X

सपने में बहन को देखना कैसा होता है ? Sapne mein behen dekhna

नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग में आपका स्वागत है आज हम सपने में बहन देखना सपने के बारे में बात करने वाले है । हमे ज़्यादातर सपने में वही इंसान दिखाई देते है जिनसे हम प्यार करते है या जिनसे हम बहुत ज्यादा नफरत करते है या जिस चीज के बारे में हम बहुत ज्यादा सोचते है , जिसके साथ हम बहुत ज्यादा समय बीता चुके होते है , जो हमारी ज़िदगी का का एक बहौत बड़ा हिस्सा रह चुका है । सपने में बहन को देखना ।

दोस्तों कई लोग अपने को बस कल्पना मात्र मानते है । स्व्पन शास्त्र के अनुसार सपने केवल कल्पना मात्र नहीं होते है सपने में हमे जो भी चीज दिखाई देती है । सपने में हमे जो भी इंसान या वस्तु दिखाई देती है वो हमे हमारे भूत, वर्तमान और भविष्य से जोड़ती है । दोस्तों हमे पता है की आज हम जिस कलेंडर का उपयोग लेते है उससे हमे ये पता चल जाता है की अगली साल सूर्य या चंद्र ग्रहण कब होगा । उसी प्रकार स्व्पन शस्त्र से हम हम अपना वातमान भूत और भविष्य जान संकेत है, बसरतें हमे सपना पूर्ण याद होना चाहिए । अगर हमे सपने का हर एक पहलू याद होगा तभी हम सपने के वास्तविक अर्थ तक पहुँच पाएंगे ।

सपने में बहन देखना शुभ या अशुभ Sapne me bahan dekhna shubh ya ashubh

दोस्तों सपनों की रहस्यमय जीवन के बारे में विज्ञान भी कुछ ज्यादा नहीं जान पाई है । लेकिन दोस्तों स्व्पन शास्त्र के अनुसार हर सपने के कम से कम दो अर्थ जरूर हॉते है । एक स्थिति में वह सपना शुभ होता है और दूसरी स्थिति में वह अपना अशुभ होता है । दोस्तों वास्तविक जीवन में भाई-बहन के बीच झगड़े होते रहते है । और इन झगड़ों के कारण ही आपका प्यार मजबूत होता है ।

ऐसा माना जाता है की माँ के बाद हमारा सबसे ज्यादा ख्याल हमारी बहन रखती है । दोस्तों सपने में हमे छोटी या बड़ी बहन देखना शुभ संकेत माना जाता है । इसके विपरीत अगर आप सपने में अपनी बहिन को रोते हुए देखते है या बहिन को मारते हुए देखते है तो ये अशुभ अशुभ संकेत देता है । तो चलिये दोस्तों सपने में बहन देखने से संबन्धित सभी सपनों को विस्तार से जानने की कौशिश करते है ।

सपने में बहन को देखना Sapne mein bahen dekhna

दोस्तों अगर आपको संपने में अपनी प्यारी बहन दिखाइ देती है तो स्व्पन शास्त्र के अनुसार ये शुभ सपना माना जाता है । दोस्तों भाई बहिन का रिस्ता बहुत ही पवित्र और सेंसेटिव होता है । जब भी आपको किसी की बातों पर यकीन नहीं होता है तो आप उसे माँ या बहन की कसम देते है । इसके अलावा अगर कोई आपकी भावनाओं को आहत करना चाहेगा तो वो आपकी बहिन या माता को गली देगा । भाई बहिन का रिस्ता अटूट होता है । ये बात जरूर है की भाई बहन के रिसते में जहगड़े अक्सर होते रहते है । यही छोटे झगड़े आपके रिसते को मजबूत बनाते है ।

अगर आपको सपने में अपनी बहन दिखाई देती है तो आपको खुश होना चाहिए क्योकि सपने में छोटी या बड़ी बहन दिखाई देना शुभ संकेत माना जाता है । जिसे चलते आपके परिवार में खुशियाँ आएगी और आपको बड़ी सफलता मिलेगी । दोस्तों बहन से संबन्धित हमे बहुत प्रकार के सपने देखने को मिलते है जैसे सपने में बहन को रोते देखना, सपने में बहन को हस्ते देखना। सपने में बहन का आश्रिवाद लेना, सपने में बहिन को बीमार देखना,स अपने में बहन के साथ लड़ाई करते देखना, सपने मे बहन को मारना , सपने में बहन की शादी देखना , सपने में बहन की विदाई देखना, सपने में जीजी और जीजा को एक साथ देखना आदि । तो दोस्तों चलिये एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है –

