है सपने में सिर दर्द होना headache in dream

दोस्तों हमे पता है की कोई भी बीमारी शुभ नहीं हो सकती है और हम बचपन से एक फ़ेमस डाइलोग सुनते आ रहे है की पहला शुख निरोगी काया,बीमारी हमारे जीवन के लिए सबसे बड़ी मुसीबत मानी जाती है जिसके चलते हम सफलता पर कभी नहीं पहुँच सकते है ।

लेकिन सपनों का की दुनिया कुछ अलग है क्योकि जरूरी नहीं है की जो चीज हमारे वास्तविक जीवन में शुभ हो वो सपने में देखना शुभ हो,

किस प्रकार अगर सपने में हम देखते है की हम सिर की बीमारी से पीडित है है तो ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत देता है ये सपना धन की प्रापती का संकेत दर्शाता है ये सपना किसी एसे व्यक्ति को आता है जिसका पैसा कई दिनों से अटका हुआ हो तो आपका धन आपको वापिस मिल जाएगा,

इसके अलाया सिर की बीमारी आपके जीवन में कुछ नई शुरुआत करने का संकेत भी देता है की आगामी दिनों में आप अपने जीवन में एक नई शुरुआत करने वाले है जो मुखय रूप से एक शुभ शुरुआत ही होगी।

अपने आप को एलर्जी से ग्रस्त देखना allergy in dream meaning in Hindi

आप देखते है की सपने में आप को छुआ-छूट से संबंधी बीमारी जैसे अलर्जी हो जाती है हो ये सपना आपके लिए सावधान होने की जरूरत को दर्शाता है की आपको अपने जीवन के प्रती सावधान हो जाना चाहिए आपको अपने मन के विचार या अपने मन की राज कसी एसे आदमी को नहीं बताना चाहिए जो की आपके विसवाश के लायक ना हो आप केवल उसी व्यक्ति को अपने मन की बात या अपने घर के राज बताने चाहिए जो की आपका पक्का विसवासपात्र हो,और आप अपने बनावटी अरु स्वार्थी दोस्तों को अपने जीवन में प्रवेश ना करने दें।

अगर सपने में आप आप अलर्जी की दवाई लेते है और आप की अलर्जी ठीक हो जाती है तो इसका मतलब है की आपके दोस्त आपकी चिंता करने है और आपके ठीक होने की दुआ करते है और वो आपके सच्चे मित्र है और आप अपने दोस्त को अपने दिल के राज बता सकते है ।

सपने में उल्टी करना शुभ संकेत होता है vomiting dream meaning

अगर आप आपको किसी बुरी चीज की लत पड़ चुकी है और आप सपने में देखते है की आप की आप उल्टी कर रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है ये सपना बताता है की आपको अपनी गलत लत को छोड़ देनी चाहिए और आपकी जीवन में ये अमहत्वपूर्ण समय है जब आपको ये सपना आया है ये आपको अपने जीवन में कुछ नया करने और संभल जाने को दर्शाता है,

यानि सपने में उल्टी करना हमारे लिए शुभ सगुण माना जाता है यह सपना इस बात को दर्शाता है की आप अपने जीवन में नकारतमकता से दूर होने वाले है और सकारतमकता की और बढ़ रहे है ।

अगर आप सरकारी या गैरसरकारी पद पर काम करते है तो ये सपना आपके लिए सोभाग्य को लाने वाला माना जाता है एसा माना जाता है की आगामी दिनों में आपकी तरक्की निश्चित है और आप अपने पद से बड़े पद पर स्थापित होने वाले है।

इसके साथ-साथ ये सपना किसी काम को करने की अच्छी शुरुआत को दर्शाता है ।

चेचक निकलना क्या अशुभ संकेत होता है seeing chicken pox in dream in Hindi

दोस्तों हमे पता है की चेचक एक संकर्मक बीमारी है जिसके कारण हमारे शरीर पर लाल दाने निकालने लग जाते है और लाल दाने निकालने के बाद हमारा चेहरा खराब हो जाता है और हम बिलकुल ही बदसूरत दिखने लग जाते है ये खसकरके त्वचा से संबंधी बीमारी है।

यही बीमारी हमारे सपने में हमको हो जाती है या हम अपने आपको चेचक रोग से ग्रसित देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है ये सपना बताता है की आगामी दिनों में आपको धन की प्रपती होने वाली है जैसे आप किसी नोकरी को या व्यवसाय को लंबे समय तक किया जाता है तो उसका बोनस या एक साथ प्रॉफ़िट आपको एक साथ मिलने वाला है ।

सपने में कुष्ठ रोगी को देखना या कोढ़ी को leprosy in dream meaning

दोस्तों कुष्ट रोग यानि कोढ़ रोग त्वचा से संबधित रोग है और ये 30 januarary को भारत में कुष्ट रोग निवारण के रूप में मनाया जाता है दोस्तों हमारे भारत में कुष्ट रोग को लेकर कई अंधविशवाश चलता था की ये किसी देवीय प्रकोप के कारण हुआ है जबकि ये एक तवचा से संबंधी रोग है और ये प्रदूषण और गंदे जल के कारण होता है कुष्ट रोग के कारण इनसान गलने जैसा हो जाता है उसके शरीर के अंग विकार भी होने लग जाते है जो की हमारे समाज मे कुष्ट रोगी को घृणा की नजर से देखा जाता है अगर ये कुष्ट रोग हमारे मुँह या चेहरे तक पहुँच जाता है तो इंसान काफी डरावना लगता है इस प्रकार कई जगह कोढ वाले इंसान को शैतान समझकर गाव वाले पिटाई भी कर देते है,दोस्तों हमारे वास्तविक जीवन में कोढ़ की बीमारी बहुत ही गंदी बीमारी मानी जाती है,

