X

सपने में भाई देखना sapne mein bhai dekhna

नमस्कार दोस्तो sapnemein.com में आपका स्वागत है। आज हम इस पोस्ट में सपने में भाई देखना sapne mein bhai dekhna सपने के बारे में जानेंगे की सपने में भाई देखना शुभ होता है या अशुभ । ज्यादातर सपने में हमको वही लोग ज्यादा नजर आते है जो हमारे दिल के करीब होते है । दोस्तो भाई-भाई या भाई बहिन का रिसता ऐसा होता है । जिसमे नाराजगी होते हुए भी प्यार समाया रहता है ।

आप अपने भाई से कितने ही नाराज क्यों ना हो । लेकीन जब आपके भाई पर को संकत आता है तो आप फिर से एक हो जाते हो । इसी प्रकार भाई बहिन का रिस्ता भी एक अनोखा रिस्ता माना गया है । जिसमे मस्ती-मजाख और रूठना-मनाना लगा रहाता है । उन रिस्तों का हमे तब पता चलता है जाव वो हमसे बिछुड़ जाता है । सपने में भाई देखने से संबन्धित कर सपने हो सकते है । जैसे सपने भाई देखना, बीमार भाई देखना, भाई की मौत देखना, हंसा हुआ भाई देखना, रोता हुआ भाई देखना, भाई को राखी बांधते हुए देखना , इसके अलावा सपने से बहुत सारे सपने है । तो चलिये एक-एक सपने को विस्तार से जानते है ।

सपने में भाई देखना sapne mein bhai dekhna

दोस्तों अगर आप गहरी नींद में सो रहे होते है और आपको सपने में अपना भाई नजर आता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । आपको सपने जो भाई दिखाई देता है । आने वाले दिनों में उनकी आयु में वर्धी हो जाएगी ।

 अगर आपका भाई लंबे समय से बीमार चल रहा है और उस दौरान आपको सपने में आपना भाई दिखाई देता है तो इसका मतलब है की आने वाले समय में आपके भाई का स्वास्थ्य ठीक हो जाएगा ।

अगर आपके भाई कोई प्रेसानी से गुजर रहा है उस समय अगर आपको सपने में अपना दुखिया भाई दिखाई देता है तो ये सपना  इस बात को बताता है की जल्द ही आपके भाई का कष्ट कटने वाला है ।

सपने में अपने भाई को नशे में देखना sapne mein apne bhai ko nashe mein dekhna

आप सपने में देखते है की आपका भाई दरवाजा खटखटाता है और आप जब दरवाजा खोलते है तो आप देखते है की आपके भाई की आँखें तक नहीं खुलती है । जब आप उनसे पूछते है की भैया क्या हुआ । तभी तब आप अपने बहिया को कंधा देते है तो पता चलता है की आपका भाई शराब के नशे में धुत है । तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ।

ये सपना बताता ही की आने वाले समय में आपके बहिया को कोई शारीरिक चोट लग सकती है । तो इस सपने के बाद आपको अपने भाई का बहुत ज्यादा रखें । की वो क्या कर रहे है । चाहे वो आपसे कितने ही बड़े क्यूँ ना हो ।

भाई को फोन पर मारने की धम्की मिलना people threatening to kill brother

एक फोन आपके भाई के फोन पर आता है । जिसमे कई लोग आपके भाई को जान से खत्म करने की धम्की देते है । तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आप गलत फहमी के शिकार होने वाले है । अगर सपने में आपके भाई को कोई ब्लैकमेल कर रहा है तो इसका अर्थ है की आने की जल्द ही जो लोग आपसे प्यार करते है या आपसे सहमत होते है वो जल्द ही आपेक असहमत होने वाले है ।

सपने में छोटे भाई को समझाना sapne mein chote bhai ko samjhana

अगर वास्तविक जीवन में आप का कोई छोटा भाई है और सपने में देखते है की आप अपने भाई को किसी चीज के बारे में शांती से समझा रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपके बहिया के सर पर आने वाला कष्ट खत्म हो जाएगा ।

इसके अलावा ये सपना आपके भाई की लंबी उम्र होने का संकेत भी देता है, अगर आपका भाई किसी बीमारी से

गुजर रहा है उस दौरान आपको ये सपना आ जाता है तो इस सपने का अर्थ है की जल्द ही आपकी बीमारी ठीक हो जाएगी ।

सपने में अपने भाई को नग्न देखना sapne mein nanga dekhna

आप सपने में अपने छोटे भाई को नंगा देखता है तो ये सपना आपके लिए आश्चर्य का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके साथ कुछ आश्चर्यजंनक घटना होने वाली है । लाख कौशिश केरने के बावजूद भी आप उन घटनाओं के राज तक नहीं पहुंच पाओगे।

अगर आप अपने बड़े भाई को नग्न  अवस्था में देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपकी किस्मत आपसे रूठ जाएगी ।

भाई को सपने में साँप काट लेता है deceased brother bitten by a snake

अपने भाई को सपने में किसी साँप ने काट लिया तो ये सपना आमतौर पर वास्तविकता में सफलता और कल्याण से जुड़ा हुआ होता है । ये सपना इस बात आ सुझाव देता है की आपका भविष्य कई सकारात्मक विकाश रखता है ।

जिसमे स्वचता, लंबा जीवन,और अच्छा स्वस्थय,मन की शांती आदि सामील है । सपने में आपको किसी लंबे साँप ने कट लिया तो ये सपना इस इशर्या और  दुश्मनी के भाव का खतम होने का संकेत भी देता है । की आपके मन में दुसरो के प्रती पनप रही दुश्मनी खतम हो जाएगी.. और और आपको एक सच्ची शांती मिलेगी । इस प्रकार ये सपना शुभ संकेत देता है ।

सपने में चचेरा भाई देखना sapne mein chachere bhai ko dekhna

एक विजिटर ने अपना सपना शेर किया । उसने बताया की सर मेरा नाम राजेश प्रजापत है में चाँदी का काम करता हूँ एक दिन में अपने काम को निपटाकर घर आया और आते ही मेरी आँख लग लग गई । तभी मेरे को एक सपना आता है जिसमे मेरा चचेरा भाई रवि बड़ी-बड़ी दादी में नजर आता है। तो सर मेरे इस सपने का क्या अर्थ है ?

