सपने में कार देखना क्या मतलब है? Sapne mein car dekhna (Dream about car )
अगर आप सपने में कार देखना सपने के बारे में जानना चाहते है तो आप सही जगह पर है । दोस्तों हर इंसान को सपने आते है । वो सपनों पर विसवाश करे या ना करें उससे फर्क नहीं पड़ता है । अगर आप पढे लिखे है और दावा करते है की में सपनों को नहीं मानता ,तो आप सपनों को रोककर दिखाओ । आप कहदों की में सपनों को नहीं मानता आज से मेरे को कोई भी सपना नई आयेगा मेंने अपने सपनों पर नियंत्रण कर लिया है । अगर सपने में हमे कार दिखाई देती है तो इसका अर्थ है की आपके जीवन में अवशय ही परिवर्तन आने वाला है , इसके अलावा सपने में कार देखना खुशहाली और उन्नती का संकेत देता है ।
दोस्तों सपने में कार देखने पर हमे कई प्रकार के फल मिलते है । और ये फल सपने के प्रकार पर निर्भर करता है की सपने में कैसी कार है । आप कार के साथ क्या रहे है ,किसकी कार है, कार किस घटना से गुजर र्ही है, कार का रंग क्या है । तो चलिए दोस्तो सपने में कार देखना सपने को विस्तार से जानते है ।
सपने में कार देखना Car in dream meaning
सपने में आपको एक कार दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको घूमने का अवसर मिलने वाला है । अगर आप किसी सरकारी या गैर सरकारी कंपनी में काम कर रहे होते है ।
उस दौरान सपने में आपको कार के दर्शन हो जाते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही company की तरफ से आपको और आपके परिवार को घूमने का मौका मिलने वाला है । इसके साथ ये सपना खुशहली का प्रतीक भी माना जाता है । अगर आप कोई छोट्टी-मोटी कर रहे होते तो ये सपना ये बताता है की जल्द ही आप एक नई ऊंचाई को छूने वाले हो ।
अगर आपने खुद का व्यापार खोल रखा है, सपने में खुद को एक कार दिखी देती है तो इसका अर्थ ही की जल्द ही आपको इस बार चार गुना लाभ होने वाला है ।
अगर आपके पास पहले से ही एक कार है और सपने में आपको कार दिखाई देती है तो ये सपना शुभ नहीं माना जाता है । ये सपना बताता है की जल्द ही आप किसी लालच में पड़कर अपना बड़ा नुकसान करवा सकते हो ।
सपने में उड़ने वाली कार देखना flying car dream meaning
दोस्तों सपने में उड़ती हुई कार देखना सकारात्मक सोच और स्वतन्त्रता के भाव को दर्शाता है । अगर आप कठीन परिस्थिति में फंसे है और सपने में आपको उड़ने वाली कार को चला रहे है तो इसका अर्थ ही की आप जल्द ही अपनी परेसानी का हल्द ढूंढ लेंगे ।
अगर आप नोकरी या competition की तैयारी कर रहे है और सपने में आप उड़ने वाली कार को ड्राइव कर रहे है, और अंत में आप उड़ने वली कार को हवा में उड़ा लेते ह तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप competition (प्रतियोगिता) में जीत हासिल करेंगे ।
अगर आप खुद को क्षैतिज पर कार को उड़ाते हुए देखते उड़ाते हुए देखते है तो ये सपना आपके अच्छे स्वास्थ्य का प्रतीक भी माना जाता है । अगर आप कार को धीरे-धीरे ड्राइव कर रहे है तो इसका अर्थ अहि की अलद ही आपको नए व्यवसाय खोनने में मित्रों की मदद मिलेगी ।
यदि आप किसी अजनबी के साथ उड़ने वाली कार में देखते है तो इसका अर्थ है की जल्ड ही आपका भव्य स्वागत होने वाला है ।
अगर आप आवशकता से ज्यादा उड़ने काल्पनिक कहनियों और फिल्म देखते है तो इन इन सपङ्को का कोई विशेष अर्थ नहीं निकलता है , क्योकि ये सपने आपकी बौद्धिक स्तर को दर्शाता है । आप दिन भर ऐसी काल्पनीक चीजें सोचते हो जिसके कारन आपको ये सपने आते है ।
यह एक बुरा संकेत माना जाता है , यदि आप सपने में उड़ने वाली कार में बैठकर हवाई यात्रा कर रहे होते है और अचानक से आपकी कार नीचे गिर जाती है । तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपका स्वास्थ्य