बात करते है सपने की अगर सपने में आप अपने आप को कोढ़ से पीड़ित देखते है तो आप चोककर उठते है और अपने हाथो और पैरों को देखते है की क्या मेरे सचमुच कोढ तो नहीं हो गया है, सपने में कुष्ट रोगी के रूप में देखना डर की भावना को संकेत करता है की आप किसी चीज से बहुत ज्यादा डरे हुए है इसके साथ-साथ ये भविष्य में आपको बहुत बड़ी हानी का सामना करना पड़ सकता है जिसके चलते आपकी मान-मर्यादा सब मिट्टी में मिलने वाली है यानी आपकी प्रतिष्ठा नष्ट होने के खतरे को दर्शाती है।

वैकल्पिक रूप से ये सपना बुरी प्रतिष्ठा से के डर से जुड़े होने के संकेत को दर्शाता है ।

अगर सपने में आप कुष्ट रोग के कारण पैरालाइसिस हो गए है तो इसका मतलब है की आप स्थायी रूप से उपेक्षित महसूस कर रहे है तो आपको इस सपने के प्रभाव को कम करने के लिए सकारात्मक पक्ष के तरफ ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।

अगर सपने में किसी महिला या पुरुष को हाथ या हथेली में कुष्ट रोग हो जाता है तो ये सपना शुभ संकेत को भी दर्शाता है की आगामी जीवन में आपको पैसों की प्रापती होने वाली है ।

इस प्रकार अगर आपको अपने पैरों को कोढ़ रोग के पीड़ित देखते है तो ये आपके लिए शुभ संकेत हो सकता है ये सपना बताता है की आगामी दिनों में आप किसी लंबी यात्रा पर जाने वाले है इसके साथ-साथ ये सपना अलगाव,प्रस्थान,और शुभ यात्रा का संकेत देता है ।

सपने में पुरानी बीमारी का देखने का अर्थ जाने old disease in dream meaning in Hindi

सपने में आप देखते है की कोई बीमारी आपको लंबे समय से अपने पंजे में जकड़ रखी है और आपने हर डॉक्टर की दवाई लेकर देख ली कोई भी दवाई काम नहीं कर रही है और इस प्रकार के सपनों को समझना थोड़ा मुसकिल होता है ये सपना दर्शाता है की आप अपने जीवन में में न्याय पाने के लिए थक गए हो आपको न्याय नहीं मिल रहा है और इससे इस प्रकार आप अपने जीवन में प्रयाश करना कम कर दिये है तो आपको ये सपना चेतावनी देता है की आप सफल होने आपको बस अपने आप पर भरोसा रखना है और लगातार कौशिश करना मेहनत से आपको मुह नहीं मोड़ना है।

हाँ एक विशेष आप के जीवन में कई सारी प्रेसानिया आएगी लेकिन परेशानियों को देखकर आपको अपना ध्यान खराब नहीं करना है क्योकि अगर आप अपना ध्यान एक जगह पर केन्द्रित करेंगे तभी सफल हो पाएंगे।

दिमाग की बीमारी देखने का सपना क्या होता है mental illness dream meaning

स्किज़ोफ्रेनिक या साइकोटिक का अर्थ है की आप अपने भविष्य में किसी चीज के खो जाने के डर से डरते है या आप किसी स्पष्ट रूप से किसी चीज के बारे में सोचने में पूर्ण रूप से सक्षम नहीं है तो ये सपना इस बात का संकेत दे सकता है की आपको अपने जीवन में डर से निकालने के लिए दोस्तों और परिवारजनों की सलाह लेने की जरूरत है और साथ-साथ में समाज मैं आप अपने सपने को बताने से डरते हा की आप सोचते है की समाज इसे स्वीकारेगा या नहीं स्वीकारेगा।

सपने में आप दिमाग की बीमारी के बारे में नहीं जानते है तो ये बीमारी एक मानसिक और व्यवहारिक पैट्रन है जो आपके दैनिक जीवन के व्यक्तिगत कामो को संकेत पहुंचाता है।

अगर आप एक मानशिक रोग की बीमारी के शिकार है और लागार सपने में आप अपने आप को बीमारी के शिकार देखते है तो इस प्रकार का सपना इस बात को दर्शाता है की आगामी जीवन में आप आगे बढ्ना चाहते है अपने जीवन में कोई नया कम कंरना चाहते है जिसके चलते आप अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करना चाहते है,अगर सपने में अपने आप को अवसाद में ग्रस्त होते देखते है तो इसका मलतब है की आप को अपने परिवार को संभालने की जरूरत है यानि आपके परिवार को सही मार्ग पर चलने के लिए आपको अपने दोस्तों के मार्गदर्शन की आवशकता है।

अगर आप सपने में अवसाद के डर से डर जाते है तो इसका मतलब है की आपको भविष्य में अपने दैनिक जीवन को लेकर चिंता का सामना करना पड़ सकता है ।

सपने में खुजली देखना scabies dream meaning

अगर सपने में आपके शरीर पर एक बड़ा सा मुहासा हो रखा है  और मुहासे के ऊपर खुजली हो जाती है तो इसका मतलब है की आप अजनबियों के बीच संघर्ष का समाधान कर रहे है ,अगर आप व्यवसाई है और आप को सपने में खुजली चलती है तो इसका मतलब है की आगामी दिनों में आपका पतन होने वाला है और आप अगर किसी प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे है  और आपको इस प्रकार के सपने का सामना करना पड़ जाता है तो इसका मतलब है की आपकी हार निचित है। व्यापारी को इस प्रकार के सपने आने के बाद कुछ दिनों तक व्यापार में पैसे नहीं लगाना चाहिए क्योकि ये समय व्यापारी के लिए शुभ नहीं है ।