Ans.  राजेश जी ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना आपके लिए अशुभ घटना घटने का संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके साथ कुछ दुर्घटना हो सकती है । तो आपको इस सपने के बाद बहुत ज्यादा सतर्क हो जाना चाहिए ।

सपने में भाई से लड़ाई करना देखना sapne mein bhai se ladai karna dekhna

अगर आपकी और आपके भाई की बिलकुल भी नहीं बनती है , आपका बातके भाई के साथ-बात-बात पर लड़ाई हो जाती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके भाई का आपके प्रती प्यार बहुत ज्यादा गहरा होने वाला है । अगर आप का और आपके भाई का झगड़ा हो गया है तो आपका भाई आपसे नाराज है ।

उसी दौरान सपने में आप देखते है की आपके और आपके भाई के बीच तू-तू मैं-में हो जाती है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपके और आपके भाई के आर्थिक समझोते होने वाला है ।

अगर सपने में भाई के साथ लड़ाई करते समय आपको चोट पहुँच जाती है तो आपको इस सपने से घबराने की जरूरत नहीं है । क्योकि ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की जल्द ही आपकी शादी एक ही घर में होने वाली है ।

अगर आपकी शादी पहले हो चुकी है तो ये सपना नन्हें मेहमान के आने का संकेत देता है ।

भाई को मिट्टी में दफनाना Bhai ko mitti me dafnana

सपने में आप देखते है की आपका छोटा नवजात भाई मर गया है और आप सपने में उस भाई को मिट्टी में दफना रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आप अपने रिसतेदारों के साथ संतुलन स्थापित करने वाले है । इसके अलावा आने वाले दिनों में आपको एक आश्चर्यजनक समाचार मिलने वाला है । जो की आपके परिवार की खुशी से जुड़ा होगा ।

अगर आप अपने भाई को रेत में दफना रहे है तो ईसका अर्थ है की जल्द ही आपका बिज्नेस ऊंचाई को छूने वाला है और जिसके चलते आपको खूब पैसे मिलने वाले है ।

सपने में अपने भाई को राखी बांधना sapne mein apne bhai ko rakhi bandhna

अगर आप एक लड़की है और सपने में आप अपने भाई को राखी बांधते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत की और इशारा करता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको धन की प्रापती होने वाली है । अगर आप सपने में खुद के सगे भाई को राखी बांध रहे है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको बिना मेहनत किए है खूब सारा धन मिल सकता है ।

आप किसी सरकारी या गैर सरकारी नौकरी में है और सपने में आप देखते है की आप अपने भाई को राखी बांधते है  तो इस सपने का अर्थ है की जल्द ही आपको परमोसन मिलने वाला है ।

यदि आप एक पुरुष है और सपने में आप अपने भाई को राखी बांध रहे है तो ये सपना इस ब आत का संकेत देता है की आने वाले दिनों आपके पूरा परिवार की जिम्मेदारियाँ बढ्ने वाली है ।

सपने में भाई को गले लगाना/ सपने में भाई को हग करना sapne mein bhai ko hug karna

 अगर आप वास्तविक जीवन में अपने भाई से दूर है और सपने में आप देखते है की आप अपने भाई से गले मिल रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की जल्द ही आप आपकी अपने भाई से मुलाक़ात होने वाली है ।

इसके अलावा आप किसी काम को करने में असमर्थ महसूस कर रहे है । आपको अलता है की सायद में इस काम को करने में सफल नहीं हो पाऊँगा । उस समय अगर आप अपने भाई को hug कार रहे है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपकी ज़िंदगी में कोई ऐसा इनशान आने वाला है जो आपको बिजनेस में फुला सपोर्ट करेगा और आपको कभी भी कोई कमी नहीं होने देगा ।

Seeing brother in dream meaning in Hindi

इन सपनों को भी जाने …

सपने में आग

पानी

नदी

समुद्र

मछली

साँप

कुत्ता

सपने में बहिन को देखना sapne mein bahin ko dekhna

आप अगर सपने में अपनी बहिन को देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत की और इशारा करता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको लक्ष्मी स्वरूप धन की प्रापती होने वाली है ।

अगर आपको अपनी चचेरी बहिन दिखाई देती है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके परिवार में लगातार खुशिया बनी रहेगी ।

बड़ा भाई पहाड़ी से कूद गया old brother jumped from mountain hill

आप सपने में देखते है की आपका भाई आत्महत्या करने के लिए किसी ऊंची पहाड़ की चोटी से कूद गया तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपका भाई एक बड़े बदलाव से गुजरने वाला है । जिसके कारण आपको आपने भाई का पहले की मुक़ाबले कई गुना ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत है ।आने वाले समय मे आपको अपने भाई के साथ शारीरिक और मनशिक तौर पर रहना होगा ।

ये सपना एक बड़े निर्णय का संकेत भी देता है की आने वाले समय में आपका भाई कोई बहुत बड़ा निर्णय लेने वाला है वो निर्णय कितना सही होता है या गलत ये तो आने समय पर ही निर्भर करेगा ।

सपने में अपने भाई को लड़की के साथ देखने का अर्थ sapne mein bhai ko ladki ke saath dekhna

अगर आपका अविवाहित है और सपने में आप देखते है की आपका भाई किसी लकड़ी के साथ बाजार में घूम रहा है तो ये सपना आपके लिए खुशियों के प्रवेश का संकेत देता है । इस सपने के दौरान आने वाले समय में आपके घर में भी शहनाई बज सकती है । कहने का मतलब है जल्द ही आपके भैया की सगाई होने वाली है । जिसके चलते आपको एक प्यारी सी भाभी मिलने वाले है ।

अगर आप सपने में अपने भैया को किसी वैसा के साथ देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके बहिया ऐसा कम करने वाले है जिसके कारण आपके बहिया प्रसंसा के पात्र होंगे ।

सपने में भाई से बात करना sapne mein bhai se bat karna

सपने में आप देखते है की आप अपने भाई से बात कर रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आप के मन में चल रही डाउट खत्म हो जाएगी ।

