X

सपने में बिच्छू देखना,काटना,मार देना,sapne mein bichoo dekhna

बिच्छू एक जहरीला जीव है। बिच्छू का नाम लेते ही हमारे मन में एक गहरा डर बैठ जाता है । अगर आप को पहले बिच्छू काट चुका है । आपके सामने बिच्छू का नाम लेते है। बिच्छू काटने का दर्द याद आने लग जाता है । दोस्तों दुनिया में सायद ही कोई इंसान होगा। जिसको कोई सपना ना आता हो । कई सपने देखने में बड़े डरावने होते है लेकिन उन सपनों का अर्थ शुभ होता है । लेकिन कई बार ऐसा भी होता है ।सपना देखने में आपको बहुत आनंद आता है लेकिन उन सपनों का अर्थ शुभ नहीं होता है । आज हम सपने में बिच्छू देखना सपने के बारे में बात करेंगे, की सपने में बिच्छू देखना शुभ होता है या अशुभ । दोस्तों सपने में बिच्छू देखने के कई सारे अर्थ होते है,वो सब सपने के ऊपर निर्भर करते है। की सपने में अपने कैसा बिच्छू देखा,कोनसे रंग का,बिच्छू क्या कर रहा है,आप बिच्छू के साथ क्या कर रहे थे,सपना में किसको काटता है इस प्रकार सभी प्रकार के सपने का अर्थ अलग-अलग होता है ।

दोस्तों आज हम कई प्रकार के सपने के बार में बात करेंगे ,जैसे सपने में काला बिच्छू देखना,sapne mein bichchoo dekhna,सपने में सफ़ेद बिच्छू देखना,सपने में बिच्छू का काटना, सपने में पीला बिच्छू देखना,सपने में विशाल बिच्छू देखन इस प्रकार बहुत से सपने है । तो चलिये एक-एक सपने का अर्थ विस्तार से जानते है ।

सपने में बिच्छू देखना Sapne Me Bichhu Dekhna

अगर आप सपने में गहरी नींद में सो रहे होते है । अगर सपने में आपको बिच्छू के दर्शन हो जाते है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत की और इशारा कारता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय आपकी आय पहले के मुक़ाबले कई गुना बढ़ने वाली है । इसके साथ ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आपकी आय पहले के मुक़ाबले कई गुना बढ़ेगी, लेकिन आय बढ्ने के साथ-साथ आपकी ज़िम्मेदारी भी कई गुना बढ्ने वाली है। अगर किसी बेरोजगार इंसान को ये सपना आता है। तो उसके लिए ये सपना रोजगार मिलने का संकेत देता है। की कुछ ही दिनों में आपकी बेरोजगारी खत्म होने वाली है ।

सपने में बिच्छू काटना sapne me bichoo ka katna

दोस्तों बिच्छू का काटना बहुत ही पीड़ादायक होता है, कई इंसनों से तो बिच्छू के काटने का दर्द न सहन करने के कारण मौत तक हो जाती है । सपने में आप देखते है की आप अपने घर की साफ-सफाई कर रहे होते है । आप अपने घर की किसी कोने में लंबे समय से पड़े हुए पुराने कबाड़ को हटाते है । और अचानक एक बिच्छू आपके पैर को डंक मार देता है । जिस प्रकार बिच्छू का काटना नुकसानदायक है उसी प्रकार सपने में बिच्छू का काटना भी अशुभ संकेत होता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको बहुत बड़ी प्रेसानी का सामना करना पड़ सकता है । वो प्रेसानी पैसों से जुड़ी हो सकती है । तो मित्रों इस प्रकार का सपना आने पर आपको सचेत हो जाना चाहिए,आपका सोच-समझकर धन को खर्च करना चाहिए ।

सपने में पानी में बिच्छू देखना dream about a scorpion in the water

दोस्तों आप सपने में आप अपने घर की टंकी में एक बिच्छू को तैरते हुए देखते है ।तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके साथ बहुत बड़ी दर्दनाक घटना हो सकती है , आपके घर वाले किसी यात्रा जा रहे है तो आप उन्हे कुछ समय के लिए रोक दें नहीं तो आपके परिवार का बुरा हाल हो सकता है। ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपका पूरा परिवार किसी बड़े हादसे का शिकार होने वाला है । और आपके परिवार मे सिर्फ आप ही बचेंगे ।

