सपने में छोटे बच्चे के साथ खेलना कैसा होता है ?Sapne mein bacche ke sath khelna
दोस्तों आपने सुना होगा की बच्चे God का रूप होते है। जिस प्रकार भगवान के मन में अपने भक्तो के प्रति किसी प्रकार की कोई द्वेष भावना नहीं होती है। उसी प्रकार बच्चे के मन में भी किसी प्रकार की कोई द्वेष वाली भावना नहीं रहती है। एक तरफ दुनियाँ भर की दौलत हो और दूसरी तरफ बच्चे की smile है, बच्चे की मुस्कुरात के आगे दुनिया की दौलत फीकी पड़ जाएगी। दोस्तों जब घर में बच्चे की किलकारियाँ गुंजती है तो घर का Environment कुछ अलग ही हो जाता है ।
मात्र एक बच्चे से पूरा घर भरा हुआ नजर आता है। यानी एक बच्चे के कारण घर के सभी लोग व्यस्त हो जाते है। बात करते है सपने की, अगर वास्तविक जीवन में आपके पास कोई बच्चा नहीं नहीं है, और आप सपने में खुद को एक बच्चे के साथ खेलते हुए देखते है, या आप एक बचे को अपनी गोद में खिला रहे होते है।
तो ये सपना आपके लिए एक advice का काम करता है । ये सपना बताता है की वर्तमान समय में आप जरूरत से ज्यादा ही चिंता करते है। आप छोटी छोटी बातों को दिल से लगा बैठते है। वो बातें आपको अंदर ही अंदर खाये जाती है। आप भविष्य के बारे में बहुत लम्बा सोच लेते है। जितना की आपसे नहीं हो पाएगा।
जिससे कारण आपको बहुत ज्यादा आत्मिक दुख झेलना पड़ सकता है। इसके अलावा ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की वर्तमान समय में आपको Rest की जरूरत है। आप जरूरत से ज्यादा काम करती है। आप छोटी छोटी बातों पर उत्तेजित न हो। क्योकि यही उत्तेजना आपको गलत निर्णय लेने के लिए मजबूर करती है । इसके अलावा ये सपने हमारे लिए कई प्रकार के signal देते है।
1 Internal pleasure मिलने का संकेत
अगर आपको सपने में एक साथ बहुत सारे बच्चे ,घर के आँगन में खेलते हुए दिखाई देते है। तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवना में कोई ऐसा व्यक्ति आएगी, जिसके आने से आप आत्मिक मन से खुश हो जाएगी। और आपको ऐसी खुशी देखने को मिलेगी, जिसकी आपने thought तक नहीं की थी। यानी आपकी खुशी सांसारिक नहीं होगी। आपके पास एसी आध्यात्मि खुशी होगी। जिसके आगे दुनिया की सारी खुशी छोटी पड़ जाएगी।
2 मन को आघात मिलने का संकेत
आप सपने में देखते है की आप बच्चो के साथ खेल रहे होते है, आप बछे को उल्टा पुलटा करते है, तभी आपके हाथ से बच्च छूट जाता है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में वास्तविक आघात मिलने वाला है। जिससे आप कई दिनों तक उभर नहीं पाएगी। आपके दिल में ऐसा डर बैठ जाएगा, जिससे आप बाहर निकालने की कौशिश करेंगे, लेकीन आप चाहकर भी बाहर नहीं निकल पाएंगे।
3 Money welth प्रापती का संकेत
आप सपने में एक baby को खिला रही है। और उसके आस पास बहुत सारे पक्षी एकत्रित हो जाते है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है , की आने वाले दिनों में आपको एक साथ बहुत सारे धन की प्रापती होने वाली है। आपको वो राज की बात पता चलने वाली है। जिसके चलते आप कुछ ही दिनों में बड़ी उपलब्धि प्राप्त कर लेंगे।
सपने में बच्चे के साथ खेलना कैसा होता है Video से जाने…
सपने में बच्चे देखने के 65 अर्थ
सपने में खुद को गर्भवती महिला के रूप में देखना
सपने में जुड़वा बच्चे पैदा होना