सपने में बारिश देखना कैसा होता है, sapne-mein-barish-hona-dekhna:-सपने मे बारिश देखने के कई तरीके होते है जैसे बारिश मे नहाना ,भीगना पानी मे फिसल कर गिरना आदी जानिये दोस्तों आखिर सपने में बारिश देखना कैसा होता है। बरसात देखने का मतलब क्याहोता है? वैसे बरसांत देखना बहुत ही शुभ माना जाता है , जिस बात को लेकर आप परेशान होते थे, या व्यापार नहीं चल रहा था, धन प्राप्त नहीं हो रहा हो, आदि ऐसी अवस्था में ये सपनादेखना आप की परेसानियों का दूर चले जाने और बहुत सारा लाभ होने की और संकेत करता है।
सपने मे बारिश देखने के कई सारे संकेत होते है. हम यहां आपको बताएंगे की इस बारे में स्वप्न शास्त्र, , प्राचीन ग्रंथ ,ज्योतिष और विज्ञान क्या कहता है। इसके अलावा हम आपको बारिश यानि सपने में पानी गिरते देखना का मतलब और बारिश में भीगना, बारिश में नाचना, चलना, तेज बारिश देखना , बारिश मे कूदना , बारिश मे भागना , बारिश का मजा लेना , आदि के बारे में भी हम आपको बताएंगे।
सपने में बारिश देखना कैसा होता है Sapne me barish dekhna kaisa hota hai in Hindi
नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज हम बात करने वाले है की सपने में बारिश देखना कैसा होता है, Sapne me barish ke paaani se bhigna, Sapne me barish ka pani dekhna kya matlab है व सपने में काले बादल देखना का क्या मतलब हो सकता है । इस प्रकार बारिश से सभी सपनों का विस्तार से वर्णन करेंगे । उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपका कुछ भला हो ।
सपने मे बारिश देखना शुभ या अशुभ Seeing rain in dream
दोस्तों हमे पता है की हर सिक्के के दो पहलू होते है उसी प्रकार हर सपने के कम से कम दो अर्थ तो जरूर होते है। सपने के एक प्रकार में शुभ होता है तो दूसरे प्रकार में अशुभ होता है। शुभ और अशुभ सपने में आपकी स्थिति सपने के प्रकार और सपने में दिखाइ देने वाली चीज । इन सभी से मिकलर सपने का अर्थ बंनता है। सपने में अधिक पानी गिरना शुभ संकेत देता है जबकि पानी के साथ तूफान आता है तो ये सपना हमारे लिए अशुभ बन जाता है। दोस्तों हमे रातो को सोने के बाद किसी न किसी प्रकार के सपने आते है। चाहे आप कितने भी बड़े नास्तिक क्यों ना हो आप सपने को रोक नहीं पाते है। आप सपनों की दुनिया में विसवास करें या ना करें । प्रकर्ति या भगवान अपना काम करते रहते है। तो चलिये दोस्तों बारिश से संबन्धित एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है।
सपने में बारिश देखना क्या मतलब Sapne me barish dekhna
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आज हम बात करने वाले है की सपने में बारिश देखना कैसा होता है? सपने में आप यदि बारिश होते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में कुछ ना कुछ अच्छा होने वाला है। जिससे आपको खुश होना चाहिए। अगर आप लंबे समय से खुसियों का इंतजार कर रहे है तो आने तो आने वाले दिनों में आपके घर में नई खुशियाँ आ जाएगी। इस प्रकार ये सपना साधारण रूप से शुभ संकेत देता है।
बिल्ली देखने के 101 अर्थ सपने में
सपने में बारिश देखने का प्रतिकात्मक अर्थ
वर्षा वैसे तो हमारे भावना का प्रतिक माना जाता है. इसलिए ऐसा भी माना जाता है की सपने में बारिश होते देखना आपके अंदर कहीं न कहीं डिप्रेशन, तनाव किसी प्रकार का मानसिक हिचकिचाहट है और अपने जीवन से निराश होने की स्थिति आपके अंदर है। इसके अलावा सपने में बरशान्त देखना हिन्दू धर्म में इसे ज्यादातर स्थितियों में शुभ ही माना गया है और ऐसा बताया गया है की बारिश
वर्षा वैसे तो हमारे भावना का प्रतिक माना जाता है. इसलिए ऐसा भी माना जाता है की सपने में बारिश होते देखना आपके अंदर कहीं न कहीं डिप्रेशन, तनाव किसी प्रकार का मानसिक हिचकिचाहट है और अपने जीवन से निराश होने की स्थिति आपके अंदर है। इसके अलावा सपने में बरशान्त देखना हिन्दू धर्म में इसे ज्यादातर स्थितियों में शुभ ही माना गया है और ऐसा बताया गया है की बारिश होना भगवान की दया का सूचक माना जाता है। सपने में बारिश(rain) देखना कैसा होता है
हमारे हिन्दू धर्म के अनुसार सपने में पानी गिरते हुए देखना यानि बारिश का आते हुए देखना बहुत ही शुभ माना जाता है । ओर साथ-साथ सकारात्मक संकेत भी माना जाता है। ऐसा देखने पर व्यक्ति के जीवन में शुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है। उसके घर में सदा सुख और अच्छा समय आता है उसको धन की भी कमी नहीं रहती है । आइये आगे इसके बारे मे जानते है
ज्योतिष शास्त्र की शोध के बारिश देखने के सपने उनही लोगों को आते है जिनकी कुंडली में मंगल, शनि इनमे से कोई सा भी एक ग्रह जन्म राशि सेग्यारहवें घर में आता है। क्योंकि इनमे से कोईसा भी गृह जब ग्यारहवें घर में आता हैतो वह सुख, धन दौलत, संपत्ति, और हर तरह से शुभ समाचार की प्राप्ति कराता है। . इसीलिए बारिश देखना सुखद भविष्य के संकेत कहा गया है।
