सपने में छत पंखा गिरना क्या मतलब है Sapne mein chhat pankha girna-नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में, आज हम जानने वाले है की सपने में पंखा गिरना कैसा होता है व सपने में छत पंखा गिरना क्या मतलब है? दोस्तो छत पंखा हमारे लिए सबसे ज्यादा असुरक्षित होता है। जब लंबे समय तक हम पंखे पर ध्यान नहीं देते है तो उसके नट-बोल्ट टूट जाते है जिससे पंखा नीचे गिर जाता है। दोस्तों हम कई बार पंखा गिरने की खबर सुनते है जिसके कारण हम अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हो जाते है। जिससे हमे इस प्रकार के सपने देखने को मिलते है। दोस्तों सपने में खुद पर पंखा गिरते हुए देखना हमारे लिए कई संकेत देता है जिसमे बदलती परिस्थित , संयम की कमी और संघर्ष आदि सामील है।
सपने में छत पंखे को गिरते देखना Sapne me chhat pankha girna
दोस्तों अगर आप केल्लिंग फेन के बारे में सोच रहे होते है । उस दौरान आपको सपना आता है जिसमे आप पंखे को गिरते हुए देखते है तो ये सपना हमारे लिए कोई विशेष नहीं है। लेकिन जब आप पंखे के बारे में बिलकुल विचार नहीं कर रहे है या आपको शर्दी के मौसम में सपना आता है जिसमे आपको गिरता हुआ पंखा दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है। ये सपना हमे बताता है की आने वाले दिनों में आपको एसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। जिसके बारे में आपके कभी नहीं सोचा था। आप बिना संकेत ही मूषिबत में फंस जाएगे। जिसके चलते आपको संभलने तक का मौका नहीं मिलेगा।
नींद में आम देखना क्या मतलब है
हाथी का सपना क्या संकेत देता है
में दादी को देखना क्या मतलब है
सपने में पंखा गिरने पर खुद की मौत होना
आप सपने में देखते है की आप पंखे के नीचे लेटकर ठंडी हवा ले रहे होते है। तभी पंखा टूटकर आपके ऊपर गिर जाता है । जिस्स्त आपकी इंसटेंट मौत हो जाती है । तो ये सपना आपके लिए देखने में भले अशुभ संकेत लगे लेकिन ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप मूषिबत आ पूर्वानुमान लगा लेंगे । जिसके कारण आप कोई बड़ी गलती करने से बच जाएगे। यानी आपके लिए ये सपना चेतावनी का काम करता है ।
सपने में पंखा गिरने पर कुछ नहीं होना
आप सपने में देखते है की अचांनाक से आप पर पंखा गिरता है । लेकिन आपको कुछ नहीं होता है तो ये सपना आपके लिए चेतावनी का संकेत देता है। की आप जो लापरवाही कर रहे है या आप जो कंजूसी कर रहे है वो आने वाले दिनों में आप पर बहुत ज्यादा भारी पड़ने वाली है। अतः आपको इस प्रकार के सपने से सतर्क और सचेत हो जाना चाहिए।
सपने में करंट लगना कैसा होता है?
दोस्तों 90 वोल्टेज से अधिक वोल्टेज के स्त्रोत को जब व्यक्ति हाथ लगाता है तो निश्चित ही उसे एक तेज झटका लगता है। जिससे एक बार तो शरीर सुन्न हो जाता है। अगर झटका तेज हो या अधिक वोल्टेज का हो तो व्यक्ति की मौत हो सकती है। हमारी एक गलती जान ले सकती है। सपने में आप देखते है की जैसे ही आप पंखा चालू करते है तो आपको बहुत तेज करंट लग जाता है । तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको गलती की सजा निश्चित ही रूप से मिलने वाली है। आपने जो प्रकर्ति के साथ छेड़-छाड़ कर रखी है। उसका फल आपको तुरंत ही मिलने वाला है। आप इस सपने को भूलकर भी अनदेखा ना करे ।
class="wp-block-heading">सपने में खुद पर पंखा गिरते देखना Sapne mein khud par celling fan girna
अगर आप एक व्यापारी है और आप सपने में देखते है की रात के समय आप पर केल्लिंग फन गिर जाता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप जोखिम भरा व्यापार करने वाले है। आप जिस व्यापार को हाथ में लोगे । उस व्यापार में बहुत सारी मूषिबतें सामील हो जाएगी। अतः आपको इस सपने के बाद आपको अपने व्यापार पर ध्यान देने की जरूरत है
सपने में पंखा गिरना निम्न संकेतों को भी दर्शाता है-
1 बदलती हुई परिस्थिति का संकेत
सपने में आप देखते है की छत पंखा गिर जाता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में भावनात्मक रूप से आपकी स्थिति प्रभावित होने वाली है । जिसके कारण आप अपने मन को एक जगह स्थिर नहीं कर पाएगे। इसके साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति लंबे समय तक स्थिर नहीं रहेगी। आपको बार-बार अपना धंधा या स्थिति बदलनी पड़ सकती है।
2 संयम की कमी का संकेत
पंखाग गिरना खुद के नियंत्रण खोने और संयम की कमी को दर्शाता है। जीसके चलते हुए आने वाले दिनों में आप अपनी विचारधाराओं से खुद ही ऊब जाएगे। आपको धीरे-धीरे खुद के सिदान्तों पर से विसवास उठना शुरू हो जाएगा। अगर पंखा गिरने के कारण आप जोर-ज़ोर से चिल्लाने लग जाते है तो इस सपने के बाद आप खुस का नियंत्रण खो देंगे।
3 संघर्ष और अस्थिरता का प्रतीक
सपने में केल्लिंग फेंन गिरना स्थिरता और संघर्ष को भी दर्शाता है । जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आपका जीवन अशिर और कई उतार-चढ़ाव से भी गुजर सकता है। इसका अर्थ है की आप सुरक्षा के लिए साकार हो सकते है अतः आपको इस सपने के बाद सतर्क और सावधान होने की जरूरत है ।
निष्कर्ष-
दोस्तों सपने में पंखा गिरना इस बात का संकेत देता है की आपको बिना चेतावनी दिये हुए आपको मूषिबत का सामना करना पड़ सकता है। अगर पंखा गिरने से आप जख्मी हो जाते है तो ये सपना अशुभ संकेत देता है। अगर आपको सपने में करंट भी लगता है तो इस सपने के बाद आपको प्रकर्ति के दोहन पर विचार करना चाहिए । दोस्तों आपको हमारी पोस्ट सपने में पंखे का गिरना कैसी लगी। अगर आपको हमारी पोस्ट अछी लगी तो आप इस पोस्ट की लिंक को अपने दोस्तों के साथ शेर करें ताकी आपके दोस्त्त भी अपने सपने का वास्तविक अर्थ जान सके। अगर आपको इस पोस्ट अपने अपना सपना नहीं मिला तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अपना सपना टाइप करके हमे भेजे। ताकी हम आपके सपने का जल्द से जल्द जवाब दे सके।
Top 10 celling fan manifectur company in the world
Hunter Fan (USA)
Xingtai (China)
Big Ass Fan (USA)
right-height (USA)
Patterson Fan (USA)
Macroair (USA)
Skyblade fans (USA)
RTFANS (China)
Humongous Fan (USA)
epic fan (spain)