सपने में मुंहासे देखना या कील या फोड़ा देखना Acne in dream meaning

दोस्तों पीला सम्राट की किताब के अनुसार सपने में फोड़ा देखना विशेष प्रकार के रोग का संकेत देता है अगर सपने में आपको शरीर के ऊपर दाने दिखाई देते है तो इसका मतलब है की आपको आगामी दिनों में कई सारी बीमारी जकड़ने वाली है जैसे

अगर सपने में आप अपने माथे पर मुंहासा देखते है तो इसका मलब है की आप आगामी दिनों में हदय रोग से पिडित होने वाले है ,अगर आपके दाहिने गाल पर दाने हो जाते है तो इसका मतलब है की आपको फेफड़े से संबन्धित बीमारी होने वाली है,अगर सपने में आपकी थोड़ी पर कोई मुहासा होता है तो इसका मतलब है की आपको गुर्दे से संबंधी हो सकता है तो इस प्रकार के सपने आने पर गुर्दे की जांच करानी चाहिए,अगर आपकी ऊपरी थोड़ी पर फोडा या मुहासा हो जाता है तो इसका मतलब है की आपको कुछ ही दिनों में पेट से संबंधी बीमारी हो सकती है, यदि किसी अंजान लड़की को सपने में मुहासों से ग्रस्त देखते है तो इसका अर्थ है की आपके रिसतेदार आपके व्यवहार की निंदा करने वाले है,और अगर आप किसी अंजान आदमी को मुहासों से ग्रस्त देखते है तो इसका मतलब है की आगामी दिनों में आप को बहुत दुखद परिणाम झेलने पड़ सकते है ।

सपने में सफेद दाग देखना dreams about pimples and pus

दोस्तों अगर सपने में हम अपने आपको किसी चर्म रोग यानि सफ़ेद दाग होते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है ये सपना आपके लिए बुरे समय के आगमन का सूचक माना जाता है की आने वाले समय में आपके घर में कोई चोरी होने वाली है ।

मवाद,पस्स या रस्सी देखना dream meaning blood blister

आप सपने में देखते है की आपको कई दिनों पहले चोट लगी थी आपका वो घाव अभी तक नहीं भरा है उस घाव को आपने कई बार डॉक्टर को दिखा लिया ही और आप का वो जखम दो-चार दिनों में ताजा होता जाता है और आपका घाव भरना और खाली होने का काम करता है तो सपने में अपना पुराना घाव फिर से ताजा और उस घाव में आपको मवाद भरा हुआ नजर आता है तो इसका मतलब है की आगामी दिनों में आप भी बीमारी से ग्रस्त होने वाले है और आपको बीमारे के विषय में अपनी सारी बचत पूंजी खतंम होने वाली है ।

खुद को खांसी आना देखना cold in dream

आप को सपना आता है की आप का शरीर बहुत तेज ताप रहा है और आप एक ऊंचे से पलंग पर सो रहे है और और आप को जुखांम हो रहा है और साथ-साथ में आप ज़ोर-ज़ोर से खांसी लेते हुए दिखाई देते है जीस प्रकार कोई बूढ़ा दमे के रोग से ग्रस्त हो तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत की और इसारा करता है अगर आप एक व्यापारी है और आपको इस प्रकार के सपने का सामना करना पड़े तो इसका मतलब है की कुछ ही दिनों में आपके व्यापार में तेजी आने वाली है और आप के हाथ कोई बड़ा कांट्रैक्ट हाथ लंगने वाला है और जिस्के माध्यम से आप को बहुत बड़ा फायदा होने वाला है ।

इसके अलावा अगर आप किसी फील्ड में नोकरी करते है तो आगामी दिनों में आपका प्रमोसन होने वाला है ।

सपने में खुद को बेहोश देखना unconscious meaning in hindi

सपने में कोई आदमी किसी यात्रा पर जा रहा होता है और रास्ते में बिना किसी कारण वो आदमी बेहोश हो जाता है और बाद में बेहोश होकर जमीन पर गिर जाता है और अपने मन की सारी चेतना खो देता है तो ये सपना आपकी नींद में चेतावनी का काम करता है ये सपना बताता है की आपको अपने जीवन में लगातार वर्धी करने के लिए आपके सामने जो बाधा दिखाई दे रही है उन बाधाओं को  प्रतयक्ष रूप से दूर करना होगा।

इसके अलावा सपने मे आप अपने माता पिता को बेहोश होते हुए द्ख्ते है तो ये सपना आपके लिए ये संकेत देता है की आपको अपने भ्विशय में बहुत बड़ी दीकर आने वाली है , अगर आप खुद सपना देखने वाले होते है और आपको जल्दी ही एक अशुभ समाचार मिलने वाला है जिसके दौरान आप अपने रिसतेदारों को गंभीर बीमारी में जकड़े हुए देखने का संकेत करता है ।

सपने में अंधा व्यक्ति देखना या अंधा होना blind man meaning in hindi

दोस्तों हमारे भारत में कई लोग तो बचपन से अंधे होते है और कई लोग बाद में परिस्थितियों क कारण अंधे हो जाते है दोस्तों हमारे प्राचीन भारत बहुत सारे एसे महापुरुष पैदा हुए जो बचपन से ही अंधा होने के बावजूद भी इस दुनिया मैं अपना नाम कमाया,दोस्तों एसा माना जाता है की जो लोग बचपन से अंधे होते है उनकी एक एक्स्ट्रा ज्ञानेदरिया काम करती है जो की भविष्य में आने वाले संकेत को दर्शाती है,