हिन्दू धर्म मे बारिश को बरसात कहा गया है , बरशान्त शब्द अपने आप में सकारात्मक संकेत होता है। इसीलिए जिस तरह गर्मी के बाद बारिश आती है और धरती की प्यास बुझा जाती है। ओर धरती ठंडी होती है। उसी तरह जब कोई सपने में बारिश होना देखता है तो उसे भी शुभ परिणाम प्राप्त होते है। सपने में जितनी अधिक बरशान्त होती है, यानी जितना ज्यादा पानी गिरता है वह उतना ही शुभ माना जाता है। बस बारिश तूफानी या किसी प्रकार की बरबादी करने वाली नहीं होनी चाहिए, यानी जैसे सामान्य बारिश ही होनी चाहिए। उस तरह से निरंतर बारिश होते हुए देखना या बहुत अधिक पानी गिरते हुए देखना बहुत ही शुभ माना जाता है।
हिन्दू धरम के स्वप्न शास्त्र में भी बरसात को शुभ ही बताया गया है। बस कुछ परिस्थितयों में यह अशुभ परिणाम दे सकते है जिसेको मानुसय को सपने में पानी गिरना दिखाई दे उसके लिए यह अच्छे समय के आने की ओर संकेत देता है। उसे जीवन से जुड़े हर क्षेत्र में प्रगति , उन्नति , सफलति, खुशहाली मिलती है ओर उसके जीवन मे खुसी की लहर रहती है।
कई धार्मिक किताबों के अनुसार जब किसी को सपने मे किसकी को बरसात दिखाई देती है तो यह सकेत करता है की आपके जीवन में कोई दिकत आने वाली है और इसके बाद आपका भाग्य जागेगा यानी की सफलता से पहले आपको दिकतों ओर परेशानियों का सामना करना पड़ेगा फिर आपको सफलता प्राप्त होगी । तो इस तरह से लाल किताब के अनुसार सपने में बारिश होना भी शुभ ही है। बस पहले आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा ।
दोस्तों ऊपर जो दिये गए है वो तो थे समान्य बारिश देखने के संकेत ओर इसके अलावा , तूफानी बारिश,मूसलाधार बारिश ,तेज बारिश देखना और उसके मतलब के बारे में बतायेंगे इसके बाद हम आपको बारिश से जुड़े सभी सपनो के बारे में बताएंगे की सपने मे बारिश देखना कैसा होता है ।
सपने में आँधी-तूफान वाली बारिश देखना Dream about heavy rain
दोस्तों एक होती है मूसलाधार बारिश और एक होती है आँधी तूफान वारीश। मूसलाधार बारिश में तो तेज बारिश होती है वो भी घंटों तक लगातार जिसके कारण रेगिस्तान के अंदर भी पानी चलने लग जाता है। अंधी-तूफान के साथ बारिश आती है वो नुकसानदायक होती है। इसमे पानी कम और हवाएँ और ओले ज्यादा होते है।
बात करते है सपने में अगर आपको सपने में बारिश दिखाई देती है। आप बारिश के साथ ओले अंधी और तूफान को देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । वत्सत्विक रूप से ऐसी बारिश काफी डरावनी होती है जिसमे अंधी-तूफान के साथ काले बादल भी इस प्रकार की बारिश से दिन में भी रात जैसा मौसम हो जाता है।
आपको इस प्रकार का सपना दिखाई देता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको प्राकर्तिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जबकि साफ मोशम के साथ बारिश देखना शुभ संकेत देता है।
सपने में बारिश और बिजली देखना
अगर कोई सपने में सैलाबी बारिश और बीजलियां गिरते हुए देखता है तो यह अशुभ संकेत होता है. तेज आंधी और नुकसान पहुंचाने वाली बारिश देखने पर कई अशुभ फल की प्राप्ति होती ह। . तूफानी बारिश से हमारा अर्थ है की ऐसी बारिश जिससे जान माल का नुकसान होता है जैसे बारिश के साथ आंधी चलना, बिजली चमकना, बादल गरजना, आदि ऐसी तूफानी बारिश किसी अनहोनी के होने का संकेत देती है की इस की कुछ अनहोनी होने वाली है।
दोस्तों सपने मे तूफानी बारिश ओर बिजलियाँ गिरते हुए देखने पर व्यक्ति को व्यापार में नुकसान होने की सम्भावना भी होती है और यह के प्रकार का अशुभ संकेत हो सकता है आपकी ज़िंदगी मे में कोई बड़ी विपति या परेशानियाँ आ सकती है जिसके लिए आपको तैयार हो जाना चाहिए इस तरह से तूफानी बारिश अशुभ फल देती है.।
वैज्ञानिक द्रीष्टिकोण के अनुसार तूफानी बारिश किसी व्यक्ति पर आये हुए तेज गुस्से की भावना को भी दर्शाता है की आदमी तभी आग बबूला होता है जब उसको गुस्सा आता है तभी वो अपना कोई नुकसान करता ह सपने में बारिश देखना कैसा होता है।
सपने में तेज बारिश होते देखना Sapne me tej barish dekhna
सपने में तेज़ बारिश होना यानी सपने में खूब बारिश देखना बेहद शुभ संकेत होता है, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर कोई व्यक्ति तेज बारिश यानी ज्यादा पानी गिरते हए देखता है। तो उसे बहुत सारा धन मिलने वाला है। उसे व्यापार में बड़ी सफलता मिलती है. और घर में धन धन्य की बढ़ोतरी होती है किसी न किसी माध्यम से ऐसा सपना देखने वाले व्यक्ति पर मां लक्ष्मी की कृपा होती है ओर माँ लक्ष्मी के प्रशन होने से आपके घर मे धन की कोई कमी नहीं आएगी। .