कार की नंबर प्लेट देखना Sapne mein car dekhna
आप सपने में कार की नंबर प्लेट को निहार रहे है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आपके जीवन में छोटी–छोटी कई समस्या आ सकती है ।
अगर सपने में कोई आपकी कार की नंबर प्लेट उखाड़ लेता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप के ऊपर वित्तीय संकट आ सकता है , कार की नमबर प्लेट को कोई इंसान ध्यान से देख रहा है तो इकसा अर्थ है की आने वाले समय में आपका कानूनी मामले में फस सकते है ।
सपने में कार बेचना Sapne me car dekhna
आप सपने में देखते है की आपके पास पड़ी हुई पुरानी कार को आप बेच रहे रहे है । तो ये सपना शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपकी मुसीबत जल्द खत्म हो जाएगे और आपकी मुसीबत किसी और के पास चली जाएगी ।
अगर आप पहले से कर्जे में दुबे हुए है और वास्तविक जीवन में आपके पास कोई car नहीं है । सपने में आप खुद की कार को बेचते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपका कर्जा उतरने वाला है ।
सपने में आप खुद की नई गाड़ी की OLX, CAR24,या किसी दलाल को बेच रहे है तो ये सपना नुकसान होने का संकेत देता है । की आने वाले दिनो में सोदेबाजी से बचे । सपने में आप किसी अन्य इंसान को सपने में गाड़ी बेचते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपसे कोई पैसे उधर लेने वाला है ।
कार खरीदने और बेचने की कुछ famous sites ….
- 1 Gadi.com
- 2 Car24.com
- 3 Cartrade.com
- 4 Cardekho.com
- 5 Droom
सुपर कार देखना seeing super car in dream
दोस्तों आजकल मार्केट में बहुत प्रकार की कार देखने को मिल जाती है । अगर सपने में आपको नई डिजाइन की महिंगी कार दिखाई देती है तो ये सपना भावनात्मक उत्साह की कमी और महत्वकांकसाओं के नुकसान को दर्शाता है । की आने वाले दिनों में आपका कोई सपना चकनाचूर होने वाला है जिसके कारण आपकी भावना आहात हो सकती है । और साथ में आपका आत्मविश्वाश डगमगा सकता है ।
सपने में कार खरीदना नई /पुरानी Buying a new or old car
दोस्तों सपने में आप खुद को एक नई कार खरीदते हुए देखते है , तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है , ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप एक सफल इंसान बनने वाले है । आपके पैसे के साथ मान-समान भी होगा । इसके विपरीत सपने में आप नई कार न खरीदकर एक पुरानी second hand car खरीद रहे है ।
तो ये सपना new start-up का संकेत देता है । कहने का मतलब है की आने वाले दिनों में आप कोई नया बिजनेस करने वाले है । जिसमे आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी और पैसों की आमदनी कम होगी । लेकिन आप उस काम में लंबे समय तक लगे रहोगे तो आपको ज़िंदगी में कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ेगा ।
कार का एक्सीडेंट देखना seeing car accident in dream
दोस्तों सपने में आप देखते है की आप कार में बैठकर किसी यात्रा पर जा रहे होते है । और अचानक से आपकी कार अनियंत्रित हो जाती है और एक खाई में जा गिरती है , या किसी दूसरी गाड़ी से टकरा जाती है । तो ये सपना आर्थिक संकट बढ्ने का संकेत देता है ।
ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से ऐसी गलती होने वाली है। जिसके कारण आपको बहुत बड़े आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है । अगर सपने में आप आराम से अपनी गाड़ी लेकर जा रहे होते है और अचानक कोई दूसरी गाड़ी वाला आपकी गडी को ठोक देता है ।
तो ये सपना आपके लिए धोखा मिलने का संकेत देता है । ये सपना दर्शाता है की जल्द ही आपको कोई दोस्त या कोई करीबी आपको धोका दे सकता है ।