सपने में बहन को रोते हुए देखना Sapne me bahan ka rona

class="wp-block-image is-resized">

सपने में आप स्वंय की बहन को रोते हुए देखते है तो ये सपना ज्योतिष विज्ञान के अनुसार एक अशुभ संकेत माना जाता है । इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपके साथ या आपके के किसी मित्रगण व किसी परिवारजन के साथ कुछ ऐसा होने वाला है जिससे उनका पूरा जीवन अस्त-व्यस्त हो जाएगा। हो सकता है उसके परिवार में आर्थिक सकट आए । या उसके परिवार में कोई ऐसी संकर्मण बीमारी आए जो की आपके पूरे परिवार को अपने चपेट में लेले । या आपके घर में ऐसा माहोल हो सकता है सारे रिसते बिखरकर तार-तार हो जाये । तो दोस्तों इस प्रकार का सपना आने पर आपको सतर्क हो जाना चाहिए । क्योकि सतर्कता में ही आपकी भलाई है नहीं तो आपको बरबादी के गर्त में जाने से कोई नहीं रोक पाएगा ।

सपने में बहन की शादी देखना Sapne me bahan ki sahdi dekhna

दोस्तो बहन भाई की एक बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी होती है । बहन के लिए भाई एक पिता के समान आदरणीय होता है । क्योकि पिता के बाद सबसे ज्यादा भाई को चिंता होती है । एक भाई तब तक अपनी ज़िम्मेदारी पूर्ण नहीं मानता जब तक वह अपनी बहन के हाथ पीले ना कर दें । दोस्तों आप गहरी नींद में सो रहे होते है और आपको एक सपना आता है जिसमे आप अपनी बहन की शादी होती हुई देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ और अच्छा सपना माना जाता है ।

ज्योतिष विज्ञान के अनुसार आने वाले दिनों में आपके ऊपर शादी जैसी कोई बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी आ सकती है । इसके अलावा ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी ज़िंदगी पहले के मुक़ाबले और ज्यादा कठीन होने वाली है । आपको कई ऐसे कार्य भी करने पड़ सकते है जैसे आपके अपने जीवन में कभी नहीं किए थे । और इसके साथ ही आपके ऊपर कार्य भार भी बढ्ने वाला है । तो दोस्तों इस सपने के बाद आपके ऊपर ज़िम्मेदारी से जुड़ी बहुत सारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है । आपको इन जिम्मेदारियों से ना तो घबराना और ना ही मुंह मोड़ना है । क्योकि यही जिम्मेदारी आपको आने वाले दिनों में एक इज्जतदार और जिम्मेदार इंसान बना देगी ।

सपने में बहन का आशीर्वाद लेना Sapne me behen ashirwad dena

 दोस्तों सपने में आप अपनी माता को आशीर्वाद देते हुए देखते है लेकिन सपने बहन को आशीर्वाद देते हुए देखना ये सपना बहुत ही कम लोगों को आता है । क्योकि ये सपका किस्मत वालों को ही दिखाई देता है ।जिसको ये सपना दिखाई दिया । उसको कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता। डोसोत्न सपने में आप  सपने में देखते है की आपकी सबसे बड़ी बहिन आपको आशीर्वाद दे रही है तो ये आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है ।

सोमनाथ शास्त्र के अनुसार बहन का आशीर्वाद देना आपके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन को दर्शाता है जिसके चलते हुए आने वाले दिनों में आपके हाथों से ऐसे कार्य होने वाले है जिसका श्रेय आपको ही जाएगा और वही से आपकी कामयाबी की शुरूआत होगी । तो मित्रो ये सपना कामयाबी प्रापती की शुरुआत को दर्शाता है । इस सपने के बाद आपको एक बार अपनी बहन से मिलकर आशीर्वाद  जरूर लेना चाहिए ।

अगर आप सपने में आप अपनी बहन के पास आशीर्वाद के लिए जात है और आपकी बहन आपको आशीर्वाद नहीं देती है तो ये सपना आपके लिए नकारात्मक संकेत देता है । जिसके चलते हुए आपके बुरे दिन शूरु हो सकते है । इस सपने के बाद आपको उन परिवारजनों को खुश करने की जरूरत है जो आपसे नाराज है ।