सपने में बिच्छू पकड़ना sapne mein bichoo pakadna dekhna

मित्रों हम जानते है की बिच्छू एक जहरीला जीव है उसे पकड़ना तो दूर की बात बिच्छू को देखते है डर लगता है। जो इंसान बिच्छू को पकड़ता है वो निडर और हिम्मत वाला माना जाता है । सपने में अगर आप किसी को बिच्छू को पकड़ते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप ऐसे बहादुरी के कारनामे करने करें वाले हो जिसके कारण आपकी खूब तरक्की होने वाली है। अगर आप खुद को एक जिंदा बिच्छू पकड़ते हुए देखते है। तो ये स्पना आपके लिए और भी ज्यादा शुभ संकेत देता है,ये सपना बताता है अचानक से आपकी चार गुना तरक्की होने वाली है ।

सपने में बिच्छू को जलाना dreaming about a scorpions being burned

सपने मे आप देखते है की आपने बिच्छू को मारने के बाद आप उसे जला देते है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है, ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपके दुशमनों की पराजय होने वाली है । अगर आप का कोई दुश्मन नहीं है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको एक ऐसा दोस्त मिलने वाला है जो की आपको हर समय दुश्मनों से बचाएगा ।

सपने में पीला बिच्छू देखना sapne me pila bichhu dekhna

पीले बिच्छू ज़्यादातर ब्राज़ील में पाये जाते है ,ब्रिजिल में हर साल लगभग 3000 लोगों की मौत पीले बीच्छू के काटने से हो जाती है । दोस्तों अगर आप एक व्यापारी है आप अपने व्यापर में मोटा पैसा लगा रहे है । और आपको सपने में पीला बिच्छू दिखाई दे देता है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है । क्योकि ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना दर्शाता है की आने वाले दिनों में आपका व्यापार पहले के मुक़ाबले कई गुना बढ़ जाएगा और आपके व्यापार की ख्याती कई देशो तक फ़ेल जाएगी । अगर सपना देखने वाला इंसान को सरकारी या गैरसरकारी कंपनी में नोकरी करने वाला इनसा है तो उसके लिए ये इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपका बॉस आपके जॉब से खुश होकर आपकी तनख्वाह दोगूनी करने वाला है। इस प्रकार के सपने के बाद आप निरंतर अपने काम से बॉस को खुश करने की कौशिश और विवादों से बच्चे ।

सपने में रेत में छूपा हुआ बिच्छू देखना dreaming about a scorpion in the send

आप सपने में अपने घर के आँगन में बैठे होते है वहाँ पर भूरे रंग की रेत पड़ी होती है । आप देक्खते है की उस रेत में भूरे रंग के बहुत सार बिच्छू है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है । आपके बहुत से पदोशी आपकी तरक्की से जलते है , इसलिए आपको अपने घर वालों और पड़ोशियों से सावधान रहने की जरूरत है । अगर आप किसी और के घर के अंदर पड़ी हुई मिट्टी में भूरे बिच्छू देखते है । तो इसका है की जल्द हि आपके पड़ोशियों की तरक्की होने वाली है ।

सपने में सफ़ेद बिच्छू देखना sapne me safed bichhu dekhna

दुनिया में बिच्छू की लगभग 2000 प्रजाती है, उंनमे से बहुत ही कम बिच्छू जहरीले होते है । दोस्तों आप सपने में देखते है की आप नहाने के लिए पानी में हाथ डालते है , और अचानक आपके हाथ में दर्द होता है । जब आप पानी के अंदर ध्यान से देखते है तो पता चलता है की आपको सफ़ेद बिच्छू ने काट लिया है । तो दोस्तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाएगा , ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आप एक वाहन खरीदने वाले है । अगर सपने में केवल आपको एक सफ़ेद बिच्छू दिखाई देता है,काटता नहीं है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपको कोई झूठे मामले में फसा सकता है ।इसके अलावा ये सपना अपने इस बात का बी संकेत भी देता है की आने वाले समय में कोई इंसान आपके ऊपर कलंक लगा सकता है ।

सपने में बिच्छू को खाना eating scorpion dream interpretation

दोस्तों चीन और फिलीपींस ऐसे देश है जो की जहरीले से जहरीले जानवर को खाने में अपनी साने समझते है। ये दो देश है वहाँ के sea food market में दुनिया के हर प्रकार के जीव भोजन के रूप में खाने के लिए मिल जाते है। अगर आप सपने में खुद को जिंदा बिच्छू को निगलते हुए देखते है तो ये सपना आपके लापरवाह होने का संकेत देता है की आप अपने काम और अपनी ज़िंदगी के प्रती बहुत ही ज्यादा लापरवाह हो रहे है , आपको कोई भी इंसान सही राय देता है तो आप उसकी बात का मजाख उड़ते हो, आप किसी का कहना नहीं मान रहे हो ,आप सिर्फ वही काम करते हो जो आपके मन को अच्छा लगता है। तो ये सपना इस बात के लिए चेतावनी देता है की आप आप अपने काम को एक बार परख कर देख ले की आपके द्वारा किया गया काम सही है या गलत , आपको कोइ इंसान सलाह देता है तो आपको उस सलाह पर एक बार अवशय ध्यान देना चाहिए ।