क्या अर्थ देता है सपने में कार पार्किंग करना dream about car parking
यदि आप सपने में अपनी कार को पार्किंग करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप किसी लंबी व्यवसायिक यात्रा पर जाने वाले है ।
अगर आप सपने में किसी दूसरे इंसान को कार पार्किंग करते हुए देखते देखते है । तो इसका मतलब है की जल्द ही आपके जीवन में ऐसा इंसान आने आने वाला है जो आपको आर्थिक लाभ पहुंचाएगा ।
अशुभ संकेत देता है सपने में कार गढे में गिरना Car falls into a hole in the dream
आप एक कार से यात्रा कर रहे होते है और अचानक आपकी गाड़ी एक बड़े से गड्ढे में गिर जाती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपके बिज़नस पर बहुत बड़ा संकट आ सकता है ।
अगर सपने में आप कार को कीचड़ में फंसी हुई देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके करुयर पर दाग लग्ने वाला है ।
पलटी हुई कार देखना या सपने में कार पलटना Car Overturned Dream Meaning
आपकी आँखों के सामने एक कार पलट जाती है और आप सपने मे उस कार के गवाह है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय मैं आप किसी के बहकावे में आने वाले है ।
कार के पलटने से किसी की मौत हो जाती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना बताता है की जल्द ही आप अपने रिसतेदारों के साथ संबंध तोड़ने वाले है ।
अगर आप सपने में खुद को गाड़ी चालाते हुए देखते और अचानक से आपकी गाड़ी पलट जाती है और और गाड़ी के चारों पहिये आसमान की तरफ हो जाते है , और इस हादसे में कोई भी घायल नहीं होता है । तो इकसा मतलब है की आने वाले समय में आपका रोजगार बंद होने वाला है ।
आप गाड़ी चला रहे होते है और अचानक से कोई यात्री आपकी कार के ब्रेक पर पैर रख देता है किसके कारण आपकी कार पलट जाती है । इस सपने का अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको कोई अंजान आदमी नुकसान पहुंचा सकता है ।
इन सपनों का अर्थ भी जाने….
क्या स्व्पंशास्त्र में आधुनिक चीजों की व्याख्या है ?
दोस्तों कई लोगों के मन में सपनों के अर्थ को लेकर मन में एक भ्रम रहता है की क्या ये मेरे सपने का ये सही अर्थ है । दोस्तों जब हमारे सपने में कोई पुरानी चीजें जैसे रथ, बैलगाड़ी ,गधागाड़ी, घुड़सवारी, पदगड़ी, आ जाती है । तो हमे उस सपने पर यकीन हो जाता है । क्योकि सपने का अर्थ स्व्पन शास्त्र के अनुसार ही होता है और स्व्पन शास्त्र आज का से कई सो सालों पहले लिखा गया था।
लेकिन दोस्तों जब हमे आधुनिव चीज जैसे car, Aeroplane, mobile computer, earphone, battery, textile और भी बहुत सी अनगिनत चीजें है जिनके बारे में सपना आता है। तो हमारे दिमाग में एक ही सवाल आता है । की जब स्व्पन शास्त्र लिखा गया था तब ये चीजें दुनिया में थी ही नहीं तो स्व्पन शास्त्र के अनुसार सपनों का अर्थ कैसे पता चलता है ।
तो बता दूँ की दोस्तों स्व्पन शास्त्र में सपने का अर्थ सीधा नहीं लिखा होता है , सिर्फ प्रतिकात्मक अर्थ होता है, उस सभी प्रतिको को जोड़कर बनाया जाता है । जैस आप कार तभी कारीदेगे जब आपके पास बहुत पैसा होगा और आपको सुख सुविधा की जरूरत पड़ेगी, अगर आप कार खरीदने की इच्छा जाहीर कर रहे है तो इसका मतलब है की आपकी आर्थिक स्थिति में बदलाव जरूर आया है । और आप पहले के मुक़ाबले ज्यादा उन्नती कर रहे हो ।
सपने में कार में यात्रा करना driving a car in dream meaning
अगर आप खुद को अकेला महसूस कर रहे होते है उस दौरान सपने में आप देखते है की आप एक कार में घूमने का मजे ले रहे है तो ये सपना किसी सपना आपकी तनहाई दूर करने का संकेत देता है ।
ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी अपने बचपन के दोस्त से मुलाक़ात होने होगी । और उससे मिलते ही आपसे सभी सिकवे-गीले सब दूर हो जाएँगे ।