सपने में बहन की बिदाइ देखना Sapne me bahin ki bidai dekhna

दोस्तों एक पिता के लिए दो पल ऐसे होते है जिससे वह बहुत ज्यादा दुखी होता है एक पल तो ऐसा होता है जब उसके सामने उसके जवान बेटे या बेटी की अर्थी निकले और दूसरा पल ऐसा होता है जिस समय पिता के सामने उसकी बेटी की डोली उठे । पिता की सबसे बड़ी विवस्ता येही होती है तो वो बीस साल साथ रही बेटी एक ही पल में दूर हो जाती है । उस समय समय में पिता का दिल बहुत ज्यादा पसीज जाता है । दूसरी तरह बेटी सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी भी होती है । उसकी शादी करनी ही होती है । उसकी प्रकार एक भाई का हाल भी यही होता है जब बचपन से साथ खेलीकूदी बहन एक ही पल में हमेशा के लिए पराई हो जाती है ।

दोस्तों अगर हम अपनी बहिन की बिदाइ के बारे में सोचने से भी हमारा दिल रोने लग जाता है तो जब हम वास्तव में अपनी बहन की विदाई करते है तो सोचो उस समय अपना दिल कितना रोता होगा ।

दोस्तों हम बात कर रहे थे सपने की और आपको ज्ञान देने लगे । क्या करूँ दोस्तों अपने मन के भाव निकाल ही जाते है तीन साल पहले मेंने भी अपनी बहन की बिदाइ की थी तब में मन से बहुत ज्यादा दुखी था । आज भी जब में अपनी बहन की बिदाइ का दिन याद करता हूँ तो मेरे आँखों से आँसू निकलने लग जाते है ।

दोस्तों अगर आप एक बहन के भाई और आप सपने में अपनी बहाई की बिदाइ देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । ज्योतिष विज्ञान के अनुसार सपने में बहन की विदाई देखना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप बहुत ज्यादा दुखी होने वाले है । आपके परिवार की खुशियाँ आपक्से दूर होने वाली है और आप जल्द ही मानसिक तनाव के शिकार होने वाले है । तो दोस्तों आपको इस सपने के बाद दुखी होने से बचने के लिए अपने इमोसन पर काबू रखना होगा , और हर काम को अपनी ज़िम्मेदारी समझकर करना होगा तभी जाकर आप एक सुखी जीवन जी सकेंगे ।

सपने में बहन के साथ खेलना Sapne me behen ke sath khelte hue dekhna

आप सपने में खुद को अपनी बहन के साथ खेलते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है । ज्योतिष विधा के अनुसार ये सपना बताता है की आने वाले समय में आप बहुत ही अच्छा समय बिताने वाले है, आप अगर किसी तकलीफ में चल रहे होते है या आपको किसी बात का दुख है तो आने वाले समय में आपके सभी दुख दूर होने वाले है । इसके साथ ही ये सपना इस बात को बताता है की आपको आने वाले दिनों में इतनी ज्यादा खुशी मिलेगी की आपको समय का भी पता नहीं चलेगा की इतना समय गुजर गया है । अगर आप सपने में अपने बचपन के दिन देखते है तो ये सपना अपने आपको तसली देने का काम करता है की आप बेकार की बातों को लेकर दूखी है ।

सपने में बहिन को हँसते हुए देखना Sapne me bahan ko haste hue dekhna

नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग सपने में डॉट कॉम में आपका स्वागत है दोस्तों सपने में आप अपनी बहिन को हंस्त हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है । ये सपना इस बात की भविष्यवाणी करता है की जल्द ही आपके घर में ढेर सारी खुशियाँ आने वाली है । जिसके चलते हुए आपके सर पर माँ लक्ष्मी का आश्रिवाद भी बना रहेगा और आपको किसी प्रकार से धन के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है । दोस्तों ऐसे सपने बहुत ही कम इन्सानों को आते है जिसमे वो अपनी बहन को हस्ते हुए देखते है । नहीं तो ज्यादातर सपने में रोती हुई बहन दिखाई देती है ।