तो दोस्तों आइये अब हम जानते है की बारिश से जुड़े बाकी के सपनो के बारे में क्योंकि हर एकव्यक्ति को बारिश के सपने अलग अलग अवस्था में व अलग अलग परकार के सपने आते है। , तो हम कुछ अवस्थाओं
में देखे गए बारिश के सपनो के अर्थ के बारे में बताते है. सपने में पानी गिरते हुए देखना अलग-अलग अवस्थाओं में कैसा होता है ? आइये जानते है -…………………………
सपने में बारिश से बचना Sapne me khud ko barish se bachte dekhna
सपने में बारिश से बचने के लिए किसी मकान की दीवार के सहारे खड़े होना इस बात का संकेत देती है की आपको किसी दूसरे व्यक्ति की गलती के कारण या बदनामी के वजह से अपको नुकसान उठाना पड़ सकता है । ओर आपकी इज्जत मिट्टी मे मिल सकती है , तो दोस्तों अपनी इज्जत को बचा कर रखे कोई भी एसा काम ना करे जिससे आपके बाप-दादाओं की कमाई हुई इज्जत खराब हो ।
सपने में बारिश में नाचना Dancing in rain dream meaning
दोस्तों हमे पता है बारिश का मोसम सभी के लिए बड़ा महत्वपूर्ण होता है । आपने बारिश के समय मोर को नाचते जरूर देखा होगा। जब मोर के शरीर पर वर्षा की बुँदे पड़ती है तो उसके शरीर में हलचल होती है । और वो अपनी मोरनी को रिझाने के लिए नाचता है । क्योकि मोरनी अपने जीवन में एक ही मोर को चुनती है और उनही से बच्चे पैदा करती है।
बात करते है सपने की । अगर आप सपने में खुद को बारिश में नाचते हुए देख्ते हैट ओ ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । येते सपना नई खुशियाँ मनाने का संकेत देता है । की आने वाले दिनों में आपके घर में कोई ऐसे समारोह का आयोजन हो सकता है । जिसके चलते आपके घर वाले सभी झूमने गाने लगे। इसके साथ ही ये सपना शुभ समाचार मिलने का संकेत देता है।
अगर सपने में किसी विपरीत लिंगी के साथ नाचते देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके शरीर में सकारात्मक बदलाव होने वाले है। आपके योवन और जवानी में सकारात्मक बदलाव आएंगे। आपकी जवानी में फिर से नया उछाल देखने को मिल सकता है।
सपने में काले बादल को बरसते देखना
अगर कोई सपने में काले बादल को देखता है तो यह आपके लिये अशुभ होता है, यानी की सिर्फ काले बादल देखते है पर उनसे बारिश नहीं हो रही हो तो ऐसा देखना किसी विपत्ति संकट के आने का संकेत होता है। अगर कोई सपने में काले बादलों से तेज बारिश होती हुई दिखाई देती है तो यह भी अशुभ संकेत होता है। सिर्फ कुछ परिस्थितियों में ही यह शुभ होता है।
सपने मे बारिश के साथ इन्द्रधनुष देखना Seeing rainbow in raini season
नमस्कार दोस्तों हमे हर बारिश के बाद इंद्र्धनुष देखने का सौभाग्य नहीं मिलता है। कई बार ऐसा संयोग होता है जिसके कारण आपको इन्द्र धनुष दिखाई देता है। बात करते है सपने की अगर आपको बारिश के साथ इंद्र्धनुष भी दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप में सकारात्मक बदलाव होने वाले है जो आगे चलकर आपके जीवन को बेहतर बनाएगे ।
सपने में बारिश की झड़ी लगना
नमस्कार जब इस प्रकार की बारिश लगातार घंटों तक होती है जिसमे व्यक्ति ना तो पूर्ण रूप से भीगता है और ना ही सूखा रहता है। और यही प्रकिरया लंबे समय तक तक चलती है तो उसे झड़ी कहा जाता है। सपने में आपको सावन की झड़ी दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपका काम पूर्ण नहीं होगा । आपके काम के पूर्ण होने की प्रोकेसे बहुत लंबी होने वाली है। हो सकता है की इस सपने के बाद आपकी उम्मीद टूट जाये।
सपने में शहद की बारिश देखना
कई बार ऐसे सपने देखने को मिलते है जिन पर यकीन कर पाना बहुत ही ज्यादा कठीण हो जाता है। जैसे सपने में साहड़ की बारिश होना, सपने में मक्खन की बरिश होना या सपने में तेल की बारिश होना। लेकिन दोस्तों आपको तो पता है ये सपनों की दुनिया है । इस पर किसी प्रकार की कोई रोकथाम नहीं है। सपने में आपको तेल या शहद की बारिश दिखाई देती है तो ये सपना हमारे लिए अशुभ संकेत माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके लिए आफत बरसने वाली है या आने वाले दिनों में आपके घर में किसी की मौत हो सकती है। तो आपको इस प्रकार के सपने से सतर्क और सचेत होने की आवशयकता है।
सपने में ठंडे जल की बुँदे देखना
दोस्तों आप सपने मे देखते हो की बारिश हो रही है ओर आप बारिश की बूंद देखते हो ती बारिश की बूंद बहुत ठंडी है तो दोस्तों ईस प्रकार का सपना इस बात की और संकेत करता है की अपको अपनी सेहत के प्रति सचेत हो जाना चाहिए साथ ही यह सपना बताता है की आपको अपने जीवन की चल रही किसी समस्या पर विशेष ध्यान देना चाहिए नहीं तो कोई बड़ी समस्या बन सकती है ओर आप आने जीवन से रुसवा हो जाएगे ।
सपने में रेनकोट पहने हुए देखना Sapne me rain coat dekhna
आप सपने में देखते है की तेज बारिश हो रही है बारिश से बचने के लिए आपने रैन कोट पहन रखा है तो ये सपना आपके लिए सलाह का काम करता है। ये सपना आपको नकारात्मक चीजों से बचने का संकेत देता है। की आने वाले दिनों आपके जीवना में कई सारी नकारात्मक चीजें होगी । उस समय नकारात्मक चीजों से बचने के लिए आपको पहले से तैयारी करनी होगी। नहीं तो आने वाले दिनों में आपके लिए ये बहुत महंगा पड़ेगा।
अगर बारिश से पहले ही आप रैन कोट पहन लेते है तो ये सपना बाटत अहि की आप अपनी सुरक्षा के लिय उपलाभ सभी संसाधनों का सही उपयोग कर रहे है । यह सपना इस बात को बताता है की आपकी भावना आपके नियंत्रण में है।
सपने में बारिश में छाता पकड़े हुए देखना Sapne me barish me chaata pakde dekhna