बार-बार कार का सपना देखना Seeing the car in the dream again and again
दोस्तों अगर आपको बार-बार सपने में कार दिखाई देती है तो ये सपना जीवन की गती को दर्शाता है । आने वाले समय मे आपकी कार्य क्षमता पहले की मुक़ाबले कई गुना बढ्ने वाली है । और साथ में कार्य करने की गती भी बढ़ जाएगी ।
सपने में टॅक्सी देखना Dream about taxi
टॅक्सी का देखना एक चेतावनी वाचक संकेत माना जाता है , सपने में आप देखते है की आप की सड़क पर बहुत सारी टॅक्सी चल रही है तो ये सपना बताता है की आने वाले समय में आप किसी हादसे की शिकार हो सकते है । तो इस सपने के बाद आपको अपनी यात्रा निरस्त कर देनी चाहिए । नहीं तो आपको इसका हरजाना भुगतना पड़ सकता है ।
सपने में कार चलाना Driving a car in dream
यदि सपने में यदि खुद को एक गाड़ी चलाते हुए देखते है , ये सपना सावधानी बरतने का संकेत देता है । ये सपना बताता है की की आने वाले समय में आपसे कुछ गलतियाँ होने वाली है। जिसका असर आपके बिजनेस पर पड़ने वाला है । तो आप अपना बिजनेस करते समय अपनी बुद्धि और विवेक का काम में लेवे।
अगर यही सपना उस इंसान को आता है जिकसे पास गाड़ी है तो ये सपना ड्राइविंग में सावधानी रखने का संकेत देता है । सपने में आप किसी और की गाड़ी चला रहे है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको धन का लाभ होने वाला है ।
किराये पर कार लेना Renting a car in a dream
सपने में आपने किसी tour के लिए आपने एक luxury कार कियाय पर ली है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आपको जल्द ही एक अल्पकालीन खुशी मिलने वाली है ।
सपने में कार के ब्रेक फ़ेल होना Car brakes fail in a dream
आप देखते है की आप अपने परिवार के साथ किसी लंबी यात्रा पर निकाल चुके है , सामने से unbalance tractor आ रहा है । जब आपने गाड़ी के ब्रेक पर पैर रखा तो , आप देखते है की गाड़ी को ब्रेक नहीं लग रहे है । यानी गाड़ी के ब्रेक फ़ेल हो चुके है ।
तो ये सपना किसी हादसे का संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको संभल कर रहने की जरूरत है । क्योकि आने वाले दिनों में कोई इंसान आपको गलत बातों मे फसाकर आपको धोका देने वाला है ।
अगर आपको कोई इंसान फोकट की की सलाह देता है तो उस सलाह को मानने से पहले उस पर अच्छे से विचार-विमर्श कर लेवे।
सपने में विभिन्न रंग की कार देखना
- लाल रंग की कार देखना seeing red car in dream – ये सपना उच्च गतीविधि , आक्रामता और खतरे का संकेत देता है ।
- पीली कार देखना dream about yellow car- ये सपना सकारात्मकता ,अच्छे इचार और आनंद का संकेत डटा है ।
- सगेद कार seeing white car in dream meaning – ये सपन बताता है की आने वाले दिनों आपने मन से नकारात्मक ऊर्जा का खात्मा होगा और आपका जीवन में ढेर सारी खुशिया आनेगी ।
- काली कार dream about black car – सपने में काली काल देखने का अर्थ है की जल्द ही आपका मन एकाग्र होने वाला है ।
- भूरी कार देखना Brown car in dream meaning– यदि सपने में आपको भूरी कार दिखाई देती है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप उद्देश्यपूर्ण कार्यवाही करेंगे ।
- चाँदी के रंग की गाड़ी देखना या रजत कार देखना silver color car in dream meaning- ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आप भ्रम के शिकार होने वाले है ।
- नीले रंग की गाड़ी देखना seeing blue color car in dream meaning– नीले रंग की कार रिसतों में दूरियाँ बढ़ाने का संकेत देता है ।
- हरे रंग की कार देखना Blue color car in dream meaning- सपने आप खुद को हरे रंग की कार खरीदते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको तनाव झेलना पड़ सकता है ।
