नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे bloger sapnemein.com में, आज हम जानने वाले है, की सपने में बंदर से आशीर्वाद लेना कैसा होता है? या सपने में बंदर को आशीर्वाद देते हुए देखना कैसा होता है? दोस्तों हनुमान जी वानर प्रजाति के प्राणी थे, और उनका स्वरूप बंदर जैसा था, इसलिए हम हर बंदर को हनुमान जी से जोड़कर देखते है।
सपने में बंदर को आशीर्वाद देते देखना Sapne mein bandar se ashirwad lena
जब भी हमारे घर कोई बंदर आता है, हम उसे हनुमान जी का दूत मानकर उसकी सेवा करते है। और बंदर से उपेक्षा करते है की वो हमारे सर पर हाथ रखकर हमे आशीर्वाद दें। आप सपने में देखते है की एक बंदर आशीर्वाद स्वरूप आपके सर पर अपना हाथ रख रहा है। तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अच्छा संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है। की आने वाले दिनों में आपकी वो इच्छा पूर्ण होने वाली है। जो सांसारिक मोह माया से परे है। कहने का अर्थ है की आपको आध्यात्मिक सुख मिलने वाला है।
सपने में हनुमान जी को आशीर्वाद देते हुए देखना कैसा होता है?
सपने में हनुमान जी को आशीर्वाद देते हुए देखते है या मुस्कुराते हुए देखते है तो, यह एक अच्छा संकेत माना जाता है, हनुमान जी आप पर बहुत ही प्रसन्न है, और आपकी पूजा से वह खुश हैं । इस सपने के बाद आपकी सभी मनोकामनाए पूर्ण हो जाएगी, वर्तमान समय में यदि आप भगवान की पूजा नहीं करते हैं, तो हनुमान जी की निरंतर पूजा करना शुरू कर देनी चाहिए। इस तरह का स्वप्न देखना आपके लिए और आपके परिवार के लिए खुशियां लाने का काम करता है। अगर आपका हर काम बिगड़ रहा है उस दौरान आपको इस प्रकार का सपना आता है, तो आपका हर कार्य मंगलमय होगा । आपके घर के आस-पास यदि हनुमान जी का मंदिर है ,आपको उस मंदिर की आरती रोज रोनाइ देती है तो आपको निश्चित ही वहां पर जरूर दर्शन करने के लिए जाना चाहिए । इसके साथ ही आपको हनुमान जी के मंदिर में जाकर तेल का दीपक अवशय जलाना चाहिए।
सपने में बंदर को खाना खिलाना कैसा होता है?
आप सपने में देखते है की आप अपने हाथों से एक बंदर को खाना खिला रहे है तो इस प्रकार का सपना हमारे लिए कई अर्थ दे सकता है। पहला तो ये की जल्द ही आपके जीवन में कोई मूषिबत आने वली है, जिससे आपका पूरा जीवन एक पक्ती में चलने लग जाएगा । जिसके कुछ दिनों बाद आपको मूषिबत से छूटकारा मिल जाएगा। इसके साथ ही ये सपना पेट से संबंधती होने वाली बीमारी का संकेत भी देता है। अतः इस सपने के बाद आपको सतर्क और सावधान हो जाना चाहिए।
सपने में बंदर को मंदिर पर बैठे देखना कैसा होता है?
दोस्तों हमे पता है की बंदर हर मंदिर के आस-पास देखने को मिल जाएगे। ज़्यादातर पहाड़ी इलाको के मंदिर में ज्यादा बंदर देखने को मिलते है। आप सपने में खुद को एक मंदिर की यात्रा करते हुए देखते है ,जिसके चलते एक बंदर मंदिर के गुंबद पर बैठा हुआ दिखाई देता है, तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है।ये सपना बताता है की आपका जो काल लंबे समय से रुका हुआ था, वो काम जल्द ही शुरू होने वाला है। अगर आपका हर एक कम बिगड़ रहा है। तो इस सपने के बाद आपके काम बिगड़ने बंद हो जाएगे।