आप सपने में देखते है की आप बारिश में छाता लेकर किसी काम पर जा रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आप आने वाले दिनों में आप नकरतमकता के दुख से बचने वाले है।
इसके साथ ही ये सपना बताता है की आप बुरी परिस्थिति से बचने के लिए आप अपनी भावनाओं को नियंत्रित रखने में सक्षम है। आप सभी संसाधनों का उपयोग कर सकते है, बस आपको थोड़ी हिम्मत दिखानी पड़ेगी ।
अगर आप बारिश में बांध छाता लिए खड़े है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके पास संसाधन होंने के बाद भी इन संसाधनो का उपयोग नहीं कर पाओगे। आप उन व्स्तुओ को भोगने में अक्षम होंगे जिनहे आप भोगना चाहते है।
सपने में झमाझम बारिश देखना Sapne me jhamajham barish dekhna
सपने में आप बारिश देखते है या झमाझम बारिश देखते है तो ये सपना आपके लिए लिए शुभ संकेत देता है। झमाझम बारिश का अर्थ है की जो बारिश सही समय पर या बसंत के समय होती है। उसे झमाझम बारिश कहते है। ये सपना बताता है की जल्द ही आपको कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। अगर आप एक किसान है तो ये सपना आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। क्योकि ये सपना बताता है की अबकी बार आपके खेतों में अनय साल की तुलना में अधिक पैदावार होने वाली है। वर्तमान समय में आपकी जो भी शारीरिक समसाया है वो कुछ ही दिनों में अपने आप ही खतम हो जाएगी।
सपने में भीगी हुई लकड़ी देखना Sapne me ladki ko barish me bhigte dekhna
अगर कोई लड़की, महिला सपने में देखे की वह बारिश में भीग गई है। तो यह संकेत इस बात की ओर संकेत करता है की वह कुछ गलत कर रही है, किसी से झूठ बोल रही रही है,या आप से कुछ छुपा रही है उसके दोस्त, रिश्तेदार या घर पर कहीं भी किसी को धोखा दे रही है।
ऐसे में इस प्रकार का सपना यह संकेत करता है की अगर आप किसी से झूठ बोले है या धोखा दे रहे है तो उससे आपको बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है।
सपने में बारिश में दौड़ते हुए देखना Sapne me baris me daudna
नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग Sapnemein.com में आपका स्वागत है । आज हम जानने वाले है की सपने में बारिश में भागना या दौड़ना कैसा होता है। सपने में आप खुद को बारिश के दौरना दौड़ते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की वर्तमान समय में आप जिस दिशा में गतिमान हो । वह दिशा एकदम सही है। आपको अपने मन की सुनते हुए लगातार अपने जीवन में आगे बढ़ते रहना है । आपको अपने दिन आवाज को दबाना नहीं है। क्योकि दिल की बात आपको मजिल तक ले जाएगी । जबकि दूसरों की काबिलीयता आपको निम्न स्तर तक ले जाएगी। अगर आपका कोई प्रिय आपसे दूर है तो इस सपने के कुछ ही दिनों बाद आपके पासा होगा। इस प्रकार ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है ।
सपने में काले बादल देखना
सपने में काले बादल देखना शुभ संकेत नहीं माना है। इस प्रकार का सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके परिवार पर एक साथ बादलों की भांती मूषिबत बरसने वाली है। इस सपने के बाद आपको एक साथ कई मूषिबतों का सामना करना पड़ सकता है। इस प्रकार की मूषिबतों से बचने के लिए आपको भगवान इन्द्र की आराधना करणी चाहिए। ताकी आपको इसका बड़ा लाभ मिल सके।
सपने में कुए में पानी देखना
दोस्तों आप सपने में कुए का पानी देखते है तो यह आपके लिए बहुत ही शुभ ही शुभ संकेत माना जाता है। इस तरह का सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों आपको ढेर सारा धन मिलने वाला है। । अगर आप एक व्यापारी है तो आने वाले दिनों मे में आपको अपने व्यापार में दोगुना लाभ देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है आप जिस काम को करने एक लिए हाथ मे लोगे वो काम कठीण हो जाएगा।
सपने में घर के बाहर बादल बरसते देखना Sapne me barish dekhna kaisa hota hai?
दोस्तों कई बार बरसांत वाले बादल इतने छोटे होते है की हमारे घर की छत पर एक बूंद भी नहीं गिरती है जबकि गली में तेज बारिश हो रही होती है। उस दौरना है कहते है की कोई भगवान की लीला है। दोस्तों बात करते है सपने की। अगर आप सपने में देखते है की बारिश आपकी गली में या आपके घर से बाहर हो रही होती है। आपकी घर में एक बूंद भी नहीं बरसती है तो ये सपना आपको सलाह देता है की आप अपनी भावनाओं को बिना किसी से डरे बहने दें। कहने का अर्थ है की आप अपने दिल की सुनकर काम करें। एक बार अपने दिल की करके देखें । दिमाग तो हमेशा काम मे लेते ही हो।
सपने में खूनी बारिश देखना Seeing bloody rain in dream meaning
अगर दोस्तों आपको बरसन्त मे कंकर पथर तो साथ मे खून की बुँदे की बारिश होती है तो दोस्तों इस प्रकार का सपना इस बात की ओर संकेत करता है की आप को कोई दूःख भरी सजा मिलने वाली है ओर आपकी मेन मे अशांति फैलने वाली है ।
सपने में बारिश मे भीगना क्या होता है जाने –
जब कोई प्राणी सपने में बारिश भी भीग जाता है तो इसके अर्थ यह होते है की आप यह देखे की आप सामान्य बारिश के पानी में भीगे है या तूफानी बारिश के पानी में,या किसी मूसलाधार बारिश मे भीगे है। अगर सामान्य बारिश में भीगे तो यह आपके लिए शुभ संकेत होता है। और अगर तूफानी बारिश या क्ड़ाकेदार बारिश में भीगते है तो यह अशुभ माना जाता है। सामान्य बारिश आपके जीवन में आनंद का व खुशहाली का इशारा करता है वही तेज बारिश जीवन में अनहोनी घटना होने या किसी समस्या के
आने की ओर संकेत करती है । .