 अगर सपने में मरे हुए बिच्छू को भोजन के रूप में खाते हुए देखते है , तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत करता है की आप लोगों के लिए बहुत ही दर्दनाक हो,आप अपका काम सिद्ध करने के लिए दूसरों का बुरा कर रहे हो । तो इस ये सपना इस बात के लिए आपको आगाह करता है की आने वाले दिनों में आपके व्यवहार और आपके व्यापर करने के कारण आपको आपका जीवन संकट में पड़ सकता है ।

इन सपनों को भी जाने ….

साँप

छिपकली

उल्लू

चमगादड़

काली बिल्ली

सपने में बिच्छू से डरना dreaming about being afraid of a scorpion

एक विजिटर ने अपना सपना शेर किया । सर मेरा नाम नितिन भण्डारी है में देहरादून का रहने वाला हूँ । कल में गहरी नींद में सो रहा था । रात का लगभग 2 बज रहे थे। मैंने सपने में देखा की एक बड़ा सा आपको खाने की कौशिश कर रहा है और इस बिच्छू से आपके घर वाले सब डरे हुए है । तो दोस्तों सपने में बिच्छू से डरना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके साथ बहुत बड़ा विश्वाषघात होने वाला है। आपके साथ विश्वशघात वही इंसान करेगा जिस पर आप अपने से ज्यादा विसवास करते है । इसके विपरीत अगर आप सपने में उस बिच्छू को डराकर भागा देते है । तो इसका मतलब है की बहुत हि जल्द आपको एक सचा मित्र मिलने वाला है। जो सबसे ज्यादा विश्व सनीय  होगा ।  

सपने में काला बिच्छू देखना शुभ संकेत sapne me kala bichhu dekhna

आप सपने में अपने खेत में काम कर रहे होते है। आप जैसे सुखी फसल के बोझे को उठाते हो । तो आपको काला बिच्छू दिखाई देता है । तो आपको इस सपने से डरने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है, ये सपना इस बात आपके शुभ फल देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपको बहुत सारा धन मिलने वाला है । इसके अलावा आपको कई सारे काले एक साथ दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको कोई ऐसी खुश खबरी मिलने वाली है,जिससे जिससे आपकी पूरी ज़िंदगी बदल जाएगी ।

सपने में बिस्तर पर बिच्छू दिखाई देना Dreaming about a scorpion sitting on your bed

दोस्तो कई जीव ज्यादा जहरीले या खतरनाक नहीं होते है फिर भी हमे उन कीड़े मकोड़ो या जानवरों से बहुत ज्यादा डर लगता है  जैसे कॉकरोच, केचुए, आदि से । दोस्तो ये जीव ज्यादा खतरनाक नहीं होते है पर ये जीव घिनावरे होते है । इनको देखकर हमे अपनी जान के खतरे का डर नहीं लगता है । इनको देखते है हमे घिन्न आ जाती है। दोस्तों सपने में आप देखते है की एक बिच्छू आपके बिस्तर पर चल रहा है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना आपको साधन करने की कौशिश करता है । ये सपना बताता है की आपके साथ आपका दुश्मन रह रहा है । लेकिन आप उस दुश्मन को पहचानने में असमर्थ है या पहचानना नहीं चाहते। क्योकि वो आपका दुश्मन अच्छा इनसान होने का ढोंग कर रहा है ।

सपने में बिच्छू का कान में घुसना Sapne me bichchhu ka kan me ghusna

नमस्कार दोस्तों आप सपने में देखते है की एक बिच्छू आपके कान में घुसने की कौशिश करता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके साथ कुछ ऐसा होने वाला है जैसा आज तक कभी नहीं हुआ । जिसके चलते हुए आपको ऐसा दर्द झेलना पड़ेगा जिसके बार में आपने कल्पना तक नहीं की थी। अगर बिछू आपके कान में घुसकरा आपको काटने की कौशिश करता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप किसी सजिस के शिकार होने वाल है। तो इस सपने के बाद आपको पहले की तुलना मैं अधिक सतर्क और सचेत होने की जरूरत है।