अगर सपने में हमे कोई अंधा आदमी दिखाई देता है तो इस सपने को नकारात्मक किस्म का सपना माना जाता है की ये सपना आपको आने वाले समय में आपके काम में रूकावात पैदा करने के संकेत को दर्शाता है की आप अभी संभाल जाइए नहीं तो आपके जीवन में बहुत सारी नकारात्मक शक्तियाँ आने के कारना आपके काम को बिगड़ देगी या आपके काम में रूकावट पैदा करेगी।

दांत दर्द होने का सपना देखना hole in tooth dream meaning

दोस्तों आपको पता है की दांत का दर्द कैसा होता है दिन में तारे दिखा देता है और दर्द कभी शुभ नहीं होता है लेकिन बात करें सपने की अगर सपने में  आप देखते ही की आपके दांतों में भहुत तेज दर्द हो रहा है और दर्द के बारे आप ज़ोर-ज़ोर से चिल्ला रहे है तो दोस्तों इस सपने का अर्थ उल्टा है इस प्रकार के सपने से डरने की कई जरूरत नहीं है,ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत को दर्शाता है की आप जल्द ही कोई नया कार्य शुरू करने वाले है और जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी,अगर कोई यात्री इस प्रकार का सपना देखते है तो उसकी यात्रा शुभ रहने वाले है । 

सपने में दवा देखना कैसा होता है medicine in dream meaning

दोस्तों दवाई लेना किसी को भी पसंद नहीं है जब एक छोटे बच्चे को भी दवाई देते है तो वो रोने लग जाता है दुनिया में हर एक इंसान चाहता है की उसकी ज़िंदगी में तीन की जरूरत ना पड़े दवाई डॉक्टर और वकील लेकिन इसके बिना हमारा काम नहीं चलता है ,हमें पता है की दवाई का काम मरीज को ठीक करना होता है अगर सपने में हम दवाई लेते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बुरा संकेत नहीं होता है ये सपना शुभ संकेत को दढ़ाता है की शास्त्रों के अनुसार अगर आप बीमार चल रहे है और रात को सपने में आपको दवाई दिखी दे देती है तो उसकी बीमारी जल्दी ही काटने वाली है और आप जल्दी ही स्वस्थ और ऊर्जावान बनने वाले है।

क्या शुभ होता है सपने में डॉक्टर देखना कैसा होता है जाने doctor in dream interpretation

जब इंसान बीमार हो जाता है तो उसके पास भगवान के बाद सबसे बड़ी उम्मीद बच्चती है वो है डॉक्टर वास्तविक जीवन में डॉक्टर हमारा जीवन रक्षक होता है लेकिन क्या सपने में डॉक्टर देखना शुभ होता है ?

जी नहीं अगर सपने मैं हमको कोई डॉक्टर दिखाई देता है तो ये सपना हमारे लिए कभी भी शुभ संकेत नहीं माना जाता है ये सपना इस बात को बताता है की आगामी दिनों में हम कोई संकर्मण वाली बीमारी से घिरने वाले है इसके साथ-साथ आपके ऊपर दुखों का पहाड़ टूटने वाला है,अगर कोई सपना देखने वाला पहले से बीमार चल रहा हो और ये सपना आ जाता है तो इसका अंतलब है की आपकी बीमारी और बढ्ने वाले है ।

मौत के संकेत वाले सपने जाने

अशुभ संकेत होता है सपने में बच्चे को बीमार देखना sapne mein bimar bacha dekhna

अगर आप अपने सपने में अपने बच्चे को को किसी खतरनाक बीमारी से पीड़ित होते हुए देखते है तो शास्त्रों के अनुसार ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है अगर सपने में अपने बच्चे की बीमारी से मौत होते हुए देखते है तो इसका मतलब है की आगामी दिनों में सपना देखने वाली की मौत निश्चित है या उसकी मृत्यु जल्द ही हो जाएग,इसके अलावा सपने में अपने बच्चे को सिर्फ बीमार ही देखते है तो इसका मतलब है की आपको जल्द ही कोई एसा समाचार मिलने वाला है जो आपके बच्चे के लिए या आपके लिए अशुभ संकेत को प्रकट करता है ।

सपने में किसी अंजान को बीमार देखना sapne mein kisi aur ko bimar dekhna

अगर सपने में हम किसी अंजान इंसान को बीमार होते हुए देखे है तो ये सपना शास्त्रों के अनुसार शुभ सपना संकेत वाला सपना माना गया है अगर आप अपने जीवने में कष्टों से जूझ रहे है और इसके दौरान आपको ये सपना आता है तो इसका मतलब है की आपको पुराने कष्टों से छुटकारा मिलने वाला है और आपके परिवार मई और आपके रिसतेदारों और आपके दोस्तों में एक खुशी का महोल पैदा होगा,और साथ-साथ में आपके रूके हुए कार्य भी बनेगे।

सपने में खुद को बीमार देखना कैसा होता है seeing sick patient in dream

जब भी कोई सपने में अपने आप को बीमार होता हुआ देखता है तो सपने देखने वाले के लिए ये सपना बहुत ही अशुभ संकेत माना जाता है ये सपना बताता है की भविष्य में आपको कैई कष्टों का सामना करना पड़ेगा,जितनी ज्यादा खतरनाक बीमारी देखोगे उतना ही तेज आप बीमार पड़ने वाले है,