सपने में वर्षा बोछार के रूप में देखना
सपने जब कोई देखे की बारिश की हलकी बौछार यानि बारिश की बूंदे उसे लग रही है कोई बूंद सपने देखने वाले को स्पर्श कर रही होती है । या वह इन बूंदों में भीग रहा है तो यह बहत ही शुभ संकेत होता है. यह सपना सुख समृद्धि और जीवन में आनंद के आने का सूचक होता है ।
सपने में हल्की बारिश देखना Sapne me halki barish dekhna
आप सपने में देखते है आपके घर के बाहर हलकी सी बारिस हो रही है। जिसमे केवन बाहर का मौषम ठंडा हो जाता है जबकि और नालों में पानी तक नहीं आता है। तो ये सपना आपके लिए शुभ सनेक्ट देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में जितनी भी परेशानी है आपको उन सभी परेशानियों का हल जल्द हही मिल जाएगा। समय रहते आप उन सभी समस्याओं पर काबू पा लेंगे। अगर आपके जीवन में वर्तमान समय में कोई समस्याएं नहीं है । उस दौरान आपको इस प्रकार का सपना आता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव होने होने वाले है जिसके चलते आपके जीवन में बड़ी समस्या नहीं आएगी। अगर कोई बड़ी समस्या आई तो वो ज्यादा समय तक टिक नहीं पाएगी।
सपने में बारिश का पानी देखना Sapne me barish ka pani dekhna
दोस्तों आपको सपने में बारिश का पानी दिखाइ देता है तो इसके दो प्रकार के अर्थ हो सकते है एक अर्थ सकारात्मक है तो दूसरा नकारांत्मक । अगर आप किसी चीज को पाने के लिए लंबे समय से प्रयश कर रहे है। या आप किसी पद को प्राप्त करने के लिए दिन रात मेहनत में लगे है । उस दौरान आपको इस प्रकार का सपना आता है तो ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपकी इच्छा फिर से अधूरी रहने वाली है। आपके पास मौका तो आयेगा लेकिन आप उस मौके का फाइदा नहीं उठा पाएंगे।
अगर आप सपने में बारिश के पानी को इकठ्टा कर रहे है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके पास अपनी पुरानी इच्छाओं को पूर्ण करने के लिए कई मौके आएंगे। आपको तो इन मौकों का फाइदा उठाना है ।
सपने में मूसलाधार बारिश देखना Sapne me musladhar barish dekhna
मूसलाधार बारिश जब होती है तो ये नहीं की कुछ मिनटों तक आके रुक जाती है । वो तो लगातार दो-चार घंटे होती रहती है ओर होती है तो इतने जोरों-सोरो से होती है की पेड़-पोधे सभी की जड़ें कट जाती है जीतने समय बारिश होती है समान लय मे होती है तो दोस्तों जिस प्रकार मूसलाधार बारिश हमारा नुकसान करती है ओर साथ मे तूफान का होना इस बात की ओर संकेत करता है की ये सपना आपके लिए कोई बड़ा नुक्षण लाने वाला है ।तो दोस्तों इस प्रकार का सपना आपके लिए बहुत ही अशुभ माना जाता है है ।
सपने में बारिश आते देखना या सपने में बारिश की आवाज सुनना
जब कोई व्यक्ति सपने में देखे की बारिश की आवाज़ आ रही है या बारिश आने वाली है और ऐसा देख कर बारिश में भीगने से बचने के लिए वह बारिश से दूर जाता है और अगर वह ऐसे में बारिश से भीगने से बच जाता है। तो यह उसके लिए ये शुभ सपना होता है. ऐसा सपना देखने का मतलब है की आप अपनी बनाई गई योजनाओ में सफलता प्राप्त करेंगे,ओर आपके सभी कार्ये पूर्ण होंगे ओर आप सफलता की ओर बदेंगे।
एक ही जगह पर लंबे समय तक बारिश होना / एक ही स्थान पर तेज बारिश होना
नमस्कार दोस्तों आप सपने में देखते है की एक ही जगह पर कई घंटों तक लगातार बारिश हो रही है तो ये सपना देखने में बहुत ही बुरा प्रतीत होती है क्योकि एक की जगह पर लंबे समय तक मूसलाधार बारिश होने पर बाढ़ की स्थिति बन जाती है। अगर यही घटना आप सपने में देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके परिवारजनों पर बड़ा संकट आने वाला है। हो सकता की आपके परिवार में किसी ऐसे व्यक्ति की मौत हो जाये जिसे आप बहुत प्यार करते है। इस प्रकार हम कह सकते है की ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है। अतः आपको इस प्रकार के सपने के बाद सतर्क और सचेत होना चाहिए।
सपने में बारिश का गंदा पानी देखना
दोस्तों जब बारिश का पानी सड़कों पर चलता है तो उसके साथ बहुत सारा कूड़ा-करकट भी साथ में चलता है। इस प्रकार का सपना देखने क बाद आपके घर में कोई ऐसी बाधा आ सकता है । जीकसे कारन आपके घर का पूरा मेनेजमेंट बिगड़ जाएगा। इस सपने के बाद आपको सावधानी बरतने की जरूरत है। अगर आप सपने में खुद को गंदे पानी में नहाते हुए देखती है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की जदल ही आपको कई प्रकार की बीमारी हो सकती है। अतः आपको सतर्क होने की आवशयकता है की आप अपनी मस्ती के लिए कोई गलत काम ना करें।
सपने में खिड़की में बैठकर बारिश देखना
दोस्तों आपको अगर इस प्रकार का सपना आता है की की कोई व्यक्ति या आप खुद किसी खिड़की मे बेठकर गुमशुम तरीके से आप आप सुनि -सुनी आंखो से खिड़की के अंदर से बारिश देखते हो तो दोस्तों इस प्रकार का सपना आपको इस बात की ओर संकेत करता है की आप अपने किसी प्रेमी को याद कर रहे हो । आपकी उदास अंखे अपने प्रेमी की कमी को दर्शाता है । है की आपका प्रेमी आपसे दूर है ओर आपको अपने प्रेमी की याद आ रही है । तो दोस्तों आपको इस प्रकार का सपना देखना इस बात का संकेत करता है की आप अपने प्रेमी से दूर हो सकते हो ।
सपने में तूफानी बारिश देखना , सपने में तेज पानी गिरते देखना
सपने में तेज, तूफानी बारिश गिरते देखना, आंधी चलना, तूफान तेज हवा चलना,आना, ओले गिरना आदि सपने में कोई तूफानी बारिश देखे तो यह बेहद अशुभ संकेत माना जाता है। अगर कोई अमीर व्यक्ति ऐसा सपना देखे तो वह गरीब हो जाता है और वह कुछ ही समय मे कंगाल बन सकता है ।
सूरज की रोशनी में बारिश होना Sapne me barish ke sath suraj ki roshni dekhna
दोस्तों जब हम छोटे थे । उस समय जब धूप के चलते हुए बारिश होती थी तो हम कहा करते थे की भूत-भूतनी का व्याह हो रहा है। यानी हम मानते थे की दुश्मनों का भी भला हो रहा है। बाद करते है सपने की अगर आप सपने में बारिश के साथ सूरज की रोशनी देखते है ओ ये सपना आपके लिए कोई अशुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अचानक कहीं से ढेर सारा धन मिल सकता है।
अगर आप इस धूप वाली बारिश में नहा रहे है तो इसका अर्थ है की आप आने वाले दिनों मे आपको गंदे बेकार और जालीम लोगों से धन मिलने वाला है। यानी आपको ऐसे लोगों से लाभ होने वाले है जो अच्छे इंसान नहीं है।
सपने में बारिश से फसल का नुकसान होना कैसा होता है?