अगर आप सपने में अपने भाई से  बात कर रहे है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपके भाई के दिल में आपके प्रती जो भी नफरत भरी है वो खतम होने वाली है ।  

बहुत सारे भाई का सपना  देखना several brother in dream meaning

वास्तविक जीवन आप अपने माँ-पापा की इकलोते बेटे है और सपने में आप देखते है की आपके कई भाई है , जो आपके आँगन में आपके साथ खेल रहे है । तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपको कोई ऐसा काम आने वाला है । जिसके कारण आपको एक साथ कई लोगों की जरूरत पड़ने वाली है । ये कोनसा काम होगा ये समय आने पर ही पता कहलेगा ।

इसके अलावा ये सपना प्र्तिद्वंदी का संकेत भी देता है की आने वाले दिनों में आपको इस बात का संकेत देया है की आने वाले दिनों में प्रतिद्वंदी के कारण आपको पहले के मुक़ाबले कई गुना ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी ।

सपने में भाई के पैर छूना Sapne mein bhai ke pair chauna

यदि आप सपने में अपने बड़े बहिया के पैर छूते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना इस बात को दर्शाता है है की आन वाले दिनों में आपकी ख्याती पहले के मुक़ाबले कई गुना बढ्ने वाली है । अगर आप समाज में नॉर्मल इनशान की ज़िंदगी जी रहे है । उस दौरान सपने में आप अपने भाई के चरण छूते है और फिर आपका भाई आपको गले लगा लेता है ।

तो इस सपने का अर्थ है की जलधी आपके हाथो से ऐसे शुभ कार्य समपन होने वाले है जिनके कारण आपकी प्रसंसा दूर-दूर तक फ़ेल जाएगी । साने में अगर आप खुद अपने बड़े भाई के पैर छूते हुए नजर आते हा तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपके हाथो से हुई गलती अपने आप ही सुधरने वाली है ।

इसके विपरीत अगर आप सपने में अपने छोटे भाई के पैर छूते हुए नजर आते है तो इस सपने का अर्थ अशुभ माना जाता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में अपको समझोत का शिकार होना पड़ सकता है , जिसके कारण आपके मन के अंदर सारी इच्छयाएँ दबी की दबी रह जाएगी । कहने का अर्थ है की की आपको आने वाले दिनों में ऐसे समझोते करने पड़ सकते है जो आपकी इच्छा के विरुद्ध होंगे ।

सपने में बड़े भाई को देखना sapne me bade bhai ko dekhna

सपने में आप अपने बड़े भाई को देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में अनुभव की कमी के कारण आप किसी बड़ी मूषिबत मैं पड़ सकते है । अगर आप एक नए व्यवसाय को शुरू करने जा रहे है तो आपको पहले उस के बारे में पूर्ण जानकारी इकट्ठी करने की जरूरत है नहीं तो आप निर्धारित लक्षय तक नहीं पहुँच पाओगे ।

अगर मर-पड़ के पहुँच ही जाओगे तो आपको उस लक्षय तक पहुंचने में बहुत ज्यादा समय लगेगा । इसके अलावा ये सपना इस बात की सलाह देने का काम करता है की आने वाले समय में आपको किसी भी काम किस शुरुआत करने से पहले पेशेवरों की सहाल ले लेनी चाहिए । ताकि आपको बाजार के बारे में पूर्ण रूप से ज्ञान हो सके । नहीं तो आपकी मेहनत और पैसे मिट्टी में मिल जाएगा ।

सपने में भाई का एक्सीडेंट होते देखना sapne me bhai ka accident dekhna

एक विजिटर का सपना, सर मेरा नाम रश्मि चावला है में कानपुर की रहने वाली हु । B.sc nursing का कोर्स कर रही हूँ । कल जब में study करने के लिए किताब उठाई और मेरे को पता ही नही चला की कम मेरे आँख लग गई ।

मेरा एक छोटा भाई अभिनय है । में सपने मे देखती हूँ की में अपने भाई अभिनय को मेले में लेकर जाती हूँ और मेले से आते समय हमारे सामने एक तेजी से दौड़ती हुई कार आती है और मेरे भाई को ज़ोर से टक्कर मारती है । तभी मेरे मुंह से जोरों से चीख निकलती है और मेरे आँखें खुल जाती है ।

तो सर मेरे को इस सपने के बारे में बहुत ज्यादा चिंता हो रही है । क्या मेरे भाई का वास्तव में एक्सिडेंट हो जाएगा । इस सपने का वास्तविक अर्थ बताने की कृपा करें ।

Ans. रश्मि इसका मतलब ये नहीं है की आपके भाई का एक्सिडेंट होगा । लेकिन इस सपने का अर्थ शुभ भी नहीं है ।ये सपना आपको सतर्क रहें के लिए सचेत करने का काम करता है । इस सपने का ये अर्थ है की आने वाले समय में आपके पूरे परिवार पर बहुत बड़ा संकट आने वाला है । जिससे आपके परिवार की परेसानी बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी । तो ईस प्रकार का सपना आने के बाद आपको सतर्क हो जाने की जरूरत है ।

अगर सपने में आपका भाई गाड़ी में बैठा है और कोई दूसरी गाड़ी आपके भाई की गाड़ी को टक्कर मार देती है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको कोई शारीरिक हानी होने वाली है ।

भाई को पानी में खड़े देखना Bhai ko pani mein khade dekhna

आप देखते है की आपका भाई एक झरने के नीचे उक्थ्ठे हुए पानी में खड़ा हुआ दिखाई देता है । और साथ-साथ में वह झरने से बहने वाली धारा का आनंद लेते हुए कुछ मंत्रों का उच्चारण भी कर रहा होता है तो ये सपना आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव को दर्शाता है ।

की जल्द ही आप की के उदार या दयालु स्वभाव से खुशी से आश्चर्य चकित होगे। ये सपना अध्यात्म्कि ज्ञान की प्रापती को भी दर्शाता है । की जल्द ही आपको आध्यात्मिक ज्ञान की प्रापती होने वाली है ।