सपने में बहुत सारे बिच्छू देखना sapne me bahut sare bichhu ghar me dekhna

आप सपने में अपने घर के अंदर सो रहे होते है और अचानक आपको अजीब प्रकार की आवाज सुनाई देती है । आवाज ऐसी होती की जैसे कुछ जैसे कीड़ी कलबला रहे हो । तब आप अपने घर के गेट के बाहर आकार देखते है । तो देखकर आप चोक जाते है । आप देखते है की आपकी पूरी गली जहरीले बिच्छू से भारी हुई है । तो मित्रों इस सपने के बाद आपको किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है । ये सपना आपके जीवन में काली शक्तियों का खात्मा होने और सकारत्मक शक्तियों के आगमन का संकेत देता है । ये सपना बताता है की जल्द ही आपके घर में ढेर सारी खुशियाँ आने वाली है । यही सपना किसी दुकानदार को आता है तो इसका मतलब है की आने वाले समय में आपके आपके ग्राहक कई गुने बढ़ जाएँगे । और आपके गुलक में धन कभी भी खतम नहीं होगा ।

सपने में बिच्छू के साथ लड़ना sapne mein bichcoo ke sath ladna

दोस्तों एक विजिटर ने कमेंट बॉक्स में अपना सपना बताया- सर मेरा नाम मेक्रो है और में अमेरिका के न्यूयोर्क शहर में रहता हूँ। एक में शाम को अपने ऑफिस का सारा काम निपटकर अपने घर आया । में बहुत ही ज्यादा थका हुआ था इस कारण बिना खाना खाये ही सो गया। तभी रात को मेंने सपने में देखा की में किसी ऐसी जगह पर जाता हूँ। वहाँ पर चारों और जंगल ही जंगल है । आस-पास कोई भी इंसान नहीं दिखाई दे रहा होता है , में अकेला होने के कारण आपने आपको असहज महसूस कर रहा था।

तभी मैंने ज़ोर-ज़ोर से आवाज लगानी सुरू कर दी “आस-पास में क्या कोई है “ तभी मेरे को जंगल में लकड़ियो और पेड़-पौधों के टूटने की आवाज सुनाई देती है। मेंने सोचा की कोई तो इंसान है इस जंगल में जिनसे मेरी आवाज सुन ली है । तभी देखता हूँ, की एक कमरे जितना बड़ा बिच्छू मेरी तरफ दौड़ता हुआ आ रहा है। और ये देखकर मेरे अंदर डरने की वजय एक हिम्मत आ गई । और मैंने अपने पास में पड़ा हुआ एक बड़ा सा बांस का डंडा उठाया और उस बिच्छू का सामना करने लगा। वो बिच्छू मेरे को मारने की कौशिश कर रहा है। और में बांस के डंडे से उस पर वार करके अपने आपको बचाने की कौशिश कर रहा हूँ। इतने में वो बिच्छू अपने डंक से मेरे सिने में वार करता है, और वो डंक मेरे सीने के आर-पार निकाल जाता है। इतने में ज़ोर से चिल्लाता हूँ और मेरे नींद खूल जाती है ।

 सर ये सपना मेंने अपने दोस्तों को बताया तो दोस्त मेरा मजाख उड़ाने लगे,कहने लगे की ज्यादा Hollywood films देखोगे तो यही सपने आएंगे । मेरे सभी दोस्त मेरे को supermen-supermen कहकर चिड़ाने लगे। फिर मैंने इस सपने के बारे में इंटरनेट पर सभी जगह पर सर्च किया तो मेरे को इसका जवाब कहीं नहीं मिला। फिर मेंने आपकी साइट पर कई सारी comments देखी जिसमे मेंने देखा की आप सभी कमेंट का जवाब स्टिक देते है। चाहे सपने का अर्थ शुभ हो या अशुभ आप सीधी बात कहते है । तो सर मेरे इस सपने का क्या अर्थ है ?

Ans. मेक्रो सर हम जानते है की हमरे बीच एक ऐसी अदृश्य शक्ती मौजूद है, जो इस संसार को चलाती है । धर्म को मानने वाले इस शक्ती को भगवान, अल्लाह, जिजस,बुध,या अन्य नाम दे देते है। और जो इनमे से किसी को नहीं मानता है यानी जो नाष्टिक है वो इसे प्रकर्ती नाम दे देता है । की ये तो प्रकर्ती का नियम है , ये सब प्राकर्तिक घटना है। तो मेर्कों सर हम देखते है की इंसान लगातार प्रकर्तिक संसाधनों का दोहन कर रहा है । और बहुत से प्राकर्तिक नियमों को बदलने की होड में लगा है ।

वैज्ञानिक  हर रॉज नए-नए आविष्कार कर रहा है । लेकिन सर सभी लोग सपने के बारे में इतना ज्यादा नहीं जान पाये है । बहुत से लोग तो सपनों को व्यर्थ ही लेकिन बतादूँ की इस प्रकर्ती में कुछ भी चीज व्यर्थ नहीं है । इस संसार में हर चीज का कुह ना कुछ अर्थ और कुछ ना कुछ उपयोग होता है । हम जानते है की इस दुनिया में तीन प्रकार की शक्तियाँ काम करती है यांत्रिक शक्ती , तांत्रिक शक्ती और मांत्रिक शक्ती । यांत्रिक शक्ति तो हमे साफ दिखाई दे देती है जो हमारे काम को आसान करने में काम में ली जाती है ।