अगर आप कोई कोई व्यवसाय करते है और ये सपना आता है तो आपको कुछ दिनों के लिए व्यवसाय में पैसे नहीं लगाना चाहिए क्योकि आपके लिए ये शुभ समय नहीं माना जाता है क्योकि ये समय धन हानी के योग को दर्शाता है तो दोस्तों इस समय में आपको बहुत ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी,आप किसी को उधार पैसे ना देवें क्योकी इस समय दिये हुए पैसे वापिस आने के कम चान्स है।

थकने के बाद खुद को फर्श पर लेटा हुआ देखना lying on floor in dream

दोस्तों सपने में खुद को बहुत बीमार स्थिति में देखते है और इतने बीमार होते देखते है की आपकी उठने तक की हालत नहीं है आप उठने की कौशिश करते है लेकिन आपके अंदर उठने की हिम्मत नहीं अहि जिसके चलते आप अपने आँगन के फर्श पर ही गिर जाते है और अपने आप को बहुत असहाय समझते है

तो इस प्रकार का सपना इस बात को दर्शाता है की आप अपने आप को बहुत ही असहाय समझ रहे है आप सोचते हे की इस दुनिया में आपका कोई नहीं है तो आपको इन विचारों को त्याग देना चाहिए और अपने दोस्तों और अपने परिवारजनों को याद करके देखते वो अवशय ही आपकी हेल्प करेंगे ,

इसके साथ ये सपना इस बात को भी बताता है की आप अपने में और तन में बहुत ही ज्यादा थकान महशुश कर रहे है ।

खुद को operation थिएटर में देखना seeing himself in operation theator

दोस्तों सपने में अपने आप को आप किसी ऑपरेशन थिएटर की अंदर वातानुकूलित माहौल में आराम से सो रहे है और आपके चारों और आधुनिक मशिने लगी है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत को दर्शाता है की आप अपने जीवन में नई शुरुआत करने वाले है यानि नई सुरुआत के इंतजार में आप बेठे है इस बात की प्रतीक्षा कर रहे है की कब आपको कोई नया मौका मिले और आप अपने मौके का फाइदा उठा सके।

इसके काथ सपने में देखते है की आपका ऑपरेशन थिएटर में ऑपरेशन चल रहा है तो ये सपना बीमारी को खतम करने और आपके जीवन में नयेपन को दर्शाता है की आपके जीवन में कुछ नया होने वाला है जिसके चलते आपकी जीवन में खुशिया ही खुसिया आएगी ।

सपने में बीमार होकर मरना देखना Dying with disease

दोस्तों आप देखते है की आप सपने में बहुत बीमार है अरु बीमारी को झलते-झेलते आपकी मौत हो जाती है तो ये सपना बताता है की आपके अपने मन की भावनाओं को जारी रखने और उन भ्व्नाओ का पता लगाने जी जरूरत को दर्शाता है,की आपको ये जानना चाहिए की आपके अंदर क्या भावना चल रही है और इन भावनाओं को दबाएँ नहीं क्योकि दबाने से आपका नुकसान होगा,

सपने में बीमार होना और उस बीमारी से मरते हुए देखना आपके अंदर परिवर्तन और शांती को दर्शाता है इस प्रकार मरत्यु इस सपने के साथ आध्यात्मिक अर्थ रखती है तो ये सपना आपको आध्यात्मिक ज्ञान के प्रती भी आपको जागृत करता है ये सपना बताता है की आपको अपने जीवन के लक्षय को समझने की जरूरत है अपने लक्षय को पहचाने और अपने लक्षय अपने लक्षय को प्राप्त करें ।

माता-पिता को बीमार देखना sick father dream meaning

दोस्तों सपने में में आप अपने माता-पिता को बीमार देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात को दर्शाता है की आप आगामी दिनों में अपने आप का नियंत्रण खो सकते है जैसे अपनी जबान को को कंट्रोल नहीं रखना,किसी को कडवे बोल बोलना,किसी का अनादर करना,अपने से बड़े को चोट पहुंचाना,अपने प्रीयजन पर हाथ उठाना,अपने माता पिता के समक्ष सड्यंत्र रचना इत्यादि ,

तो ये सपना आपको इस बात की भविष्यवाणी करता है की आगामी दिनों में आप खुद का नियंत्रण खो सकते है जिसके चलते आपको इसके नतीजे भुगतने पड़ सकते है।

तो दोस्तों अपने आप पर पूरा नियंत्रण रखे कोई भी एसा काम ना करने जेससे आपको पछताना पड़े क्योकि क्रोधवंस किया गया काम कभी भी सफल नहीं होता है उसके परिणाम् बुरे ही होते है ।

सपने में अपने बच्चे को बीमार देखना sapne me bimar bachcha dekhna

माता-पिता का वास्तविक धन उसकी संतान होती है कोई भी माँ-बाप नहीं चाहते है की उसकी संतान पर किसी भी प्रकार की कोई आंच आए,लेकिन सपनों का क्या सपने तो आ ही जाते है चाहे हमे पसंद हो या नापसंद ये नियंत्रण हमारे बस में नहीं है।

अगर आप एक माता या पिता हो और सपने में देखते है की आपका बच्चा बहुत बीमार है और वो हॉस्पिटल में भर्ती है तो ये सपना आपको चिंता में दाल देता है ये सपना आपके दिल में चल रही अपने बचकों की चिंता को बताते है की आप अपने बच्चों को कितना चाहते है और उनहे किसी भी हालात में खोना नहीं चाहते है।