सपने में बहन को ससुराल में देखना Sapne me bahan ko sasural me dekhna

दोस्तों हर भाई का फर्ज होता है की वो अपनी बहन की शादी एक अच्छे घर में एक अच्छे लड़के के साथ करें । और उसकी बहन ससुराल में खुस रहे है । अगर आप अपनी बहन को  ससुराल छोडकर आते है तो ये बुरा नहीं है । अगर आप सपने में अपनी बहन को ससुराल में देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ सनके देता है । ये सपना बिछड़न का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी बहन आपसे बिछुड़ने वाली है । इसका अर्थ ये नहीं है की आपकी बहन की शादी होने वाली है ।

इसका अर्थ है की किसी मजबूरी के कारन आपके और आपकी बहन के बीच दूरियाँ बढ्ने वाली है वो उच्च स्तर की बढ़ाई , जीवन में कोई ऊंचा आयाम प्रापती के लिए, लोगों की भलाई के लिए या कोई लंबी यात्रा हो सकती है । तो दोस्तों  इस सपने को आप शुभ मानते है या अशुभ ये आप पर निर्भर करता है ।

सपने में बहन से बातें करना देखना Sapne me behen se baatein karna

दोस्तों अगर आप लंबे समय से अपनी बहिन से नहीं मिले हो या आपका लंबे समय से अपनी बहन से मिलाप नहीं हो पाया हो उस दौरान इस प्रकार के सपने आते है । क्योकि हम अपनी बहन के बारे में सोच रहे होते है। उस दौरान आपको ये सपने आते है । आप सपने में देखते है की आप अपने घर में बैठकर अपनी बहन से बातें कर रहे होते है तो स्व्पन शास्त्र के अनुसार ये सपना आपके मन की विवस्ता को दर्शाता है की आप अपनी बहीन को लेकर थोड़े दुखी है । आप मन ही मन में अपनी बहन के बारे में सोचोगे की मेंने इतने दिनों तक बहन के बातें क्यों नहीं की । तो आपको इस सपने के बाद तुरंत अपनी बहन की सुध लेनी चाहिए । ताकी आपकी बहन की भी मिलने की त्रिपती शांत हो सकें ।

इस सपने के बाद आप तुरंत अपनी बहन से मिलने का प्लान बनाए । और समय निकालकर अपनी बहन से मिलें और उससे जी भरके बातें करें । ताकी लंबे समय के सारे शिकवे -गिले दूर हो सकें । आप अपनी बहन को फोन करके भी याद कर सकते है । लेकिन वो इतना ज्यादा प्रभावी नहीं होगा जितना की बहन के घर जाकर मिलना । तो हम कह सपते है की सपने में बहन से बातें करना एक शुभ संपना है ये आपको अपनी बहन की याद दिलाने का काम करता है । की आप एक बहन के भाई है और आपको उससे मिले हुए कई दिन हो चुके, आपको अपने काम से फुर्सत भी नहीं मिलती । काम तो ज़िंदगी भर यूं ही चलते रहेंगे । आपको रिस्तों को संभालकर रखना होगा ।

सपने में बहन और जीजा की जोड़ी देखना Sapne me bahen aur jija ko dekhna

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग सपने में डॉट कॉम में ,अगर हम सपने में अपनी शादी-शुदा बहन को अपने जीजा के साथ देखते है । आप देखते है की उन दोनों की जोड़ी बहुत ज्यादा खुश दिखाई देती है । जिस प्रकार ये सपना आपको खुशी देता है उसी प्रकार ये सपना भी आपके लिए शुभ संकेत देता है । इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपको और आपके परिवार को बहुत बड़ी खुशी मिलने वाली है । इसके साथ है आपके जीवन में बहुत सुख और स्मृधी बढ़ जाएगी । इसके अलावा ये सपना इस बात को भी बताता है की आने वाले कई दिनों तक आपकी बहन पर कोई संकट नहीं आयेगा और उनका परिवार एकजुट और प्यार भरा होगा । तो दोस्तों सपने में जीजा और जीजी को देखना शुभ संकेत देता है ।