जिस शक्ती मशीन चलती है या मशीन के द्वारा उतपन की गई शक्ती यांत्रिक शक्ती कहलाती है । जो दिमाग और मन की ताकत को मांत्रिक शक्ती कहते है,आपने बोधों के धार्मिक ग्रन्थों को पढ़ा ही होगा । बोद्ध भिक्षुक जो अपने मन की ताकत के बल हवा में ठहर सकते है । और जो सपने आते है वो मांत्रिक शक्ती का प्रतीक है । और तीसरी शक्ती है मांत्रिक शक्ती जो मंत्रों के उच्चारण के कारण विक्षित होती है । दोस्तों हमारे दिमाग में एक सवाल हमारे दिमाग में हमेसा चलता रहता है। ये मांत्रिक शक्तियाँ काम कैसे करती है । तो बतादूँ की मांत्रिक शक्ति में हर एक शक्ती की एक frequency होती है उसी के आधार पर ये मंत्र काम करते है । जैसे हिन्दू धर्म में ॐ नाम का जाप करते है तो हमारा दिमाग एकाग्र हो जाता है ।

 बात कर रहे थे आपके सपने की, तो मेक्रो सर सपने में आप की लड़ाई एक बड़े बिच्छू से होती है और आप उस बिच्छू से लड़ाई करते हुए उस बिच्छू को हराने की कौशिश करते है। लेकिन आप उसे हरा नहीं पाते है। तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समाए में आप असफल होने वाले है । आने वाले समय में आपका दुश्मन आपके ऊपर प्रभावी होगा और आपको की भी फील्ड में आगे नहीं बढ्ने देगा । इसके विपरीत अगर सपने में आप उस बिच्छू को हरा देते है तो भी ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत माना जाएगा। ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपको एक अशुभ खबर मिलने वाली है । यो खबर आर्थिक या भावनात्मक मुद्दे से जुड़ी हो सकती है ।  

Fight with a scorpion in a dream

Friends, a visitor told his dream in the comment box – Sir my name is Macro and I live in New York City, USA. In one evening, he came to his house after disposing of all his office work. I was very tired, so I slept without eating food. That’s when I dreamed at night that I would go to some such place. There is a forest around it. No human is visible around you, because of being lonely; you were making you feel uncomfortable.

then I started loudly shouting “what is there in the vicinity” that is when I hear the sound of trees and trees falling in the forest. I thought that there is someone in this forest from whom I have heard my voice. Then I see that a scorpion as big as a room is coming running towards me. And seeing this, there was courage in me to fear. And I picked up a big bamboo stick lying near me and started facing that scorpion. That scorpion is trying to kill me. And I am trying to protect myself by attacking him with bamboo poles. At that point, that scorpion strikes my sting with my sting, and that sting comes out across my chest.

Then my eyes were opened by screaming loudly. Sir, I told my friends, my friends started making fun of me, saying that if you watch more Hollywood films, these dreams will come. All my friends started teasing me by calling them supermen-supermen. Then I searched all over the internet about this dream, so I could not find the answer anywhere. Then I saw many comments on your site, in which I saw that you give a reply to all the comments. Whether the meaning of the dream is auspicious or inauspicious, you say straight. So sir, what does this dream mean to me?

Ans. Macro Sir, we know that there exists such an invisible force among us that drives this world. Those who believe in religion give this name to God, Allah, Jesus, Mercury, or other names. And one who does not believe any of them, one who is Atheist, gives it the name nature. That this is a law of nature, it is a natural phenomenon. So, Sir, we see that man is constantly exploiting natural resources. And many are trying to change the natural rules.

Every scientist is making new inventions. But sir, not everyone has known that much about the dream. Many people have vain dreams, but tell me that nothing is meaningless in this nature. Everything in this world has some meaning and some use. We know that there are three types of powers in this world, mechanical power, tantric power and conjure power. Mechanical power is clearly visible to us which are used to make our work easier.