सपने में जीवित भाई को मृत देखना death of a live brother

दोस्तों इस प्रकार के सपने देखते ही हमारे मन में बुरे-बुरे ख्याल आने लग जाते है , लेकिन दोस्तों जितना ये सपना बुरा दिखता है उस का अर्थ उतना ही शुभ संकेत है , ये सपना आपके लिए सकारात्मक संकेत देता है ।

ये सपना आम तौर पर भविष्य में खुशी और स्मृधी की और इशारा करता है । इसके साथ ये सपना भौतिक संपती प्राप्त करने का संकेत भी देता है की  आने वाले समय में आप को जमीन जायदाद मिलने वाली है ।

सपने में भाई को नौकरी लगते हुए देखना sapne mein bhai ko naukari lagte hue dekhna

 अगर आपका भाई कीसी competitions की तैयारी कर रहा होता है । और उस दौरान आप सपने में देखते है की आपके भाई को एक बहुत बडी नौकरी मिली है । तो ये सपना आपे लिए खुशखबरी लाने वाला माना जाता है। ये सपना दर्शाता है की जल्द है आपके बहिया को मन चाहा रोजगार मिलने वाला है ।

इसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति पहले के मुक़ाबले चार गुना तक सुधार जाएगी । अगर आप सपने  में अपने बहिया को नौकरी के लिए बधाई दे रहे होते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको कोई इसी नौकरी मिलगी जो आपके बहिया की नौकरी से कई गुना अच्छी होगी ।

ख्वाब में छोटे भाई को देखना To dream of a younger brother

यदि सपने में आप अपने एक छोटे भाई को देखते है तो इसका मतलब की आने वाले समय में आपसे गलती होने वाली है । और उस गलती  को स्वीकार करने के लिए आपको बहुत ज्यादा साहस की जरूरत होगी । इसके साथ ये सपना बताता है की आपके द्वारा अपने परिवार के विषय में लिए गए निर्णय खराब साबित होने वाले है ।

 यह संभव है की आप अपने एक जोखिम भरे काम में पैसे लगाया हो और वो भुगतान नहीं किया गया हो । दिवालिया घोषित हो सकते है ।  तो आप कहीं भी पैसे इन्वेस्ट करने से पहले इस सपने को इसलिय आने वाले समय आप याद करें और किसी भी काम में जल्दबाज़ी ना करें ।

सपने में अपने भाई को खाना खिलाते देखना sapne mein bhai ko khana khilana

अगर लंबे अरसे से आपका भाई आपसे दूर हो और आपकी अपने भइया से वर्षों से मुलाक़ात नहीं हुई हो । शहर या गाँव में बसने के कारन आपके बीच में काफी दूरिया बढ़ चुकी हो । व वर्षों से कोई कांटैक्ट ना रहा हो ।

उस दौरान सपने में आप देखते है की आपके घर में कोई त्योंहार है और आप दोनों भी साथ में खाना खा रहे है , आप अपने भाई को अपने हाथों से खाना खिला रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी अपने भाई से मुलाक़ात होने वाली है । जिससे आपके मन में चल रही स्वेंदना को आप शांत करने वाले है ।

अगर आप पहले से किसी प्रेशानियों से गुजर रहे है उस दौरान सपने में आप अपने भाई को खाना खिलाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपकी सारी परेशानी दूर हो जाएगी ।

सपने में भाई के साथ ट्रिप पर जाना sapne me bhai ke sath trip par jana

यदि आप खुद को अपने बहिया के साथ ट्रिप पर जाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाएग ये सपना पूर्ण रूप से खुशियो से जुड़ा है । ये सपना इस बात को बताता है की आने वाले दिनों में आपके घर में खूब सारी खुशिया आने वाली है ।

इसके अलावा ये सपना इस बात को बताता है की जल्द ही आप अपनी खुशियों को तरोताजा करने वाले है । यानी फिर से आप एक अलीशाना ट्रिप पर जा सकते है ।

ख्वाब में भाई को बीमार देखना sick brother in dream meaning

ये सपना दो प्रकार का अर्थ देता है । अगर आपका भाई सपने में आपको समान्य बीमार दिखाई देता है तो ये सपना ईस बात को बताता है की आने वाले समय में आपके ऊपर ईश्वरीय कृपा बरसने वाली है । जिसके चलते आपको बहुत सारी खुशी एक साथ मिलने वाली है। और आने वाले समय में आपकी खोई हुई तकदीर जागने वाली है ।

अगर इसके विपरीत सपने में आप अपने भाई को गंभीर रूप से बीमार देखते है तो इसका अर्थ अहि की  आपके हाथों से कोई गंभीर अलती होने वाली है । उस गलती का चाहकर भी इलाज नहीं कर पाएंगे ।

सपने में भाई की शादी देखना sapne me bhai ki shadi dekhna

जीतने मजे अपनी भाई की शादी में आते है उतने मजे खुद की शादी में नहीं आते है । सपने आप देखते है की आपके भाई की शादी हो रही है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपका ये सपना हकीकत में बदलने वाला है ।

कहने का मलतब है की जल्द ही आपके भाई की शादी हो जाएगी । जिससे आपके घर की खुशियाँ पहले के मुक़ाबले कई गुना तक बढ़ जाएगी । और आपको पहले के मुक़ाबले दोगुना प्यार मिलने वाला है ।  

सपने में भाई को चोट लगना देखना sapne mein bhai ko chot lagna dekhna

सपने में आप देखते है की आपके छोटे भाई को चोट लग गई है और चोट लगने के कारण आपके बाई का खून निकाल रहा है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । क्योंकि ये सपना किसी छोटे मूषिबत के साने का संकेत देता है । की जल्द ही आपके भाई पर कोई छोटी दुविधा आने वाली है ।

जैसे सीडियों से गिर जाना, पैर फिसलना, मोच आना, किसी पत्थर से ठोकर लगना आदि । तो मित्रों इस सपने के बाड़ आपको बाहुत ज्यादा सतर्क हो जाना चाहिए ताकि आपको कोई भरी नुकषाण ना हो ।