सपने में कार चोरी होना Car theft in the dream
सपने में यदि आपको गाड़ी चोरी हो जाती है तो ये सपना आपको सचेत करने का काम करता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके विचारों को कोई चुराने वाला है । आप जिस प्रकार अपने बिजनेस को बढ़ाने और इतनी ऊंचाई पर लाने में कई साल लगा दिये ।
लेकिन आपका दुश्मन आपके विचार को चुराकर आपके बीजनेस को फेल कर सकता है । तो दोस्तों ये सपना अपने विचार और ideas को किसी को न बताने का संकेत देता है । ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की जल्द ही आपके द्वारा बताए गए तरीके को अपनाकर आपका ही चेला आपका धंधा ठप करने वाला है ।
यदि सपने में आपकी कार पेंचर हो जाती है car puncture on the way in dream meaning
दोस्तों सपने में आप देखते है की आप अपने पूरे परिवार के साथ किसी टूर पर जा रहे होते है और रास्ते में ही आपकी गाड़ी puncture हो जाती है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपकी सोच नकारात्मक होने वाली है ।
जिसके चलते आपको आपका बिजनेस आपकी नकारात्मक सोच के कारण पूर्ण रूप से बर्बाद हो सकता है । अगर आप सपने में गाड़ी में अकेले हो और आपकी गाड़ी किसी जंगल से गुजर रही होती है, आपको सड़क पर पड़े कांटे दिखाई देते है ।
लेकिन आप अपनी गाड़ी इन काँटों से नहीं बचा पाते है और आपकी गाड़ी पेंचर हो जाती है । तो इसका मतलब है की आने दिनों में आपके दिमाग पर नकारात्मक शक्तियाँ प्रभावित होने वाली है ।
कबाड़ में खड़ी गाड़ी देखना See a car parked in the trash dream meaning
सपने में आप किसी काम से बाजार जाते है और आपको एक गाड़ी एक खाली पड़े हुए प्लाट मे दिखाई देती है । आप देखते है की गाड़ी पर बहुत सारा गर्दा(Dust) जमा हुआ है । अरु गाड़ी का कोई भी दरवाजा सलामत नहीं है ।
काँच टूटे हुए है, ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आप लालच के शीकार होने वाले है । जिसके चलते आप आने वाले समय में आप बार-बार अपना धंधा बदलोगे । जिसके कारण आप ज्यादा के लालच में पहले वाले बिजनेस से भी हाथ धो बेठेंगे ।
सपने में सजी हुई कार देखना Decorated car in dream
दोस्तों जब भी हमारे घर में कोई शादी होती है तो बिन्द की गाड़ी सजती है । और किसी मौके पर नहीं सजती है । अगर आप एक अविवाहित पुरुष या महिला है और सपने में आप छोटी गाड़ी को सजी हुई देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको एक बहुत बड़ी खुशी मिलने वाली है ।
अगर यही सपना कोई असफल इंसान देखता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको एक बड़ी सफलता मिलने वाली है । अगर आप एक विधारथी है और सपने में आप आप फूलों से सजी हुई गाड़ी में बैठे हुए देखते हो तो इसका अर्थ हा की जल्द ही आपको एक उच्च वैतन वाली नोकरी मिलने वाली है ।
यही सपना कोइ शादीशुदा पुरुष या महिला देखती है तो ये सपना सुखद अनुभव को दर्शाता है ।की जल्द ही आपको एक मन की खुशी मिलने वाली है ।
सपने में कार की चाबी दिखाई देना car key in dream meaning
दोस्तों आप सपने में खुद को एक नई जगह पर देखते है । आप खुद को पेंट-कोट में देखते है । इसके साथ आप देखते है की आपने हाथ में एक कार की चाबी है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ।
ये सपना opportunity का संकेत देता है। की आने वाले दिनों में आपको अधिक सचेत रहने की जरूरत है क्योकि जल्द ही आपके जीवन मै ऐसा मौका आने वाला है ।
जिसके बलबूते अपर आप बहुत बड़े आदमी बन सकते है । कहने का मतलब है की आने वाले समय में आपको अमीर बनने का मौका मिलने वाला है । मौके का फाइदा उठाना आपके हाथ में है ।