सपने में बिच्छू को मारना शुभ संकेत sapne mein bichoo ko marna

दोस्तों आपने एक कहावत तो सुनी ही होगी की साँप के बच्चे का क्या छोटा क्या बड़ा । कहने का मतलब जहरीला जीव तो जहरीला ही होता है ,उसका स्वभाव है जहर उगलना,तो वह विष ही उगलेगा,उसपर दया उचित नहीं है । दुनिया में कई बिच्छू ऐसे होते है अगर वे हमे काट लेते है तो कुछ ही समय में दर्द के कारण हमारी मौत हो सकती है । दुनिया में 12% पशुओं की मौत बिच्छू के काटने से हो जाती है ।

दोस्तों सपने में आप देखते ही की आप अपने घर आँगन में बैठे होते है और अचानक सी आपके घर के कोने में से एक बिच्छू निकालकर आपकी तरफ दौड़ा चला आता है । तो आप उस बिच्छू को अपनी चप्पल से मार देते है । तो ये सपना आपके लिए शुभ और अशुभ दोनों संकेत देते है। अशुभ संकेत तो ये है की आने वाले समय में आपके ऊपर एक एक घोर संकट आयेगा लेकिन वो घोर संकट कुछ ही घंटो में खतम हो जाएगा, आपको इस संकट से लड़ने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। अगर आप सपने में बिच्छू को अपने हाथ से मार देते है। बिच्छू को मारने के बाद बिच्छू आपके हाथ के चिपक जाता है तो इसका अर्थ है आने वाले समय में आपके व्यवहार में कड़वाहट आएगी। जिसके कारें आपके कई रिसते टूटने का डर बना रहेगा।

सड़क पर बिच्छू का मारा जाना dreaming about scorpion died on road

आप सपने में देखते है की आप सड़क के किनारे पर खड़े है। अचानक एक बिच्छू रोड़ पार कर रहा होता है । तो एक कार बिच्छू को कुचल कर आगे बाद जाती है , तो ये सपना आपके लिए बुरा संकेत माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आप मुठभेड़ के शिकार होने वाले है । तो दोस्तो आपको इस प्रकार का सपना आ जाता है तो आप भीड़ वाली जगह से बचें। आप कीसी रेली,जलसे,आयोजन,धारणा प्रदर्शन, या पार्टी में जाने से बच्चे । क्योकि वहाँ पर मुठभेड़ हो सकती है और मुठभेड़ में आपकी जान को खतरा है ।

सपने में बिच्छू का डंक तोड़ना sapne mein bichchoo ka dank todna dekhna

दोस्तों कोई छोटा बिच्छू दौड़ता हुआ आपके पास आ जाता है। तब उस छोटे बिच्छू के बच्चे को देखकर आपको दया आ जाती है। आप खुद भी सुरक्षित होना चाहते है,लेकिन बिच्छू की जाने भी नहीं लेना चाहते है । आप बिच्छू का डंक तोड़ देते है,ताकि वो किसी को काट ना सकें । तो दोस्तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपका मन एकदम शांत होने वाला है । आपके दिल में चल रही सारी नफरत अपने आप ही खतम हो जाएगी । जिसके बाद आप बड़े से बड़े कार्य को एकदम आसान तरीके से कर पाओगे ।

सपने में किसी यात्री को बिच्छू काट लेता है a scorpions bite in dream meaning

आप वास्तविक जीवन में आप किसी यात्रा पर जा रहे होते है आप रास्ते में सो जाते है उस समय आपको सपना आता है । जिसमे आपको एक बिच्छू काट लेता है या सपने में आप किसी यात्रा पर जा रहे होते है। रास्ते में आप आराम करने के लिए रूकते है । तो पास में से एक बिच्छू आपके पास आकार आपको डंक मार देता है , तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है।  ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आप दुर्घटना के शिकार हो सकते है ।

सपने में फौजी को बिच्छू काटते हुए देखना sapne mein fauji ko bichchoo kat leta hai

 आप सपने में देखते है की किसी फौजी को कोई बिच्छू डंक मार देता है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है, ये सपना इस बात का स्नाकेट देता है की आने वाले समय में आपकी पददोनती hone वाली है । अगर आप कोई बिजनेस करते है तो इस सपने का अर्थ है की जल्द ही आपका business ऊंचे शिखर पर होगा । यही सपना किसी स्टूडेंट को आता है तो इसका अर्थ है की जल्द कक्षा में आपको उन्नत स्थान मिलने वाला है । आपका परिणाम सबसे बेहतर होने वाला है ।

सपने में मरा हुआ बिच्छू देखना dead scorpions in dream meaning

अगर सपने में आपको मरा हुआ बिच्छू दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपके जीवन पर सकातात्मक प्रभाव पड़ने वाला है । आपके जीवन से सारी प्रेसानियाकुछ ही दिनों में दूर हो जाएगी । अगर मारे हुए बिच्छू को आपने अपने हाथ में ले रखा है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपका भाग्य बदलने वाला है।

तैरता हुआ बिच्छू देखना कैसा होता है?