इन सपनों के क्या अर्थ होते है जाने …

सपने में मरी हुई माँ को देखना

सपने में भाई को देखना

सपने में मृत पिता को देखना

सपने में अपनी सास के साथ लड़ाई करना देखना

सपने में बेटी का जन्म होना

सपने में अपनी गर्लफ्रेंड देखना

सपने में पति की दूसरी शादी देखना

सपने में खुद की सगाई देखना

सपने में दूल्हा देखना

सपने में खुद को दुल्हन के रूप में देखना

सपने मे बहन से लड़ाई करना Sapne me behen se ladai karna

दोस्तों भाई बहिन का प्यार ऐसा होता है जो लड़ाई झगड़े से शुरू होता है । सायद ही कोई भाई होगा जिसकी अपणी बहन से लड़ाई ना होती होगी । दोस्तों ऐसा माना जाता है हम उसी के साथ या उसी के लिए लड़ते है जिसकी हम फिक्र करते है । अगर आपकी कोई बड़ी बहिन है तो एक बहन माँ से सभी फर्ज पूरे करती है । भाई बहिन का प्यार ऐसा है की किसी भी छोटी बात पर झगड़ पड़ते है । और ये झगड़ा प्यार का ही रूप होता है। अगर हम अपने बचपन की बातें याद करें तो हम अपने बचपन में अपनी बहन के साथ छोटी-छोटी बातों पर बहुत झगड़ते थे । लेकिन जब मेरे पर कोई खतरा आता था तो हम झट से एकजुट हो जाते थे ।

दोस्तों अगर आप सपने में खुद को अपनी बहन के साथ लड़ाई झगड़ा करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत नहीं देता है । सपने में बहन से साथ झगड़ा करते देखना इस बात को दर्शता है की आप अपनी बहन को बहूत ज्यादा याद कर रहे । आप फिर से एक बार उसी बचपने में जाना चाहते है । लेकिन ये संभव नहीं क्योकि बीता हुआ समय वापिस लोटकर कभी नही आता है । तो दोस्तों ये सपना आपको अपनी बहन की याद दिलाता है ।ये सपना आपको इस बात को बताता है की आप अपनी व्यस्त ज़िंदगी के कारण अपने जरूरी रिसतेदारों को भूलते जा रहे है  इस सपने के तुरंत बाद आपको अपनी बहन को याद करना चाहिए

सपने में बहन को मारना Sapne me behen ko marna

हमारे धर्म में गाय , माता और बहन पर हाथ उठना बहुत बड़ा पाप माना गया है । अगर कोई अपनी माता या बहिन पर हाथ उठता है तो उसे नर्क में भी जगह नहीं मिलती है । दोस्तों हमने ऊपर वाले पेराग्राफ में सपने में बहन के साथ लड़ाई करने के बारे में जाना । सपने में बहन के साथ लड़ाई करना और सपने में बहन को मारना दोनों अलग-अलग सपने है अगर हम सपने में बहन के साथ लड़ाई झगड़ा करते है तो ये भाई-बहन के प्यार को संबोधित करता है । लेकिंग सपने में हम अपनी बहन को मार रहे है या पीट रहे है तो ये सपना हमारे लिए अशुभ संकेत माना जाता है ।

ज्योतिस विधा के अनुसार आने वाले दिनों में आपके व्यवहार में नकारात्मक परिवर्तन आने वाला है जिसके चलते हुए कुछ ही दिनों में आपका अपने किसी दोस्त के साथ झगड़ा हो सकता है । तो दोस्तों ये सपना आपके लिए एक सलाह का काम करता है। ये सपना आपको बताता है की आने वाले दिनों में अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना होगा , नहीं तो आने वाले दिनों में इसके बहुत नकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकता है ।

सपने में बहन राखी बांधना Sapne mein behen rakhi bandhna

अगर आप एक पुरुष है और सपन में आप देखते है की आपकी बहिन आपके हाथ पर रखनी बांध रही हिय तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों  में आपकी सभी मूषिबतें दूर होने वाली है । इसके साथ आप् बड़ी ज़िम्मेदारी से भी चिंतामुक्त होने वाले है । वर्तमान समय में आपके जीतने भी दुख-दर्द है वो कुछ ही पलों में दूर हो जाएँगे ।

अगर आप एक लड़की है और सपने में आप अपने भाई को राखी बांधते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत की और इशारा करता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको धन की प्रापती होने वाली है । अगर आप सपने में खुद के सगे भाई को राखी बांध रहे है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको बिना मेहनत किए है खूब सारा धन मिल सकता है ।

आप किसी सरकारी या गैर सरकारी नौकरी में है और सपने में आप देखते है की आप अपने भाई को राखी बांधते है  तो इस सपने का अर्थ है की जल्द ही आपको परमोसन मिलने वाला है ।

यदि आप एक पुरुष है और सपने में आप अपने भाई को राखी बांध रहे है तो ये सपना इस ब आत का संकेत देता है की आने वाले दिनों आपके पूरा परिवार की जिम्मेदारियाँ बढ्ने वाली है ।