अगर आप वास्तविक जीवन में बुरे दौर से गुजर रहे है तभी सपने में आपको कार की चाबी दिखाई देती है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपकी गरीबी खतम हो जाएगी ।
सपने में जलती हुई कार देखना Burning car in dream meaning
आप सपने में देखते है की आप किसी टूर पर जा रहे होते है । और अचानक आपकी गाड़ी के Tyre में आग लग जाती है । और आग धीरे-ध्रीर पूरे गाड़ी को लपेटे में ले लेती है ।
तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके बिजनेस को बड़ा खतरा है । तो इस सपने के बाद आपको अपने बिजनेस पर बहुत ज्यादा ध्यान देने की जरूरत पड़ेगी ।
आप सपने में देखते की अहिंसा के चलते सड़क पर खड़ी कई सारी गाडियाँ जल जल रही है और कई गाडियाँ जल कर राख़ हो चुकी है । तो इसका अर्थ है की जल्द ही जल्द ही गंदे लोगों का सामना करना पड़ सकता है ।
सपने में पानी पर चलती हुई कार देखना car running on water
दोस्तों सपने में देखते है की एक सुदर कार आपनी आंखो की आगे से गुजरती है और अचानक जब उसके सामने पानी आता है तो वो एक नाव की की तरह पानी पर चलने लग जाती है ।
तो ये सपना धोखा खाने का संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों आपको कोई धोका देने वाला है । या आपको ब्याज का लालच देकर आपसे पैसे ठगने वाला है ।
सपने में खिलोना कार देखना कैसा होता है
दोस्तों खिलोना कार एक वास्तविक कार का ही नमूना होता है। हम कार लेने के बारे में सोचते है तो हमारे मन में कार की फोटो ही आती है, अगर आज हम खिलौने रूपी कार के बारे में सोच रहे है तो भविष्य में हम वास्तविक कार खरीद पाएंगे। दोस्तो यदि सपने में आपके पास एक कार का खिलौना है। तो ये सपना आपकी इच्छा जागृत करने का काम करता है। ये सपना बताता है की आप वर्तमान समय में जिस चीज की इच्छा जाहीर कर रहे है। भविष्य में आपको वो छीज हासिल होने वाली है। यानी आपको कुछ ही दिनों में बेहतर सफलता मिलेगी।
सपने में स्वचलित कार देखना AI car dream
आपको सपने में एसी कार दिखाई देती है। जो अपने आप ही चलती जाती है। तो ये सपना आपके लिए सहूलियत मिलने का संकेत देता है। ये सपना बताता है की जल्द ही आपके जीवन में कोई ऐसा व्यक्ति प्रवेश करेगा। जिसके आने से आपके आधे संकट अपने आप ही दूर हो जाएगे। आप वर्तमान समय में जो भी काम कर रहे है । आपको उसका तिगुना फल मिलेगा। हो सकता है। आपकी किस्मत पहले की तुलना में कई गुना काम करने लग जाये। ज्योतिष विज्ञान के अनुसार जल्द ही आपको मेहनत वाले काम से निजात मिल जाएगी। आप सोच रहे होंगे की स्व्पन शास्त्र सदियों पूराना है और स्वचालित कार का तो आविष्कार अभी हुआ है। तो आपको बतादूँ की सपने का अर्थ उसके सांकेतिक आधार पर बनाना पड़ता है। इसमे जटिल गणित का इस्तेमाल किया जाता है।
सपने में खुद को कार के शोरूम में देखना
दोस्तों जब कीसी व्यक्ति की कार खरीदने की इच्छा होती है। तभी व्यक्ति कार के शोरूम जाता है। लेकिन सपने में आप कहीं पर भी जा सकते है। कोई नियम व सरतें लागू नहीं होती है, आपको पासपोर्ट और टीकीट की भी जरूरत नहीं पड़ती है। आप सपने में खुद को एक कार के शोरूम में देखते है। तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी आय में जबर्दस्त उछाल देखने को मिलने वाला है। अगर आप किसी प्रकार की नौकरी करते है तो आपको तंख्वाह में जबर्दस्त बदलाव देखने को मिल सकता है।
रिसते खराब होने का संकेत देता है सपने में कार को तोड़ना breaking car in dream
सपने में आप किसी मोल में समान खरीदने के लिए जाते है । आप गाड़ी को पार्किंग करके थोड़ी ही दूर जाते है । अचानक एक आदमी रोड से आपकी कार पर हमला बोल देता है । गाड़ी की head light, mirror, और काँच तोड़ देता है ।