दोस्तों अगर आपको कोई बीछू पानी में तैरता हुआ सपने में दिखाई देता है। तो ये सपना आपके लिये शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप इस काबिल बन जाएगे की आप अपने दम पर बड़े से बड़े फैसले कर पाएगे। वर्तमान समय जो व्यक्ति आपके जीवन में हस्तक्षेप कर रहा है। वो व्यक्ति कुछ ही दिनों में खुद ही बर्बाद हो जाएगा।

छोटे से बिच्छू को देखना

आपको सपने में छोटे-छोटे कई बीछू दिखाई देते है। जो बहुत ही ज्यादा जहरीले होते है । तो ये सपना भी आपके लिए नई समस्याएँ आने का संकेत देता है। इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपको छोटी-छोटी कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। आप जब एक समस्या से बाहर निकलेगे तो दूसरी समस्या में पड़ जाएगे

सपने में बिच्छू काटने से मौत होना कैसा होता है?

दोस्तों कई बीछू तो इतने ज्यादा जहरीले होते है । की काटते ही इंसान की मौत हो जाती है । आप सपने में देखते है की आप घास उठा रहे होते है। तभी घास के नीचे से एक बीछू निकलकर आपको काट लेता है। तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है। की आने वाले दिनों में आपका मनोबल पहले की तुलना में और अधिक मजबूत होने वाला है।  

उड़ता हुआ बीछू देखना कैसा होता है?

दोस्तों हमे पता है की बीछू हवा में नहीं उड़ सकते है। फीर भी आपको एक ऐसा सपना दिखाई देता है। जिसमे आपको आसमान में उड़ता हुआ एक बीछू दिखाई देता है। तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है। की आने वाले दिनों में आपके जीवन में विसवासघाती व्यक्ति आने वाले है। जो मौका पाकर आपको पड़ा नुकसान पहुंचाने की कौशिश करेंगे। तो इस अपने के बाद आपको गद्दार दोस्तों और परिवार जनों से सावधान रहें की जरुरत है।

गर्भवती महिला द्वारा सपने में बीछू देखना कैसा होता है?

एक गर्भवती महिला द्वारा सपने में बीछू देखना शर्मनाक और भयानक सपना है । इस सपने में के बाद गर्भवती महिला का डर और चिंता पहेल की तुलना में बहुत ज्यादा बढ्ने वाली हा। इसके साथ ही ये आपके जीवन में कई सारे नकारात्मक अर्थ लेकर आती है। जिसका पूरा असर आपके पेट में पल रहे भ्रूण पर पड़ने वाला है । अगर आपको काला बीछू दिखाई देता है।

तो इसका अर्थ है की आपका प्रसव पहले की तुलना में कठीण होने वाला है। इस सपने के बाद आपको अपने इष्ट देव को याद करना चाहिए। अगर आपने भूतकाल में जो भी गलतियाँ कर रखी है। उस गलतियों के लिए भगवान से क्षमा याचना करणी चाहिए। इस सपने के बाद अगर आपको किसी भी प्रकार की नई परेशानी होती है , तो तुरंत आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

बिच्छू का पैर के नीचे आना कैसा होता है?

दोस्तों आप सपने में किसी नई जगह पर होते है। अचानक से आपका पैर किसी बीछू पर पड़ जाता है। जिसके कारण बीछू मर जाता है । तो ये सपना आपके लिए योजना सफल होने का संकेत देता है और दुशमनों की योजना विफल होने का संकेत देता है। इस अपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपके जीवन में कोई ऐसी व्यक्ति है जो आपको बर्बाद करना चाहते है। आपको उन व्यक्तियों के बारे में पता है। वो व्यक्ति एक बार फिर से असफल रहेंगे।

बीछू को हाथ पर रखना

स्दोस्टोन याप सपनेमें एक बीछू को अपने दाहिने हाथ की हथेली पर रख लेते है । और वो बीछू पूर्ण रूप से जिंदा होता है। तो ये सपना सरशता है। की वरमान स्थिति आपके नियंत्रण में है। आप जानबूझकर ऐसी मूषिबत मोल ले रहे है। जिसके कारण आपको बहुत बड़ा नुकसान देखने को मिलगा। अगर हाथ पर चढ़े हुए बीछू को आप झटके से नीचे गिरा देते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप मूषिबत से छूटकारा पा लेंगे।

कपड़ों में बीछू देखना

दोस्तो पाप सपने में देखते है की एक बीछू आपके कपड़ों मैं घुसा हुआ है।/ आप जब कपड़े झडकाते है तो उनमे से एक बीछू निकलकर पड़ता है। तो स्व्पन विज्ञान के अनुसार ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना आपको नकारात्मक परिणाम भुगतने के लिए तैयार करने का कम करता है। जो व्यति आपके आस-पास है और जब वो जरूरत से ज्यादा आपके साथ है तो इसका अर्थ अहि की वो आपको मौका पाकर नुकसान पहुंचा देंगे।