सगा-संबंधी भाई देखना- sapne mein sambandhi bahi dekhna

एक होता है सगा भाई दूसरा होता है पराया भाई । अगर सपने में आप दूसरा या सगा संबधि भाई देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देया है की जल्द ही आपको तरक्की की नई राह मिलने वाली है । या आप किसी प्रेरणादायी इनशान स प्रेरित होकर नए काम की शुरुआत करने वाले है ।

इसके अलावा सपने आप संबंधी भाई के साथ घूमने जाते है तो ये सपना आपके लिए नए रिसते बनाने का संकेत देता है । की आप को जल्द ही एक अंजान इंसान मिलेगा । जो जल्द ही आपके परिवार का हिस्सा बन जाएगा ।

सपने में बीमार भाई को देखना sapne mein bhai ko bimar dekhna

आप सपने में देखते है की आपका भाई किसी बड़े अस्पताल में बेड पर लेता है । और उसके शरीर में गलूकॉज़ की बोतल लगी है । और साथ में उनको डॉक्टर और नर्सों ने घेर रखा है । तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ।

ये सपना आने वाए समय में परिवार में बाधा उतपन होने का संकेत देता है । जिसके चलते आपका परिवार बिखरने वाला है । या हो सकता है की आपके परिवार में कोई आपसी झगड़ा इतना ज्यादा बढ्ने  वाला है जिसके कारण आपके परिवार के दो टूकड़े हो सकते है ।

अगर आपका भाई अस्पताल में मौत से लड़ता हुआ दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपकी अपने भाई से लड़ाई हो सकती है । अगर आपका भाई अस्पताल से दवाई खरीदता हुआ दिखाई देता है।

तो इसका अर्थ है की आपके भाई को जल्द ही कोई शरीरीक कष्ट मिलने वाला है । सपने में देखते है की आपके भाई के पूरे शरीर पर पट्टी बंधी है । तो ये सपना इस बात को बताता है की जल्द ही आप चोटग्रस्त हो सकते है ।

सपने में शहीद भाई को देखना Having Martyr Brother in dream

सपने में अपने शहीद भाई को देखना बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना दर्शाता है की आने वाले समय में आपको उम्मीद से ज्यादा सम्मान मिलने वाला है । अगर आप एक असफल इनशान है और आपको सपने में मृत शहीद भाई नजर आता  है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको एक बड़ी सफलता मिलेगी । वो सफलता आपके भाई के कामों का फल होगा । और इसके साथ भी आपके घर में पैसों की कोई कमी नही महसूश होगी ।

आप सपने में अपने शहीद भाई के साथ घूम रहे है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपकी ज़िंदगी में ऐसा बदलाव आयेगा की आप एक सफल और प्रॉफ़ेशन इनशान बन जायोगे और साथ में आपके परिवार की एक अलग ही पहचान होगी ।

एक विजिटर ने लिखा । सर मेरा नाम दीपेश जांगड़ा है , में हरियाणा के रोहतक का रहने वाला हूँ । दो साल पहले मेरा भाई Indian army में शहीद हो गया । कल मेरे को सपना आया की मेरा भाई मेरे साथ हमारे खेत में घूम रहा है । तो इस सपने का क्या अर्थ है ।

Ans दीपेश जी ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपकी ज़िंदगी बहुत ज्यादा प्रॉफ़ेशन बनने वाली है । आपकी ज़िंदगी में ऐसे बदलाव आने वाले है,जिसके कारण आपकी गाँव में एक अलग ही पहचान बन जाएगी ।

सपने में भाई से बहस करना Argument with brother in dream meaning

आप सपने में अपने भाई के साथ किसी बात को लेकर बहस कर रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप अपने परिवार के सद्श्यों के विवाद में फसने वाले है ।

इसके साथ ही ये सपना इशर्या और क्रोध का प्रतीक भी माना जाता है । की आने वाले समय में आपका कोई परिवर्जन आपके गुस्से का शिकार होने वाला है । जिसके कारण आप और आपके परिवर्जन के बीच रिसते में अनबन हो सकती है ।

अगर आप आने वाले समय में अपने भाई का समर्थन नहीं करनेगे और उनकी हर एक बात का विरोध करनेगे । तो ये सपना अपने रिस्तों को बचाने का संकेत देता है । की किसी भी छोटी सी बात के कारन कोई भी विवाद ना खड़ा करें ।

सपने में भाई की हादसे में मौत देखना sapne mein bhai ki maut dekhna

दोस्तो ये सपना काफी डरावना सपना है। सायद ही कोई इनसान होगा जो इस सपने को देखें के बाद अपने भाई की शुद्ध ना लें । जिस प्रकार ये सपना कष्टदाई है उसी प्रकार इस सपने का अर्थ भी बड़ा दुख-दाई है ।

ये सपना बताता है की जल्द ही आपके भाई के साथ कोई बड़ा हादसा होने वाला है । तो इस सपने के बाद आप अपने भाई को अकेला ना छोड़ें । और आने वाले दिनों में उन्हे किसी लंबी यात्रा पर ना जाने दें । जब तक की वो हादसा टल ना जाएँ ।

सपने में प्रेमिका के भाई को देखना Sapne mein premika ke bahi ko dekhna

यदि आप एक अविवाहित पुरुष है और आप जिस लकड़ी से प्यार करते है उस लड्की का भाई आपको सपने में नजर आता है तो ये सपना आपेक लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता  है की आने वाले दिनों में आप अपने साथी के साथ यौन आकर्षण का अनुभव करेंगे ।

हो सकता है की आने वाले कुछ दिनों में आपको अपनी प्रेमिका को भोगने का आनंद मिल सकता है । अगर  आप सपने में अपनी पहले वाली प्रेमिका के भाई को देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको एक प्रसंसक मिलने वाला है। जो आपकी प्रसंसा को सम्पूर्ण जगह पर फैलाएगा । और आपकी प्रसिद्धि के लिए वह जी जान लगा देगा ।

भाई को चुंबन करना देखना kiss your brother in dream meaning

अगर आप एक महिला है और सपने में देखती है की आप अपने भाई के मस्तक को चूम रही हा तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपको किसी की हेल्प की जरूरत है । लेकिन आपको अपने प्यार लोगो से सहाता मिलेगी इसकी आपको पक्की उम्मीद नहीं है । ये सपना ये बताता है की आने वाले दिनो में आपको अपने भाई की सहायता की जरूरत पड़ेगी ।