तो ये सपना आपके  आपके बच्चों की देखभाल करने की और दर्शाता है की आप अपने बच्चो का ध्यान रखे और समय-समय आपको अपने बच्चो से बात करते रहने चाहिए ।

सापने में बच्चे देखना के कई सारे अर्थ होते है

साँप का बच्चा

बकरी का बच्चा

बंदर का बच्चा

आपका सपने में इलाज चल रहा है receiving treatment in dream

सपने में आप देखते है की आप किसी बड़े हॉस्पिटल में भर्ती है और आपका इलाज बड़े स्तर पर चल रहा है यानि आप सपने में चिकित्सा सेवाओं का सामना कर रहे है तो ये सपना आपके लिए सकारात्मक संकेत देता है ये सपना आपको अपने भविष्य में चुनोतियों का सामना करने का संकेत देता है की आप अपने भविष्य में चुनोतियों का सामना करने के लिए तैयार है या अपने भविष्य में बड़ी से बड़ी चुनोती से लड़ने के लिए आप तैयार है ।

बीमार आदमी का स्वस्थ होते देखना

सपने में आप देखते की कोई आपका जानकार आदमी रियल लाइफ में बीमार होता है और अचानक ठीक हो जाता है तो यह सपना यह सपना आपके मन की चिंता को दर्शाता की वास्तविक जीवन में आप किसी की हेल्प करना चाहते है यानि किसी को आपकी सहायता की जरूरत है यदि आप उसकी मदद नहीं कर पाते है तो इसका अर्थ है की आपके साथ बुरा होने वाला है अगर आप ने बीमार उस बीमार आदमी की हेल्प की और वो ठीक हो गया तो ये सपना आपके लिए अच्छा संकेत देता है।

सपने में पिता को बीमार देखना sick father dream meaning

सायद ही कोई इंसान होगा जिसे अपने पापा पर गर्व ना हो हमारे समाज में हम सबसे ज्यादा जिसका आदर करते है वो है हमारे पापा। हमारे पापा को वास्तविक जीवन में कुछ हो जाता है तो हमारा सारा परिवार चिंतित हो जाता है क्योकि पापा परिवार रूपी छत के स्तम्भ है है वो गिर जाये तो पूरे परिवार को उजड़ते हुए देर नहीं लगती है।

दोस्तों अगर आपको सपने में अपने पिताजी दिखाई देते है जो की किसी बड़े अस्पताल में भर्ती हुई दिखाई देते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप अपने जीवन में कुछ अनसुलझे ,जटिल मुद्दों को लेकर बहुत चिंतित है हो सके तो आपको पता चल जाएगा की वो कोनसे मुद्दे है जिन को लेकर आप चिंतित है और इनहि मुद्दों के कारण आपके जीवन में बहुत परेशानी हो रही है और हमारे मन की चिंता इतनी बड़ी है की हम चाहकर भी इस चिंता से मुक्ती नहीं पा रहे है।

इसके विपरीत अगर आपके पिताजी पहले से बीमार चल रहे है और सपने में आपको आपके पिताजी दिखाई देते है तो ये सपना आपके पिताजी के लिए अति शुभ संकेत लाता है ये बताता है की आपके पिताजी जल्द है स्वस्थ होने वाले है आपको अपने पिताजी के बारे में ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। अगर आपके पिताजी इस दुनिया में नहीं है और आप सपने में देखते है की आपके पिताजी किसी हॉस्पिटल में भर्ती है और आपको बार-बार आवाज लगा रहे है तो इसका मतलब है की आपके पिताजी आपको कुछ बताना चाहते है।

सपने में स्वर्गवासी पिताजी को देखने के अर्थ

इस्लाम के अनुसार ख्वाब में खुद को बीमार देखना khwab mein bimari dekha

दोस्तों आज हमने जिस किसी सपने की बात की उस सपने का अर्थ मनोविज्ञानिक है और अगर कोई नास्तिक आदमी हो और जो धर्म को ना मानता हो और हर चीज को विज्ञान से जोड़कर देखता हो उसके लिए ये सपने एकदम सटीक है यानि ये सपने धार्मिक और अधार्मिक और सभी धर्मों के लिए उचित है क्योकि इन सपनों का अर्थ schintific निकलता है जो की हमे पता है की विज्ञान का कोई धर्म नहीं होता है ।

अगर बात कराएं इस्लाम धर्म के अनुसार सपने में आप अपनी खुद की मौत देख लाले है तो सपना बीमारी,संकट,आपदा,डर,डर चाहत,चेतावनी,स्लाह आदि का संकेत देता है

खुद को बीमार देखना इस्लाम के अनुसार seeing someone ill in your dream Islam

अगर कोई बंदा खुद को किसी लाइलाज बीमारी से ग्रस्त हुआ देखता है तो उसके लिए ये सपना शुभ संकेत देता है ये सपना किसी अलाह के नेक बंदे को ही आता है इस प्रकार के ख्वाब से हर एक इनशान डर जाता है क्योकि उसको अपने सपने का सही अर्थ पता नहीं होता है उसके सपने का अर्थ होता है आपके द्वारा की गई नेकी को देखते हुए अल्लाह ने आपके सारे गुनाह को माफ कर दिया है और आपको फिर से एक मौका देता की आप और अच्छ और नेकी का काम करें और सही धर्म का प्रचार और प्रसार करें।