अगर आप एक किसान है और सपने में देखते है की आपके खेतों में फसल बोई हुईं है और उस फसल में बारिश कि बूंदें गिर र्ही है तो ये सपना आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है। इस सपने अनुसार आपको एक साथ बहुत बड़ा लाभ देखने को मिल सकता है।
इसके विपरीत अगर बारिश के पानी से आपकी फसल बर्बाद हो रही है। या गलत समय में बारिश हो जाती है। तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको बहुत बड़ा नुकसान देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही ये सपना सामाजिक और न्यायिक परेशानियाँ आने का संकेत भी देता है। इस सपने के बाद आपको अपनी वाणी में सुधार करने की आवशयकता है। अगर आप अपनी वानी में सुधार नहीं करते है तो भविष्य में आपको इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है।
सपने में खुद को साफ करते देखना कैसा होता है ?
सपने में बारिश देखने का मतलब क्या होता है की अगर कोई खुद को बारिश के पानी से अपने आप को साफ़ कर रहा है या उस पानी से स्नान कर रहा हो,या बारिश में भीगते हए प्राथना कर रहा हो,या बारिश के पानी अपने चेहरे को धो रहा हो या अपने शरीर पर लगी किसी गंदगी को बारिश के पानी से साफ कर रहा हो तो यह सपना किसी पाप के पश्यताप को करने को दर्शाता है की आप के पाप धूल रहे है या आप आने वाले दिनो मे अपने पाप को धोने वाले हो।
राहगीर द्वरा सपनें मे बारिश देखना
दोस्तो अगर आप किसी यात्रा पर निकालते हो ओर आप रसतें मे आपकी आँख लग जाती है । या आप किसी गाँव मे शरण लेते हो और आप जाओ सो जाते है तो उस स्थिति मे आप देखते हो की सपने मे बारिश हो रही है तो इस प्रकार का सपना इस बात का संकेत देता है की आपकी यात्रा बहुत कठिन होने वाली है या आपकी यात्रा मे बहुत ही परे शनि आने वाली है ओर आपकी यात्रा बहुत काठीन होगी । तो दोस्तों इस प्रकार का सपना इस बात का संकेत देता है की किया आपकी यात्रा कठिन होगी तो दोस्तों इस प्रकार का सपना आने पर अपनी यात्रा रोक देनी चाइए । क्योकि आपकी यात्रा की लिए ये एक प्रकार का अशुभ संकेत माना जाता है ।
सपने में काली बारिश देखना
दोस्तों सपने मे आप देखते हो की बारिश काले रंग की हो रही है या बरसात मे काली बुँदे दिखाई दे रही है तो यह सपना एक चेतावनी है की कुछ लोग आपके पीठ पीछे आपके बारे में झूठी बाते फैला कर आपको बदनाम कर सकते है ओर आपकी मान मर्यादा को ठेस पहुंचा सकते ह और वह आपका काम बिगड़ने की पूरे कौशिश करेगा
सपने में बारिश में पैदल चलना
मित्रों सपने में किसी भी व्यक्ति का बारिश में पैदल चलते देखना परेशानी का संकेत होता है. ऐसा सपना संकेत देता है की आप किसी दूसरे व्यक्ति पर निर्भर है की वह आपके किसी काम को करने में मदद करेगा लेकिन ऐसा होने पर आप केवल दुशरों पर ही निर्भर हो जाएगे तो आपको कोईनया काम करने मे बाहर काठनाई होगी यह सपना बताता है की जब आप अकेले खुद के दम पर काम करेंगे तो अपको परेशानियों का सामना करना पड़ेगा । क्योनी आपके लिए एस्स करना एक बार बहुत ही काठीन लगेगा ओर आपको काम एक बार कठिन ल्ग्र्गा लेकिन काठीन काम नहीं होगा क्योकी आप काम को छोड़ चुके हो इसलेए आप को हर काम कठिन लग रहा है सपने में बारिश देखना कैसा होता है।
सपने में किसान द्वारा बारिश देखना
अगर कोई किसान यह सपना देखता है की उसकी फसल पर लगातार पानी पद रहा है या सपने मे उसकी फसल तैयार हो रही है तो यह एक प्रकार का शुभ संकेत होता है उसको लाभ प्राप्त होता ओर उसकी जींदगी मे खुशल्लि होती है । अगर इस बारिश के वजह से उस किशन की फसल बर्बाद हो गई है तो यह संकेत होता है की उसे व्यापार में नुकसान होगा और सामाजिक परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है.
सपने में घर में बारिश का पानी आना
दोस्तो अगर आप को एसा सपना आता है की, बारिश के दौरान आपके घर में कहीं से दिवार या किसी छेद में से बारिश का पानी लीकेज हो रहा है और अगर वह पानी साफ है तो यह संकेत करता है की आपको अनजाने में कहीं से खुशियां प्राप्त होने वाली है । और अगर वह पानी गन्दा है तो यह अशुभ होता है ऐसा होने पर कुछ बुरा या अशांती होने की सम्भावना होती है। अगर कोई युवा यह सपना देखे की उसके कमरे में बारिश का पानी लिक हो रहा है तो यहसंकेत होता है की आप प्रेम सम्बन्ध के लिए तरस रहे है।आपको प्यार नहीं मिला आप बहुत सारा प्यार पाने की कौशिश कर रहे हो।
अगर कोई व्यपारी बारिश का सपना देखता है तो उस व्यपारी के लीये व्यापार मे लाभ और हानी के संकेत होते है ।, सपने में बारिश देखना कैसा होता है
सपने में लंबे समय से बरसात देखना
सपने में लंबे समय तक बारिश दिखे तो यह उस घर में किसी के बीमार होने का संकेत होता है इस प्रकार यह एक प्रकार का अशुभ संकेत होता है । .