लेकिन आपको आपका भाई सहायता देने के लिए माना करेगा । आप अपने बहिया को जो प्लान बताओगे वो उस प्लान को कतई स्वीकार नहीं करेगा । और आपका भाई आपको इतना महत्व नई देगा जिंतनी आपको अपने बहिया से उम्मीद है । तो ये सपना आपको इस आपके सेल्फ देपेंडेंट होने के लिए प्रेरित करता है । लेकिन कुछ गलत होने से भी बचाता है ।

सपने में भाई के साथ यौन संबंध बनाते देखना sapne mein bhai ke sath youn samabandh batate dekhna

अगर आप लड़की है सपने में आप अपने भाई के साथ यौन संबद्ध स्थापित करते हुए नजर आती है तो आपको इस सपने से बिलकुल भी घबराने की जरूरत नहीं है , और ना ही खुद को शर्मसार करने की जरूरत है। क्योकि ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ।

ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले भविष्य में आपके पारिवारिक रिसते मजबूत बनने वाले है । साथ में आपको अपने परिजनों का भी भरपूर साथ मिलने वाला है । आने वाले दिनों में जल्द ही आपके भैया की शादी होने वाली है ।

इस प्रकार का सपना आने पर अपने आपको कौष्ने की जरूरत नही है । क्योकि ये सपना आपके सकारात्मक बहना को दर्शाता है ।

छोटे भाई का जन्म होना देखना sapne bhai paida hona

आप सपने में देखते है की आपकी माता को एक बेटा यानी आपके छोटे भाई को जन्म दिया है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप एक लाभकारी योजना की हिस्सा बनने वाले है ।

इसके साथ ये सपना आपको ज्यादा मेहनत करने की सलाह देता है । ये सपना बताता है की आपको और ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है नहीं तो आप प्रतिस्पर्दा में आप पीछे रह सकते है ।

सपने में भाई को रोते हुए देखना sapne mein bhai ko rote hue dekhna

आप जब सपने में शाम को अपने घर में जाते है तो आप देखते है की आपका भाई सुबक-सुबक रो रहा है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको निराशा हाथ लग्ने वाली है ।

आप जिस कार्य को सफल बनाने में वर्षो से मेहनत कर रहे है वो कार्य पूर्ण रूप से फ़ेल होने वाला है । अगर सपने में आप रोते हुए भाई को चुप करा रहे होते है तो इसका अर्थ है की आपको सफल होने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी । आपके कार्यों को सफल बनाए के लिए योजनाबद्ध रूप से कार्य करना पड़ेगा ।

सपने में भाई की मृत्यु देखना sapne mein bhai ki maut dekhna

अगर आप एक व्यसक इंसान है सपने में आप अपने भाई की मृत्यु देखते है तो इस सपने का अर्थ है की आने व्लाए समय में कोई आपसे आर्थिक मदद मांगने वाला है तो उस समय आप उसे पैसे के लिए माना मत करना नहीं तो इस बात का पछतावा आपको ज़िंदगी भर होगा ।  लेकिन आपको फ्रॉड व्यक्ति के बारे में पहले ही जानकारी मिल जाएगी । तो आपको फ्रॉड आदमी से बचकर रहना है ।

सपने में अपने भाई से हाथा-पाई(लड़ाई) करना To have a fight with your brother

ये सपना इस बात को बताता है की आने वाले दिनों में आपके दिल को बहुत बड़ा धक्का लग्ने वाला है जिसके चलते आपको रिस्तों में बहुत बड़ी निराशा देखने को मिल सकती है। अगर आप किसी लडकी या लड़के से प्यार करते है,

तो आने वाले समाये में आपका break-up हो सकता है । इसके साथ अगर आप यही सपना कोई विवाहिता महिला देखती है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपकी शादी टूट सकती है।

यही सपना कोई पुरुष देखता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप किसी बुरी आदत जैसे शराब गांझा , या भंग या किसी मादक पदार्थ के शिकार हो सकते है । या यू कहें की आपको मादक पदार्थो की लत लग सकती है ।

सपने में भाई को जान से मार देना To kill brother in dream meaning

दोस्तों ये सपना दिखाई देने वाले दृश्य के बिलकुल ही विपरीत संकेत देता है । आप सपने में देखते है की आपका अपने भाई के साथ कुछ विवाद हो जाता है और इसके चलते आप अपने भाई को जान से मार देते है । आप वास्तविक जीवन में अपने बहिया से कितना ही प्यार क्यों ना कारों । सपने तो सपने ही होते है । कैसे ही आ सकते है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ।

ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपकी ज़िंदगी बहुत ही शांती गुजरने वाली है , इसके साथ ये सपना आपके बहिया की आयु बढ्ने का संकेत भी देता है । अगर आप या आपका कोई भाई बीमारी से जूझ रहा है उस दौरान आपको ये सपना आता है तो इसका अर्थ है की जल्द है आपकी बीमारी जल्द ठीक हो जाएगी ।

सपने में मृत भाई की आत्मा देखना sapne mein mrit bhai ki atma dekhna

सर मेरा नाम राकेश जंगीड़ है और में राजस्थान के जैसलमर का रहने वाला हूँ । में कल खेत का काम कर रहा था जब में दोपहर को खाना खाकर सो रहा था। तब मेरे को एक सपना आता है , मेरे भाई को देखा मेरा भाई देखने में दो मंजिला इमारत जितना बड़ा लग रहा था । लेकिन सर मेरे भाई की मौत दो साल पहले हो चुकी है । तो मेरे इस सपने का क्या अर्थ है ?