किसी वीर योद्धा का सपने में बीमार होना A warrior seeing disease in his dream

अगर कोई वीर योद्धा अल्लाह को मानने वाला होता है और वो वास्तविक जीवन में किसी से भी नहीं डरता है और वह सपने में अपने आपको किसी बीमारी के चलते अपने आपको बेहोस होती हुए देखता है तो इसका मतलब है की आगामी जीवन में उसको बहुत बड़ी चोट लंगे वाली है और साथ में उसको कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और जब की कोई काम करे वो अपनी शुझ-बुझ से करे और अलाह का नाम लेकर वह किसी काम की शुरुआत करेगा तो उसके जीवन में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी।

ख्वाब में किसी मोलवी या शिक्षक खुद को बीमार अवस्था में देखना seeing disease in dram by teacher or Molvi

शिक्षक और मोलवी को बच्चे बहुत पसंद होते है क्योंकि जो शिक्षा मोलवी या शिक्षक अपने बच्चो को देगा उसी के अनुसार बच्चे अपने शिक्षक का नाम रोशन करेंगे,आव वास्तविक जीवन में शिक्षक या किसी मस्जिद के इमाम वोलवी या धर्म प्रचारक है तो इस सपने का मतलब है की आपको सच दिनों में बच्चों से दूर होना पड़ सकता है इसकी वजह आपका घरेलू काम हो सकता है ।

किसी व्यापारी द्वारा खुद को बीमार अवस्था में देखना seeing disease in dram by merchant

अगर आप एक व्यापारी है और आप सपने में देखते है की आप किसी बुरी बीमारी से पीड़ित है तो इसका मतलब है की उसको व्यापार में हानी होने वाली है उसने जो अपने सौदे में पैसे लगाए वो डूबने वाले है और जिसकी भरपाई आप जीवन भर नहीं कर पाएंगे ,इस प्रकार देखते तो ये सब्रसे खरब सपना माना जाता है ।

ख्वाब में खुद को पुरानी बीमारी से पीड़ित देखना

सपने में आप खुद को एसी बीमारी से ग्रस्त हुआ देखते है जो बीमारी लंबे समय तक चलने वाली होती है या जो बीमारी अंत में मौत ही देती है जैसे  कैंसर,लकवा,कोमा में जाना,और जो आजकल चल रही बीमारी है ना कोरोना आदि बीमारी है तो इस्लाम धर्म को मानने वाला कोई अपने आप को इन बीमारियों से पीड़ित देखता है तो ये सपना आपके लिए नाकारात्मक अर्थ देता है की आप जिस यात्रा पर जाओगे उसमे आपको विलंब होने की संभावना होगी,और इसके साथ-साथ आपको अपनी आजीविका कमाने में भी बड़ी मुसकिल होने वाली है और आप को अपने लाक्षय की प्रपती के लिए लगभाग आठ गुना ज्यादा प्रयास करना होगा।

सपने में खुद को बुखार होना seeing himself suffering by fewer

कोई बांदा खुद को बुखार से पीड़ित होता देखता है तो इसका मतलब है की उसको आगामी जीवन में राजकीय यानि सरकारी दबाव झेलना पड़ सकता है जिसके चलते आपके घर पर किसी हरजाने का सरकारी नोटिक आ सकता है जीससे आपको आर्थिक हानी हो सकती है ।

सपने में अपने आप को कोरोना का मरीज देखना corona patient in dream

दोस्तों आज कल बहुत सारी बीमारी चलती रहती है लेकिन कई एसी बीमारी होती है जिसके बारे में पूरी डीटेल डॉक्टर के पास नहीं होती है इस समय इस बीमारी का इलाज करना नामुंकिन सा हो जाता है और उस घड़ी में आपके मौत निश्चित है ,

एक visitor ने मेरे को कमेंट बॉक्स में लिखा की सर मेरे को एक सपना आया जिसमे मेंने देखा की में कोरोना पॉज़िटिव हो गया था और मेरे दो एक डॉक्टर की गाड़ी आई और अपने साथ पकड़ कर ले गई तो इस सपने का क्या अर्थ है

Ans- अगर आप कोरोना से बहुत ज्यादा डरे हुए है और आपके घर के पास कई सारे कोरोना (Covid-19)पॉज़िटिव केस मिल जाते है जिसके कारण आपके मन में कोरोना को लेकर डर बेठ जाता है या आप दिनभर न्यूज़ देखते रहते है की आज इतने मर गाये कल इतने मारे थे दिन भर कोरोना की ही बात करते रहते है तो दोस्तों आपको बता दु की इस प्रकार के सपने का कोई अर्थ नहीं होता है क्योकि ये सपना डर के कारन आता है ।

सपने में खुद को विदेशी बीमारी हुआ देखना कैसा होता है ?

आप सपने में देखते है की आप किसी एसी बीमारी के शिकार हो गए है । जिंनका इलाज हमारे आस-पास नहीं होता है। जैसे जैसे सारस, एडस और इसके अलावा नई बीमारी हो गई है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है, की जल्द ही आपकी आशाओं और विश्वास में बदलाव हो गया है। आप भविष्य में चिंता में दुबे हुए रहेंगे। लेकिन इस सपने में ये अच्छा ये संकेत है की आपके संकटों के दिन लंबे समय तक नहीं चलेंगे।

सपने में खुद को बीमारी से बचते हुए देखना कैसा होता है ? Sapne mein bimari se bachna kaisa hota hai