सपने में बड़ी बहन देखना Sapne mein badi behen ko dekhna

 दोस्तों अगर आपके पास बड़ी बहन है तो आप बहुत ही खुश नसीब वाले इंसान है क्योकि बड़ी बहन आपकी उतनी care करती है जिनती की हमारी माँ करती है । जिसके पास बड़ी बहिन होती है उसे दो माँ के जितना प्यार मिलते है । सपने में आपको अपनी बड़ी बहिन दिखाई देती है तो ये सपना आपकी सफलता को दर्शता है की आने वाले दिनों में आपको एक बड़ी सफलता मिलने वाली है । इतनी बड़ी सफलता आपके परिवार वालों ने आज तक प्राप्त नहीं की । तो आपको इस सपने के बाद आपको भगवान को धन्यवाद देना चाहिए । ताकी आप उस बड़ी सफलता को मैंटेन रख सकें ।

सपने में छोटी बहन देखना Sapne mein choti behen ko dekhna

ऐसा माना जाता है की जिस घर में बेटी या बहन होती है उस घर का महोल ही कुछ अलग रहता है । बहन बेटियों से भरा घर किसी स्वर्ग से कम नहीं होता है । जिस प्रकार सपने में बड़ी बहन देखना शुभ संकेत होता है उसी प्रकार सपने में छोटी बहन देखना भी शुभी संकेत माना जाता है । सपने में छोटी बहन देखना छोटी सफलता की और इशारा करता है । की आने वाले दिनों में आपको एक छोटी सफलता मिलने वली है जिससे आपके घर परिवार में खुशिया ही खुशियाँ होगी। परिवार में खुशियाँ लाने का श्रेय सिर्फ आपको ही मिलेगा ।

सपने में बहन को बीमार देखना Sapne me bahen ko bimar dekhna

दोस्तों कई सपने ऐसे होते है जो बहुत ज्यादा डरावने होते है । जैस किसी की मौत देखना, सपने में जेल देखना। सपने में हादसा देखना, सामने में वकील देखना, सपने में डॉक्टर देखना, सपने में गाय को मारना, सपने में आग लगना, सपने में बीमार देखना ।

सपने में आप अपनी बहन को बीमार अवस्था में देखते है तो लाल किताब के अनुसार ये सपना आपके लिए बहुत ही अशुभ संकेत माना जाता है । इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आप किसी बहुत बड़ी मूषिबत में फँसने वाले है । इसके साथ ही ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका मन पूर्ण रूप से नकारात्मक विचारों से भर जाएगा और मानसिक बीमारी के शिकार हो जाओगे । जिसके चलते हुए आप हर किसी इंसान को खराब नजरों से देखोगे और हर इंसान में आपको नकारात्मक गुण ही नजर आयेगा ।

अगर वो इंसान अच्छा और साचा होगा तो भी आपको उसमे बुराई ही नजर आएगी । तो मित्रों आपको इस सपने के बाद खुद के व्यवहार को बदलना होगा नहीं तो आप अपने ही विचारों के कारन इतने ज्यादा परेशान हो जाओगे की आपका जीना हराम हो जाएगी । आपको दुखी करने वाला कोई बाहरी इंसान नहीं होगा । आप अपने विचारों के कारण दुखी होंगे ।       

सपने में बहन को ससुराल में देखना Sapne me bahan ko sasural me dekhna

दोस्तों हर भाई का फर्ज होता है की वो अपनी बहन की शादी एक अच्छे घर में एक अच्छे लड़के के साथ करें । और उसकी बहन ससुराल में खुस रहे है । अगर आप अपनी बहन को  ससुराल छोडकर आते है तो ये बुरा नहीं है । अगर आप सपने में अपनी बहन को ससुराल में देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ सनके देता है । ये सपना बिछड़न का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी बहन आपसे बिछुड़ने वाली है । इसका अर्थ ये नहीं है की आपकी बहन की शादी होने वाली है ।

इसका अर्थ है की किसी मजबूरी के कारन आपके और आपकी बहन के बीच दूरियाँ बढ्ने वाली है वो उच्च स्तर की बढ़ाई , जीवन में कोई ऊंचा आयाम प्रापती के लिए, लोगों की भलाई के लिए या कोई लंबी यात्रा हो सकती है । तो दोस्तों  इस सपने को आप शुभ मानते है या अशुभ ये आप पर निर्भर करता है ।