Ans.राकेश जी ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना आपको खतरे की चेतावनी देता है। आप के ऊपर कभी भी कोई बड़ा खतरा आ सकता है। इसलैये आपको सर समय छोकन्ना रहने की जरूरत है । इसके अलावा ये सपना बताता है की जल्द ही आपके ऊपर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव पड़ने वाला है ।

सपने में भाई की हत्या देखना sapne mein bhai ki hatya dekhna

आप सपने में देखते है की कोई अंजान इंसान आपके बहिया की हत्या का देता है या आपका भाई की हादसे का शिकार हो जाता है तो इस सपने का अर्थ है की जल्द ही आप मजबूत भावनाओं से अभिभूत होंगे । अगर आप सपने में देखते है की आपके भाई को कैसे मारता तो इस सपने का अर्थ है की आने वाले समाये में आपकी योजना पर कोई पानी फेरने वाला है ।

अगर सपने में आपका भाई मर गया है और उसे जलाने के लिए समसान लाया गया । लेकिन जब जलाने की तैयारी की तब आपका मृत भाई वापिस जिंदा हो जाता है तो इसका अर्थ है की जिन उम्मीदों को आपने दफन कर दिया था वो उम्मीद जल्द ही पूर्ण होने वाली है ।

अपने भाई को खोने का सपना देखना sapne mein bhai ko khona

आप देखते है की सपने में आपका भाई खो गया है तो ये सपना अपने परिजन को खोनेक की चेतावनी देता है । की जल्द ही आप अपने परिजन को खो सकते है । इसके अलावा ये सपना इस बात को भी बताता है की आपका पुराना ज़ख़म फिर से नया होने वाला है ।

भाई के साथ सपने में घूमते हुए देखना आपके लिए अच्छा संकेत माना जाता है। उधस्व्पन शास्त्र के अनुसार ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आप वास्तविक जीवन में अपने किसी परिजन के साथ किसी तीर्थ यात्री पर जा सकते है। अगर आप वर्तमान समय में यात्रा की प्लानिंग कर रहे है तो आपकी वो तीर्थ यात्रा सफल होने वली है। अगर आप वर्तमान समय में बीमार है जल्द ही अपकी बीमारी ठीक हो जाएगी।

दोस्तों हर भार अपनी बहन की मदद करता है। मदद करना कोई बड़ी बात नहीं है । लेकिन दोस्तों आप सपने में देखते है की आप अपने छोटे भाई की मदद कर रहे है । तो ये सपना आपके लिए पारिवारिक दूरियो के कम होने का संकेत देता है। ये सपना बताता है । वर्तमान समय में जो आपका परिवर्जन आपसे दूर है वो जल्द ही राजी हो जाएगा।

हर भाई का सपना होता है की उसके बड़े या छोटे भाई की शादी हो, अपने भाई की शादी के लिए वह खूब प्रयास करता है। आप सपने में देखते है की आपके बाई की सगाई चल रही है, सुंदर सी लड़की सगाई की अंगूठी आपके भाई को पहना र्ही है। तो ये सपना आपकी आंतरिक इच्छा को जागृत करने का काम करता है। ये सपना बताता है, की आने वाले दिनों में आपके मन की वो सारी इछाए पूर्ण होने वाली है। जो अपने भाई के लिए देख रखी है। आपका भाई आपके लिए ऐसा काम करेगा, जिस पर आपको गर्व होगा। आज के समय भाई भाई का नहीं होता। लेकिन आपका भाई सबसे अलग होगा।

अगर वास्तविक जीवन में आपका कोई भैया है। आप सपने में देखती है, की आप उस भाई को तंग कर रहे है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके बीच नोक झोंक होने वाली है। लेकिन इस नोकझोंक के कारण आपका प्यार और भी ज्यादा गहरा हो जाएगा। अगर आप अपने भाई को पीटते है , तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके मन में कई प्रकार के द्वेष भरने वाले है। जिसके कारण आप चाहकर भी अपने भाई से प्यार नहीं कर पाएगे। आपको जब भी अपना भाई दिखेगा, आपके मंन में क्रोध की ज्वाला उठेगी। आपको अगेग की हर काम में यही एक बाधा है। जो मुझे परेशान करती है।

एक विजिटर का सपना- राम राम जी, मेरा नाम निखिल जांगीड़ है , में वर्तमान समय में ITI कर रहा हूँ । हम चार भाई बहन है, इमने में से में सबसे बड़ा हूँ। मेरे आयु लगभग 18 वर्ष हो गई है। कल में लेब के अंदर dc series moter का प्रेक्टिकल कर रहा था। तभी अचानक से मेरा सर फटने लगा। तब मेंने संजय जी गुरुजी को बताया तो। उन्होने ऑफिस में से एक टेबलेट लाकर दी।

में इस टेबलेट को लेकर अलमोरी के पीछे कुरशी पर सो गया। तभी मेरे को सपना आता है। ,मेरे क्लास मेट मेरे को बधाई दे रहे है और साथ में एक मिठाई का डिबा भी ले रखा है। वो सभी को मिठाई बाँट रहे है। मैंने पूछा , भाई किस खुशी में मिठाई बांटी जा रही है। तब सभी ने बताया की मेरे माँ को लड़का हुआ है। यानी मेरे घर में एक छोटा भाई पैदा हुआ है। मुझे इस बात पर यकीन नहीं हो रहा था। तभी मैंने घर पर फोन करके पूछा तो ये बात सही निकली।

तब मैने गुरुजी से छूटी ली और में घर पर चला गया। घर में बहुत सारे मेहमान थे। मेरे को थोड़ा अजीब लग रहा था। क्योकि आज तक मैंने नहीं देखा की कोई लड़का लगभग 18 साल का हो और उसे भैया होने की बधाई मिले। तभी ITI की घंटी बजी, चपरसी लेब बंद करने के लिए जैसे ही किवाड़ बंद किए मेरी अंखे खुल गई। तभी मैंने चपरासी को आवाज दी और उसने वापिस दरवाजा खोला। जब मैं घर जाकर देखा तो मेरे घर कोई भाई का जन्म नहीं हुआ है। तो सर इस सपने का क्या मतलब हो सकता है। क्या वास्तविक जीवन में मेरे घर में भैया पैदा होने वाला है। कृपया करके मेरा मार्गदर्शन कीजिये।

Ans- नमस्कार निखिल जी , आपको इस सपने से घबराने की जरूरत नहीं है। ये सपना इस बात का संकेत देता है, की आने वाले दिनों में आपके घर में कोई ऐसा आयोजन होने वाला है। जिसके चले आपके घर में बहुत सारे मेहमान इकट्ठे होंगे।  तो आपको इस सपने के बाद खुश हो जाना चाहिए।