सपने में पानी की बूंद की टप-टप सुनना
अगर आप मकान मे सो रहे हो ओर आप मकान मे सोये सोये छत पर पड़े पानी की बूंद की आवज सुनना इस बात की और संकेत करता ह की आपके घर मे सुख शांति और समृद्धि आएगी, घर में खुशहाली का माहौल बढ़ेगा.
सपने में बारिश की ठंडी बूंद का लगना
दोस्तों आप सपने मे देखते हो की बारिश हो रही है ओर आप बारिश की बूंद देखते हो ती बारिश की बूंद बहुत ठंडी है तो दोस्तों ईस प्रकार का सपना इस बात की और संकेत करता है की अपको अपनी सेहत के प्रति सचेत हो जाना चाहिए साथ ही यह सपना बताता है की आपको अपने जीवन की चल रही किसी समस्या पर विशेष ध्यान देना चाहिए नहीं तो कोई बड़ी समस्या बन सकती है ओर आप आने जीवन से रुसवा हो जाएगे । .
सपने में छाँव में खड़े होकर बारिश देखना
दोस्तों अगर आप खुद को किसी दीवार के सहारे खड़े होकर या किसी छाँव वाली जगह पर खड़े होकर बारिश को निहारते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अशुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको उस गलती की सजा मिल सकती है जो गलती आपने की ही नहीं है। इसके साथ ही ये सपना आपकी बदनामी और बरबादी को भी दर्शाता है। इस सपने से आपको सतर्क और सावधान होने की जरूरत है।
अगर आप छाँव में खड़े होकर बारीस में अपना हाथ भिगो रहे होते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप जीवन के हर एक मजे से वंचित रह जाएँगे। इस सपने के बाद आपको अपना जीवन खुलकर जीना होगा। तभी आपको जीवन का वास्तविक मजा आयेगा। अगर आपको जीवन जीने के लिए कोई opportuniety मिल रही है तो आप उसका तुरंत लाभ उठा लें।
छत पर बारिश होने की आवाज सुनना
अगर आपको बारिश की आवाज सुनाई देती है। अगर आप कमरे में और आपको महसूस होता है की छत पर बारिश की बुँदे गिर रही है तो ये सपना आपके लिए अच्छा संकेत माना गया है। इस तरह का सपना देखने का अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में एक साथ खुशहाली आने वाली है। और वर्तमान समय में जो भी बाधा है वो सभी बढ़ाए कुछ ही पल में दूर हो जाएगी। इस सपने के बाद आपके जीवन में सुख-समृद्धि आ जाएगी।
सपने में बारिश देखना निम्न संकेतों को दर्शाता है जो निम्न है-
1 व्यापार में लाभ मिलने का संकेत
अगर आप एक व्यापारी है सपने में बारिश होते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता ही। इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपको व्यापार में बहूत बड़ा लाभ देखने को मिल सकता है। अतः आपको इस सपने से खुश होना चाहिए
2 बीमार होने का संकेत
आप सपने में देखते है आपके घर के आगे बरसांत हो रही है। लेकिन दोस्तों बरसांत तेज नहीं बलकी धीरे-धीरे हो रही है । तो ये सपना बीमारी का संकेत देता है। अगर आप बारिश की झड़ी देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी बीमारी बहुत ज्यादा लंबी चलने वाली है।
3 खुशहाली और समृद्धि का संकेत
अगर आप अपने मकान में बैठें है और आपको मकान में पानी गिरने की आवाज सुनाई देती है या आपको बरसन्त की टप-टप आवाज सुनाई देती है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है।/ इस सपने के अनुसार जल्द ही आपके जीवन में ऐसे सकारतमक परिवर्तन आएगे जिससे आपका जीवन खुशहाल हो जाएगा।
4 ईश्वर की कृपया का संकेत
अगर आप सपने में बरसांत के साथ धीरी-धीमी रोशनी देखते है या बारिश के साथ ठंडी-ठंडी शरद हवाओं को महसूस करते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप पर भगवान की कृपया बरसने वाली है। इस सपने के बाद थोड़े ही दिनों में आपके सारे काम बन जाएगे।
5 खुशहाली का संकेत
अगर आप सपने में धीरे-धीरे बारिश होती हुई देखते है। और आप एक किसान है तो ये सपना बताता है की जल्द ही आपको बहुत बड़ा लाभ देखने को मिल सकता है। जिसके चलते आपके जीवन में खुशहाली भरने वाली है।
6 उम्मीद टूटने का संकेत
अगर आपको सपने में सावन की झड़ी दिखाई देती है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपका काम बहुत ज्यादा लंबा खींचने वाला है। किसी काम को पूर्ण होने में इतना समय लगेगा की आपकी उम्मीद खतम होने लगेगी।
7 प्रेम की कमी का संकेत
दोस्तों आप सपने में खुद को उदास मन से किसी खिड़की में बैठकर बारिश को निहारते हुए देखते है। तो ये सपना आपके लिए प्रेम की कमी को दर्शाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में प्रेम की कमी आने वाली है। जिसके चलते आप खुद को अकेला पाओगे। तो इस सपने के बाद आपको अकेलेपन से दूर रहना होगा।
बरिस से जुड़े कुछ सपने…
1 सपने में आप बारिश से बचने के लिय दीवार या ओट में खड़े होते देखना इस बात का संकेत देता है की आपको किसी दुसर की गलती या बदनामी के कारण बहुत बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है
2 सपने में आप अपने घर की चाट पर बारिश होने की आवाज सुनना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके घर का महोल एकदम शांत हो जाएगा । जिनती भी किट-पीट चलती है वो खतम हो जाएगी। इसके साथ ही ये सपना सुख-स्मृधी और शांती लाता है और आपके घर में खुशियाँ बढ़ाने का काम करता है।
3 आप सपने में देखते है की सिर्फ आपके ही घर में रात को बारिश हो रही है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके घर का कोई सदस्य बीमार पड़ने वाला है। इस प्रकार यह बीमारी होने का सूचक माना जाता है
4 सपने में बिना किसी बारिश संकेत के बारिश होना शुरू हो जाती है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में कोई ऐसी घटना घटित होने वाली है । जो आपके लिए अशुभ होगी ।