सपने में छोटी बहन को झूला देना Sapne me chhoti bahan ko jhula dena

सपने में आप खुद को छोटी बहन को झूला देते हुए देखते हैट ओ ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है । सपने में छोटी बहन को झूला झूलना इस बात को दर्शाता है की आप अपनी बहन से बहुत ज्यादा लाड़-पार करते है । आप अपनी बहन को जी जान से प्यार करते है । आप उसकी देखभाल में किसी भी प्रकर की रिस्क नहीं लेना चाहते है । अगर उसको एक छोटी से खरोच भी आती है तो वो आपको कतई बरदास नहीं है । तो ये सपना आपकी आपको इस बात को जताता है की आप अपनी बहिन से बहुत ज्यादा प्यार करते है । आपको अपनी बहन की बहुत ज्यादा फिकर है । तो आपको इस सपने से खुश होना चाहिए की आप की अभी आपकी बहन पर किसी प्रकार का कोई कष्ट नहीं है ।

सपने में बहन को खुश देखना Sapne me apni bahan ko khush dekhna

दोस्तों हर कोई चाहता है की मेरे बहन दुनिया की सबसे खुश लड़की हो । लेकिन दोस्तों प्रकर्ति के नियमों से कोन बच पाया है । सुख और दुख समय-समय पर आते रहते है । ये बात अलग है की कई लोग अपने आपको इस काबिल बना लेते है की उन पर सुख और दुख् का प्रभाव नहीं पड़ता । वो अपनी ज़िंदगी न्यूट्रल गुजारते है ।

दोस्तों आप सपने में अपनी बहन को खुश देखते है तो ये सपना आपके लिए लाभकारी माना जाता है । ये सपना आपके जीवन में सकारात्मकता आने और नकारात्मक ऊर्जा के खतम होने का संकेत देता है । इस साने के बाद आपके बिगड़े काम भी जलद ही बन जाएँगे । आपको कठीन लग्ने वाला काम भी आपके लिये आसान हो जाएगा ।

नमस्कार दोस्तों आज हमने सपने में बहन को देखना सपने के बारे में जाना हमने दखना की सपने में बहन देखना ज़्यादातर अर्थों में शुभ संकेत ही माना जाता है । इसके अलावा अगर आप सपने में अपने बहन को रोते हुए देखते है या बहन को पीटते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता देता है । दोस्तों आज की हमारी पोस्ट सपने में बहन को देखना आपको कैसी लगी । आप हमे कमेंट करके बताएं । आप ये भी बताने की आपको इस पोस्ट मैं अपना सपना मिला या नहीं । अगर आपको अपना सपना इस पोस्ट में नहीं मिला तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अपना सपना टाइप करके जरूर भेजें । ताकी हम आपके सपने का जल्द से जल्द जवाब दे सकें।

धन्यवाद दोस्तों

View Comments (17)

  • Sapne me apni badi bahan ko kisi baday hall me badi kursi per baithe dekhna or us khali hall me baki insano ka idhar udhar jana or mera meri sister/bahan usi hall me chalte chalte bahot khoob ka signal hath sr dikhana, jissey bahan ka khusi se hath ke signal se reply dena

    • सोनू कुमार जी नमकसार आने वाले दिनों में आपके परिवार को एक ऐसा निर्णय लेना पड़ेगा जो आपके लिए कठीण होगा, न्र्नय लेने पर आप बार बार बदल जाते है तो आने वाले दिनों में आपको इसके बुरे परिणाम देखने को मिलने वाले है।

  • Sapne m chhoti bahan ka apharn ho jana dekhna
    Ak bar to dekhe the ki chhoti sister ko do log le jakr buri tarike se mar Dale hai 😭😭 sapne m
    But Aaj dekhe h ki khi gayab ho gyi h bhut din ho gye mili hi nhi
    Kya matlb hoga eska

    • नमस्कार डोसोत्न ये सपना आपके लिए शुभ स्नाकेट देता है । ये सपना आपको सचेत करने का काम करता है की आने वाले दिनों में आपकी लापरवाही आपके लिए बड़ी मूषिबत बन स्कती है।

  • सपने में छोटी बहन को अपने साथ कार से उतरते हुए देखा बड़ी कार थी

    • अमित जी ये सपना बताता है की जल्द ही बहन की इछा पूर्ण होने वाली है। इसके साथ ही आपकी बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी भी पूर्ण होने वाली है।