आप सपने में देखते है की आप पहले बीमारी से ग्रस्त हो गए थे । लेकिन आप कुछ समय बाद उस बीमारी से बच जाते है या आपकी बीमारी ठीक हो जाती है तो ये सपना आपके लिए अच्छा संकेत माना जाता है। इस सपने का अर्थ है की बाप भविष्य के अंदर बहुत अधिक प्रयाशों के बाद एक सफल इंसान बनने जा रहे है। आप जीवन के कई क्षेत्रों में लाभ्ग ले लेनेग । इस सपने के बाद आपको किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है। वर्तमान समय में आप जीवन के एक क्षेत्र में लाभ ले रहे है । लेकिन भविष्य में आप बहुत बड़े क्षेत्र में लाभ लेंगे। इस सपने के बाद आपको किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है।

सपने में खुद को घातक बीमारी के अंदर देखना Sapne mein khud ko ghatak bimari mein dekhna

आप सपने में खुद को एक घातक बीमारी के अंदर देखते है , तो ये सपना आपके लिए नकारात्मक मानसिकता को दूर करने की आवशयकता को दर्शाता है। आपको पुराने क्षेत्रों और आराम का त्याग करना पड़ेगा। और जीवन के नए अनुभवों को साथ लेकर चलना पड़ेगा । तब आप आने वाली प्रतिसपरदा में टिक पाएंगे। अगर आप सपने में खुद को बीमारी के कारण बिस्तर पर पड़े हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में आपके अनुभव काम आने वाले है। कई मौके ऐसे भी मिलेंगे जहां पर दिमाग काम नहीं आयेगा। तो इस सपने के बाद अगर थोड़ी निराशा दिखे तो डरने की जरूरत नहीं है ।

सपने में परिवारजनों को बीमार देखना- निम्न सपने

1. सपने में पति को बीमार देखना कैसा होता है?

यदि आप सपने में अपने स्वस्थ पती को बीमार अवस्था में देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है।/ ये सपना नकारात्मक ऊर्जा आपके जीवन में आने का संकेत देता है। इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की जल्द ही आपका अव्यवहार नकारात्मक होने वाला है। आप जिस किसी व्यक्ति का भला करना चाहेंगे, आपके हाथों से उस व्यक्ति का बुरा हो जाएगा। यानी आपके हाथों से नुकसान ही नुकसान होगा। अतः दोस्तों ये सपना बीमारी को न दर्शाकर आपके नकारात्मक व्यवहार को दर्शाता है।

2. सपने में माँ को बीमार देखना Sapne mein maa ko bimar dekhna

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में, आज हम जानने वाले ही की सपने में अपनी माँ को बीमार देखना कैसा होता है । आप सपने में देखते है की आपकी मान बीमार अवस्था में घर की खाट पर लेटी हुई है तो ये सपना आपके लिए विफलता को दर्शाता है। इस सपने के अनसूयर जल्द ही आपको कोई एसी खबर सुनने को मिल सकती है । जिसके कारण आपको बहू दुख होगा। अगर आप लंबे समय से किसी सफलता का इंतजार कर रहे है । तो इस सपने के बाद  आपकी इच्छा फिर से अधूरी रह जाएगी।

3. सपने में पिता को बीमार देखना Sapne mein pita ko bimar dekhna

पिता को बीमार देखने का सपना अशुभ संकेत माना जाता है। ये सपना दर्शाता है की आने वाले समा य में आपको पैसों का बड़ा नुकसान देखने को मिलने वाला है । शेर या जमीन में लगाए हुए पैसों से आपको नुकसान हो सकता है। ऐसी में आपको पैसों का सही से इतनेमल करने की जरूरत है । अगर आप व्यर्थ पैसे खर्च करते है तो आपको सचेत हो जाना चाहिए।

4. सपने में पत्नी को बीमार देखना कैसा होता है?

माँ के बाद हमारा जो सबसे ज्यादा ख्याल रखती है वो पत्नी है। जब भी हमे कोई तलक्लीफ़ होती है तो वो दिन-रात जागकर हमारी सेवा करती है। अगर सपने में पत्नी बीमार अवस्था में दिखाई देती है तो हमरे पूरे परिवार की चिंता होने लगती है। क्योकि एक पत्नी है जिसे घर की लक्ष्मी , धर्म पत्नी और घर की इज्जत कहा जाता है। दोस्तों अगर आप अपने पत्नी को बीमार अवस्था में देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ स्नाकेट नहीं माना जाता है। इस सपने के बाद आपके बीच झगड़ा शुरू हो जाएगा। आपके सुखी जीवन में कलेश रहना शुरू हो जाएगा।

अगर आप कोरोंन से नहीं डरते है और ना ही दिन भर कोरोना की बात करते है और ना ही कोरोना न्यूज़ देखते तो इस सपने का अर्थ निकलता है इसका ये अर्थ होता है की आपके पैसे बर्बाद होने वाले है आप किसी काम में पैसे लगाओगे तो वो काम ही बर्बाद हो जाएगा,इसके साथ अपने आपको कोरोना रूम में भर्ती हुआ देखते है तो इसका अर्थ है की आप अपने बड़े से बड़े दुश्मन को मात देने वाले है और ये दिखाता है ये सपना की आपके अंदर मौत से भी लड़ने की ताकत है और आप मौत को हरा भी दोगे,और आप पहले के जैसे नॉर्मल ज़िंदगी जीने लगोगे।

दोस्तों आपको हमारी पोस्ट सपने में बीमारी देखना कैसी लगी आप हमे कमेंट करके बताएं अगर आपको ये पोस्ट सपने में बीमारी देखना अच्छी लगी तो आप इस पोस्ट की लिंक को अपने दोस्तों के पास भेजें तो को वो भी जरूरी सूचना से चूक ना सको ।

धन्यवाद दोस्तों ।

Related Post