दोस्तों आज हमने सपने में बिच्छू देखना संपने के बारे में जाना । दोस्तों आपको हमारी पोस्ट सपने में बिच्छू देखना कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बताएं , अगर आपको हमारी पोस्ट सपने में बिच्छू देखना अचछी लगी तो इस पोस्ट की link को अपने दोस्तों और परिवारजनों को भेजें ताकि वो भी अपने सपने का सही अर्थ जान सकें ।

धन्यवाद दोस्तों ।

View Comments (68)

  • सर जी
    मैने सपने में काला बिच्छु देखा
    मैने देखा की washroom में हूं और मैं अपने बगल में देखा की एक काला सा बिच्छु है और
    वो एकदम से मग्गऐ में चढ़ गया और फिर मैंने देखा तो थोड़ा shocked हुई और फिर वहा से आ गई...

    • आरती जी आपको सपने में काला बिच्छू दिखाई देता है । तो आपको इस सपने से डरने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है, ये सपना इस बात आपके शुभ फल देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपको बहुत सारा धन मिलने वाला है ।

    • सर मैने सपने में एक काला बिच्छू देखा ,जिसको मेरे पापा ने हाथ से उठा कर दूर फेक दिया , वो फिर उनके पास आया , तो उन्होंने फिर उसे उठा कर दूर फेंक दिया , तो उसके बाद वो उनको काटने के लिए उनके पीछे पड़ गया ,वो आगे भाग रहे थे बिच्छू उनके पीछे था, और में बिच्छू से सामना कर रहा था ,फिर वो घर में घुस गए और दरवाजा लगा लिया ,फिर वो बिच्छू बहार ही बैठा था और में उसे भगा रहा था ,फिर नींद खुल गई,इसका आशय बतावे

      • हेलो शुभम जी सपने में आप देखते है की आप एक बिच्छू को पकड़कर अपने हाथों से फेंक देते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप ऐसे बहादुरी के कारनामे करने करें वाले हो जिसके कारण आपकी खूब तरक्की होने वाली है। अगर आप खुद को एक जिंदा बिच्छू पकड़ते हुए देखते है। तो ये स्पना आपके लिए और भी ज्यादा शुभ संकेत देता है,ये सपना बताता है अचानक से आपकी चार गुना तरक्की होने वाली है ।

  • Hello sir
    Maine spne me ek kale female bichoo ko dekha jo apne dher sare bacho ke sath thi aur unke bacho ka colour white tha uske sare bache mere aas pas biakhre huye h mere bed pe jamin pe har jagah pr mujhe kat nhi rahe nhi rhe mai bahr jana chahti thi pr rasta nhi tha jane ke liye mai chila rhi thi pr koi nhi aa raha tha meri ek dadi h wo aai aur kuch bichoo ko Mari aur chali gyi aur hm whi the iska mtlb kya h hme kuch smjh nhi aay please help iska mtlb kya h

    • आप सपने में अपने खेत में काम कर रहे होते है। आप जैसे सुखी फसल के बोझे को उठाते हो । तो आपको काला बिच्छू दिखाई देता है । तो आपको इस सपने से डरने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है, ये सपना इस बात आपके शुभ फल देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपको बहुत सारा धन मिलने वाला है । इसके अलावा आपको कई सारे काले एक साथ दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको कोई ऐसी खुश खबरी मिलने वाली है,जिससे जिससे आपकी पूरी ज़िंदगी बदल जाएगी ।

  • Sir.. mne bhi kl raat apne sapne me bht sare bichhu dekhe..jbki mne ab se phle kbhi sch me bichhu dekha tk nhi h..vo gehre bhure clr k the or kbhi khi or kbhi khi..mtlb hr jgh dikhai de rhe the..na mne kisi ko mara or na kisi n mujhe kata..bs unhe htaate hue khud ek bichu k kuch ang toote hue dikhe..plz mujhe is sapne ka matlab btaaye..i m vry much worried n curious too... thankuu

    • नमस्कार मोनिका जी ये सपना आपके जीवन में काली शक्तियों का खात्मा होने और सकारत्मक शक्तियों के आगमन का संकेत देता है । ये सपना बताता है की जल्द ही आपके घर में ढेर सारी खुशियाँ आने वाली है । यही सपना किसी दुकानदार को आता है तो इसका मतलब है की आने वाले समय में आपके आपके ग्राहक कई गुने बढ़ जाएँगे । और आपके गुलक में धन कभी भी खतम नहीं होगा ।

Related Post