दोस्तों कई बार ऐसा होता है, की हम अपने पिता की इकलोती संतान होने के बाद भी हमे सपने में हमारे जुड़वा भाई दिखाई दे देते है। तो ए सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में एक ऐसा मित्र बनने वाला है। जो आपकी मदद एक भाई की तरह करेगा । अगर आप वर्तमान समय में किसी कंपनी में जॉब करते है। तो जल्द ही आपकी ऑफिस में ऐसा व्यक्ति आएगी। जो आपके लिए भाई से बढ़कर होगा। बार आपको सची लगन से उसका साथ देना है।

दोस्तों हर बहन को हर भाई को शोक होता है की उसके भाई किस शादी हो उर उनके घर में एक प्यारी सी भाभी हो। जो पूरे परिवार को अपने प्यार के बलबूते पर अपना बना लें। अगर आपका भाई अविवाहित है। फिर भी आप सपने में देखते है की आपके भैया की शादी हो चुकी है। भाई के बगल में भाभी खड़ी है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में एक प्यारा सा साथी आने वाला है। जिसके बाद आपका जीवन पूर्ण रूप से बदल जाएगा। हो सकता है की आपके भाई के साथ आपकी भी शादी हो जाये।

दोस्तों भाई बहन का प्यार ही कुछ ऐसा होता है। जिसमे लड़ाई पहले नंबर पर आती है। जैसे जैसे लड़ाई बढ़ती जाती है। उन दोनों का प्यार उतना ही मजबूत होता है। सायद ही कोई घर ऐसा होगा जिसमे भाई बहन के बीच नोक-झोंक न चलती है। कभी किसी चीज को लेकर तो कभी किस चीज को लेकर। आप सपने में अपने भाई के साथ लड़ाई करते हुए देखते है। तो ए सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है। की आप जिस समस्या का हल लंबे समय से तलास रहे थे। उस समस्या का हल आपको जल्द ही मिलने वाला है। इस सपने के बाद आपको उस काम को फिर से शुरू कर देना चाहिए। जिसको आप कई महीने पहले बंद कर चुके है।

भाई को सपने में हँसते देखना sapne mein bhai ko haste dekhna

सपने में आप अपने भाई को हँसते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए ईशर्या का प्रतीक माना जाता है । की आने वाले समय मैं आप इशयालू स्वभाव के इंसान बन जाओए। क्योकि आपने जिस वसतू को पाने की कल्पना की थी ।

आपने पड़ोसी ने उस चीज को हासिल कर लिया है । तो इस सपने से आप्को सबक लेना चाहिए । की इंसान आगे वही बढ़ेगा जो लगातार काम करता रहेगा । ना की वो जो दूसरो के कार्य से ईशर्या करेगा वो । आपको इशया न करके काम पर ध्यान देना चाहिए और अपने काम को लगातार जारी र्रखें ।

सपने में भाई के साथ खेलना sapne mein bhai ke sath khelna

यदि सपने में आप अपने भाई के साथ खेलते हुए दिखिया देते है तो ये सपना आपके लिए एक शुभ संकेत देता है । ये सपना आपको याद दिलाता है की आप भाग-दौड़ भरी ज़िंदगी में बहुत ज्यादा व्यस्त है । आप सरकारी और गैर सरकारी नियमो के नीचे दब चूके है ।

तो आने वाले समय में ऐसा दिन आयेगा जिसके कारण आपको आराम करने की जरूरत पड़ेगी। तो इस प्रकार का सपना आते ही आपको आराम करना शुरू कर देना चाहिए । ताकी आपको आने वाले दिनों में कोई भी कष्ट ना झेलना ना पड़े ।

आज हमने सपने में सपने में भाई देखना सपने के बारे में विस्तार से जाना हमने देखा की सामान्य अर्थ में सपने में भाई देखना शुभ माना जाता है । दोस्तों आज की हमारी पोस्ट सपने में भाई देखना आपको कैसी लगी। आप हमे कमेंट करके बताएं । अगर आपको हमारी पोस्ट सपने में भाई देखना आपको अच्छी लगी तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों में शेर करें । ताकी वो भी अपने सपने का सही अर्थ जान सकें । अगर आपको सपने में भाई देखने से संबनित कोई सपना आता है तो आप अपने सपने को कमेंट बॉक्स में टाइप करके हमें भेजें । ताकि हमे आपेक कमेंट का जवाब दे सकें ।

धन्यवाद ।

View Comments (38)

  • Sir mene abi dophar m mere mare hue bhai ko dekha jo ki 2 sal pehle mar chuka h sab family khus h unke vapis aane k liye party bi di ja ri h spane main ik dam s m bhai ko dekhti hu vo mere pass aate h muje gale s lagate h or m rone lag jati hu bhai kehte h main mara nhi tha main to bs gumne chla gya tha m bhul gy tha ghr ko jabki humne hamare samne bhai ko sach m marte dekha hain bhai sapne m bhut muskurare the muje kuch bi samj nhi aaa ra hain m kisi ko ye bat bta bi nhi sakti ghr main vrna sab rone lag jaenge plz muje bta do esa sapna ku aaya 😞😞

    • नमस्कार मुस्कान जी सपने में अपने शहीद भाई को देखना बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना दर्शाता है की आने वाले समय में आपको उम्मीद से ज्यादा सम्मान मिलने वाला है । अगर आप एक असफल इनशान है और आपको सपने में मृत शहीद भाई नजर आता  है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको एक बड़ी सफलता मिलेगी । वो सफलता आपके भाई के कामों का फल होगा । और इसके साथ भी आपके घर में पैसों की कोई कमी नही महसूश होगी ।

  • Hello sar mari name riya markam hai meri bhaiya ki death 9 math ho gaya death merko aja 5. Baje sapna ay apane bhaiya ko main hug ki or baat ki or bo buhot jada khush tha

    • नमस्कार ओमप्रकाश जी ये सपना बताता है की जल्द ही आपक्से सभी विवाद सुलझ जाएँगे। अतः ये एक शुभ सपना है ।