5 आप सपने मे में खुद को छत पर बारिश की बूंदों का आनंद लेते हुए देखते है। आप महसूस करते है की बारिस की बुँदे बहुत ठंडी है । जो आपके अंतरात्मा तक जाती है । तो ये सपना आपको सेहत के लिए सचेत करने का काम करता है । की आप अपनी सेहत के प्रति अभी से सचेत हो जाइए। अगर वर्तमान समय में आप किसी बड़ी समस्या से गुजर रहे है तो आपको उस समस्या पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। नहीं तो आने वाले दिनों में ये समस्या आपके लिए बड़ी बन सकती है।
6 अगर आप सपने में देखते है की धूप में बारिश हो रही है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की जो काम आपको असंभव लग रहे थे । वो काम जल्द ही बनने वाले है। आपको तो इस सपने से खुश होना चाहिए।
7 अगर आप एक व्यापारी है और आप सपने में बारिश देखते है तो आपके लिए ये सपना भविष्य में होने वाले हानी को दर्शाता है। इसके विपरीत अगर आपको सपने में सूखा दिखाई देता है। बरिस के अभाव में तरस रहे लोग दिखाई देते है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको जबर्दसत लाभ होने वाला है।
8 अगर आप सपने में देखते है की बारिश के साथ पत्थरों की बारिश हो रही है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है जिसके चलते हुए आपको अपने बुरे कर्मों की सजा अभी से मिलनी शूरु हो जाएगी।
9 अगर सपने में आप देखते है की लाल बारिश हो रही है। या सपने में खूनी बारिश हो रही है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में अशांती फैलने वाली है।
10 आप सपने में देखते है की आपके खेतों में बारिश हो रही है तो ये सपना आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है । क्योकि सबसे ज्यादा बारिश की जरूरत किशन को है। अगर एक किशान के खेत में बारिश होती है तो इससे अच्छा कोई सीन नहीं है। आप सपने में अपने खेतों को बारिश द्वारा पानी लगते हुए देखते है तो इसका अर्थ देता है की आने वाले दिनों में आप पर ईश्वरीय कृपा होने वाली है।
11 अगर आप एक यात्री है । यात्रा के दौरान आपको सपना आता है जिसमे आपको बारिश दिखाई देती है तो ये सपना उस यात्री के लिए शुभ सपना नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में बहुत बड़ी बधाएं आने वाली है। हो सकता है आपको अपनी यात्रा से वापिस मुड़ना पड़े।
अगर आप सपने में खुद को यात्रा करते हुए देखते है। आप देखते है की यात्रा के दौरान तेज बारिश हो जाती है जिसके कारण कुछ समय के लिये आपको यात्रा रोकनी पड़ी तो ये सपना बताता है । की आने वाले दिनों में आप बड़ी मूषिबत से बचने वाले है। इस सपने के बाद आप जिद ना करें।
12 सपने में अगर आप हलकी से बूँदा-बाँदी देखते है तो ये सपना आपके लिए खुशहाली और समृद्धि का संकेत देता है। इस प्रकार के सपने को आप नजर अंदाज ना करें। इस सपने के बाद आप इन्द्र्देव को धन्यवाद दें।
13 सपने में आप देखते की बहुत तेज बारिश आ जाती है और साथ में तूफान भी आ जाता है । तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अशुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।
14 अगर सपने में आपको तेज पानी गिरते हुए दिखाइ देता है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ स्नाकेट माना जाता है।
15 अगर आपको सपने में तेल, शहद या मक्खन गिरते हुए दिखाइ देता है । तो ये सपना आपके लिए शुभ स्नाकेट देता है।
16 अगर आपस अपने में अपने घर की खिड़की में बैठकर बारिश को निहार रहे है तो ये सपना प्रेम की कमी को दर्शाता है। आपको ऐसे साथी की जरूरत है जो आपका अकेलापन दूर कर सकें।
दोस्तों आज हमने सपने मे बारिश के होने के संकेत के बारे मे जाना की सपने मे बारिश देखना कैसा होता है हमने देखा की ज्यादा तर सपने का अर्थ लगभग शुभ प्रकार का रहा तो दोस्तों आपको हमारी post कैसी लगी आगर आपको हमारी पोस्ट आपको अच्छी लगी तो आप हमे comment करके बताएं ओर अपने दोस्तों को भी link send करे ताकि आपके दोस्तों को भी जरूरी जानकारी मिल सके ताकि वो भी सपने से डरना छोड़ दे । ओर उनके मन से भी वहम निकाल जाये की हर सपने का मतलब हमेशा अशुभ नहीं होता है ।
धन्यवाद दोस्तों
View Comments (8)
Sapne me neela aasman achanak kaala ho jaata h or bhot baarish bhayankar hoti hai. Saare area ki electricity chli gai and phone bhi dead ho gye, ek dam lagra jese Kuch bhayanak hone wala h
Plz iska matlab bataiye muje bhot dar lag rha h
सपने में नीला बादल आशा का संकेत देता है जबकि नीला बादल अचानक काले बादल में बदल जाता है तो इसका मतलब है की अचानक आप पर कोई मुसीबत आने वाली है, तो आपको सावधानी बरतनी चाहिए।
Sapne me barish me khush hokar bheegna or nachna, bundo ko mehsus krna.. or phr ped k pass pigeons (safed kabootar) uske sar pe.. jese mor(peacock) k sar p kch bana hota h.. vesa bana ho.. unka poora jhund dekhna. Unhe dekhkar khush hona or unhe pakdne ki koshish..
Ky mtlb hai in sbka
राधिका जी आपने सपने सपने में बहुत सारे सफ़ेद कबूतर देखे है जीनके शिर पर मोर जैसी छत्री है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है जल्द ही आपके परिवार ढेर सारी खुशियाँ आने वाली है और साथ में आपको अपने दोस्तों का साथ भी मिलने वाला है। इन खुशियों का श्रेय आपके दोस्तों को जाएगा ।
Dost ko baris me bheegta dekhna
निशा जी आप सपने में अपने दोस्त को वर्षा में नहाते हुए देखते है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी यौव शक्ति में उफान आने वाला है ।