सपने में बंदर को उड़ते देखना, कूदते देखना
जय श्री राम, जय हनुमान दोस्तों, आपका स्वागत है, हमारे ब्लॉगर sapnemein.com में, आज हम बात करने वाले है, की सपने में बंदर को उड़ते हुए देखना कैसा होता है । या सपने में बंदर का उड़ना कैसा होता है। रामायण काल में एक ऐसे सख्स थे, जो हवा में उड़ सकते थे, जिनका नाम बजरंग बली था, ऐसा माना जाता है, बजरंग बली को पवन देव से वरदान मिला हुआ था । जिसके चलते वो हवा में उड़ सकते थे , लेकिन वो बचपन में बहुत ही स्ररारती हुआ करते थे , एक बार तो उन्होने पीला आम खाने के चक्कर में, सूरज की तरफ उड़ पड़े और सुरज को अपने मुख में ले लिया, जिससे तीनों लोक में हा-हा कार मच गया । बजरंग बली बाल्यावस्था में चंचल और सरारती हुआ करते थे ।
उन्होने कई बार सरारत के चलते हुए, कई ऋषिमुनियों के हवन भंग कर दिये । इसके चलते एक ऋषि मुनी ने हनुमान जी को श्राप दे दिया, की तुमने मेरा हवन भंग किया है, में तेरे को श्राप देता हूँ की तू हवा में उड़ने की शक्ती भूल जाएगा । लेकिन जब हनुमान जी को युद्ध क्षेत्र में उन्हे उनकी शक्तियों के बारे में याद दिलाया जाता है, तब बो वापिस हवा में उड़ पाते है । उस दौरान हनुमान जी श्री रामचंद्र जी के भाई लक्ष्मण जी के लिए जड़ी-बुंटी लाने के लिए हवाई मार्ग से उड़कर द्रोणा पर्वत पर गए थे। और प्राण दायक जड़ी बुटी लेकर आए थे । इसके अलावा जब अहिरावन, राम और लक्षम्न को मूर्छित करके युद्ध क्षेत्र से धोके से बली चढ़ाने के लिए लेकर जाते है । तो हनुमान जी पाताल लोक से अपने कंधे पर बैठकर वापिस ले आते है ।
सपने में बंदर को उड़ते देखना Sapne mein bandar ko udte dekhna
सपने में उड़ता हुआ बंदर देखना हमारे लिए अच्छा संकेत माना जाता है। दोस्तों उड़ने से संबन्धित हमे कई प्रकार के सपने देख्नने को मिलते है। चलिये एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है? बात करते है, सपने में बंदर को उड़ते देखना कैसा होता है । दोस्तों आपको सपने में एक बंदर हनुमानजी की तरह हवा में उड़ता हुआ दिखाई देता है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है। जो काम आपको असंभव लगता था। आने वाले दिनों में वही काम आपको आसान लगने लग जाएगा। इसके साथ ही ये सपना रुके हुए धन के आगमन का संकेत भी देता है।
सपने में बंदर को तूफान में उड़ते हुए देखना कैसा होता है?
दोस्तों आप सपने में देखते है की ,बहुत ही तेज आँधी आ रही होती है। जिसमे एक बंदर हवा में उड़ता हुआ नजर आता है। तो ये सपना इस बात का संकेत देता है। की आने वाले दिनों में आपको प्राकर्तिक आपदा का सामना करना पड़ सकता है। इस सपने के बाद आपको अपने घर का इलाज अच्छे से करना होगा। अगर आपके मकान की छत कमजोर है तो जल्द से जल्द मरमत करवा लें, नहीं तो आपको जान-माल की हानी हो सकती है।
सपने में हनुमान जी को उड़ते देखना कैसा होता है?
दोस्तों सपने में आपको हवा में उड़ते हुए हनुमान जी दिखाई देते है, तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है ।इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपकी सारी विपती दूर हो जाएगी, अगर आप किसी रोग से ग्रस्त है, तो आने वाले समय में आपके सभी रोग दूर हो जाएँगे । सपने में हनुमान जी हवा में उड़ते हुए आपकी तरफ आ रहे है, तो इसका अर्थ आपकी आयु में वर्धी होने वाली है । अगर हनुमान जी आपको अपने साथ हवा में उड़ा रहे है , तो इसका अर्थ है, की आने वाले दिनों में आप दुर्घटना से बच जाएँगे । आप ऐसी घटनाओं से बचने वाले है, जिससे आपको काफी नुकसान हो। अगर इस सपने के बाद आप किसी यात्रा पर जा रहे है , तो आपको वो यात्रा निरस्त कर देनी चाहिए । अगर कोई जरूरी यात्रा हो तो, आप घर से निकल्ने से पहले हनुमान जी
सपने में गणेश जी की मूर्ति देखना