तो ये सपना relation खराब होने का संकेत देता है। इसके अलावा ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी रिसतेदारों के साथ लड़ाई हो सकती है ।
सपने में कार से लटकना Hanging on car in dream
एक विजिटर ने लिखा की सर मेरा नाम राज कुमार पुरोहित है , कल मेरे को सपना आया। सपने में मैंने देखा की मेरे घर वाली किसी यात्रा पर जा रहे होते है । कार पूरी भर चुकी होती है । आप अंदर बैठने की कौशिश करते है लेकिन अंदर बैठ नहीं पाते है ।
तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है , ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको कोई गंभीर बीमारी होने वाली है ।
सपने में कार को खोजना finding car in dream
आपकी कार कोई चोर चुरा लेता है और आप अपनी कार को चारों और ढूंढते फिरते है । लिकिन आपको कार नहीं मिलती है तो ये सपना आपके लिए कठिनाई आने का संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपका जीवन कठिनाइयों से भरने वाला है ।
टूटी हैंडलाइट की कार देखना Seeing car without headlight
सपने में आपको ऐसी कार के दर्शन होते है वो जो पूर्ण रूप से सही है । लेकिन उसके शीशे टूटे हुए है । तो ये सपना आपके लिए शुभ नहीं देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको अपने दोस्त से बुरा समाचार मिल सकता है ।
सपने में बहुत सारी कार देखना कैसा होता है?
ज्योतिष विज्ञान के अनुसार अगर आपको सपने में एक साथ बहुत सारी कार दिखाई देती है। तो ये सपना आपके लिए धन मिलने का संकेत देता है। जिसके चलते हुए आपको ऐसा व्यापर या ऐसा रास्ता मिलने वाला है। जिसके चलते कुछ ही दिनों में आपको ढेर सारा धन इकट्ठा हो जाएगा।
सपने में कार बनाते हुए देखना कैसा होता है?
स्व्पन विज्ञान के अनुसार आप सपने में खुद को एक चोपाया वाहन बनाते हुए दिखाई देते है। या आप किसी कार मनीफेक्टृंग कंपनी में काम करते हुए नजर आते है। तो इसका अर्थ है। की आने वाले दिनों में आपको एसी जगह काम मिलने वाला है। जिसमे सबकुछ रॉयल होने वाला है। लेकिन आपको सिर्फ अपने हक का ही धन मिलेगा। यानी आपके पास सब कुछ होने के बाद भी कुछ नहीं होगा। अतः ये सपना आपके लिए शुभ और अशुभ दोनों प्रकार के संकेत देता है।
सपने में कार खराब होते देखना
नमसकार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग सपने में डॉट कॉम में, आज हम जानने वाले है, की सपने में कार का खराब होना कैसा होता है। अगर आप सपने में एक खटारा कार देखते है। तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपका स्वास्थय खराब होने वाला है। इस सपने के बाद आपको अपने परिजन की पहले की तुलना में अधिक खयाल रखने की जरूरत है।
सपने में कार रेसिंग देखना
आपको सपने में एक साथ दौड़ती हुई बहुत सारी कारें दिखाई देती है। या आपको कार रेसिंग कोंपिटिसन दिखाई देता है । तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको अपनी उम्मेदो का पूर्ण फल मिलने वाला है। आप जिन लोगों से उम्मेड़ें कर रहे थे। आने वाले दिनों में आपको उन उम्मीदों का उचित फल मिलने वाला है। अतः आपको इस सपने से खुश हो जाना चाहिए ।
दोस्तों आज हमने सपने में कार देखना सपने के बारे में जाना । दोस्तों आपको हमारी ये पोस्ट सपने में कार देखना आपको कैसी लगी आप हमे comment करके बताए । अगर इस पोस्ट में आपको आपके सपने का अर्थ मिल गया है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तो को शेर करें ताकी आपके दोस्तो को भी अपने सपने का सही अर्थ मिल सके । अगर आपको सपने में कार देखने से संबन्धित कोई सपना आता है । तो आप हमे comment बॉक्स में आपका सपना लिख कर भेजें ।
धन्यवाद दोस्तों ।